शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

शुभ दिवाली : एमडीए सचिव समेत 25 पीसीएस को आईएएस रैंक


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 25 पीसीएस अफसरों को दिवाली का तोहफा मिला है। उन्हें प्रोन्नत कल आईएएस कैडर दिया गया है। इनमें मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव शामिल हैं। 

विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह ने केंद्र सरकार की अधिसूचना प्राप्त होने के बाद इन अधिकारियों को तत्काल पीसीएस संवर्ग से अवमुक्त होकर आईएएस संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है। पदोन्नत अधिकारी आईएएस संवर्ग के वरिष्ठ वेतनमान में नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि परिवीक्षा पर नियुक्त अधिकारी अगले आदेशों तक वर्तमान पद पर ही बने रहेंगे। ज्यादातर अधिकारियों ने नियुक्ति विभाग के आदेश पर अमल करते हुए कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

आईएएस संवर्ग में पदोन्नत अधिकारी हैं अशोक कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन विभाग, रजनीश चंद्र अपर निदेशक समाज कल्याण, मनोज कुमार राय निदेशक महिला कल्याण, निधि श्रीवास्तव अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद, खेमपाल सिंह अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी लखनऊ, संजय चौहान नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद, सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, संतोष कुमार शर्मा नगर आयुक्त शाहजहांपुर नगर निगम, अरुण कुमार-द्वितीय अपर आयुक्त बरेली मंडल, श्याम बहादुर सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर, पवन कुमार गंगवार सचिव विकास प्राधिकरण लखनऊ, बृजेश कुमार सचिव विकास प्राधिकरण गाजियाबाद, हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, महेंद्र सिंह विशेष सचिव राजस्व, रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह, अनिल कुमार सचिव नेडा एवं विशेष सचिव ऊर्जा, वंदना त्रिपाठी सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज, समीर विशेष सचिव वित्त, अर्चना गहरवार सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, कुमार विनीत विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अयोध्या, धनंजय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक और कपिल सिंह निदेशक राज्य पोषण मिशन।

योगी का दीवाली धमाका: 14 आईएएस समेत 230 पीसीएस अफसरों का तबादला

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होने से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले किए हैं। शासन ने 14 आईएएस अधिकारियों, 61 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के साथ करीब 230 डिप्टी कलेक्टर के तबादले कर दिए हैं। अयोध्या सहित 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार को अयोध्या का जबकि विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नेहा प्रकाश को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है। 

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों राज्य सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव की कार्यवाही से जुड़े फील्ड के उन सभी अफसरों को हटाने का निर्देश दिया था कि जिन्होंने पिछले चार वर्ष में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। शासन ने शुक्रवार को इन निर्देशों पर अमल करते हुए थोक के भाव तबादले किए। अयोध्या व श्रावस्ती के अलावा फर्रुखाबाद, झांसी, बुलंदशहर, कासगंज, महराजगंज, महोबा व सोनभद्र के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

जिन 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें से छह में तैनात अफसर जिलाधिकारी की कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं। शासन ने उन्हें दूसरे जिलों का डीएम बना दिया है। चार अन्य जिलों में अयोध्या के डीएम अनुज झा, महराजगंज के डीएम उज्जवल कुमार, झांसी के डीएम आंद्रा वामसी व सोनभद्र के डीएम अभिषेक सिंह को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन्हें शासन में तैनाती दिए जाने के संकेत हैं।

 

नाम कहां से कहां गए

नीतीश कुमार जिलाधिकारी बरेली जिलाधिकारी अयोध्या

मानवेंद्र सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद जिलाधिकारी बरेली

संजय कुमार सिंह विशेष सचिव नियुक्ति जिलाधिकारी फर्रुखाबाद

रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बुलंदशहर जिलाधिकारी झांसी

चंद्र प्रकाश सिंह जिलाधिकारी कासगंज जिलाधिकारी बुलंदशहर

हर्षिता माथुर उपाध्यक्ष बुलंदशहर विकास प्राधिकरण जिलाधिकारी कासगंज

सत्येंद्र कुमार जिलाधिकारी महोबा जिलाधिकारी महराजगंज

मनोज कुमार विशेष सचिव पर्यटन जिलाधिकारी महोबा

नेहा प्रकाश विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जिलाधिकारी श्रावस्ती

टीके शिबु जिलाधिकारी श्रावस्ती जिलाधिकारी सोनभद्र

पीसीएस 

PCS मनोज कुमार सागर सिटी मैजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बने ,


PCS नागेंद्र नाथ यादव SDM बलरामपुर से ADM न्यायिक हमीरपुर बनाया गया ,


PCS सुभाष चन्द्र प्रजापति ADM मेरठ का तबादला ADM FR फरुखाबाद किया गया ,


PCS अमिताभ यादव ADM न्यायिक बांदा बनाये गए ,


PCS राजेश कुमार 6 सिटी मैजिस्ट्रेट  पीलीभीत बने ,


PCS राकेश सिंह ADM उन्नाव एडीएम वित्त बाराबंकी बने ,


PCS संतोष सिंह ADM FR गोंडा  एडीएम वित्त बरेली बने ,


PCS अरविंद सिंह ADM FR शामली एडीएम चित्रकूट बनाए गए ,


PCS नितिन मदान ADM न्यायिक बिजनोर से ADM E नोयडा बने ,


PCS महेंद्र कुमार सिंह अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल बने ,


PCS संगीता राघव 2019 बैच आगरा से सहारनपुर SDM बनी ,


PCS राजेश कुमार यादव 2 अपर नगर आयुक्त सहारनपुर बने ,


PCS अविनाश चन्द्र मौर्य SDM बरेली SDM लखीमपुर बने ,


PCS आशीष कुमार SDM फतेहपुर SDM बरेली बने ,


PCS राजेश चन्द्र SDM बरेली से SDM गोरखपुर बने ,


PCS अरुनमणी तिवारी SDM बरेली से SDM रामपुर बने ,


PCS कमलेश कुमार सिंह SDM बरेली से SDM ग़ाज़ीपुर बने ।

सात जिलों के कप्तान सहित 14 आईपीएस बदले


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को सात जिलों के पुलिस कप्तानों समेत‌ 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। आगरा के एसएसपी मुनिराज का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें आगरा से एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।  माना जा रहा है दलित अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पिटाई से हुई मौत के बाद हुए बवाल के चलते मुनिराज को हटाया गया है।  इस केस में 6 पुलिस वाले पहले ही सस्पेंड हो चुके है। 

आगरा के अलावा आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, उन्नाव, चंदौली व इटावा जिले के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। एडीजी कार्मिक राजकुमार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी आगरा, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अनुराग आर्य को एसपी आजमगढ़, एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, एसपी/उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, एसपी/एएसपी एटीएस लखनऊ जय प्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा, एसएसपी आगरा मुनिराज जी को एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसएसपी सहारनपुर एस. चेनप्पा को एसपी वीआईपी सुरक्षा लखनऊ, एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, एसपी उन्नाव अविनाश पांडेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली तथा एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद से स्थानान्तरणाधीन डॉ. अखिलेश कुमार निगम को तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह एसपी कोआपरेटिव सेल लखनऊ के पद पर बने रहेंगे।

मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन अमित सिंह बने एडीएम अयोध्या और एडीएम फाइनैंस का भी तबादले

 


लखनऊ। पीसीएस अधिकारी के भी तबादले किए गए जिसमें एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह एडीएम अयोध्या बनाए गए वहीं मुजफ्फरनगर के लिए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर को स्थानांतरित किया गया है वहीं मेरठ से एडीएम सिटी एडीएम फाइनेंस बनकर मुजफ्फरनगर पहुंचे। 

एडीएम प्रशासन अमित कुमार एडीएम अयोध्या बनाए गए हैं। उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर में नरेंद्र बहादुर एडीएम प्रशासन बने हैं। मुज़फ्फरनगर एडीएम प्रशासन व एडीएम एफ आलोक कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है। अजय तिवारी एडीएम एफ मुज़फ्फरनगर होंगे।

हैडकांस्टेबिल पत्नी के ठाठ, इंस्पेक्टर पति ने लगाई वाट

 


मेरठ। आलीशान जिंदगी जी रही हैडकांस्टेबिल पत्नी के खिलाफ इंस्पेक्टर पति की शिकायत के बाद सुर्खियों में आ गया। अब भ्रष्टाचार के आरोपों में महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर अमित कुमार मूलरूप से शामली के रहने वाले हैं। अब उनके माता-पिता मेरठ के पल्लवपुरम में रहते हैं। बताया गया कि अमित की पत्नी मीनाक्षी कोऑपरेटिव सहायता प्रकोष्ठ में हेड कांस्टेबल हैं। मीनाक्षी अपने बच्चों के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में मानसरोवर कॉलोनी में रहती हैं।

हेड कांस्टेबल मीनाक्षी अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं। जांच में पता चला कि उसके पास होंडा सिटी कार है। इसके चलते वह आय से अधिक संपत्ति के दायरे में आई। एंटी करप्शन की टीम ने पहले जांच की और फिर हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। हेड कांस्टेबल मीनाक्षी ने अपने पति पर आरोप लगाया है।

मीनाक्षी का कहना है कि मैं न तो थानेदार और ना किसी मुकदमे की विवेचना करती हूं। मेरे पास भ्रष्टाचार का पैसा कहां से आ गया। मेरे पति अमित कुमार ने साजिशन मुझ पर मुकदमा कराया है। जिस फ्लैट में मैं रहती हूं, बैनामे में पति द्वारा 10 लाख रुपये देने के प्रमाण मेरे पास हैं। जितनी संपत्ति मेरे पास है, इसके सारे सबूत मैं एंटी करप्शन को देने को तैयार हूं। इस संबंध में कई बार मैंने एंटी करप्शन में जाकर स्पष्टीकरण भी दिया है। इसके बावजूद मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया। मेरी ड्यूटी कई सालों से कोऑपरेटिव सहायता प्रकोष्ठ में है

कोरोना रिटर्न : लंबे अर्से बाद जानसठ में मिला कोरोना केस

 मुजफ्फरनगर । लंबे अर्से बाद जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर कोरोना के केस की एंट्री हुई  है। आज एक पॉजिटिव केस आया है। यह मामला जानसठ क्षेत्र में मिला है। 

जिले में कोरोना का एक एक्टिव केस मिलने से तीसरी लहर का अंदेशा लगने पर हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी स्तर पर कोरोना की आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट के साथ ही टूनेट टेस्ट को बंद कर दिया था। अब प्राइवेट लैब से कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर मुजफ्फरनगर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 30650 हो गई है। इनमें एक एक्टिव केस है।


भूमि विवादों को लापरवाही में ना लें : डीएम


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से थाना चरथावल में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं, इसका आशय यह है कि लेखपाल, सिपाही भूमि विवाद प्रकरणों को गंभीरता से लें। सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।

चरथावल थाना समाधान दिवस के दौरान कुल एक शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका जिलाधिकारी ने मौके पर जा कर ही निस्तारण करा दिया ओर उन्होंन प्रवीन कुमार ई0 कानूनगो को निर्देश दिये अपने सर्कल मे जो भूमि विवाद की शिकायते हैं उनको 15 दिन के अन्दर निस्तारण करायें । अगर आप ने ऐसा कर दिया तो आपको सम्मानित किया जायेगा। ओर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए थाना दिवस के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नही होनी चाहिए। रोस्टर के अनुसार लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।