शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

लगतार बढत पर भाजपा के दिनेश गोयल



मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश गोयल अन्य प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड चुके हैं।   छठे राउंड में करीब साढे नौ हजार वोटों से आगे हो गए हंै। पांचवा चक्र पूरा होने तक दिनेश कुमार गोयल को 12356 तथा हेम सिंह पुंडीर को 4290 वोट मिलीं। इस चक्र में दिनेश 8066 वोटों से आगे थे।

 राउंड 7 भाजपा प्रत्याशी आगे 9507

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश गोयल 14686

हेम सिंह पुण्डीर 5179

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया कि अब यह तय हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी इस सीट पर विजयी होंगे।

महिला ने मोती झील में लगा दी छलांग

 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड स्थित मोतीझील में छलांग लगाकर आज सुबह एक वृद्ध महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे छलांग लगाते देखकर वहां से गुजर रहे  राहगीरों ने वृद्ध महिला की  जान बचा ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वृद्ध को  इलाज के लिए  जिला अस्पताल भेजा है।

तीसरे राउंड में दिनेश गोयल की लीड और बढी



मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव में दिनेश गोयल तीसरे राउंड में 1.5 हजार बढ़त 5 हजार हो गई है अभी थोडी देर में 4 राऊंड पूरा होगा जिसमें यह अंतर 7 हजार होने की संभावना है

शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय  कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है। 

दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 

मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक की पकड़कर भीड़ ने की पिटाई तथा पुलिस को सौपा

 

मुजफ्फरनगर।शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली स्टैंड चौकी के पास ईदगाह मोहल्ले का एक युवक अपने मोबाइल पर बात कर रहा था

तभी एक युवक ने बात कर रहें युवक का मोबाईल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा तभी लोगो ने उक्त मोबाईल छीन कर भाग रहे युवक को पकड़ा।

तथा उक्त मोबाईल चोर युवक को लोगो ने ऐसा सबक सिखाया कि संभवत वह अब चोरी की वारदातों को हमेशा के लिये छोड़ दे 

तथा रंगे हाथों पकड़े गये  मोबाईल चोर को लोगो ने जमकर अपना गुस्सा निकाला और उसकी मौके पर ही खूब पिटाई कर डाली 

तथा उक्त मोबाइल चोर को शामली स्टैंड चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी :ये बार्डर खुले हैं


 नई दिल्ली। किसानों के लगातार जारी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। इसमें शहर में प्रवेश और निकास के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने का सुझाव दिया है। 

आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को मांग की कि केन्द्र संसद का एक विशेष सत्र बुलाए और कृषि कानूनों को वापस ले। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने दिल्ली में अन्य मार्गों को जाम करने और 'अतिरिक्त कदम उठाने' की धमकी दी है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार सुबह अनेक ट्वीट करके लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला और अन्य बॉर्डर के बंद होने की जानकारी दी। इसमें हिदायत की गई कि हरियाणा जाने वाले लोग ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर वाला रास्ता ले सकते हैं। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, 'सिंघु बॉर्डर अब भी दोनों ओर से बंद है। लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। कृपया वैकल्पिक माार्गों का सहारा लीजिए। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है।' इसमें यह भी कहा गया है कि एनएच-44 भी दोनों ओर से बंद है। 

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से बचने और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और डीएनडी से जाने की सलाह दी है। ट्वीट में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर के नजदीक किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर बंद है और लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचना चाहिए और डीएनडी वाला रास्ता चुनना चाहिए। 

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि टिकरी, झाडौदा बॉर्डर यातायात के लिए बंद हैं। बदूसराय बॉर्डर कार और दो पहिया जैसे हल्के वाहनों से लिए खुला है। झटिकरा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हरियाणा के लिए जो बॉर्डर खुले हैं, वे हैं- धनसा, दौराला, कपसहेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर। 

वहीं, ए्क अन्य ट्वीट में कहा गया है कि एनएच-24 पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर भी गाजियाबाद से दिल्ली के लिए बंद है। पुलिस ने लोगों को एनएच-24 से बचने की सलाह दी है। गौरतलब है कि 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान राष्ट्रीय राजधानी के अति व्यस्त सिंघु, टिकरी, नोएडा और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।

सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का गाजियाबाद स्थानांतरण

 मुजफ्फरनगर l सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का देर रात गाजियाबाद स्थानांतरण कर दिया गया l

 राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी के पद पर तैनात राजेश द्विवेदी का स्थानांतरण गाजियाबाद में सीओ एलआईयू के पद पर कर दिया गया l

मेरठ स्नातक सीट पर भी भाजपा की बढत


 मेरठ। शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय  कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है। 

दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

शिक्षक सीट का अंतिम परिणाम ये रहा-



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...