मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

क्या भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी का मायका जीता पाएगा उपचुनाव?


 मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के मायके खलवाड़ा गांव के मतदाताओं ने सबसे अधिक 79.63 प्रतिशत मतदान किया है। भूड़ गांव में गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल के कक्ष संख्या सात में सिर्फ 34.73 प्रतिशत मतदान ही हुआ। यह बूथ सबसे फिसड्डी रहा। 

खलवाड़ा गांव में मतदान को लेकर हमेशा ही उत्साह रहता है। उत्साहित मतदाताओं ने एक बार फिर लोकतंत्र की इबारत लिखी। प्राथमिक विद्यालय कक्ष संख्या एक में 648 मतदाताओं में से 516 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा में यह बूथ सबसे अधिक मतदान करने वाला है। कमरा नंबर दो के मतदाता भी पीछे नहीं रहे और 74.05 प्रतिशत मतदान किया। कुल 555 मतदाताओं में से 411 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्राथमिक विद्यालय अभिपुरा के मतदाताओं ने 78.05 प्रतिशत मतदान किया। यहां कुल 779 मतदाताओं में से 608 ने वोट डाले। प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बुआड़ा खुर्द 77.58 मतदान हुआ। गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल कक्ष-7 भूड़ में सिर्फ 34.73, प्राइमरी पाठशाला कक्ष संख्या तीन खतौली मिल में 36.49, साहनी जूनियर हाईस्कूल कक्ष-दो खतौली में 37.02 और उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-5 चित्तौड़ा में 38.40 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया।

इन बूथों पर मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

मतदेय स्थल मतदान

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 खलवाड़ा 79.63

प्राथमिक विद्यालय अभिपुरा 78.05

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बुआड़ा खुर्द 77.58

प्राथमिक विद्यालय टबिट्टा 75.07

प्राथमिक विद्यालय भायंगी दक्षिणी भाग 74.74

प्राथमिक विद्यालय खेड़ा चौंगावा 73.64

उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदीपुर राजू 73.47

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बुआड़ा 73.11

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-तीन पुट्ठा 72.46

उच्च प्राथमिक विद्यालय मंतौड़ी 72.36

उच्च प्राथमिक विद्यालय निठारी 69.59

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-एक दाहखेड़ी 66.95


उप चुनाव के मतदान में पिछड़ गए यह मतदेय स्थल

मतदेय स्थल मतदान

गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल कक्ष-7 भूड़ 34.73

प्राइमरी पाठशाला कक्ष-तीन खतौली मिल 36.49

साहनी जूनियर हाईस्कूल कक्ष-दो खतौली 37.02

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-5 चित्तौड़ा 38.40    

प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर कक्ष-तीन 38.07

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-6 चित्तौड़ा 39.67

प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 बेहड़ा अस्सा 40.53

प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर कक्ष-एक 40.59

उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-4 तालड़ा 43.97

भीमराव अंबेडकर भवन कक्ष-1 घासीपुरा 43.79

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नावला कक्ष दो 43.05

सतीश कुमार विद्यालय कक्षा-दो फुलत 42.83

श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के नवांगतुको का किया स्वागत

 


श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के नवांगतुको के स्वागत में ’’स्पार्कल ब्लॉसम ब्लास्ट 2022’’ थीम वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज की अध्यक्षा डॉ पूनम शर्मा श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल, प्रबंधन डीन डॉ सौरभ मित्तल, आईक्यूएसी समन्वयक, डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डॉ विवेक त्यागी, विभागाध्यक्ष प्रबंधन संकाय, डॉ अशफ़ाक़् एचआर, डॉ पंकज शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि गौतम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर बीजेएमसी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों युविका, अंश, रोहित,आयुष, मजहर, स्नेहा ने गणेश वंदना का बड़ा ही मनोहर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रस्तुति इतनी जानदार थी की सभागार भक्तिमय हो गया।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की अलग अलग श्रेणीयों में छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें समूह नृत्य, युगल नृत्य, एकल नृत्य, हास्य नाटिका, एकल गायन, मिमिक्री आदि के साथ-साथ कुछ खेलों का भी समावेश किया गया। इस अवसर पर बैद्धिक स्पर्धा भी आयोजित की गई जिसमें सभागार में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को अपने बौद्धिक कौशल को दिखाने का भी अवसर दिया गया साथ ही विभिन्न प्रकार की बौद्धिक स्पर्धाओं में विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

  कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जुमन फातिमा, हुमैरा, बबली व सोनू द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ पूनम शर्मा ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता एवं जन संचार पाठ्यक्रम वर्तमान दौर की मांग है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए रोजगार के असीम अवसर है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम बेहद शानदार थे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना की प्रशंसा करते हुए शानदार प्रस्तुति बताया। 

इस अवसर पर डीन मैनेजमेंट डॉ सौरभ मित्तल ने विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम रचनात्मक और विवेकशील थे जिन्होंने सभी का मनोरंजन करने के साथ ही सामाजिक मूल्यों पर गंभीर सन्देश भी दिया।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए और पुराने विद्यार्थियों को एक दूसरे से रूबरू कराने के साथ साथ संसथान और विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराना रहा।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का संपूण आयोजन और प्रबंधन अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने किया जिसका व्यवहारिक उद्देश्य विद्यार्थियों में इवेंट मैनेजमेंट की समझ को विकसित करना रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतिम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों के साथ विभाग की प्रवक्ता शिवानी बर्मनए कहकशा मिर्जा और मयंक वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के लिए इस ब्राह्मण दावेदार ने ठोकी ताल

 


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका का आरक्षण बदलते ही चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे दावेदारों के चेहरे खिल गए है। नगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट के दावेदारों की सबसे लंबी कतार लगी है। इसके साथ ही ब्राह्मण समाज के एक और उम्मीदवार ने दावेदारी की। नगर पालिका अनारक्षित होने के बाद पुनीत वशिष्ठ ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी जताई है।दरअसल लंबे समय से बीजेपी में सक्रिय पुनीत वशिष्ठ आला नेताओं में अच्छी पकड़ रखते है। वहीं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के चुनाव में अग्रणी रहे पुनीत वशिष्ठ ने खतौली उप चुनाव में भी अपनी भागीदारी निभाई। मुज़फ्फरनगर नगर पालिका अनारक्षित होने के बाद पुनीत वशिष्ठ ने   पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी जताई है।बता दें कि वैश्य और ब्राहमण के अलावा पंजाबी समाज भी टिकट पर दावा कर रहा है। देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी किसी बिरादरी के उम्मीदवार को मैदान में उतारती है। बताया जाता हा कि पालिका के नए परिसीमन में ब्राह्मण मतों में इजाफा हुआ है।

खतौली उपचुनाव में वोटों की गिनती की तैयारी पूरी


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कहा कि आगामी 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी। आज जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षतापूर्वक, शुचिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण एक्रागता व सावधानी भी बरती जाए।

उन्होने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्यके दशा में प्रातः 6ः00 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माईक्रों ऑबजर्वर तैनात रहेगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान शीट पर मतों की गिनती लिखते समय लगाये गये कार्बन का विशेष ध्यान रखा जाये उसे भली प्रकार देखकर लगाया जाये ताकि लिखने में त्रुटि की सम्भावना न रहे।

 उन्होने कहा कि 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे मंे होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा मतगणना हॉल में की जाने वाली कार्यवाही एवं कार्याे तथा पोस्टल बैलेट के सम्बंध मे प्रकाश डाला गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभागार में मौजूद मतगणना कार्मिकों को मतगणना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। 

उनके द्वारा बताया कि कन्ट्रोल यूनिट का मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना कैसे सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होने बताया कि मतो की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी। 

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य लगे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

खतौली उपचुनाव पर क्या बोले चौधरी नरेश टिकैत

 


मुजफ्फरनगर । भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री का तो हम सम्मान करते हैं लेकिन उनकी जो यह फौज है यह तो पूरी गुंडई पर है। उन्होंने कहा कि उन पर अधिकारी भी शिकंजा नहीं कस पा रहे है। अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। जल्द ही यह जनता विद्रोह पर उतर जाएगी।

जगबीर हत्याकांड के मामले मे कोर्ट में पहुंचकर तारीख लगाई। कल हुए खतौली में उपचुनाव के मतदान को लेकर भाकियू सुप्रीमों नरेश टिकैत ने कहा कि इस सीटों से सरकार न तो बनती है और ना गिरती है लेकिन सरकार को यह चुनाव निष्पक्ष कराने चाहिए थे जिससे भारतीय जनता पार्टी को पता लग जाता कि लोगों ने उनको कितने हाथों पर रखा है और कितनी अब जनता खुश है और आज क्या कारण है कि आदमी इतना विरोध कर रहा है।  हाल ही में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी गुरनाम सिंह चढूनी ने संयुक्त किसान मोर्चा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी अनदेखी की गई। गुरनाम सिंह चढूनी आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे रिहा नहीं किया गया और राकेश टिकैत को लखीमपुर जाने दिया गया इस सवाल के जवाब में भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि कोई छोटी मोटी बात हो गई हो। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के हक की अच्छी बात करते हैं नरेश टिकैत ने कहा कि गुरनाम सिंह भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। उनका सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए कि उनकी अनदेखी की जा रही है। भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा के संगठनों को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए, उनका सम्मान है। और सम्मान करते रहेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के संगठन में हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। यह तो संयुक्त किसान मोर्चा को ही अधिकार है कि किस तरह की बात है और किस तरह की कार्यवाही बेकार है।

परिनिर्वाण दिवस पर सपाइयों ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। संविधान रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सहित अन्य सपा पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मुजफ्फरनगर के कचहरी गेट स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि गरीबों दलितों तथा वंचितों के हितों के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष की महान गाथा है। तत्कालीन समय में उनके द्वारा भेदभाव छुआछूत व अन्य अव्यवहारिक प्रथाओं के विरुद्ध उनका संघर्ष तथा वंचितों दलितों को सम्मान सुरक्षा दिलाने का सफल मिशन उनको महापुरुष साबित करता है। उनके परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उनके साथ सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग के टिप्स दिए


मुजफ्फरनगर । मीनाक्षी चौक पर स्थित स्थानीय जैन इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं कैरियर मार्गदर्शक, रामकरण शर्मा ने  कैरियर काउंसलिंग के टिप्स दिए| रामकरण शर्मा ने कहा कि यदि जीवन में सफल होना है  अपना लक्ष्य, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर ही निश्चित करना चाहिए, जिसे वह अपने माता-पिता के शिक्षकों के मार्गदर्शन से प्राप्त कर सकता है|

 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त डॉ रामकरण शर्मा ने कहा, कि वर्तमान परिपेक्ष में भारत देश में एक अच्छा कैरियर चयन करने व उसमें सफल होने की अपार संभावना है तथा वर्तमान में देश में लगभग 540 क्षेत्र कैरियर के लिए उपलब्ध है जिनमें कोई भी छात्र सफलता के चरम पर पहुंच सकता है| डॉ रामकरण शर्मा ने छात्रों को यूपीएससी, आर्मी, बैंक पुलिस तथा अन्य प्रशासनिक क्षेत्रों में स्थापित होने के गुरु बच्चों को दिए इसके बाद छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया|

 ज्ञातव्य है कि डॉक्टर रामकरण शर्मा, आई ड्रीम कैरियर तथा माइंड लर जैसे संस्थान से प्रमाणित कैरियर काउंसलर हैं तथा नासा जैसे बड़े संस्थानों के साथ वैज्ञानिक के रूप में संबंध रह चुके हैं|

 आज के कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री हेमंत कुमार विश्नोई, विज्ञान अध्यापक विजय शर्मा,डॉक्टर वशिष्ठ भारद्वाज विनीत गुप्ता,  आदि विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का योगदान रहा

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...