मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 06 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी सुबह 08:39 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

🌤️ *योग - शिव 07 दिसम्बर रात्रि 02:53 तक तत्पश्चात सिद्ध*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:13 से शाम 04:35 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:03*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:55*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- चतुर्दशी वृद्धि तिथि*

🔥 *विशेष - चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *पिशाच मोचिनी तिथि (श्राद्ध)* 🌷

➡ *पिशाचमोचन श्राद्ध तिथिः मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी जो इस वर्ष 06 दिसम्बर 2022 मंगलवार को सुबह 06:48 से 07 दिसम्बर, बुधवार सुबह 08:01 मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*

🙏🏻 *इस दिन प्रेत योनि को प्राप्त जीवों (पूर्वजों) के निमित्त तर्पण आदि करने से उनकी सदगति होती है |जिनके घर-परिवार, आस-पडोस या परिचय में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो या कोई भूत-प्रेत अथवा पितृबाधा से पीड़ित हो, वे पिशाच मोचिनी तिथि को उनकी सदगति, आत्मशांति और मुक्ति के लिए संकल्प करके श्राद्ध - तर्पण अवश्य करें | भूत-प्रेतादि से ग्रस्त व्यक्ति इसे अवश्य करें |*

➡ *विधिः प्रातः स्नान के बाद दक्षिणमुख होकर बैठें। तिलक, आचमन आदि के बाद पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली आदि मे पानी लें। उसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, कुम -कुम, अक्षत, तिल, कुश मिलाकर रखें। हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि ʹअमुक व्यक्ति (नाम) के प्रेतत्व निवारण हेतु हम आज पिशाचमोचन श्राद्ध तिथि को यह पिशाचमोचन श्राद्ध कर रहे हैं।ʹ हाथ का जल जमीन पर छोड़ दें। फिर थोड़े काले तिल अपने चारों ओर जमीन पर छिड़क दें कि भगवान विष्णु हमारे श्राद्ध की असुरों से रक्षा करें। अब अनामिका उँगली में कुश की अँगूठी पहनकर (ʹૐ अर्यमायै नमःʹ) मंत्र बोलते हुए पितृतीर्थ से 108 तर्पण करें अर्थात् थाल में से दोनों हाथों की अंजली भर-भर के पानी लें एवं दायें हाथ की तर्जनी उँगली व अँगूठे के बीच से गिरे, इस प्रकार उसी पात्र में डालते रहें। ( तर्पण पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली में बनाकर रखे जल से करना है।)*

🙏🏻 *108 तर्पण हो जाने के बाद दायें हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि सर्व प्रेतात्माओं की सदगति के निमित्त किया गया, यह तर्पण कार्य भगवान नारायण के श्रीचरणों में समर्पित है। फिर तनिक शांत होकर भगवद्-शांति में बैठें। बाद में तर्पण के जल को पीपल में चढ़ा दें।*

🙏🏻 *

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है, उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः*

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः*

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः* 

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः*

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ कामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः* 

🙏🏻 *ये 11 नाम कम से कम एक बार तो बोल ही लेना, ज्यादा भी बोल सकतें है । जो बहने ये न कर पायें तो उनकी ओर से घर का कोई भी ब्यक्ति उसके लिए कर सकता है और प्रार्थनाा करे की इसका पुण्य उन्हें पहुंचे उनके घर में भी सुख शांति बनी रहे ।*

💥 *विशेष - 07 दिसम्बर 2022 बुधवार को सुबह 08:02 से 08 दिसम्बर, गुरुवार को सुबह 09:37 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है ।*

🙏🏻पंचक


27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक


एकादशी


19 दिसंबर 2022 सोमवार सफला एकादशी

प्रदोष


21 दिसंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत.

पूजा मुहूर्त- शाम 05:29 बजे से रात 08:13 बजे तक



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आप किसी से कोई वादा या वचन करें,तो आपको उसे पूरा करना होगा। संतान से आपकी किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है। आज अपने घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है और परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखें। अपने संस्कारों व परंपराओं पर आप पूरा बल देंगे। आप किसी मकान, दुकान और वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं और आप श्रेष्ठ कार्य को भी कुछ समय देंगे। आपके किसी मित्र द्वारा आपको कोई उपहार मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उन्हें बिजनेस में किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा और धार्मिक कार्य में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं आज फिर से आप शुरू कर सकते हैं,जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। आप कुछ कार्य को कल पर टाल सकते हैं। जो बाद में आपके लिए समस्या बन सकती हैं। भाई बहनों से चल रही अनबन आज बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपको जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचना होगा। आप कुछ धन संबंधित मामलों को लेकर व्यस्त रहेंगे,जिनके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत भी कर सकते हैं। आप अपने कार्यों की एक सूची बनाएं,तभी आप उसको समय रहते पूरा कर पाएंगे और यदि कोई कानून संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें धैर्य बनाए रखें। तभी आपको उसमें अच्छा फल मिल पाएगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप पूरी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने करियर को संवारने का पूरा मौका मिलेगा और आप अपने व्यवहार से सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे,जिससे आपके काफी काम आसानी से बन जाएंगे। आपकी साख भी बढ़ती दिख रही है और आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। आप यदि कार्यक्षेत्र में अपने किसी अधिकारी से अपने मन की बात कहेंगे,तो वह आपके लिए बेहतर रहेगी,लेकिन यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्ज है,तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में कामयाब रहेंगे। पिताजी को कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कुछ गंभीर विषयों में पूरी रुचि दिखानी होगी। व्यवसाय के कामों को समय रहते निपटाना होगा। शासन में सत्ता का भी आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। आपको अपनी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने का मौका मिलेगा और यदि आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां हैं,तो आप उन्हें समय रहते पूरा करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी पैतृक कार्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। आपको सभी का सहयोग व साथ मिलने से आपकी काफी मुश्किल आसनी से हल होंगी और आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन अध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा लेकिन कुछ शारीरिक समस्याएं यदि चल रही थी,तो उनसे भी आपको काफी हद तक निजात मिलेगी। आपको लाभ का प्रतिशत ऊंचा रहेगा। आप कुछ अवरोधों को लेकर परेशान तो रहेंगे,लेकिन वह भी आपके परिजनों की मदद से दूर होते दिख रहे हैं। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था व विश्वास बढ़ेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करके आप किसी अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। आप किसी आवश्यक कार्य में आप धैर्य बनाए रखे,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या बन सकता है और किसी को धन उधार देने से बचना होगा। आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा व आप अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। यदि आपके परिजन कोई सीख दे,तो आपको उस पर चलने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको कोई वाद विवाद करा सकती है। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखेंगे,क्योंकि आप योग व व्यायाम को अपनाकर शारीरिक कष्टों से दूर रहेंगे। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे और आपके करीबी भी आपका भरोसा जीतेंगे। आपकी नेतृत्व क्षमता का पूरा बल मिलेगा। दांपत्य जीवन में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा, जिसके परिणाम भी बेहतर रहेंगे। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे,जिससे आपको उनसे अपने मन की बात कहने का भी मौका मिलेगा। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको किसी भी लाभ के अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है,नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। व्यक्तिगत प्रदर्शन भी आपका बेहतर रहेगा। आर्थिक मामलों में आप सतर्क रहें। व्यापार कर रहे लोग यदि आज ढील बरती, तो बाद में में समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करके अपने अधिकारियों के आंखों का तारा बनेंगे। सेवा भाव की भावना को बढ़ावा मिलेगा। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे,जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आपके अपने मित्रों से कुछ अनबन चल रही थी,तो वह भी बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आपको किसी निर्णय को बहुत ही सक्रिय व सूझबूझ से लेना होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ साथ कुछ अन्य विषयों के प्रति भी रुचि भी जागृत हो सकती है। आपको अपनी कला कौशल को भी संवारने का मौका मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को धैर्य रखकर सुलझाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेगा और किसी भूमि और वाहन की खरीदारी की इच्छा आपकी पूरी होगी। भावनात्मक मामलो में आपको सामंजस्य रखना होगा। आप अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखें,यदि आपने उन्हें उजागर किया,तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप परिवार में सबको साथ लेकर चलेंगे और कुछ महत्वपूर्ण कार्य को आप समय रहते पूरा करेंगे,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाने में कामयाब रहेंगे। आपको संतान की समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाना होगा। कुंभ राशिफल 2023


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर लेकर आएगा और व्यापार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा,जिससे उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने भाई बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप किसी भी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल जाएंगे,लेकिन आप अपने करीबियों की भावनाओं का सम्मान करें, उन्हें ठेस ना पहुंचाएं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने करियर को संवारने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन उन्हें अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की रिकॉर्ड तोड़ धुनाई

 


रावलपिंडी टेस्ट में बने 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक दिन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड- इंग्लैंड टीम ने बैजबॉल का नमूना पेश करते हुए एक दिन में 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।


एक दिन में बने चार शतक- पहले दिन न केवल सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम ने बनाया बल्कि उसके चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया। ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही दिन में किसी टीम के चार बल्लेबाज ने शतक जड़ा हो।

 

मैच में बने कुल 1,768 रन- पूरे मैच की बात करें तो इसमें दोनों टीमों की तरफ से कुल 1,768 रन बने जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले 2004 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच में 1747 रन बने थे।


हैरी ब्रुक की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी- इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 181 गेंद पर 240 रन की पारी खेली। किसी बल्लेबाज द्वारा 200 रन इस स्ट्राइक से पहली बार बनाया गया।

 

डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड- इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमुद ने डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 235 रन खर्च किए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

वर्षफल 2023: किस राशि के लिए खुलेंगे किस्मत के दरवाज़े


राशियों का वार्षिक राशिफल:- आने वाला साल 2022 सभी 12 राशियों के जीवन में बेहद खास और महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा जिसका प्रभाव आपके जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों पर किसी न किसी रूप से ज़रूर पड़ेगा।  

*1:-मेष राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 को देखते हुए इस वर्ष मंगल ग्रह महीने के उत्तरार्ध यानी 16 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल का प्रभाव आपको आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल फल देने का कार्य करेगा, साथ ही इस गोचर का प्रभाव मेष राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मकता भी लेकर आएगा। इसके अलावा 13 अप्रैल को गुरु बृहस्पति का गोचर भी अपने ही राशि यानी मीन राशि में होगा जिससे सबसे अधिक छात्रों को शिक्षा में अपार सफलता प्राप्त होगी।  मेष राशि वालों को 17 जनवरी को शनि देव कुंभ राशि में दोबारा परिवर्तन करेंगे शनिदेव की इस गोचर से मेष राशि वाले जातकों की किस्मत पलट सकती है, बुलंदियों को छू सकते है और आर्थिक लाभ मिलने के काफी ऊंचा उठ सकते हैं जिसके चलते आप की स्थिति बहुत ही अच्छी रह सकते हैं, बात करें नौकरी पेशा और व्यापारियों की इन लोगों को काफी बड़ी सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं, आप अपने कार्य क्षेत्र में एक के बाद एक सफलताओं को प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे, व्यापारी लोगों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बहुत सारे अवसर प्राप्त हो सकते हैं 22 अप्रैल को गुरुदेव बृहस्पति मेष राशि में आते ही आपके अंदर ज्ञान का संचार हो सकता है और आपका भाग्य बुलंदियों को छू सकता है, इस साल राहु आप के प्रथम भाव में गोचर कर रहे हैं जिसके चलते आपकी सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से आप में असमंजसता बढ़ सकती है, केतु ग्रह का सप्तम भाव में गोचर से आपके प्रेम और व्यवहारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

उपाय:- राहु ग्रह के मंत्र का जाप कराये, सप्तधान्य का दान करें।

*2:- वृषभ राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार वृषभ राशि बालो को सामने अच्छे बुरे अनुभव लेकर आ सकते हैं, इस वर्ष आपका भाग्य आपका साथ देगा क्योंकि इस पूरे साल आपके भाग्य को चमकाने वाले शनिदेव आपकी राशि के दशवे भाग से गोचर परिवर्तन करेंगे, जिसके रहते आपको बहुत सारे कार्य इस साल पूरे करने में सफलता मिलेगी,  इस वर्ष नौकरीपेशा लोगों को अचानक से तरक्की हो सकती है, जिसकी उन्होंने कामना नहीं की थी, आपको अपनी नौकरी में बड़ा पद प्राप्त हो सकता है, बात करें व्यापारियों की इस साल बिजनेस में आप तरक्की पाएंगे सफलताये प्राप्त होती रहेगी 21 अप्रैल 2023 की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रह सकती है, धन कमाने के बहुत सारे मौके मिलेंगे, जिनसे आप धन प्राप्त करेंगे 22 अप्रैल 2023 से गुरु बृहस्पति देव आपके बारहवें भाव से परिवर्तन करेंगे,  जिसके चलते आपको 22 अप्रैल के बाद बड़ा निवेश बहुत सोच समझ कर करना पड़ेगा,  क्योंकि इसके बाद आपके खर्च बढ़ सकते हैं, आप के खर्चे बढ़ेगे  इस वर्ष राहु के बारहवें भाव में विराजमान रहेंगे, जिसके चलते आपको कई बड़ी अनचाही हानियां भी हो सकती हैं, प्रेम व वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, छठे भाव में केतु के कारण आप अपने दुश्मन पर हावी रहेंगे, मगर पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, अगर आपके स्वास्थ्य को देखें तो इस वर्ष आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

उपाय:- गुरु ग्रह का जाप और दान शुभ रहेगा।

*3:- मिथुन राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष एक चमत्कार की तरह साबित हो सकता है, इस वर्ष किस्मत आपका साथ देगी क्योंकि शनि देव आपकी कुंडली के नौवें भाग में से परिवर्तन करेंगे, जिसके चलते आपको कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होंगी कह सकते हैं कि आपकी इच्छाएं पूरी होगी, ग्यारहवें भाव में राहु का गोचर आपकी आर्थिक स्थिति में सोने पर सुहागा जैसे कह सकते हैं आप को बड़े स्तर पर अचानक से धन लाभ होने की संभावना दिख रही है, यह वर्ष आपको एक वरदान की तरह साबित होगा, केतु के पंचम भाव से गोचर करने के कारण आपके प्रेम संबंध में उतार चढ़ाव हो सकते हैं,  विवाहित शादीशुदा लोगों के ग्रहस्थ जीवन में यह साल खुशियों की बौछार लेकर आ सकता है, बिगड़े काम बनेंगे, धन आगमन के मार्ग प्राप्त होंगे, गुरु के दशवे भाव में गोचर करने के कारण नौकरी करने वाले लोगों व व्यापारियों कि कह सकते हैं, चांदी ही चांदी हो सकती है, नौकरी पेशा लोगों को मान सम्मान मिलेगा, प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी, इस साल व्यापारियों का बिजनेस खूब आगे बढ़ेगा कह सकते हैं कि व्यापारियों को नए-नए पैसा कमाने के मौके मिलेंगे, जिनसे उन्हें धन लाभ होगा, अगर बात करें आपकी सेहत की तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप आनंद प्राप्त करेंगे।

उपाय:- शिव जी आराधना करें, 

*4:- कर्क राशि:-*  वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष मिला जुला परिणाम लेकर आ सकता है क्योंकि राहु का दसवें भाव से गोचर होना नौकरी पेशा लोगों की उम्मीद को मायूसी में बदल सकता है, आपको अपने काम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं कहीं तो कुछ लोगों को अपनी नौकरी से निकाला जा सकता है, सावधानी बरतें, शनि देव के अष्टम भाव से गोचर करने के कारण शादीशुदा लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं,  लेकिन हालात काबू में आ सकते हैं अपने संबंधों पर ध्यान दें, केतु का चौथे भाव से गोचर होने से आपको मानसिक व घरेलू कारणों से आपका मन अशांत रह सकता है, यह वर्ष व्यापारियों के लिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि उन्हें अपने बिजनेस को चारों दिशाओं में फैलाने का बढ़िया मौका मिल सकता है, शनिदेव के तृतीय भाव पर नजर होने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन देखने को मिलते रहेंगे, गुरु का नवम भाव में गोचर होने से आपके अंदर आपके अंदर आध्यात्मिकता का संचार हो सकता है, आप कुछ तीर्थ यात्रा या लम्बे सफर का आनंद भी ले सकते हैं, आपका भाग्य मजबूत होने के कारण अनेक समस्याओं से आपका बचाव होगा पंचम भाव पर शनिदेव की दसवीं गोचर होने के कारण प्रेम संबंध आपके लिए मुश्किलों का कारण बन सकते हैं अपने संबंधों पर ध्यान दें, अगर आपके स्वास्थ्य को देखें तो इस साल आप काफी फिट रह सकते हैं।

उपाय:- शनि ग्रह और केतु ग्रह का जाप दान करे।

*5:- सिंह राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए यह वर्ष बहुत बढ़िया रह सकता है क्योंकि राहु के नौवें भाव से परिवर्तन करने के कारण आप कहीं विदेश यात्रा पर जा सकते हैं,  केतु का तृतीय भाव से गोचर आपको साहसी बुद्धिमानी व पराक्रम को बढ़ाएगा, आपके काम करने की क्षमता बहुत अच्छी रह सकती है, नौकरी करने वालों लोगों के लिए प्रमोशन के योग बने हुए हैं। व्यापारियों की किस्मत खुलने वाली है कहे तो उनका व्यापार ऊंचाइयों को छू सकता है, आप अपने बिजनेस में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं, शनि देव का सप्तम भाव से गोचर आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की सौगात लेकर बरसेगा, अपने जीवनसाथी से आप का तालमेल काफी अच्छा रहने की संभावना दिख रही है, आप दोनों संयम बनाए रखें, पंचम भाव में राहु की नवम दृष्टि होने के कारण आपके प्रेम जीवन में काफी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, आपके अपने प्रेमी से लड़ाई झगड़े क्लेश उत्पन्न हो सकते हैं, गुरु का अष्टम भाव से गोचर आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करेगा, आप के आर्थिक हालात काफी सुधरेंगे, इस साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार दिख रहे हैं, अगर आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें लापरवाही ना करें, तो आप अपनी स्वास्थ्य का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

उपाय:- भगवान शिव जी का पूजन करे।

*6:- कन्या राशि:-*  वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार यह वर्ष कन्या राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव लेकर आ सकता है, आपको जीवन में मुश्किल व कठिनाइयों का सामना करने में सफलता मिलेगी, छठे भाव में शनि के गोचर करने के कारण आपके दुश्मनों को सबक मिल सकता है, आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है, सप्तम भाव से गुरु ग्रह का गोचर आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम की बरसात कर सकता है, आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश रहेंगे, आप दोनों की तालमेल बहुत ही अच्छी रह सकती है, संयम बनाए रखें एक दूसरे को सम्मान प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष चुनौतियां ला सकता है आप और आपकी प्रेमी में मनमुटाव होने से अलग-अलग होने के संकेत मिल रहे हैं, ग्रहों की दशा कह रही है कि व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल काफी उन्नतियों से भरा रह सकता है, बिजनेस करने वालों को काफी आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं, नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के लिए अनेक अवसर  प्राप्त हो सकते हैं, द्वितीय भाव में केतु के गोचर करने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रह सकती है, आपके खर्चों में आए दिन वृद्धि हो सकती है, सोच समझकर निवेश करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना बन रही है, स्वास्थ्य इस साल अच्छा रहेगा, लेकिन अष्टम भाव से राहु का गोचर अचानक से दुर्घटना करा सकता है ध्यान रखें, वाहन चलाते समय सावधानी रखें। जनवरी माह में मंगल देव का धनु राशि में होने वाला गोचर आपको धन और आर्थिक समृद्धि देने का कार्य करेगा और इससे आप अपनी हर प्रकार की आर्थिक तंगी से निजात पा सकेंगे। हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि यह समय आपको सेहत में कुछ गिरावट भी दे सकता है। इसके बाद अप्रैल, जून और सितंबर का महीना, आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। ऐसे में आपको सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

उपाय:- राहु ग्रह का जाप दान जरूर करे और कराये।

*7:- तुला राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार तुला राशि वालों के लिए यह साल चुनौतियों से भरा हुआ रह सकता है,मार्च की शुरुआत में आपकी राशि में शनि, मंगल, बुध और शुक्र मिलकर 'चतुर ग्रह योग' बनाएंगे, और इससे भी आपकी हर प्रकार की आर्थिक तंगी दूर होगी व आपकी आमदनी में वृद्धि होने की संभावना बढ़ेगी। आपके जीवन साथी से मनमुटाव या खराब सेहत के कारण आपको चिंता हो सकती है, पंचम भाव में शनि के गोचर के कारण आपका जीवन तो ठीक रहेगा, लेकिन सप्तम भाव में राहु के होने से आपके वैवाहिक जीवन में काफी उतार-चढ़ाव हो सकते हैं ध्यान रखें, बिजनेस में आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि प्रथम भाव से केतु के गोचर करने के कारण यह साल आपकी सेहत में उतार चढ़ाव ला सकता है, छठे भाव से गुरु के गोचर करने के कारण आपका भाग्य कम साथ देने वाला रहेगा, संतान से मनमुटाव हो सकता है, नौकरी पेशा लोगों की बात करें तो उनको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं, आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने में गुरु ग्रह का गोचर काफी सहायता प्रदान कर सकता है  यह साल मिलाजुला रहेगा।

उपाय:- राहु ग्रह, केतु ग्रह का जाप करे, सप्तधान्य का दान जरूर करे।

*8:- वृश्चिक राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए यह  वर्ष खुशियों से भरा हो सकता है, इस साल आप कोई नया मकान या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं,  गुरु के पंचम भाव से गोचर करने के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी, चौथे भाव से शनिदेव के गोचर के कारण आपको पारिवारिक व मानसिक शांति को बनाए रखने में सफलता मिलेगी  22 अप्रैल के बाद आपको आर्थिक मामलों में सोच समझकर फैसला लेने की आवश्यकता है,  छठे भाव में स्थित राहु होने के कारण आप अपने विरोधियों को सफल नहीं होने में कामयाब होंगे आपको अचानक से परेशानियां आ सकती है, बारहवें भाव में केतु होने के कारण आपकी चिन्ताऐ काफी बढ़ सकती है, आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, कुछ लोगों को पैर में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, नींद ना आना की समस्या भी हो सकती है, नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी करने वाले लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है, आपको उच्च पद प्रदान हो सकता है, आपका मान सम्मान बढ़ेगा,  बिजनेस करने वालों को भी अपने व्यापार में सफलता प्राप्त होगी,  इस साल आपके प्रेम और व्यवहारिक जीवन में खुशियां व प्रेम की बौछार होने का योग है, इस साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

उपाय:- शनि ग्रह और केतु ग्रह का मंत्र जाप करे।

*9:- धनु राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष खुशियों से भरा रह सकता है, आपके अंदर साहस व आत्मविश्वास देखने को मिलेंगा, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी, तीसरे भाव में शनि का गोचर होने से आपकी सहनशीलता में बढ़ोतरी होगी, आप अच्छे काम करने की वजह से अपने बॉस की शाबाशी लेने में सफल रहेंगे, चौथे भाव में गुरु का गोचर होने से आपको नौकरी में सफलता प्राप्त करने के प्रबल योग बन रहे हैं अपने साथ वालों से भी आपको अच्छा सहयोग मिलेगा, बात करें व्यापारियों कि तो उनके लिए यह वर्ष सोने पर सुहागा हो सकता है, सफलताओं के योग बन रहे हैं,  पारिवारिक जीवन में खुशियों का संचार होगा, प्रेम संबंध और व्यवहारिक जीवन खुशियों से भरा होगा, आपकी सेहत ठीक रहेगी, मगर पंचम भाव में राहु के गोचर के कारण आपके प्रेम जीवन में निराशा के बादल देखने को मिल सकते हैं, सावधानी रखें, इस वर्ष आपकी सेहत काफी अच्छी रहने के संकेत मिल रहे हैं।

उपाय:- गुरु ग्रह का मंत्र जाप करे।

*10:-मकर राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार मकर राशि वालों के लिए इस वर्ष उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है, आपकी राशि से शनि देव का द्वितीय भाव में गोचर इस साल आपको आर्थिक लाभ प्रदान करने में मदद कर सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत रह सकती है लेकिन आपको अपने प्रिय व परिवार वालों का सहयोग प्राप्त हो सकता है, तीसरे भाव में गुरु का गोचर आपके शादीशुदा जीवन में परेशानियां पैदा कर सकता है, जीवनसाथी से आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है, कटुता आ सकती है, मनमुटाव हो सकता है। आपको प्रेम संबंधों में भी हार का सामना करना पड़ सकता है, राहु के चौथे भाव में गोचर के कारण आपका एक शहर से दूसरे शहर में या घर बदलने में परिवर्तन हो सकता है, आपके घर की शांति बिगड़ सकती हैं, यह साल व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा, मगर केतु के दसवें भाव में गोचर करने के कारण नौकरी पेशा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, सेहत की बात करें तो इस साल आपकी सेहत ठीक ठाक रहने के संकेत हैं, आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

उपाय:- शनि देव का मंत्र जाप और दान जरूर करे।

*11:-कुंभ राशि:-*  वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए यह साल मिला जुला परिणाम लेकर आ सकता है, वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है, आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या उनसे आप के रिश्ते बिगड़ सकते हैं, केतु के नवम भाव में गोचर करने के कारण आपके पिता का स्वास्थ्य सामान्य रह सकता है, सेहत का ध्यान रखें। आपको तीर्थ यात्राएं करने के काफी अवसर मिल सकते हैं, आपके जीवन साथी से संबंध बिगड़ सकते हैं थोड़ा संभल कर चलें, शनि देव के पहले भाव में गोचर करने के कारण आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहने वाला है, ग्रुरू के दूसरे भाव में गोचर करने के कारण आपको आर्थिक कार्यों में अच्छे अवसर मिलने के संकेत हैं, आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रह सकती हैं, राहु के तीसरे भाव में गोचर के कारण आप का जोश व उत्साह बहुत ही ऊंचे रह सकता हैं, अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें, सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।

उपाय:- शनि देव का मंत्र जाप और शनि ग्रह की वस्तुओं का दान करें।

*12:- मीन राशि:-* वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार के यह साल मीन राशि के जातकों के लिए सामान्य अवसर लेकर आ सकता है, केतु का अष्टम भाव से गोचर बीच-बीच में आपका तनाव बढ़ा सकता है, आपको छोटी बड़ी कई प्रकार की हानियों का सामना करना पड़ सकता है, अचानक चोट लगने का योग भी है, थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, राहु के द्वितीय भाव में गोचर करने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति में काफी बड़े बदलाव हो सकते हैं, आपको अचानक लाभ और हानि भी हो सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों का विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, शनि देव के द्वादस भाव में गोचर करने के कारण आपको विदेश से बहुत अच्छे अवसर मिल सकते हैं जिससे आपको लाभ मिलेगा, अनेक प्रकार की हानियों से आपका बचाव हो सकता है, गुरु के प्रथम भाव में गोचर करने के कारण आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहने वाला है, आपकी किस्मत के सितारे चमक सकते हैं, प्रेम व वैवाहिक जीवन से आपको बहुत सुख प्राप्त हो सकता है, आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, आपके आपसी तालमेल से वैवाहिक जीवन सुख में रहेगा, जीवन का आनंद प्राप्त करेंगे 

उपाय:- महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

खतौली उपचुनाव आज का सर्वे : भाजपा के किले में सेंध, गठबंधन की स्थिति मजबूत, नहीं चला सांसद का जादू

 


मुजफ्फरनगर । खतौली में हुए उपचुनाव के बाद भाजपा का किला धराशाई होते दिखाई दे रहा है। क्योंकि भाजपा का वोट बैंक माने जाने वाला जाट, गुज्जर और दलित भाजपा के हाथ से निकल गया है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं दोनों उपमुख्यमंत्री साथ ही केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का जादू इस बार मतदाताओं पर नहीं चल पाया। इसके चलते 56 प्रतिशत मतदान हो सका। मतदान की चाल धीमी होने के चलते भाजपा का किला धराशाई होते दिखाई दे रहा है। 

बात करें गठबंधन की तो कम हुई वोटिंग परसेंटेज के चलते इस बार गठबंधन अपनी चरम सीमा पर दिखाई दे रहा है। गठबंधन के साथ मुस्लिम, गुज्जर, जाट, दलित एवं अन्य जाति वोट करती हुई नजर आई। याद रहे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा चैनल की बाइट में कहा गया था कि उपचुनाव को छोड़ दो पर आने वाले 2024 के चुनाव में मेरा ध्यान जरूर रखना। जिसकी वजह से लोगों ने उनके इस भाषण को सुनकर उन्हें दरकिनार कर दिया, क्षेत्र हुई वार्ता में बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान अपना ही सोच रहे हैं ना कि पार्टी का केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश अध्यक्षभूपेंद्र चौधरी सहित कई बड़े नेताओं द्वारा जाट बाहुल्य क्षेत्रों में लगातार चुनाव प्रचार किया गया, परंतु इस बार जाट बाहुल्य क्षेत्रों में जयंत चौधरी का पारा सिर चढ़कर बोला प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक द्वारा कई दलित बाहुल्य क्षेत्रों में दौरा किया गया था परंतु दलित बहुल क्षेत्र में इस बार आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का जादू सिर चढ़कर बोला। दलितों द्वारा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की गई वही गुज्जर, जाट और मुस्लिम भी इस बार गठबंधन पर वोटिंग करते नजर आया। जब सर्वे किया गया तो 2013 का दंगे का रोना रोने वाली भाजपा और दंगे की वजह से सजा का ऐलान होने वाले भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की बदतमीज का खामियाजा इस बार भाजपा को खतौली विधानसभा में उपचुनाव में भुगतना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में तो गांव के गांव गठबंधन और निर्दलीय प्रत्याशी पर वोट करते नजर आए। उनका कहना है कि गठबंधन का प्रत्याशी बाहरी है तो क्या कौन सा स्थानीय विधायक ने हमारे क्षेत्र में कोई कार्य कराया है। जिसका विरोध करने पर विक्रम सैनी द्वारा उनके घर पर गाली गलौज कर हमें भगा दिया जाता था। ऐसे ही बड़बोले विधायक को कई बार क्षेत्र की जनता द्वारा गांव से धक्के देकर बाहर निकाला गया। कई स्थानों पर तो भाजपा दोबारा नहीं आना का बोर्ड लगाकर साथ ही भाजपा नेताओं के प्रवेश पर इस गांव में प्रतिबंध है। जैसे चुनाव के दौरान बोर्ड दिखाई दिए। एमएलसी बनाए गए अश्वनी त्यागी द्वारा समाज को रिझाने की कोशिश की गई परंतु त्यागी समाज इस बार भाजपा के हाथ से निकलता नजर आया। भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यकर्ता अभिषेक चौधरी का जादू भी गुर्जर समाज पर नहीं चल पाया भाजपा का केंद्रीय से लेकर प्रदेश तक का अमला इस बार वोटरों को रिझाने में असमर्थ रहा। वही 2022 के चुनाव में मीरापुर से विधायक बने चंदन सिंह चौहान का जादू गुर्जर समाज सहित कई अन्य जातियों पर सिर चढ़कर बोला लोगों ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया।

मुजफ्फरनगर पालिका अनारक्षित घोषित


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगरपालिका सीट को सामान्य वर्ग के लिए घोषित किया गया है।
यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतों के लिए आरक्षण की घोषणा कर दी गई है। 17 नगर निगम में आठ सामान्य वर्ग के लिए, दो पिछड़ा वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए दो व अनुसूचित जाति की महिला के लिए एक सीट आरक्षित की गई है। उम्मीद की जा रही है अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान भी कर दिया जाएगा।
मुजफ्फरनगर - अनारक्षित
खतौली - अनारक्षित
भोकरहेड़ी - अन्य पिछड़ा वर्ग
जानसठ - अनारक्षित
मीरापुर - अनारक्षित
बुढ़ाना - अनारक्षित
शाहपुर - अनारक्षित
चरथावल - महिला
सिसौली - महिला 
पुरकाजी - अनारक्षित

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 7  दिसंबर के बाद जारी होने जा रही है। तीन दिन पहले वार्ड की आरक्षण सूची जारी कर दी गई थी। आज नगर पालिका और नगर पंचायत आरक्षण सूची जारी कर दी गई। इसमें मुज़फ्फरनगर नगरपालिका सीट को सामान्य घोषित किया गया है। नगर पालिका परिषद खतौली अध्यक्ष पद में हुआ अनारक्षित ,नगर पंचायत भोकरहेड़ी अन्य पिछड़ा वर्ग तथा नगर पंचायत चरथावल महिला वर्ग के लिए आरक्षित , नगर पंचायत मीरापुर, बुढ़ाना, शाहपुर व पुरकाजी अनारक्षित रहेगा। 





शाम को हो जाएगा अध्यक्ष पद के आरक्षण का ऐलान


लखनऊ । प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के आरक्षण का पिटारा आज शाम मतदान खत्म होते, खुल जाएगा। 

प्रदेश के नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा के स्तर से आज दिनांक 05  दिसम्बर, 2022 को अपराह्न 05:00 बजे मीडिया सेन्टर, लोक भवन में प्रदेश के निकाय चुनाव में अध्यक्षीय पदों के आरक्षण के सम्बंध में  प्रेस वार्ता करेंगे। कल यह प्रेस कांफ्रेंस स्थगित हो गई थी।

खतौली में बारात ले जाने से पहले दूल्हे ने डाला वोट


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। उसी बीच आज जियाउद्दीन कासमी की बारात भी जा रही है। जियाउद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बारात ले जाने से पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने में अहम जिम्मेदारी निभाने का काम किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जाति-धर्म को देखते हुए वोट नहीं डाला बल्कि आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए वोट का प्रयोग किया है। जियाउद्दीन कासमी ने अवगत कराया की सभी साथियों को उन्होंने पहले ही अवगत करा दिया था कि वह वोट डालकर ही बारात में जाएंगे। चुनाव में वोट डालते हुए कहा कि पहले लोकतंत्र है और शादी भी आज ही है तो कोई बात नहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को ध्यान में रखते हुए पहले मतदान किया और शादी अब करेंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...