मंगलवार, 21 मार्च 2023

नवरात्र के बीच शुरू होगा रमजान


मुजफ्फरनगर । देश में कहीं भी चांद दिखने की पुष्टि हुई तो 23 से रमजान शुरू हो जाएंगे। चांद न दिखने की सूरत में 23 मार्च को चांद देखा जाएगा और तब 24 मार्च से रमजान होंगे।

रमजान मुबारक का महीना 23 मार्च से शुरू हो सकता है। 22 मार्च की शाम चांद देखने के साथ रमजानुल मुबारक महीने का आगाज होगा। ऐसे में शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में रौनक शुरू हो गई है। खालापार में रमजान महीने में सहरी में इस्तेमाल होने वाली सिवंई, खजला और डबल रोटी तैयार होने लगी हैं। जो शहर के साथ आसपास के जिलों में सप्लाई होगा।

भाजपा की बैठक में संगठन व चुनावों पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला के साथ मॉनिटरिंग टीम बूथ सशक्तिकरण  कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए। जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, जिला मंत्री रेनू गर्ग, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा विजय वर्मा, सनी वर्मा, अखिलेश शर्मा, रविकांत काका, उत्कर्ष त्यागी, अनुज, आरव सिंघल आदि उपस्थित रहे।

नवसम्वतसर 2080 पर बदल रही ग्रहों की चाल, ये राशियां होंगी मालामाल



बाईस मार्च से प्रारंभ हो रहे नवसंवत्सर 2080 का नाम पिंगल है. इस वर्ष के राजा का पद युवराज ग्रह बुध को और मंत्री का पद राक्षसों के गुरु ग्रह शुक्र को मिला है. शनि को धन का दायित्व दिया गया है और गुरु को मेघों के स्वामी व रस का स्वामी बनाया गया है. आइए आचार्य शिवकुमार शर्मा से जानते हैं हिंदू नव वर्ष का राशिफल.


० मेष राशि


मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष जमा खर्च का सही संतुलन बनाएगा. भूमि वाहन आदि का लेनदेन अथवा क्रय विक्रय कर सकेंगे. छात्रों के लिए प्रतियोगिता परिणाम उत्तम रहेंगे. मेहनत के चलते सितारा बुलंद होगा. नए संबंधों का फायदा मिलेगा. ग्रह चाल भाग्य के विकास में सहायक हो रही है. परिवार में मंगल कार्य होंगे. लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद समाप्ति की ओर हो जाएंगे. देश विदेश से शुभ समाचार मिलेंगे. इस वर्ष स्थान परिवर्तन ठीक नहीं रहेगा. भागदौड़ से बचें. स्वास्थ्य प्रभावित होगा. हनुमान चालीसा अवश्य पढ़ें अथवा सप्ताह में सुंदरकांड का पाठ करें.


० वृषभ राशि


वृषभ राशि वालों के लिए इच्छित वस्तुएं प्राप्त होंगी. कोई रचनात्मक कार्य बनेगा मंगल उत्सव में भाग लेंगे. घर गृहस्थी के कार्यों में मन लगेगा. पारिवारिक विवाद से दूर रहें. इस वर्ष राजनीतिक लाभ का विशेष योग बनेगा. कोई कानूनी विवाद नया मोड़ ले सकता है. दूर की यात्रा का विचार बनेगा. व्यर्थ के झगड़े व विवाद से बचें. राज समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. साझेदारी के काम में बिजनेस न करें. नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. लक्ष्मी जी का पूजन किया करें अथवा शुक्रवार को लक्ष्मी जी का व्रत रखें.


० मिथुन राशि


मिथुन राशि वालों के लिए नवसंवत 2080 में सामाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रतियोगिता आदि में स्थान प्राप्त होंगे. धार्मिक यात्रा कर सकेंगे. रुका हुआ धन आएगा. बढ़ते हुए सम्मान से आनंद की अनुभूति होगी. गोचर ग्रहों की अनुकूलता से मन प्रसन्न रहेगा. किंतु भागदौड़ से स्वास्थ्य में कोई न कोई परेशानी बनी रहेगी. अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए परिवार का पालन करेंगे. पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ने के योग हैं. धन का पर्याप्त लाभ होगा. मित्रों से धन और प्रतिष्ठा का लाभ होगा. इस वर्ष लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा कर सकते हैं. दुर्गा मां की पूजा करने से निरंतर लाभ बना रहेगा.


० कर्क राशि


कर्क राशि वालों को इस वर्ष उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. नौकरी पेशा वालों के लिए पदोन्नति और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें और जोश में होश ना खोएं. व्यापार में आवश्यक लाभ होगा. घर में भौतिक संसाधनों के सामान खरीद सकते हैं. रुका हुआ धन मिलेगा. चल-अचल संपत्ति अथवा भूमि भवन का लाभ मिलेगा. राजनीतिक जोड़-तोड़ में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. पड़ोसियों के संबंधों में सुधार होगा. ईश्वर भक्ति अथवा भजन से अपनी मानसिक शांति बनाए रखेंगे, तो ठीक रहेगा. भाग्योन्नति के साथ-साथ धन और यश का प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विरोधियों के कुचक्र से सावधान रहें. आस्तीन के सांप आपको नुकसान पहुंचाएंगे. मामूली विवाद को अनावश्यक तूल न दें, विवाद बढ़ सकता है. इसलिए अपने काम से काम रखें. श्रीगणेश जी की पूजा करें.



० सिंह राशि


सिंह राशि वालों के लिए संवत 2080 विशेष सफलताएं लेकर आ रहा है. वर्ष में कई बार अचानक लाभ मिलेगा. उत्तरदायित्व अथवा कोई पद प्राप्त होगा. लंबे समय से चल रहा विवाद समाप्त हो जाएगा. पारिवारिक कार्यों में मन लगेगा. अधूरा पड़ा हुआ काम पूरा होने की संभावना है. परिवार में मंगल उत्सव होगा. व्यवसाय में नित्य धन का लाभ होता रहेगा. लंबी यात्रा ना करें तो अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य पर मौसम का असर पड़ेगा. इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान रखें. राजकीय प्रतिष्ठा बढ़ेगी लेकिन जोश में होश ना खोएं. कानूनी उलझन में पड़ सकते हैं, ध्यान रखें. गायत्री मंत्र अथवा ओम नमः शिवाय का जाप करें.


० कन्या राशि


कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष मांगलिक उत्सव का है. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. ग्रह गोचर के अनुसार विरोधी षड्यंत्र करते रहेंगे लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते. आप अपने बल, बुद्धि के द्वारा विजय प्राप्त करेंगे. व्यवसायिक क्षेत्र में धन लाभ होगा. मेहनत के चलते हुए सफलता मिलेगी. चोर अथवा अग्नि का भय रहेगा अथवा उससे कुछ नुकसान हो सकता है, ध्यान रखें. प्रतियोगिता संबंधी परिणाम अच्छे रहेंगे. यात्राएं छोटी और लाभप्रद होंगी. पुराने रोग, ऋण आदि से भी मुक्ति मिल सकती है. समय को पहचान कर कार्य करें अन्यथा कई अवसर हाथ से छूट सकते हैं. वर्ष के अंत में मन में उलझन रहेगी. इसलिए मंदिर में अवश्य जाएं. दुर्गा मां की पूजा करें. एक विशेष ध्यान रखें कि अपनी योजनाओं को किसी के सामने प्रकट न करें नहीं तो हानि होने की संभावना है. गणेश जी की आराधना करें.


० तुला राशि


तुला राशि वालों के लिए अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. घर में उपयोगी वस्तुएं खरीदी जाएंगी. तरक्की के अवसर आएंगे. आर्थिक रूप से समय अच्छा रहेगा. घर परिवार में सदस्य वृद्धि होगी. इस वर्ष स्थानांतरण हो सकता है जो आपके लिए शुभ रहेगा. परिवार में खुशियां मिलेंगी. व्यक्तिगत समस्याएं सुलझ जाएंगी. दांपत्य सुख में वृद्धि होगी. आलस्य और प्रमाद को त्याग दें नहीं तो हानि हो सकती है. महत्वकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. राजनीतिक लोगों से मुलाकात होगी. राजनीतिक वर्चस्व बढ़ेगा. अनजान व्यक्ति से मित्रता और साथ में काम न करें. श्रम व संघर्ष से लाभ मिलेगा. शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे, किंतु आप सावधान रहें. अपने इष्ट माता लक्ष्मी जी का पाठ करें. सफेद वस्तुएं दान करें.


० वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है. परिस्थितियां अनुकूल चल रही हैं, इसलिए उनका उचित लाभ उठाने का प्रयास करें. नौकरी पेशे अथवा व्यवसाय में धन वृद्धि, पदवृद्धि होती रहेगी. स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष अनुकूल है. परिवार के लोगों के साथ व्यर्थ विवाद से बचें अन्यथा झगड़ा भी हो सकता है. सूझबूझ से काम लेंगे तो अच्छा रहेगा. पुराना विवाद समाप्त होकर नया प्रगति का पथ प्रशस्त होगा. वर्ष के उत्तरार्ध में कठिन परिस्थितियों का समय है. विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं, इसलिए ध्यान रखें. अत्यधिक परिश्रम अथवा संघर्ष से भागदौड़ बनी रहेगी. स्वास्थ्य हानि हो सकती है. खानपान पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि आपके वायु और उदर विकार की संभावना है. बच्चों के साथ समय अच्छा बीतेगा. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी गाय को चारा खिलाएं. हनुमान जी की पूजा करें.


० धनु राशि


संवत 2080 में धनु राशि की ग्रह चाल अच्छी रहेगी. भाग्य में विकास व उन्नति के अवसर बनेंगे. देश विदेश से सुखद और अच्छे समाचार मिलेंगे. मित्र के सहयोग से कारोबार में नया रास्ता खुलेगा. जमीन-जायदाद, वाहन आदि लेनदेन में फायदा रहेगा. सरकारी अधिकारी से अधिक निकटता हानिकारक होगी. पारिवारिक अंतर्विरोध से बचे रहें. घर में मेहमानों के आने जाने से आय-व्यय का संतुलन डगमगा जाएगा. घर में नया मेहमान आ सकता है. नए राजनीतिक लाभ मिलेंगे. विरोधी आपके साथ षड्यंत्र कर सकते हैं. सावधान रहें. स्थानांतरण आदि का लाभ मिलेगा, जो आपके लिए शुभ रहेगा. आपके विकास से आपके विरोधी अथवा पड़ोसी ईर्ष्या करेंगे. इसलिए विष्णु भगवान की पूजा करें. धैर्य न खोएं.


० मकर राशि


मकर राशि वालों के लिए यह वर्ष बहुत ही लाभदायक है. भाग्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है. विचाराधीन योजनाओं की पूर्ति होगी. भूमि ,भवन, वाहन आदि का सुख मिलेगा. सहयोगियों के साथ मौज मस्ती अथवा लंबी यात्रा का अवसर मिलेगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पारिवारिक सुख व्याप्त रहेगा. इसी नवीन प्रोजेक्ट अथवा कार्य पर विचार करेंगे. देश देशांतर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. किंतु सामाजिक व पारिवारिक दायित्व बढेगा. दौड़ धूप के चलते स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर के उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. यश और उपलब्धि का संयोग बनेगा. शनिदेव को प्रसन्न करें. गरीब, मजदूर आदि को भोजन, वस्त्र आदि दान करते रहे.


० कुंभ राशि


कुंभ राशि वालों के लिए इस वर्ष श्री वृद्धि व समृद्धि का योग बनेगा. यात्रा का भी संयोग बनेगा. कार्य में शिथिलता और अंतर्विरोध से बचें. मेहनत के चलते सितारा बुलंद होगा. भूमि भवन आदि का लाभ होगा. भौतिक सुख उपयोग के साधन सुलभ होंगे. साहित्य, संगीत, भ्रमण में रूचि बढ़ेगी. पुराने रोग अथवा विवाद से मुक्ति मिलेगी. वर्ष के उत्तरार्ध में भाग्य अनुकूल है. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. कारोबार में तरक्की होगी. मर्यादा रहित व्यवहार से बचे रहें. किसी के सहयोग से कार्य में प्रगति प्राप्त होगी. परिवार में नये मेहमानों के आने की खुशी से मन प्रसन्न रहेगा. गरीबों को भोजन कराते रहें और अपने देव पितरों की पूजा करें.


० मीन राशि


मीन राशि वालों के लिए यह वर्ष घर-गृहस्थी में खुशी से बीतेगा. इच्छित वस्तुओं का लाभ होगा. कारोबार की नई रूपरेखा बनेगी. अचानक धन आगमन का संयोग बनेगा. घर में मंगल उत्सव के योग बनेंगे. कभी-कभी मन में निराशा हो सकती है, धैर्य रखें. परिवारिक संसाधनों का लाभ होगा. विरोधियों से सावधान रहें. आपकी उन्नति को देख कर ईर्ष्या करेंगे. घर के खर्चों में वृद्धि होगी. सामाजिक तथा राजनीतिक संपर्कों से लाभ होगा. अपने कार्य क्षेत्र में पद वृद्धि अथवा प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. सामाजिक और धार्मिक कार्य में मन लगेगा. बच्चों के साथ समय बीतेगा और अन्य नई योजनाएं बनेंगी. विष्णु भगवान की पूजा व जाप करें.

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में मनाया गया प्री-प्राइमरी के छात्रों का शैक्षिक सत्र समापन समारोह


मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में छात्रों ने शैक्षिक सत्र २०२२-२०२३ का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण कर वंदना की गई। इसी के साथ कक्षा -२ की छात्रा राजवी जैन ने अपने मधुर वचनों से सभी का स्वागत किया। छात्रों ने “ छोटे-छोटे पाँवो से चला जो स्कूल की तरफ……” नामक शिक्षाप्रद गीत के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्रों ने मंच पर आकर अपने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को अपने अग्रिम कक्षा में आने की खुशी में बड़े हर्ष के साथ अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने छात्रों को नवीन कक्षा में आने की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके जीवन में माता -पिता एवं शिक्षक का महत्त्व समझाया और कहा कि हमें हमेशा अपने शिक्षकों व् माता- पिता के प्रति अपने हृदय में श्रद्धा एवं सम्मान की भावना रखनी चाहिए।

मन्सूरपुर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए 02 लाख 10 हजार 700 रूपये व 01 हैंड ग्राइन्डर मशीन बरामद किए गए हैं 

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन  के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर एवं थाना प्रभारी  रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दिनांक 20.03.2023 की रात्रि को चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को हाईवे शाहपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 02 लाख 10 हजार 700 रूपये, 01 हैंड ग्राइन्डर मशीन बरामद की गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 13.03.2023 को वादी  नीरज पुत्र जिले सिंह निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मन्सूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घेर में बने कमरे तथा कमरे में बनी अलमारी का ताला ग्राइन्डर से काटकर अलमारी में रखे 05 लाख रूपये की चोरी की घटना कारित की गई है। जिसके सम्बन्ध मेें थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा दिनांक 20.03.2023 की रात्रि को उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*

*1.* राहुल पुत्र मदन निवासी ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*2.* सोनू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम बडका थाना बडौत, बागपत।


*बरामदगी का विवरण-*

➡️ 02 लाख 10 हजार 700 रूपये।*(मु0अ0सं0 66/23 धारा 380,454,411 भादवि से सम्बन्धित)*

➡️ 01 हैंड ग्राइन्डर मशीन।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* उ0नि0 विजय कुमार शर्मा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*2.* है0का0 721 अजय कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर। 

*3.* का0 978 ओमवीर सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर। 



आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

           


*⛅दिनांक - 21 मार्च 2023*

*⛅दिन - मंगलवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2079*

*⛅शक संवत् - 1944*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - वसंत*

*⛅मास - चैत्र*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - अमावस्या रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

*⛅नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद शाम 05:26 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*

*⛅योग - शुभ दोपहर 12:42 तक तत्पश्चात शुक्ल*

*⛅राहु काल - शाम 03:49 से 05:20 तक*

*⛅सूर्योदय - 06:43*

*⛅सूर्यास्त - 06:51*

*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:08 से 05:56 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:23 से 01:10 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - चैत्री अमावस्या, दर्श अमावस्या, जमशेदी नवरोझ*

*⛅विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔹चैत्र नवरात्रि 🔹*


*🌹 22 से 30 मार्च 2023 नवरात्री का व्रत धन धान्य प्रदान करनेवाला, आयु और आरोग्य वर्धक हैं । शत्रुओं का दमन और बल की वृद्धि करनेवाला हैं । नवरात्री में सारस्वत्य मंत्र या इष्ट मंत्र का अनुष्ठान करने से और रात्रि 12:00 बजे तक का जागरण और जप,कीर्तन, ध्यान से अद्भुत लाभ होता हैं ।*

*-🌹


*🔹चैत्री नूतन वर्ष : 22 मार्च 2023 - बि. सं 2080 प्रारम्भ*


*🌹 इस दिन घर में नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों का तोरण बाँधें, जिससे वहाँ से लोग गुजरें तो वर्षभर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । स्वास्थ्य-रक्षा के लिए नीम की पत्तियाँ, मिश्री, काली मिर्च व अजवायन प्रसादरूप में लें ।। -


*🔹अमावस्या - 21 मार्च 2023🔹*


*🔸20 मार्च रात्रि 01:47 से 21 मार्च रात्रि 10:52 तक ।*


*🔹अमावस्या विशेष🔹*


*🌹1. जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है ।*

*(स्कंद पुराण, प्रभास खं. 207.11.13)*


*🌹2. अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है ! (विष्णु पुराण)*


*🌹4. अमावस्या के दिन खेती का काम न करें, न मजदूर से करवाएं ।*


*🌹5. अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें । सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें । आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए हैं, उनको उसका पुण्य मिल जाए । इससे उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी ।*


*🔹गरीबी भगाने का शास्त्रीय उपाय🔹*


*🌹गरीबी है, बरकत नहीं है, बेरोजगारी ने गला घोंटा है तो फिक्र न करो । हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें ।*


*🔹सामग्री : १. काले तिल २. जौ ३. चावल ४. गाय का घी ५. चंदन पाउडर ६. गूगल ७. गुड़ ८. देशी कपूर एवं गौ चंदन या कण्डा ।*


*🌹विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवन कुण्ड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये मंत्रों से ५ आहुति दें ।*

*आहुति मंत्र*

*🌹 १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

*🌹 २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

*🌹 ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

*🌹 ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

*🌹 ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


*🌹इस प्रयोग से थोड़े ही दिनों में स्वास्थ्य, समृद्धि और मन की प्रसन्नता दिखायी देगी ।*


-पंचक आरम्भ :

रविवार ( 19 मार्च 2023 ) at 11:17 AM

पंचक समाप्त :

गुरूवार ( 23 मार्च 2023 ) at 02:08 PM



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है।


किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि व्यापार में आज आपको समस्या हो सकती है, लेकिन आपको अपने कार्यों की सूची बनाकर चलना होगा, तभी आप उन्हें पूरे कर पाएंगे। नौकरी संबंधित यदि कुछ समस्या आपको घेरे हुए है, तो आज वह भी दूर होंगी और एक योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप अपने निवेश पर पूरा ध्यान दें, तभी वह पूरा हो सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय के कामों को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे, तभी आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपकी अधिकारियों से भेंट होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कारोबार कर रहे लोग सावधानी बरतें, लेकिन आपके आकर्षण को देखकर आज प्रत्येक व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेगा। आप जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। शासन प्रशासन के मामलों में आज आप सावधान रहें और यदि किसी कानून की संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है और आपको अपने कामों को लेकर आज जल्दबाजी नहीं दिखानी है, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। अपने सहयोगियों पर आप विश्वास बनाए रखें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। बिजनेस कर रहे लोग किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। आपको कार्यक्षेत्र में साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने घर किसी धार्मिक आयोजन को करने की योजना बना सकते हैं। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। संतान से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपको यदि परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगे, तो भी आप कुछ नहीं कहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है। आपके पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं, जो आपको समस्या दे सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलने से संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी और विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आएगा। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और धन-धान्य में वृद्धि होने से आज प्रसन्न होंगे। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। अपनों के साथ संबन्धों में मधुरता बनाए रखेंगे। औद्योगिक प्रयासों को में आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन आवश्यक कार्य पर आप पूरा जोर दें। यदि आप से पहले कोई गलती हुई थी, तो आपको उसमें सुधार करना होगा। माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपने यदि पहले किसी से धन उधार लिया हुआ था, तो आपको उसे समय रहते उतारना होगा। परिवार में सदस्यों के साथ आपकी घनिष्ठता बढे़गी, लेकिन विपक्षियों से आज आप सावधान रहें, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसके बाद आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कला और कौशल में सुधार लेकर आएगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको अपनी संतान के उत्साह को बनाए रखना होगा, तभी वह परीक्षा में अत्यधिक मेहनत कर पाएंगे और आपकी कुछ योजनाएं आज आगे बढ़ेंगी। व्यक्तिगत विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपका मनोबल बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीदारी करने के लिए बेहतर रहने वाला है, लेकिन आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करके चलेगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने व्यवहार में सौम्यता बनाए रखनी होगी। कार्यक्षेत्र में आज कामकाज की गति थोड़ी धीमी रहेगी। परिवारिक मामलों में आज सावधान रहे और कोई निर्णय भावुकता में लिया, तो आपको बाद में समस्या हो सकती है। यदि परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपसी वाद-विवाद पनपे, तो आपस में सामंजस्य बनाए रखें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको बड़ों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। बंधुत्व की भावना को बल मिलेगा और वाणिज्य विषयों को आप पूरी गति देंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपको उससे भी छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थियों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सुख और समृद्धि में वृद्धि लेकर आएगा। कुछ नए रिश्ते को लेकर आज बल मिलेगा और आपको किसी नयी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। घर परिवार में यदि कुछ काम आपने कम पर छोड़ रखे थे, तो आप उन पर पूरा ध्यान दें, तभी वह पूरे हो सकेंगे और आपके परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में तरक्की मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं को पूरा ध्यान देंगे। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। निजी मामलों में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी आज सुधरेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। अपने शत्रुओं पर पूरी नजर बनाए रखें, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ेगी। आज आप किसी काम में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें और आपको कार्यक्षेत्र में कोई निवेश संबंधी अच्छा प्रस्ताव आ सकता है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा।

इन राशियों के लिए कुछ खास ला रहे हैं नवरात्र


चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू होगा। इस बार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत पांच ग्रहों की युति से हो रही है। ऐसे अद्भुत संयोग में सूर्य, चंद्रमा, गुरु, बुध और वरुण एक साथ मीन राशि में रहेंगे और कन्या राशि पर दृष्टि डालेंगे। इन ग्रहों की युति बहुत की शुभ मानी जा रही है। मीन राशि में ग्रहों की स्थिति से बुधादित्य, गजकेसरी और हंस योग बनेगा। आइए जानते हैं पांच ग्रहों की युति से किन राशियों को विशेष लाभ होगा।

मिथुन राशि राशि के जातकों को ग्रहों की युति से लाभ होगा। करियर में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। मां दुर्गा की कृपा से व्यापार में लाभ होता दिखाई देगा। घर और परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। अपनों की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।

कर्क राशि वालों पर ग्रहों की युति का शुभ प्रभाव रहेगा। नौककरी में प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। मां दुर्गा की कृपा से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

कन्या राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। इस चैत्र नवरात्रि में वाहन और सोना-चांदी खरीदने का योग बन रहा है। कारोबार में तरक्की होगी। जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें निश्चित सफलता मिलेगी।

वृश्चिक राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा। लंबित काम पूरे होंगे। प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। शादी होने की भी संभावना है। निवेश के लिए समय अच्छा है। खर्चे नियंत्रण में रहेंगे। 

जानिए विभिन्न राशियों का फलित

मेष राशि : यह काल पुरुष की प्रथम राशि है. मेष राशि वाले जातकों के लिए सामान्य रूप से नवरात्रि शुभ रहेगी. सूर्य बुध और गुरु बारहवें भाव में हैं. शक्ति साहस और ऊर्जा का अपव्यय होगा. कामकाज में मन नहीं लगेगा. दुर्गा चालीसा. दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ करें लाभ मिलेगा. हनुमान चालीसा आपके लिए अनुकूल रहेगी.

वृषभ राशि :आय के स्रोत बढ़ेंगे. स्थान में तीन तीन महत्वपूर्ण ग्रह हैं. अतः इनकम बढ़ेगी. जीवन में अनुकूलता रहेगी.

मिथुन राशि : परिश्रम से कार्य बनेंगे. कार्य सिद्धि तक व्यस्तता रहेगी. उलझने सुलझेंगी. संपूर्ण नवरात्रि काल में गणेश जी की पूजा करना लाभदायक रहेगा.

कर्क राशि :चैत्र शुक्ल नवरात्रि आपके लिए अनुकूल है. भाग्य साथ देगा. माता पिता की सेवा करें. तीर्थ यात्रा के योग हैं. परिश्रम से कार्य बनेंगे. भाग्य साथ देगा. रचनात्मकता से लाभ. भगवती की आराधना करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

सिंह राशि:स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही ना बरतें और रोगों को गंभीरता से लें. किसी भी किस्म की लापरवाही ठीक नहीं होगी. वर्जिश व्यायाम प्राणायाम ध्यान से करें. महामृत्युंजय मंत्र का नियमित रूप से पाठ करें आपको लाभ मिलेगा.

कन्या राशि: मित्रों का साथ मिलेगा. मित्रों की मदद से कार्य सिद्ध होंगे. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा. भागीदारी में कार्य करना उत्तम रहेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे.

तुला राशि:धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. शत्रु पक्ष आप पर भारी पड़ सकते हैं, कूटनीति से काम करें.

वृश्चिक राशि: चैत्र नवरात्रि साधना अनुष्ठान के लिए शुभ है. मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. मंत्र का उच्चारण शुद्धता से करें. व्रत उपवास करने से लाभ मिलेगा.

धनु राशि: मातृ पक्ष से लाभ मिलेगा. माता की भरपूर सेवा करें. यात्रा के योग बन रहे हैं. सावधानीपूर्वक निर्णय लें. महामृत्युंजय मंत्र का नियमित पाठ करना श्रेष्ठ होगा.

मकर राशि:पराक्रम बढ़ेगा. अधिकार और आत्मविश्वास से मन प्रफुल्लित रहेगा. ध्यान योग आसन में मन लगाएं. प्राणायाम से लाभ और कुटुंबी जनों के मध्य सम्मान बढ़ेगा.

कुंभ राशि: वाणी का संतुलित उपयोग करें. धन प्राप्ति के योग. परिवार में सामंजस्य बैठाकर चले.

मीन राशि:व्यक्तित्व का निखार होगा. बाधाएं दूर होंगी. परिश्रम से कार्य सिद्ध होंगे. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा.

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...