मंगलवार, 4 जनवरी 2022

निजी कंपनियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


मुज़फ्फरनगर । देश की बड़ी निजी कंपनियों के खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। 

कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर मुजफ्फरनगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पहुंचकर देश की निजी कंपनियों  पर हजारों करोड रुपए गरीबों का दबाने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दिया। जिला कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने ज्ञापन में कहा कि देश की दिग्गज कंपनी है पल्स और सहारा ने देश के गरीब लोगों का हजारों करोड़ रूपया चूसा हुआ है। 

 पल्स कंपनी ने गरीब देशवासियों का 10 हजार करोड रुपए ले रखा है और सहारा कंपनी ने देशवासियों का 25 हजार करोड़ रूपया डकार रखा है और वह देने का नाम नहीं ले रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने देश की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों का पैसा दिलाने में नाकाम साबित हुई है। हम गरीबों का पैसा हजम नहीं होने देंगे चाहे हमें किसी भी हद तक जाना पड़े।

 फिलहाल सरकार पर दबाव बनाने के लिए ज्ञापन वह धरने दिए जाएंगे यदि सरकार गरीब लोगों का धन वापस नहीं कर पाती है तो हम हड़ताल और अन्य तरहा से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 

उत्तर प्रदेश में भी लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू

 


लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के लिए फैसला लिया जा सकता है। 

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज शाम एक हाई लेवल की बैठक बुलाई है। जिसमें उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाने पर चर्चा की जाएगी।

दिल्ली में वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा

 


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस दौरान गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने पर रोक होगी। इसके अलावा निजी दफ्तरों में अधिकतम 50 फीसदी कर्मचारियों की ही उपस्थिति रहेगी। दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बढ़ते केसों के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली-डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगाई गई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

ठगों से सत्तर हजार रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने सत्तर हजार से अधिक रुपये वापस करा दिए ।

गुड्डू पुत्र श्री मुनेश निवासी पिन्ना थाना कोतवाली नगर,  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 54,765 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए MOBIKWIK & AIRTEL MONEY  को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 54,765 रूपये में से 32,165 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

पंकज कुमार पुत्र  रामपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा रिमोर्ट एक्सिस ऐप डाउनलोड कराकर कुल 01,76,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYU, AERON PAY& FLIPKART INC. को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 28,119 रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।गुलशनोवर पुत्र श्री शेर मौहम्मद निवासी अहमद नगर कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा कूपन जीतने के बहाने फर्जी फोन पे अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 14,990 रुपये की धोखाधडी की गयी है।  

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए FLIPKART INC & AXIS BANK को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *9990 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।


छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का किया सम्मान


मुजफ्फरनगर ।  सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी मुजफ्फरनगर में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता -पिता को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन  जयप्रकाश गर्ग मैसर्स प्रकाश  ट्रेडिंग कंपनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें सरस्वती वंदना के पश्चात बहन नीलम द्वारा प्रेरणादायक एकल गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान संजय अग्रवाल जी द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि अपने विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी के छात्र-छात्राएं गत कई वर्षों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की वरीयता सूची में जनपद  में स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जिन्होंने ने केवल जनपद का नाम रोशन किया है अपितु वे आज विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की सेवा भी कर रहे हैं अपना विद्यालय संस्कारित शिक्षा और मूल्यपरक शिक्षा के लिए जाना जाता है हम अपने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर आधारित संस्कार भी प्रदान कर रहे हैं जिसके कारण आज हमारे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं सद्चरित्र होकर देश भर में अनेकों क्षेत्रों में अपने संस्कारों के साथ सेवा दे रहे हैं हमें गर्व हो रहा है कि गत वर्ष भी अपने विद्यालय से कई छात्र छात्राओं ने जनपद में स्थान प्राप्त किया जबकि बहन छवि ने पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया जबकि भैया वैभव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इन दोनों को प्रशासन द्वारा एक-एक टैबलेट के साथ-साथ  ₹21000-21000 के चेक पुरस्कार स्वरूप दिए गए आज हम सभी को खुशी हैं कि जिन माता-पिता के संरक्षण में रहते हुए छात्र छात्राओं ने विद्यालय द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर बोर्ड की मेरिट में स्थान प्राप्त किया है आज उनको भी विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया जा रहा है जो सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा दायक है हम सभी को भी आगे इसी प्रकार का प्रयास करना है ताकि हमारे भैया बहन अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर तरक्की की राह पर बुलंद ऊंचाइयों तक पहुंच सके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमान जयप्रकाश जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर छात्र-छात्राओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा की अपने सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा जनपद में स्थान प्राप्त कर विद्या भारती का गौरव बढ़ाया गया है मैं इस बात से अभिभूत हूं कि मुझे आज ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का शुभ अवसर दिया गया है विद्यालय की प्रबंध समिति बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रही है। छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन दे रही है इस बात की मुझे खुशी है हमें हमेशा अच्छे कार्यों  को करते हुए अपने र्यक्रम में उपस्थित  श्याम लाल बंसल द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया जबकि कार्य प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान वेद प्रकाश सिंहल जी के द्वारा विद्यालय की भावी योजनाओं से सभी को परिचित कराया गया साथी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गई उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आज आईएएस और पीसीएस आईपीएस बनकर कर देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुशील कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया मान्य प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मुख विद्यालय के भौतिक विकास हेतु विद्यालय की चारदीवारी तथा विद्यालय के प्रांगण में सीसी के ब्लॉक्स लगाने की बात रखी जिसे हेतु मुख्य अतिथि द्वारा अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने की बात कही गई । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मुकेश शर्माद्वारा किया गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन को मजबूत करेंगे


मुजफ्फरनगर । आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) जनपद मुजफ्फरनगर की समन्वय समिति की बैठक झांसी रानी चौक श्री अशोक बाठला जी के कार्यालय पर आहूत की गई । बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर जनता से चर्चा हुई व संगठन को और शक्तिशाली बनाने पर विचार रखे गए ।

बैठक में प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री अशोक बाठला, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री पवन सिंघल, जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष प्रमोद टांक, नगर महामंत्री सतनाम सिंह हंसपाल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु अनेजा, नगर युवा अध्यक्ष राजीव बंसल आदि ने अपने विचार रखें ।

कादिर राणा के परिवार तक पहुंचा कोरोना


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद कादिर राणा के परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये हैं। 

बताया गया है कि दुबई से लौटे दो लोग कई दिन पहले संक्रमित मिले थे। इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई गई तो संक्रमण का दायरा बढ़ा हुआ मिला है। सोमवार को 12 लोग संक्रमित मिले, इनमें पूर्व सांसद कादिर राना के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा शहर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर सबको दवाइयां दी गई हैं, हालांकि किसी की हालत चिंताजनक नहीं है। लोगों को आइसोलेशन के साथ एहतियात बरतने का सुझाव दिया गया है।

गांधी कॉलोनी और खतौली क्षेत्र में संक्रमण के मामले मिलने शुरू हुए थे। पिछले महीने एक दिन में सर्वाधिक दस मामले मिले थे, लेकिन इस बार 12 मामले मिले हैं। जिले में अब सक्रिय केस 26 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जांच बढ़ते ही लंबित रिपोर्ट की संख्या भी करीब 150 पर पहुंच गई है। जिले में अब तक कुल 30 हजार 688 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें आरटीपीसीआर से सबसे ज्यादा 17 हजार संक्रमित मिले हैं। नयी लहर को देखते हुए सभी को मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...