शुक्रवार, 17 मार्च 2023
प्रदेश के 20 शहरों सहित मुजफ्फरनगर में भी तेज हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू
मुजफ्फरनग। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई आज रात्रि से बारिश की अधिसूचना लगभग पूरी होती नजर आ रही है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 20 शहरों जिनमें प्रयागराज, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, बुलंदशहर अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, हमीरपुर सहारनपुर और झांसी में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी। दिनभर मौसम साफ रहने के बाद देर शाम से बादलों की घटा छाई रही जिसके बाद अब तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी हो गया है। वही कुछ क्षेत्रों से बारिश की भी सूचना मिल रही है।
संरक्षक कुंवर देवराज पवार के नेतृत्व में अनेकों व्यापारियों द्वारा ग्रहण की गई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सदस्यता हुए पदाधिकारी नियुक्त
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के संरक्षक कुंवर देवराज पवार के नेतृत्व में लाल सिंह मार्केट के अनेकों व्यापारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में सम्मिलित हुए,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,प्रवीण जैन,हरिओम शर्मा,राजीव कुमार, उपस्थित रहे,प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा घनश्याम पालीवाल जिला उपाध्यक्ष,प्रवीण कुमार जिला मंत्री, आशीष सिंघल नगर उपाध्यक्ष एवं उदित राज पवार को जिला युवा संरक्षक मनोनीत किया गया,
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज संगठन के संरक्षक कुंवर देवराज पवार एवं हमारे द्वारा लाल सिंह मार्केट के अनेकों व्यापारियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए पदाधिकारी मनोनीत किया गया है हमें पूर्ण विश्वास है कि नवनियुक्त पदाधिकारी जो संगठन में सम्मिलित हुए हैं व्यापारियों की किसी भी समस्या हेतु अग्रणी रहकर कार्य करेंगे एवं संगठन के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय नरेश अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष वं स्वतंत्र प्रभार मंत्री उ0 प्र0 सरकार माननीय नितिन अग्रवाल के हाथों को मजबूत करेंगे,इस अवसर पर लाल सिंह मार्केट के अनेकों व्यापारीगण उपस्थित रहे
श्रीराम कॉलेज के वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता-2023 का रंगारंग समापन
मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज में चल रहे ‘वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता-2023’ का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के 68 ऐसे खिलाडियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ऑल इंडिया तथा नार्थ जान स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
श्रीराम कॉलेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे ‘वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023’ के अंतिम दिन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और विधि विभाग की टीमो के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने विपक्षी टीम को निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विधि विभाग की टीम 6 विकेट के नुकासान पर 15 ओवरों में केवल 135 रन ही बना पाई। इस तरह यह मैच शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 65 रनो से यह मैच जीतकर वार्षिक खेलकूद-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किय। शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बल्लेबाज कपिल चौहान को “मैन ऑफ दी मैच“ तथा हर्ष पंवार को “मैन ऑफ दी सीरिज़“ घोषित किया गया। मोहित शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज व अथर राणा को बेस्ट बॉलर का पुरूस्कार दिया गया।
इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। सप्ताह भर मैदान पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और जज्बे की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट एथिलीट 2023 पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों राकिब और विपिन कुमार को दिया गया। महिला वर्ग की एथलेटिक चैम्पियनशिाप के खिताब पर शारीरिक शिाक्षा विभाग की छात्रा दीपा ने कब्जा किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता 2023 के महिला वर्ग में प्रथम स्थान एमबीए वही पुरूर्ष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीमों ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वॉलीबाल खिलाड़ी के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग के तन्मय राठी ने कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग में यह खिताब प्रबंध विभाग की आरती के नाम रहा। खो-खो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की विशाखा को दिया गया। वंही ओवर ऑल ऐथलेटिक पुरूष-महिला वर्ग की चैम्पियनशीप का खिताब शारीरिक शिक्षा संकाय के नाम रहा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब प्रबन्धन विभाग के प्रवक्ता राजीव रावल को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर बेसिक साइंस के आशीष तिवारी रहे। बेस्ट अम्पायर का खिताब पलक को दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ खेलो में हमेशा ही विद्यार्थियों को बडा मंच प्रदान करता रहा है। उन्होंने कहा है कि हर वर्ष संस्थान के खेल प्रांगण में होने वाले वार्षिक खेल सप्ताह के माध्यम से श्रीराम कॉलेज की खेल प्रतिभाएं निखर कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रही है। उन्होंन कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के खिलाडियो ने मॉं शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के अंतरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुये 10 पदक जीतकर यूनिवर्सिटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की अंतरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं मे ं03 पदक प्राप्त किये। उन्होेंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन को अनुशासित कर नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। अतः प्रत्येक विद्यार्थी को खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिये। उन्होंने वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये आयोजन मंडल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग को बधाई दी।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि पूरे वर्ष में यह एक सप्ताह महाविद्यालय में खेल सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की खेल प्रतिभाए इस वार्षिक खेल कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती है।
अंत में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही सात दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एंव अन्य प्रवक्ताओं को भी बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम पॉलिटैक्निक के प्राचार्य डॉ0 अश्वनी, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान,, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं प्रवक्तागण डॉ0 अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, विश्वदीप कौशिक तरूण आदि का विशेष योगदान रहा।
वेस्ट यूपी में छिपा हुआ है अतीक का बेटा और उसके साथी शूटर
मेरठ। प्रयागराज हत्याकांड में माफिया अतीक के बेटे असद और शूटरों के वेस्ट यूपी में छिपे होने की संभावना है। उनकी तलाश में मेरठ में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इनपुट है कि पांच-पांच लाख के इनामी शूटरों की लोकेशन पश्चिमी यूपी में मिल रही है। एसटीएफ और एटीएस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
प्रयागराज में गवाह उमेश पाल की हत्या में अतीक के बेटे असद सहित कई शूटर नामजद हैं। फरार नामजद आरोपियों की तलाश में प्रदेशभर में दबिश चल रही है। अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक मेरठ में रहते हैं, उनसे एसटीएफ पूछताछ कर चुकी है। अतीक के शूटर अक्सर मेरठ आकर छिपते थे। इसका पता चलने पर पुलिस से चेकिंग अभियान चलाया।
बता दें कि मेरठ में पुलिस ने बेगमपुल, हापुड़ अड्डा चौराहा, भूमिया पुल सहित कई जगह पर कारों की तलाशी ली। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि 350 कारों की चेकिंग की गई। 150 वाहन सीज किए गए। 258 के चालान काटे गए। कार में सवार संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। साथ में वीडियोग्राफी भी कराई गई।
मुस्लिम महिला ने दी हिंदू धर्म अपनाने की धमकी
मुज़फ्फरनगर। ककरौली इलाके में एक 9 माह की गर्भवती महिला ने अपने पति व देवर पर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए इस्लाम धर्म छोड़ धर्मपरिवर्तन करने की चेतावनी दी है।
महिला का आरोप है कि उसका पति और देवर उसके साथ प्रेग्नेंसी के दौरान उसके साथ जबरन बलात्कार करते चले आ रहे है। उसका पति पैसो के लालच में गैर मर्दो को बुलाकर उसका योन शोषण करा रहा है। महिला द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और जान से मरने की धमकी भी दी गयी है। पति के अत्यचार से तंग आकर महिला ने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन स्थानीय पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित महिला नो माह की प्रेगनेंट होने पर भी लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है। थक हारकर महिला ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की तो वो और वो इस्लाम धर्म छोड़ कर हिन्दू धर्म अपना लेगी। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला थाना ककरौली क्षेत्र के बेहड़ा सादात का है। जहां पीड़ित महिला मुस्कान ने बताया कि वह बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ की रहने वाली है और उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व बेहड़ा सादात निवासी अलीशेर से हुई थी। उसका पति अलीशेर एक झोलाछाप डॉक्टर है। शादी के बाद से ही उसका पति और देवर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते रहते थे। अलीशेर नशे का आदि है आये दिन उसके साथ मारपीट करना और प्रेगनेंसी के दौरान उसके साथ पति और देवर जबरन यौन संबंध बनाते है। जब मुस्कान विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती है। हद तो तब हो गयी जब उसका पति अलीशेर पैसों के लालच में अपनी पत्नी को गैर मर्दो के पास भेजने लगा। जबकि पीड़ित महिला मुस्कान 9 माह की गर्भवती है। मुस्कान द्वारा विरोध करने पर अलीशेर और उसके देवर ने महिला पर चाकू से गर्दन और हाथ पर वार कर उसे घायल कर दिया।
पति के जुल्म ओ सितम से तंग आकर मुस्कान ने पुलिस में अपने पति की हैवानियत की शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की। थक-हारकर आज पीड़ित महिला मुस्कान पुलिस ऑफिस पहुंची और एस पी सिटी सत्यनारायण से मुलाकात कर अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगायी।
पीड़ित महिला का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो उसके पास केवल दो रास्ते है या तो वो आत्महत्या कर लेगी या फिर इस्लाम धर्म छोड़ कर हिन्दू धाम अपना लेगी। पीड़ित मुस्कान ने पीएम मोदी और सीएम योगी से भी न्याय की गुहार लगायी है। आज भी पीड़ित महिला मुस्कान को नौ माह के गर्भावस्था में घंटों पुलिस अधिकारियों से मिलने की आस में ऑफिस में इंतजार करना पड़ा। बहरहाल एस पी सिटी सत्यनारायण सिंह ने पीड़ित की शिकायत पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।
सत्यप्रकाश रेशू को श्री राम जन्मभूमि से 35% मतदान पर आया बुलावा
मुजफ्फरनगर। श्री राम जन्म भूमि के महासचिव चंपत राय ने सत्यप्रकाश रेशू को दो दिन के लिए सपत्नीक आयोध्या आने के लिए फोन पर बुलावा दिया। आज प्रातः 11:41 पर महासचिव चंपत राय ने अपने व्यक्तिगत फोन से फोन करके सत्यप्रकाश रेशू के लगभग 35% मतदान न कर पाने वाली खोज को समझने की इच्छा व्यक्त की।
15 मार्च को श्रीराम जन्मभूमि की प्रातः कालीन आरती में सत्यप्रकाश रेशू एवं उनके सहयोगियों को अति विशिष्ट रूप से चंपत राय के सहयोगी भूपेंद्र ने सम्मिलित कराया। सरयू स्नान, हनुमान गढ़ी के महंत कल्याण देव के साथ धर्म चर्चा एवं श्रीराम जन्म भूमि की प्रात कालीन विशेष आरती के बाद देशहित के विभिन्न विषयों पर सत्यप्रकाश रेशू ने भूपेंद्र से वार्ता की। जिस पर भूपेन्द्र ने सत्यप्रकाश रेशू से विभिन्न विषय पर बनाई गई यूट्यूब वीडियो भेजने के लिए कहा। जिसमें से 35% मतदाताओं के मतदान करने की वीडियो श्री राम जन्म भूमि के चंपत राय को बहुत पसंद आई उसी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए चंपत राय ने सत्य प्रकाश रेशू को आज विशेष रूप से फोन करके इस विषय पर टीम बनाकर काम करने को आयोध्या बुलाया।
सत्यप्रकाश रेशू चंपत राय से बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ दिल्ली में विश्व परिषद के कार्यालय में भी मिले थे। दिल्ली से हरिद्वार जाते समय गत दिनों चंपत राय सत्यप्रकाश रेशू की बेगराजपुर स्थित फैक्ट्री पर अपना आशीर्वाद देने के लिए रुके थे। उस समय भी राष्ट्रहित के विभिन्न विषयों पर चंपत राय से रेशू टीम की वार्ता हुई थी।
सत्यप्रकाश रेशू देश के उन लोगों में से एक है जिन्होंने 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास करने के बाद उसी स्थान पर बैठकर शिलन्यास पूजा - अर्चना की थी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दुर्घटना में घायल को पहुंचाया हॉस्पिटल
मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिल्ली से आते समय मंसूरपुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को अपनी पुलिस एस्कार्ट में नजदीकी बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पंहुचाया।
हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...