बुधवार, 5 जनवरी 2022

स्कूलों के अवकाश पर केस कम ज्यादा होने का असर नहीं, 16 तक रहेगी छुट्टी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दसवीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिये हैं। 

मुख्य सचिव के नाम से जारी एक चिट्ठी में स्कूलों में छुट्टी किए जाने को लेकर एक बड़ी शर्त का जिक्र है। वायरल हुई इस चिट्ठी में शर्त है कि कक्षा 10 तक के स्कूल तब बंद किए जाएंगे, जब जब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 होगी। इस मुद्दे पर सीनियर आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल बंद हैं। हजार केस हों या न हों, तब भी स्कूल बंद होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कक्षा 10 तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कक्षा 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 11-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन विद्यार्थियों को अवकाश दिया जाए और शेष अवधि में 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएं। बुधवार को कुछ जिलों में यह भ्रम फैल गया कि स्कूलों में छुट्टियां तभी की जाएंगी जब जिलों में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा केस होंगे।

प्रदेश में मंगलवार को 992 मरीज मिले थे और एक्टिव केस की संख्या 3173 थी, लेकिन बुधवार को इसमें बड़ा इजाफा हुआ। जाचें गए 1922430 सैंपल में 2038 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है। अब तक कुल 937993314 सैंपल की जांच की गई है। इसी तरह बीते 24 घंटे में 51 लोग कोविड को मात देने में कामयाब रहे हैं। अब तक कुल 1688058 कोविड से ठीक हुए हैं। शासन की ओर से निर्देश दिया गया कि मरीजों को भर्ती करने से लेकर होम आइसोलेशन वाले मरीजोंको घर-घर दवा उपलब्ध कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी अस्पतालों में निशुल्क जांच की सुविधा है। जिन लोगों में लक्षण मिले वे तत्काल जांच करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में ही एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। प्रदेश के 33 जिले में 10 से कम एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में कोविड की चपेट में आने वाले मरीज होम आइसोलेशन 14 के बजाय सात दिन में खत्म कर सकेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। इसमें लक्षणविहीन और हल्के लक्षण वाले मरीज सात दिन में आइसोलेशन खत्म कर सकेंगे। प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों को 14 दिन के बजाय सात दिन में डिस्चार्ज किया गया। हालांकि उन्हें अगले सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया था।

मोदी की लखनऊ रैली स्थगित


लखनऊ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण और मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी की रैली स्थगित की गई है। हालांकि भाजपा की ओर से अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि आगामी नौ जनवरी को भाजपा लखनऊ में एक बड़ी रैली करने की तैयारी में थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के आयोजन के बाद से भाजपा की सभी जनविश्वास यात्राएं हो जाएंगी। 

शहर में फ्री वाईफाई का गुरूवार को संजीव और कपिल करेंगे उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार 6 जनवरी 2022 को प्रातः 11:00 स्थान: सर्राफा बाजार चौक, मुज़फ्फनगर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पीएम वाणी फ्री वाईफाई योजना का उद्घाटन करेंगे।

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सजा कीर्तन दरबार


मुजफ्फरनगर । पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)सर्राफा बाजार मुज़फ्फरनगर मे श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी का 356वां प्रकाश पर्व महान कीर्तन दरबार भाई कन्हैया जी जत्थे के सहयोग से करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया! जिसमे रागी जत्थे भाई मनिंदर सिंह जी देहरादून वालो ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया ! कीर्तन दरबार उपरांत जत्थेदार देविंदर सिँह कालू जी द्वारा सरबत के भले की अरदास की गई उपरान्त संगतो को अटूट लंगर छकाया गया!कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा किया गया। 

 इस अवसर पर देहरादून एवं रूड़की रोड गुरुद्वारा रागी जत्थो को भाई कन्हैया जी जत्थे के पदाधिकारीयों द्वारा गुरुबानी ममेंटो देकर सम्मानित किया गया!तथा पंचायती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पिछले साल करोना काल मे लोगो की सहारनपुर एवं अन्य जनपदो मे जरूरतमंद लोगो की सेवा करने वाले सिंह ब्रदर्स के मनजोत सिँह, भाई मनिंदर सिंह जी एवं अन्य का गुरु साहब की फोटो (प्रतीक चिन्ह)देकर सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ज्ञानी रनदीप सिँह,डा प्रतिपाल सिँह कथूरिया, सतनाम सिँह हँसपाल, हरमिन्दर सिँह रूपराय,सुरेंदर वर्मा,कमल वाधवा,सुरेंद्रदीप सिँह सिडाना, सo बलविंदर सिँह सल, सुभाष साहनी, गुरूजीत सिँह साहनी,जितेन्दरदीप सिँह सिडाना, कुलदीप सिँह भट्टी, प्रताप सिँह,कविश वाधवा, कमल तलवार, परमित सिँह,निशु बांगा, सo गुरुचरण सिँह बांगा , सचिन बांगा,रवि वाधवा,राहुल बजाज, देविंदर सिँह साहनी लक्की,मन्नू साहनी,मनीष मखीजा,बॉबी बांशल,आशु वर्मा,मेहर सिँह, राजेश सिँह चंदौक, नीरज मोहन खन्ना आदि का विशेष सहयोग रहा। 

संजीव बालियान को प्रदेश भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी


लखनऊ । भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति घोषित कर दी गई है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान भी प्रदेश चुनाव समिति में शामिल किए गए हैं।


मोदी की पंजाब रैली रद्द होने पर सियासत गर्म


 नयी दिल्ली।  गंभीर सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा बुधवार को बीच में ही रद्द कर दी गयी और उनकी फिरोजपुर की जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर पंजाब के अफसरों से कहा कि अपने सीएम से कहना कि मैं एयरपोर्ट पर जिन्दा पहुँच गया हूं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस को सस्पेंड कर दिया गया है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और इसकी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करने का संबंधितों को निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने घटना की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के लिए भठिंडा से सड़क मार्ग से जा रहे थे। वहां से करीब 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर रखा था।

गृह मंत्रालय के अनुसार श्री मोदी का काफिला वहां फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट फंसा रहा। मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह गंभीर चूक है।” इस घटना के बाद प्रधानमंत्री के काफिले को वापस भठिंडा हवाईअड्डे की ओर ले जाने फैसला किया गया। गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक को गंभीरता से लेते हुए इस पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए दिल्ली से भठिंडा पहुंचे हुए थे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से आगे जाना था, वहां बरसात और रोशनी कम होने के कारण श्री मोदी ने 20 मिनट इंतजार करने के बाद सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया, जिसमें दो घण्टे लग सकते थे। गृह मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा संबंधी इंतजामों की पुष्टि कर ली गई थी।बताया जाता है कि वहां किसानो ने मोदी के विरोध में रास्ता जाम कर दिया था।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि श्री मोदी की पंजाब रैली को स्थगित कर दिया गया है।

इसी बीच कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लाम्बा ने कहा कि अंतिम समय में रुट बदलने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।  प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ न जुट पाने के कारण पीएम ने अपनी रैली टाल दी है।  मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को अपने दफ्तर में तलब किया है और उनसे पूरी रिपोर्ट मांगी है।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कोरोना के चलते कई गाइडलाइंस जारी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 15/2022-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 04 जनवरी 2022 के अन्तर्गत गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 1054/ 2021-सीएक्स-3, दिनांक 19.6.2021 व आदेश संख्या 2141/2021-सीएक्स-3, दिनांक 24.12.2021 के क्रम में सम्यक् विचारोपरांत वर्तमान में कोरोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निम्न निर्देश दिनांक 06.1.2022 से लागू करने के आदेश निर्गत किये गये है। अतः उक्त निर्देशों को जनपद मुजफ्फरनगर में निम्न प्रकार लागू किया जाता है। अनिवार्यता शर्त का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी:-

1- जनपद में स्थापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों/सुझावों के साथ कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रचार-प्रसार कराया जायें। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सभी पी0ए0 सिस्टम सदैव क्रियाशील रहे व प्रचार-प्रसार के प्रयासों को और अधिक सशक्त किया जायें।

2-   15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने हेतु अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कालेज इत्यादि का भी उपयोग किया जायें।

3- सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रभावी पालन कराने हेतु राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाए ताकि दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहें।

4- स्थानीय मण्डियों/साप्ताहिक मार्केट को इस प्रकार संचालित किया जाए, जिससे वहां फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड-भाड न हो सकें एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सकें। यदि आवश्यक हो तो जनपद स्तर पर मण्डियों/मार्केट को भीड-भाड वाले स्थानों से दूर अथवा अन्य खुले स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए स्थानान्तरित किया जायें। अलग-अलग दुकानों को अलग-अलग समय पर खोला जायें, जिससे एक ही समय में अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने पाए और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित किया जा सकें। सभी प्रमुख मण्डियों में प्रातः 4.00 बजे से 8.00 बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से करायी जायें। यह अपेक्षा की जाती है कि पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिला मजिस्टेªट प्रातः 4.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे के मध्य संयुक्त रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से चलती रहें। निदेशक मण्डी परिषद संबंधित जनपद के मण्डी समितियों से समन्वय स्थापित कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

5- दुकानों, रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट एवं इंटिग ज्वायेंट्स के द्वार पर पल्स आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायें तथा मास्क नही तो सामान नही का अनुपालन कराने हेतु व्यापार मंडल से समन्वय स्थापित कर अनुसरण किया जायें।

उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत गे्रडेड रिस्पान्स हेतु निम्न निर्देश दिये जाते हैः-

जनपद में 1000 से अधिक ऐक्टिव केसेज होने पर

(1) धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(2) पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य प्राणि उद्यान (चिडियाघर) एवं क्लब में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(3) स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क एवं जिम बन्द रहेगें।

(4) रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट/फूड ज्वाइंटस एवं सिनेमा हाल 50ः की क्षमता के साथ संचालित होगें। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(5) कक्षा-10 तक सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06.01.2022 से 14.1.2022 तक बन्द रहेगें।

(6) 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर 02 दिन का अवकाश दिया जायें।

(7) रात्रि कालीन कफ्र््यू रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लागे रहेगा।

(8) प्ज् एवं प्ज्म्ै से संबंधित निजी कम्पनियाॅ वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करेंगी।

(9) शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निम्नवत शर्तो/प्रतिबन्धों के अनुसार रहेेंगीः-

(प) बन्द स्थानों में एक समय में अधिकतम 100 से अनधिक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।

(पप) खुले स्थानों में एक समय में ग्राउण्ड की क्षमता के 50ः तक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...