बुधवार, 5 जनवरी 2022

जिले के दसवीं तक के स्कूलों में नहीं होगा अवकाश

 मुजफ्फरनगर । कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार जिले में दसवीं तक के स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले एक हजार से कम हैं। इसके चलते यहां अवकाश नहीं होगा।


शहर के तीन चौकी प्रभारी बदले


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने तीन सब इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। 

एसएसआई शाहपुर बालिस्टर त्यागी को प्रभारी चौकी गांधी नगर नई मंडी भेजा गया है। जितेंद्र सिंह को गांधीनगर चौकी से नई मंडी थाना चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

मुकेश कुमार को नई मंडी चौकी प्रभारी से नई मंडी थाने भेजा गया है। 

फिर छह जनवरी से बंटेगा निशुल्क राशन


मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा बताय गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अन्तर्गत निःशुल्क आवश्यक वस्तुओं (गेहूँ, चावल, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं सोया आॅयल) का वितरण माह जनवरी, 2022 में दिनांक 06 से 15 जनवरी, 2022 तक जनपद में प्रचलित अन्त्योदय कार्डो पर कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल प्रति कार्ड), 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना एवं 01 ली0 सोया आॅयल प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको में कुल 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट), 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना एवं 01 ली0 सोया आॅयल प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त वितरण में राशन कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत उक्तानुसार पाँचो सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाॅक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी। इस हेतु पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जायेंगे। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईलव्ज्च्वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि 15.01.2022 होगी।

अतः सभी कार्डधारको से अनुरोध है कि वह उपरोक्तानुसार अपना निःशुल्क राशन (गेहूँ, चावल, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं सोया आॅयल) प्राप्त करते समय कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पाॅस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि कार्डधारको को ई-पाॅस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व कार्डधारको के हाथो को साबुन/सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पाॅस मशीन के माध्यम से उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर 5 से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोला/निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये।

किशोरों में वैक्सीनेशन के लिए जोश


मुजफ्फरनगर। जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। किशोरों में टीकाकरण के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। किशोर बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। टीका लगने के बाद किशोरों की झिझक दूर हो गई और वह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा किशोरों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, अभिभावक पूरी जिम्मेदारी के साथ किशोरों का टीकाकरण करवाएं, सभी के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। केंद्रों पर पहुंचे किशोरों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर खुशी दिख रही है। अधिकतर किशोरों में जोश है और वह टीकाकरण के लिए अपने हमउम्र दोस्तों के साथ बूथ पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान कुछ किशोरों में टीका लगवाने को लेकर झिझक भी दिखी , हालांकि टीका लगने के बाद उनकी झिझक दूर हो गई और वह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करते देखे गए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया विभाग शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों का सहयोग ले रहा है, स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्रों के माता-पिता से बात करके उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसका परिणाम यह रहा कि जनपद में बुधवार को 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 5294 किशोरों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 5483 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 9984 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। बुधवार को जनपद में 20761 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा शहर में चार स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, स्कूल का आईडी लाना अनिवार्य है ताकि टीकाकरण समय से बिना किसी त्रुटि के किया जा सके।

लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए विस्तार से


 लखनऊ । लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 8085 लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर 7 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है। 

इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है। 

शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास (इंटरमीडिएट) 

भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज - प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट हो।

आयु सीमा 

18-40 वर्ष।

बढ़ी सख्ती : यूपी में जिम, स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क बंद रखने के आदेश

 लखनऊ । कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिम, स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने को कहा गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने यह आदेश जारी किए हैं। 





मुजफ्फरनगर में 27 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । दिन की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग में आई रिपोर्ट में जिले में आज 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

जिसमें अधिकतर गांधी कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं जिस तरीके से कोरोना विस्फोट हो रहा है। उससे लग रहा है कि जिले में जल्दी कोरोना भयंकर रूप लेकर तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...