रविवार, 4 दिसंबर 2022

निर्भीक होकर कराएं मतदान के निर्देश के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना


 मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से विधानसभा खतौली उप निर्वाचन 2022 मतदान हेतु मंडी समिति मुजफ्फरनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टियां अपने मतदान स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य सभी मतदान कर्मी निष्पक्ष रहेे और पारदर्शी ढंग से मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्रो पर पंहुचकर किसी प्रत्याशी अथवा किसी दल का आतिथ्य स्वीकार न करे । उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अभी से ही भ्रमणशील हो जाये और अपने पोलिंग पार्टी के गन्तव्य पर पंहुचनें के बाद अपने जोनल मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना उपलब्ध कराये कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग  पार्टियां सकुशल अपने गन्तव्य स्थान पर पंहुच गयी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे और छोटी से छोटी गतिविधियों पर भी अपनी नजर रखे। उन्हेाने कहा कि समय पर मतदान का प्रारम्भ कराये। उन्होने समस्त पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री सहित पुलिस फोर्स के साथ निर्धारित बसोे मेे बैठाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि निर्भीक रहे और बिना किसी दबाव के अपने कार्य को अंजाम दे।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने आज खतौली विधानसभा  उप निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कूकडा मण्डी सदर, खतौली  विधानसभा उप निर्वाचन के स्थलों से पोलिंग पार्टी रवानगी का निरीक्षण किया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बसों में पुलिस कर्मी साथ जायेगे और मतदान सम्पन्न कराने के बाद मत पेटियों को सुरक्षित स्ट्रॉग रूम में जमा करा कर ही वापस जायेगे। उन्होने बताया कि खतौली विधानसभा   उपनिर्वाचन 2022 में मतदान केन्द्रो की संख्या 171 तथा कुल मतदान स्थल 369  है। उन्हेाने बताया कि खतौली विधानसभा  के कुल मतदाता 312446 है जिसमे पुरुष मतदाता 167079 है, महिला कुल मतदाता 145348 है खतौली विधानसभा  उप निर्वाचन 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होने कहा कि हर बूथ पर पर्याप्त फोर्स की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई कठिनाई आती है तो उसे छुपाये नही बल्कि उच्चाधिकारियोें की जानकारी में लाये।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटे। उन्हेाने कहा कि किसी के दबाव में न आये और निर्भिक हेाकर चुनाव सम्पन्न करायेगे। मतदाताओं से शालीनता के साथ पेश आये। उन्हेाने बताया कि चुनाव के सम्बन्ध में कंट्रोल रूम को भी सूचित करते रहे। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चत किया जाये कि मतदेय स्थल पर मोबाइल, पान, गुटखा, बीडी, सिगरेट अथवा ज्वलनशील पदार्थ व तरल पदार्थ आदि लेकर न जाये और उन्होने कहा कि सभी अधिकारी समय से मतदान केन्द्रो पर पहुंचे तथा टीम भावना के साथ काम करें। उन्होने कहा कि मतदान केा निष्पक्ष व शातिपूर्ण कराने के उददेश्य से प्रत्येक मतदान केन्द्र के गेट पर ही सघन तलाशी ली जायेगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया उप जिला  निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, सिटी एसपी सदर अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम', सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित निर्वाचन कार्यो से जुडे अधिकारी मौजूद रहे।

रालोद सपा नेताओं ने जताई चुनाव में गड़बड़ी की आशंका


मुजफ्फरनगर । खतौली में निष्पक्ष चुनाव कराने कि माँग को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक से मिले गठबंधन के नेता और चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई। 

इस दौरान विधायक अनिल कुमार, विधायक चंदन चौहान, विधायक गुलाम मोहम्मद,विधायक प्रसन्न चौधरी, संदीप मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व एमपी हरेंद्र मलिक, प्रमोद त्यागी आदि वरिष्ठ गठबंधन के नेता मौजूद रहे।

दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने लखनऊ में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होंने खतौली विधानसभा उपचुनाव में निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि 15-खतौली विधानसभा के उपचुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। कल सायं 5 बजे राष्ट्रीय लोकदल का चुनाव कार्यालय पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया जबकि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य कार्यालय घण्टाघर खतौली में अभी भी खुला है।

जिला कारागार में ’अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्स्व मे आज गीता की स्थापना


मुज़फ्फरनगर । जिला कारागार मुजफ्फरनगर में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्स्व मे भारत की पहली जेल मुज़फ्फरनगर जहा आज गीता जी की स्थापना हुई’’ महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज की प्रेरणा से पुरा विश्व गीता जयंती बहुत ही उत्साह से मना  रहा है। जिनकी प्रेरणा से आज गीता परिवार मुज़फ्फरनगर द्वारा 18 दिन 18 परिवारों मे 18 गीता जी का पाठ करते हुए आज भारत मे सर्व प्रथम जिला कारागार मुज़फ्फरनगर मे जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा के सौजन्य से गीता जी की स्थापना की गयी। जिसमे सर्व प्रथम भगवताचार्य श्याम शंकर मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन कराकर जिला कारागार मुज़फ्फरनगर की लाइब्रेरी मे स्थापित की गयी। सर्व प्रथम गणपति वंदना व गीता जी के 12 वे अध्याय का पाठ हुआ, उसके  पश्च्यात जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा की ’हम सभी अर्जुन है हमें इस गीता ज्ञान की आवश्यकता है और गीता जी सर्व धर्म का जीवन प्रबंधन ग्रंथ बन सकता है’। भगवता आचर्य श्याम शंकर मिश्रा ने बताया की भगवान् कृष्ण का जन्म जेल मे हुआ था इस लिए आप चिंता न करे आरोप लगना अलग बात है की वो काम हमने किया या नही वो हमारा मन जानता है। राजीव शर्मा ने बताया  की मुज़फ्फरनगर की जेल हर कार्य मे पहला पहले स्थान पर है उन्होंने गीता जी की स्थापना पहली बार नक्षत्र वाटिका, पहली बार इतनी अच्छी लाइब्रेरी पहली बार बताया तत पश्चायत शैलेन्द्र किंगर ने बताया की सबकी अंतर आत्मा मे कृष्ण अगर हम उस से पूछे तो कोई गलत कार्य करेंगे नही। कार्यक्रम का संचालन जीओ गीता परिवार की और से अतुल कुमार गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह व कैलाश नारायण शुक्ला एवं अन्य कारागार स्टाफ आदि उपस्थित रहा।

गीता जयन्ती पर महायज्ञ का आयोजन किया गया


मुजफ्फरनगर । परम पूजनीय महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में आज देश और दुनिया में गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है गीता को पूरी दुनिया में सम्मान की दृष्टि से पहचान दिलाने वाले महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी के सानिध्य में आज जनपद मुजफ्फरनगर के  तुलसी पार्क में गीता महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 18 यज्ञकुंड के साथ 18वे अध्याय का पाठ किया गया, व पूरे विधि विधान से पवित्र यज्ञ में आहुति दी गई,यज्ञ के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सपरिवार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस पवित्र कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी अधिक दिखाई दी, आयोजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, संस्था के द्वारा आज जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम भी किया गया, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्रीकृष्ण कृपा परिवार, जियोगीता युवा चेतना, एवं जीयोगिता महिला मंडल रहे। कार्यकर्म में जनपद के कई वरिष्ठ समाजसेवी सपरिवार मौजूद रहे। जिसमे मुख्यरूप से कल्पना चौहान जी, रितु गर्ग जी,मुस्कान शर्मा जी, दीपशिखा शर्मा जी रंजू झा जी, पूजा शर्मा जी संगीता शर्मा जी के साथ साथ, शिशु कांत गर्ग जी अध्यक्ष गोल मार्केट, सुभाष चौहान जी नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग, सुरेश चंद्र गर्ग जी सुनील शर्मा जी महंत मनसुख शर्मा जी, दिवाकर सिंह, दिव्या प्रताप सिंह सहित सैकड़ों भक्त कार्यक्रम का हिस्सा बने।

नाहिद हसन की रिहाई पर सपाइयों ने बांटी मिठाई



*सपा नेता साजिद हसन,डॉ इसरार अल्वी के समर्थकों ने मनाया जश्न*

मुजफ्फरनगर

कैराना के सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन की जमानत बाद रिहाई मिलने पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इज़हार किया।

सपा नेता व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी के नेतृत्व में सुभाषनगर में सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने सपा विधायक नाहिद हसन की जेल से रिहाई पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

सपा नेता साजिद हसन व डॉ इसरार अल्वी ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी जनता की आवाज़ बनने वाले हर सक्रिय विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनको जेल में डालकर जनता की आवाज़ को कुचलना चाहती है इसलिए ही नाहिद हसन को जेल भेजकर उनके हौंसले को पस्त करने की कोशिश की गई लेकिन नाहिद हसन के हौंसले को तोड़ा नही जा सकता क्योंकि जनता उनके साथ है उन्होंने कहा कि संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं 10 माह बाद जेल से रिहाई मिलने पर सपा नेता साजिद हसन,डॉ इसरार अल्वी व उनके समर्थकों

 रहीस मलिक,रफीक सैफी ,दिनू सलमानी, हाजी अख्तर,वकील कसार, नसीब अली, हाफिज वकील अहमद इरफान,फुरकान अल्वी, सलमू कस्सार,यूसुफ अल्वी, हनीफ कस्सार बाबू अल्वी,मारूफ चौधरी आदि सैकड़ो लोगो ने विधायक नाहिद हसन के जेल से रिहाई की खुशी में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।

खतौली उपचुनाव में इस बड़ी पार्टी के प्रत्याशी के कई लोग पैसे और शराब बाँटते गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस ने एक प्रत्याशी के समर्थन में पैसे बांटने के आरोप में गाजियाबाद क्षेत्र के 2 लोगों को ₹51000 के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा। शराब बांटने पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। इस बात की जानकारी लगते ही मदन भैया के समर्थकों एवं जिले के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा खतौली कोतवाली सहित अधिकारियों के दरबार में लग गया। 

विधान सभा उपचुनाव 2022 को सकुशल, निस्पक्ष ,निर्भीक सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना खतौली पुलिस को टीम बनाकर गस्त व चैकिंग करायी जा रही थी गस्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दयालपुरम मे वृद्धाश्रम के पास 02 व्यक्ति पैसों का प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डलवाने के लिये पैसा बाट रहै थे जिनको पकड कर जामा तलाशी ली तो जिनके पास से 51000/- रूपये व एक रजिस्टर जिसमे पैसो का हिसाब किताब है मिला जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 627/22 धारा 171H/188 भादवि0 बनाम 1- कर्मवीर सिंह पुत्र स्व0 बोदल सिंह व 2- सुखवीर सिंह पुत्र स्व0 जयपाल सिंह निवासीगण ग्राम मिलक लच्छी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 03.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुपाल में खतौली विधानसभा उपचुनाव 2022 के सम्बंध मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खतौली के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे विधान सभा उपचुनाव 2022 को सकुशल, निस्पक्ष ,निर्भीक सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना खतौली पुलिस को टीम बनाकर गस्त व चैकिंग करायी जा रही थी गस्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दीपचन्द मण्डी कस्बा व थाना खतौली मे 04 व्यक्तियों द्वारा शराब का प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डलवाने के लिये शराब बाँट रहे थे जिनको पकड कर जामा तलाशी ली जिनके पास से एक मोबाइल रियल मी कम्पनी का मिला जिसमे शराब वितरण करने की रिकोर्डिग थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर *मु0अ0स0 628/22 धारा 171H/188 भादवि0 बनाम 1- अमित कुमार पुत्र स्व0 श्रीपाल निवासी दीपचन्द्र मण्डी कस्बा व थाना खतौली मु0नगर 2- पुनित कसाना पुत्र बलराज निवासी ग्राम महमूदपुर थाना टीला मोड जनपद गाजिबाद 3- अरूण पुत्र स्व0 सुन्दर सिंह निवासी इलाईचीपुर थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 4- गौतम पुत्र भवर सिंह निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजिबाद पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । वह इस चीज की भनक लगते ही मदन भैया के समर्थकों सहित जिले के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा थाने में लग गया और उक्त अपराधियों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। 

कड़े पहरे और ड्रोन की निगरानी में होगा खतौली विधानसभा उपचुनाव, पोलिंग पार्टियाँ रवाना


 मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था बना ली है जिसके चलते 5 दिसंबर को मतदान होना है जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र में 2500 सीआईएसएफ, आइटीबीपी, पीएसी और पुलिसकर्मियों के सहारे पूरी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है

जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र को 9 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया है। वंही 2500 सीआईएसएफ, आइटीबीपी, पीएसी और जनपदीय पुलिसकर्मीयो पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है। मतदान के दिन मुजफ्फरनगर की सीमा सील रहेगी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा को माइक्रोप्लान तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

खतौली में उप चुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतदान के दिन खतौली क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा जो पूरे खतौली विधानसभा क्षेत्र में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटनाओं पर नजर रखेगा। वहीं चुनाव में मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन शरारती तत्व पर भी अपना फोकस रखेगा जिसमें पुलिस द्वारा पहले ही चुनाव में व्यवधान करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है और इस तरह के लोगों पर पुलिस प्रशासन का विशेष ध्यान रहेगा चुनाव में कहीं भी गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

5 दिसंबर को मतदान के दिन जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी सीमाओं को मतदान से पहले आज यानी 4 दिसंबर को सील कर दिया जाएगा। उस क्षेत्र में कोई वाहन नही चलेगा।

5 दिसंबर को मतदान वाले दिन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ आइटीबीपी या सीआइएसएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे।

सुरक्षा के लिए लगाए 31 स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था की गई है

खतौली विधानसभा क्षेत्र थाना जानसठ, सिखेड़ा, मंसरपुर, खतौली, रतनपुरी क्षेत्र तक कुल 134 गांव में मतदान होना है। पुलिस ने खतौली तिराहा, जानसठ तिराहा, भंगेला, मंसूरपुर सहित 31 स्थानों पर बैरियर लगाने की व्यवस्था की गई है

सेक्टर – 37

जोन – 9

बूथ – 369

मतदान – 170

आइटीबीपी कंपनी – 5

सीआइएसएफ – 5

पीएसी – 4

पुलिसकर्मी 1000 सहित आदि पुलिस फोर्स पर पूरे विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...