गुरुवार, 30 सितंबर 2021

मिशन प्रेरणा के लक्ष्य पूरा करने के लिए डीएम ने दिए आदेश


मुजफ्फरनगर । जिलाधकारी ने मिशन प्रेरणा की बैठक करते हुये ऑपरेशन कायाकल्प मे जनपद के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयो को पन्द्रह दिन के अन्दर 19 पैरा मीटरस पर पूर्ण कराने हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। जर्जर भवन एंव ध्वस्तीकरण- जनपद मे कुल चिन्हांकन 330 विद्यालयो का है जिसमे समिति द्वारा 204 विद्यालयो के प्रमाण पत्र दिये जा चुके है ओर अवशेष 126 के लिये समिति को पन्द्रह दिन के अन्दर विद्यालयो का निरिक्षण करते हुये विद्यालयो के जर्जर या मरम्मत के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु समिति को निर्देश दिये गये है।

ओर उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये समय पर विद्यालयो का निरिक्षण करे ओर स्पोर्ट किट व दवाईयो की भी प्राथमिकता के आधार पर जॉच करे ओर पन्द्रह दिन के अन्तर्गत मरे समक्ष उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।  ओर उन्होने मीड-डे-मील पर भी कहा जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयो मे बच्चो को दिये जाने वाला भोजन स्वच्छ एंव साफ हो ओर साथ ही स्वादिष्ट हो। ओर उन्होने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, निःशुल्क स्वेटर वितरण योजना, निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, निःशुल्क बैग वितरण योजना, निःशुल्क जूता मोजा वितरण योजना आदि पर र्चचा करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव का लखनऊ में होगा 2 अक्टूबर को सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । जिले के एसएसपी अभिषेक यादव 2 तारीख को लखनऊ में सम्मानित होंगे।

मुजफ्फरनगर को अपराध मुक्त बनाने के उपलक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव को लखनऊ में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सम्मानित किया जाएगा

खाली पड़े थानों को मिले नए थानाध्यक्ष

 मुजफ्फरनगर । कई थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने तबादले किए है।रिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आदेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को पुलिस लाइन से चरथावल भेजकर उन्हें वहां के प्रभारी निरीक्षक जिम्मेदारी दी है। जनपद के फुगाना थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अब खतौली कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाये गये है। निरीक्षक मुकेश गौतम को पुलिस लाइन से मंसूरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक बबलू सिंह थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर नीरज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनाकर फुगाना थाने में भेजा गया है। एसएसपी ने इससे पहले महिला थाने की नई इंस्पेक्टर कई अन्य थानों में नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की थी।



जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में विपक्ष का हंगामा, विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल विकास प्रस्ताव निरस्त

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक के दौरान ₹34 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, साथ ही विपक्ष के विरोध के चलते सत्ताधारी पक्ष के विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल के सभी प्रस्तावों को एक मत से निरस्त कराया गया। 

बताया जा रहा है कि आज जिला पंचायत में जिला पंचायत बोर्ड का गठन होने के बाद प्रथम बोर्ड बैठक में लगभग 34 करोड रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, जैसे ही विपक्ष के सामने बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के विकास कार्यों के प्रस्ताव सामने आए तो विपक्ष ने एक ध्वनि मत से सभी प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग की। जिस को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया बाद में निस्तारण निकालते हुए बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एवं पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए।

जानसठ के अली मेहंदी हत्याकांड में पत्नी समेत तीन को उम्रकैद


 मुजफ्फरनगर। अवैध संबंधों में पति की हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं।

वर्ष 2013 में अवैध सम्बन्ध के चलते अभियुक्ता द्वारा अपने प्रेमी व साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीक्ृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप न्यायालय एडीजे 11 मुजफ्फरनगर द्वारा दो अभियुक्तों व एक अभियुक्ता को आजीवन कारावास व 10-10 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 

दण्डित किये गये अभियुक्तगण के नाम नुसरत जहां पत्नी स्व. अली मेहन्दी निवासी कस्बा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, अरशद पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला जुम्मा कस्बा व थाना जानसठ तथा सलीम पुत्र हमीद निवासी मौहल्ला हुसैनपुरा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।

महिला थाना प्रभारी का पुलिस लाइन तबादला

 


मुज़फ्फरनगर। महिला थाना प्रभारी बनी इंस्पेक्टर संध्या वर्मा, निधि चौधरी पुलिस लाइन भेजी गई

वैश्य व्यापारी का दर्द समझने के लिए अखिलेश यादव का दिल से आभार : सचिन अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव गोरखपुर होटल कांड में पुलिसिया बर्बरता का शिकार हुए कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता के परिवार में पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ अपनी संवेदनायें साझा की। उन्हें 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता सपा के फण्ड से दी। साथ ही साथ कानूनी मदद का भरोसा दिलाया।

वैश्य-व्यापारी समाज को पिछलग्गू बनने की अपनी नीति से अलग होना चाहिए। ताली दोनों हाथों से बजती है यह बात हमें भी जान लेनी चाहिए। जब तक वोट ट्रांसफर करने की अपनी क्षमता का विकास हम नहीं कर पायेंगे अन्य वर्गों की तरह हमारी पूछ नहीं होगी। राजनीति में सबसे ज्यादा अपरिपक्व माना जाने वाला वैश्य समाज जब तक इस चेतना का जागरण नहीं करता तब तक उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी रहेगी। 

हमें दूसरों दलों के लिए अपनी राजनीतिक अस्पृश्यता को दूर करना पडे़गा वरना आने वाला समय और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। यह वैश्य व्यापारी समाज को बेहद समझदारी से समझना चाहिए और दलीय गोद से बाहर निकलना चाहिए।

इस पहल के लिए समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया!

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...