मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

दीप फर्नीचर से 27 लाख रुपये जीएसटी वसूला


मुजफ्फरनगर। जीएसटी छापे में वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने तीन दिन चली जांच के बाद दीप फर्नीचर में बिना टैक्स दिए एक करोड़ से अधिक का माल पकड़ा है। फर्म से पेनल्टी सहित करीब 27 लाख रुपये मौके पर ही जमा कराए गए हैं।

जीएसटी की टीम ने तीन दिन पहले सुबह 11 बजे से दीप फर्नीचर में जांच शुरू की थी। दस से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ रिकॉर्ड कब्जे में लिया। शोरूम और गोदाम में रखे माल का रिकार्ड खंगाला गया। कागजों में मिले रिकॉर्ड के आधार पर शोरूम में रखे मॉल का मिलान किया गया। तीन दिन लगातार चली जांच के बाद सामने आया कि फर्म टेडिंग और निर्माण दोनों काम करती है। गोदाम में एक करोड़ से अधिक का माल ऐसा मिला जिसकी खरीद पर जीएसटी नहीं दी गई। वाणिज्यकर विभाग ने फर्म से मौके पर ही 27 लाख रुपये जमा कराए हैं।

डिप्टी कमिश्नर एसआईबी विवेक मिश्रा ने बताया कि जीएसटी चोरी और पेनल्टी का पैसा फर्म से जमा कराया गया है। तीन दिन चली जांच में एक करोड़ से अधिक का माल बिना जीएसटी का मिला। जांच के बाद कार्रवाई की गई है।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शानदार आयोजन


मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत  जिला महिला चिकित्सालय मुज़फ़्फ़रनगर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत  जिला महिला चिकित्सालय एवं जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किया जिसमें राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल  की धर्मपत्नी श्रीमती अन्नू अग्रवाल (समाज सेविका) मुख्य अतिथि रही जिनके द्वारा नवजात जन्मी बालिकाओं को और उनकी माताओं को कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी गई मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा बालिकाओं को एवं माताओं को सशक्त बनाने हेतु कन्या भू्रण हत्या एवं बालिकाओं की शिक्षा पर ज़ोर दिया गया जिससे बालिकाएं जन्म लें एवं शिक्षित होकर समाज में अपनी नई पहचान बनाएँ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को आमंत्रित किया गया है एवं जन्मदिन का केक काटते हुए बालिकाओं को बेबी किट एवं उपहार स्वरूप खिलोने प्रदान किये गये एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित सभी महिलाओं व बालिकाओं को मिठाई खिलाकर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सीएमओ महावीर सिंह फौजदार,  मुख्य चिकित्सीय अधीक्षिका महिला सीएमएस डॉ आभा आत्रे डॉक्टर लोकेश चंद्र गुप्ता DTO, डॉक्टर विपिन कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉक्टर राजीव निगम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीतांजलि वर्मा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  अलका सिंह जिला मलेरिया अधिकारी , मैत्री रस्तोगी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी , रेनु सक्सेना महिला थाना प्रभारी ,सतीश चंद्र गौतम जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉक्टर राजीव बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी , जैन इंटर गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल कंचन प्रभा पूजा , बिलकिस जहाँ,संजय, अमित, प्रमिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा ANM व महिला सुरक्षा कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे!

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

खुल गये खाटू श्याम मंदिर के दर्शन



 

सीकर। देश के लाखों श्याम भक्तों का खाटूश्याम मंदिर खुलने का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया। 85 दिन बंद रहने के बाद मंदिर को शाम 4.15 बजे भक्तों के दर्शन के लिए शुरू कर दिया। गौरतलब है कि 22 फरवरी से बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है, जो 4 मार्च को खत्म होगा। ऐसे में अब मेले तक रोज लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम मंदिर के में दर्शन करेंगे।

खाटू श्याम मंदिर 13 नवंबर से बंद था। मंदिर के विस्तार के लिए मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। 2 महीने से ज्यादा समय तक खाटू कस्बे में कई विकास कार्य हुए।

ट्यूशन पढ़ने गई दो सगी बहनों का अपहरण

 


मुजफ्फरनगर । ट्यूशन पढ़ने गई दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गांव के 6 युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अपहृत युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।

बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस से बताया कि उसकी दो बेटियां गांव दुर्गनपुर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी। उन्होंने बताया कि रविवार को भी दोनों साथ ही ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वह रविवार को ट्यूशन पढ़ने पहुंची ही नहीं। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोनों बहनों की तलाश की गुहार लगाई है।

दो बहनों के अपहरण के मामले में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर गांव के शोएब पुत्र एहसान, आशु पुत्र मनजीत, सुमित पुत्र संजू, हिमांशु पुत्र अरविंद, आशु नरेश और सचिन पुत्र नरेंत्तर के विरुद्ध बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।

बजट 2023 में इंपैक्ट ऑन बिजनेस एंड इकोनामी विषय पर उद्यमियों ने की परिचर्चा*



मुजफ्फरनगर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया* व *रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर मिडटाउन* द्वारा संयुक्त रूप से *बजट 2023 में इंपैक्ट ऑन बिजनेस एंड इकोनामी* विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विपुल भटनागर,सीए अंकित मित्तल ,मनीष भाटिया, सीए डॉ० गिरीश आहूजा, सीए अमित गोलेचा, सीए ज्ञानचंद मिश्रा, सीए अजय अग्रवाल, सीए हरिमोहन गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

*आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर* ने कहा कि जैसे डॉक्टर हमारी फिजिकल हेल्थ का ध्यान रखता है इसी प्रकार सीए हमारे फाइनेंशियल हेल्थ का ध्यान रखते हैं इस बजट में एमएसएमई को क्या फायदे,नुकसान हुआ इस परिचर्चा के लिए सीए एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते है उद्योग को नियमों में आ रहे बदलाव को समझना आवश्यक है डिजिटलाइज़ेशन से पारदर्शिता बढ़ी है l

*मुख्य वक्ता सीए मोहित गोलेचा* ने कहा कि जीएसटी के कुछ नियमों में पहले पारदर्शिता नहीं थी व भ्रम की स्थिति रहती थी इस बजट में इन को दूर किया गया है।

*देश के प्रमुख सीए डॉक्टर गिरीश आहूजा* जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस बजट के बाद सभी स्वतः ही इनकम टैक्स की नई कर प्रणाली में आ गए हैं व पुरानी कर प्रणाली में जाने के लिए आपको विभाग को लिखित सूचना देनी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि नई कर प्रणाली में विभिन्न छूट खत्म करके टैक्स की दर कम करी गई है।

कार्यक्रम का संचालन सीए अंकित मित्तल ने किया। सीए अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने किया। कार्यक्रम में सर्वश्री अनुज स्वरूप बंसल पवन गोयल अमित गर्ग अरविंद मित्तल सुशील अग्रवाल सुनील अग्रवाल राहुल मित्तल अमन गुप्ता कौशल अग्रवाल नईम चांद सीए अतुल अग्रवाल सीए संजय जैन सीए संजय बंसल सीए देवकांत अग्रवाल सीए राधेश्याम गर्ग सीए अजय जैन सीए संजय तायल सीए राजेश जैन सीए अरविंद सिंह सीए मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे।

शारदेन में 26 वें वार्षिक क्रीडा उत्सव की धूम

 


मुजफ्फरनगर ।शारदेन स्कूल के मैदान में क्रीडा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । मुख्य अतिथि श्री संजीव सुमन (आईपीएस) एसएसपी मुजफ्फरनगर

 का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया ।बच्चों ने स्कूल बैंड के साथ मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी । भव्य पिरामिड बनाकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा बच्चों का उत्साहवर्धन में अग्रणी रहे। ग्रुप ए बी और सी की 70 रेसस का आनंद लिया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इन प्रतियोगिताओं के द्वारा ही बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है मुख्य अतिथि श्री संजीव सुमन ( आईपीएस ) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों की प्रतिस्पर्धा एवं उनके अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि छात्र असीमित ऊर्जा ,अदम्य साहस एवं अत्यधिक उत्तेजना के प्रतीत होते हैं। इस प्रचुर क्षमता का शारदेन विद्यालय द्वारा सकारात्मक ढंग से उपयोग कर प्रशंसनीय कार्य किया  

छोटे बच्चों ने दी भव्य पिरामिड बनाएं। कराटे आज के समय की आवश्यकता है हमारे स्कूल के लड़के ही नहीं लड़कियों ने भी कराटे में प्रतिभाग किया इसकी सारी टेक्निक्स के बारे में अभ्यास किया ।आज के समय में बेसिक शिक्षा सेल्फ डिफेंस छात्राओं के लिए भी बहुत जरूरी है ।लड़कियों ने बॉक्सिंग मैं सिल्वर और गोल्ड मेडल जीते ।यह आज के समय में बहुत जरूरी हो रहा है । कराटे की बेसिक और टेंशन तकनीक आदि के बारे में अभ्यास किए। तथा कराटे का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ कंगारू रेस, हंड्रेड मीटर गर्ल्स ,बुक बैलेंस, हंड्रेड मीटर बॉयज, हॉकी रेस, कमांडो रेस ,रोल ऑन द मैट ,फ्लैग रेस, मून एंड स्टार, थ्री लेग रेस गर्ल्स एंड बॉयस, समर साल्ट बायॅ, बॉल विद पार्टनर, सेक रेस, स्किपिंग रेस, बास्केटबॉल डिबलिंग, फ्रॉग जंप गर्ल्स , स्केटिंग रेस ,200 मीटर बॉयज ,मेक गारलैंड ,हॉकी रेस बॉयज एंड गर्ल्स हॉकी, ब्रेस्ट द बैलून बॉयज एंड गर्ल्स, 

 पेरेंट्स रेस मम्मी- पापा रेस बैटन रिले बॉयस , वेयरिंग शूज, 600 मीटर बॉयज स्लो साइकिल रेस, बैलेंस द थाली , 400 मीटर रेस , टग ऑफ वॉर , 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस, 400 मीटर, 600 मीटर ,100 मीटर , कंगारू रेस , 600 मीटर फास्ट साइकिल रेस ,800 मी फास्ट साइकिल रेस 70 रेसस संपन्न हुई हुई। छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया है ।बच्चों ने अपनी सूझबूझ तथा कठोर परिश्रम से लक्ष्य को प्राप्त किया ।विशिष्ट अतिथियो द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

 विद्यालय प्रबंधक श्री विश्व रतन जी ने सभी का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य के शारीरिक विकास का संस्कृत सर्वमान्य साधन है साथ ही खेल के मैदान में खिलाड़ी अनुशासन संगठन आज्ञा पालन आत्मविश्वास जैसे गुणों को सीखता है। प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने अभिभावकों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन को सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया मंच संचालन कक्षा 11 वी की छात्रा अनुष्का जैन ,ओजल सिंगल, प्रियांशी ,मैथिली अग्रवाल तथा छात्र कृष्णा अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा

पुलिस पर हमले और राइफल लूट के आरोपियों को गैंगस्टर अधिनियम में पांच पांच साल कैद


एम रहमान

मुजफ्फरनगर । डकैती की घटना के वाद के निस्तारण से पूर्व गेंगेस्टर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सिपाहियों को घायल कर असलाह लूटने वाले राहुल खट्टा गिरोह के दो अभियुक्तों को गैंगेस्टर कोर्ट से पाँच पाँच साल का कारावास और दस दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। 

घटना वर्ष 2015 की थाना चरथावल की है। थाने में तैनात सिपाही दिनेश कुमार और लखपत सिंह की ड्यूटी थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी पैट्रोल पंप के असापास थी। रात आठ बजे के लगभग दौरान गस्त बिरालसी की तरफ से एक स्कार्पियो कार आयी जिसमें सवार चार पाँच बदमाश उतरे और अचानक सिपाहियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और हथियार लूटने का प्रयास किया। छीना झपटी में कामयाब न होने पर एक बदमाश ने कांस्टेबल लखपत पर तमन्चे से फायर किया। गोली लखपत की जाँघ में लगी और घायल होकर गिर पड़ा जबकि दूसरे सिपाही दिनेश को जमीन पर गिराकर पीटा और दोनों सिपाहियों की एस एल आर बंदूक और कारतूस लूट कर बदमाश फरार हो गए। दिनेश ने घटना की सूचना थाने पर दी व घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो बदमाशों अमित पुत्र गिरधारी व मनीष पुत्र जयपाल निवासीगण जलालपुर आखेपुर थाना सरधना मेरठ को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया व लूटे हुए पुलिस के शस्त्र व कारतूस बरामद किये। बाद में राहुल खट्टा एनकाउंटर में मारा गया था। तत्कालीन प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र ने इन दोनों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया। पूर्व थाना प्रभारी थाना चरथावल कमल सिंह चौहान ने विवेचना कर तत्कालीन एस एस पी बबलू कुमार से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त कर आरोपपत्र कोर्ट प्रेषित किया। अभियोजन ने दौरान विचारण न्यायालय में सभी गवाह परीक्षित कराये। सुनवाई उपरांत गैंगेस्टर जज अशोक कुमार ने दोनों अभियुक्तों अमित व मनीष को आज पाँच पाँच साल के कठोर कारावास व दस दस हजार रूपये जुर्माने से दंडित किया। जुर्माना न देने पर 15 दिन का कारावास अतिरिक भोगना होगा। इस डकैती की घटना का मूल वाद अभी अन्य अपर सत्र न्यायालय में विचाराधीन हैं। 

मामले में संदीप सिंह वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी व विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर व राजेश शर्मा ने पैरवी की।