सोमवार, 5 दिसंबर 2022

तीन बजे तक खतौली में 40.2 प्रतिशत वोटिंग


मुजफ्फरनगर । विधानसभा 15 खतौली में आज दिनांक 05.12.2022 को दोपहर 3:00 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 40.2 रहा। खतौली विधान सभा क्षेत्र में कुल 369 पोलिंग स्टेशनो पर मतदान सुचारू रूप एवं शांति पूर्वक संचालित कराया जा रहा है। धूप निकलने के बाद लंबी कतारें नजर आईं। 

चंदन चौहान के आवास पर डटे नेताओ ने खतौली चुनाव पर रखी नजर


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन रालोद सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैय्या की जीत के लिए गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मीरापुर विधायक चंदन चौहान के आवास पर पूरे दिन डटकर पूरे खतौली विधानसभा क्षेत्र पर पैनी नजर बनाकर चुनाव को कंट्रोल करते रहे।

विधायक चंदन चौहान के आवास पर रालोद विधायक राजपाल बालियान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, विधायक थानाभवन अशरफ अली खान, विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,रालोद जिलाध्यक्ष शामली वाजिद अली, रालोद जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर संदीप मलिक,सपा नेता अब्दुल्ला राणा, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व अन्य नेता सुबह से ही खतौली उपचुनाव में क्षेत्रीय नेताओ कार्यकर्ताओ से लगातार सम्पर्क साधकर पल पल की चुनावी रिपोर्ट लेकर गठबंधन हाईकमान को देने के साथ किसी भी शिकायत पर सतर्क दृष्टि बनाये रहे।

रालोद सपा व आसपा नेताओ ने दावा किया कि सत्ता का दबाव व दुरुपयोग उनके कार्यकर्ताओ व क्षेत्रीय लोगो पर भले ही बनाया गया हो लेकिन इसके बावजूद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या पर गठबंधन का वोट जीत सुनिश्चित करने के लिये पड़ा है उन्होंने कहा कि  क्षेत्रीय लोगो के रुझान गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर रहे हैं।

इस दौरान सपा नेता जनार्दन विश्वकर्मा, रालोद नेता सुधीर भारतीय,युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी,शमशेर मलिक,वसीम राणा भी मौजूद रहे।

मतदान के बीच भाजपा कार्यकर्ता को पीटा


लखनऊ । उपचुनाव में मतदान के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल पब्लिक स्कूल में भाजपा नेता बाकर खां की पिटाई कर दी। इस मामले में उन्होंने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मतदान अभिकर्ता बने सपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं पर भी पीटने का आरोप लगाया, जबकि महिलाओं का कहना था कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। उनकी मदद करने के बजाय पुल‍िस उल्टा उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

भाजपा ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि मैनपुरी विधानसभा के बूथ संख्या 361 व 362 में ग्राम प्रधान दरोगा लोधी बूथ पर बैठकर फर्जी मतदान करा रहा है। माननीय निर्वाचन आयोग, इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करे।

भाजपा का आरोप मैनपुरी विधानसभा के सुजरई में बूथ संख्या 336, 338, 339, 340, 341 पर समाजवादी पार्टी के अराजक तत्वों द्वारा मतदान को प्रभावित किया जा रहा है, मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। माननीय निर्वाचन आयोग, इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करे।

प्रसपा प्रमुख श‍िवपाल स‍िंंह यादव ने कहा क‍ि अब तक प्रशासनिक दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए। मैंने उन्हें कल रात सतर्क किया था कि वे पुलिस की पकड़ में न आएं, सुबह 7 बजे बूथों पर पहुंचें और मतदान की सुविधा दें। लोग नेताजी (मुलायम यादव) को प्यार करते थे। वे डिंपल को बड़े अंतर से जिताएंगे।

मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में 20.25 प्रत‍िशत, भोगांव विधानसभा क्षेत्र में 17.28 प्रत‍िशत, किशनी विधानसभा क्षेत्र में 18.70 प्रत‍िशत, करहल विधानसभा क्षेत्र में 17.77 प्रतिशत और जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में 20 प्रत‍िशत हुआ मतदान। 

श‍िवपाल स‍िंह यादव ने भी पुल‍िस प्रशासन पर चुनाव में गड़बड़ी करने का अरोप लगाया। उन्‍होंने कहा क‍ि कई जगह इवीएम खराब होने की श‍िकायत आ रही है। सब आंखें मूंद कर बैठे हैं।  

अखिलेश यादव बोले- मुझे उम्मीद है कि सपा की अच्‍छी जीत होगी

मतदान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की अच्छी जीत होगी। 2024 की भी शुरूआत होगी लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि नेताजी इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं। यह नेताजी का क्षेत्र रहा है, नेताजी को याद करके लोग मतदान करने पहुंचे। अखिलेश यादव वोट डालने सैफई पहुंचे। 

शिवपाल सिंह यादव बोले अब तक प्रशासनिक दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए। मैंने उन्हें कल रात सतर्क किया था कि वे पुलिस की पकड़ में न आएं, सुबह 7 बजे बूथों पर पहुंचें और मतदान की सुविधा दें। लोग नेताजी (मुलायम यादव) को प्यार करते थे। वे डिंपल को बड़े अंतर से जिताएंगे । 

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और उनके बेटे हमजा मियां ने मतदान किया। 

शंकरपुर में वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी सीमा नक्वी ने उंगलियों के निशान दिखाए। 

मैनपुरी के मसूद बूथ पर मशीन खराब होने से प्रभाव‍ित हुआ मतदान

मैनपुरी लोकसभा सीट पर ताखा के मसूद में मशीन खराब होने की सूचना पर टीम पहुंची। कुछ देर मतदान प्रभावित रहा। 

मतदान के बाद रामगोपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि पुलिस-प्रशासन मनमानी कर रहा है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि ड्यूटी के लिए तैनाती यादृच्छिक रूप से की जाए लेकिन जब मतदान दल पहुंचे, तो लगभग 2000 कर्मचारियों को रोक दिया गया और रिजर्व के रूप में वापस रखा गया क्योंकि उनके पास यादव उपनाम था। वे भूल जाते हैं कि केवल यादव ही नहीं, सभी सपा को वोट देते हैं।

सपा नेता रामगोपाल यादव ने क‍िया मतदान

सपा नेता रामगोपाल यादव ने क‍िया मतदान 

सैफई में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान किया। 

सपा नेता और पूर्व विधायक आजम खां का आरोप लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा

 रामपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता आजम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो। 

मैनपुरी में जसवंत विधानसभा क्षेत्र 30 मिनट रुका मतदान

मैनपुरी के जसवंत नगर विधानसभा के ताखा के नगरिया खनांबांध मे मशीन में तकनीकी खराबी आने से लगभग आधा घंटे तक मतदान रूका रहा। रामपुर में सुबह से घना कोहरा छाया था। पारा 10 ड‍िग्री के करीब रहा। इसके बाद भी मतदाताओं में मतदान का जोश देखने को म‍िल रहा है। 

रामपुर में मतदान केन्‍द्रो पर छाया सन्‍नाटा 

रामपुर: विधानसभा उपचुनाव चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, लेकिन अभी मतदान केंद्र पर सन्नाटा छाया है। पुलिसकर्मी ही केंद्रों पर नजर आ रहे हैं।

रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर इस बार कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है। बीएसएफ, आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात हैं। जिले की पुलिस मतदान केंद्रों के अंदर नहीं लगाई गई है। उसे जगह-जगह चेकिंग के लिए लगाया गया है। छठ जोनल मजिस्ट्रेट और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण का स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हालांकि अभी किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाता नजर नहीं आ रहे हैं। मतदान कर्मी भी खाली बैठे हैं। कुल 166 मतदान केंद्र हैं और इनमें 454 बूथ बनाए गए हैं।

खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। पूर्व व‍िधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खतौली सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है। बीजेपी एक बार फिर खतौली सीट पर जीत का दावा कर रही है। कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशी मैदान में न होने से रालोद और बीजेपी में सीधी टक्कर है। बता दें क‍ि खतौली में 3.16 लाख मतदाता हैं।

रामपुर सीट पर सपा नेता और पूर्व व‍िधायक आजम खां ने समाजवादी पार्टी के करीबी असीम रजा मैदान में हैं। मैनपुरी और रामपुर सीट पर सपा की प्रत‍िष्‍ठा दांव पर लगी है। ये दोनों सीटें जीतने के ल‍िए सपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। रामपुर में भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्‍याशी बनाया है।

रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं और न ही किसी को समर्थन की घोषणा की है।

शांतिपूर्ण चुनाव मतदान का प्रशासन ने किया दावा


मुजफ्फरनगर । विधानसभा खतौली-उप निर्वाचन के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा विधानसभा खतौली में ग्राम बेगराजपुर, नावला एवं के0के0 जैन कॉलिज बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। बड़ी संख्या में मतदाता दिन चढने के बाद मतदान के लिए निकले। 

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा खतौली विधानसभा-उप निर्वाचन के दौरान विधानसभा खातौली की ग्राम पंचायत बेगराजपुर, नावला एवं के0के0 जैन कॉलिज बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से पाया गया तथा मतदान को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से करवाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा–निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।  उक्त निरीक्षण के दौरान एस0पी0 सिटी अर्पित विजयवर्गीय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


नाहिद हसन को दिलाई शपथ

 


लखनऊ। कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को आज विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पद की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई। हाल ही में नाहिद जमानत पर जेल से छूटे हैं। 

खतौली में 1 बजे तक 33.2 %मतदान

मुजफ्फरनगर । विधानसभा 15 खतौली में आज दिनांक 05.12.2022 को प्रात: 11:00 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 20.70 रहा। खतौली विधान सभा क्षेत्र में कुल 369 पोलिंग स्टेशनो पर मतदान सुचारू रूप एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जा रहा है। खतौली उपचुनाव में 1 बजे तक 33.2 %  मतदान हुआ। 

खतौली विधानसभा चुनाव लगभग सुबह से ही शुरू हो गया था जिसमें वोट डालने के लिए लोग घरों से निकले 11:30 बजे तक बूथ नंबर 42 पर 24. 5 परसेंट बूथ नंबर 43 पर 24 परसेंट गांव मकसूदाबाद बूथ नंबर 38 पर 30 परसेंट गांव अहमदगढ़ बूथ नंबर 39 पर 24 परसेंट गांव भलेडी बूथ नंबर 44 35 परसेंट और बूथ न,45 पर 32 .5 परसेंट मतदान हुआ सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है तो व ही पुलिस फोर्स भी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ देती नजर आई।



सीओ पर रालोद ने लगाए गंभीर आरोप


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि खतौली के सीओ राकेश कुमार सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं का आधार कार्ड देखकर उन्हें डाटकर वापस भगा रहें।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, सीओ को तत्काल सस्पेंड कर निष्पक्ष चुनाव हो सुनिश्चित!
@ceoup
@ECISVEEP ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,देखे  ट्वीट
इसके जवाब में पुलिस ने ट्वीट कर आरोप को गलत बताया 



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...