शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

ब्लेड से बैग काटकर चोरी करने वाले गिरोह की चार महिलाएं गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने ब्लेड से बैग काटकर चोरी करने वाले गैंग की 04 अभियुक्त महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 


अवगत कराना है कि दिनांक 30 सितंबर को बैंक से रुपये निकाले गये थे परन्तु अज्ञात द्वारा वादी के बैग को काटकर रुपये चोरी किये गये जिसके सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए थाना चरथावल पुलिस द्वारा 04 महिला चोर अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया।  


 उनके पास से 10500 रुपये नकद (चोरी किये हुए), घटना मे प्रयुक्त किये गये 04 ब्लैड व 02 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। 


 अभियुक्ताओं का गिरोह बैंक में खडा रहता था तथा पैसे निकालने वालों पर नजर रखता था तथा पैसे निकालकर जा रहे व्यक्ति(मुख्यत: बुजुर्ग, महिला, बच्चों) जो बैग में पैसे रखते थे उनका पीछा किया जाता था तथा मौका देखकर बैग को ब्लेड से काटकर उसमें रखे पैसे को निकाल लिया जाता था।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फरवरी में संभव

लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव फरवरी में करवाए जाने की संभावना है। इस बीच पंचायतों में प्रशासक बैठें या मौजूदा लोगों को ही जारी रखा जाए इस पर जद्दोजहद चल रही है। 


कोरोना संकट के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के स्तर पर फरवरी और मई की कुछ तारीखों पर मंथन किया जा रहा है। इसमें ज्यादातर लोगों का सुझाव है कि मई में गर्मी ज्यादा पड़ेगी। इस वजह से चुनाव फरवरी में बोर्ड परीक्षा से पहले करवा लिए जाएं। पहले चुनाव दिसंबर में होने थे। वहीं इस बार खुलकर राजनीतिक दल भी हिस्सा ले सकेंगे। इससे चुनाव दिलचस्प होने के आसार हैं।


अब राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार वोटर पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है, जिसे 29 दिसंबर तक फाइनल करने की तैयारी है। इसके बाद पंचायतों के आरक्षण का काम होगा। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


दरअसल मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही टीम-11 की मीटिंग में कोविड संकट की वजह से पंचायत चुनाव टालने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पंचायती राज विभाग ने चुनाव के लिए नई तारीखों पर मंथन शुरू कर दिया था। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने एक अक्टूबर से वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण शुरू कर दिया।


आयोग ने जो कार्यक्रम जारी किया है, उसके हिसाब से 29 दिसंबर तक फाइनल वोटर लिस्ट तैयार होगी। इसके बाद पंचायती राज विभाग पंचायतों का परिसीमन, वार्ड के आरक्षण का काम करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा। जब तक चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक पंचायतों में प्रशासक बैठाए जाएंगे।


आयोग ने पहली बार ऑनलाइन वोटर बनाने का भी विकल्प दिया है। इसके लिए आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इन सूची को जिलों में बीएसओ सत्यापित करेंगे और सूचनाएं सही पाए जाने पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़ जाएगा।


पंचायत चुनाव के लिए करीब 80 हजार मतदान स्थलों के 2 लाख मतदान केंद्रों पर 1 लाख बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाएगी। आयोग ने पहली बार बीएलओ के लिए ई-बीएलओ ऐप विकसित किया है, जिसके जरिए वे सभी सूचनाएं फीड कर सकेंगे।


राजनीतिक दल भी लेंगे हिस्सा


अभी तक राजनीतिक दल पंचायत चुनाव में पर्दे के पीछे से ही समर्थन करते थे, लेकिन इस बार दल खुलकर हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं। इस वजह से चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है। बीजेपी ने तो बाकायदा हर जिले में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत स्तर पर भी बैठकें शुरू कर दी गई हैं।


महिला कांग्रेस में गीता जिला और नीलम शहर अध्यक्ष बनी


मुज़फ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शहरध्यक्ष जुनैद रऊफ की अध्यक्षता मे पार्टी हाईकमान द्वारा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीता काकरान और शहर अध्यक्ष नीलम गौतम की नियुक्ति पर स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के देहावसान पर शोक व्यक्त किया और कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की आज की सभा ने किया और संचालन सलीम अहमद अंसारी सभासद चेयरमैन अल्पसंख्यक शहर ने किया आज की सभा में पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी ने अपनी श्रद्धांजलि कांशीराम जी व रामविलास पासवान जी को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए दोनों नवनियुक्त महिला शक्ति जिलाध्यक्ष गीता काकरान और शहर अध्यक्ष नीलम गौतम को बधाई देते हुए केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काज़मी, जिलाध्यक्ष सेवादल राहुल भारद्वाज, सलीम अहमद अंसारी सभासद शहर चेयरमैन अल्पसंख्यक, किसान कांग्रेस के जिला प्रभारी याकुब प्रधान, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, दिलशाद मुन्ना सभासद, अनिता ठाकुर, प्रहलाद कौशिक, सगीर मलिक, सत्य पाल सिंह, रजत सिंघल, अजीम सिद्दीकी, रेहाना बेगम, ईशा राज, उमा भारद्वाज, रंजना शर्मा, किरण, रजत गुप्ता, आदि सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


रोहाना टोल प्लाजा पर भाकियू भानु का हंगामा व तोड़फोड़

मुजफ्फरनगर । रोहाना टोल प्लाजा पर भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। इसे लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 


भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने रोहाना टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। टोल प्लाजा अधिकारियों का आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने जबरन टोल फ्री करा दिया। शिकायत पर पुलिस ने जिलाध्यक्ष बलराज ठाकुर सहित 6 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है । ये लोग पहले भी तीन बार रोहाना टॉल प्लाजा पर हंगामा तोड़फोड़ कर चुके हैं। आरोप है कि भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं द्वारा टोल वसूलने के लिए लगाए गए बैरिकेड को भी तोड़ दिया। काफी देर तक टोल पर चले हंगामे की टोल प्लाजा की ओर से सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है जिसमें भाकियू भानू के कार्यकर्ता जबरन टोल फ्री कराते हुए नजर आ रहे हैं।



चौधरी नरेश टिकैत व अन्य खाप चौधरियों का अपमान गलतः अशोक बालियान


मुजफ्फरनगर। किसान नेता अशोक बालियान ने कहा कि बालियान खाप के मुखिया व भारत के सबसे बड़े किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व अन्य खाप चैधरियों का एक राजनैतिक दल की मिटिंग में अपमान करना किसी भी दशा में उचित नहीं कहा जा सकता- 
     उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर को एक राजनैतिक दल की मिटिंग चौधरी नरेश टिकैत व अन्य खाप चैधरियों को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वहां उनकी गरिमा के हिसाब से उनका सम्मान नहीं किया गया। ऐसे में उनका व उनके साथ गये अन्य खाप चैधरियों का अपमान करना उचित नहीं है। यह चौधरी नरेश टिकैत अपमान नहीं अपितु किसानो का भी अपमान हैं क्योकि वे किसानों की एक बड़ी आवाज है। चौधरी नरेश टिकैत उत्तर भारत की बड़ी खाप बालियान खाप के मुखिया व भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और चौधरी नरेश को देश के किसानों में व सामाजिक क्षेत्र में उचित सम्मान और स्थान प्राप्त है। चौधरी नरेश टिकैत की देश के बड़े किसान आंदोलनों में अहम भूमिका रही है उनका अपमान करना किसी भी दशा में उचित नहीं कहा जा सकता है।



गरीब कन्या का विवाह, घरेलू हिंसा से पीडित को कानूनी सहायता व आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों देंगे मदद: नीलम त्यागी

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी संस्था मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजीकृत की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम त्यागी ने कहा कि किस संस्था द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद देने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबकों की सहायता करना ही संस्था का मकसद है। कूकड़ा मंडी में दीप रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती नीलम शर्मा ने कहा कि  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा के नेतृत्व में संस्था द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है । इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में भी मदद दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को शासन व प्रशासन स्तर से भी सहायता दिला कर अनेक प्रकरण का निपटारा कराया जा चुका है। उन्होंने कुलदीप त्यागी को संस्था मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा ।इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने कहा कि किस संगठन का विस्तार जल्दी ही किया जाएगा और जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा इससे पूर्व श्रीमती नीलम त्यागी, रजनीश त्यागी,  अमरीश त्यागी का कार्यक्रम में पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में समाज के गरीब तबके को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और गरीबों में मजदूरों की सहायता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, संदीप बालियान, राहुल चौधरी,  सुरेंद्र शर्मा, दीपक चौधरी, अरविंद राठी, राजीव मान, रामकुमार त्यागी, प्रवीण शर्मा, निरंकार त्यागी, आस मोहम्मद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।


कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का किया जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक का आज भंगेला चेकपोस्ट पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड पर मूलचंद रिजॉर्ट के निकट एक बैंकटहॉल में  भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक व भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय राय का भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर उन्हें एक स्मृतिचिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान,  प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,  जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना,  सचिन सिंघल, नितिन मलिक, देवव्रत त्यागी, यशपाल पंवार, विनीत कात्यान, संजय अग्रवाल, अंचित मित्तल, सुषमा पुंडीर, केके शर्मा, ऋषभ शर्मा, विजेंद्र पाल, रोमित कुमार, राजेश पाराशर, सतीश कुमार, अनिल ऐरटी, शुभम भारद्वाज, पवन छाबड़ा बंटी, मास्टर सोहनवीर सिंह, आशीष तोमर, नरेंद्र उपाध्याय, श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, संजय गर्ग, प्रवीण शर्मा, रजत त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


तुला राशि में बुध की टेढी चाल, जानिए आपकी राशि का हाल



ग्रहों की उथल पुथल के बीच 22 सितंबर को तुला राशि में प्रवेश करने वाले बुध अब 14 अक्टूबर को तुला राशि में ही टेढी चाल चलने लगें। इसी राशि में एक माह तक वक्री रहने के बाद  बुध तीन नवंबर को मार्गी होंगे। बुध को हालांकि नपुंसक ग्रह माना गया है, लेकिन तमाम राशियों का इससे प्रभावित होना स्वाभाविक है। बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए गणेश जी की पूजा करना और हरी वस्तुओं का दान व गाय को चारा खिलाना श्रेष्ठ माना गया है। जानिए इसके राशियों पर प्रभाव के बारे मेंः 
मेषः इस राशि के लोगों को व्यापार और नौकरी आय व लाभ का मार्ग खुलेगा। वैवाहिक जीवन में थोडा संभल कर रहना होगा। क्रोध करना नुकसानदायक हो सकता है।
वृषभः लाभकारी समय आ रहा हैैै। कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। दुश्मन परास्त होंगे।  मित्रों के साथ या परिवार में विवाद से बचें। धन प्राप्ति के  प्रयास सफल होंगे। स्वास्थ्य पर निगाह रखें।
 मिथुनः सही समय का उपयोग करें। इस दौरान  कार्य शक्ति का सदुपयोग लाभ कारी होगा।  गलतफहमियां दूर होंगी। इच्छाओं की पूर्ति और वाहन खरीदने का भी योग है।
कर्क राशिः कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का साथ मिलने के साथ बेहतर वातावरण मिलेगा। संपत्ति से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें। परिवार में सामंजस्य बनाएं। यात्रा लाभकारी साबित होगी। 
 सिंहः आपकी सकारात्मक सोच प्रगति के मार्ग खोलेगी। नौकरी व्यापार में उन्नति व लाभ का मार्ग खुलेगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। छवि में भी सुधार आएगा।
 कन्याः कार्याें में सजगता रखे। नौकरी में आय बढेगी।  विवादों से दूर रहना बेहतर है। अपने संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिलेगा। समय का सदुपयोग करें।
तुला राशिः अटका हुआ पैसा मिलेगा। परिवार में  बेहतर समय व्यतीत होगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा व शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी। मित्रों का साथ मिलेगा।
वृश्चिकः संबंधोें में उतार-चढ़ाव रहेगा। गुप्त शत्रुओं से परेशानी संभव है। स्वभाव पर थोडा सावधानी रखने की जरूरत है। कोई गलत काम मुसीबत में डाल सकता है।
धनु: कार्यालय में सहयोग मिलेगा। पारिवारिक संबंध सुधरेंगे। मानसिक तनाव से बचें। परिवार में खुशी का समय मिलेगा। 
मकरः  बेहतर समय है। इसमें अच्छे अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में लाभ के  अवसर प्राप्त होंगे। परिवार और मित्रों की सलाह से लाभ होगा।
कुंभ: लाभ और उपहार के साथ यात्रा के योग हैं।  भाग्य के सहारे तमाम कार्य समय से पूरे होंगे । साझेदारी लाभदायक सिद्ध होगी।
 मीन:  अपने कार्य और स्वाथ्य के प्रति सजग रहें।  किसी भी तरह का विवाद हितकर नहीं है।  यात्रा और लेन देन के मामलों में सतर्कता बरतने की जरूरत है।


कांशीराम के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत कादिर राणा

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी और वामसेफ के संस्थापक कांशीराम के 14 वें परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान सांसद समेत बसपा नेताओं ने 2022 में पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान बसपाइयों ने उनके जीवन संघर्ष पर विचार रखें।
जिला  मुख्यालय पर बसपा ने मान्यवर कांशीराम को याद किया। परिनिर्वाण दिवस के मौके पर चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही उनके जीवन पर्यन्त किए गए जीवन संघर्ष पर विचार रखें। पूर्व सांसद  ने कहा लोगों से कहा कि अभी कांशीराम के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। कार्यक्रम में  जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, सत्यप्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास पाल, श्यामलाल प्रजापति, अरविन्द गौतम, जियाउर्रहमान ने भी विचार रखे, कार्यक्रम मे प्रेमचंद गौतम, चाँदसिंह कश्यप, विजयपाल सिंह, प्रभारी पक्षिम उत्तर प्रदेश मिशन काशीराम सुमित प्रजापति खतौली, नगर अध्यक्ष  माजिद सिद्दीकी,  सत्यपाल, रामपाल सिंह पाल, निखिल चौधरी, आजाद मावी,  नूर अहमद, पप्पू त्यागी, दुष्यंत कुमार विकास कुमार, ब्रिजेश कुमार,  रविन्द्र पाल,    आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश कुमार व संचालन मंडल प्रभारी जियाउर्रहमान ने किया।



एसडी मैनेजमेन्टमें बीबीए तृतीय सेमेस्टर में छात्राएं रही अव्वल


मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बीबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
 एस.डी. काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली हिमल सैनी ने 76.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान आयुषी सैनी ने 73.5 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली कशिष तोमर जिसने 73.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी.बी.ए. विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संदीप मित्तल ने तीनो छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे काॅलेज का परीक्षाफल इस . वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी.बी.ए. विभाग के सभी शिक्षकगणों व छात्राओं को बधाई दी।
मीडिया प्रभारी डा. आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी.बी.ए. विभाग से डा. संगीता गुप्ता, अन्जर, प्राची, दीपक गर्ग, अक्षय जैन, पूर्वी जैन, सोनिका, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी एवं सतीश आदि शिक्षकगणों व स्टाॅफ में प्रतिभाशाली छात्रध्छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


ओवर लोड ट्रक ने ली युवक की जान


 


 मुज़फ्फरनगर l राष्ट्रीय राजमार्ग 58 वहलना कट पर बाईक कट पर करते समय हुआ हादसा ।


मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार अज्ञात युवक कर रहा था सड़क पार जिस पर तेज रफ्तार से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया ।


ट्रक चालक बाईक सवार युवक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया ।


राहगीरों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया । मोके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया तो वही चोकी इंचार्ज बेगराजपुर गुरुवचन सिंह ने ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी भिजवाया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।


युवक के हाथ पर पूजा , पंकज लिखा है ।


जिसकी अभी तक शिनाख्त नही हुए हैं ।


यूपी सीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आरोपी के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज राष्ट्रीय हिदू शक्ति संघटन के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन दिया और बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता कुछ लोगो को हजम नहीं हो रही है । जिसका उदाहरण आलोक नामक व्यक्ति द्वारा प्रदर्शित किया गया है । वाट्अप ऐप पर एक ग्रुप है *मेरा गाँव - मेरी पहचान* नाम से जिसका ग्रुप एडमिन भी आलोक पुत्र सन्त्रपाल निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा है । ज्ञात हुआ है कि यह व्यक्ति ग्राम सचिव शेरनगर और सरवट में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत है । उक्त व्यक्ति ने अपने मोबाइल नं 0 7817074752 से उक्त ग्रुप में एक आपत्ति जनक फोटो पोस्ट की है । जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आपत्तिजनक स्थिति में दर्शाया गया है । जिससे हमारी भावनाएं आहत होने के साथ - साथ मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है । अतः आपसे अनुरोध है कि उस व्यक्ति के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए ग्राम सचिव के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संघटन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे l


सूर्य का राशि परिवर्तन और नवरात्र लाएंगे इन राशियों के जीवन में बहार


सूर्य देव 17 अक्टूबर शनिवार को तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसी दिन शारदीय नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं। सूर्य इस राशि में 16 नवंबर तक रहेंगे। इस परिवर्तन से तमाम राशियों को कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इन राशियों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन किस्मत चमकाने वाला होगा 


वृषभ राशि: कारोबार में लाभ होगा। साथ ही घर-परिवार में खुशी । कार्यक्षेत्र में सफलता और आय के ने स्रोत मिलेंगे। 


मिथुन राशि: पारिवारिक समस्याओं और पैतृक संपत्ति की समस्या खत्म होगी। लंबी बीमारी से भी मुक्ति मिलेगी। व्यापार में लाभ मिलेगा। उपहार मिलने की संभावना है।


सिंह राशि: कार्यक्षेत्र में सम्मान और लाभ के साथ अटका हुआ पैसा मिलेगा । परिवार में खुशी मिलेगी। आर्थिक वृद्धि के लिए किए गए प्रयास शुभ फल देंगे।


कन्या राशि: आय में वृद्धि होगी। सरकारी कार्य में सफलता मिलेगी। शिक्षा अच्छी रहेगी। परिवार में खुशी रहेगी। यात्रा संभव है। 


धनु राशि: आर्थिक लाभ के अलावा मित्रों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत होगा। परिवार का सहयोग मिलेगा समस्याओं का भी अंत होगा। धर्म-कर्म के कार्य में मन लगेगा।


मकर राशि: कार्यक्षेत्र में प्रगति और पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। आय में वृद्धि और धन लाभ होगा। वाहन व जमीन खरीदने के योग हैं।


भाजपा विधायक के मामा को गोलियों से भून डाला


गाज़ियाबाद।  मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।  वह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी हत्या की और फरार हो गए। घटना सिहानी गेट थाने के लोहिया नगर की है। 


बदल रहे दस अक्टूबर से रेल आरक्षण के नियम

नयी दिल्ली। कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो शनिवार यानी 10 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा। 10 अक्टूबर से होने वाले नए बदलाव के मुताबिक, अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से खुलने से आधे घंटे (30 मिनट) पहले जारी किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने स्टेशनों से ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान के समय से आधा घंटा पहले द्वितीय आरक्षण तालिका तैयार करने की पिछली प्रणाली को 10 अक्टूबर से बहाल करने का निर्णय लिया है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह अवधि निर्धारित प्रस्थान समय से दो घंटे पहले कर दी गई थी।


रेलवे ने कहा कि कोविड-19 से पहले के दिशा-निर्देशों के तहत पहली आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार की जाती थी, ताकि उपलब्ध बर्थ द्वितीय आरक्षण तालिका के तैयार होने तक 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक किये जा सकें। रेलवे ने कहा कि द्वितीय आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित/ परिवर्तित प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर पांच मिनट पहले तक तैयार की जाती थी। पहले से बुक टिकट भी रिफंड के प्रावधानों के अनुसार इस दौरान रद्द किये जा सकते थे। उसने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते द्वितीय आरक्षण तालिका बनाने का समय ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले से बढ़ाकर दो घंटा पहले करने का निर्देश दिया गया था। 


उसने कहा, 'रेल यात्रियों के लिये सुविधा सुनिश्चित करने के वास्ते जोनल रेलवे द्वारा किये गये अनुरोध के हिसाब से इस मामले पर विचार किया गया और तय किया गया कि द्वितीय आरक्षण तालिका ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से कम से कम आधा घंटा पहले तैयार कर ली जाए।' उसने कहा, 'उसके हिसाब से ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग सुविधा द्वितीय आरक्षण तालिका के तैयार होने से पहले उपलब्ध होगी। सीआरआईएस सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करेगा ताकि दस अक्टूबर से इस व्यवस्था को बहाल किया जा सके।'


भाजपा नेता और बीडीसी मेंबर की हत्या


आजमगढ़। बाइक सवार 3 बदमाशों ने भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। बीडीसी की हत्या के बाद जहां गांव में तनाव की स्थिति बन गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


पुलिस के मुताबिक, पवई थाने के जल्दीपुर गांव निवासी अर्जुन यादव (40) क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। पवई बाजार में पतंजली स्टोर की दुकान चलाते थे। वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। पवई-शाहगंज मार्ग पर जल्दीपुर गांव के मोड़ के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने अर्जुन को रोक लिया और फिर नमस्ते किया। इसके बाद सीने में तीन गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए।


आज का पंचांग तथा राशिफल 9 अक्टूबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 09 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - सप्तमी शाम 05:49 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा रात्रि 12:27 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*


⛅ *योग - परिघ 10 अक्टूबर रात्रि 01:25 तक तत्पश्चात शिव*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:26 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:33* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:17* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शीघ्र उन्नति के लिए* 🌷


➡ *‘ॐकार’ का दीर्घ उच्चारण करे फिर शांत हो जायें, फिर श्वासोच्छ्वास में ‘ॐकार’ को देखें | यह प्रयोग एक ही समय में कम-से-कम २० बार करना है | अधिकस्य अधिकं फलम् | अधिक करें तो और अच्छा है | सभी यह प्रयोग करें |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *होंठ फटने पर* 🌷


👉🏻 *जिन के होंठ फटते है, वो नाभि में तेल डाले, तो होठ नही फटेंगे।*


👉🏻 *एक बूंद नाभि में सरसों का तेल डालो | सुबह डाल दे, स्नान के पहले |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है। आपकी कुंडली में अगर बृहस्पति सही दशा में बैठे हैं तो आपको जीवन में उन्नति के साथ धन वैभव मिलेगा। वहीं अगर बृहस्पति मजबूत स्थिति में नहीं हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा विवाह संबंधी समस्याओं में भी बृहस्पति ग्रह की दशा देखी जाती है। अगर बृहस्पति मजबूत नहीं हैं तो उनके व्रत करके भी उन्हें कुंडली में मजबूत किया जा सकता है। कुंडली में बृहस्पति की खराब दशा होने पर ऐसे व्यक्ति की शादी देर से होती है। आइए जानें ऐसे उपाय जो आपको बृहस्पति की कृपा दिलवा सकते है:


 


1. देवगुरु बृहस्पति को अच्छी स्थिति में लाने के लिए सबसे पहले गुरुवार के दिन गुड़ का दान करें, इससे भी बृहस्पति को मजबूती मिलती है। 


 


2.विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना भी गुरु की स्थिति को मजबूत करता है। ऐसा करने से जीवन में सफलता तो मिलती ही है साथ आपका सोया भाग्य भी साथ देने लगता है। 


 


3. गुरुवार के दिन हल्दी, केसर का तिलक लगाने से सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। इस दिन पीले वस्त्रों को धारण करना चाहिए और पीली चीजों का दान करना भी उत्तम होता है।


 


 


4. ऐसा भी कहा जाता है कि घर में पूजा के दौरान शंख बजाने और मोरपंख रखने से भी देवगुरु प्रसन्न होते हैं।


 


5. केले की जड़ धारण करने से भी आपकी कुंडली में बृहस्पति को मजबूती मिलती है।


 


6.देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का एक माला जाप करें।


 


🌷 *लक्ष्मीप्राप्ति व घर में सुख-शांति हेतु* 🌷


🌿 *तुलसी–गमले की प्रतिदिन एक प्रदक्षिणा (परिक्रमा) करने से लक्ष्मीप्राप्ति में सहायता मिलती है |*


 🌿 *तुलसी के थोड़े पत्ते पानी में डाल के उसे सामने रखकर भगवद्गीता का पाठ करें | फिर घर के सभी लोग मिल के भगवन्नाम-कीर्तन करके हास्य-प्रयोग करें और वह पवित्र जल सब लोग ग्रहण करें | यह प्रयोग करने से घर के झगड़े मिटते हैं, शराबी की शराब छूटती है और घर में सुख-शांति का वास होता हैं |*💐🙏


 


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


पूर्णिमा


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और आज यह बात आपको समझ में आएगी। आपके किसी काम में दोस्त बहुत मददगार रहेंगे। आप के खर्चे एकाएक बढ़ेंगे, जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी होगा। सेहत में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है, कुछ लोग बाहर जाने की खबर सुनकर खुश हो सकते हैं। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन खुशियां खोलेगा और आपका जीवन साथी बहुत प्यार भरी बातें करेगा। बिजनेस के लिए आज कुछ नया सोचने का समय होगा। आपको लाभ भी होगा, यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज आप अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।


वृष 


परिवार की जिम्मेदारियां निभाने का वक्त आ गया है। आपको इसमें खुशी भी मिलेगी और आत्मिक अनुभूति भी परिवार से आपको मिलेगी। इनकम को लेकर आज आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अच्छा लाभ हो सकता है। आप किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जा सकते हैं, जिसके नतीजे आपके हाथ में होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में बढ़ती हुई गलतफहमी और विरोधाभास से दुखी हो सकते हैं, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन किसी गलतफहमी का शिकार हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी से उस गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।I


मिथुन 


मिथुन राशि के लोग आज अपनी चंचलता के लिए जाने जाएंगे। आप काफी हंसी मजाक के मूड में होंगे और अपने चारों तरफ से लोगों को खुश रखने की कोशिश करेंगे। परिवार का माहौल टेंशन से भरा हो सकता है, इसलिए आपको अपने हल्के अंदाज से सब को खुश रखने की कोशिश करनी होगी। आपके काम को लेकर स्थितियां आज बहुत कुछ अच्छा दिखा रही हैं, इसलिए इस समय का पूरा फायदा उठाएं। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज का दिन बहुत ही खुशनुमा होगा और अपने जीवन साथी के साथ आपके संबंधों में घनिष्ठता आएगी और संतान से प्रेम जताएंगे। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज अपने प्रिय से घंटो बातें करेंगे और कोई बिजनेस डील भी उनसे शेयर कर सकते हैं।


कर्क 


कर्क राशि के लोगों का दिन आज खर्चों का हिसाब करने में बीतेगा। आपके मन में लंबे समय से कोई समस्या चली आ रही है, जिससे आपका मानसिक तनाव बढ़ा हुआ है। इस बात को अपने घर वालों से जाहिर करें, जिससे आपको इस समस्या से मुक्ति मिलेगी। काम को लेकर स्थिति अच्छी हैं। आपका भाग्य भी साथ देगा। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज आप काफी गंभीर मुद्रा में रहेंगे और अपने चारों ओर चल रही बातों पर आपका पूरा ध्यान होगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज का दिन आपको उनका इंतजार करना पड़ेगा, संभव है कि उनसे बात आज ना हो पाए।


सिंह 


आज का दिन कई मायनों में आपके लिए बढ़िया दिन साबित होगा। आपकी इनकम में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे आपका हौसला भी बढ़ेगा और आपके रुके हुए काम भी आगे बढ़ेंगे। नौकरी के मामले में आप आज मुकद्दर का सिकंदर बनेंगे और अपने भाग्य के बलबूते कुछ नया करने की सोच सकते हैं, लेकिन अभी सावधानी रखें। कुछ नया काम हाथ में ना लें। यदि आप बिजनेस करते हैं, तो दिन आपके हाथ में रहेगा। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज का दिन आपका जीवन साथी आप से काफी खुश होगा और आप अपनी संतान की ओर से भी निश्चिंतता महसूस करेंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज का दिन दिल की बात कहने के लिए बहुत अच्छा रहेगा। उनके मन में भी आपके लिए भावनाएं हैं।


कन्या 


आज आप केवल और केवल अपने काम पर ध्यान देंगे, जिससे परिवार वाले कुछ नाराज हो सकते हैं, लेकिन काम में इतना ना लगे कि सेहत बिगड़ जाए। ज्यादा थकान और कमजोरी से शारीरिक तौर पर परेशानी आ सकती है। शादीशुदा लोगों को अपने गृहस्थ जीवन को संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि आज का दिन आप के बीच झगड़ा करा सकता है। झगड़े का कारण आपके ससुराल वाले हो सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में सच्चाई को महत्व देंगे और अपने जीवन की कोई पुरानी बात उन्हें बता सकते हैं।


तुला 


आज आप काफी मजाकिया अंदाज में होंगे और अपने चारों तरफ के माहौल को बहुत हल्का बना लेंगे, जिससे आज का दिन आप को बड़ा अच्छा महसूस होगा, लेकिन मानसिक रूप से कुछ ऐसी बातें आपके दिमाग में चलती रहेंगी, जो आपका काफी समय और ऊर्जा नष्ट करेगे, इसलिए अपने काम पर ध्यान जरूर दें क्योंकि उसको लेकर आपको चिंतित होना जरूरी है। आपकी इनकम आज अच्छी होगी। कुछ ऐसे काम होंगे, जो अपने आप आपकी इनकम को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन को देखें, तो आज थोड़ी सावधानी रखें। आपका जीवन साथी बीमार हो जा सकता है और उनके गुस्से का पारावान थोड़ा सा बढ़ सकता है। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए है, जितना खूबसूरती से आप इसे बिता सकते हैं, आज बिता पाएंगे।


 


वृश्चिक 


मन में कुछ शंकाओं के साथ आज थोड़ा सा परेशान रहेंगे। आज अपने अंदर झांकने का मौका मिलेगा। आपने क्या, अच्छा किया, क्या बुरा किया, क्या खोया क्या पाया यह सब जानकर आध्यात्मिक अंदाज में खुद को परिपक्व बनाएगे। शादीशुदा जीवन को लेकर आपकी जो धारणाएं हैं। आज वह बदलेंगी और आप अपने जीवनसाथी से काफी निकटता महसूस करेंगे। आप समझेंगे कि दांपत्य जीवन वास्तव में एक महत्वपूर्ण भाग है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय का गुस्सा झेलना पड़ेगा इसलिए सावधानी रखना जरूरी है। काम को लेकर स्थितियां अच्छी होंगी, बस मन को भटकने ना दें।


धनु 


आज आप आंतरिक शक्ति से मजबूत होंगे, लोगों को शिक्षा देना और अच्छी सलाह देना आज यह काम आप बहुत करेंगे। अपने जीवन साथी को भी उपदेश देने में आप पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि इससे आपके रिश्ते में प्रेम ही बढ़ेगा और जीवन साथी को आपकी बातों को बड़े ध्यान से सुनेएगे। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज का दिन आपको अपने घर वालों से प्रिया को मिलवाने के लिए बहुत अच्छा रहेगा। कोशिश करें कि ऐसा दोपहर तक कर लें। यदि आज आपके काम पर ध्यान दिया जाए, तो यह मान कर चलिए कि आज आप बहुत अच्छा परफॉर्म करेंगे और आपके काम की तारीफ भी होगी। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी।


मकर 


आज के दिन आप अपने खर्चों पर ध्यान देंगे और अपने विरोधियों से छुटकारा कैसे पाया जाए, इस पर आपका समय खर्च होगा। काम को लेकर स्थितियां आपके हाथ में नजर आएंगी और आपकी बुद्धि आपको कुछ अच्छे मौके आज प्रदान करेगी, जिससे आपका काम बढ़िया होगा। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज का दिन किसी कशमकश में बीतेगा। जीवनसाथी से विचारों में मतभेद हो सकता है। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा और आपको अपने प्रिय के साथ अपनी सभी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका मिलेगा।


कुंभ 


आज के दिन आप उदास तो नहीं होंगे, लेकिन अपने मन में चल रहे द्वंद को अपने दोस्तों के सामने व्यक्त करेंगे, जिससे मन हल्का महसूस होगा। आज इनकम पर ध्यान देंगे। इनकम को कैसे बढ़ाया जाए और आर्थिक उन्नति कैसे हो, आपका सारा फोकस आज इस पर रहेगा। इनकम में आज बढ़ोतरी भी देखी जाएगी। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज का दिन आपका जीवन साथी आपके लिए कुछ खास कर सकता है, जिससे आपके रिश्ते में रोमांस बड़ेगा। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं तो आज का दिन आपको अपने प्रिय के और नजदीक लेकर जाएगा और आप भावनात्मक रूप से काफी निकट आएंगे। काम को लेकर आज का दिन विरोधाभासी रहेगा। आपको अपनी काबिलियत पर भरोसा रखना चाहिए।


मीन 


आज के दिन आप अपनी माता की सेहत को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं क्योंकि उनके बीमार पड़ने की संभावना होगी। आज आपको किसी वृद्ध और अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है, जो आपके कैरियर में उन्नति के लिए मूल्यवान सिद्ध होगा। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज अपने जीवनसाथी से किसी भी तरह की लड़ाई से बचें और उनको अपने जीवन में स्थान दें। बिजनेस के लिहाज से आज का दिन आपको गवर्नमेंट सेक्टर में आगे बढ़ने में मददगार रहेगा। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आपको अपने प्रिय के व्यवहार से कुछ निराशा हो सकती है।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27 


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72 


 


 


 


शुभ वर्ष : , 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा। 


 


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

बीच में ही महापंचायत से चले गए चौधरी नरेश टिकैत


 


मुजफ्फरनगर । महापंचायत में घंटों शामिल रहने के बाद नरेश टिकैत जयंत चौधरी, धर्मेन्द्र यादव तथा अन्य लोगों से मिलने के बाद बीच में ही चले गए। भाकियू अध्यक्ष व बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत की अगुवाई में गत दिवस ही जाट समाज की खाप ने जयंत के इस आंदोलन को समर्थन दिया था। आज सवेरे ये खाप चौधरी भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे। बाद में नरेश टिकैत के साथ खाप चौधरी जीआईसी मैदान पर पहुंचे। इनमें चौ. सुरेंद्र सिंह अध्यक्ष देशखाप, गजेंद्र सिंह अहलावत खाप, वीरेंद्र सिंह लटियांन खाप, श्याम सिंह मलिक बहावड़ी थाम्बा, चौ. सूरजमल बत्तिसा खाप और रविन्द्र मलिक लांक थाम्बा मौजूद रहे। हालांकि उन्हें मंच पर स्थान नहीं मिला।जिस समय हरियाणा के विधायक अभय सिंह चौटाला मंच पहुंचे तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने झंडा फहरा दिया। वहीं दूसरे दल के कार्यकर्ताओं ने झंडा फहराने से रोका। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं में मारपीट भी हुई। वहीं जब मंच पर सपा नेता अतुल प्रधान और धर्मेंद्र यादव पहुंचे तो रालोद कार्यकर्ताओं के बीच माइक को लेकर छीनाझपटी हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।


इसके साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला मंच की राष्ट्रीय महासचिव उर्वशी सिंह एडवोकेट भी अपने समर्थकों के साथ मेरठ से यहां पहुंची और जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज की जमकर निंदा की। शिवसेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा भी समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए। मुजफ्फरनगर। रालोद की ओर से आयोजित इस रैली में कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियाँ उड़ी। कलेक्ट्रेट में धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन करने और मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और महामारी फैलाने के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा रालोद नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये हैं, अब देखना ये है कि इस रैली के लिए प्रशासन का क्या रवैया रहता है। रैली स्थल पर जीआईसी मैदान के गेट पर कुछ कार्यकर्ता रैली में आने वाले लोगों को मास्क बांटते रहे, लेकिन रैली स्थल पर पहुंचने के बाद लोग बिना मास्क के ही नजर आये।


एएमयू परिसर में युवक की हत्या

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एथलेटिक ग्राउंड में सानू नाम के एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची एएमयू कैंपस की सिक्योरिटी ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए जानकारी इलाके की पुलिस को दी. मौके पर इलाका पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी पहुंची जिसमें मृतक युवक के शव को रखकर मेडिकल भी के लिए भेजा दिया गया। साथ ही पूरे घटनाक्रम में दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक जीवनगढ़ गली नंबर 2 का रहने वाला था और 2 साल पहले एएमयू से पढ़ाई भी कर चुका है। 


अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जीवन नगर गली नंबर 2 का रहने वाला सानू अब्बास गुरुवार शाम लगभग 4:00 बजे अपने घर से दो दोस्तों के साथ एएमयू कैंपस में घूमने के लिए आया था। कुछ देर बाद अब्बास के साथ आए उसके एक साथी ने एएमयू की सिक्योरिटी को सूचना दी कि अब्बास की एएमयू के एथलेटिक ग्राउंड में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही एएमयू की सिक्योरिटी एथलेटिक ग्राउंड पहुंची और शानू अब्बास की बॉडी को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी एएमयू के प्रॉक्टर और इलाका पुलिस को दी गई।


राम विलास पासवान का निधन

नई दिल्ली l केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है।


उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार की शाम को उनके निधन के बारे ट्वीट कर जानकरी दी। 74 वर्षीय रामविलास पासवान पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे और साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती थे। उनके पास केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय था। 


गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बिहार चुनावों को लेकर अहम फैसले रामविलास पासवान की अस्वस्थता के चलते खुद चिराग ही ले रहे थे। हाल ही में चिराग ने ही लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया की पार्टी बिहार में एनडीए के साथ जाने की बजाए अकेली चुनाव लड़ेगी। 


राम विलास पासवान के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं शब्दों के परे दुखी हूं। देश में यह एक ऐसा शून्य है, जो कभी नहीं भर पाएगा। श्री राम विलास पासवान जी का निधन मेरे लिए निजी क्षति है। मैंने अपना दोस्त, सहयोगी खो दिया। श्री राम विलास पासवान जी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के माध्यम से राजनीति में कदम रखा। एक युवा नेता के रूप में, उन्होंने आपातकाल के दौरान अत्याचार और हमारे लोकतंत्र पर हमले का विरोध किया। वह एक उत्कृष्ट सांसद और मंत्री थे, जिन्होंने कई नीतिगत क्षेत्रों में स्थायी योगदान दिया।''


 


कानून मंत्री बृजेश पाठक कल करेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कल मेरठ रोड मूलचंद रिजॉर्ट के बराबर में king 9 में संपन्न होगी। इसमें कानून मंत्री बृजेश पाठक ,पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सहारनपुर शामली एवं मुजफ्फरनगर के सांसद विधायक मंत्री, तीनों जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख मौजूद रहेंगेl अचिंत मित्तल,जिला सह मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी ने यह जानकारी दी।


अचिंत मित्तल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सहारनपुर कमिश्नरी की एक बैठक कल होगी जिसमें कानून मंत्री बृजेश पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ,केंद्र राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान , कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित शामली ,सहारनपुर,के जिलाध्यक्ष,तीनों जिलों के जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख, आदि दिग्गज मौजूद रहेंगे।


पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर। आज रालोद की महापंचायत में शामिल होने के लिए सपा के वरिष्ठ दिग्गज नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के जनपद आगमन पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य प्रोग्राम जनपद की सीमा भंगेला चेक पोस्ट पर सुबह से ही सपा नेताओं कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा लगा रहा सुबह से जुटे नेताओं कार्यकर्ताओं ने दोपहर एक बजे पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया।


 भंगेला चेक पोस्ट पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में पूर्व मंत्री उमाकिरण पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी पूर्व विधायक मिथलेश पाल पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली पूर्व प्रत्याशी चंदन चौहान पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी पूर्व दर्जा मंत्री महेश बंसल पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट मुफ्ती जुल्फिकार सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा नेता शौकत अंसारी जिला उपाध्यक्ष असद पाशा राजीव बालियान अजीत प्रमुख समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा, जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉक्टर नूर हसन सलमानी, जिलाध्यक्ष सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ इसरार अल्वी, जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा फिरोज अंसारी,युवजन सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकिल गोल्डी अहलावत, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मास्टर हरीश कुमार,अमरनाथ पाल,शमशाद अहमद,नईम प्रभारी, हाजी लियाकत अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,द्वारा वरिष्ठ दिग्गज सपा नेता धर्मेंद्र यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


 इस दौरान प्रधान शाह रजा नकवी व्यापार सभा महासचिव निधीश राज गर्ग सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल पुरकाजी से इरशाद अहमद गुफरान तेवड़ा ऐश मोहम्मद मेवाती प्रधान बझेड़ी साबिर हसन उमर खान श्रीमती चंदा राठी मोहम्मद हारून इरशाद जाट तन्नू कुरेशी सलमान त्यागी आफाक पठान नियाज मखियाली शम्मी खान जॉनी अरोरा युसूफ गौर हारून खान रमीज जैदी सावन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जगह जगह सैकड़ों गाड़ियों ट्रैक्टर ट्रॉली व हजारों की भीड़ के साथ शानदार स्वागत किया।


खुले आम बिक रहे नशे के इंजेक्शन

मैं भी रिपोर्टर 


मुजफ्फरनगर। युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले अपने मुनाफे के अलावा कुछ नहीं कर देख रहे हैं। 


जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित मैडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से टर्मिन इंजेक्शन खुले आम बिक रहा है। । कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। नौजवान युवा पीढ़ी हो रही है अंदर से खोखली, हो रहे हैं भयानक रोग, हड्डी गलने से लेकर किडनी फैलियर तक की आशंका है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।


गौरव स्वरूप के आवास पर धर्मेंद्र यादव का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । आज रालोद की महापंचायत के बाद धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी पहुंचे उद्योगपति व पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के गौरव स्वरूप के आवास उद्योगपति गौरव स्वरूप के आवास पर धर्मेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया गया।


समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल माला और बुके देकर धर्मेंद्र यादव को सम्मानित किया। वहीं वैश्य समाज के युवाओं ने भी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। । कार्यक्रम में गौरव स्वरूप, अतुल प्रधान, प्रमोद त्यागी, अलीम सिद्दीकी, सचिन अग्रवाल, पवन बंसल, शलभ गुप्ता, चंदन चौहान, उमाकिरण आदि समाजवादी पार्टी के दिग्गज रहे मौजूद।



जिले में में भी पराली जलाने वालों पर कसेगा शिकंजा

 


मुजफ्फरनगर । उप कृषि निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध मे निरन्तर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है। जिसके अनुसार सैटेलाईट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार फसलो के अवशेष /पराली जलाने की घटनाओ मे उत्तरदायी सम्बन्धित व्यक्तियो के खिलाफ प्रचलित कानून के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी एवं सम्बन्धित खेतो पर जिसमे संचालित किया गया है कम्बाइन को तत्काल सीज करते हुए उनके संचालक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। पराली/फसल अवशेष जलाये जाने की घटना पाये जाने पर सम्बन्धित को दण्डित करने के सम्बन्ध मे राजस्व अनुभाग-10 के शासनादेश संख्या 1618/01.09.17-रा-9 दिनांक 13 नवम्बर 2017 द्वारा क्षतिपूर्ति की वसूली एवं पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरूद्व अर्थदण्ड लगाये जाने के सम्बन्ध मे दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगीः। कृषि भूमि का क्षेत्रफल 02 एकड से कम होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू0 2500.00 प्रति घटना, कृषि भूमि का क्षेत्रफल 02 एकड से अधिक किन्तु 05 एकड तक होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू0 5000.00 प्रति घटना तथा कृषि भूमि का क्षे़त्रफल 05 एकड से अधिक होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू0 15000.00 प्रति घटना पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यावाही की जायेगी।


कृषि विभाग द्वारा जनपद मे कृषि यन्त्रीकरण योजना के अन्तर्गत स्थापित किये गये फार्म मशीनरी बैंक तथा कस्टम हायरिंग सैन्टर मे फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु वितरित किये गये उपयोगी यन्त्र यथा मल्चर हैप्पी सीडर, रोटरी स्लेशर, पैडी स्ट्रा चैपर एवं रिवर्सेबल एम0बी0प्लाउ आदि अनुदानित यन्त्र किराये हेतु उपलब्ध है। जनपद के कृषको द्वारा पराली/फसल अवशेष जलाने के स्थान पर पराली प्रबन्धन हेतु उपलब्ध यन्त्रो का उपयोग किया जाये। जिससे कि पराली/फसलो के अवशेष जलाने से प्रदूषण उत्पन्न न हो। 


जिले में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Date 08-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1891


 


आज पॉजिटिव-- 35


00 Rtpcr


27 Rapid antigen test 


07 pvt lab 


01 other distt


= 35


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -78


टोटल डिस्चार्ज- 4457


टोटल एक्टिव केस- 561


श्रीराम पालिटेक्निक का प्राविधिक परीक्षा में दबदबा रहा


मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर के़ विद्यार्थियों ने प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ की सेमेस्टर परीक्षा 2020 में एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, संस्था अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार, प्रधानाचार्य ई0 अश्वनी कुमार एवं विभागाध्यक्ष ने सभी मेधावी छात्र/छात्राओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।


सिविल इंजी0 प्रथम वर्ष, में मोहम्मद दानिश प्रथम स्थान 73.23, द्वितीय स्थान मोहम्मद अरसलान 72.76 एवं तृतीय स्थान विशाल 72.23, इलैक्ट्रिकल इंजी0 में प्रथम स्थान कासिम खान 77.07, द्वितीय स्थान नमन नेहरा 72.92, तृतीय स्थान रोहित कुमार यादव 72.23, इलैक्ट्रोनिक्स इंजी0 में प्रथम स्थान अभिषेक बौध 73.20, द्वितीय स्थान विनीत त्यागी 73.10, तृतीय स्थान सार्थक त्यागी 71, मैकेनिकल (आॅटोमोबाईल) में प्रथम स्थान प्रवेज आलम 76.30, द्वितीय स्थान विशाल त्यागी 72.00, तृतीय स्थान अभय भारद्वाज 71.00, मैकेनिकल (प्रोडक्शन) में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार 72.50, द्वितीय स्थान आशु कुमार 72.20, तृतीय स्थान हर्षवर्धन त्यागी 71.90, कम्प्यूटर साइंस में प्रथम स्थान मौ0 फजल खान 78.67 द्वितीय स्थान वैष्णवी बंसल 73.21 एवं तृतीय स्थान मौ0 शादाब गौर 72.86 प्रतिशत के साथ ब्रांच टाॅप कर संस्था का नाम रोशन किया। 


श्रीराम पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य ई0 अश्वनी कुमार ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा है कि यह सभी के संयुक्त प्रयासो से सम्भव हो पाया है। शिक्षको ने जहां छात्र/छात्राओं को अपनी और से सर्वौत्तम शिक्षा दी, वही छात्र/छात्राओं के कठिन परिश्रम ने उसे एक अच्छे परिणाम में परिवर्तित किया। जिस पर आज श्रीराम पाॅलीटैक्निक गौरव का अनुभव कर रहा है।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार जी ने बताया कि संस्था परीक्षा परिणाम के साथ जिले में कैम्पस प्लेसमैन्ट में भी प्रथम स्थान पर हैं। वर्ष 2018-19 में 82 प्रतिशत जाॅब प्लेसमैन्ट से हुआ हैं और संस्था भविष्य में 100 प्रतिशत प्लेसमैन्ट के लिए वचनबद्ध हैं।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार, श्रीराम पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार एवं नेहा शर्मा, जोनी कुमार, छवि ,नितिन कुमार, विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता आदि अध्यापक उपस्थित रहें।


जाट लैंड में रालोद ने फूंका चुनावी बिगुल


मुजफ्फरनगर। जाट लैंड में लोकसभा चुनाव में खस्ताहाल हो चुके रालोद ने हाथरस कांड और लाठीचार्ज के बहाने से तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की भीड़ जुटाकर अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक तरह से चुनावी बिगुल फूंकते हुए युवाओं से रालोद में लौटने का आह्वान कर साथ में झुके समाजवादी पार्टी तथा अन्य दलों के नेताओं को चौंका दिया। प्रदेश सरकार पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए उन्होंने संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया और 12 अक्टूबर को लोगों से मथुरा पहुंचने का आह्वान किया। 


जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज के बहाने आज हुई महापंचायत ने जमकर राजनीतिक प्रहार किए गए। निशाना प्रदेश की योगी सरकार रही। तमाम गैर भाजपा दलों के नेताओं ने इस महापंचायत में योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार बर्बरता दमन के सहारे पर चल रही है। जयंत चौधरी ने तो कहा कि लाठी चार्ज करके सरकार किसानों की राजनीति खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के हितों की रक्षा के लिए तमाम लाठियां खाने के लिए तैयार हैं। तमाम अन्य दलों के नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने युवाओं से वापस लौटने का आह्वान किया। जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसान को बर्बाद करने के लिए तमाम कानून लागू कर रही हैं रालोद इसे सफल नहीं होने देगा। अपने ऊपर हुए लाठीचार्ज को उन्होंने किसान पर लाठीचार्ज बताते हुए कहा कि सरकार दमन के रास्ते पर चलकर किसानों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में हमेशा उनका साथ दिया है और आज भी उन्हें लगता है कि मुजफ्फरनगर उनके घर जैसा है। रालोद को के आह्वान पर योगी सरकार को घेरने के लिए जुटे कांग्रेसी, समाजवादी पार्टी तथा इनेलो नेताओं के अलावा तमाम जाट खाप पंचायतों के चौधरी भी पंचायत में मौजूद थे, लेकिन मंच पर सियासी कब्जा नजर आया। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा व समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव तथा अन्य नेताओं ने हाथरस कांड और किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। एक तरह से लगा किया मजमा राजनीतिक रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुरुआत है। भाजपा सरकार के विरोध में एक मंच पर आए यह नेता चुनावी माहौल में एकजुट रहेंगे या नहीं यह तो अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा सरकार के खिलाफ यह एकजुटता सरकार पर भारी पड़ने वाली है। इनेलो हरियाणा के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि रहा है। यहां पर उन्होंने राजनीतिक तौर पर लोगों के बीच जाकर एकजुट किया और उनको ताकत दी।


सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, इमरान मसूद व पंकज मलिक ने भी प्रदेश और केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया।



महमूद नगर में विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगर l सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला महमूद नगर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी l


  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महमूद नगर गली नंबर 2 में विवाहिता शाइस्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस पर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है विवाहिता के परिजनों ने कहा कि शाइस्ता की शादी 3 वर्ष पूर्व नूर हसन के साथ हुई थी लगातार नूर हसन एवं उसके ससुराल उसके साथ मारपीट करते थे एवं लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे आहिस्ता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसका पति एवं ससुराल या लगातार उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे एवं उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और आज उन्होंने उसकी हत्या कर दी है जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है


सहारनपुर में खेत के बीच उतर गया हेलीकॉप्‍टर

सहारनपुर। आज दोपहर में अचानक उस समय खलबली मच गई जब यहां पर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अल्‍ट्रा लाइट हेलीकॉप्‍टर, ध्रुव ने एतिहायतन खेतों में लैंडिंग कर डाली। वायुसेना की तरफ से बताया गया है कि लैंडिंग एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन का ही हिस्‍सा थी। लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्‍टर ने खेत में लैंड किया आसपास लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सुरक्षा अधिकारियों ने जिस इलाके में हेलीकॉप्‍टर ने लैंड किया था उसे घेर लिया है।


शुरुआत में माना गया था कि हेलीकॉप्‍टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है लेकिन एयरफोर्स ने बाद में स्‍पष्‍ट कर दिया कि यह लैंडिंग एक एक्‍सरसाइज का हिस्‍सा है। एयरफोर्स की तरफ से कहा गया है, श्एक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्‍टर ने सहारानपुर जिले के गांव में प्रीकॉश्‍नरी लैंडिंग की है और यह हेलीकॉप्‍टर एक रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था।श् भारतीय वायुसेना आज ही अपना 88वां दिवस मना रही है और इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरबेस पर कई एयरक्राफ्ट ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। एएलएच ध्रुव एक लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्टर है जिसे हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसित किया है। इस समय सेना और वायुसेना इसका प्रयोग कर रही है। इस हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग ट्रांसपोर्ट के अलावा, रेकी करने और मेडिकल सहायता मुहैया कराने में किया जा रहा है


जयंत और दीपेंद्र हुड्डां के पहुंचने पर दिखा कार्यकर्ताओं का जोश

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर काॅलेज मैदान में राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत में जयंत चैधरी और दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम नेताओं के पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं का जोश आसमान पर नजर आया। बड़ी संख्या में लोग तमाम स्थानों से यहां पहुंचे हैं। आयोजन में सुरक्षा को लेकर खुद एडीजी, डीआईजी, तथा मंडलायुक्त जनपद में पहुंच चुके हैं। सुरक्षा के नजरिए से पूरे इलाकंे में भारी पुलिस बल तैनात है।


राजकीय इंटर काॅलेज मैदान में रालोद की महापंचायत को लेकर लोक दल कार्यकर्ताओं भीड जुटी है। तमाम लोग ट्रैक्टर ट्राॅली और मोटरसाइकिलों के जत्थों में महापंचायत स्थल पर पहुंचे। जीआईसी मैदान में लोकदल कार्यकर्ताओ की भीड़ बढ़ने के साथ जयंत चैधरी और दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम नेता वहां पहुंचे तो जोरदार नारेबाजी से उनका स्वागत किया गया। रालोद और कांग्रेस के स्थानीय नेता वहां मौजूद हैं। रालोद महासचिव जयंत चैधरी पर लाठीचार्ज के विरोध व मुजफ्फरनगर में लोक दल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर प्रदर्शन को लेकर मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल की महापंचायत जीआईसी मैदान में आयोजित की जा रही है। इसमें कांग्रेस, सपा, शिवसेना तथा अन्य संगठनों के अलावा भाकियू तथा जाटों की तमाम खापों ने इसे समर्थन दिया है। भारी भीड के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी राजीव सभरवाल, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, मंडलायुक्त संजय कुमार यहां मौजूद हैं। तमाम चैराहों पर अधिकारियों को चाक चैबंद रहने को कहना गया है।


राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आयोजित किसान महापंचायत को आज संबोधित करने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा, काँग्रेस के इमरान मसूद, पूर्व विधायक पंकज मलिक, चौधरी नरेश टिकैत पंचायत में पहुंचे l जयंत चौधरी पर हुए हाथरस में लाठीचार्ज को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जाट समाज में रोष बना हुआ है l जिसको लेकर आज लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया लोक दल सहित कांग्रेस सपा शिवसेना भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे l


महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा मजबूत एडीजी,डीआईजी, मंडलायुक्त जनपद में


 


 मुजफ्फरनगर l आज हाथरस में रालोद के महासचिव जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में व मुजफ्फरनगर में लोक दल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर प्रदर्शन को लेकर मुकदमो को लेकर आज लोक दल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा एक महापंचायत जीआईसी मैदान में आयोजित की जा रही है इस पंचायत में जनपद के साथ-साथ हरियाणा ,राजस्थान और भी दूसरे जनपदों से लोक दल के कार्यकर्ताओं की आने की उम्मीद है सूत्रों के अनुसार 50000 तक की भीड़ हो सकती है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर में एडीजी राजीव सभरवाल पहुंचने वाले है वही इस वक्त डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल,मंडलायुक्त संजय कुमार मुजफ्फरनगर में कैंप किए हुए और सुरक्षा व्यवस्था को मापने के लिए जगह जगह चौराहों पर जाकर अधिकारीयो को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दे रहे है जनपद के हर चौराहे पर भारी तादाद में पुलिस लगी हुई है वही इस पंचायत को समाजवादी पार्टी कोंग्रेश पार्टी शिव सेना ,आदि क़ई पार्टियों ने समर्थन दे रखा है l


प्रदेश सरकार का फैसला यूपी में 24 घंटे मिलेगी बिजली

 


लखनऊ l पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के निजीकरण के प्रस्ताव को टालने की शर्तें उपभोक्ता हित में हैं। जिन शर्तों को माना गया है उस पर ईमानदारी से काम हो तो राज्य में सबको 24 घंटे और पर्याप्त बिजली देने की स्थिति में सरकार आ जाएगी। उपभोक्ताओं को बाधारहित बिजली के साथ ही मीटर रीडिंग के आधार पर सही बिल भी मिलने लगेगा। भ्रष्टाचार समाप्त होने की दशा में कनेक्शन, बिलिंग आदि में उलझाकर उपभोक्ताओं से होने वाली धनउगाही बंद हो जाएगी। 


समझौते की शर्तों में वितरण क्षेत्र में भ्रष्टाचार को माना गया है तभी इस क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने की शर्त को प्रमुखता से शामिल किया गया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार पिछले कई महीनों से विद्युत वितरण में सुधार और राजस्व वसूली बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। इसके बावजूद विद्युत हानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जो बिजली कंपनियों के घाटे में जाने का बड़ा कारण है। बिजली बिल वसूली का बुरा हाल है। 


उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाएंगी समझौते की शर्तें


समझौते की शर्तों में विद्युत वितरण में सुधार को प्रमुखता से शामिल किया गया है। वितरण में सुधार होने पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलने के रास्ते खुलेंगे। वितरण क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त कराने की शर्त भी है। कार्मिकों के ईमानदारी का पैमाना आत्मनिर्भर उपकेंद्र बनेगा। जिस उपकेंद्र पर जितनी बिजली जा रही है उसके सापेक्ष राजस्व सरकार के खजाने में देना होगा। पावर कारपोरेशन अब उपकेंद्र वार बने डैश बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जिम्मेदार अधिकारियों व अभियंताओं की जवाबदेही तय करने जा रहा है।  


महापंचायत को लेकर छावनी में तब्दील हुआ राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान

मुजफ्फरनगर l रालोद द्वारा आयोजित लोकतंत्र बचाओ महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है l पुलिस प्रशासन द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान एवं महावीर चौक को छावनी में तब्दील कर दिया है l सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्क्वायड के साथ सघनता से चेकिंग की जा रही है l सीओ सदर राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा पुलिस कर्मियों की कृष्ण की गई उन्हें किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने की बात की गई l


चौबीस घंटे और सातों दिन खुलेंगे दिल्ली के रेस्टोरेंट्स


नई दिल्ली। सरकार ने रेस्टोरेंट पर फुल अनलॉक लागू किया है। दिल्ली में अब रेस्टोरेंट 24 घंटे सातों दिन खुलेंगे। रेस्टोरेंट को संचालकों को पुलिस से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। फायर विभाग समेत अन्य लाइसेंस के लिए पूरी प्रक्रिया को सरल बनाकर परमिट राज खत्म किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में नेशनल रेस्टोरेंट आसोसिएशन आँफ इंडिया (एनआरएआई) व अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में मिले सुझावों पर यह अहम फैसला लिया है। बताते चले दिल्ली में वैध तरीके से रेस्टोरेंट चलाने के लिए करीब 35 तरह के लाइसेंस लेना पड़ता है।


मुख्यमंत्री ने एक समिति का गठन किया है जो कि 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगा। यह समिति परमिट राज खत्म करने और पूरी लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपनी सिफारिश देगी। बैठक में एमसीडी से मिलने वाले हेल्थ ट्रेंड लाइसेंस व पुराने रेस्टोरेंट के संरचनात्मक बदलाव को लेकर भी छूट सरकार से मांगी गई है। रेस्टोरेंट प्रतनिधियों का कहना है कि संरचनात्मक बदलाव का दबाव हुआ तो 90 फीसदी रेस्टोरेंट बंद हो जाएंगे।


मुख्यमंत्री ने रेस्टोरेंट संचालकों को 31 मार्च तक एक्साइज शुल्क जमा करने की छूट दी है। यह तीन-तीन महीने पर बगैर ब्याज के जमा करने की छूट मिलेगी। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेस्तरां इंडस्ट्री से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है।


कोरोना से लड़ाई के लिए मोदी करेंगे जन आंदोलन की शुरुआत

नई दिल्ली l देश में बढ़ रहे तेजी से कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस के खिलाफ एक जागरुकता अभियान की शुरुआत करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कोविड के उपयुक्त व्यवहार करने वाले जन आंदोलन नाम से अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी अभियान की शुरुआत आगामी त्योहारों और देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.इस अभियान का उद्देश्य होगा जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाना होगा. यह लोगोों को ' मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथ की स्वच्छता बनाए रखने' का संदेश देगा.


इस जागरुकता अभियान के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथ धोना है. उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इन उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान को शुरू किया जाएगा.


 


बाबा केदारनाथ के दर्शन अब होंगे करीब से

रुद्रप्रयाग l केदारनाथ धाम में अब मंदिर के सभामंडप से तीर्थयात्रियों को दर्शन की सुविधा दे दी गई है। देवस्थानम बोर्ड से अनुमति लेने के बाद प्रशासन ने बुधवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं को मंदिर के उत्तर द्वार से प्रवेश कराते हुए दक्षिण द्वार से बाहर भेजा जा रहा है। यात्रियों से मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की अपील की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा जा सके।


केदारनाथ धाम पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार सुबह देवस्थान बोर्ड को धाम में यात्रा की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों से भी बैठक में व्यापक चर्चा की। पूर्वान्ह 11 बजे बोर्ड द्वारा केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर के सभामंडप से दर्शन करने की अनुमति दी गई।


जिसके बाद जिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा उचित व्यवस्था के साथ सभामंडप से दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी गई। मंदिर से सभामंडप तक एक निश्चित दूरी के लिए गोले बनाए गए हैं। चौकी प्रभारी मृदुल रावत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मंदिर परिसर से एक-एक श्रद्धालु को मंदिर परिसर स्थित नंदी भगवान की मूर्ति के समीप उत्तर द्वार से सभामंडप में भेजा जा रहा है।


जहां पर श्रद्धालु बाबा के स्यंभूलिंग के दर्शन कर दक्षिण द्वार से बाहर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद केदारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभामंडप से दर्शन की सुविधा शुरु कर दी गई है। कहा कि यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।


आज का राशिफल व पंचांग 08 अक्टूबर 2020


 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 08 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी शाम 04:36 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा रात्रि 10:50 तक तत्पश्चात आर्द्रा*


⛅ *योग - वरीयान् 09 अक्टूबर रात्रि 01:44 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:54 से शाम 03:23 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:33* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:18* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मानसिक तनाव और गृह क्लेश से छुटकारा चाइये तो कुछ उपाय है जैसे


 


घर के सभी सदस्यों को रात्रि में सोते समय पूर्व, या दक्षिण की तरफ सिरहाना रखना चाहिए। ्शयन कक्ष में सोने से पहले कपूर का लैंप जलाना चाहिए, या एक छोटा सा टुकड़ा कपूर का जलाएं।


हनुमान चालीसा पढ़ना : प्रतिदिन संध्यावंदन के साथ हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। संध्यावंदन घर में या मंदिर में सुबह-शाम की जाती है। पवित्र भावना और शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है, जो हमें हर तरह की जानी-अनजानी होनी-अनहोनी से बचाती है। हनुमान चालीसा पढ़ने से जहां पितृदोष, मंगलदोष, राहु-केतू दोष आदि दूर होते हैं वहीं भूत-प्रेतादि का बुरा असर या साया भी हट जाता है।


 


हनुमानजी को चढ़ाएं चोला : इसके अलावा आप मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें और हो सके तो किसी शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और उन्हें बनारसी पान का बीड़ा भी अर्पित करें। कम से कम 5 बार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा प्रति मंगलवार या शनिवार को बढ़ के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें। 


 


🌷 *नौकरी की समस्या या घर में परेशानी* 🌷


➡ *नौकरी की परेशानी हो तो ५ बत्तीवाली दिया मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी की मूर्ति के सामने जलाएं | संकल्प करें कि हमारी ये समस्या है,प्रभु दूर हो जाये| जरुर दूर होगी |*  


🏡 *घर में ज्यादा कष्ट और परेशानियाँ हो तो घर में पूजा की जगह प़र रोज ५ बत्ती वाली दिया जलाएं और संकल्प करें कि हमारी ये समस्या दूर हो जाये|*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *आँवला रस* 🌷


🍏 *यह कान्ति, नेत्रज्योति व वीर्य वर्धक, त्रिदोषशामक तथा दाहनाशक है | यह दीर्घायु, स्फूर्ति, ताजगी तथा यौवन प्रदाता है | पाचनतंत्र को मजबूती तथा ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देनेवाला है | आँखों व पेशाब की जलन, अम्लपित्त, श्वेतप्रदर, रक्तप्रदर, बवासीर आदि में लाभदायी है | यह हड्डियाँ, दाँत व बालों की जड़ें मजबूत एवं बालों को काला बनाता है |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *स्वप्नदोष, धातु सम्बंधित तकलीफें* 🌷


👉🏻 *जिसको स्वप्नदोष, धातु सम्बंधित तकलीफें हैं, उनके लिए सरल उपाय हैं, सूर्य-अस्त क बाद अँधेरा होने क पहले, पश्चिम (west) में एक ही तारा होता हैं- शुक्र का तारा , वहा चमकता हैं। उसको यह मंत्र बोले:*


🌷 *हेमकुंदमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् |*


*सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्‍यहम् ||*


🌷 *ॐ शुक्राय नमः*


🔥 *अगर घर पर हो तो दीपक भी दिखा दें नहीं तो सिर्फ़ मंत्र बोले. स्वप्नदोष, धातु की तकलीफों में बहुत लाभ होता हैं, शरीर में शुक्र मजबूत होता हैं ।*


👉🏻 *कोई खर्चा नहीं हैं.कोई भी दिन कर सकते हैं। शुक्रवार को करो तो और अच्छा हैं ।*


🙏🏻 *-💐🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। परंतु दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं के निर्णय को प्राथमिकता दें। आपके काम सहज और आरामदायक तरीके से संपन्न होते चले जाएंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आप अपनी अहमियत बताने के लिए कुछ अवांछित बातें भी कर जाते हैं। अपनी इस आदत में सुधार लाएं। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। किसी निकट संबंधी के साथ किसी भी प्रकार का वाद-विवाद होने की आशंका है।


व्यवसाय- आज अपना पूरा ध्यान रुकी हुई पेमेंट वगैरह निकालने में लगाएं। क्योंकि इस समय ग्रह गोचर आपकी आर्थिक स्थिति उत्तम बना रहे हैं। व्यवसाय में गतिविधियां पूर्ववत् ही चलती रहेंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी ऑफिशियल यात्रा पर जाने का आर्डर आ सकता है।


लव- घर-परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों को मर्यादित रखें अन्यथा मानहानि हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- घर के किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए उचित रिश्ता आ सकता है। जिससे घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। किसी नवीन वस्तु अथवा नई गाड़ी की खरीदारी संबंधी योजना भी बनेगी।


नेगेटिव- परंतु खर्चों की अधिकता के योग बन रहे हैं, इसलिए किसी भी कार्य को बजट बनाकर ही आरंभ करें। कभी-कभी मनोनुकूल काम ना होने से आप असहज हो जाते हैं। इसलिए अपनी मानसिक शक्ति और आत्मबल को सकारात्मक बनाकर रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यापार में आपको अपनी मेहनत के अनुसार भरपूर परिणाम भी हासिल होंगे। तथा मन मुताबिक कोई कॉन्ट्रैक्ट मिलने की भी संभावना है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहें, किसी प्रकार के बोनस या तरक्की मिल सकती है।


लव- कुछ समय पारिवारिक लोगों के साथ भी व्यतीत करें। इससे आपस में संबंध मधुर होंगे तथा एक-दूसरे के प्रति प्रेम की भावना भी बढ़ेगी।


स्वास्थ्य- कभी-कभी ज्यादा मेहनत व तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। परंतु थोड़ी सी सावधानी ही आपको स्वस्थ रखेगी।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी संबंधित कुछ दिक्कत चल रही है तो आज उससे संबंधित कार्य संपन्न होने की संभावना है। काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से राहत मिलेगी तथा आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।


नेगेटिव- आज किसी भी प्रकार की उधारी का काम ना करें। क्योंकि वसूली मुश्किल होगी जिससे आपसी संबंधों में भी खटास आ सकती हैं। किराएदारी संबंधी मामलों में भी वाद-विवाद की स्थिति बन रही है। इसलिए सावधान रहें।


व्यवसाय- नौकरीपेशा लोगों को अपनी मनचाही जगह स्थानांतरण प्राप्त करने हेतु कार्रवाई के लिए आज का दिन उत्तम है। व्यापार में अगर किसी साझेदारी संबंधी कार्य को करने का प्लान बन रहा है तो आज उस पर अमल करें, फायदेमंद साबित होगा।


लव- परिवार के साथ शॉपिंग व डिनर आदि का प्रोग्राम बनेगा। तथा प्रसन्नता भरा माहौल रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी मामूली समस्या रह सकती हैं। देशी इलाज करने से आप बेहतर महसूस करेंगे।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो कि आपके लिए लाभदायक साबित होगी और उन्नति के नए आयाम भी प्राप्त होंगे।


नेगेटिव- परंतु आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दे। तथा अपने कार्य पर अधिक ध्यान दें। कभी-कभी आप अपने आत्मविश्वास में कमीं महसूस कर सकते हैं इसके लिए योगा और मेडिटेशन का सहारा लेंगे तो आपको फायदा होगा।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें। व्यर्थ की गतिविधियों तथा दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में समय बर्बाद हो सकता है। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके कार्य पर भी पड़ेगा इस बात का ध्यान रखें।


लव- आपका मनमौजी स्वभाव आपके पारिवारिक लोगों को परेशान कर सकता है। इसलिए अपने आप में गंभीरता लाए। और घर के वातावरण को उचित बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- आज व्यक्तिगत तथा पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी उत्तम समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है। अपनी क्षमता के अनुसार काम को अंजाम मिलने से सुकून भरा वातावरण रहेगा।


नेगेटिव- परंतु कभी-कभी मन में कुछ अनहोनी जैसा भय महसूस होगा। बेहतर होगा कि कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करें। किसी मित्र के साथ ही कोई तकरार उत्पन्न हो सकती है। अपने उत्तेजक स्वभाव पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यवसाय में स्थिरता रहेगी। किसी अधिकारी वर्ग से मन मुताबिक सहायता भी प्राप्त होगी। आयात-निर्यात संबंधी कार्य आज विशेष रूप से सफल रहेंगे। नौकरी में अपने कार्यों को सावधानीपूर्वक करें। अन्यथा किसी प्रकार की इंक्वायरी की संभावना है।


लव- पति-पत्नी के बीच संबंध रोमांटिक रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी बहुत अधिक नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- डायबिटिक लोग अपना विशेष ध्यान रखें। गलत खानपान की वजह से लिवर संबंधी परेशानी महसूस हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- आज ग्रह स्थितियां आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियों का निर्माण कर रही हैं। तथा आपको कई उपलब्धियां देने के लिए तत्पर हैं। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें। काफी समय से चल रहे किसी पुराने वाद-विवाद का भी समाधान मिल सकता है।


नेगेटिव- परंतु दूसरों की एडवाइज पर अधिक भरोसा ना करें, किसी की गलत सलाह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। युवा वर्ग अपने कैरियर के प्रति सचेत रहें, अन्यथा आलस की वजह से प्रतिस्पर्धा में पीछे रह सकते हैं।


व्यवसाय- व्यापार में नई कार्यों की रूपरेखा को क्रियान्वित करने का उचित समय है। परंतु खर्चों पर नियंत्रण रखें पैसा आने से पहले जाने का रास्ता भी तैयार रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को उनका टारगेट हासिल होने से उच्चाधिकारियों की तरफ से सराहना मिलेगी।


लव- पारिवारिक व्यवस्था को लेकर पति-पत्नी में कोई तकरार उत्पन्न हो सकती है। जरा सी समझदारी संबंधों को मधुर बनाएगी।


स्वास्थ्य- बदन दर्द व खांसी-जुकाम जैसी परेशानी रहेगी। बदलते वातावरण की वजह से दिनचर्या को संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- किसी भी महत्वपूर्ण को कार्य करते समय घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें। उनका आशीर्वाद व स्नेह आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। घर में किसी के विवाह संबंधी मांगलिक कार्य की योजनाएं बनेंगी। तथा सब इंतजाम करने में व्यस्तता बनी रहेगी।


नेगेटिव- किसी भी कार्य को करने से पहले बजट अवश्य बनाएं। इससे आप काफी हद तक तनावमुक्त रहेंगे। बच्चों का मन मुताबिक रिजल्ट ना आने से कोई टेंशन रहेगी। उनके मनोबल को बनाकर रखने में आपका सहयोग अति आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य बनी रहेंगी। कुल मिलाकर अधिक मुनाफा की उम्मीद नहीं है परंतु फिर भी जरूरतें पूरी होने में कमीं नहीं आएगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कार्यभार की अधिकता से तनाव रह सकता है।


लव- पारिवारिक वातावरण को खुशनुमा बनाने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- अपनी शारीरिक क्षमता से अधिक काम करने की वजह से थकान व कमजोरी महसूस हो सकती हैं। अपना खान-पान हेल्दी रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- कुछ समय से अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं उसके सकारात्मक परिणाम जल्दी ही नजर आएंगे। काफी समय बाद घर में मेहमानों के आगमन से खुशनुमा वातावरण रहेगा। तथा एक दूसरे से मेल मिलाप बोरिंग दिनचर्या से निजात दिलाएगा।


नेगेटिव- वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से अवांछित लोगों से दूरी बनाकर ही रखेंगे तो अच्छा रहेगा। कुछ लोग आपके प्रति झूठी अफवाह भी फैला सकते हैं। अपना व्यवहार संयमित रखें। आपके ऊपर कोई आंच नहीं आएगी।


व्यवसाय- अपने कार्य संबंधी रूपरेखा को दिन के दूसरे पक्ष में क्रियान्वित करें। ताकि अधिकतर काम सुचारू रूप से हल हो जाएं। परंतु नौकरी या व्यवसाय में किसी प्रकार की पेपर संबंधी गड़बड़ी होने से दिक्कत आ सकती हैं। इसलिए सावधानी बरतनी आवश्यक है।


लव- घर का माहौल शांतिपूर्ण व खुशनुमा रहेगा। परंतु जीवन साथी के साथ किसी मुद्दे को लेकर हल्की-फुल्की नोकझोंक रह सकती हैं।


स्वास्थ्य- किसी प्रकार की एलर्जी होने की आशंका है। बिना वजह लोगों से मेलजोल ना रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- आज कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला दिन रहेगा मित्रों व रिश्तेदारों के साथ आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा। तथा किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या को हल करने में आपका काफी समय भी व्यतीत होगा। परंतु ऐसा करके आपको आत्मिक सुख की अनुभूति होगी।


नेगेटिव- कोई शोक पूर्ण समाचार मिलने से मन में कुछ उदासी तथा वैराग्य जैसी स्थिति रह सकती है। इसलिए कुछ समय धार्मिक स्थल तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी व्यतीत करें, इससे आपको अवश्य ही राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है।


व्यवसाय- अगर व्यापार में कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो तुरंत ही इस पर कार्यवाही शुरू कर दें। कोई बड़ा ऑर्डर भी प्राप्त हो सकता है। नौकरी में भी कुछ नई संभावनाएं बनने की उम्मीद है।


लव- पति-पत्नी का सहयोगात्मक रवैया घर में सुख-शांति बनाकर रखेगा। तथा प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


स्वास्थ्य- घुटनों तथा जोड़ों में दर्द रह सकता है। तला-भुना खाने से परहेज रखें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- आप पूरे आत्मविश्वास व मेहनत द्वारा अपनी किसी भी उपलब्धि को हासिल करने में सक्षम रहेंगे। इस समय कोई ईश्वरीय शक्ति आपके लिए काम कर रही है, इसलिए उसका भरपूर सम्मान करें। और अपनी पूरी ऊर्जा का उपयोग करें। आय के भी नए स्रोत बनेंगे।


नेगेटिव- कुछ नकारात्मक स्थितियां सामने आ सकती है। परंतु आप उन्हें हल करने में सक्षम रहेंगे। इसीलिए चिंता ना करें। बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना अति आवश्यक है। इस समय उनका उचित मार्गदर्शन करना जरूरी है।


व्यवसाय- व्यापार में कार्य की प्रगति में कुछ महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकते हैं। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय कोई और ले सकता है। बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियों को किसी के समक्ष जाहिर ना करें।


लव- पारिवारिक माहौल को और अधिक खुशनुमा बनाए रखने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनाएं। इससे पारिवारिक लोगों को खुशी और उत्साह महसूस होगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने की अति आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज का दिन शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है। रोजमर्रा की व्यस्तता से राहत पाने के लिए कुछ समय कहीं एकांत वातावरण में व्यतीत करें। इससे आप पुनः अपने अंदर ऊर्जा व आत्मविश्वास महसूस करेंगे। और आपके अंदर सकारात्मक परिवर्तन भी आएगा।


नेगेटिव- इस समय आपके साथ कुछ धोखाधड़ी तथा विश्वासघात होने जैसी स्थिति बन रही हैं। इसलिए किसी भी कार्य को करते समय सचेत रहें। खासतौर पर किसी कागजात या दस्तावेज पर बिना पढ़े-लिखे हस्ताक्षर ना करें।


व्यवसाय- व्यापारिक मंदी का प्रभाव आपके व्यापार पर भी पड़ रहा है। परंतु इस समय बेहतर है कि अपनी विस्तार संबंधी योजना पर गंभीरता से काम करें। जल्द ही बेहतर परिणाम हासिल होंगे। चिटफंड कंपनियों में निवेश करने से पहले सोच-विचार अवश्य करें।


लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक उनके संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगी। परंतु विवाहेतर प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु योगा और व्यायाम करना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- आज आपकी आर्थिक योजनाएं आसानी से फलीभूत होगी जिसकी वजह से मन प्रफुल्लित रहेगा। धार्मिक संस्थाओं में आपका निस्वार्थ योगदान समाज में आपका मान-सम्मान व प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा।


नेगेटिव- परंतु नकारात्मक परिस्थितियों को क्रोध की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से निपटाएंगे तो ज्यादा बेहतर है। इस समय विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाह हो रहे हैं, जिसका दुष्प्रभाव उनके रिजल्ट पर पड़ सकता है। व्यर्थ के बाहरी संपर्कों से दूरी बनाकर रखें।


व्यवसाय- व्यापार में कुछ नई उपलब्धियां मिलने के योग बने हुए हैं, अपनी योग्यता और प्रतिभा का भरपूर उपयोग करें। परंतु आय के मार्ग अभी धीमे ही रहेंगे। नौकरी पेशा लोग अपने कार्यों के प्रति लापरवाही ना करें।


लव- किसी प्रकार का निर्णय ना ले पाने की स्थिति में अपने जीवन साथी की सलाह अवश्य लें। आपको उचित सलाह मिलेगी तथा संबंधों में भी मजबूती आएगी।


स्वास्थ्य- घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। लापरवाही ना करके तुरंत उनका चेकअप वगैरह करवाएं।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 10 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


 


 


शुभ वर्ष : 2022, 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता 


 


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

सब पूछ रहे सवाल, कल कैसा रहेगा शहर का हाल

मुजफ्फरनगर l रालोद कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमों एवं रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज को लेकर कल होने वाली रालोद की महापंचायत को लेकर शहरवासियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है l महापंचायत को लेकर लोगों में तमाम आशंकाएं बनी हुई है कि शहर में कल क्या होने वाला है? 



 कल होने वाली महापंचायत वैसे तो राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित की जा रही है परंतु सभी जाट खाप एवं गैर भाजपा दल एक मंच पर आ गए l खासकर राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय किसान यूनियन एवं शिवसेना अपने हंगामेदार प्रदर्शनों के लिए जाने जाते हैं l कल जब ये तीनों दल एक साथ एक मंच पर होंगे तो शहर में क्या नजारा देखने को मिलेगा l इस पंचायत को लेकर जहां आम जनता में तमाम सवाल उमड़ रहे हैं l वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी इस पंचायत को हल्के में नहीं ले रहा है l यही वजह है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज तमाम सीओ एवं थानाध्यक्ष आपात बैठक ली है l इसके बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात डायवर्जन के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है l शहर के मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए तैनात कर दिया गया l अब देखना है कि महापंचायत में शामिल होने वाले जनसैलाब को शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए जाने की इजाजत दी जाएगी या नहीं l


सहारनपुर और मेरठ में बनेंगे हवाई अड्डे


नोएडा । उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य के प्रत्येक डिवीजन में कम से कम एक हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। राज्य में अगले दो से तीन साल में 20 हवाई अड्डों के निर्माण करने की योजना तैयार है। पश्चिमी यूपी में सरकार ने सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, नोएडा और मुरादाबाद में एक-एक हवाई अड्डा बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मेरठ हवाई अड्डे के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण करने की संभावना है। इसके बाद यहां काम शुरू हो जाएगा। पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, नोएडा और मुरादाबाद हवाई अड्डों के लिए जल्द ही काम शुरू होना है।


गुरूवार को संभल कर निकलिए जिले की सड़कों पर


 


मुजफ्फरनगर। गुरुवार को संभलकर सड़कों पर निकलिए। जीआईसी मैदान में रालोद नेता जयंत चौधरी के नेतृत्व में विपक्ष की 8 अक्टूबर को प्रस्तावित लोकतंत्र बचाओ महापंचायत के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों के चलते जनपद में रूट डायवर्जन करते हुए शहर के एंट्री प्वाइंट को गुरूवार सवेरे से सील करने और कल शहर में ई रिक्शाओं का संचालन नहीं होने देने का फरमान जारी कर दिया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज देर रात चौराहों पर चैकिंग कर सख्त हिदायत दी। 



यातायात प्रभारी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि गुरूवार 8 अक्टूबर 2020 को शहर में महापंचायत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसको देखते हुए शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को कुछ ही रास्तों से संचालित किया जायेगा। सुगम यातायात को दृष्टीगत रखते हुए प्रातः 06.30 बजे से समाप्ति तक यातायात डायवर्जन के अन्तर्गत सभी स्थानों से यातायात करना प्रतिबंधित रहेगा।


सहारनपुर, देवबन्द, रूडकी हरिद्वार की ओर से आने वाला यातायात, रामपुर तिराहा एवं रामपुर चैराहा से रूडकी रोड, जिला अस्पताल की ओर नही आयेगा, बल्कि सभी वाहन बाईपास होकर भोपा बाईपास से शहर क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।


शामली, बुढाना एव चरथावल की ओर से आने वाला समस्त यातायात चरथावल मोड शनिधाम मन्दिर से आगे प्रवेश नही करेगा बल्कि यह यातायात पीनना बाईपास से मीरापुर चैकी, वहलना चैक से वहलना कट होते हुए भोपा बाईपास से अपने गणत्वय तक आयेगा।


शामली, बुढाना एव चरथावल की ओर से आने वाला समस्त यातायात चरथावल मोड शनिधाम मन्दिर से आगे प्रवेश नही करेगा बल्कि यह यातायात पीनना बाईपास से मीरापुर चैकी, वहलना चैक से वहलना कट होते हुए भोपा बाईपास से अपने गणत्वय तक आयेगा।


दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ से आने वाला यातायात भोपा बाईपास से मदन स्वीट्स चैक से शहर क्षेत्र में आयेगा तथा किसी भी प्रकार का वाहन सूजडू, महावीर चैक से सुजडू चैकी से आगे की ओर नहीं जायेगा, मिनाक्षी चैक से महावीर चैक की और किसी भी प्रकार का वाहन का आवगमन नहीं किया जायेगा।


शहर क्षेत्र में किसी प्रकार की ई-रिक्शा का संचालन नहीं किया जायेगा। अतःजनसामान्य से अनुरोध कि उपरोक्तानुसार मार्गों का प्रयोग करने का कष्ट करे।


रोडवेज बस स्टैण्ड से समस्त बसों का संचालन केवल भोपा फ्लाई ओवर से होकर किया जायेगा व समस्त बसों को भोपा बाईपा से भोपा फ्लाई ओवर से मदन स्वीट्स चैक से शहर के अन्दर प्रवेश दिया जायेगा।


पूर्व राज्यपाल ने की आत्महत्या

शिमला। नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार ने सुसाइड कर लिया है। 


शिमला में एक घर में उन्होंने सुसाइड किया है। सूचना के बाद हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे हैं। इसके अलावा, शिमला के एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. शिमला के एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...