रविवार, 3 अक्टूबर 2021

शाहरुख खान के पुत्र सहित ड्रग पार्टी में शामिल दस लोग गिरफ्तार


मुंबई। समुद्री में क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं और 10 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा भी है। खबरों के मुताबिक, यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में से दो हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर हैं। इतना ही नहीं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई थी। 

एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए। मुंबई से रवाना होकर जहाज जैसे ही समुद्र के बीचोंबीच पहुंचा, तभी रेव पार्टी शुरू हुई। इसके बाद एनसीबी के अधिकारी एक्शन में आ गए और सात घंटे तक छापेमारी जारी रही। इस रेड में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। सभी को मुंबई लाया गया है। माना जा रहा है कि इस रेव पार्टी के पीछ दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ था। बॉलीवु़ड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि उसने ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं। क्रूज को वापस मुंबई लाया गया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्रूज पर सवार सभी लोगों का डोप टेस्ट किया जा सकता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि यहां एक यात्री क्रूज शिप (जहाज) पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि यह जहाज गोवा जाने वाला था और उस पर सैकड़ों यात्री सवार थे। जहाज पर एक पार्टी होने के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी के दल ने छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किये गये। किसी भी यात्री को जहाज से उतरने नहीं दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रविवार किसके लिए लाया क्या उपहार : पंचांग और राशिफल

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 10:29 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - मघा 04 अक्टूबर रात्रि 03:26 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - साध्य शाम 04:18 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅  *राहुकाल - शाम 04:55 से शाम  06:25 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:31* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:23*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  रेंटिया द्वादशी, द्वादशी का श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध, मघा श्राद्ध* 

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमप्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। सोमवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे सोमप्रदोष कहा जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 04 अक्टूबर, सोमवार को सोमप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *04 अक्टूबर 2021 सोमवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेंगे, जिसके कारण थोड़े चिड़चिड़े भी रहेंगे, लेकिन कुछ खर्चे एसे होगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। यदि आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें नहीं पढ़ना है, नहीं तो यह आपके रिश्तों को खराब कर देंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें भी आपका कुछ धन व्यय करना पड़ेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज यदि आप किसी भी कार्य को करेंगे, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आएगा, जिसके कारण आपकी उन्नति होगी और यदि आपका कोई कार्य लम्बे समय से लंबित पड़ा है, तो आज वह भी पूरा हो सकता है, लेकिन कार्य की अधिकता के कारण आज आपके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जो आपके स्वास्थ्य में परेशानियां पैदा कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप को शांत मन से यदि कोई परेशानी है, तो उसका हल निकालने का सोचना होगा और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक धन लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन आपको वह लाभ कमाने के लिए मेहनत करने होगी, तभी आप लाखों कमा पाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। राजनीतिक क्षेत्र में पिछले कुछ समय से जो असमंजस की स्थिति चली आ रही थी, वह आज समाप्त होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी, लेकिन किसी परेशानी के कारण आप सहयोगी नाराज हो सकते हैं, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें मनाने में कामयाब रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य विवाह योग्य है,तो आज उसके लिए कोई उत्तम रिश्ता आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्य द्वारा भी मंजूरी दी जा सकती है और विवाह संबंधी कार्यक्रम की चर्चा भी हो सकती है। आज आपको अपने बुजुर्गों का हर मामले में सलाह लेनी होगी, तभी आप अपने कार्य को सफल कर पाएंगे। आज जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं,तो उनको आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए कुछ कठिनाई भरा रहेगा। यदि आपके परिवार में पहले से कोई कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकते हैं, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है, इसलिए आज आपको सर्तक रहना होगा व कार्य क्षेत्र में भी यदि आज कोई निर्णय ले, तो बहुत सावधानी से ले, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। आज आप संतान को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कुछ तनाव भरा रहेगा। आज उनको कुछ विरोधी परेशान करने में लगे रहेंगे, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव रहेगा, लेकिन छोटे व्यापारियों आज छोटे मोटे धन लाभ से अपने दैनिक खर्चा निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने घर की साज-सज्जा पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, वह उनके लिए कोई उपहार भी खरीद सकते हैं, लेकिन आज आपको अपनी माता जी से किसी भी बहसबाजी में नहीं पड़ना है, कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन लाभ के योग बना रहा है। आज यदि आपका कोई धन संबंधित कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह भी आज पूरा होगा और आपको धन लाभ करवाएगा। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी भी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। मार्केटिंग व सेल से जुड़े लोगों को आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी। यदि संतान के लिए आज कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो दिल खोल कर करें, क्योंकि भविष्य में यह आपको भरपूर लाभ अवश्य देगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आ रहा है। आज आप सामाजिक दृष्टिकोण से जो भी कार्य करेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आज आपका अपने सहयोगियों के कारण कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर की सलाह की आवश्यकता होगी। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आज आप थोड़ा चिंतित रहेंगे। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी संतान के विवाह संबंधी कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। परिवार में आज लोगों की जरूरतों के हिसाब से कुछ खर्चा निकल आयेगा, लेकिन आपको उनमें से पहचानना होगा कि इसको पहले करूं या किसको बाद में। आज आपको व्यापार के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो जरूरी दस्तावेज जांच लें। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यवसाय में प्रगति का दिन रहेगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। आज नौकरी से जुड़े जातकों को दूसरों पर भरोसा करने से पहले उनकी अच्छी नियत को जानना होगा, नहीं तो वह उनका काम बिगाड़ सकते हैं। आज यदि आप अपनी बुद्धि व विवेक से अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह भी आपको लाभ अवश्य देंगे। संतान की शिक्षा में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसका भी समाधान अपने भाई की सलाह से निकालने में कामयाब रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका कुछ विशेष कर दिखाने में व्यतीत होगा, लेकिन आपको उसमे यह ध्यान देना होगा कि आपको धन का सदुपयोग करना है, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति पर भी असर डालेगा। किसी विशेषज्ञ की सलाह से आज आप कुछ ऐसे कार्य करेंगे, जो आपक लिए भविष्य में उत्तम लाभ देंगे। सायंकाल के समय आपका कोई विशेष उत्साह बढ़ेगा, लेकिन आज आप को व्यर्थ की यात्राओं से बचना होगा, नहीं तो वह परेशानी का कारण बन सकते हैं 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भक्ति भाव भरा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगी से सिरदर्द बने रहेंगे, जिस कारण आप परेशान भी होंगे। रात्रि के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं। आज आप अपने व्यवसाय में आ रही मुश्किलों के लिए किसी अनुभवी व अज्ञानी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। आयात निर्यात के काम से जुड़े लोगों को आज फायदा होगा। परिवार के लोगों में आज आप के प्रति आदर व सद्भाव बढ़ेगा


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,



शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

शहर के इन हिस्सों में 7.30 बजे बंद हो जाएगी विद्युत आपूर्ति

 


मुजफ्फरनगर। अवर अभियंता विजय कुशवाहा ने बताया कि कल 3 अक्टूबर को सुबह आनंदपुरी फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा है जिसके कारण 07.30 बजे से 9.30 बजे तक जिला अस्पताल, बिजली घर का संबंधित क्षेत्र, गाजा वाली, ब्रह्मपुरी, लद्धावाला, आनंदपुरी, रामपुरी, रूड़की रोड, मल्लूपुरा, साकेत कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

भाजपा नई मंडी मंडल ने गाँधी जयंती पर निकाली स्वच्छता अभियान बाइक रैली




मुजफ्फरनगर । गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री  की जयन्ती के अवसर पर युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत  राज्यमंत्री (उ०प्र०) सरकार  कपिल देव अग्रवाल  व  पूर्व विधायक  अशोक कंसल द्वारा गाँधीनगर जिला भाजपा कार्यालय पर महात्मा गाँधी  व लाल बहादुर शास्त्री  के चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। इसके पश्चात नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा "स्वच्छ भारत मिशन" के तहत स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रण लिया गया व पार्टी कार्यालय के आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर , मण्डल उपाध्यक्ष हर्षवर्धन बंसल, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, योगेश चौधरी, आदेश गौतम, शक्ति केन्द्र संयोजक अरुण शर्मा, राहुल शर्मा, पंकज शर्मा, बूथ अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला संयोजक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान नीरज गौतम जी, नामित सभासद मुकेश जी, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कौशिक आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जोश के साथ क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर , युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, मण्डल मंत्री अर्ष सिंघल जी, मण्डल उपाध्यक्ष आयुष गोयल  कामेश शर्मा, रजनीश पाण्डेय, नई मण्डी मण्डल अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शुभम जैन जी, युवा मोर्चा कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त गौतम जी, राजन सैनी आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात  पूर्व विधायक  अशोक कंसल व नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर द्वारा नवनियुक्त युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शुभम जैन , युवा मोर्चा कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त गौतम  को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की गई।

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

व्यापारी का कार चालक ही निकला नई मंडी डकैती का मास्टर माइंड


मुजफ्फरनगर । नई मंडी में सरेशाम हथियारों की नोंक पर हुई डकैती का मास्टर माइंड व्यापारी का कार चालक तुषार कश्यप निकला। पुलिस ने 22 लाख की बरामदगी के साथ लूट/डकैती के अभियोग का अनावरण कर छह अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।

 एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि व्यापारी के चालक द्वारा दिए गए सुराग के आधार पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। थाना नई मण्डी इलाके में 26 सितंबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा घर मे घुसकर तमंचे के बल पर डकैती की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस व एसटीएफ नोएडा द्वारा  उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 06 लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता सुशान्त उर्फ लम्बू सहगल पुत्र विजय निवासी राजगढ़ कालोनी थाना गांधी नगर दिल्ली, चालक तुषार कश्यप पुत्र सन्दीप निवासी भरतिया कालोनी थाना नई मण्डी, प्रवीन पाल पुत्र शिवानन्द निवासी न्यू फ्रैन्डस कालोनी थाना कविनगर गाजियाबाद, सोनू पुत्र प्रवेश निवासी रामगंज चौराहा बस स्टैण्ड थाना इटावा जनपद इटावा हाल पता- मौहल्ला खुरैजी परवाना रोड गीता कालोनी दिल्ली, शाहरूख पठान पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला मण्डी चिन्देडी रोड थाना बुढाना व  दीपक त्यागी उर्फ काला पुत्र  मदन त्यागी निवासी कोताना थाना बडौत बागपत हैं। 

उनके पास से 12 लाख रूपये नकद, तीन गले के हार पीली धातु, दो अदद अंगूठी पीली धात, चार पीस कान के टोप्स बरामद किए हैं। सभी माल उपरोक्त लूट के मुकदमे से संबंधित है जो 80% बरामदगी है, बरामद आभूषण की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। तीन तंमचे मय 06 जिन्दा कारतूस तीन नाजायज चाकू व लूट में प्रयुक्त गाड़ी सैन्ट्रो व मोटर साइकिल बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त  सुशान्त उर्फ लम्बू के विरूद्ध दिल्ली व मुजफ्फरनगर में चोरी, लूट, गैगस्टर आदि धाराओ में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

स्वच्छता का संदेश लेकर निकाली तिरंगा यात्रा

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वदेशी एवं स्वच्छता और खादी अपनाने को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में आज जनपद मुजफ्फरनगर की सदन विधानसभा के केशव मंडल एवं हनुमत मंडल द्वारा आयोजित की गई।

स्वच्छ भारत के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर आज मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के हनुमत मंडल के प्रेमपुरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वच्छता का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर श्रीमोहन तायल, स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक बृजेश दीक्षित, दिनेश बंसल भाजपा नेता कमल कांत शर्मा, मनोज लेमन, संजय कुमार, कृष्ण गोपाल मित्तल, अमित गोयल बॉबी सभासद, अभिषेक गोयल स्वच्छ भारत अभियान के हनुमत मंडल संयोजक ललित मचल, गिरवर सिंह गुप्ता, जितेंद्र मित्तल, सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मुज़फ्फरनगर स्थित ग़ांधी आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी होतीलाल शर्मा ,  वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ए कीर्तिवधन, गांधीवादी विचारक राकेश छोकर सहित संस्थान से जुड़े कर्मी , अनेक साहित्यकार , समाजसेवी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कुशल संचालन और व्यवस्था अपने मित्र जिंतेंद्र पांडे द्वारा की गई जो गांधी आश्रम में कार्यरत हैं ।

मौन व्रत पर बैठे थे सपाई भाजपाइयों ने लगाए जिंदाबाद के नारे


मुजफ्फरनगर । गांधी जयंती के अवसर पर जिला और महानगर छात्र सभा द्वारा गांधी वाटिका में गांधी जयंती 2 घंटे का मौन व्रत रख कर मनाई गई। 

मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आड़ती,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड, महानगर उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव छात्र सभा विभा चौधरी रही।  कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष छात्र सभा हनी युसूफ गौर,नगर अध्यक्ष छात्र सभा अनिरुद्ध बालियानने किया। सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष  और शलभ गुप्ता एड  महानगर महामंत्री ने कहा कि  समाजवादी छात्र सभा का 2 घंटे का मौन व्रत चल रहा  था जिसने सत्ताधारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मौन व्रत को खंडित करने का प्रयास किया जिसकी समाजवादी पार्टी नींदा करती है।                        अंसार आडती और जनार्दन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहां की समाजवादी हमेशा अहिंसा के साथ रही है गांधी जयंती के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश मै मौन व्रत रख कर ये दिखा दिया है कि जनता भाजपा को प्रदेश से उखाड़ने को तैयार है।  छात्र सभा विभा चौधरी और जिला अध्यक्ष युसूफ हनी गौर ओर नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा जो सात दिवसीय छात्र सभा का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा था आज गांधी जयंती के अवसर पर उसे हम पूर्ण कर रहे हैं और आज हम सब शपथ लेते हैं कि हम गांधी जी के बताए हुए सिद्धांतों पर चलेंगे और दमनकारी सरकार को सत्ता से उखाड़ने का कार्य करेंगे। मुख्य रूप से विभा चौधरी, अनमोल धीमान मयंक मित्तल विशाल कश्यप, सूर्य गुर्जर, गुर्जर, शिवकुमार खटीक, अश्विनी वर्मा, खिज़र हयात, सागर कश्यप, सुहैल मलिक, शाह फैसल, शीराज़ गौर, दानिश सिद्दीकी, वसीम, विकास पाल, हम्माद सिद्दीकी, शेषांक त्यागी ,महक सिंह ,अमित सिंह , मुकेश वशिष्ठ, कपिल चौधरी, रचित, अक्षत अग्रवाल, तरुण सौदे एडवोकेट, सुरेश चंद , बिट्टू वर्मा, ऋषभ जैन, महेश त्यागी, जानू बाल्मीकि, प्रेरणा पाल , हनी, साक्षी पाल , मुकेश वशिष्ठ, टीटू तायल , अरविंद गोयल बब्बल, दिलशाद, ऋषभ जैन व अंचित सिंघल आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...