शनिवार, 2 दिसंबर 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों का डीएम व एसएसपी ने किया निस्तारण


मुजफ्फरनगर। आज तहसील सदर में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं को सुना गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 46 शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद अवैध कब्जा राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, जिसमें 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। उक्त प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतो को लम्बित न रखा जाये। उन्होने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतो की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर समयावधि में निस्तारण किया जाये।

उन्होनें समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, तहसीलदार सदर सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण एवं राजस्व टीम व सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मिलावटखोरों पर लगाया गया रू चार लाख पैंतीस हजार का जुर्माना


मुजफ्फरनगर। न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह नवम्बर 2023 में 14 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर लगाया गया रू 435000.00 का अर्थदण्ड।

 खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह नवम्बर 2023 में 14 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर  रू 4,35,000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। जिसका विवरण निम्नानुसार है:- 👇

*1.सलमान पुत्र मोहम्मद सुलेमान,ग्राम-भैंसाहेड़ी, मुज़फ्फरनगर   पर 35000.00/खोया*

*2.मदन पाल पुत्र शशीभान,संधावली,मुज़फ्फरनगर पर 15000.00/मिश्रित दूध*

*3.शावेज़ मालिक पुत्र महबूब अली, ग्राम-बरवाला,मुज़फ्फरनगर पर 25000.00/मिश्रित दूध*

*4.मो.हनीफ पुत्र यासीन,ग्राम-तेवड़ा, मुज़फ्फरनगर पर 40000.00/लड्डू*

*5.मो.जावेद पुत्र सरफराज,ग्राम-खेड़ी फिरोजाबाद, मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/मिश्रित दूध*

*6.मो.जावेद पुत्र सरफराज, ग्राम-खेड़ी फिरोजाबाद, मुज़फ्फरनगर पर 35000.00/क्रीम*

*7.दीपक कुमार पुत्र किरण पाल, ग्राम-मुस्तफाबाद,मुज़फ्फरनगर पर 25000.00/गाय का दूध*

*8.नईम पुत्र अफ़ज़ाल,कारीमुल्लापट्टी,जानसठ,मुज़फ्फरनगर पर 35000.00/खोया*

*9.रहिसुद्दीन पुत्र नवाब, नई बस्ती,खातौली, मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/बतीसा*

*10.नईम पुत्र अफ़ज़ाल, करीमुल्लापट्टी,जानसठ,मुज़फ्फरनगर पर 50000.00/अपमिश्रक*

*11.जोनी पुत्र कृष्ण पाल, ग्राम-रतनपुरी,मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/खोया*

*12.हरेन्द्र पुत्र राजकुमार, ग्राम हुसैनपुर बौपाडा,मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/बूँदी लड्डू*

*13.शेरखान पुत्र जीमल,ग्राम-तेवड़ा, मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/क्रीम*

*14.मोनू मचल पुत्र रकम पाल, सरवट, मुज़फ्फरनगर पर 25000.00/मौसमी का जूस*

उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023–24 में माह–नवम्बर 2023 तक 122 वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 19,43,000.00 (उन्नीस लाख तेतालिस हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। माह नवम्बर 2023 तक रु 21,31,000.00(इक्कीस लाख इकत्तीस हजार) अधिरोपित अर्थदंड की वसूली की गयी है एवं माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/ न्याय निर्णायक अधिकारी मुजफ्फरनगर में माह नवम्बर 2023 तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 157 वाद दायर किये गए हैं।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रेमपुरी में भारत संकल्प यात्रा का सदर क्षेत्र में शुभारंभ किया मुजफ्फरनगर के शहरी क्षेत्र में 16 कार्यक्रम भारत संकल्प यात्रा के आयोजित हे जिसमे आज शहरी क्षेत्र में एडीएम ने शुभारंभ किया कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूर्ण कराने व योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने समस्त लोगों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी

सभी से वोट बनवाने की अपील


मुजफ्फरनगर । नए वोट बनाने का विशेष अभियान चल रहा है। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी,अथवा जिनके वोट नहीं बने हुए या कट गये हैं। रह वोट ( फोटो पहचान पत्र ) बनाने का अंतिम अवसर है। 

नए वोट बनाने के लिए दो फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण पत्र और परिवार में जिसका वोट बना है उसकी फोटो पहचान पत्र की कॉपी लगेगी, यह सभी कागज अपने बूथ के अध्यक्ष या अन्य किसी भी सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता को दे,और विशेष अभियान के तहत 2 व 3 दिसंबर को आपके नजदीकी मतदान केंद्र पर सरकारी बीएलओ बैठेंगे वहां पर जाकर अपना वोट अवश्य बनवाएं। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व वरिष्ठ भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने सभी से वोट बनवाने की अपील की है। 

मुजफ्फरनगर

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 02  दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी शाम 05:14 तक तकतत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - पुष्य शाम 06:54 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

🌤️ *योग - ब्रह्म  रात्रि 08:19 तक  तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:44 से सुबह 11:06 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:01*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - *पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *05 दिसम्बर, मंगलवार को भैरव अष्टमी पर्व है। यह दिन भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है,इनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। 🙏🏻 भगवान भैरव को कई रूपों में पूजा जाता है। भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।*

➡ *भगवान भैरव के 8 रूप जानें कौन-सी मनोकामना के लिए करें किसकी पूजा*

1⃣ *कपाल भैरव*

*इस रूप में भगवान का शरीर चमकीला है, उनकी सवारी हाथी है । कपाल भैरव एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में तलवार तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हैं। भैरव के इन रुप की पूजा अर्चना करने से कानूनी कारवाइयां बंद हो जाती है । अटके हुए कार्य पूरे होते हैं ।*

2⃣ *क्रोध भैरव*

*क्रोध भैरव गहरे नीले रंग के शरीर वाले हैं और उनकी तीन आंखें हैं । भगवान के इस रुप का वाहन गरुण हैं और ये दक्षिण-पश्चिम दिशा के स्वामी माने जाते ह । क्रोध भैरव की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों और बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।*

3⃣ *असितांग भैरव*

*असितांग भैरव ने गले में सफेद कपालों की माला पहन रखी है और हाथ में भी एक कपाल धारण किए हैं । तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है । भगवान भैरव के इस रुप की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है ।*

4⃣ *चंद भैरव*

*इस रुप में भगवान की तीन आंखें हैं और सवारी मोर है ।चंद भैरव एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे हाथ में धनुष लिए हुए है। चंद भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलता हैं और हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है ।*

5⃣ *गुरू भैरव*

*गुरु भैरव हाथ में कपाल, कुल्हाडी, और तलवार पकड़े हुए है ।यह भगवान का नग्न रुप है और उनकी सवारी बैल है।गुरु भैरव के शरीर पर सांप लिपटा हुआ है।गुरु भैरव की पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*

6⃣ *संहार भैरव*

*संहार भैरव नग्न रुप में है, और उनके सिर पर कपाल स्थापित है ।इनकी तीन आंखें हैं और वाहन कुत्ता है । संहार भैरव की आठ भुजाएं हैं और शरीर पर सांप लिपटा हुआ है ।इसकी पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप खत्म हो जाते है ।*

7⃣ *उन्मत भैरव*

*उन्मत भैरव शांत स्वभाव का प्रतीक है । इनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी नकारात्मकता और बुराइयां खत्म हो जाती है । भैरव के इस रुप का स्वरूप भी शांत और सुखद है । उन्मत भैरव के शरीर का रंग हल्का पीला हैं और उनका वाहन घोड़ा हैं।*

8⃣ *भीषण भैरव*

*भीषण भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी आत्माओं और भूतों से छुटकारा मिलता है । भीषण भैरव अपने एक हाथ में कमल, दूसरे में त्रिशूल, तीसरे हाथ में तलवार और चौथे में एक पात्र पकड़े हुए है ।भीषण भैरव का वाहन शेर है ।*



             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।




मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रेम व सहयोग की भावना लेकर आएगा। घर परिवार में माहौल आनंदमय रहेगा। आवश्यक कार्यों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा और मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय से आपको खुशी होगी। आप खुशियों को अपने परिजनों के साथ साझा करेंगे। मेलजोल की भावना बढ़ेगी और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ पारिवारिक मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। सामाजिक प्रयास बढ़ेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। भाई बंधुओ से नजदीकीयां आएंगी। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को अपनी जिम्मेदारियां को समय से पूरा करना होगा। आपके कुछ नए विरोधी पनप सकते हैं जो आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों को बल मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।  यदि आपका कोई पैतृक संपति संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपके घर  किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियां में ढील ना दें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका लड़ाई झगड़ा हो सकता है जिसके कारण जीवन साथी आपसे नाराज रहेंगे। विभिन्न कार्यों में  आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़ने के लिए रहेगा। आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी। व्यवसाय में यदि आपको कोई सलाह दे तो आप उस पर सोच विचार करें। आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती हैं। आप अपने कामों में सोच से आगे बढ़े तो आप लिए बेहतर रहेगा। मित्रों से चल रही अनबन दूर होगी। आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको यदि कोई जिम्मेदारी सौपी पर जाए तो उसे समय रहते पूरा करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आपके बढ़ने खर्च आपको परेशान करेंगे। किसी वाद विवाद की स्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आर्थिक मामलों में पूरी सहजता दिखाएं। व्यापार में  आप किसी को साझेदार बनाने से बचें। विदेश की यात्रा पर जाने की  आप प्लानिंग कर सकते हैं। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। आप अपने कामों में लापरवाही न करें। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए रहेगा। पितरों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। विभिन्न विषयों में गति आएगी। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों की पद में प्रतिष्ठा बढ़ सकती हैं। आपको अपने मित्रों से किसी बात को गुप्त नहीं रखना है। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप किसी मनोरंजन की यात्रा पर जा सकते हैं। आप अपने व्यावसायिक कामों को लेकर अपने भाई व बहनों से मदद मांग सकते हैं।  यदि ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन मांगे, तो बिल्कुल ना दें। 

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छे परिणाम लेकर आएगा। अपनों का साथ व सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी। भाईयों का साथ मिलने से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ  आप किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में किसी बात को लेकर अनबन पैदा हो सकती हैं। जनकल्याण के कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। पुण्य कार्य में भी आप अच्छा खासा धन लगाएंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजर अंदाज करने से बचना होगा। आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोडें। व्यापार कर रहे लोगों अपने डेली रूटीन को बनाए रखे। आपके व्यक्तिगत प्रयास बेहतर रहेंगे। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है, इसलिए आप अपनी बात स्पष्टता से रखें। घूमने फिरने जाने की यदि आप प्लानिंग कर रहे हैं तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, नही तो आपका धन खर्च बढ़ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि उन्हें उनकी पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी। मित्रों व सहकर्मियों पर आपका पूरा विश्वास रहेगा। आर्थिक गतिविधियों में आप कोई पहल न करें। किसी को सलाह देने से पहले सोच विचार करें। माता-पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान पक्ष की ओर से आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप आवश्यक कामों में ढील ना दे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। लेनदेन के मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं नहीं तो समस्या हो सकती है। सेवा क्षेत्र में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोडें नहीं तो आपके काफी काम में लटक सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला  आपको परेशान कर सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़े समस्याओं से राहत मिलेगी। धन संबंधी मामलों मे आपकी पूरी रुचि रहेगी। जीवन साथी के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। नए अनुबंधों का आपको लाभ मिलेगा। आप अपने मन में सकारात्मकता बनाए रखें

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

मुजफ्फरनगर युवती की लाश के मामले में पिता गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । सुबह मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिता को गिरफ्तार किया है । 

आपको बता दे कि आज सुबह थाना सिखेड़ा के गाँव बहादुरपुर के जंगलों में युवती की धारदार हथियारों से कटी हुई लाश मिली थी । जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आज शक के बीनाहा पर पिता पर गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे पर डिवाइडर से ट्रक के टकरा जाने पर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे पर स्थित ग्राम मलीरा में डिवाइडर से टकराने पर ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शहर कोतवाली को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया।

मुजफ्फरनगर पेड़ कटान के दौरान युवक पर गिरा पेड़ ,मौत

 मुजफ्फरनगर । शहर के निकटवर्ती गांव में पेड़ के कटान के दौरान पेड़ गिर जाने से युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सुजडू में पेड़ की कटाई के दौरान भोपा थाना क्षेत्र के गांव तीसरा निवासी दीपक के ऊपर पेड़ गिर जाने से युवक की मौत हो गई । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया।


सावटू में स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे जयंत


मुजफ्फरनगर ।  2 दिसंबर समय 11:00 बजे गांव सावटू में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयत सिंह जी गांव सावटू में अपनी सांसद निधि से एक स्टेडियम का निर्माण का शिलान्यास करेंगे । चौधरी जयंत सिंह अपनी सांसद निधि से गांव सावदू में ढाई करोड रुपए देंगे । उन्होंने स्टेडियम के लिए पहली किस्त के रूप में 1 करोड 15 लाख दिये है।

स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर ,ढिढावली ,नूनाखेडा कुटबा, कुटबी, दुलेहरा ,सिसौली सावटू, हडौली, खेडी सुडियान  अलावलपुर माजरा ,हडौली माजरा ,मुण्डभर ,चरोली ,अटाली बुदीना कला ,महोमदपुर मार्डन सालाखेडी ,अलीपुर कला आदि गांव के युवाओं के भविष्य के लिए एक मिसाल साबित होगा। स्टेडियम की शुरुआत होने से क्षेत्र के युवाओं में एक बहुत ही खुशी की लहर है और कल होने वाले कार्यक्रम में सभी गांव से युवाओं ने बड़ी भागीदारी करने का विश्वास दिलाया। 

गंगा घाट पर सफाई के लिए उतरे विद्या भारती के नन्हे मुन्ने छात्र



मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में गंगा घाट की सफाई के लिए उतरे विद्या भारती के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राएं। तीर्थ नगरी में विगत दिनों कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्न्नान मेले का आयोजन था जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने की दिन तक यहां प्रवास किया। गंगा स्न्नान कर ये श्रद्धालु पुण्य कमाकर अपने घर लोट गए पर घाटों पर पॉलीथिन का कचरा जमा हो गया।   आज हनुमतधाम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधक,प्रधानाचार्य,आचार्यों व गंगा सेवा समिति के सदस्यों,शिक्षाविदों के साथ घाटों की सफाई कर निर्मल गंगा पावन गंगा अभियान  अपना योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक और विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि तीर्थो व नदियों के घाटों को स्वच्छ रखना सभी नागरिको का कर्तव्य है ,उन्होंने कहा की स्वच्छता को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद नन्हे मुन्ने बालकों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है वहीं पुरानी पीढ़ी कोइस संदर्भ में  बच्चों से सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय स्वच्छता को एक अभियान के रूप में ले रहें है। इस अवसर पर समाज सेवी सुनील गोयल,महेश गर्ग विनोद  शर्मा प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

उमेश मलिक ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे


मुजफ्फरनगर । आज बिजनौर लोकसभा की विधानसभा मीरापुर के ग्राम सम्भहेडा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किए। साथ मे जानसठ प्रमुख नरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुजर, मंडल अध्यक्ष  इन्द्र सिंह, संजीव सिंह उर्फ बाटु भाई सभी सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे । मीरापुर के ग्राम मुझैडा मे मंडल उपाध्यक्ष रामपाल सिंह के आवास पर ग्राम वासियों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया। साथ में जानसठ प्रमुख नरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष इन्द्र सिंह, सैक्टर प्रभारी धनीराम, बूथ अध्यक्ष फूल सिंह व ग्राम वासी ओम सिंह, दिलेराम, नन्दराम, मोहकम, बलजोर सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।

हलाला के लिए देवर को सौंप तलाक कराया और फिर निकाह से किया इंकार

 


मेरठ। पति ने पत्नी को तलाक दे दिया, लेकिन फिर दिल आने पर उसने हलाला के लिए छोटे भाई से उसका निकाह कराकर उससे भी तीन तलाक दिला दिया। बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। अब पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है। 

शहर के समर गार्डन की रहने वाली नूरी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले पड़ोस के ही एक युवक के साथ हुई थी। उसका पति दिल्ली में काम करता है। उसकी महिला को चार बेटियां है। उसके पति ने मामूली बात को लेकर कुछ समय पूर्व उसको तीन तलाक दे दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उसके पति को गलती का एहसास होगया। महिला के पति ने हलाला के लिए अपने छोटे भाई से उसका निकाह करा दिया और हलाल की रस्में पूरी करने पर महिला से दोबारा निकाह करने के लिए कहा। देवर ने भी हलाला कर उसे तलाक दे दिया लेकिन बाद में पति ने निकाह करने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर पिल्लोखड़ी चौकी पहुंची। पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर मामले में जांच शुरू की है।

भगवा के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न

 


सिसौली। शामली के गांधी चौक  में व्यवसाय करने वाले सात-आठ व्यापारियों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से आज सिसौली उनके निजनिवास पर मुलाकात कर उन्हें भगवा की आड़ में प्रताड़ित किए जाने से बचाने की गुहार लगाई। व्यापारी राजीव तायल ने बताया कि उन सातों लोगों का गांधी चौक में अपना-अपना प्रतिष्ठान हैं। और वे शामली गाँधी चौक में स्थित दुकानों में लगभग 70 वर्ष से अधिक पुरानी मठ की दुकानों में किरायेदार थे। 2003 में तत्कालीन मठाधीश आजादनाथ ने हमारी दुकाने किसी भूमाफिया को बेचने को कहकर फिर हमे ही डराकर बजारी कीमत पर बैनामा कर दिया था। मठाधीश आजादनाथ के पास रजिस्टर्ड वसियत होने के आधार पर दुकाने बेची गई थी। पीर शेरनाथ नाम का व्यक्ति जो कि स्थित पेहवा जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला है, यह अपने आपको मठ के विभिन्न पदों का अधिकारी बताते हये हम लोगों पर रोब गालिब करता है, हमें धमकी देता है और तंग करता है। वर्ष 2018 में मुझ पर मुकदमा दायर किया था ,जो कैराना में वाद संख्या 815/9 2018 लम्बित है। जिसमे माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर प्रभावी है। साथ ही एक ओर मुकदमा संख्या 121/2019 भी विचाराधीन है। जो सिविल जज सिनियर डिविजन कैराना शामली के यहां लम्बित है। माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टेओडर आज भी प्रभावी है। धन के लालच में पीर शेरनाथ के कुछ लोग पिछले तीन सप्ताह से पिस्टल लगाते हुए आते है और हमें दबंगई दिखाते हैं, डराकर धमकी देते है कि दुकाने किराये पर रखो और हमे किराया दो। वही दिनांक 23.11.2023 को लक्ष्मण नाम का व्यक्ति व अन्य कुछ महन्त भगवा कपड़ों में हमारी दुकान के एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर गए। जिनमें मुख्य रूप से व्यवस्थापक लक्ष्मण व अन्य 10-12 लोग शामिल थे। जिनकी वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ हमारे पास उपलब्ध है। उपरोक्त संपत्ति में ही दिनांक 27/11/2023 में माननीय न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिविजन) द्वारा एक स्टे जिसका नंबर 314/23 है कब्जे में हस्तक्षेप न करने हेतु दिया है। लक्ष्मण नामक व्यक्ति माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का नाम लेकर हमें धमकी देता है कहता है कि मुझे योगी जी ने भेजा है और मैं ही मोदी, योगी हूँ। इसकी शिकायत हमने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कहीं जगह की है लेकिन हमारे जानमाल की रक्षा का हमें कोई उपाय नहीं सूझ पा रहा है।

राजीव तायल,मंयक गुप्ता, मनीष बंसल,अनिल जैन, संजय जैन, राहुल गर्ग, संजीव बंसल,अनिल गुप्ता आदि  वैश्य समाज के व्यापारियों ने वैश्य समाज के चौधरी कमल मित्तल के नेतृत्व में आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर अपना दुखड़ा रोया।

भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने जिलाधिकारी शामली एवं व पुलिस अधीक्षक शामली से फोन पर वार्ता कर व्यापारियों को न्याय दिलाए जाने का अनुरोध किया और कहा की जब उक्त उपरोक्त व्यापारियों के पास उनकी दुकानों का बैनामा भी है और उनका मामला कोर्ट में लंबित है ऐसे में व्यापारियों के साथ इस तरह का  अमानवता पूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए।

खानदानी भाई का जमीन को लेकर कत्ल


मुजफ्फरनगर । जमीन के लिए खानदानी भाई की हत्या में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए खतौली तिराहा से 04 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आलाकत्ल रस्सी बरामद की गई है।  21 अगस्त 2023 को थाना बुढाना पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम शाहडब्बर के जंगल मे मृतक अनुज राठी पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना व तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा की कार्यवाही करायी गयी तथा दिनांक 25.08.23 को मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पर मु0अ0स0-386/23 धारा-302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*

*1.* सोनू उर्फ विजय राठी पुत्र उदयवीर राठी निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*2.* गोविन्द पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*3.* मोहिन खांन पुत्र इसरार निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*4.* राजा उर्फ इकरार पुत्र सामीन निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*5.* 01 बाल अपचारी

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ विजय राठी द्वारा बताया गया कि मैं तथा मृतक एक ही परिवार के हैं। हमारे बाबा 03 भाई थे जिनमें बीर सैन का कोई लड़का नहीं था तथा उनके हिस्से की सारी जमीन गौरव राठी एवं अनुज राठी ही जोत रहे थे। मैने बहुत बार उक्त जमीन में से अपना हिस्सा मांगा परन्तु उन्होंने देने से मना कर दिया तथा कुछ दिन पूर्व मैं अपने खेत से मिट्टी हटाना चाहता था, उसे भी गौरव एवं अनुज उपरोक्त ने नहीं हटाने दिया। तब मैने अपने साथियों गोविन्द, मोहिन, राजा उर्फ इकरार एवं बाल अपचारी के साथ मिलकर अनुज की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार जब अनुज अपने खेत पर पानी लगा रहा था तब हम सब लोग खेत पर पहुंचे तथा अनुज को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके बेहोश होने के बाद ट्यूबवैल पर बने कमरे में ले जाकर मैने व बाल अपचारी उपरोक्त ने रस्सी से उसका गला दबाया तथा राजा व मोहिन उपरोक्त ने उसके पैर दबा लिए, गोविन्द बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था। हत्या के पश्चात शव छुपाने के उद्देश्य से कुए में डाल दिया था।

पत्नी की हत्या की सुपारी देने वाले की ही कर दी हत्या


बुलंदशहर । पत्नी के कत्ल की सुपारी देने वाले  प्रापर्टी डीलर कीरही सुपारी किलर ने हत्या कर दी।

बीते 15 नवम्बर को एक कमरे में गोली लगा प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलाय था। उसकी हत्या में सुपारी किलर और उसका साथी गिरफ्तार, सुपारी किलर के कब्जे से 3 लाख रुपये, एक तमंचा, एक ख़ोखा और कमरे की चाबी बरामद। पति ने पत्नी की हत्या के लिए सुपारी किलर बबली को सुपारी दी थी। सुपारी किलर ने सुपारी देने वाले युवक की पत्नी के बजाय सुपारी देने वाले की ही हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के लिए सुपारी किलर को 5 लाख रुपये दिए थे। प्रॉपर्टी को लेकर पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। सुपारी किलर ने मीडियेटर के साथ मिलकर सुपारी देने वाले की हत्या की।



ककोड़ पुलिस ने आरोपी सुपारी किलर और उसके दोस्त को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार।

रोहाना चीनी मिल को पांच बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटाने के आदेश


मुजफ्फरनगर। बहेड़ी गांव के शमशान घाट के खसरा नंबर 638 से संबंधित तहसीलदार सदर मुजफ्फरनगर न्यायालय में विचाराधीन वाद संख्या 0135/2020 में तहसीलदार सदर संजय सिंह ने शमशान घाट के खसरा नंबर 638 की करीब 5 बीघा भूमि पर इंडियन पोटाश लिमिटेड (रोहाना शुगर मिल) का अवैध कब्जा स्वीकार करते हुए शमशान घाट की 5 बीघा भूमि से रोहाना शुगर मिल को बेदखल करने का आदेश दिया है ,भाजपा नेता विपुल बहेड़ी की शिकायत पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी अनुज मलिक (आई. ए. एस) की जांच में 5 बीघा भूमि पर रोहाना शुगर मिल का कब्जा निकला था।

आवारा कुत्ते ने बिल्ली को काटा, फिर बिल्ली ने पिता पुत्र को काटा, फिर तीनों की मौत


कानपुर । एक दुखद मामले में कुत्ते ने बिल्ली को काट लिया। पालतू बिल्ली ने मालिक और उसके बेटे को काट लिया। बिल्ली और पिता पुत्र की रैबीज के प्रभाव से मौत हो गई। 

सूत्रों के अनुसार कानपुर देहात में अकबरपुर इलाके के अशोक नगर में निबौली प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक रहे इम्तियाजुद्दीन (58) का परिवार रहता है। उनकी पालतू बिल्ली को 2 महीने पहले यानी सितंबर के महीने में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद इम्तियाजुद्दीन ने बिल्ली को डॉक्टर को दिखाया था। उसका इलाज चल रहा था। करीब एक महीने बाद रैबीज के चलते अक्टूबर में बिल्ली हिंसक हो गई और उसने इम्तियाजुद्दीन की पत्नी को पंजा मारकर घायल किया। हालांकि वह बहुत ज्यादा जख्मी नहीं हुई। अक्टूबर के आखिर में बिल्ली ने उनके बेटे अजीम को काटा लिया। इसी के दो घंटे बाद इम्तियाजुद्दीन को भी बिल्ली ने काट लिया।

हालांकि घरवालों ने इसे सामान्य बात समझकर इलाज नहीं कराया। इसी बीच नवंबर के पहले हफ्ते में बिल्ली की मौत हो गई। इसके बाद 20 नवंबर को अजीम की हालत बिगड़ने लगी। उसमें रैबीज के लक्षण दिखाई देने लगे, तो घर वालों ने एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया। उनके कहने पर उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया गया। इसके बाद घरवाले उसे घर ले आए। 24 नवंबर को पूरा परिवार एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए भोपाल चला गया। वहां 25 नवंबर को परिवार के लोग शादी में थे तभी अजीम की तबीयत फिर बिगड़ने लगी। परिवार के लोग उसे आनन-फानन में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

लखनऊ रालोद के कई बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी में बड़ी जोइनिग 2024 चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में अलग-अलग दलों आए नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक में कई दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। 



बनवारी लाल कंछल ने बीजेपी ज्वाइन की

नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने भाजपा ज्वाइन की

सरदार मनजीत सिंह RLD छोड़कर बीजेपी में शामिल हुऐ

अशोक कुमार कुशवाहा ने बीजेपी ज्वाइन की

अवधेश कुमार सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की

उमा शंकर मिश्रा पंचायत राज अधिकारी रहे सेवानिवृत के बाद बीजेपी ज्वाइन की 

आरिफ महमूद आरएलडी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की

 वेद प्रकाश शास्त्री आरएलडी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की

मुजफ्फरनगर युवती की धारदार हथियारों से काटकर हत्या

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में युवती की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई ।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतू भेज दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा था क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवती की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर प्रशिक्षण हेतु भेज दिया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 01 दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी शाम 03:31 तक तकतत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु शाम 04:40 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - शुक्ल रात्रि 08:04 तक  तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:05 से दोपहर 12:28 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:00*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - *चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्वास्थ्यवर्धक खजूर* 🌷

➡ *खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है | यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है | ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है | वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है | यह मल व मूत्र को साफ लाता है | खजूर में कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | ' अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ' के अनुसार शरीर को एक दिन में २०-३५ ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरुरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है |*

➡ *खजूर रात भर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है | खजूर रक्त को बढ़ाता है और यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है | रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है | नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है | खजूर का सेवन बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है |*

💊 *औषधि-प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्जनाशक : खजूर में रेचक गुण भरपूर है | ८-१० खजूर २०० ग्राम पानी में भिगों दें,सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें | फिर इसमें ३०० ग्राम पानी और डालकर गुनगुना गर्म करें | खाली पेट चाय की की तरह पी जायें | कुछ देर बाद दस्त होगा | इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी | उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें |*

👉🏻 *नशा निवारक : शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन सकता है | इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें | यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है |*

👉🏻 *आँतों की पुष्टि : खजूर आँतों के हनिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं |*

👉🏻 *हृदय रोगों में : लगभग ५० ग्राम गुठली रहित छुहारे (खारक) २५० मी. ली. पानी में रात को भिगो दें | सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें | इसे प्रात: खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में ह्रदय को पर्याप्त सबलता मिलती है | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है |*

👉🏻 *तन-मन की पुष्टि : बच्चों को दूध में खजूर उबाल के देने से उन्हें शारीरिक-मानसिक पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है |*

👉🏻 *शैयामूत्र : जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें |*

👉🏻 *बच्चों के दस्त में : बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार बार गारे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चमच दिन में २-३ बार चटाने से लाभ होता है |*

👉🏻 *मस्तिष्क व हृदय की कमजोरीः रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है। विशेषतः रक्त की कमी के कारण होने वाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है।*

👉🏻 *मलावरोधः रात को भिगोकर सुबह दूध के साथ लेने से पेट साफ हो जाता है।* 

👉🏻 *कृशताः खजूर में शर्करा, वसा (फैट) व प्रोटीन्स विपुल मात्रा में पाये जाते हैं। इसके नियमित सेवन से मांस की वृद्धि होकर शरीर पुष्ट हो जाता है।*

👉🏻 *रक्ताल्पताः खजूर रक्त को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है।*

👉🏻 *शुक्राल्पताहा खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है। गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम(चक्कर), कमर व हाथ पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायराइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है।*

💥 *सावधानी* 💥 

❌ *- आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है | ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते है | अत: उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धों लें | धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है |*

❌ *- होली के बाद खजूर खाना हितकारी नहीं है।*

❌ *- Diabities वाले खजूर की जगह पर किशमिश का उपयोग करना |*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। व्यक्तिगत विषय में आपको सावधानी बरतनी होगी और यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। परिवार में करीबियों से चल रही अनबन दूर होगी और सभी एक दूसरे के पास आएंगे। यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें आपको शांत रहना है। आपको वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। भावनात्मक विषयों में आपको कुछ सावधान रहना होगा। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। किसी काम को करने के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। सामाजिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी। किसी सरकारी योजना में आप उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी और रक्त संबन्धीं रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे और परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। जिससे परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। नौकरी के साथ-साथ आप किसी पार्टटाइम कार्य को करने के लिए योजना बना सकते हैं। सभी क्षेत्रों में आप आगे रहेंगे और आप अपने खानपान और जीवनशाली में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़ने के लिए रहेगा। आप अपनी जीवनशैली को सुधारने में लगे रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन पहले से बेहतर रहेगा। आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई उन्हें धोखा दे सकता है। आप अपने घर की मरम्मत करने की भी योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। संतान को आप कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आय कम होगी और व्यय बढ़ेगा, जो आपकी समस्या का कारण बनेगा। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप किसी बात को लेकर उलझन में ना आएं। परंपरागत कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। संतान को संस्कार का पाठ पढ़ाएंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे वह भविष्य के लिए भी आसानी से बचत कर पाएंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। बिजनेस में आप कोई जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। वाणिज्यिक प्रयास आपके लिए बेहतर रहेंगे। करियर को लेकर आप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं और परिवार में यदि किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। मित्रों का साथ आपको पूरा मिलेगा। आप यदि किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो उसमें बहुत ही सूझबूझ से चले, नहीं तो किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आप किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई बिजनेस संबंधी योजना यदि पूरी होते-होते रह रही थी, तो वह आज पूरी हो सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की कुछ जिम्मेदारियाओं का बोझ बढ़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को योग्यता अनुसार काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। बंधु बंधुओं से आपको मदद मिलेगी और आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। बिजनेस के कामों को लेकर आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं, जिससे आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना भी मिल सकती है। अध्यात्म के कार्यों को बल मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर जिद और जल्दबाजी न दिखाएं। सोच-समझ से आगे बढ़े। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी और नौकरी में कार्यरत लोग अपने जूनियर्स पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह उनके किसी काम को गलत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है।



मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। मित्रों के साथ चल रही अनबन दूर होगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह लंबे समय बाद दूर हो सकती है। आप अपने व्यापार की योजनाओं पर पूरा ध्यान दें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप सभी के साथ तालमेल बनाकर रखें, तो बेहतर रखेगा। अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें। अपने खर्चो के लिए बजट बनाकर चले, तो बेहतर रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा। आपको कुछ स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके साथ कुछ ठगी कर सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को  किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें और अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। रक्त संबंधी रिश्तों मे सुधार आएगा। आप कला कौशल से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपके महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, जिसमें उन्हें अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। अजनबी लोगों पर भरोसा करना आपको नुकसान दे सकता है

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...