शनिवार, 5 सितंबर 2020

कोरोना की ओपन जांच में महावीर चौक पर मिले 21कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जिले में आज ओपन कोविड सलाह एवं जांच शिविर में 21 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। 


जनपद में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा जांच का दायरा बढ़ाए जाने के बाद आज भी महावीर चैक स्थित ओपन कोविड सलाह एवं जांच शिविर समेत कई स्थानों पर जांच की गई। महावीर चैक पर 95 लोगों की जांच में 21 को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटिव पाया गया। गत दिवस दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एक गांधी कालोनी निवासी व्यक्ति ने मेरठ के मेडिकल काॅलेज में दम तोड दिया वहीं सरवट रोड निवासी एक व्यक्ति की मुजफ्फरनगर के कोविड अस्पताल में मौत हो गई र्थी।


बीमा पॉलिसी के नाम पर साइबर ठग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी, 19 मोबाइल और लैपटॉप बरामद

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर । बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण के नाम पर ठगी का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने उनके पास से 74800 रुपये नकद, 19 मोबाईल, लेपटॉप व अन्य सामान बरामद किए हैं।
 पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ राममोहन शर्मा ओर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर संजीव भटनागर ने बताया कि थाना शाहपुर पर पंजीकृत अभियोग (जिसमें वादी के 15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में स्थानान्तरण कराए गये थे) का साईबर सेल टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए  03 साईबर ठग अभियुक्तों को थाना गाजीपुर क्षेत्र नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विकास यादव पुत्र प्रभुदयाल निवासी सोनकर जनपद सिदार्थनगर हाल निवासी- खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद, धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र मोहन सिंह निवासी सोखती जनपद अलमोडा उत्तराखण्ड हाल निवासी- खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद तथा चंदन पुत्र विनोद कुमार निवासी कनहौली जनपद वैशाली बिहार हाल निवासी- मयूर विहार फेस-3 पूर्वी दिल्ली बताए गए हैं। उनके पास से 74800 रुपये नकद, 19 मोबाईल, 01 लैपटॉप,. 01 वॉकी फोन, 01 वाई-फाई मोडेम तथा विभिन्न रजिस्टर व कॉलिंग डाटा आदि दस्तावेज।
अभियुक्तगण विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनियों के कर्मचारियों को धन का लालच देकर उनसे पॉलिसियों का डाटा लेते थे तथा अलग-अलग व्यक्तियों को फोन कर खुद को बीमा कम्पनी का कर्मचारी बताकर उनकी बन्द पडीध्सक्रिय पॉलिसी में अधिक धन प्राप्त होने का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरण कराते थे। अभियुक्तगण के पास से ऐसे भी सोफ्टवेयर मिले है जिनसे कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति को टॉल फ्री नम्बर दिखायी देता है जिससे उसे विश्वास हो जाता है कि नम्बर किसी बीमा कम्पनी का ही है। वही एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की।


शाहपुर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


 


 मुजफ्फरनगर l पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ फुगाना राममोहन शर्मा ने बताया की थाना शाहपुर इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व पुलिस टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड अभियुक्त वकील के मकान ग्राम हरसौली से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 03 शातिर अवैध शस्त्र तश्कर अभियुक्तगण* को गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता---*


*1.* वकील पुत्र असगर नि0 ग्राम हरसौली थाना शाहपुर मु0नगर


*2.* लताफत पुत्र नफीस


*3.* सादिक पुत्र नफीस नि0गण ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना मु0नगर


 


*बरामदगी का विवरण--*


1. 17 अदद तमंचे 315 बोर


2. 01 तमंचा 12 बोर


3. 06 मस्कट 12 बोर


4. 01 मस्कट 315 बोर


5. 10 कारतूस 315 बोर 03 खोखा कारतूस 315 बोर


6. 04 कारतूस 12 बोर 01 खोखा कारतूस 12 बोर


7. 06 अधबने तमंचे


8. 07 नाल छोटी-बडी 12 बोर


9. 19 नाल छोटी-बडी 315 बोर


10. 13 स्प्रिंग छोटी-बडी


11. 29 रिपिट छोटी-बडी


12. 19 ट्रैगर व हैमर छोटे-बडे


13. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण----- 01 ड्रील मशीन, 11 छोटे-बडे बर्मा, 01 ग्राईन्डर मय चाबी, 06 पत्थर के ग्राईन्डर ब्लैड, 02 डाई, 02 सुम्बा, 02 सुम्बी, 02 हथौडी बिना बेटें की, 01 हथौडी मय बेटें के, 01 रेमर नाल में अन्दर लगाने का, 06 सरिया 315 बोर के तमंचे लगाने के लिये, 02 सरिया 12 बोर के तमंचे में लगाने के लिये, 02 छैनी, 01 सरिया छोटा 12 बोर, 11 छोटी-बडी रेती, 02 आरी, 63 ब्लैड आरी के, 01 वैल्डिंग मशीन, 21 वैल्डिंग रोड, 09 पंच बोर खोदने के, 04 प्लास, 01 वाक शिकन्जा, 02 लोहे की परती, 01 कच्ची पेन्सिल, 22 लडकी चाप बनाने के लिये, 01 अधनी बट लकडी, 70 छोटी-बडी लोहे की पट्टी, 02 डिग्गी आदि बरामद की वही एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस टीम को गुडवर्क करने पर नकद इनाम देने की घोषणा की ओर शाबाशी दी


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया गुरुजनों को सम्मानित

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l राज्यमंत्री ने भारत रत्न से सम्मानित भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर


आज मुजफ्फरनगर से राष्ट्रपति व राज्य पुरस्कारों से सुशोभित शिक्षकों को एनआईसी भवन मुजफ्फरनगर में सम्मानित कर गौरव का अनुभव किया।


सम्मानित होने वालों में राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता डॉ विकास कुमार, राज्य पुरस्कारों से सम्मानित डॉ कंचन प्रभा, रीना सिंह और ज्ञान गंगा पुरस्कार से सम्मानित डॉ वन्दना शर्मा रहे।


इस अवसर पर पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक भी उपस्थित थे।


नई मंडी में डॉक्टर द्वारा महिला से अभद्रता के बाद परिजनों का हंगामा

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर  l नई मंडी में  गर्ग हॉस्पिटल में महिला के ऑपरेशन के बाद महिला को दोबारा दर्द शुरू हुआ lतो वह दिखाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंची  डॉक्टर ने  महिला के साथ अभद्रता की जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया l


पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार थाना नईमंडी क्षेत्र के कमल नगर कूकडा निवासी 31 वर्षीय महिला  संगीता का दो महीने पहले थाना नईमंडी के निकट गर्ग अस्पताल में रसौली का आप्रेशन हुआ था। आप्रेशन के बाद से महिला को लगातार दर्द होता रहा और टांके भी नहीं सूखे थे। महिला को उसके परिजन एक-दो बार चिकित्सक के यहां लेकर आये थे, जिस पर उक्त चिकित्सक ने शीघ्र ही ठीक होने का आश्वासन देते हुए दवाई बढा दी थी। बताया जा रहा है कि लगातार आश्वासन के बावजूद दो महीने बीतने के बाद भी महिला को दिक्कत होती रही और उसके टांके भी नहीं सूखे, जिस पर महिला के परिजनों ने उसका एक अन्य अस्पताल में चैकअप कराया, तो अल्ट्रासाउंड में आप्रेशन गलत होने की बात सामने आई। यह देखकर महिला के परिजनों का पारा चढ गया और आज देर शाम परिजन महिला को लेकर गर्ग अस्पताल में पहुंचे और डा. विभू गर्ग को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और आप्रेशन करने में लिये गये 4० हजार रूपये वापस मांगते हुए हंगामा शुरू कर दिया।


परिजनों का आरोप है कि डा. विभू गर्ग ने पीडित महिला संगीता के परिजनों की बात सुने बिना उन्हें धमका कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इस बात को लेकर वहां पर हंगामा होने लगा और महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर फर्जी आप्रेशन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रसौली नहीं निकाली गई है और जो रसौली पेट मेंं थी, वह बढती जा रही है। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने गलत तरीके से आप्रेशन करते हुए शरीर का कोई दूसरा अंग निकाल लिया है, जिसकी जांच कराई जायेगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। चिकित्सक ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए सही आप्रेशन करने की बात कही है।


युवती ने गैर बिरादरी में शादी करने के मुआवजे को जिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन

टीआर ब्यूरो l


 


  मुजफ्फरनगर l युवती द्वारा गैर बिरादरी में शादी करने पर शासन द्वारा दिए जा रहे मुआवजे को लेने की अपील करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची l


 


 


डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कोरोना के मरीजो से किया सवांद

टीआर ब्यूरो l


 


 


 मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम ओर कचहरी का निरीक्षण किया गया शासन के आदेश अनुसार कोरोनावायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए और बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में इंसुलेट मरीजों की देखभाल उनसे सवाल उनकी सुरक्षा और खान-पान उनका रखरखाव उनकी चिकित्सा सुविधा आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिला अधिकारी ओर अधीनस्थ अधिकारी सुबह और शाम को मरीजों से बातचीत करेंगे और उनका हाल चाल पूछेंगे जिससे मरीजो को अहसास हो कि शासन और प्रसासन संक्रमित मरीजो के साथ है जिससे उन्हें अपनेपन का अहसास हो ओरबइसी संदर्भ में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम ओर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार,मौजूद रहे वही एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की ठीक होने की अच्छी दर है लेकिन जनपद में कोरोनावायरस के मरीज भी निकल रहे हैं जनता को घबराने की जरूरत नहीं है सब लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें वई जनपद में अभी तक 25/26 कोरोना से कैजुअल्टी हो चुकी है लेकिन फिलहाल कि दिनों में कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई l


शिवसेना द्वारा जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शिवसेना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में प्रदेश उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन माननीय डीएम महोदया मुजफ्फरनगर को दिया गया जिसमें बिट्टू सिखेड़ा जिला प्रमुख शिवसेना ने बताया की माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की हमारे जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक कोई भी ध्वनि प्रदूषण ने हो, दिन के समय में तय मानकों के अनुसार कार्य किया जाए, जिले में अवैध खनन भी जोरों पर है जिससे शहर के अंदर मिट्टी की ट्रॉली का आवागमन बहुत अधिक है जिससे शहर के अंदर बहुत प्रदूषण बढ़ रहा है सड़कों पर मिट्टी मिट्टी दिखाई देती है इन पर भी रोक लगाई जाए वही संगठन मंत्री अमित कलसानिया ने बताया कि तालाबों पर अवैध अतिक्रमण जारी है उसको रोका जाए इसके साथ साथ प्राइवेट बसों में टेंपो में कोविड-19 का खुला उल्लंघन हो रहा है सैनिटाइजर भी नही हो रहा है, मास्क भी नही लगाये जा रहा है उसके साथ साथ नए धार्मिक स्थलों व मदरसों पर बिना अनुमति के रोक लगाई जाए वही मिड़िया प्रभारी सोनू वर्मा ने बताया कि प्रशासन के सभी आदेशों की आम जनता द्वारा अवहेलना की जा रही है यदि लोगों द्वारा मास्क लगाये भी जा रहे है तो केवल पुलिस से बचने के लिए पुलिस को देखते ही मास्क लगाये जा रहे है ओर उनके जाने के बाद फिर से मास्क उतार गाँव में घुमा जा रहा है, लांडाउन के दिन भी अधिकतर गाँव मे दुकानें खुली रहती है, पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाये अन्यथा शिवसेना जल्द ही विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी वही जिला उप-प्रमुख जलसिंह वर्मा ने बताया कि कुछ स्कूलों में पीटीए शुल्क अवैध रूप से लिया जा रहा है जबकि शिक्षण कार्य नहीं चल रहा है इसको तुरंत बंद किया जाए और लिया गया पैसा वापस किया जाए ज्ञापन देने वालों में राज्य उपप्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा, जिला उपप्रमुख जल सिंह वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, संगठन मंत्री अमित कलसानिया जिला, सचिव तेजपाल सिंह राणा, संगठन मंत्री अंकित पराशर, जिला उपप्रमुख राजीव गर्ग, निवर्तमान मंडल प्रमुख नवीन कश्यप, मीडिया सह प्रभारी अनिल कलसानिया, जिला महासचिव विनोद वत्स, जिला उपप्रमुख आशुतोष गोयल, राहुल, भरत खोकर, पुनीत त्यागी, विशाल कश्यप, जगदीश प्रजापति, प्रवीण, शंशाक राजपुत, रोबिन पाल, तरूण, अभिषेक, आकाश, नगर सचिव यश गुप्ता, हर्षदीप, ऋषि शर्मा, शुभम कश्यप, आशीष, जिला सचिव राहुल कुमार व शुभम वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे


शराब माफिया मुठभेड़ में मार गिराया

पटना। सचिवालय थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बडे शराब माफिया को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के एक नंबर रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शराब माफिया के यहां छापेमारी के लिए गई थी। शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया और कुछ पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक शराब माफिया की मौत हो गई। घटनास्थल पर तनाव है। मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के फेनगो गांव का है। महिलाओं ने शिकायत की थी कि गांव में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर देसी शराब बनायी और बेची जा रही है।


राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूलने के आरोप में मुजफ्फरनगर का हिंदू नेता गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर /मेरठ। श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट बनाकर अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली के आरोप में पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी नरेंद्र राणा को गिरफ्तार किया है। 


राम मंदिर के नाम पर ठगी की शिकायत विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) ने की थी। इसके बाद मेडिकल पुलिस ने ट्रस्ट कार्यालय को बंद करा दिया है। ट्रस्ट अध्यक्ष नरेन्द्र राणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।  विहिप ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कोई चंदा नहीं लिया जा रहा है। 


विहिप के महानगर संयोजक अर्जुन राठी, महानगर मंत्री निमेष वशिष्ठ के अनुसार गढ़ रोड स्थित गांव जिठौली में मंदिर से कुछ लोगों ने यह एनाउंसमेंट कराया कि वे अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। चंदा लेने के लिए वह शनिवार को आएंगे। विहिप कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह तोमर ने इसकी सूचना अपने पदाधिकारियों को दी। विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने खाता संख्या जारी कर रखा है। उसी खाते में मंदिर निर्माण सहयोग राशि ली जा रही है। इसके अलावा चंदा वसूली का कोई आदेश या अधिकार नहीं है। व्यक्तिगत तौर से कोई चंदा नहीं वसूल सकता।


विहिप, बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता गांव जिठौली में मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने एनाउंसमेंट करने वालों की जानकारी ली। इसके बाद श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट के जागृति विहार स्थित कार्यालय पर पहुंचे। यहां ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र राणा निवासी गांव कुरालसी, मुजफ्फरनगर मौजूद मिला। चंदा इकट्ठा किसके आदेश पर हो रहा है, वह इसकी जानकारी नहीं दे पाया। विहिप पदाधिकारियों की सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस आ गई। पुलिस ने ट्रस्ट के दफ्तर को बंद करा दिया और नरेंद्र को पूछताछ के लिए थाने पर ले गई। इस मामले में विहिप के जागृति विहार प्रखंड मंत्री अर्जुन त्यागी ने मेडिकल थाने में नरेंद्र राणा व अज्ञात को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नरेन्द्र राणा को गिरफ्तार कर लिया है। 


शामली रोड बिजली घर पर 28 लाख की लागत से लगी मशीन

मुजफ्फरनगर । कपिल देव अग्रवाल (व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार) के अथक प्रयासों से प्रणाली सुधार के अंतर्गत शामली रोड बिजली घर नई 6 वी. सी. बी. मशीन लगवाई गई जिसकी अनुमानित लागत लगभग 28 लाख के लगभग है इनके इस प्रयास से विद्युत व्यवस्था में बहुत बड़ा सुधार आएगा और क्षेत्र की लगातार आ रही समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा इस कार्य को करवाने में श्री जितेंद्र कुमार (अवर अभियंता) श्री आई पी सिंह (उपखंड अधिकारी द्वितीय ) श्री पंकज कुमार जी (अधिशासी अभियंता) श्री आरडी सिंह जी (अधीक्षण अभियंता) श्री अभिनव गोयल जी (कार्यालय द्वितीय ) का योगदान सराहनीय रहा है। 


तबादले के लिए आईपीएस की लिस्ट तैयार

लखनऊ । बढते अपराधों को लेकर सरकार जहां विपक्ष के निशाने पर है वहीं बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले होने जा रहे हैं । 6 जिलों के कप्तान, 3 एडीजी, 1 आईजी और कमिश्नर तबादले की सूची में शामिल हैं। 59 साल वाले आईपीएस जिलों की कप्तानी से हटाए जाएंगे।



यूपी में बड़े पैमाने पर तबादलों की तैयारी

लखनऊ । प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी चल रही है। इसमें ऐसे अधिकारियों पर गाज गिरने की तैयारी है जिनके खिलाफ शिकायतों का अंबार है। साथ ही शासन स्तर या फिर निदेशालय स्तर पर दोहरा चार्ज भी हटाने की तैयारी है।


सरकार चाहती है कि बड़े विभागों वाले अधिकारियों के पास किसी दूसरे बड़े विभाग का अतिरिक्त प्रभार न हो। इससे कामों पर असर पड़ता है और समय से काम में भी बाधा आती है। अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के कई अधिकारियों के पास इस समय दोहरा चार्ज है।


 दोहरा चार्ज वाले अधिकारियों में 


आलोक सिन्हा एपीसी के साथ वाणिज्य कर का अतिरिक्त प्रभार रेणुका कुमार एसीएस राजस्व विभाग के साथ बेसिक शिक्षामनोज कुमार सिंह एसीएस ग्राम विकास विभाग के साथ पंचायती राज विभागदीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास के साथ नगर विकास विभागजितेंद्र कुमार भाषा के साथ संस्कृति, राष्ट्रीय एकीकरण, पर्यटनअनुराग श्रीवास्तव नमामि गंगे, ग्रामीण जल संसाधन के साथ लघु सिंचाई, भूजल का काम देख रहे हैं।


डीएम बनने के लिए आईएएस अफसरों को काम करने के साथ सक्रियता और ईमानदारी दिखानी होगी । सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को अनिवार्य रूप से देना होगा। शिकायतों का सही तरीके से निस्तारित करना होगा, झूठी सूचना देना भारी पड़ेगा।


राज्य सरकार प्रदेशवासियों को योजनाओं का लाभ देने और उन्हें समय से न्याय दिलाने को डीएम की तैनाती के लिए परफार्मेंस को आधार बनाने पर जोर देने जा रही है। सरकार चाहती है कि प्रदेश की जनता के साथ किसी तरह का कोई अन्याय न हो। इसके लिए सबसे जरूरी है कि योग्य और साफ छवि वाले आईएएस अफसरों की डीएम के पद पर तैनाती की जाए। सूत्रों का कहना है कि उच्च स्तर से निर्देश दिया गया है कि जिलों में साफ छवि वाले आईएएस अफसरों को ही डीएम बनाया जाए। इसके साथ ही किसी डीएम को हटाने से पहले उसका परफार्मेंस रिकार्ड देखा जाए। मसलन जिले में रहने के दौरान उसने लोकहित में कितना काम किए हैं। प्रत्येक आईएएस अफसर का परफार्मेंस रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाए, जिससे तैनाती के समय इसको आधार बनाया जाए। 


भूकंप के झटके से हिला महाराष्ट्र

मुंबई। मुंबई में भूकंप आया है। शनिवार की सुबह 6.36 बजे मुंबई से 98 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है। इससे अधिक तीव्रता रात में नासिक में मापी गई थी। वहीं, इससे पहले रात में नासिक में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गई।


 शुक्रवार आधी रात लगभग 11.41 पर भूकंप का झटका आया। जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी


सीबीएसई इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेट शीट जारी

नयी दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) आज कक्षा 10, 12 की इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर तक और 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 28 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।


सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि इम्प्रूपवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा सितंबर के अंत तक आयोजित कराई जाएंगी और इस संबंध में आज नोटिफकेशन जारी किया जाएगा।


 


आज का पंचांग तथा राशिफल 5 सितंबर 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 05 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - तृतीया शाम 04:38 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - रेवती 06 सितम्बर रात्रि 02:22 तक तत्पश्चात अश्विनी*


⛅ *योग - गण्ड दोपहर 02:41 तक तत्पश्चात वृद्धि*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:20 से सुबह 10:52 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:24* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:59), तृतीया का श्राद्ध*


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *अश्विन माह* 🌷


🙏🏻 *अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है। अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)। आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं। इस मास का एक नाम क्वार भी है। (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से अश्विन का आरम्भ हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है) ।*


🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “तथैवाश्वयुजं मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। प्रज्ञावान्वाहनाढ्यश्च बहुपुत्रश्च जायते।।” जो अश्विन मास को एक समय भोजन करके बिताता है, वह पवित्र, नाना प्रकार के वाहनों से सम्पन्न तथा अनेक पुत्रों से युक्त होता है ।*


🌷 *आश्विने भौमावास्याम जायते खलु पार्वती। विविध विपदाम धनक्षयं पापाचारम वर्धते।।*


🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व के अनुसार जो अश्विन मास में ब्राह्माणों को घृत दान करता है, उस पर दैव वैद्य अश्विनीकुमार प्रसन्न होकर उसे रूप प्रदान करते हैं ।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार अश्विन में धान्य दान करने से अन्न तथा धन की वृद्धि होती है।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार अश्विन के महिने में गोरस- गाय का घी, दूध और दही तथा अन्न देनेवाला सब रोगों से छुटकारा पा जाता है |*


🌷 *आश्विने कृष्णपक्षे तु षष्ठ्यां भौमेऽथ रोहिणी । व्यतीपातस्तदा षष्ठी कपिलानन्तपुण्यदा ।।*


🙏🏻 *अश्विन महिने के कृष्णपक्ष की षष्ठी के दिन मंगलवार, रोहिणी नक्षत्र और व्यतिपात हो तो वह अनंत पुण्य देने वाला कपिला षष्टी योग कहा जाता है। यह योग बहुत दुर्लभ है।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार सती ने अश्विन मास में नंदा (प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी) तिथियों में भक्तिपूर्वक गुड़, भात और नमक चढाकर भगवान शिवका पूजन किया और उन्हें नमस्कार करके उसी नियम के साथ उस मास को व्यतीत किया |*


🙏🏻 *अश्विन कृष्णपक्ष को पितृपक्ष महालय के नाम से जाना जाता है जिसमें पितृ ऋण से मुक्त होने तथा पितरों को तृप्त करने के उद्देश्य से श्राद्ध किया जाता है।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्राद्ध में भोजन कराने का विधान* 🌷


🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*


🙏🏻 *फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए।*


🙏🏻 *ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन करना चाहिए।*


➡ *"लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से युक्त हैं श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं।"(वायु पुराणः 78.12)*


➡ *"ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये। आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है।"(मनुस्मृतिः 3.229.230)*


➡ *"जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं। सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं।"(मनुस्मृतिः 3.237.238)*


➡ *"भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए। होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है।*


➡ *सुअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है। लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें।"(मनुस्मृतिः 3.241.242)*


➡ *"श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे किसी को नहीं देनी चाहिए। जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता। इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए।"(वायु पुराणः 79.83)*


🙏🏻 *श्राद्ध महिमा पुस्तक से*


 


📖 *🌺🙏श्राद्ध तिथियां


 5 सितंबर- तृतीया, 6 सितंबर- चतुर्थी, 7 सितंबर- पंचमी, महा भरणी, 8 सितंबर- षष्ठी, 9 सितंबर- सप्तमी, 10 सितंबर- अष्टमी, 11 सितंबर- नवमी, 12 सितंबर- दशमी, 13 सितंबर– एकादशी-द्वादशी, 14 सितंबर- त्रयोदशी, 15 सितंबर चतुर्दशी, मघा श्राद्ध, 16 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या, 17 सितंबर- मातमाह श्राद्ध


 


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष राशि 


आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है आज का दिन उनके लिए शुभ है आप अपने बिजनेस में काम करने के तरीकों में बदलाव कर सकते है। जिससे आपको भविष्य में फायदा होने के आसार नजर आ रहे है। आपके रुखे व्यवहार के कारण दोस्तों के साथ अनबन हो सकती है। आपके दोस्त आपके कामों में अड़चने उत्पन्न कर सकते है, जिसमें आपको ही नुकसान होगा। लेकिन कई मामलों में आप बेहद व्यावहारिक भी रहेंगे। इससे आपको फायदा हो सकता है। आज आप कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे। 


 


वृष राशि


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है। आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बितेगा। आज कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। ऑफिस के किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको हानि हो सकती है, इसलिए धैर्य के साथ काम करें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा लवमेट के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है। साथी को चॉकलेट गिफ्ट करने से उन्हें खुशी मिलेगी। स्वास्थय आज पहले से फिट रहेगा।


 


मिथुन राशि


पैसों की किसी योजना के लिए आपसे खास आग्रह भी किया जा सकता है।कोई काम करने के लिए आप पर दबाव भी बनाया जा सकता है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े कामों में आपकी जीत हो सकती है। कोई पुराना लोन बाकी है तो आज वो चुका देंगे। पुराने रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं। ऑफिस में अफसर आपसे खुश हो सकते हैं। भाइयों के साथ छोटी-मोटी बहस होने की संभावना बन रही है। आज आप किसी काम में नादानी भी कर सकते हैं। इससे आपको नुकसान हो सकता है। 


 


कर्क राशि


आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी। आज ऑफिस में काम को लेकर आपकी अहमियत बढ़ेगी। आज आप खुद के काम से ही खुश होंगे। आज बड़े लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। साथ ही आज कुछ जूनियर आपसे काम सीखने की इच्छा जाहिर करेंगे। इस राशि के जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़ें है आज उनके किसी पूराने काम की तारीफ होने की संभावना है। आज आपकी ही कोई पूरानी योजना चल जाएगी और आपको उससे फायदा होगा। आज बेरोजगारो को रोजगार मिलने के योग हैं। जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। शाम को दोस्तों से मुलाकात होगी। साथ में डिनर करने का प्लान भी बन सकता है। 


 


सिंह राशि


आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। अगर आप खुद पर भरोसा रखेंगे तो करियर को लेकर आज कुछ नए अवसर मिल सकते है। साथ ही आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेंगे। इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। साथ ही कुछ बातों को लेकर मन में दुविधा बनी रहेगी, अपनी ही योजना को लेकर मन में संदेह भी पैदा हो सकता है। बेहतर होगा पहले अपनी दुविधा को दूर करें और धैर्य से काम करें। आज आप डिसीजन लेने में खुद को थोड़ा परेशान महसूस करेंगे


 


कन्या राशि


आज घर में कुछ मरम्मत या सजावट कर सकते हैं। गाड़ी की साफ-सफाई कर सकते हैं। साथ ही किचन में कोई नया सामान खरीद सकते हैं। परिवार के साथ बिताया गया समय सबसे ज्यादा आनंद का रहेगा। इसी तरह आप दूसरों को खुश रखने की कोशिश में ऊंचे-ऊंचे वादे भी कर सकते हैं। आज आप जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। इस राशि के नौकरी करने वालों को आज कंपनी में किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। आप उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। आपके कामकाज की तारीफ भी होगी।


 


तुला राशि 


आज आपका दिन परिवारवालों के साथ बितेगा। आपका समय दिनभर बच्चों की बातों को सुनने में लगेगा। बच्चों के भविष्य के लिए उनके गुरु से परामर्श ले सकते है। इस राशि के दुकानदारों का दिन अच्छा रहेगा। दुकान पर ज्यादा बिक्री होने का योग बन रहा है। आपके ज्यादातर काम जो अधूरे थे आज वो पूरे होने के चांस है। छोटी कारोबारी यात्रा हो सकती है। इस राशि के न्यायधीश आज कई मामलों को सुलझा देंगे। आज आपके सामने कई तरह के मामले चलते रहेंगे। आप उनमें ही उलझे रह सकते हैं। 


 


वृश्चिक राशि


आज आपका मन अध्यात्मक की तरफ रहेगा। इस राशि के जो स्टूडेंट्स कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे है आज उनके लिए दिन बेहतरीन रहेगा। किसी कंपनी से अकाउंटेंट की जॉब के लिए फोन आने का योग है। इस राशि के जो लोग सोने-चांदी का व्यापार करते है आज उन्हें धनलाभ हो सकता है। साथ ही दुसरे राज्य से भारी मात्रा में ऑडर भी मिल सकता है। जिससे आपके व्यापार में चार चांद लग जाऐंगे। लवमेट आज अपने पार्टनर को गिफ्ट देंगे। इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। 


 


धनु राशि


आज आपको बिजनेस के लिए नई योजना बनाने की जरूरत ,जिसका फायदा आपको आने वाले समय में होगा। इस राशि के नौकरी करने वालों का आज प्रमोशन हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा। मेडिकल की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नयी जमीन से संबंधित लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। अविवाहितों को आज शादी के रिश्ते आ सकते है। हो सकता है कि शादी फिक्स भी हो जाएं। 


 


मकर राशि


आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज लिए हुए कुछ फैसलो पर आप दुबारा सोच-विचार करेंगे। साथ ही आपके फैसले से आपके ऑफिस वर्करों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। आज आप किसी को अपने विचार से सहमत कराने की कोशिश करते हैं, तो आपके लिए दिन शुभ रहेगा। अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। आज आपकी मुलाकात नए लोगों से होगी जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित होगी। 


 


कुंभ राशि


आज का दिन बेहतरीन रहेगा। इस राशि के लोग आज अपने करियर और पेशे में प्रगति के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मेहनत के दम पर आज आपका असर लोगों पर रहेगा। आज आपकी अंदरूनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी। आज उन लोगों से सावधान रहें जो आपको ग़लत राह पर ले जाने की सोचते हैं। जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी। आज फर्नीचर खरीदेंगे तो आपके लिए दिन शुभ है।  


 


मीन राशि


आज आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे। आज किसी नए काम की शुरुआत कर सकते है। इस राशि के जो लोग प्राईवेट ऑफिस में काम करते है आज उनका प्रमोशन हो सकता है। आज आपका ज्यादातर समय परिवारवालों और दोस्तों की इच्छाओं को पूरा करने में निकल जाएगा। इस राशि के बिजनेसमैन आज कुछ बड़े बिजनेसमैन से मिलकर डील साइन कर सकते है। जिसका फायदा आपको भविष्य में अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी के साथ पूराने किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है। अपने पार्टनर को मनाने के लिए आप उसे कोई रिंग गिफ्ट कर सकते है, इससे आपके रिश्ते में मिठास बढ़ेगी।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


 


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23 


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052 


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे। 


 


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

जिले में आज 93 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर 93 नए कोरोंना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया l


आज मिले मामलों में चरथावल 2, जाट मुझेड़ा 1, गाँधी नगर 2, सुरेंद्र नगर 1, ओम पैराडाइस 1, छछरौली 1, मीरपुर जानसठ 2, कवाल जेल 1,जानसठ 1,CHC जानसठ 6, धनसारी 1, मुबारिकपुर 1, गणेशपुरी 1, जमुना विहार 1, लालूखेसड़ी 1, सैदपुर 1, नुनक 1, अलीपुर खुर्द 1, पचाला 3, महादेव कॉलोनी (चरथावल) 1, रोहना मिल 1, शाहपुर 2, गाड़ी बहादुरपुर 6, पुरबालियान 1, नई मंडी 4, ब्रह्मपुरी 3, उत्तरी सिविल लाइन 2, पुलिस कण्ट्रोल रूम 2, गाजा वाली 1 , मानसरोवर कॉलोनी 2, तहसील सदर 6, खालापार 1, रामपुरी 5, साउथ सिविल लाइन 1, कृष्णापूरी 1, अंसारी रोड 1, भोपा रोड 1, महालक्मी एन्क्लेव 1, थाना सिविल लाइन 2, आनंदपुरी 1, लाल बाघ 1, संतोष विहार 1, मल्हूपुरा 2, आनंद विहार सर्कुलर रोड 4, सिविल लाइन 1, गाँधी कॉलोनी 4, गंगारामपुर 1, नया बांस 1, पंचशील कॉलोनी 1, जानसठ रोड 1, पुलिस लाइन 1,शिवपुरी 1 में मिले हैं।


आज कुल सैंपल प्राप्त-106


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 93


04 Rtpcr


01 ट्रू नॉट


80 Rapid antigen test 


04 Pvt Lab


04 meerut lab


= 93


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -35


टोटल डिस्चार्ज- 1601


टोटल एक्टिव केस- 841


कन्नौज के भाजपा विधायक के कोरोना पॉजिटिव भाई ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

टीआर ब्यूरो l


कन्नौज l उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के एक विधायक के भाई ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। वे कोरोना संक्रमित थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए शुक्रवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी खुदखुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विधायक और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के छोटे भाई संजय राजपूत अगस्त के आखिरी सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।


संजय राजपूत (45) की रिपोर्ट 28 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। परिवार के दूसरे सदस्य व पत्नी भी संक्रमित थीं। तब से सभी लोग छिबरामऊ स्थित घर में ही आईसोलेशन में थे। शुक्रवार को संजय राजपूत ने तबियत खराब होने की बात बताई तो विधायक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्हें दूसरी मंजिल पर प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच वह कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे कूद गए। उनके सिर में गहरी चोट आई जिससे मौके पर काफी खून बह गया। डॉक्टर ने उन्हें देख कर मृत घोषित कर दिया। उनके कूदने की स्पष्ट वजह अभी स्पष्ट नहीं है, परिवार की ओर से भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।


जिले में अभी तक 80 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अभी आंकड़ों में बढ़ोतरी जा रही है

मुजफ्फरनगर l जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 80 आ चुकी है l यही आंकड़ा कल भी इस वक्त तक आया था l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि अभी तक  80 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं l बाकी अभी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है l


जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ l उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में श्री सैय्यद जफर इस्लाम को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में आज यहां विधानसभा स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी श्री बृज भूषण दुबे द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र श्री इस्लाम के अधिकृत प्रतिनिधि श्री जेपीएस राठौर को प्रदान किया गया। निर्वाचन अधिकारी श्री बृज भूषण दुबे ने बताया कि निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्र के नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि श्री गोविंद नारायण द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था। श्री नारायण के नाम वापस लिए जाने के उपरांत राज्यसभा निर्वाचन हेतु श्री जफर को एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया। 


श्री दुबे ने बताया कि श्री अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचन हेतु बीजेपी समर्थित श्री सैय्यद जफर इस्लाम एवं श्री गोविंद नारायण तथा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी श्री महेश चंद शर्मा ने अपना नामांकन कराया था। उन्होंने बताया कि श्री महेश चंद शर्मा का नामांकन पत्र कोई प्रस्तावक ना होने के कारण खारिज कर दिया गया था, जबकि श्री गोविंद नारायण ने अपना नाम वापस ले लिया था।


पत्नी की बीएड की फीस नहीं जमा कर पाया, इसलिए कर ली आत्महत्या


 मुजफ्फरनगर। मोरना क्षेत्र में आज सुबह युवक की आत्महत्या के मामले का एक सनसनीखेज कारण सामने आया है। बताया गया है कि संदीप ने अपनी पत्नी की बीएड की फीस जमा ना करा पाने पर उसने यह दुखद कदम उठाया।


 गत शुक्रवार को खेत पर गए 32 वर्षीय सन्दीप लापता हो गया था अगले दिन की सुबह सन्दीप की साइकिल व चप्पल पूर्व प्रधान की ट्यूबवेल पर लावारिस पड़ी मिली थी। भोपा पुलिस ने डाॅग स्क्वायड की सहायता से युवक की तलाश मैं अभियान भी चलाया था किन्तु उसका कोई पता न चल सका था। एक सप्ताह बाद अब शुक्रवार को सन्दीप का शव जंगल मे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पत्नी के बीएड की परीक्षा देने के बाद शिक्षण संस्थान से मिले नोटिस के कारण उसने आत्महत्या की। उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की है।मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि सन्दीप की पत्नी रचना बीएड की परीक्षा दे रही थी। लाॅक डाउन के चलते आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सन्दीप फीस जमा न कर सका। इसी बीच मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित शिक्षण संस्थान (जहां से संदीप की पत्नी रचना बीएड कर रही थी) द्वारा एक सप्ताह में फीस जमा करने के मिले नोटिस को लेकर सन्दीप भारी तनाव में था। नोटिस में 28 अगस्त को रकम जमा न करने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी। तनावग्रस्त सन्दीप 28 अगस्त को ही गायब हो गया। सन्दीप अपने पीछे पत्नी रचना के अलावा पाँच वर्षीय पुत्र शिवांशु को छोड़ गया है।


मिमलाना रोड पर हुई आसिफ की हत्या में सोनू सक्का के दो साथी गिरफ्तार, मृतक की स्कूटी बरामद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र में गत 23 अगस्त को मिमलाना रोड पर हुई आसिफ की हत्या में सोनू सक्का के दो साथियों को गिरफ्तार किया हैl


पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 23 अगस्त को मिमलाना रोड पर आसिफ़ की हत्या के मामले में सोनू सक्का के दो साथियों को गिरफ्तार किया है l उनसे एक तमंचा कारतूस पर मृतक की स्कूटी बरामद की है l



यूपी कोटे की सेना भर्ती 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बरेली में होगी

टीआर ब्यूरो l


 


लखनऊ l 5 से 15 अक्टूबर के बीच जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में सेना भर्ती रैली होगी। भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों व युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्र व सगे भाइयों के लिए होगी। इनके अलावा रैली में अन्य रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। 5 अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती होगी। इसमें खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। 


जिन खिलाड़ियों को 2 मार्च से 5 मार्च 2020 तक वालीबाल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स तथा गोलीबारी खेल प्रशिक्षण के दौरान शॉर्टलिस्ट किया गया है वह इसमें शामिल हो सकते हैं। 14 अक्तूबर को सैनिक ट्रेडसमैन के लिए भर्ती होगी।


छह से आठ अक्तूबर के बीच यूपी की भर्ती


छह अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशी राम नगर, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ तथा मेरठ के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 7 अक्तूबर को बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन, हापुड़, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर और शाहजहांपुर के युवा भाग ले सकते हैं। 8 अक्तूबर को चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर आदि के युवा भाग ले सकते हैं। 


समर्पित युवा ने प्लाज्मा दान करने की करी अपील

मुजफ्फरनगर lशुक्रवार को समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक आपातकालीन बैठक  गांधी कॉलोनी में संपन्न हुई जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार समर्पित युवा परिवार रक्तदान के क्षेत्र में जिले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है उसी प्रकार इस कोरोना काल में गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा उपलब्ध कराने में यथासंभव सहयोग करेगी, 


            इसके लिए समिति ने उन सभी लोगों से  आह्वान किया है जो कोरोना से ठीक हुए 28 दिन हो चुके हों एवं अपना प्लाज्मा दान करके किसी कोरोना मरीज की प्राण रक्षा करना चाहते हैं 


         समिति ने इसके लिए कुछ नंबर भी जारी किए हैं इन नंबरों पर कोरोना से ठीक हुए लोग अपना नाम व नंबर व्हाट्सएप कर सकते हैं  जिसका एक डेटा जनहित में समिति के पास एकत्रित कर रखा जाएगा तथा उसको सार्वजनिक नहीं  किया जाएगा जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता से किसी की जान बचाई जा सके इसके लिए समिति की ओर से निम्नलिखित नंबर जारी किए गए हैं  7417141000 , 9412110099, 98371630 40


बदायूं में छुट्टी न मिलने से क्षुब्ध सिपाही ने एसएसआई को मारी गोली

टीआर ब्यूरो l


बदायूं l 10 की जगह की जगह तीन दिन की छुट्टी मिलने से क्षुब्ध सिपाही ने उझानी कोवताली में एक 47 से एसएसआई पर फायर कर दिया। इसके बाद खुद भी गोली मार ली। कोतवाली में अचानक हुये इस घटनाक्रम में स्टाफ को जहां जगह मिली वहीं जान बचाने को छिप गये। गोली लगने के बाद एसएसआई व सिपाही को फौरन जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद से दोनों को बरेली के मिशन अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर जिलाधिकारी सहित पुलिस अफसर जिला अस्पताल पहुंचे।


बताया जाता है कि उझानी कोतवाली में पदस्थ सिपाही ललित घर जाने को 10 दिन का अवकाश मांग रहा था। उसे तीन दिन का अवकाश दिया गया। इसी बात को लेकर वह खिन्न था। शुक्रवार सुबह वह कोतवाली पहुंचा जहां प्रभारी कोतवाल एसएसआई रामौतार से अवकाश को लेकर कहासुनी हो गयी। इसी बीच सिपाही ने कंधे पर टंगी एके 47 को उताकर फायर खोल दिया। उसके बाद सिपाही ने खुद भी गोली मार ली।


एसएसआई को दोनों पैरों में गोली लगी जबकि सिपाही के कंधे पर लगी। डीएम ने बताया कि अवकाश को लेकर कोतवाली में कहासुनी हुयी थी, सिपाही का चार दिन का अवकाश मंजूर हुआ था लेकिन वह ज्यादा दिनों का अवकाश मांग रहा था। कोतवाली के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह कोरोना पीड़ति होने के चलते चार्ज एसएसआई पर था। दोनों घायलों को मिशन अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया है। मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं।


सीओ ने की पुलिस पेंशनर्स से बैठक

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर।थाना सिविल लाइन परिषर में आज क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी ने के साथ एक आवश्यक मीटिंग की और उसमें उनकी परेशानी समस्या एवं सुझाव के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा भी की क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी ने पुलिस पेंशनर्स के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी व समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा उनके अनुभव को साझा भी किया । रिटायर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराध उन्मूलन अभियान के लिए पुराने अनुभव के आधार पर कुछ आवश्यक सुझाव एवं जानकारियां भी दी 


जिनको क्षेत्राधिकारी नगर ने बहुत ही गंभीरता से सुना और कहा कि ऐसे विचारों को सम्मिलित किया जाएगा 


मीटिंग में बड़ी संख्या में पुलिस पेंशनर्स मौजूद रहे हैं


भुगतान न होने के कारण नगरपालिका के विरोध में उतरे ठेकेदार

टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर l नगर के मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग में आज नगर पालिका ठेकेदारों की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें नगरपालिका ठेकेदार आदेश त्यागी ने बताया कि हमारा जुलाई के महीने में नगर पालिका में धरना प्रदर्शन हुआ था नगरपालिका के रुके हुए पेमेंट को लेकर जिसमें नगर पालिका प्रशासन द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही तुम्हारा सारा बकाया भुगतान हो जाएगा जो अभी तक केवल 14 वे वित्त का ही भुगतान हुआ है बाकी राज्य सरकार गड्ढा मुक्त आदि भुगतान नहीं हुए और नगरपालिका से ही एमबी की दो फाइलें गायब हो गई है जो नगरपालिका प्रसासन को नहीं मिल रही है जिसमें ठेकेदारों की उससे ही पेमेंट मिलता है वही नगर पालिका प्रशासन बकाया भुगतान नहीं कर रहा है वही आदेश त्यागी ने बताया कि भुगतान के चेको पर नगरपालिका चेयरमैन ओर अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर होते है मगर ये दोनों ही चेको पर हस्ताक्षर नही कर रहे है अगर नगर पालिका प्रशासन हमारा बकाया भुगतान नहीं करता है तो हम नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेंगे और आगे कोई भी नगरपालिका का कोई भी कार्य नहीं करेंगे मीटिंग में दर्जनों की संख्या में नगर पालिका ठेकेदार सम्मिलित रहे l


 


 


 


टीएसआई ने कचहरी रोड पर चलाया चेकिंग अभियान, काटे जमकर चालान

मुजफ्फरनगर।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कचहरी रॉड पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान


 टीएसआई वीर अभिमन्यु ने अपने स्टाफ को लेकर चला रखा हैं वाहन चेकिंग अभियान,इस अभियान के तहत बगैर मास्क लगाए हुए चला रहे वाहन स्वामियों के जमकर काटे ट्रैफिक पुलिस ने चालान।


कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुजफ्फरनगर का एआरटीओ कार्यालय 2 दिन और रहेगा बंद

मुजफ्फरनगरl एआरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर 2 दिन और बंद रहेगा l सोमवार से खुलने की सूचना प्राप्त हुई है l


एक सप्ताह से गायब युवक का शव मिलने से सनसनी

मुज़फ्फरनगर। मोरना से एक सप्ताह पूर्व गायब हुए 32 वर्षीय सन्दीप धीमान का शव जंगल मे पेड़ से  लटका मिला है। 


भोपा थाना क्षेत्र के गाँव छछरौली निवासी सन्दीप गत शुक्रवार को जंगल से गायब हो गया था। आज उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई।


नगर पालिका के कर्मचारी की मकान की छत से गिरने से दुखद मौत

मुजफ्फरनगर l नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में नगर पालिका के कर्मचारी इंतजार अहमद की मकान की छत से गिर जाने के बाद दुखद मौत हो गई। इंतजार अहमद के परिजनों ने बताया कि आज सुबह के समय इंतजार अपने मकान की छत पर किसी कार्य से गए थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सड़क पर जा गिरे जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आ गई। उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा इंतजार अहमद को मृत घोषित कर दिया, इंतजार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। इंतजार अहमद काफी लंबे समय से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में कर्मचारी के पद पर तैनात थे जिनकी मौत की सूचना मिलते ही नगर पालिका में शोक छा गया है


यूपी में कमर्शियल विद्युत बिलों पर बढ़ेगा 30% फिक्स चार्ज

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l बिजली कंपनियों ने वाणिज्यिक (कामर्शियल) विद्युत उपभोक्ताओं के फिक्स्ड चार्ज में भी बदलाव प्रस्तावित कर दिया है। चार किलोवाट तक फिक्सड चार्ज का दर जो प्रति किलोवाट 330 रुयपे प्रति माह था उसे 360 रुपये प्रति माह प्रस्तावित किया गया है। इन उपभोक्ताओं पर प्रति किलोवाट 30 रुपये प्रतिमाह का अतिरिक्त भार पड़ेगा।


इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने पर चार किलोवाट तक फिक्स्ड चार्ज वाले कामर्शियल उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बोझ बढ़ जाएगा। बताया जाता है कि पावर कारपोरेशन ने नए स्लैब पर प्रस्तावित बिजली दर के लिए नियामक आयोग में दिए गए प्रस्ताव में यह संशोधन बाद में जोड़ा है। समाचार पत्रों में प्रस्तावित स्लैब और दर में अब इस श्रेणी का यही कारपोरेशन प्रकाशित कराएगा।


आज का पंचांग तथा राशिफल 4 सितम्बर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 04 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया दोपहर 02:23 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 11:28 तक तत्पश्चात रेवती*


⛅ *योग - शूल दोपहर 01:54 तक तत्पश्चात गण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:53 से दोपहर 12:26 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:24* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷


👉 *05 सितम्बर, शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:59)* 


🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*


🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*


🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷


🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*


📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 


🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*


➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷


🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*


👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*


🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*


🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*


🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*


🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*


🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*


🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 


🙏🏻 *-🌺🙏🏻पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


4 सितंबर- द्वितीया, 


5 सितंबर- तृतीया,


 6 सितंबर- चतुर्थी


, 7 सितंबर- पंचमी, महा भरणी,


 8 सितंबर- षष्ठी,


 9 सितंबर- सप्तमी, 


10 सितंबर- अष्टमी,


 11 सितंबर- नवमी, 


12 सितंबर- दशमी, 


13 सितंबर– एकादशी-द्वादशी,


 14 सितंबर- त्रयोदशी, 


15 सितंबर चतुर्दशी, मघा श्राद्ध,


 16 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या,


 17 सितंबर- मातमाह श्राद्ध


 


मेष - पॉजिटिव- मानसिक व शारीरिक रूप से आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे। इस समय अपने लक्ष्य व कार्य के प्रति प्राथमिकता रहेगी। कोई भूमि, संपत्ति की खरीदारी संबंधी रूपरेखा भी बनेगी। रिश्तों की मजबूती को बढ़ाने में आपका विशेष योगदान रहेगा।


नेगेटिव- संतान संबंधी किसी बात को लेकर घर के वातावरण में कुछ उदासी रहेगी। परंतु आपसी सहयोग द्वारा समस्या सुलझ भी जाएगी। जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें। भाइयों को आपकी भौतिक तथा भावनात्मक रूप से मदद की जरूरत पड़ सकती हैं।


व्यवसाय- व्यवसाय में किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है। दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां अति अनुकूल हैं। परंतु कार्यस्थल पर आंतरिक स्थिति में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। नौकरी में ऑफिस का माहौल मधुर बना रहेगा।


 पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार के वातावरण को मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को भी जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।


स्वास्थ्य- नसों के खिंचाव की वजह से पैरों में दर्द रह सकता है। व्यायाम पर अधिक जोर दंे।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- आप जिन रुके हुए कार्यों की वजह से परेशान हो रहे थे, आज वे कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। घर की साज सज्जा व सुधार में समय व्यतीत होगा। किसी समारोह में जाने का अवसर प्राप्त होगा और वहां पर आपका वर्चस्व भी बना रहेगा।


नेगेटिव- आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। किसी मित्र की सलाह आपके लिए नकारात्मक साबित हो सकती हैं, इसलिए अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें। किसी के साथ गलत लहजे में वार्तालाप करना आपके लिए नुकसानदेह साबित होगा।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कार्य में भाग्य पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है। संपर्क सूत्र व मीडिया की तरफ से महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को स्थानांतरण संबंधी कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। अधिकारी वर्ग से भी संबंध और अधिक बेहतर बनेंगे।


 पति-पत्नी के संबंधों में नजदीकियां रहेंगी। किसी पारिवारिक धार्मिक यात्रा का भी प्लान बनेगा।


स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान अनुभव होगी। दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। धार्मिक क्रियाकलापों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। जिससे तन और मन दोनों प्रफुल्लित रहेंगे। मित्रों का साथ भाग्योदय कारक साबित होगा। तथा कोर्ट केस में भी स्थितियां आपके पक्ष में होने के योग बने हुए हैं।


नेगेटिव- परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप किसी साजिश या षड्यंत्र में उलझ सकते हैं। आर्थिक निवेश संबंधी निर्णय काफी सोच समझकर ही लें। यदि संभव हो तो उसे फिलहाल टालने में ही भलाई है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में अब सकारात्मक हलचल होने के योग बन रहे हैं। महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने से आर्थिक स्थिति भी काफी बेहतर हो जाएगी। अगर स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो अभी उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें।


 घर परिवार की सुख शांति के लिए जीवनसाथी की पूर्ण समर्पण की भावना रहेगी। घर का वातावरण बहुत ही सुखमय तथा शांतिपूर्ण रहेगा।


स्वास्थ्य- घुटनों व टांगों में दर्द की समस्या रह सकती हैं। व्यायाम तथा योगा करना इसका उत्तम उपाय है।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- परिवार के साथ घर संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में समय व्यतीत होगा। हास-परिहास व मनोरंजन भरा वातावरण रहेगा। आप व्यवसाय तथा पारिवारिक जीवन में बेहतरीन तालमेल बिठाकर रखेंगे। इतनी व्यस्तता के बावजूद भी आप सभी कार्यों को सहज तरीके से निपटा लेंगे।


नेगेटिव- परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखें। आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। किसी रिश्तेदार या मित्र से भी गलतफहमी उत्पन्न होने से मन व्यथित रहेगा। विद्यार्थी वर्ग को भी पढ़ाई में काफी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय में धन संबंधी मामलों व योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए उत्तम समय है। परंतु अत्यधिक सावधानी रखने की भी आवश्यकता है क्योंकि आर्थिक नुकसान के भी योग बन रहे हैं। राजकीय कार्य सफलता व सुगमता से संपन्न होते रहेंगे।


 घर के माहौल को अनुशासित बनाकर रखने में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा। परंतु उनके स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता रह सकती है।


स्वास्थ्य- कार्यों के प्रति अधिक तनाव लेने की वजह से शुगर लेवल बढ़ सकता है। अतः सावधानी बरतनी अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- दिन की शुरुआत ही बहुत सुखद रहेगी। कुछ नया करने की आपकी इच्छा पूर्ण होगी। भाग्य का सितारा प्रबल है। अपने कार्यों के प्रति आपका उत्साह आपको अवश्य ही सफल बनाएगा। किसी प्रियजन से मुलाकात भी होगी।


नेगेटिव- परंतु जल्दबाजी में कोई गलत फैसला लेने से दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। ज्यादा रोक-टोक की वजह से बच्चे विद्रोही हो सकते हैं। इसलिए अपनी बात को शांतिपूर्ण तरीके से समझाना जरूरी है। यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है।


व्यवसाय- युवाओं को रोजगार के नए अवसर पर मिलेंगे। जिसकी वजह से उनके अंदर आत्म विश्वास उत्पन्न होगा। इस समय साझेदारी संबंधी निर्णय लेना भी लाभदायक रहेगा। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में ज्यादा ध्यान दें।


कभी-कभी आपकी ईगो, जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव उत्पन्न कर देती है। उन्हें कोई अच्छा उपहार देना आपके संबंधों में नजदीकियां लाएगा।


स्वास्थ्य- किसी-किसी समय आकारण ही मानसिक तनाव रहेगा। मेडिटेशन करने में भी कुछ समय व्यतीत करें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- दिन संपत्ति दायक रहेगा। कुछ समय से मन में चल रहा कोई द्वंद्व समाप्त होगा। अपने नजदीकी लोगों के साथ भंेट-मुलाकात खुशी प्रदान करेगी। अधिकतर काम समय पर पूरे हो जाएंगे जिसकी वजह से मन में संतोष रहेगा।


नेगेटिव- घर मे संतान की किसी नकारात्मक गतिविधि को लेकर क्लेश या कलह का वातावरण बन सकता है। सरकारी काम में किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी ना करें अन्यथा पेनल्टी देने जैसे स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। पैतृक संपत्ति संबंधी मामलों में भी कुछ गलतफहमियां बढ़ेंगी।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आज बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। किसी प्रकार के धन संबंधी नुकसान होने की भी आशंका लग रही है। आज पैसे का लेनदेन न हीं करें तो उत्तम है। साझेदारी संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे।


- जीवनसाथी का सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा। तथा घर में भी प्रेम व सकारात्मक ऊर्जा भरा वातावरण रहेगा।


स्वास्थ्य- पैर या एड़ी में दर्द की शिकायत रहेगी। अधिक मेहनत करने के साथ-साथ कुछ आराम करने की भी आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- आपकी परेशानियों में नजदीकी रिश्तेदारों का पूर्ण सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आपको तनाव से काफी राहत महसूस होगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य की नींव रखने के लिए आज का दिन उत्तम है। इस समय अतिरिक्त आय की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।


नेगेटिव- विरोधी सक्रिय होकर आपके कामों में विघ्न डाल सकते हैं। फिजूलखर्ची से बचें। पारिवारिक गतिविधियों पर पर बहुत अधिक अनुशासन रखना उन्हे परेशान कर सकता है। चचेरे भाई-बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा। परंतु किसी ऑर्डर के निरस्त होने की वजह से तनाव रहेगा। नौकरी पेशा स्त्री वर्ग को विशेष रूप से कोई उपलब्धि प्राप्त होगी तथा उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


परिवार के साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाने का अवसर प्राप्त होगा जिससे सभी लोग अपने अंदर बहुत अधिक शांति महसूस करेंगे।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ तनाव की वजह से सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या रह सकती है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से आज कुछ राहत मिलेगी। बीमा, निवेश जैसी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। संपत्ति संबंधी विवाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे। कहीं से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी।


नेगेटिव- आर्थिक पक्ष में बहुत अधिक सुधार नहीं होगा। कार्यों में चल रहे अनावश्यक विलंब व रुकावट के कारण मूड खराब रह सकता है। शत्रु और विरोधियों की गतिविधियों को भी नजरअंदाज ना करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का प्रभाव आपके काम पर भी पड़ेगा। प्रतिद्वंदी आपके विरुद्ध कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। किसी एम.एल.ए. या राजनेता से आपकी मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों का अपने क्षेत्र में दबदबा बना रहेगा।


 जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


स्वास्थ्य- गर्मी जनित रोगों से कुछ परेशानी रहेगी। खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- आप अपने आसपास की गतिविधियों से अपना ध्यान हटाकर आत्म केंद्रित होने का प्रयत्न करेंगे। जिससे आपको काफी शांति व तनाव से मुक्ति मिलेगी। कोई महत्वपूर्ण अभिलाषा पूरी होने से मन खुश रहेगा। तथा नए काम की शुरुआत की योजनाएं बनेंगी।


नेगेटिव- आत्म केंद्रित होने की वजह से आप नजदीकी रिश्तेदारों के साथ भी कुछ कट जाएंगे। जिसकी वजह से उनकी नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। आध्यात्मिक गतिविधियों में अधिक ध्यान केंद्रित करने की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम रुक सकता है।


व्यवसाय- अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी नए काम की शुरुआत संबंधी योजनाएं बनेंगी। कार्यस्थल में सहयोगी की सहायता से सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। युवा वर्ग को किसी कारण से कैरियर संबंधी किसी योजना को स्थगित करना पड़ सकता है।


दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। मित्रों से मेल मुलाकात खुशी प्रदान करेगी।


स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत से राहत मिलेगी। परंतु अभी लापरवाही करना उचित नहीं है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- आज आपको अपने काम का पूरा मेहनताना प्राप्त होगा। लोगों से भेंट - मुलाकात करने तथा सामाजिक सक्रियता बढ़ाने में आपको सफलता मिलेगी तथा आय में भी वृद्धि होगी। यह समय आत्म अवलोकन और धन संबंधी मामलों का आंकलन करने का है।


नेगेटिव- परंतु बहुत अधिक सोच-विचार करने में कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती है। इसलिए तुरंत निर्णय लेकर अपने काम शुरू करें। व्यवसायिक तनाव की वजह से घर का वातावरण भी तनाव पूर्ण रहेगा। अनावश्यक यात्राओं से परहेज करें।


व्यवसाय- साझेदारी संबंधी व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। आपके निर्णय व्यवसाय को आगे बढ़ाने में ज्यादा लाभदायक रहेंगे। भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में है, उसका सम्मान करें। विवाहित जीवन सुख कारक रहेगा। प्रेम संबंधों में रोमांटिक माहौल बना रहेगा।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- आपकी आदतों व दिनचर्या में आश्चर्यजनक सुधार आ रहा है। समाज में आपकी योग्यता व काबिलियत की सराहना होगी। बीमा, निवेश जैसी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। घर के बुजुर्गों के साथ किसी मंदिर या धार्मिक स्थल की यात्रा भी संभव है।


नेगेटिव- परंतु दूसरों के झगड़ों में दखलंदाजी ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। कुछ अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे, जिनसे आपको मुक्ति पाना मुश्किल है। प्रॉपर्टी से संबंधित किसी मुद्दे को लेकर भी लड़ाई-झगड़ा हो सकता है।


व्यवसाय- कारोबार में कुछ दिक्कतें व परेशानियां आएंगी लेकिन आप हर मुश्किल व परेशानी का हल विवेकपूर्ण तरीके से निकाल लेंगे। कामकाज में गोपनीयता का थोड़ा अधिक ध्यान रखना जरूरी है। कोई आपकी गतिविधियों का नाजायज फायदा उठा सकता है।


पति-पत्नी में चली आ रही गलतफहमिओं का निराकरण हो जाएगा। और संबंध पहले की तरह मधुर हो जाएंगे। परंतु प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर ही रखना उचित है।


स्वास्थ्य- संयमित दिनचर्या व आदतों में बदलाव आपको स्वस्थ व निरोगी रखेगा।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- आज आप बुद्धि बल व चतुराई से एक-एक समस्या का समाधान बहुत ही आसानी से प्राप्त करेंगे। और आपको अपने प्रयासों को लेकर मन में संतोष रहेगा। विनम्रता व सौम्यता से फंसा हुआ पैसा निकालने में भी सफलता हासिल होगी


नेगेटिव- परंतु कोई जलन की भावना से आपकी आलोचना व निंदा कर सकता है। इसलिए थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। महिला वर्ग को अपने ससुराल पक्ष से किसी प्रकार की शिकायत रह सकती है। परंतु थोड़ी सी सूझबूझ से वातावरण अच्छा बन जाएगा।


व्यवसाय-व्यापार तथा कारोबार में नए-नए तरीकों को अपनाना जरूरी है। और आप अपनी मेहनत द्वारा सफलता भी हासिल करने में समर्थ रहेंगे। तथा जिंदगी की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी समय संतोष कारक है।


- विवाहित जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेतर प्रेम संबंधों की वजह से मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


स्वास्थ्य- थकान की वजह से सर्वाइकल व कंधों में दर्द रहेगा। योगा और व्यायाम पर भी कुछ समय व्यतीत करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 


  


शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


 


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


गुरुवार, 3 सितंबर 2020

कल शहर के इन हिस्सों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है* कि कल दिनांक-04/09/2020 को नई 33kv लाइन निर्माण का कार्य चलेगा जिसके कारण 33 केवी लाइन मिमलाना रोड कि सप्लाई समय सुबह 8:00 बजे से 11:00बजे तक बंद रहेगी | और 3:00 बजे से 6:00 बजे तक बंद रहेगी प्रभावित क्षेत्र रामलीला टिल्ला, चुंगी न-2,मिमलाना रोड , बकरा मार्किट,शहाबुद्दीन पुर रोड, नियाजूपुरा,कामरेड रोड (लद्धावाला) की सप्लाई बाधित रहेगी ....होने वाली असुविधा के लिए खेद है।


एक आईएएस सहित 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

टीआर ब्यूरो l


 


लखनऊ l   1 IAS और 8 PCS के हुए तबादले 


नीरज शुक्ला वीसी और नगर आयुक्त अयोध्या हटाए गए


नीरज शुक्ला को अयोध्या से हटाकर अपर आवास आयुक्त लखनऊ बनाया गया । 


विशाल सिंह अयोध्या वीसी और नगर आयुक्त बनाया गया । 


आज ही मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास कार्यों की थी समीक्षा । 


जिसके बाद अयोध्या में बड़े बदलाव किए गए । 


PCS अधिकारियों के तबादले ——— 


सुनील वर्मा को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण और CEO काशी विश्वनाथ मंदिर बनाया गया । 


हरिकेश चौरसिया को एडिशनल ACEO गोरखपुर प्राधिकरण बनाया गया । 


मदन सिंह गर्दियाल को ADM E मेरठ बनाया गया ।


कमलेश चंद एडीएम LA ग़ाज़ियाबाद बनाया गया ।  


शिव प्रताप शुक्ला OSD ग्रेटर नॉएडा बनाया गया 


विपिन कुमार को सीटी मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद ।  


-सुनील कुमार सिंह सदस्य वक़्फ़ न्यायाधिकरण बनाया ग़या ।


नई मंडी के घड़ी व्यापारी की आत्महत्या के मामले में दो फाइनेंसरो पर मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर  l आदर्श कॉलोनी निवासी मननू धीमान की आत्महत्या के मामले में आज परिजनों द्वारा दोनों फाइनेंसरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया हैl


 पुलिस सूत्रों के अनुसार दी गई तहरीर में बताया गया है कि फाइनेंसर द्वारा मन्नू का उत्पीड़न किया जा रहा था l जिसके चलते मननु ने कल जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l मन्नू का शव बागोवाली बाईपास पर पुलिस द्वारा कल देर रात्रि बरामद किया गया था l


जिला जेल अधीक्षक माता-पिता सहित मिले कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । गुरुवार को जिले में मिले कुल 107 कोरोना संक्रमित मरीजों में जिला कारागार के अधीक्षक, उनके माता पिता समेत पांच पॉजिटिव जिला जेल से और 23 पॉजिटिव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल से हैं। जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2378 तक पहुंच गया है। जो कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें से पांच जिला कारागार के हैं और 23 कवाल स्थित अस्थाई जेल से मिले है।


मुजफ्फरनगर एलआईयू प्रभारी का फतेहगढ़ तबादला

मुजफ्फरनगर l एलआईयू इंस्पेक्टर व्यवहार कुशल, मृदुभाषी राजेश शर्मा का फतेहगढ़  तबादला हो गया है l



जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पहुंची एक ग्रमीण बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पहुंची थी। लेकिन 12 बजे के बाद भी उसका नंबर नहीं आया । जब पीड़ित महिला ने अस्पताल के कर्मचारियों से देरी का कराण पूछा तो स्टाफ ने गुस्सा कर उनके साथ अभद्रता की। जिसे नाराज बुजुर्ग महिला कोरोना जांच केंद्र की बगल में स्थित एडस जांच केंद्र में बनी बेंच पर बैठ गई और गुस्से में अस्पताल के कर्मचारियों की शिकायत करने की बात कही। बुजुर्ग महिला ने बताया कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। वही दूसरी तरफ जिला अस्पताल में बने ज्वर जांच केंद्र पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरिजों की जांच कराई जा रही है। इस दौरान जिला अस्पताल में मरिजों की लम्बी-लम्बी लाइन लग जाती है। मरीजों की भीड़ का आलम ये है कि जिला अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि अस्पताल में स्थित कोरोना जांच केंद्र के स्टाफ ने यदि किसी से अभद्रता की है तो उसपर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


जिले में हर तरफ कोरोना का कहर मिले 107 नए कोरोंना पॉजिटिव

Date 03-09-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-212


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 107


04 ट्रू नॉट


93 Rapid antigen test 


10 Pvt Lab


= 107


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -64


टोटल डिस्चार्ज- 1566


टोटल एक्टिव केस- 783


मुजफ्फरनगर पहुंची महिला बाल आयोग की उपाध्यक्ष मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l लखनऊ से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंची महिला बाल आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष ने मेरठ रोड स्थित डाक बंगले पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की महिला हिंसा महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न वह पुलिस द्वारा महिला उत्पीड़न केस में दी जा रही डील को लेकर पुलिस के व प्रोबेशन विभाग के ओर 181 विभाग के भी पेंच कसे वई महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बड़ी बारीकी से महिला थाना 181 विभाग के महिला उत्पीड़न के आंकड़ों को बारीकी से चेक किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वहीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि जरा सी भी ढील बरती गई तो महिला आयोग की तरफ से कार्रवाई होगी जल्दी से जल्दी पेंडिंग पड़े हुए मामले निपटाए और नए मामलों को तुरंत हल करें वही पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए जाते-जाते महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुस्फेकिंन व महिला थाना इंस्पेक्टर मोनिका चौहान को महिलाओं के लिए कर रहे अच्छे कार्यों में शाबाशी दी और कहा कि इसी तरह महिला उत्पीड़न रोकने के लिए कार्य करते रहें और दोषियों को सजा दिलवाते रहे और किसी भी तरह की शिकायत महिला आयोग को नहीं मिलनी चाहिए वही मीटिंग में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, सीओ सिटी राजेश द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुस्फेकिंन, महिला थाना इंस्पेक्टर मोनिका चौहान,181 की प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे l


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड द्वारा मनाया गया व्यापारी दिवस

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी व्यापारी दिवस 3 सितंबर को बड़े धूमधाम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया व्यापारी दिवस के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चौहान द्वारा की गई संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र काठी द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्होंने कहा कि आज ही के दिन शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र व्यापारियों के सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए पुलिस की गोली का शिकार हो गए थे तभी से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल 3 सितंबर को व्यापारी दिवस के रूप में मनाता आ रहा है और सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए और सरकार से यह हमारी मांग बराबर जारी रहेगी जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी ने कहा की व्यापारी देश की रीड की हड्डी है व्यापारी को उचित सम्मान मिलना ही चाहिए जिस प्रकार हमारे व्यापारी ने लखनऊ में व्यापारी सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी इसलिए व्यापारी दिवस की घोषित होना चाहिए आज देश के अंदर अनेक दिवस मनाए जाते हैं जो व्यापारी रात दिन मेहनत करके सरकार का राजस्व इकट्ठा करता है उसके लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है इस शुभ अवसर पर सभी व्यापारियों को व्यापारी दिवस की शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जयपाल शर्मा नीरज बंसल नीरज बंसल आलोक गर्ग अजय गोयल विवेक गर्ग मनोज कुमार राजेश गोयल धारा सिंह पाल राजेंद्र सिंघल राकेश धींगरा विपिन मित्तल अंशुमन अग्रवाल डॉ पुनीत बुद्धा महमूद आलम अमित अग्रवाल इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन प्रमोद त्यागी दिनेश बंसल गौरव जैन नरेश अरोरा अभिषेक कुछल जनार्दन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे


केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में रालोद करेगा प्रदर्शन : अभिषेक चौधरी

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश का पुरजोर विरोध करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने इन अध्यादेश को किसान हित में वापस न लिया तो राष्ट्रीय लोकदल इसके विरोध में आन्दोलन करेगा। आज जारी बयान में चौधरी ने कहा कि Farmers produce trade and e-commerce (promotion and facilitation ordinance) इस अध्यादेश के लागू होने से कोई भी पैन कार्ड धारी किसानो की फसल खरीद सकेगा और अगर पैसो के लेन देन का विवाद होगा तो एस0डी0एम0 सुनवाई करेगा। इस अध्यादेश के लागू होने से मंडियो का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। अगर मंडी के द्वारा किसानों की फसल की खरीद बिक्री नही हुई तो एस0एम0पी0 रेट सरकार लागू नही कर पायेगी। जिससे किसानों को सरकार द्वारा न्यूनतम निर्धारित मूल्य भी नही मिल पायेगा और मंडी में होने वाला व्यापारियों का कम्पटीशन भी खत्म हो जाएगा जिससे किसानों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, पहले की तरह ही बड़े व्यापारी आने-पोने दामो में किसानों की फसल खरीद लेंगे तथा व्यापारी मनमाने तरीके से किसानों के साथ लूट करेगे।


अभिषेक चौधरी ने कहा कि सरकार के Essential commodity Act 1955 इस कानून के लागू होने से जब सरकार भंडारण की सीमा खत्म कर देंगी तब बड़े व्यापारी किसान की फसल आने पर किसानों की भंडारण क्षमता न होने के कारण सस्ते रेट में भंडारण कर लेंगे जिसकी वजह से वस्तुओ की कीमत बढ़ जाएगी। फलस्वरूप काला बाजारी को बल मिलेगा और किसानों को एस0एम0पी0 का रेट भी नही मिल पायेगा तथा Contract Farming कानून के बाद बड़े औद्योगिक घराने खेती कर सकते है। छोटे किसान उनके यहां अपनी ही जमीन पर नौकर बन जायेंगे। इस अधिनियम में किसानों की सुरक्षा की कोई गारंटी नही होगी। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की गाइडलाइन में फसलो के न्यूनतम मूल्य तक का जिक्र नही है।उन्होंने किसान हित में केन्द्र सरकार से ये तीनो अध्यादेश वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि यह अध्यादेश किसान विरोधी है। इनके लागू होने के बाद किसानों का व्यापारियों व बड़े घरानों द्वारा उत्पीडन होना शुरू हो जायेगा जिससे किसानों की हालत जमीदारी के समय से भी ज्यादा खराब हो जाएगी।


 


 


ट्रक से माल उतारते वक्त गर्दन कटने से मजदूर की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नगर कोतवाली क्षेत्र के वहलना चौक स्थित एक फैक्ट्री में ट्रैक्टर से माल उतारते हुए मजदूर की गर्दन कटने से मौत हो गई l


पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मजदूर ट्रक से माल उतार रहा था l तभी अचानक लोहे की एक बड़ी चीज उसकी गर्दन पर आ गिरी l जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मजदूर शुरू की निधि कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है l


मुजफ्फरनगर में रैपिड रेल और नगर निगम की मुख्य मंत्री से मांग

मुज़फ्फरनगर।  एन० आई० सी० में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट में हुई जिसमे बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी पुरकाज़ी विधायक प्रमोद उठवाल ज़ूम ऐप्प के माध्यम से केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व लखनऊ से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल व शामली से विजय कश्यप रहे । इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने रैपिड ट्रैन दिल्ली से मुज़फ्फरनगर तक चलाने का प्रस्ताव रखा व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका को निगम बनाने का आग्रह किया जिसकी जिला स्तर से सभी प्रकिया पूरी हो चुकी हैं ।व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने अपनी विधानसभा के निम्न बिन्दु उठाये


1.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए राजकीय डिग्री कॉलेज का पैसा अवमुक्त कराने का आग्रह किया 


2. ग्राम खरड़ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य जल्द कराने का आग्रह किया


3.मदीनपुर(खिजरपुर) में 132kv का बिजली घर का पैसा अवमुक्त कराने का आग्रह किया


4. कुरालसी में माता शाकुंभरी देवी के सौंदर्यीकरण के कार्य को कराने का आग्रह किया


5.गन्ने के बकाया भुगतान जल्द कराये जाने हेतु आग्रह किया


व पुरकाज़ी विधायक प्रमोद उठवाल ने अपने विधानसभा के विकास कार्यो की चर्चा की व खतौली विधायक विक्रम सैनी ने विधायक निधि का आग्रह किया।


जिले में अभी तक 80 कोरोंना मिले, हो सकती है बढ़ोतरी

मुजफ्फरनगर l जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 80 आ चुकी है l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि अभी तक महावीर चौक सहित 80 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं l बाकी अभी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है l


छपार थाने पर क्रांति सेना का धरना स्थगित

मुज़फ्फरनगर।-क्रांति सेना द्वारा 4 सितम्बर को थाना छपार पर होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया है। 


छपार थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर होने के बाद क्रांति सेना के प्रतिनिधि मंडल ने एस पी सिटी सतपाल अंतिल से वार्ता के बाद मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पवार ने धरना स्थगित करने की घोषणा की। एस पी सिटी ने आश्वासन दिया कि थानों में पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करने के लिए लगातार निर्देशित किया जाता है व रिश्वत खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।


जौला गांव में फिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा जौला गांव में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 


 


*बरामदगी-*


• 10 तमंचे 315 बोर


• 02 मस्कट 315 बोर


• 15 तमंचे अधबने 315 बोर


• 01 मस्कट अधबनी 315 बोर


• 14 नाल 12 बोर


• 10 नाल 315 बोर


• 08 जिन्दा कारतूस 12 बोर


• 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर


• शस्त्र बनाने के उपकरण ( 10 बॉडी, 12 पल्ले, 05 ट्रेगर, 12 हेमर, 10 स्प्रिंग, 12 लोहे की लंबी पत्ती, 14 गुटके लकडी के, 01 बन्दूक की बट, 10 रिपिट, 60 लोहे के चोडी पत्ती, 02 रेमर हेंडलिंग, 02 धार बनाने वाली सिलिंग, 26 गुल्ले, 01 वेल्डिंग मशीन, 30 वेल्डिंग रोड, 01 शिकंजा, 01 ड्रील मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन, 02 हथोडी, 01 आरी, 02 ब्लेड आरी, 01 बॉक, 04 रेती, 02 छेनी, 02 पेचकस, 01 सूम्मी, 04 बरमा, 20 रेगमार, 04 बुश, 01 सरिया। 


 


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-* 


*1.* तनवीर पुत्र फतेहदीन नि0 ग्राम भसाना थाना बुढाना मु0नगर


*2.* जाबीर उर्फ मुल्ला पुत्र मुस्ताक पुत्र ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर।


अभियुक्त तनवीर उपरोक्त पर लगभग 02 दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है, तथा अभियुक्त जाबीर उर्फ मुल्ला पर लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


दूसरी ओर थाना तितावी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इन्तजार पुत्र बसीर नि0 उमरपुर थाना बुढाना बताया गया है। 


 


*बरामदगी-*


• 01 बन्दूक 12 बोर


• 06 तमंचे 315 बोर


• 04 अधबने तमंचे 


• 20 नाल 315 बोर


• 05 नाल मस्कट 12 बोर


• 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर


• 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर


• शस्त्र बनाने के उपकरण-(17 ट्रेगर, 36 गुल्ले, 15 लोहे की पत्ती, 11 स्प्रिंग, 04 पत्ती मुडी हुई, 44 बडी रिपिट, 01 ड्रील मशीन, 01 आरी लोहे की, 20 ब्लैड, 04 रेती, 01 सिण्डासी, 02 जम्बूर(पाईप रिंच), 01 प्लास, 01 जैक, 02 हथौडी(छोटी-बडी), 01 छैनी, 05 छोटे-बडे बर्मा, 12 रेगमार)


 अभियुक्त इन्तजार उपरोक्त पूर्व में भी 02 बार तमंचा फैक्ट्री के आरोप में जेल भेजा गया था।


रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित

लखनऊ । भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, एसजीपीजीआई में भर्ती ।


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है


भोपा रोड पर ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भोपा रोड पर चांदपुर  गांव में हाईवे पर ट्रक द्वारा एक बच्ची को कुचलने का मामला सामने आया जिसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई l


पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी क्षेत्र के चांदपुर मखियाली गांव में रोड पर साइकिल से खेल रही बच्ची को ट्रक से कुचलने पर मौत हो गई l इसकी सूचना पुलिस को दी गई ट्रक चालक मौके से फरार हो गया l उक्त 13 वर्ष आयु की बालिका अंकित विहार की निवासी है। 


Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...