रविवार, 2 जनवरी 2022

चार और पांच जनवरी को जीआईसी में स्वास्थ्य मेला


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में दिनांक 4 व 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन महावीर  चौक स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान में किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग एक साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन विशाल स्तर पर किया जा रहा हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी, जिसमें 100 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सक स्वास्थ्य परामर्श देंगे, इसके साथ ही मेले में 400 से अधिक पैरामेडिकल एवं अन्य कर्मचारीगण भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श, दवाईयों का वितरण, दिल की जांच, पैथोलाॅजी जांच, अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा, टी0बी0 की सीबी नेट मशीन द्वारा 2 घंटे में पक्की जांच, महिला एवं बाल रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच, दांत, आंख, नाक, कान, गले की जांच, मानसिक रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की जायेगी।

स्वास्थ्य मेले में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन एवं मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज एंड हास्पिटल, बेगरापुर, एस0डी0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी, मुजफ्फरनगर द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही मेले में रेडियो एस0डी0 एफ0एम0 90.8 के सहयोग से विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिनमें से मुख्य दिनांक 5 जनवरी 2022 को बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग प्रतिभाग कर सकेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मेले में समस्त सरकारी स्वास्थ्य एवं योजनाओं की जानकारी हेतु आकर्षक स्टाॅल लगाये जायेंगे, जिसमें पोषण, किशोरी जांच, परिवार नियोजन, धूम्रपान, मधुमेह, एड्स आदि का काउसंलरों द्वारा परामर्श दिये जायेंगे। मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु भी एक स्टाल निर्धारित किया गया है, जिसमें समस्त आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्ति अपने-अपने गोल्डन कार्ड तत्काल ही बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा के साथ महिला एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु विशेष काउंटरों की व्यवस्था की गई है। मेले में रक्तदान हेतु भी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में अपने पूरे परिवार के साथ लाभ लें और साथ ही अधिक से अधिक संख्या में बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता प्रतिभाग करें।

मुजफ्फरनगर में कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार, मिले 5 नए मरीज़

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है । 

गत दिवस 2 नए मरीज आने के बाद आज फिर जिले में 5 नए मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 14 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आकड़ें 500 पार....

नए केस 552…


कुल एक्टिव केस 1725

लखनऊ - 80

गाजियाबाद - 93

गौतमबुद्धनगर - 117

मेरठ - 54

वाराणसी - 23

आगरा - 28

अखिलेश यादव ने किया भगवान परशुराम का मूर्ति पूजन

 


लखनऊ। थाना गोसाईगंज गांव महुराकला में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की मूर्ति का पूजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किया गया। इसके बाद चिरंजीवी भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची एक विशेष मैटलसे बनी हुई भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी इस प्रतिमा की खासियत यह है कि यह 5000 वर्षों तक ऐसी की ऐसी ही रहेगी । 

आयोजन में शामिल रहे वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी साधु-संतों और सभी ब्राह्मणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक विशेष सम्मान दिया गया। सभी साधु-संतों और ब्राह्मणों के लिए एक विशेष ऊंचे मंच को बनाया गया जिस पर सभी ब्राह्मण और साधु संत विराजमान थे जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे नीचे बने हुए मंच से संबोधित किया। 701 शंख , डमरू और ढोल नगाड़ा के साथ भगवान की पूजा अर्चना की गई। शंख ध्वनि, डमरु, और ढोल नगाड़ों के साथ जब लाखों लोगों की मौजूदगी में चिरंजीवी भगवान परशुराम का जयकारा लगा तो वह नजारा भाव विभोर कर देने वाला था। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संतोष पांडे पूर्व विधायक रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा, माता प्रसाद पांडे, मनोज पांडे, सनातन पांडे जी और बहुत बड़ी तादाद में ब्राह्मण एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस आयोजन में मुरादाबाद से राहुल कौशिक और नरेश शर्मा भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरनगर के एक और युवा का देसी कट्टे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 



मुजफ्फरनगर। जिला एवं प्रदेश के युवाओं को सोशल साइट्स पर लगातार हथियार दिखाने और फोटो वायरल करने का बुखार चढ़ा हुआ है। जबकि पुलिस विभाग द्वारा कई सोशल साइट पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया गया है, परंतु फिर भी युवा वर्ग को हथियार दिखाने का एक खुमार चढ़ा हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुरी निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध देसी कट्टों के साथ फोटो वायरल किया गया। जिसमें युवक देसी तमंचे के साथ साथ कई अन्य हथियारों का भी प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। जिसका फोटो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फिर 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च : राकेश टिकैत


चरखी दादरी । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसान फिर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। 

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने जब जब कहा खापों ने मजबूती से साथ दिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है अभी तो 13 महीने की ट्रेनिंग हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान किसानों की जमीन पर है इससे सचेत रहने की जरूरत है। सरकार का अगला वार भूमिहीन उन किसानों पर है जो पशु पालकर दूध बेचकर गुजर बसर करते हैं। उन्होंने कहा कि हर 26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। राकेश टिकैत रविवार को निर्दलीय विधायक एवं फौगाट खाप 40 के प्रधान सोमवीर सांगवान द्वारा आयोजित सर्व खाप महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है ना पूरी तरह मुकदमे वापिस हुए हैं और ना ही एमएसपी पर कोई कमेटी बनी है। 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की बदौलत ही जमीन और गांव को बचाया जा सकता है। सरकार हर विभाग का निजीकरण कर बेरोजगारों की फौज खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा हर मुद्दे को लेकर गम्भीर है और अब पीछे हटने वाले नहीं हैं।

मुजफ्फरनगर में धर्मांतरण के मामले को लेकर हिंदू संगठनों का हंगामा, महिलाएं गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। मोहल्ला कमलनगर स्थित मकान में रविवार दोपहर चल रहे सत्संग को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सत्संग करा रही दो महिलाओं पर एक धर्म का प्रचार करने व महिलाओं को धर्म से संबंधित किताबें बांटने का आरोप लगाते हुए दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर नई मंडी थाने में भी जमकर हंगामा किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा स्थित मोहल्ला कमलनगर में रविवार दोपहर एक मकान में कुछ महिलाएं सत्संग कर रही थी। इसी दौरान सत्संग में शामिल महिलाओं को एक धर्म से संबंधित किताबें व अन्य सामग्री बांटे जाने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने सत्संग का आयोजन कराने वाली दो महिलाओं पर धर्मांतरण कराने के गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों महिलाओं को नई मंडी थाने ले जाया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दोनों महिलाएं एक धर्म से संबंधित हैं, जो सत्संग के नाम पर अन्य महिलाओं को एक धर्म से संबंधित साहित्य वितरित कर धर्मांतरण का प्रयास कर रही थी। कार्यकर्ताओं ने दोनों महिलाओं के पास से बरामद धर्म संबंधित साहित्य भी पुलिस को सौंपते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही, पूछताछ में दोनों महिलाओं ने खुद को भरतिया कॉलोनी की निवासी बताते हुए धर्मांतरण के आरोप से स्पष्ट इनकार किया है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

पहले बेटियां घर से निकलते डरती थीं अब सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है : मोदी



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के रूप में बडी सौगात देने का ऐलान करते हुए कहा कि पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, अब सरकार अपराधियों से जेल-जेल खेलती है। पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी। पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे।

उन्होंने युवाओं को खेल विश्विद्यालय के शिलान्यास की बधाई देने के साथ जनता से वंदे मातरम के नारे भी लगवाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात दी।

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इससे पहले, पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए। यहां पीएम ने खेल विश्वविद्यालय की नींव रखने से पहले खिलाड़ियों से संवाद किया।

उन्होंने शहर के रेवड़ी गज्जक, आभूषण, कपड़े, खेल के सामान, हथकरघा उद्योग का भी जिक्र किया। कहा कि अब दिल्ली की दूरी एक घंटे की रह गई है। अब गंगा एक्सप्रेस का जो काम होगा वह भी मेरठ से शुरू होगा। मेरठ देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां मेट्रो और रैपिड रेल एकसाथ दौड़ेगी। आईटी पार्क का भी लोकार्पण हो चुका है। यहीं डबल स्पीड डबल इंजन की सरकार का कहा कि उधर हाथ लंबा करोगे तो उधर योगी जी और इधर हाथ लंबा करोगी तो दिल्ली में मैं हूं ही। विकास की गति को आगे बढ़ाना है तो नए जोश के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने युवाओं को खेल विश्विद्यालय के शिलान्यास की बधाई देकर अपने शब्दों को विराम दिया। अंत में पीएम मोदी ने जनता से वंदे मातरम के नारे भी लगवाए।

मोदी ने कहा कि जो पहले सत्ता में थे उन्होंने गन्ना का रुपया तिनका तिनका मिलता था। योगी सरकार में गन्ने का बकाया भुगतान जितना हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ। चीनी मिले कौड़ियों के भाव बेची जाती थीं। उन्होंने जनता से हामी भरवाई कि चीनी मिले बंद हुई या नहीं भ्रष्टाचार हुआ या नहीं। अब चीनी मिलें खोली जाती हैं। अब यूपी एथनॉल के उत्पादन में भी अव्वल बन रहा है। 12 हजार करोड़ रुपये का एथनॉल अकेले यूपी से खरीदा गया है।

पीएम मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते हुए कहा कि महाभारत काल से लेकर जैन तीर्थंकरों से लेकर पंच पांडवों से लेकर देश की आस्था को उर्जावान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा औघड़नाथ मंदिर से जो आजादी की ललकार उठी और दिल्ली कूच किया। आज उन्हीं की याद में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मुझे औघड़नाथ मंदिर जाने का अवसर मिला। शहीद स्मारक के स्वतंत्रता संग्राम संग्रालय में उस अनुभूति को महसूस किया। राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान राष्ट्रभक्ति की लौ को सदा प्रज्जवलित किया है।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने माइक संभाला और मेरठ की जनता को संबोधित किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर उन सभी सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि यहां के किसान और जवान ने देश के हर क्षेत्र में योगदान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, महिलाओं की, बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य में सुरक्षा का माहौल देने का काम हुआ है।

खेल प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के दौरान पीएम मोदी ने व्यायाम करने वाली मशीन पर भी हाथ आजमाया। उन्होंने मशीन के बारे में जानकारी ली और व्यायाम भी करके देखा। प्रधानमंत्री खेल उपकरणों का अवलोकन करने के बाद मंच पर पहुंचे। यहां जोरदार तालियों के साथ मेरठ की जनता ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...