मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में चल रही विद्युत विभाग की हड़ताल से जनरेटर उपलब्ध कराने वाले दुकानदारों के भाव कितने बढ़ गए हैं, कि उनके द्वारा जनरेटर लगाने के नाम पर 3 गुने से ज्यादा सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है, हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इस तरीके के कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया था परंतु जनरेटर उपलब्ध कराने वाले दुकानदार 2017 से प्रदेश में भाजपा सरकार के बाद अपने काम को ठंडा मानते हुए हाल ही में चल रही विद्युत कर्मियों की हड़ताल को लेकर पुरजोर कमाई में जुट गए हैं जनरेटर उपलब्ध कराने वाले दुकानदार घरों में पानी भरवाने के नाम पर 1000 से लेकर ₹2000 पर घंटे के हिसाब से पैसे की वसूली कर रहे हैं।
शनिवार, 18 मार्च 2023
बिजली पानी से बिलबिलाय लोगों ने रूड़की रोड पर लगाया जाम, पुलिस फटकरी लाठियां
मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग की हड़ताल से बिलबिलाय लोगों ने जाम लगा दिया था। जिसकी सूचना शहर कोतवाली में दी गई। पुलिस तत्परता दिखाते हुए जाम को खुलवाया।
रुड़की रोड पर जाम लगाने वाले लोगों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगाया, और ट्रैफिक चालू कराया।
गुडविल सोसायटी ने मनाई संस्थापक जस्टिस नगेंद्र सिंह की जयंती
मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस नगेंद्र सिंह जी द्वारा विश्व पटल पर शांति प्रेम सौहार्द तथा और बन्धुतत्व पैदा करने एवं आणविक हथियारों की विभीषिका से दुनिया को बचाए रखने और दीन हीन अभाव ग्रस्तो के बीच पहुंचकर सेवा करने की दृष्टि से चार दशक पहले स्थापित की गई इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के संस्थापक नगेंद्र सिंह जी की जयंती 18 मार्च को गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में कुंवर देवराज पंवार के निवास स्थान के हॉल परिसर में संपन्न हुई जिसमें सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जहां जस्टिस नगेंद्र सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला वही देश और दुनिया को आणविक अस्त्र शस्त्रों से हटाकर विकास की ओर कार्य करने जैसे सुझाव पर की गई चर्चा कार्यक्रम में सर्वप्रथम सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल सचिव होतीलाल शर्मा व्यवस्था प्रमुख देवराज पवार ने जस्टिस नगेंद्र सिंह जी के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया और पुष्पहार उनके चित्र को पहनाया वही सभी सदस्यों ने उन्हें भाव पुष्पांजलि प्रस्तुत की। जयंती कार्यक्रम में इस जयंती कार्यक्रम में सर्व श्री सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष होतीलाल शर्मा सचिव देवराज पवार व्यवस्था प्रमुख डॉक्टर मुकेश अरोरा चीफ इंजीनियर लोकेश चन्द्रा बहोरन लाल बीएम गुप्ता बृजमोहन मुनेश सिंघल सतपाल सिंह एडवोकेट अंकुर गर्ग राजेंद्र साहनी अवनीश मोहन तायल चक्रेश जैन डॉ विवेक कुमार संदीप दास एडवोकेट कमल गोयल प्रोफेसर सतीश मित्तल मनोज बाटला मनोज जैन एलजी रामकुमार तायल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने दस हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हड़ताली बिजली कर्मचारियों को शाम 6:00 बजे तक काम पर लौटने का नोटिस देने के बाद मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने दस हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में भी 10 संविदा कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली, पुरकाजी, ककरौली, छपार और थाना नई मंडी के10 संविदा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी समेत पूरा जिला प्रशासन बिजली आपूर्ति सुचारु करने में लगा हुआ , सभी स्थानीय फाल्ट ठीक कर दिए गए है लेकिन 132 से आ रही आपूर्ति में व्यवधान है जिसको जल्द ठीक कराने का प्रयास चल रहा है। जिन बिजली कर्मचरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी है उनमे गुलजार अहमद, शहजाद अहमद, बाबू कुमार,नवनीत कुमार, भवनीश कुमार, प्रताप कुमार, कृष्णपाल, सचिन कुमार,सनेज और जगरोशन लाल शामिल है जिनके खिलाफ शहर कोतवाली में एसडीएम सदर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 165/ 23 दर्ज करा दिया गया है।
क्रिकेट के चयन ट्रायल का पंजीकरण 22 तक
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अलग अलग आयु वर्गों में होने वाले ट्रायल के लिए प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 22 मार्च कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए मुज़फ़्फ़र नगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि मुज़फ़्फ़र नगर जनपद के सभी इछुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण एसोसिएशन के अस्थाई पंजीकरण कार्यालय अल्मासपुर में मैग स्पोर्ट्स अकादमी में सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच इंचार्च मोहमद अरशद से मिल कर करा सकते है। जिसके लिए 2 फ़ोटो आयु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, और निर्धारित पंजीकरण शुल्क देय होगा।21 मार्च के बाद पंजीकरण का मौका नही मिलेगा
पंजीकरण पूर्ण होने के पश्चात अप्रैल माह में सभी वर्गों के ट्रायल आयोजित किये जायेंगे।
पंजाब खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह साथियों सहित हिरासत, पंजाब में इन्टरनेट बंद
मोगा । वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि शनिवार को वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उसके कई साथियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आज शनिवार को अमृतपाल सिंह के छह साथी मोगा जिले की सीमा से गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने इनका पीछा किया और घेराबंदी करके उसके साथियों को गिरफ्तार कियाजालंधर के महितपुर मे पुलिस ने हथियारों के साथ अमृतपाल के समर्थकों को गिरफ्तार किया। सैकड़ों की संख्या में पुलिस वालों ने इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया था। दरअसल पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी।
पुलिस की तीन टीमें इनका पीछा करने में लगी हुई थी। जैसे ही बाजार मे दोआबा अस्पताल के पास इनकी गाड़ी पहुंची पुलिस ने इन्हें घेर लिया। पुलिस ने इन्हें घेर कर लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 7 जिलों की पुलिस अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही थी। खबर अमृतपाल के भी साथ में होने की थी। बताया जा रहा है कि हथियारों के साथ करीब आधा दर्जन अमृतपाल के हथियारबंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि अमृतपाल सिंह को आज चार बजे जिले के कस्बा भदौड़ के बेसाखी वाला गुरूघर में धार्मिक समारोह में शिरकत करने आना था। इसी बीच उसके साथियों की गिरफ्तारी के विरोध के चलते कार्यक्रम नहीं हुआ। करीब एक हजार लोगों सहित सिक्ख संगठनों ने भदौड़ मेन हाईवे पर जाम कर दिया है। अमृतपाल के समर्थकों की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं।अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर हो रही कार्रवाई के बाद पंजाब में माहौल तनावपूर्ण है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राज्य में इंटरनेट सेवाएं कल दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं।
पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगीतनावपूर्ण स्थिति के बीच पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है। पुलिस ने कहा सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार या अभद्र भाषा न फैलाएं।।
4 घंटे में बिजली कर्मी काम पर नहीं लौटे तो दर्ज होंगे मुकदमे : ऊर्जा मंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली कर्मियों को 4 घंटे में काम पर लौटने की चेतावनी दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 4 घंटे में बिजली कर्मी काम पर नहीं लौटे तो उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
हड़ताल के चलते आम जनता को हो रही परेशानियों से खफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलायी थी जिसमे सख्त रुख अपनाने का फैसला लिया गया ।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आज शाम 6:00 बजे तक हड़ताल पर गए बिजली कर्मियों को लौटने की समय सीमा दी गई है, वापस नहीं लौटने पर उनकी बर्खास्तगी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो बिजली कर्मी हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ तत्काल मुकदमे दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक 22 कर्मियों के खिलाफ एफआईआर करा दी गई है, 1332 संविदा कर्मियों की सेवा बर्खास्त कर दी गई है, जबकि 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार हड़ताली कर्मियों से वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें तत्काल अपनी हड़ताल समाप्त करनी होगी।
इस बीच प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते विद्युत उत्पादन गृहों में उत्पादन प्रभावित हुआ है जिसका सीधा असर प्रदेश के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति के साथ साथ जलापूर्ति पर भी पड़ा है।
सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा और रासुका के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है वहीं उच्च न्यायालय ने भी हड़ताल को गैर जरूरी बताते हुये इसे अदालत की अवमानना करार दिया है। इसके बावजूद हड़ताली कर्मचारियों के रवैये में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। कर्मचारी नेताओं की दलील है कि वे भी हड़ताल के पक्षधर नहीं है मगर ऊर्जा मंत्री पिछले साल दिसंबर में कर्मचारी नेताओं के साथ उनकी मांगों के संबंध में किये गये समझौते से मुकर रहे हैं। उन्होने इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की है।
इस बीच ओबरा ताप विद्युत संयंत्र की 200-200 मेगावाट की पांच इकाइयों में उत्पादन बंद होने से विद्युत आपूर्ति के और जटिल होने की संभावना है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार ने प्रस्तावित ओबरा डी संयंत्र को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के हवाले करने का फैसला किया है जो उन्हे कतई मंजूर नहीं है।
इससे पहले ओबरा सी की 660 मेगावाट की दो इकाइयों को निजी क्षेत्र के हवाले किया जा चुका है। सरकार की निजीकरण की नीति सही नहीं है। सरकार को हाल ही में लिये गये फैसले को वापस लेना चाहिये। पावर कारपोरेशन के इंजीनियर और कर्मचारी अपने उत्पादन संयंत्र को चलाने में पूरी तरह सक्षम है।
हड़ताली कर्मचारियों को हालांकि एस्मा का डर भी सता रहा है। कर्मचारियों का मानना है कि एस्मा के तहत कार्रवाई होने का असर उनके करियर पर पड़ेगा। उन्हे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से परिस्थितियां जल्द ही काबू में होंगी।
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कई जिलों के विद्युत उपकेन्द्रों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा है। बिजली के बिल भुगतान काउंटर बंद होने से उपभोक्ता मायूस होकर वापस जा रहे है जबकि स्थानीय गड़बड़ियों को दुरूस्त करने के लिये चंद गैंगमैन उपलब्ध हैं। विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी लड़खड़ा गयी है। उधर, कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि से हुये फाल्ट जस के तस पड़े हैं। हड़ताल से विरत कर्मचारी और इंजीनियर इन्हे दूर करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।
विद्युत उत्पादन को नियंत्रित करने के लिये एनटीपीसी के इंजीनियरों के अलावा निजी क्षेत्र के तकनीकी स्टाफ की भी मदद ली जा रही है। इस बीच सरकार ने हड़ताली संविदा कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...