बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही मां दुर्गा, जानिए क्या होगा इसका फल


मुजफ्फरनगर । इस बार श्राद्ध खत्म होने के बाद 18 सितंबर से अधिकमास के कारण शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले हैं । इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं। उनका प्रस्थान भैंसे पर होगा। यह उथल पुथल और युद्ध एवं रोग के संकेत दे रहा है। 


नवरात्र पर मां दुर्गा की पूजा की तैयारी चल रही है। देवीभाग्वत पुराण के अनुसार मां दुर्गा के आगमन के अलग अलग वाहन हैं और उनके वाहन से भविष्य में आने वाली घटनाओं का संकेत भी मिलता है। इसके अनुसार माना जाता है कि यदि नवरात्रि की शुरुआत सोमवार या रविवार से हो तो माता हाथी पर सवार होकर आएंगी। कलश स्थापना यदि शनिवार या मंगलवार को हो तो माता घोड़े पर सवार होकर आती है। यदि बुधवार से नवरात्रि शुरू होती है तो मां नाव को अपनी सवारी बनाती हैं। गुरुवार अथवा शुक्रवार को नवरात्रि शुरू होने से माता डोली पर आती हैं। 


साल 2020 में दुर्गा पूजा और नवरात्रि की शुरुआत शनिवार से होने वाली है। 


इस द्रष्टि से इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं।


मां दुर्गा का घोड़े पर आना कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। इससे पड़ोसी देशों के साथ विवाद व युद्ध के हालात बन सकते हैं। राजनीति तथा सत्ता में उथल-पुथल की आशंका है। इसके साथ ही रोग और दुर्घटनाएं संभव हैं । मां की विदाई भी भैंसे पर हो रही है और यह सामाजिक और राजनीतिक नजरिए से शुभ नहीं है। ऐसे में नवरात्र पर मां दुर्गा की आराधना कष्टों से मुक्ति दिलाएगी।



ट्रक ने बाइक कुचली, मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के पास ट्रक ने बाइक सवार 3 व्यक्तियों को कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी और महिला के देवर की दर्दनाक मौत हो गई। 


ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के भैसाना मिल के पास हादसे के बाद परिवार जन मौके पर पहुंच गये।


मरने वालों में रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी नगमा (20 वर्ष) पत्नी मुर्तजा, नगमा की मां शहनाज (60 वर्ष) निवासी पावटी कलां झिंझाना और नगमा का देवर खालिद (25 वर्ष) निवासी कल्याणपुर शामिल हैं।



लेडी सिंघम पड़ी भारी, धरी रह गयी विपक्ष की तैयारी

 


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका की बोर्ड बैठक में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामे के बीच वोटिंग के बाद विरोधी खेमा पस्त हो गया । 


अंजू अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के उपरांत आज बोर्ड बैठक का नजारा बदला हुआ था। महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को लेकर वोटिंग में मूर्ति लगाने के पक्ष में सभासदों ने बहुमत से पास किया गया। वही टाउन हॉल स्थित जर्जर अवस्था में पीस लाइब्रेरी को तोड़ने का कार्य पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में शुरू किया गया।



लेडी सिंघम के सत्ता के साथ आने के बाद पहली बार नगरपालिका के सभागार में 11:30 बजे पालिका की बोर्ड बैठक शुरू हुई। बोर्ड बैठक में जेई मूलचंद के योगदान कराने के प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने जय मूलचंद के निलंबन और उनके ट्रांसफर कराने का प्रस्ताव रखा। के बाद अजंडे ने प्रस्ताव संख्या 354 शामली रोड पुलिस चौकी के सामने स्थित तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के प्रस्ताव को लेकर और बैठक में हंगामा शुरू हो गया। सभासद पूनम शर्मा वेल्लूर के नेतृत्व में विपक्षी सभासद वाले इस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया। वहीं सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, परवीन पीटर, नामित सभासद सुसमा पुंडीर के के नेतृत्व में सभासदों ने मूर्ति लगाने को लेकर प्रस्ताव पास पास कर चिल्लाते रहे। इस प्रस्ताव को लेकर करीब आधे घंटे तक बोर्ड बैठक में जबरदस्त हंगामा चलता रहा कुछ सभासद अपनी मर्यादा ही भूल गए और बैठक में मेज के ऊपर खड़े होकर हंगामा करने लगे। बाद में इस प्रस्ताव को लेकर पक्ष और विपक्ष सभासदों के बीच वोटिंग कराई गई जिसमें मूर्ति लगाने के विरोधी पक्ष मे 17 मत प्राप्त हुए और मूर्ति लगाने के पक्ष में 26 मत रहे। बहुमत के आधार पर बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया।


बोर्ड बैठक में आज तमाम प्रस्ताव पास हो गये।



पालिकाध्यक्ष ने छीनी उद्यान विभाग से पालिका की 46 बीघा जमीन

मुजफ्फरनगर। जनपद में नगरपालिका बोर्ड मीटिंग के बाद चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने दूसरा बड़ा फैसला को मुक्त कराने के लिए लिया गया। बोर्ड मीटिंग में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के समक्ष वार्ड 17 के भाजपा सभासद राजीव शर्मा ने पालिका के कमला नेहरू वाटिका ;कंपनी बागद्ध की 46 बीघा भूमि पर उद्यान विभाग द्वारा अवैध कब्जा के मामले को उठाया गया। उन्होंने सदन में दिये प्रस्ताव में बताया कि कंपनी बाग करीब 200 बीघा भूमि पर बना है और इसमें से एक कोने की कुछ भूमि पर पूर्व की राज्य सरकार द्वारा दिये गये आदेशों के अन्तर्गत उद्यान विभाग बनवाया गया था।


पूर्व के पालिका बोर्ड में उद्यान विभाग के अफसरों ने कंपनी बाग की ओर दीवार करते हुए 46 बीघा भूमि को कब्जाया हुआ है, जोकि अवैध है। 24 जुलाई की बोर्ड मीटिंग में कंपनी बाग की भूमि पर जल निगम की परियोजना के लिए निर्माण कराने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन इसे सर्वसम्मति से इसलिए निरस्त कर दिया गया था कि वहां भूमि पहले ही कम हो रही है। इसलिए अब उद्यान विभाग द्वारा कब्जाई गई 46 बीघा भूमि को मुक्त कराया जाये। सभासद राजीव शर्मा ने आज ही ध्वस्तीकरण कराने की मांग सदन में रखी। इसे पूरा समर्थन मिला।


पीस लाइब्रेरी भवन को ध्वस्त कराने के बाद चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कंपनी बाग पहुंचकर उद्यान विभाग द्वारा कब्जाई गई 46 बीघा भूमि को दीवार तुड़वाकर सुरक्षित कराया और वहां पर भूमि की सुरक्षा करने के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चेयरपर्सन की इन दोनों बड़ी कार्यवाही से शहर में हलचल रही। उ़द्यान विभाग की दीवार तोड़ने के दौरान भाजपा सभासद अमित बॉबी, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा पालिका प्रशासन की टीम के साथ अन्य सभासदों व पालिका अफसरों के साथ मौके पर मौजूद रहे। पालिका प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर विरोध भी किया। इन कर्मचारियों ने इसके लिए उद्यान अधिकारी को सूचना दी। उ़द्यान अधिकारी ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को फोन पर यह सूचित किया। इसके बाद एसडीएम सदर दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि एसडीएम सदर के आने के बाद पालिका के सभासद वहां से जाने लगे। एसडीएम ने पहुंचते ही पालिका की टीम की जेसीबी को बन्द कराया और दीवार तोड़ने को लेकर दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। कर्मचारियों का आरोप है कि सभासदों ने विरोध करने पर उनके साथ बदतमीजी भी की।


कल की महापंचायत में गैर भाजपा दल होंगे एक मंच पर

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल द्वारा लोकतंत्र बचाओ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मुख्य अतिथि जयन्त चौधरी रहेंगे। 


विशेष आमंत्रित परवाल रेवन्ना, सांसद जनता दल (एस), धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद, समाजवादी पार्टी, दीपेंद्र हुड्डा, सांसद, कांग्रेस अभय सिंह चौटाला, सदस्य विधानसभा, आफताब, डिप्टी स्पीकर, राजस्थान विधानसभा


श्री जयप्रकाश, पूर्व सांसद, कांग्रेस, मुजफ्फरनगर से हरेन्द्र मलिक पूर्व सांसद, पंकज मलिक, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, चंदन चौहान लियाकत अली, मुकेश चौधरी शामिल होंगे । शिवसेना ने भी दिया समर्थन 


हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक भी बढ़ायेंगे कल महापंचायत की शान

मुजफ्फरनगर l कल होने वाली किसान महापंचायत में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक रहेगे अपने समर्थकों के साथ मौजूद।


मोरना में अनुज कर्णवाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजीत पलवल से गिरफ्तार

 


 


  मुज़फ्फरनगर l मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त भी हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है, एक अभियुक्त मंगलवार देर रात में मुज़फ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात भोपा क्षेत्र के चर्चित अनुज कर्णवाल हत्याकांड के आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया था उसने पुलिस पर गोली चलाई जिसके बदले में पुलिस ने भी उसे गोली मार दी , उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था ।पुलिस अधीक्षक(देहात) नेपाल सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिलने पर भोपा थाना प्रभारी सूबेे सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ दवा कारोबारी अनुज कर्णवाल की हत्या के मुख्य अभियुक्त 50 हजार रुपये के इनामी कपिल को ककराला रजवाहा पटरी पर घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में मोरना निवासी हत्यारोपी कपिल घायल हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है, इसके पास से असलहा बरामद किया। मुज़फ्फरनगर में मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर चलायी गोली, पुलिस ने भी गोली मारी , खतौली से भी एक गिरफ्तार इस हत्याकांड में एक अन्य मुख्य अभियुक्त अभियुक्त अजीत को भी हरियाणा पुलिस ने भी गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा पुलिस को बुधवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली है, जब पलवल की टीम ने उत्तर प्रदेश के वांटेड को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि हत्या और लूट जैसी संगीन वारदातों में नामजद होने के बावजूद फरारी के चलते उत्तर प्रदेश में इस अपराधी के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है। अब इसे पलवल जिले में हरियाणा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ धर-दबोचा।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान मुजफ्फरनगर के मोरना निवासी अजीत के रूप में हुई है। पलवल में नेशनल हाईवे के पास गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम तुरंत हरकत में आई और अजीत को काबू कर लिया। शुरुआती जांच में पाया गया कि मुजफ्फरनगर और मेरठ पुलिस द्वारा हत्या और लूट की वारदातों में अपराधी की गिरफ्तारी पर 25000-25000 रुपए का इनाम घोषित है।  उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है। संगीन अपराधी निरंतर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी कडी में अजीत को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल रहा अजीत मुजफ्फरनगर जिले के भोपा पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है


महापंचायत को लेकर रूट प्लान तैयार, पुलिस प्रशासन सख्त


जिले में मिले 22 कोरोंना पॉजिटिव, 68 ही हुए ठीक


संशोधित


 


Date 07-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1499


 


आज पॉजिटिव-- 22


03 Rtpcr


11 Rapid antigen test 


08 pvt lab 


= 22


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -68


टोटल डिस्चार्ज- 4379


टोटल एक्टिव केस- 605


लोकतंत्र बचाओ महापंचायत में शिवसेना भी होंगी शामिल - बिटटू सिखेड़ा 


मुजफ्फरनगर l शिवसेना जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेड़ा के आहवान पर शिवसेना पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल व संचालन निवर्तमान मंडल प्रमुख नवीन कश्यप ने किया वही बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेड़ा ने कहा कि आज किसान परेशान है जो कि बड़े ही दुख की बात है साथ ही कहा कि हाथरस में जो हमारी बहन, बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ हुआ उसका सभी शिवसैनिकों को बेहद दुख है और जो भी उस परिवार से मिलने जाता है प्रशासन उसे रोककर उस पर मुकदमा पंजीकृत कर रहा है हमारे प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह को भी इस पिड़ित परिवार से मिलने नही दिया और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते पूर्व एमपी जयंत चौधरी पर लाठी चार्ज करके बहुत ही घिनौना काम किया है और वहाँ पर मजदूरों ओर किसानों की पिटाई की गयी इससे शिवसेना आहद है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विचार-विमर्श करने के बाद शिवसेना भी लोकतंत्र बचाओ महापंचायत में हिस्सा लेगी इस मौके पर शिवसेना जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेड़ा, सोनू वर्मा, मनीष बालियान, नवीन कश्यप, प्रमोद अग्रवाल, बंटी शर्मा, अंकित पाराशर, जल सिंह वर्मा, सूरज सैनी, साकेत, अनिल कल सानिया, विकास वर्मा, राधेश्याम कश्यप, नवीन कश्यप, राहुल काटका व गौरव सिंह आदि शिवसैनिक मौजूद रहे


श्रीराम काॅलेज के एम0सी0ए0 के छात्रों ने लहराया परचम

मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमैंट के छात्रों ने एम्0सी0ए0 षष्टम सेमेस्टर में षत प्रतिषत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज ए0सी0ए0 षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। 


इस मेरिट सूची में षष्टम सेमिस्टर मे तस्मिया मुअज्जम ने 93.57, वरूण कुमार ने 93.29, विवेक त्यागी ने 91.57 प्रतिशत अंक लेकर काॅलज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तस्मिया मुअज्जम ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिये भगवान तथा माता-पिता और गुरूजनो का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। सभी ने अध्यापकगणों को भी षुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी शिक्षको की अपने-अपने पाठ्यक्रम पर विशेषज्ञता प्राप्त है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं होती है। विद्यार्थियों ने कठोर परिश्रम, काॅलेज की सुविधाओं, उत्तम वातावरण तथा षिक्षण प्रणाली को अपनी सफलता का कारण बताया। 


निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि एम0सी0ए0 के छात्रो का बहुमुखी विकास दिखाई देता है। विद्यािथर््ायों ने परीक्षा परिणाम से सिद्ध कर दिया की वे किसी से कम नही है।  


विभागाध्यक्ष श्री निशांत राठी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके अथक परिश्रम और सतत प्रयास के लिये धन्यवाद दिया। और भविष्य में भी इसकी पुनरावृत्ति को निश्चित बताया। उन्होने बताया कि एम.सी.ए. के विद्यार्थी प्लेसमेंट में भी अग्रणी रहे है। अनेक विद्यार्थियों ने एसेन्चर, एचसीएल व टीसीएस जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में स्थान प्राप्त किया है। 


इस मौके पर महाविद्यालय के निदेषक डा0 आदित्य गौतम व डीन कम्प्यूटर संकाय श्री निशांत राठी के साथ प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, अमित त्यागी, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, विकास शर्मा, अमित कुमार, सिद्धान्त गर्ग, श्रीकांत, श्रीला पारिक, अनुज कुमार, विनित कुमार, योगेन्द्र, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर व दिनेष आदि ने सभी छात्रों को बधाई दी।


शाहपुर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

 


 


मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर। अवैध संबंधों के विरोध में अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


5 अक्टूबर को ग्राम सांझक निवासी रामशरण द्वारा अपने पुत्र पुरुषोत्तम के अपहरण होने की सूचना थाना शाहपुर पुलिस को दी थी। पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आज पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार कर लिए।


पुलिस के अनुसार सोनिया (पत्नी पुरुषोत्तम) के संदीप उर्फ संजीव से शादी से पहले ही अवैध सम्बन्ध थे, दोनो के प्रेम सम्बन्ध में पुरुषोत्तम बांधा बन रहा था। जिस कारण सोनिया ने अपने प्रेमी संदीप उर्फ संजीव व अन्य साथियों के साथ पुरुषोत्तम को मारने की योजना बनायी। इसके चलते  04 अक्टूबर को संदीप उपरोक्त व उसके साथियों द्वारा पुरुषोत्तम को शराब पिलाकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को ग्राम काकडा के जंगल में छिपा दिया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण हैं संदीप उर्फ संजीव पुत्र सन्तलाल निवासी ग्राम लिलोन थाना व जनपद शामली, देव पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम पलडा थाना शाहपुर तथा सोनिया पत्नी पुरुषोत्तम निवासी ग्राम सांझक थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर। उनके पास से दो मोबाईल फोन(मल्टी मीडिया), 01 जायलो कार बरामद की गई। शाहपुर पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया है।


    


रालोद के प्रदर्शन में गरजेगा जाट खापों का रणसिंघा, प्रदर्शन को समर्थन


मुजफ्फरनगर। जयंत चौधरी तथा लोकदल पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर सिसौली में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत के आहवान पर खाप चौधरियों ने विचार-विमर्श किया और निर्णय लिया कि कल 8 अक्टूबर को होने वाली मुजफ्फरनगर महापंचायत में खाप चौधरियों का पूरण समर्थन है और खाप चौधरी पंचायत में पहुंचेंगे मुख्य रूप से बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत  लाटियान खाप चौधरी बिरेंद्र सिंह बत्तीसा खाप के चौधरी सूरजमल सिंह देश खाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह गठवाला खाप के तांबे दार चौधरी श्याम सिंह, अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह, लाक के थांबे दार चौधरी राजवीर सिंह मलिक, खरड थांबेदार वीरसेन मलिक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि समाजवादी पार्टी पहले ही इसे समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है।


सभी चौधरियों ने एक मत होकर कहा कि मान सम्मान से कोई समझौता नही किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार गलतफहमी में न रहे लाठीचार्ज से जनता की आवाज को दबाया नही जा सकता। जनता की ताकत के सामने सरकारे धूल की तरह  आंधी में उड़ जाएगी। चौ चरण सिंह जी के परिवार के सम्मान में कुछ खाप चौधरी कुछ भी करने को तैयार है। चौ नरेश टिकैत जी ने कहा कि लोग अनर्गल बाते न करे हमारा भाईचारा मजबूत है। जब भी एक दूसरे को जरूरत पड़ी तो हमेशा खड़े है। पंकज  मलिक के प्रकरण में भी सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी।सरकार को वहम नही पालना चाहिए। जनता पर होने वाले हर अत्याचार में हम साथ खड़े है।


सिविल कोर्ट के स्टे के बाद पीस लाईब्रेरी का ध्वस्तीकरण रुका

मुजफ्फरनगर l नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद पीस लाइब्रेरी के चल रहे ध्वस्तकरण को मालिकाना हक दिखाकर सुशील कुमार, नरेंद्र कुमार त्यागी एडवोकेट ने पुलिस की मदद से रुकवाया l उन्होंने बताया कि यह जमीन केवल लीज पर दी गई थी l इसके ध्वस्त करने का नगर पालिका को कोई अधिकार नहीं है l इसका मुकदमा 2018 से सिविल कोर्ट में चल रहा है l


जिस पर आज सिविल कोर्ट ने स्टे दे दिया है l


खतौली पुलिस ने मुठभेड़ में पकडा 20 हजार का इनामी गौ तस्कर

मुजफ्फरनगर। अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.10.2020 को थाना द्वारा 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना खतौली पर पंजीकृत गौकशी व चोरी के अभियोगों में वांछित व 20 हज़ार का इनामी अपराधी है।


 


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*


*1.* आज़ाद पुत्र मेहर इलाही निवासी शराफत कॉलोनी थाना खतौली मुज़फ्फरनगर।


 


*बरामदगी-*


*1.* 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।


*2.* 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर।


 


*नोट:-* गिरफ्तार अभियुक्त शातिर गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर *गौकशी व अन्य संगीन धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग* पंजीकृत है।


पीस लाइब्रेरी हुई ध्वस्त, बनेगा मॉल

मुजफ्फरनगर l नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पीस लाइब्रेरी पर मॉल बनाने के प्रस्ताव को पारित होते ही नगर पालिका चेयरमैन एवं सभासदों की मौजूदगी में पीस लाईब्रेरी चला दिया गया l


लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम को गुर्जर सदभावना सभा का समर्थन

 


मुजफ्फरनगर l रालोद नेता जयंत चौधरी जी पर हाथरस में लाठीचार्ज की सदभावना सभा कड़े शब्दों में निंदा करता है


ओर कल में होने वाली सभा मे गुर्जर समाज के युवाओ,बुजुर्गों को अधिक अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध करता है


राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की लड़ाई में जयंत चौधरी समाज के साथ खड़े थे,बल्कि वहाँ घायल भी हो गए थे


आज जयंत चौधरी दलित समाज की बिटिया ओर किसान की बात के लिए संघर्ष कर रहे है ,तो उनका साथ देने का हमारा हक़ बनता है


जयंत चौधरी के संघर्ष में गुर्जर समाज हर तरह से साथ है,ओर कल अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेगा


 


ओ पी चौहान


महामंत्री


गुर्जर सदभावना सभा,मुज़फ्फरनगर


जयंत चौधरी हाथरस प्रकरण पर खाप चौधरी आज करेंगे फैसला

मुजफ्फरनगर l सिसौली में कुछ देर बाद बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत के आवाहन पर जुटेंगे विभिन्न खापों के चौधरी और जिम्मेदार व थाँबेदार और जयंत चौधरी जी के हाथरस प्रकरण पर निर्णय लिया जाएगा l


नगरपालिका के बोर्ड बैठक शुरू, भाजपा के सभासदों ने किया अंजू अग्रवाल का स्वागत

मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अंजू अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली नगर पालिका बोर्ड बैठक शुरू हुई l जिसमें भाजपा के सभासदों ने अंजू अग्रवाल का स्वागत किया l राष्ट्रीय गीत हुआ उसके बाद बोर्ड की बैठक प्रारंभ की गई l


सहारनपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर का कोरोना से निधन

सहारनपुर l संघ व भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर का कोरोना के चलते निधन हो गया l


मिली जानकारी के अनुसार देवबंद के संघ व भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर पिछले कई दिनों से कोरोना से पीड़ित थे l सहारनपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था l रात में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी दुखद मौत हो गई l जैसे इसकी सूचना सहारनपुर मंडल में कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को पहुंच मिली तो सहारनपुर मुजफ्फरनगर सहित अन्य जनपदों में शोक की लहर दौड़ गई l


आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 अक्टूबर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 07 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 02:47 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 08:36 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*


⛅ *योग - व्यतिपात 08 अक्टूबर रात्रि 01:32 तक तत्पश्चात वरीयान्*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:26 से दोपहर 01:55 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:32* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:19* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 अगर आपकी पुरानी झाड़ू खराब हो गई है और आपको नई झाड़ू खरीदनी है तो उसके लिए सबसे उपयुक्‍त दिन शनिवार का होता है। शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्‍न होते हैं। इसलिए अब से आपको जब भी नई झाड़ू लानी हो तो आप शनिवार को ही लाएं


झाड़ू को रखने की सही दिशा दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम होती है। आप अपने घर में जब भी झाड़ू को रखें तो इसी दिशा में रखें। एक बात का और ध्‍यान रखें कि झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। यह भी माना जाता है कि झाड़ू को कभी भी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए।


 


 झाड़ू को रखें छिपाकर


 


 झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। झाड़ू को कभी भी ऐसे स्‍थान पर भूलकर भी न रखें कि जहां आते-जाते लोगों की नजरें पड़ें। या फिर बाहर के लोगों की नजर में झाड़ू आए। माना जाता है कि अगर झाड़ू पर सबकी नजर पड़ती है तो आपके घर की बरकत को लोगों की नजर लग जाती है। ऐसे में आपको धन की भारी हानि हो सकती है।


 


 समय रहते बदल दें झाड़ू


 


अक्‍सर लोगों के घरों में देखने को मिलता है कि लोग टूटी हुई और घिसी हुई झाड़ू का प्रयोग कई दिन तक करते रहते हैं। मगर यह सही नहीं माना जाता है। झाड़ू के टूट जाने पर समय से नई झाड़ू ले आना चाहिए। झाड़ू अगर घिस जाए तो उसे हटा देना चाहिए। टूटी झाड़ू से अगर घर की सफाई की जाए तो इसे बहुत ही बड़ा अपशगुन मानते हैं। ऐसा करना परेशानियों को निमंत्रण देने जैसा माना जाता है।


 


🌷 *प्रसाद खाने का तरीका* 🌷


👉🏻 *प्रसाद कैसे खाते हैं ? ..... कुछ लोग प्रसाद एक साथ खाते हैं l जैसे चिड़िया थोड़ा-थोड़ा खाती है, ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा प्रसाद खाने से रस बनता है और आनंद भी आता है l*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बच्चों का रोना* 🌷


🍼 *रात को बच्चे उठकर रोते हैं तो दूध आदि पिलाकर/पिलाते हुए सिर पर हाथ घुमाते हुए गुरु मंत्र जप करें, तुलसी की माला पहनाये।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *पेट सम्बन्धी तकलीफों में* 🌷


🍋 *नींबू के रस में सौंफ भिगो दें और जितना नींबू का रस, सौंफ पी ले ...पी ले l फिर सौंफ में थोड़ा काला नमक या संत कृपा चूर्ण मिलाकर तवे में सेंक कर रख दो l ये लेने से पेट का भारीपन, बदहाजमा दूर होगा और भूख खुलकर लगेगी l कब्ज़ की तकलीफ भी ठीक हो जायेगी l*


🙏🏻💐🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पैसों की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी, लेकिन खर्चों में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी। जो आपको चिंता दे सकती है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की खबर मिल सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा


वृष


आपके लिए आज का दिन मान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति में रहेंगे। घर का माहौल सुख देगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज कोई गलतफहमी हो सकती है और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में बढ़ते हुए, तनाव को देखकर थोड़े दुखी रहेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा


मिथुन 


आपके लिए आज का दिन मान उतार-चढ़ाव से भरा भरा रहेगा। खर्चों में होती हुई यकायक बढ़ोतरी, आपको परेशान कर सकती है। आपको गवर्नमेंट की किसी योजना का लाभ लेने के लिए प्रयास करने होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा और शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में आपकी तूती बोलेगी।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान सामान्य रहेगा। एक दूसरे को समझने में आप सफल रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज कुछ निराशा हो सकती है। आपकी अनुकूल रहेगी और काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा। आपको ट्रांसफर के बारे में सुनने को मिल सकता है।


सिंह


आपके लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। अपने काम पर मजबूती बनाए रखेंगे, जिससे अच्छे नतीजे पाएंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। आपके रिश्ते में रूम में ईश्वर प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते को लेकर काफी सजग रहें और अपने प्रिय के साथ खुश रहेंगे। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें।


कन्या 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप कहीं लंबी ट्रैवलिंग की प्लानिंग कर सकते हैं या परिवार को साथ लेकर कहीं तीर्थ स्थान पर निकल सकते हैं। हल्के खर्चे भी होंगे, परिवार का सपोर्ट मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में दिनमान तनावपूर्ण हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुद को बहुत हल्का महसूस करेंगे।


तुला 


आपके लिए आज का दिनमान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी चिंताएं बढ़ेंगी और धन की प्राप्ति को लेकर कुछ बेचैनी भी होगी,लेकिन इससे बाहर निकलने की कोशिश करें। यह आपकी सेहत बिगाड़ सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में आगे ना बढ़ पाने को लेकर चिंतित होंगे। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।


वृश्चिक 


आपके लिए आज का दिनमान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव कम होगा और जीवन साथी अपने मन की कोई बात आपसे शेयर करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में गर्मी बढ़ने से झड़प होने का खतरा रहेगा। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य है। बस अपने काम पर ध्यान देना जरूरी होगा।


धनु 


आपके लिए आज का दिनमान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपनी योजनाएं किसी को भी बताने से बचना होगा, नहीं तो वो पूरी नही होगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत मजबूत रहेगा और अपने रिश्ते में समझदारी से आगे बढ़ेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज सुखद समाचार मिलेंगे और आप अपने रिश्ते में खुशनुमा समय का आनंद उठाएंगे।आज दिन काम के सिलसिले में आपके पक्ष में रहेगा और मजबूत रहेगा।


मकर 


आपके लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी और मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज काफी खुशी महसूस करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी। आपके मन में किसी खास धार्मिक काम को लेकर श्रद्धा जागेगी। काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता आपकी मदद करेगी।


कुंभ 


आपके लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। मानसिक रूप से तनाव में कुछ कमी आएगी, लेकिन आपकी मां जी की सेहत बिगड़ सकती है। परिवार का ध्यान रखें, परिवार में संपत्ति विवाद जन्म ले सकता है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही रोमांटिक तरीके से चलेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते को लेकर काफी परिपक्व होंगे और वे अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोजल दे सकते हैं।


मीन


आपके लिए आज का दिन मान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान खींचेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा, जबकि शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज जीवनसाथी की ईगो आड़े आ सकती है, इसलिए सावधानी से काम ले। काम के सिलसिले में आपका अनुभव और आपकी योग्यता आपकी मदद करेंगे, जिससे आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे, बुखार होने की संभावना रहेगी।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

अनुज कर्णवाल के हत्यारोपी को मुठभेड़ में दबोचा


मुजफ्फरनगर । भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह व उनकी टीम ने मोरना के चर्चित अनुज कर्णवाल हत्याकांड के एक ओर आरोपी को लंगड़ा कर दबोच लिया । थाना क्षेत्र भोपा के ककराला रजवाहा पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को यह सफलता मिली। गिरफ्तार बदमाश कपिल पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।


भोपा थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने मुजफ्फरनगर जनपद के चर्चित अनुज अग्रवाल कांड के एक हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। रात्रि करीब 11:00 बजे भोपा थानाक्षेत्र के ककराला रजवाहा पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर जनपद के चर्चित अनुज हत्याकांड का एक हत्यारोपी घायल हो गया। पकड़ा गया हत्यारोपी कपिल पुत्र पवन निवासी मोरना थाना भोपा का रहने वाला है। घायल बदमाश पर थाना दौराला जनपद मेरठ से 25000 व जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाने से 25000 का इनाम घोषित है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक तमंचा कारतूस बरामद किया है वही सूचना मिलते ही एसपी देहात नेपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं एसपी देहात ने भोपा पुलिस की पीठ थपथपाई है।





नगरपालिका पर लगाया तीस लाख का जुर्माना, जानिए क्यों?

मुजफ्फरनगर । एनजीटी के आदेशों के उल्लंघन पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर पालिका पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। 



आरोप है कि शहरी क्षेत्र से निकल रहे छह नालों के पानी को साफ ना करके गंदे पानी को सीधे काली नदी में डालकर नदी के पानी को दूषित किया जा रहा है। इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अधिशासी अधिकारी को पत्र जारी करते हुए 15 दिन की अवधि में 30 लाख रुपए का अर्थदंड जमा कराने के निर्देश दिए है।बोर्ड का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन फिर भी नगर पालिका उदासीन बनी रही। शहर में न्याजीपुरा ड्रेन, शामली रोड ड्रेन, खादरवाला ड्रेन, कृष्णापुरी ड्रेन, सुजडू ड्रेन और नई बस्ती खालापार ड्रेन से पूरे शहर का गंदा पानी निकलता है। इन नालों के गंदे पानी को एसटीपी प्लांट के माध्यम से साफ कर काली नदी मेें डालने के आदेश एनजीटी ने बार-बार नगर पालिका को दिए है, लेकिन नगर पालिका ने एनजीटी के इन आदेशों का पालन नहीं किया है। नालों का गंदा पानी काली नदी में डाला जा रहा है। जिसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कडा रूख अपनाया है। प्रत्येक ड्रेन पर 5 लाख रुपए/प्रतिमाह पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में अर्थदंड लगाया गया है। छह नालों पर 30 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना 1 जुलाई 2020 से देय होगा। पर्यावरण अभियंता वृत्त-3 इमरान अहमद खान ने नगर पालिका ईओ को पत्र भेजते हुए 15 दिन के अंदर उक्त धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए है। 


सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया

नई दिल्ली। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। 



 


बिग-बॉस के कार्यक्रम में भी शिरकत कर चुकी सपना चौधरी के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। खबर की सच्‍चाई को लेकर कई अटकलें चल रहीं थी मगर अब इसकी पुष्टि भी हो गई है। सपना चौधरी के पति हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने फेसबुक पेज पर खुद लाइव आकर अब इस बात की जानकारी दी है। मगर लाइव होने के दौरान वे काफी नाराज नजर आए। सपना चौधरी के मां बनने के पोस्‍ट पर लोगों द्वारा दिए जाने वाली प्रतिक्रिया को लेकर उन्‍होंने जमकर भड़ास निकाली। वीर साहू ने कहा कि मैं पिता बन चुका हूं मगर इस बात का दुख हो रहा है कि लोग इस बात पर बेहद अश्‍लील और भद्दे कमेंट कर रहे हैं।


कोई भी मसला होता है तो सब कलाकारों का सपोर्ट मांगते हैं मगर जब बात कलाकारों की होती है तो सब मजे लेने लगते हैं। किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का हस्‍तक्षेप क्‍या सही है। वीर साहू ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्‍या एतराज है। मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में क्‍या चल रहा है। मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं। मैं आम आदमी हूं मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए। 


शिकायतें पैंडिंग रही तो अफसर जिम्मेदार : सेल्वा कुमारी जे


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही प्रकृति की समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जायें। 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. आज सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों का निस्तारण कर रही थी। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अधिकारीगण संवेदनशील होकर तत्परता के साथ इनका निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त चकबन्दी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी,पुलिस, समाज कल्याण विभाग, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि विभागों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये और शिकायत प्राप्त होते ही उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता पर संचालित की जाये। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक ढंग से कराया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाये। 


इस अवसर पर एस0डी0एम0 , तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


बोर्ड बैठक से पहले बजरंग बली की शरण में अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के उपरांत आज पूरे परिवार ने शुक्रताल जाकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और महामंडलेश्वर स्वामी केशव नंद सरस्वती हनुमान धाम का आशीर्वाद प्राप्त किया और फिर पूरे परिवार ने भंडारे में आए लोगों को अपने हाथ से भोजन परोसा। इस अवसर पर लाला मूलचंद सर्राफ, शिवनारायण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल एवं परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे। 


किसान नहीं उद्योगपतियों की तिजोरियों भर रही है मोदी सरकार : अजय लल्लू


 


मुजफ्फरनगर l कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं देश का चौकीदार हूं आज प्रधान मंत्री ने देश के किसानों को खेतों का चौकीदार बना दिया है। किसान अपनी फसलों को गोवंश से बचाने के लिए अब खेतों की चौकीदारी कर रहे है। बीजेपी सरकार में किसानों को खाद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल सरकार को वापस लाना होगा। ये बिल किसानों को बरबाद कर देगा।


सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कृषि बिलों के विरोध में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस महापचायत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक सहित वेस्ट यूपी के सभी प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। महापंचायत में पहुंचने से पहले पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुढ़ान मौड़ से जलूस के रूप में शक्ति प्रदर्शन करते हुए महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। महापंचायत का संचालन पूर्व विधायक पंकज मलिक ने किया। इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का स्वागत शहर और जिला कांग्रेस कमेटी ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सबसे पहले किसान मसीहा स्व.महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी। बीजेपी सरकार पर परहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल सरकार को वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि जिस कृषि बिलों के विरोध के बीच मैं आया हूं वह किसानों को हताश करने वाला है। किसान आत्म हत्या कर रहे है। लेकिन सत्ती में बैठे लोग किसानों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सता में आने से पहले कहा था कि 14 दिनों के अंदर गन्ना भुगतान करा दिया जाएगा। प्रदेश में 14 हजार करोड किसानों का बकाया है। गन्ना मंत्री मुजफ्फरनगर के पास के है। वो सत्ता में आने के बाद कहते है कि कर्ज बहुत है। विपक्ष में बैठी भाजपा ने गन्ना भुगतान को लेकर सरकारों को घेरा था। लेकिन आज वही बीजेपी सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है। ये सरकार किसान विरोधी है। और उद्योगपतियों की तिजोरी भरने वाली है। योगी सरकार ने उद्योगपतियों को फयद पहुंचाने के लिए किसानों को अरली गन्ना बोने के लिए मजबूर किया गया। भूगतान का बकाया पैसा से अडानी अंबानी आदि उद्योगपतियों की तिजोरियों भर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कृषि बिलों को 2 दिन में वापस ले। हम जेल जले से भी पिछे हटेंगे। उन्होंने कहा कि अजय कुमार लल्लू पर 38 मुकदमे दर्ज है। मुकदमों को हम वरदान समझते है। हम निजीकरण का विरोध करते है।


वही महापंचायत में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने 2 अक्टूबर को अहिंसा के दिन राहुल गांधी, 3 अक्टूबर को प्रियंका गांधी से अभद्रता और जयंती चौधरी पर लाठी चार्ज बहुत निंदनीय है। हम अपने दुख को दुख नहीं मानते। मुजफ्फरनगर का इतिहास है कि दुख की घड़ी में हम साथ रहे है। उन्होंने कहा कि हम रालोद के साथ है। मौलाना नजर मौहम्मद ने कहा कि किसान बिल का हम विरोध करते है। हिन्दूस्तान के इतिहास में ये पहली बार है कि जब कोई बिल विपक्ष के बीना ही पास हो जाता है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक 36 बिरादियों को साथ लेकर चलने वाले है। हम जूर्म के खिलाफ एक होकर लडेंगे तो भाजपा को हरा देंगे। उन्होंने हाथरस में राहुल, प्रियंका और जयंत पर अभद्रता और लाठी चार्च के लिए मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा।


किसान मसीहा स्व. बाबा टिकैत को उनकी जयंती पर किया याद

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 85वीं जयंती जनपद मुजफ्फरनगर के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में मनाई गयी। किसान मसीहा का रूतबा पाने वाले महेन्द्र सिंह टिकैत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने संदेश के साथ याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही भाकियू की राजधानी सिसौली में सवेरे हवन का आयोजन किया गया, इसमें मंत्री संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक सहित सैंकड़ों किसानों ने पहुंचकर अपने श्रद्धांसुमन अर्पित किये।


मंगलवार को भाकियू के अध्यक्ष रहे स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सवेरे ट्वीट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम कृषक उन्नयन हेतु सतत प्रयत्नशील रहने वाले, अन्नदाता किसानों के संरक्षक, अभिभावक के रूप में किसानों के जीवन में खुशियां लाने हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महान किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पावन जयंती पर उनकी स्मृतियों को कोटिशः नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हैं। आज उनकी की 85वीं जयंती मनाई गई। उनके पैतृक गांव और भाकियू की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध कस्बा सिसौली के किसान भवन में भाकियू द्वारा हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय पशुपालन, मतस्य एवं डेयरी विकास विभाग के राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान व बुढाना विधायक उमेश मलिक ने पहुंचकर किसानों और मजदूरों के बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांसुमन अर्पित किये। उसके पश्चात मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं विधायक उमेश मलिक ने हवन में शामिल होकर आहुति दी। इस मौके पर भाकियू के युवा नेता गौरव टिकैत, जिला सहकारी बैंक के सभापति सतपाल सिंह पाल, अजय बालियान सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।


गौरतलब है कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने 6 अक्टूबर 1935 को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में किसान के परिवार में जन्म लिया था। साल 2011 में उनका निधन हो गया था। 8 साल की अल्पायु में ही महेन्द्र सिंह टिकैत को बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी मिली और वह खेलने कूदने की इस उम्र में ही बालियान खाप के मुखिया बना दिये गये थे। किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत वो शख्सियत थे, जिन्होंने एक मौजूदा प्रधानमंत्री से सामने खड़े होकर ही रिश्वत से जुड़ा सवाल पूछ लिया था। उन्होंने किसानों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर इतना मजबूत किया कि आज किसान उनकी कमी को महसूस करते हैं। वह एक ऐसे किसान नेता रहे जो सरकारों तक नहीं जाता था, सरकारें खुद चलकर उनके पास आती थीं। सिसौली के साथ ही जनपद में अनेक स्थानों पर महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती मनाई गई। जानसठ उपजिलाधिकारी कार्यालय पर बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिवस पर आयोजित हवन कार्यक्रम में भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान यूनियन कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ शामिल रहे।


गुड व्यापारियों को मंडी शुल्क में मिलेगी राहत : कपिल देव अग्रवाल


 


मुजफ्फरनगर । गुड़ मंडी व्यापारियों के लिए अच्छी खबर मिलने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आश्वस्त किया है कि कृषि बिल आने के बाद गुड़ मंडी व्यापारियों के सामने उत्पन्न दिक्कतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।


व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर मंडी शुल्क घटाने की मांग की और कहा कि कृषि बिल आने के बाद गुड़ व अनाज मंडियों में आवक लगातार गिर रही है, जिससे व्यापार लगभग चोपट हो गया है और आढ़तियों से साथ ही ट्रेडर्स, पल्लेदार आदि के सामने संकट पैदा हो गया है।


कपिल देव ने बताया कि गुड़ व्यापारी अरुण खंडेलवाल, श्याम सिंह सैनी, सुरेंद्र बंसल, अचिंत मित्तल, जितेंद्र कुच्छल आदि व प्रदेश भर की गुड़ एसोसिएशन लगातार मंडी शुल्क घटाने की मांग कर रही हैं । अपर मुख्य सचिव मंडी समिति से भी इस सम्बंध में सकारात्मक वार्ता हुई है।


निजीकरण टला, विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

लखनऊ l बिजली कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल फिलहाल स्‍थगित कर दी है। हड़़ताल से उत्‍तर प्रदेश के तमाम शहरों में हाहाकार मच गया था। कार्य बहिष्‍कार के दूसरे दिन बद से बदतर हुए हालात के मद्देनज़र यूपी सरकार ने निजीकरण का फैसला फिलहाल तीन महीने के लिए टाल दिया है। इसके साथ ही कर्मचारियोंं ने अपनी हड़ताल खत्‍‍म कर दी। कहा जा रहा है कि अब इन तीन महीनोंं कोई न कोई समाधान खोज लिया जाएगा। 


बताया जा रहा है कि सरकार और बिजली कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के बीच पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है। तय हुआ है कि फिलहाल बिजली विभाग का निजीकरण नहीं होगा। यदि कभी निजीकरण हुआ तो पहले बिजली विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों की सहमति ली जाएगी। इसके अलावा अगले 15 जनवरी 2021 तक लगातार समीक्षा होगी। इसके साथ ही विभाग में भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने, कंपनियों का घाटा कम करने, राजस्‍व वसूली बढ़ाने और बिलिंग सिस्‍टम को दुरुस्‍त करने में भी बिजली कर्मचारी संयुक्‍त परिषद अपनी भूमिका निभाएगा। इस बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद बिजली कर्मचारी संयुक्‍त परिषद ने हड़ताल खत्‍म की घोषणा की। इसके बाद सभी कर्मचारी काम पर लौट गए। 


हालांकि हड़ताल खत्‍म होने के बाद भी यूपी के कई शहरों में देर रात तक बिजली नहीं आई थी। बिजली ठप होने की वजह से पानी की आपूर्ति भी बंद रही। उपभोक्‍ताओं ने दो दिन से दैनिक जीवन की आवश्‍यकताएं पूरी न होने की शिकायत की। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि उन्‍हें रात-रात भर जागना पड़ रहा है। नींद पूरी नहीं हो रही। बिजली पानी ठप होने की वजह से दिनचर्या के काम निपटाने में भी दिक्‍कत आ रही है। उन्‍होंने जल्‍द से जल्‍द बिजली आपूर्ति को सामान्‍य करने की मांग की। 


सरकारी कार्यालय में सांप निकलने से हड़कंप मचा

मुजफ्फरनगर। चरथावल विकासखण्ड कार्यालय में दोपहर के समय सांप नजर आने से अफरातफरी मच गई।कर्मचारी अपनी कुर्सी छोड़ भाग खड़े हुए। ब्लॉक कर्मचारियों ने लोगों की मदद से सांप को लाठी डंडों से मारा। जब जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।


बताया गया है कि चरथावल विकास खंड कार्यालय में दोपहर के समय अचानक सांप देख विकासखण्ड कर्मचारियों में हड़कंप मच गया कर्मचारी सांप को देख कुर्सी छोड़ भाग खड़े हुए वही विकासखंड कार्यालय में सांप देखे जाने की सूचना से ब्लॉक में अफरा-तफरी मच गई ब्लाक कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से लाठी-डंडों से विकास खंड कार्यालय में सांप की घण्टो तलाश के बाद ग्रामीणों की मदद से सांप को मार गिराया तब जाकर ब्लॉक कर्मचारियों ने राहत की सांस ली


जिले में 75 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date 06-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1312


 


आज पॉजिटिव-- 75


38 Rtpcr


32 Rapid antigen test 


05 pvt lab 


= 75


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -102


टोटल डिस्चार्ज- 4311


टोटल एक्टिव केस- 652


चितौडा में कृषि विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास दस अक्टूबर को

मुजफ्फरनगर । जानसठ रोड पर चित्तौड़ा में बनने वाली कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास 10 अक्टूबर को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान करेंगे। 



डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयास से बनने वाला यह कृषि विज्ञान केंद्र क्षेत्र की किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होने वाला है। डॉक्टर संजीव बालियान ने बताया कि यहां जल्द ही 7 वैज्ञानिकों की नियुक्ति की जाएगी, जो किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी मदद करेंगे। 12.419 हेक्टेयर भूमि पर यह केंद्र बनेगा। इसके साथ ही वहां गुड उत्पादन एवं प्रशिक्षण ईकाई का कार्य शुरू होने वाला है। केंद्र पर मौसम सूचना ईकाई और मत्स्य प्रशिक्षण व प्रदर्शन ईकाई की स्थापना के अलावा कृषक छात्रावास व स्टाफ क्वार्टस का निर्माण किया जाएगा।


खेत पर पानी चलाने गया था, सुबह मिला शव

मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलवा में संदिग्ध परिस्थिति में एक किसान की मौत हो गई। खेत में उसका शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 


जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा निवासी 65 वर्षीय नजीर बैग पुत्र अब्दुल रहमान सोमवार को अपने नलकूप पर पानी चलाने और ईंख बांधने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। रात से ही परिजन उसकी तलाश में लगे थे। 


इसके बाद मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश किया तो ईंख के खेत में किसान नजीर बैग का शव पड़ा मिला। सूचना पर जानसठ इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने मौके पर जाकर जानकारी ली। सीओ जानसठ शकील अहमद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।  इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, परिजनों ने किसान की हत्या की आशंका जताई है। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।


हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक ने किसान महापंचायत में भरी हुंकार, उमड़ी भीड़

 


 मुजफ्फरनगर l कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार वह पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक वह प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियो व गाड़ियों व मोटरसाइकिलो में भरकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना मोड़ तिराहे से काली नदी शामली रॉड ईदगाह चोक,हनुमान चोक शिव चोक प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला यह जुलूस जीआईसी मैदान महावीर चोक में जाकर समाप्त होगा और वहीं पर प्रदेश के पदाधिकारीगण एक सभा कृषि अध्यादेश के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे जुलूस में पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी,जुनैद रहुफ सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चोक जुलूस पहुंचने पर नेतागणों ने भगवान शंकर का आशिर्वाद लिया l


एक धड दो मुंह व चार हाथों वाला बच्चा बना अजूबा


शाहजहांपुर। कुदरत का एक अनूठा खेल उस समय देखने को मिला जब एक महिला ने एक धड़, चार हाथ, दो पैर, दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया। बताया जाता है महिला की डिलीवरी एक प्राइवेट अस्पताल में हुई। आपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म कराया गया। बच्चे का स्वास्थ्य अभी ठीक है। बच्चे की मां भी स्वास्थ्य लाभ कर रही है। डाक्टर कुछ बड़े अस्पतालों से बच्चे की दशा और उसके जीवित रहने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। हरदोई जिले के बेहटागोकुल क्षेत्र के धुसेपुर गांव के यासीन की पत्नी शाहिन को रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार शाम को शाहजहांपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डाक्टर ने शाहिन का अल्ट्रासाउंड किया। इस दौरान डाक्टर को पता लगा कि गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं।


इसके बाद सोमवार सुबह जब आपरेशन किया गया तो शाहीन के बच्चे को देख कर सभी चौक गए। बच्चे का एक ही धड़, दो सिर, चार हाथ और दो पैर थे। सभी अंग एक ही धड़ से जुड़े हुए थे ।


हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक ने दिखाई अपनी ताकत, उमड़ा जनसैलाब

मुजफ्फरनगर l जीआईसी ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू मंच पर राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार व पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने संभाला मोर्चा ,हरेन्द्र मलिक एक ऐसे नेता है जो गांव में घर-घर व्यक्तियों के नाम जानते हैं और उन्हें नामों से पुकार पुकार कर सभा में बैठने को कह रहे है आज सालों बाद हरेंद्र मलिक का जलवा मुजफ्फरनगर में देखने को मिल रहा है जिनकी एक ही आवाज पर हजारों की भीड़ इकट्ठी हो जाया करती थी ओर आज वही हरेन्द्र मलिक का जलवा जीआईसी मैदान में देखा जा सकता है कांग्रेस नेता डॉक्टर शोकि ने हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक को फूल माला पहनाकर सम्मानित व स्वागत किया इस वक्त जीआईसी ग्राउंड में हजारों की भीड़ मौजूद पुराने दौर में जैसे सभाओं में रागनीयो का दौर चलता था आज वैसे ही वही पुराना रूप देखने को मिल रहा है



ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता- पुत्री समेत तीन की मौत

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को दिन निकालते ही जानसठ रोड पर गंगनहर के समीप सडक हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोगांे की दुःखद मौत हो गई।


पुलिस सूत्रों के अनुसार सिखेडा थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गंगनहर के समीप तेज गति से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने बाईक को टक्कर मार दी। शामली जनपद के थानाभवन कस्बे के मोहल्ला हाफिज दोस निवासी नसीम कुरैशी (36 वर्ष) अपनी 15 साल की बेटी जुबेनिया व 13 वर्षीय भांजे अयाज को लेकर जा रहा था, इसी बीच यह हादसा हुआ। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अयाज पुत्र मनशाद खालापार का रहने वाला था। नसीम उक्त दोनों बच्चों जुबेनिया व अयाज को साथ लेकर मीरापुर क्षेत्र के गांव संभलहेड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी समारोह के बाद मंगलवार को वह बाइक से दोनों बच्चों को साथ लेकर मुजफ्फरनगर के लिए चला था। जैसे ही वह सिखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानीपत-खटीमा राजमार्ग स्थित गंग नहर के पुल पर पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में खालापार निवासी मनशाद ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  हादसे के बाद रास्ता जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ता खुलवाया।


समाजवादी पार्टी ने दिया राष्ट्रीय लोकदल के धरना- प्रदर्शन को समर्थन

मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी किए गए एक पत्र में 8 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय लोकदल के प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्ण समर्थन देने की बात कही गई है l उन्होंने एक पत्र समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का नाम प्रेषित करते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाओ रैली में धर्मेंद्र यादव एवं अतुल प्रधान शिरकत करेंगे l समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल के इस धरना - प्रदर्शन को सहयोग करेंगे l


पीएफआई से जुडे मुजफ्फरनगर निवासी युवक समेत चार गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस ने हाथरस कांड के बहाने जातीय संघर्ष की साजिश रचने और सरकार की छवि को बिगाड़ने के प्रयास के आरोप में दिल्‍ली से हाथरस जा रहे एक संगठन से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक मुजफ्फरनगर निवासी भी शामिल है। इनका संबंध पीएफआई से बताया गया है।


पुलिस ने दिल्‍ली से हाथरस की तरफ जा रहे चार संदिग्‍धों के खिलाफ निरोधात्‍मक कार्रवाई करते हुए उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ये लोग हाथरस के बहाने उत्‍तर प्रदेश को जलाने की साजिश रच रहे थे। 


प्रशांत कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्‍ध व्‍यक्ति दिल्‍ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं। इस पर टोल प्‍लाजा के पास संदिग्‍ध वाहनों की चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार चार युवकों को रोक कर पूछताछ की गई तो उनका संबंध पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सहयोगी संगठन कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से होने की जानकारी मिली। पकड़े गये युवकों में मुजफ्फरनगर के नगला का रहने वाला अतीकउर्रहमान, मल्‍लपुरम का निवासी सिद़दीकी, बहराइच जिले के जरवल का निवासी मसूद अहमद और रामपुर जिले की कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले आलम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार उनके कब्‍जे से मोबाइल, लैपटाप और शांति व्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला संदिग्‍ध साहित्‍य भी बरामद किया गया। पुलिस ने चंदपा थाने में रविवार की शाम देश की एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने (राजद्रोह) से लेकर विभिन्‍न समुदायों के बीच दुश्‍मनी को बढ़ावा देने जैसे कई गंभीर आरोपों की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।


ककरौली थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों में संघर्ष, एक घायल

मुजफ्फरनगर l एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुए संघर्ष में फावडे से वार कर घायल कर दिया l


मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव खेड़ी फिरोजाबाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ l जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर फावड़े से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया l झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को जिला अस्पताल भिजवाया l दोनों ओर से तहरीर दी जाने की तैयारी की जा रही है l


हाथरस कांड में गरमाई राजनीति के बीच सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली l उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के कथित गैंगरेप और मौत मामले को लेकर जहां एक ओर राजनीति गरमाई हुई है वही सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। हाथरस कांड मामले में दायर इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी। याचिका में जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से कराने की मांग भी की गई है।


दिल्ली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सत्यम दुबे और कुछ वकीलों ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि यूपी में मामले की जांच और ट्रायल निष्पक्ष नहीं हो पाएगी। गौरतलब है कि हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार और पुलिस के एक्शन पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद यूपी सरकार ने सोमवार को यह मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया था।


जनहित याचिका में निष्पक्ष जांच की आवश्यकता की बात कही गई है। याचिका में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं। पुलिस के विपक्षी नेताओं के साथ टकराव और रात 2.30 बजे पीड़िता के शव के अंतिम संस्कार किए जाने का जिक्र याचिका में किया गया है।याचिका में हाथरस केस के ट्रायल को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यूपी में मामले की जांच और सुनवाई निष्पक्ष नहीं हो पाएगी। इसलिए इसे दिल्ली ट्रांसफर किया जाए।


बहिष्कार में ऊर्जा मंत्री डिप्टी सीएम सहित लगभग 3 दर्जन की विद्युत आपूर्ति ठप

लखनऊ l बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित तीन दर्जन से अधिक मंत्रियों और करीब 150 विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी आवास सहित राजधानी की बिजली सप्लाई ठप हो गई। वीवीआईपी इलाकों में बिजली गुल होने से पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से लेकर शासन स्तर तक हड़कंप मच गया, लेकिन बिजली अभियंताओं ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने से मना कर दिया। आनन-फानन मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने निदेशक (तकनीकी) सुधीर कुमार को कूपर रोड उपकेंद्र भेजा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली सप्लाई बहाल हुई। 


लेसा के राजभवन डिवीजन के अंतर्गत कूपर रोड उपकेंद्र में सुबह करीब 11 बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे विक्रमादित्य मार्ग, माल एवेन्यू, गुलिस्तां कॉलोनी, महिला विधायक आवास, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी सहित कई वीआईपी इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्या, मोहसिन रजा, मुकुट बिहारी वर्मा, अनिल राजभर सहित तीन दर्जन से अधिक मंत्रियों के सरकारी आवास की बिजली गुल हो गई। इसके अलावा 150 से अधिक विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व मंत्री, न्यायाधीश व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बगैर बिजली के रहना पड़ा। साथ ही मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम, समाजवादी पार्टी कार्यालय, कांग्रेस मुख्यालय, वीआईपी गेस्ट हाउस में बिजली सप्लाई न होने से काफी दिक्कत हुई। 


अभियंताओं ने मंत्री आवास से आए फोन नहीं उठाए


बिजली गुल होते ही मंत्रियों और विधायक आवास से उपकेंद्र पर फोन आने लगे, लेकिन किसी कर्मचारी ने नहीं उठाया, इससे परेशान लोगों ने अवर अभियंता, एसडीओ और अधिशासी अभियंता से सम्पर्क साधा, लेकिन सभी ने कार्य बहिष्कार का हवाला देकर बिजली फाल्ट ठीक करने से मना कर दिया। इससे पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मध्यांचल निगम के निदेशक (तकनीकी) सुधीर कुमार उपकेंद्र पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बिजली सप्लाई बहाल की। वहीं गोमतीनगर, इंदिरानगर, विकासनगर, आलमबाग, जानकीपुरम, फैजुल्लागंज सहित राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। 


 


 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...