बुधवार, 5 जनवरी 2022

लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए विस्तार से


 लखनऊ । लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 8085 लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर 7 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है। 

इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है। 

शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास (इंटरमीडिएट) 

भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज - प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट हो।

आयु सीमा 

18-40 वर्ष।

बढ़ी सख्ती : यूपी में जिम, स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क बंद रखने के आदेश

 लखनऊ । कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिम, स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने को कहा गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने यह आदेश जारी किए हैं। 





मुजफ्फरनगर में 27 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । दिन की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग में आई रिपोर्ट में जिले में आज 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

जिसमें अधिकतर गांधी कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं जिस तरीके से कोरोना विस्फोट हो रहा है। उससे लग रहा है कि जिले में जल्दी कोरोना भयंकर रूप लेकर तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है।

पुलिस लाइन में महिला पुलिस के लिए हॉस्टल का लोकार्पण



 मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर महिला आरक्षियों को सौगात देते हुए 48 महिला आरिक्षयो हेतु हॉस्टल का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम नेता मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों के लिए 48 बेड का हॉस्टल बनाया गया है। 167 लाख रुपये की लागत से बने हॉस्टल से महिला पुलिसकर्मियों को लाभ मिलेगा। उद्घाटन के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

साइबर ठगी के अस्सी हजार रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगी के मामलों में कार्रवाई करते हुए 79,995 रुपये वापस करा दिए ।

अजय कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द निवासी मुकल्लमपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा लोन दिलाने के बहाने मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए CASHFREE & ACTIVEPAY  को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 50,000 रूपये में से 22,000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

श्रीमती प्रमिला सिंह पत्नी अनिल कुमार निवासी आन्नद विहार सर्कुलर रोड़ थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 57,995 रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYU को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धन राशि 57,995 रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

केजरीवाल बनाएंगे उडता पंजाब

 


चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी कैसा पंजाब बनाना चाहती है। 

वीडियो में यह जो अपने पैरों पर सीधे खड़े नहीं हो पा रहे हैं इन भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सीएम उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि आप का पंजाब कैसा उड़ता पंजाब होगा।

बुल्लीबाई के बाद महिलाओं के अश्लील फोटो डालने वाला चैनल ब्लॉक


 नई दिल्ली. सरकार ने एक टेलीग्राम चैनल को ब्लॉक किया है, जिसमें हिंदू महिलाओं की अश्लील तस्वीरें साझा की जा रहीं थीं. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. हाल ही में ‘बुल्ली बाई ऐप’ को लेकर भी इसी तरह का विवाद सामने आया था. खबरें थीं कि ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपमानजनकर तरीके से साझा की जा रही थीं. इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में उत्तराखंड से एक और छात्र को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मयंक रावल (21) नामक छात्र को बुधवार तड़के उत्तराखंड से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने पहले इस मामले में मुख्य आरोपी श्वेता सिंह (19) को उत्तराखंड से और इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार झा (21) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था.

मुंबई पुलिस ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर डाले गए ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए, अनुमति लिए बिना सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की फर्जी तस्वीरें अपलोड किए जाने से संबंधित शिकायतों के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. मुंबई साइबर पुलिस थाना ने ऐप के अज्ञात डेवलपर्स और इसे बढ़ावा देने वाले ट्विटर हैंडल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...