शनिवार, 26 नवंबर 2022

लखनऊ घेरने रवाना हुई टिकैत की फौज


मुजफ्फरनगर । लखनऊ घेरने के लिए  भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व किसानों ने लखनऊ के लिए कूच किया। 

 आज हजारों की की संख्या में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से भारतीय किसान यूनियन के सिपाहियों ने किया लखनऊ राजभवन घेराव के लिए कूच पूर्व घोषित देशव्यापी कार्यक्रम प्रत्येक प्रदेशों की राजधानी में राज भवन के घेराव हेतु आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के घेराव हेतु जिला मुजफ्फरनगर से हजारों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व किसानों ने चौधरी गौरव टिकैत जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा व मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा महिला विंग जिला अध्यक्ष सोनिया सैनी के संयुक्त के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से कूच किया भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर चौधरी शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसान आंदोलन को स्थगित कराते वक्त किए हुए वादों की वादाखिलाफी के विरोध में और किसानों की गन्ना बिजली भूमि अधिग्रहण शहीद बहुत सी समस्याओं को लेकर कल दिनांक 26 नवंबर 2022 को लखनऊ में राजभवन का घेराव किया जाएगा जिसके लिए आज मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर किसान रवाना हुए और आगे हर स्टेशन पर इसी तरह बड़ी संख्या में किसान ट्रेन में सवार होंगे। 

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

आपके बच्चों की इतनी उम्र नहीं जितने गठबंधन प्रत्याशी पर मुकदमे हैं : केशव प्रसाद मौर्य

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में हुए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा किअपराध और दंगा जैसा दाग हमारी सरकार ने मिटा दिया है। योगी शासन में आमजन निडर है, जबकि गुंडा-माफिया डर रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता के प्रताप से भाजपा को मिली ताकत के बलबूते जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया गया, जबकि अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है।


रतनपुरी के गांव बड़सू में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश-प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा है। प्रदेश प्रगति के पथ पर सवार हो चुका है। अब यहां उद्योग लगाने के बाद उद्यमी जाते नहीं है। भाजपा सरकार का लक्ष्य विकास करना है। यह केंद्र और प्रदेश में बखूबी देख रहा है। अपराध और दंगा जैसा दाग हमारी सरकार ने मिटा दिया है। कहा कि योगी शासन में आमजन निडर है, जबकि गुंडा-माफिया डर रहा है। अब पुलिस नहीं, बल्कि माफिया को बचने का ठिकाना ढूंढना पड़ता है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आपके बच्चों की जितनी उम्र नहीं, गठबंधन प्रत्याशी पर उससे ज्यादा मुकदमे हैं। प्रदेश में  पहले की सरकार गुंडगर्दी की प्रतीक थी।  आम जनता का उत्पीड़न होता था। आपने दर्द झेला है। भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश और देश में माहौल बदल गया है। भाजपा का लक्ष्य विकास है। अपराध का अंत करेंगे। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद किया है। जिसके बलबूते वर्षों से जम्मू-काश्मीर को जकड़े अनुच्छेद 370 को हटाने का काम किया गया।

अयोध्या में विकास के अलावा श्रीरामलला का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। सांसद के उपचुनाव आजमगढ़ के साथ अखिलेश यादव के चचा आजम खां की रामपुर संसदीय सीट पर भाजपा का कमल खिला है।

इस मौके पर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम नेता मौजूद रहे। पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी शुक्रवार को खतौली में होने वाली उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी जनसभा में फिर से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। वह आठ माह से किसी भी पार्टी में नहीं थे।  कांग्रेस पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हरपाल सैनी ने 1995 में बसपा ज्वाइन कर ली थी। बसपा के टिकट पर साल 1996 में सरधना से एमएलए का चुनाव लड़ा और मामूली अंतर से हार गए।  30 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुजफ्फरनगर आ सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने लिया मुजफ्फरनगर के गन्ने का स्वाद देखे वीडियो

 मुजफ्फरनगर । उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर की धरती से उपजे गन्ने का स्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मंत्री कपिल देव अग्रवाल, अभिषेक चौधरी


और कई अन्य नेता मौजूद रहे। 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की आकस्मिक बैठक का आयोजन


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आकस्मिक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई, बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा प्रशासन के कुछ कर्मचारियों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा चुनाव में प्रशासन के कुछ कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों के यहां माल ढोने वाले व्यावसायिक वाहनों को जबरदस्ती पकड़े जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि प्रशासन के कुछ कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों के यहां पर माल लाने ले जाने वाले निजी व्यावसायिक वाहनों को जबरदस्ती पकड़कर चुनाव में भेजने के लिए बाध्य किया जा रहा है जो कदापि भी उचित नहीं है ना ही शासन व चुनाव आयोग की ओर से ऐसा कोई आदेश है कि जबरदस्ती व्यापारी और उद्यमियों की गाड़ियों को इस तरह से पकड़ा जाए कुछ कर्मचारियों की इस तरह की हठधर्मिता से प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जो बहुत ही कुशल सरकार चल रही है उसको भी बदनाम किया जा रहा है चुनाव में प्रयुक्त होने के लिए ट्रांसपोर्ट से अनेकों गाड़ियां किराए पर ली जा सकती हैं और चुनाव में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के लिए सरकार किराया भी पेय करती है,बैठक में संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,शिव कुमार सिंघल,अनिल सिंघल,विजय कुच्छल,भीम बालियान,उदित किगर, कार्तिक गोयल,मयंक गोयल,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,गौरव जैन,अभिलक्ष मित्तल सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे


ई-रिक्शा और बैटरी चोर के अभियुक्त को गैंगस्टर कोर्ट से 3 साल 3 माह की सजा 

 


मुजफ्फरनगर । ई-रिक्शा और बैटरी चोर के अभियुक्त को गैंगस्टर कोर्ट से 3 साल 3 माह की सजा और ₹5000 जुर्माने से दंडित किया गया

  मुज़फ्फरनगर मामला थाना कोतवाली v नगर का है आज से चार वर्ष पूर्व वादी उदयवीर निवासी कृष्णापुरी की अज्ञात चोरों द्वारा ई-रिक्शा चोरी कर ली गई जिसकी उसने रिपोर्ट दर्ज करायी और कुछ दिनों बाद ही परिवहन पुरम मेरठ निवासी विनय कुमार की कृष्णापुरी में इंडस टावर से अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर लिए, पुलिस ने चार चोरों को पकड़ कर चोरी का माल बरामद किया जिनमें पकड़े गए बदमाशों में साबिर उर्फ घोड़ा पुत्र शफीक उर्फ रफीक मोहल्ला कबाड़ी बाजार नजीबाबाद बिजनौर हाल पता साबुद्दीन रोड मुजफ्फरनगर दूसरा मुलजिम नदीम उर्फ बोना पुत्र फैयाज निवासी कबाड़ी बाजार नजीबाबाद तीसरा मुलजिम सलमान पुत्र मोहम्मद असलम मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर चौथा मुलजिम बिलाल पुत्र खिलाफत निवासी बघरा तितावी से चोरी का माल बरामद हुआ इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने इन चारों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की और चालान किया बिलाल को गैंगस्टर कोर्ट से पहले ही सजा हो चुकी है जबकि साबिर उर्फ घोड़ा को आज गेंगेस्टर जज कमलापति ने 3 साल 3 माह की सजा और ₹5000 जुर्माने से दंडित किया नदीम और सलमान के विरुद्ध वाद विचाराधीन है,

पैरवी -संदीप सिंह वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने की।

योगा कॉलेज में मुजफ्फरनगर के विभिन्न इंटर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा डांस कंपटीशन आयोजित 

 मुजफ्फरनगर. एसवीएम योगा एवं साइंस कॉलेज तथा राधा माधव संगीत कला केंद्र 518/7,साकेत कॉलोनी द्वारा 25 नवंबर 2022 को जानसठ रोड स्थित योगा कॉलेज में मुजफ्फरनगर के विभिन्न इंटर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा डांस कंपटीशन आयोजित किया गया.

 राधा माधव संगीत कला केंद्र की डायरेक्टर  विनीता गोयल ने कहा कि मुजफ्फरनगर की प्रतिभाओं को उभारने के लिए मंचीय प्रोग्राम आयोजित किया गया

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रजनीश त्यागी जी एवं श्रीमती पारुल त्यागी जी रहे. इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री सुनील ग्रोवर जी श्री नरेश गुंबर जी श्री राजीव अरोरा जी मुकुल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

 डांस प्रतियोगिता में 4 ग्रुप रखे गए. जिसमें प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत, फोक डांस, क्लासिकल और सेमी क्लासिकल किया. एस वी एम कॉलेज के छात्र छात्राओं ने योगा डांस की भी प्रस्तुति दी साथ ही राधा माधव संगीत कला केंद्र के बच्चों द्वारा फोक डांस की सुंदर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में जज की भूमिका में शामली से सम्राट कुमार बनर्जी एवं शोएब जैक्सन द्वारा निभाई गई।

 कार्यक्रम में विजयीे छात्र-छात्राओं का परिणाम इस प्रकार है - सृष्टि होली एंजेल्स स्कूल फर्स्ट पोजीशन क्लासिकल डांस, सामिया टाइपिंग स्टोन सेकंड, तानिया पाल भगवंती थर्ड पोजिशन सेमी क्लासिकल में सारा खान डीएवी अणिमा कौशिक होली एंजेल्स प्रथम स्थान प्राप्त किया अवनी वत्स और मिश्रीता भागवनती से 2 पोजीशन पलक भगवंती, अमिष्टी स्टेपइंग स्टोनस, अरनिका एस डी पब्लिक थर्ड पोजिशन,डुएट में शुभ एवं ओम श्री राज राधा माधव ने प्रथम स्थान आकांक्षा,शगुन सरस्वती शिशु मंदिरने द्वितीय वंदना और वैष्णवी भगवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

 फोक में सौम्या एवं ओम श्री राज ने प्रथम स्थान वंशिका सिंघल भगवंती अंशिका स्टेपि इंग स्टोन द्वितीय, राधिका गुप्ता सरस्वती शिशु ने, उमंग भागवती तृतीय स्थान प्राप्त किया

 पेट्रियोटिक में - शगुन शर्मा होली एंजेल्स प्रथम अर्जुन एम एम इंटर अर्जुन, सृष्टि ने द्वितीय आस्था भगवंती अनिकेत राजवंश विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

 राधा माधव ग्रुप में प्रथम एवं सरस्वती शिशु मंदिर ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

 एस वी एम कॉलेज की प्रवक्ता डॉक्टर सुनीता गौड़जी , मुख्य अतिथि रजनीश त्यागी जी एवं श्री मती पारुल त्यागी जी, राजीव अरोरा जी एवं नंदनी अरोड़ा जी,श्री सुनील ग्रोवर जी एवं नरेश गुंबर जी बच्चों के लिए उत्साह वर्धन संबोधन दिया डांस चैंपियनशिप में मुख्य रूप से डॉक्टर शीशपाल,डॉ ललिता त्यागी, अपर्णा गोयल, मानसी गोयल, उर्वशी,शान, दिग्विजय, आकांक्षा,डॉक्टर जूही,वैभव गोयल,डॉक्टर शशीकांत, कुमारी शिवानी,रूपाली, अंकुर,हर्षित, रिया, मयंक भारद्वाज, मनीष, सौरभ चौधरी, समीना परवीन ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं श्री मुकुल दुआ जी और हर्षित ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

 प्रेस प्रवक्ता

 डॉक्टर नीरज त्यागी

स्वस्थ और स्वच्छ दुग्ध उत्पादों के निर्माण के लिए उन्नत दृष्टिकोण विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 



 मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज के सभागार में कृषि विज्ञान एवं गृह विज्ञान विभाग के द्वारा स्वस्थ और स्वच्छ दुग्ध उत्पादों के निर्माण के लिए उन्नत दृष्टिकोण विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।     सेमिनार के पहले दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सूची मित्तल, संस्थान के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, सीनियर साइंटिस्ट के वी के बांगर अनुराधा वर्मा, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार कृषि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नईम, गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ श्वेता राठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 दुग्ध दिवस पर आयोजित हो रही संगोष्ठी के पहले दिन के पहले सत्र में दुग्ध उत्पादों, पोस्टर और मौखिक प्रस्तुति पर प्रतियोगिता एवं व्याख्यान प्रस्तुत किए गए ।

इस सेमिनार में उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड राज्यों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 सेमिनार की मुख्य अतिथि डॉक्टर सूची मित्तल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन में दूध बहुत उपयोगी है, उन्होंने कहा कि इस से मनुष्य को अनेको लाभ है अतः दुग्ध दिवस का उद्देश्य लोगो को दूध पीने के लिए प्रेरित करना तो है ही साथ ही दुग्ध उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देकर डेयरी उत्पादों और उनके क्षेत्रो को मजबूत करना भी है। डॉ शशांक कुमार ने बताया कि आजकल दूध में बहुत बड़ी मात्रा में मिलावट की जा रही है जिससे मानव जीवन बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है।उन्होंने आगे कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य दूध में मिलावट और उनकी पहचान करने संबंधित तकनीकों के बारे में जन जागरूकता फैलाना भी है ।


श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि दूध अपने आप मे एक संपूर्ण आहार है।यह मनुष्य के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है उन्होंने दूध मे मिलावट की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए दूध मांग पूरी करना बहुत मुश्किल है इसीलिए दूध में मिलावट की जा रही है ।

 प्रोग्राम में डॉक्टर श्वेता राठी, डॉ विक्रांत कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अर्चना नेगी, डॉक्टर अंजली, राजकुमार, मुकुल मोतला, सूरज सिंह, आबिद अहमद, सचिन कुमार, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दकी, सोफिया अनसारी, काजल मावी, पायल पुंडीर, आयशा गौर आदि मौजूद रहे।

श्री राम कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल दुग्ध उत्पादों की जांच टीम में थी उन्होंने बच्चों द्वारा बना कर लाए गए उत्पादों की तारीफ की और बच्चों को प्रोत्साहित किया साथ ही बताया कि कैसे हम इन प्रोडक्ट्स के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं

कार्यक्रम के अंत में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कॉलेज के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ ने सूची मित्तल को मोमेंटो भेंट किया संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने शशांक कुमार को मोमेंटो भेंट किया

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...