मंगलवार, 5 सितंबर 2023

एमडीए का बुलडोजर चला, 20 दुकानों पर सील लगाई


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में  कॉधला रोड पर गैस गोदाम के सामने कस्बा बुढाना में श्री न्याबुद्दीन पुत्र श्री ग्यासुद्दीन की लगभग 05 बीघा भूमि पर व श्री गुलजारूद्दीन पुत्र श्री ग्यासुद्दीन व इस्तखार, मौहम्मद तनजीम पुत्र श्री नसीरूद्दीन की  लगभग 25 बीघा भूमि पर तथा तहसील रोड पर एस0डी0एम0 निवास से लगभग 500 मीटर आगे श्रीमती सन्तोष देवी पत्नी श्री महेन्द्र सिंह व श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री तीरथ सिंह द्वारा लगभग 5000 वर्गमीटर भूमि पर व श्री मनोज कुमार पुत्र स्व0 श्री वीरसैन, श्री सूर्यप्रताप उर्फ संजू प्रधान, श्री वरूण मित्तल पुत्र श्री मुकेश कुमार, श्री पवन कुमार त्यागी (टीटू), अनुज त्यागी पुत्रगण स्व0 श्री ओमप्रकाश त्यागी, श्रीमती मंजू त्यागी पत्नी श्री अरूण त्यागी, सोमप्रकाश त्यागी, जनार्दन त्यागी पुत्रगण श्री केशोराम त्यागी, आशीष त्यागी, विक्रान्त त्यागी पुत्रगण स्व0 श्री सुशील त्यागी, श्रीमती ऊषा देवी पत्नी स्व0 श्री सुशील त्यागी आदि द्वारा लगभग 50 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध कालोनियों के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। इसके अतिरिक्त मौहल्ला काजीवाडा छोटा बाजार में मौहम्मद अकरम शमशी पुत्र स्व0 श्री जलील अहमद द्वारा लगभग 150 वर्गमी0 पर अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 02 मंजिला मार्किट (20 दुकानों) को सील करनें की कार्यवाही की गयी।

अतः आज दिनांक 05.09.2023 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थलों पर कुल लगभग 85 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही चार अवैध प्लॉटिंग/कालोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एवं 01 स्थल पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्यवाही के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, श्री भरत पाल, अवर अभियन्ता, श्री योगेश कुमार शर्मा के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।


जीएसटी चोरी पकड़ी, 40 लाख वसूले

 


मुजफ्फरनगर । जीएसटी की एस आई बी विंग ने गांधी नगर स्थित एक ई-रिक्शा निर्माता कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी कर बड़ी कर चोरी पकड़ने का दावा किया है। मौक़े पर ही 39.80 रुपये लाख जमा किये। टीम ने वहां पहुंच कर लेखा-पुस्तकों को कब्जे में लेकर जांच की। शुरूआती जांच में टीम को माल के क्रय-विक्रय में अनियत्ताएं मिली हैं। टीम ने मौके पर दस्तावेज कब्जे में लेकर रात भर जांच की। स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के संयुक्त आयुक्त जेएस शुक्ला के निर्देश पर गठित ने उपायुक्त विवेक मिश्रा टीम के साथ ई-रिक्शा गोदाम पर पहुंचकर ई-रिक्शा निर्माण कंपनी के गोदाम में मिले माल का सर्वे किया। अनियमित्ता मिलने के बाद टीम गांधी नगर पुलिस चौकी के निकट स्थित संचालक के दफ्तर पर पहुंची। starbull moters पर सोमवार देर शाम पहुंची टीम ने वहां पहुंचते ही सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद क्रय-विक्रय की जांच शुरू हुई। इस दौरान टीम अधिकारियों को कुछ अन्य फर्म का नाम और पता भी मिली, जो संदिग्ध प्रतीत हुआ। टीम रात भर जांच में जुटी रही। व्यापारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मौक़े पर ही रुपये 39.80 लाख कर/ आईटीसी रिवर्सल डीआरसी 03 के माध्यम से जमा किये। अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।

शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों एवं प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में आयोजित एक उत्सव रूपी भव्य कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया।  

           कार्यक्रम का शुभारम्भ सयुंक्त शिक्षा निदेशक, सहारनपुर मण्डल श्री राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित तथा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर भागवंती विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 

           सयुंक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षक हमारे अस्तित्व का आधार हैं, क्योंकि शिक्षक ही हमें सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं। शिक्षक अपने शिष्य के जीवन के साथ-साथ उसके चरित्र निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कहा जाता है कि इंसान की सबसे पहली गुरु उसकी माँ होती है, जो अपने बच्चों को जीवन प्रदान करने के साथ-साथ जीवन के आधार का ज्ञान भी देती है। इसके बाद अन्य शिक्षकों का स्थान होता है। प्रार्थना सभा में संस्कृत के श्लोकों का वाचन अवश्य होना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों का उच्चारण स्पष्ट हो, वह अर्थ जाने व उसको अपने जीवन में आत्मसात करें। हिन्दी, संस्कृत आदि भाषा का ज्ञान देना शिक्षकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। भाषा की समझ होने पर ही अन्य विषयों को बालक आसानी से सीख पाएगा। 

          जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस मूलतः इसलिए मनाया जाता है, ताकि हम अपने सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जता सकें। उन्हें हमें बेहतर शिक्षा प्रदान करने तथा हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए धन्यवाद देना ही, इस दिन को मनाने का उद्देश्य है। एक राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अतुल्य है, जिसके लिए उनका जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है। एक राष्ट्र विकसित तब ही हो सकता है, जब उसके शिक्षक योग्य हो। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करना बहुत ही विशाल और कठिन कार्य है और यह महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक पूर्ण तन्मयता से समर्पित भाव से करते है। 

डॉ0 विकास कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे भविष्य की पीढ़ियों को आकार देते हैं, छात्रों में ज्ञान, कौशल, मूल्य और महत्वपूर्ण सोच क्षमता पैदा करते हैं।  प्राचीन भारतीय मान्यताओं के अनुसार भी शिक्षक का स्थान भगवान से ऊँचा माना जाता है। आज के डिजिटल युग में किसी भी शिक्षक को अपना यह विशिष्ट स्थान बनाए रख पाना बेहद चुनौतीपूर्ण बन गया है। आज शिक्षक को अपने शिक्षण में  सामग्री ज्ञान , शिक्षा शास्त्र के साथ साथ तकनीक को भी शामिल करना होगा। वर्तमान समय में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और उनके छात्रों के बीच डिजिटल गैप बढ़ रहा है, इसे कम करने के लिए शिक्षक को खुद को डिजिटल तकनीकों और कौशल से अपडेट रखना होगा।

               प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक बहुत परिश्रम से पीढ़ियों का निर्माण करते है, जिससे एक मजबूत राष्ट्र बनता है।

             जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने  बताया कि शिक्षा निदेशक महोदय के आदेश के अनुक्रम में जिला मुजफ्फरनगर के सभी प्रधानाचार्यों/ शिक्षकों से जिला स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार हेतु एक विधिवत् बनाए गए प्रारूप में ऑनलाइन  व ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में शासन द्वारा निर्गत आदेशानुसार राजकीय , अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य की एक निर्णायक समिति  गठित की गई। निर्णायक समिति में राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक व राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त प्रधानाचार्या को भी स्थान दिया गया है। निर्णायक समिति द्वारा आवेदन पत्रों का अवलोकन करने के उपरान्त 5 प्रधानाचार्याे एवं 14 शिक्षकों का चयन जिला स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार 2023  हेतु किया गया। चयनित प्रधानाचार्य सोहन पाल , डॉ0 त्रिवेंद्र रावत ,डॉ0 सविता सिंह , डॉ0 सुरेन्द्र सिंह , मासूम अली व शिक्षक साक्षी देशवाल ,डॉ0 ऋतू चावला , डॉ0 वंदना शर्मा, डॉ0 किरण तिवारी, शैली रंजन, अरुणा रानी, अनिल कुमार, राजीव राठी, स्नेह लता मिश्रा, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, उर्मिला पुण्डीर, अनिता कपिल, अकील अहमद खान को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर जिला विद्यालय निरीक्षक व सयुंक्त शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए श्री शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय खतौली के प्रधानाचार्य मगनानन्द चमोला व गांधी इण्टर कॉलेज चरथावल के संस्कृत प्रवक्ता राघवेन्द्र मिश्रा को अंग वस्त्र पहनाकर, माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हर घर तिरंगा, वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान, इन्स्पायर अवार्ड योजना आदि अन्य शैक्षणिक कार्यों व अपने अपने ब्लॉक से विभिन्न सूचनाएं संकलित करने वाले सुपर नोडल अधिकारियों प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी, ललित मोहन गुप्ता , विनय यादव, डॉ0 विकास कुमार व नोडल अधिकारियों डॉ0 रणबीर सिंह ,संदीप कुमार कौशिक, आशीष द्विवेदी, सुनील शर्मा, प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, अनिता चौधरी, जितेन्द्र वर्मा, राकेश कुमार, ब्रजभूषण वर्मा, सुधीर त्यागी आदि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सयुंक्त शिक्षा निदेशक, सहारनपुर मण्डल राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन व संचालन प्रधानाचार्य डॉ0 विकास कुमार ने किया। राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी, प्रधानाचार्या कंचन प्रभा शुक्ला, प्रवक्ता वशिष्ठ भारद्वाज निर्णायक मण्डल में रहें। इस अवसर पर अभिषेक गर्ग ,महेश कुमार, विजय कुमार शर्मा, राजेश कुमारी, कैप्टेन प्रवीण चौधरी आदि उपस्थित रहे।

श्री राम कालेज में शिक्षकों का सम्मान



मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन द्वारा रोटरी मंडल 3100 के राष्ट्र निर्माता शिक्षक सम्मान कार्यक्रम कैंपेन के अंतर्गत एक कार्यक्रम श्री राम कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया। जिसके मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी रहे इस कार्यक्रम में 67 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार सी०ए० ने डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन से जुड़ी बातें बताइ जिनकी स्मृति में शिक्षक दिवस मनाया जाता है उन्होंने शिक्षकों का समाज व राष्ट्र के उत्थान में सहयोग का महत्व बताया एवं उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चैयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ को  शिक्षा के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, डी० ए० वी० कॉलेज के ललित कला विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ महावीर प्रसाद को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े सभी शिक्षकों  को पटका पहनकर प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो० निशाकं जैन ने किया। क्लब सेक्रेटरी रो० राजकुमार गुप्ता जी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उल्लेखनीय है रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन को मंडल का सबसे प्रतिष्ठित  क्लब होने का गौरव है प्राप्त है। वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र अग्रवाल, मंडल के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री जनरल रो० सुनील अग्रवाल, रो० पंकज जैन, रो० उमेश गोयल, रो० विपुल भटनागर, रो० राजेश जैन (गर्ग डुप्लेक्स), रो० अंकित मित्तल, रो० शैलेंद्र शर्मा, रो० सुशोभ बिंदल, रो० सुनील गर्ग, रो० कौशल कृष्ण, रो० राकेश राठी आदि उपस्थित रहे । अंत में क्लब सचिव रो० राजकुमार गुप्ता एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

मुकदमे वापस लेने को क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । क्रांतिसेना नेताओ ने आज स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकने पर क्रांति सेना शिव सेना नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन चस्पा कर दिया l आज प्रकाश चौक स्थित कार्यालय से  पदाधिकारि इकट्ठा होकर। जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और सनातन हिंदू धर्म विरोधी स्वामी प्रसाद के खिलाफ  जबरदस्त नारेबाजी  की l पूर्व सूचना देने के बावजूद भी कोई अधिकारी या प्रशासन का प्रतिनिधि ज्ञापन लेने के लिए वहां नहीं पहुंचा तब सभी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयों ने प्रशासनिक तंत्र और सनातन धर्म विरोधी नेताओं के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के बाहर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया और वापस आ गए इस अवसर पर क्रांति सेना नेताओं ने कहा की पहले मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शिकायत मिलने के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य  के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया व इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकने पर  क्रांति सेना शिव सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व प्रदेश उपप्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आज जब इसके विरोध में ज्ञापन देने के लिए आए तो आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही आया इन सब घटनाओं से लगता है की इस जनपद में कुछ अधिकारी व कर्मचारी हिंदू विरोधी स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन कर रहे है । क्रांति सेना नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री महोदय से मांग करी की स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाए व हिंदू विरोधी स्वामी प्रसाद का पुतला फूंकने पर जिन नेताओ पर मुकदमा दर्ज किया गया उनसे मुकदमे खत्म कर  उन पर मुकदमा दर्ज करने वाले। समाजवादी पार्टी के समर्थक अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से शरद कपूर मंडल अध्यक्ष क्रांतिसेना चौधरी शक्ति सिंह शिवसेना नेता, आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष क्रांति सेना, देवेंद्र चौहान उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष संजीव वर्मा ललित रोहिल्ला मंगत सिंह दीपक धीमन शंकी शर्मा संजय गोयल नरेंद्र शर्मा प्रभात रावत मनोज चौधरी राकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

स्कूल वाहनों व भारी वाहनों की चैकिंग, 18 वाहनों का चालान


मुजफ्फरनगर। एआरटीओ सुशील मिश्रा ने आज भी स्कूली वाहनों तथा भारी वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया और 18 वाहनों के चालान किया तो वही एक वाहन को सीज भी किया गया। इस चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने कई स्कूली वाहनों को चेक किया और फिटनिस सर्टिफिकेट व गाड़ियों के कागजात भी चैक किये तथा वही भारी वाहनों तथा स्कूली वाहनों में अतिरिक्त बच्चो को बैठाकर चल रहें ऐसे वाहनों की भी चेकिंग की।एआरटीओ सुशील मिश्रा ने बताया कि यह अभियान अभी निरंतर चालू रहेगा साथ ही

उन्होंने स्कूल वाहन संचालकों से कहा है कि वे अपनी गाड़ियों की फिटनेस सर्टिफिकेट परमिट और अन्य जरूरी कागजात पूरे करा लें और इस बात का भी ध्यान रहें कि सीटों से ज्यादा बच्चों को बैठाया ना जाये अन्यथा आप के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ मिश्रा द्वारा चल रही इस कार्यवाही से नगर ही नहीं पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

शारदेन विद्यालय में अध्यापक दिवस का भव्य आयोजन



 मुजफ्फरनगर । शारदेन विद्यालय में अध्यापक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। 

"गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,

 गुरु बिन कोई न दूजा,

 गुरु करे सब की नैया पार ,

गुरु की महिमा सबसे अपार"

आज दिनांक 5 सितंबर दिन मंगलवार को शारदेन विद्यालय के प्रांगण में अध्यापक दिवस का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर श्री विश्व रतन जी, प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी, उप प्रधानाचार्य श्री हरदीप सिंह जी एवम् रोटरी क्लब से उपस्थित अतिथिगण का छात्रों के द्वारा तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। रोटरी क्लब के द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को सम्मानित किया गया। शारदेन के छात्रों के द्वारा सभी अध्यापकों का बैंड बाजे के साथ और पुष्पमाला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। छात्रों के द्वारा भिन्न भिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सबसे पहले होप हाउस ग्रुप ए कंट्री डांस, पीस हाउस बैलेंस डाइट ,करेज हाउस हैप्पीनेस ,फेथ हाउस माय बेस्टी योर बेस्टी ,उसके बाद नर्सरी और प्ले के द्वारा हे कृष्ण गीत प्रस्तुत किया गया। एल०के०जी० ब्लू के छात्रों द्वारा कृष्ण गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। यूकेजी ब्लू, क्लास 1, सीनियर गर्ल्स के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं रैंप वॉक की गई। यूकेजी ग्रीन के छात्रों द्वारा मटकी फोड़ डांस किया गया और टीचर आई लव यू , बम बम भोले छात्र के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ग्रुप बी होप हाउस की ओर से इतल पीतल रो मारो बेवडो राजस्थानी नृत्य, पीस हाउस ट्रबल नृत्य, करेज हाउस पंजाबी भांगड़ा, फेथ हाउस महाराष्ट्रीयन नृत्य प्रस्तुत किया गया। ग्रुप सी होप हाउस चार युग, पीस हाउस कलर्स ऑफ शारदेन,करेज हाउस डिफरेंट गुरु इन अवर लाइफ, फेथ हाउस जेंडर इक्वलिटी थीम से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुति अध्यापकों के सामने हृदय से दी। अध्यापकों के द्वारा सभी छात्रों को उनके जीवन को खुशहाल बनाने का आशीर्वाद दिया और तालिया से प्रोत्साहित किया। रोटरी क्लब की ओर से अध्यापकों को पुष्पमाला पहनकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।

विद्यालय के डायरेक्टर सर श्री विश्व रतन जी ने सभी छात्रों को अध्यापक दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिवस डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में हर साल मनाया जाता है। उनका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था किंतु अपनी लगन वह मेहनत से वह भारत के शीर्ष स्थान पर पहुंचे। हम सबको भी अपने जीवन में कम संसाधनों के बाद भी मेहनत करते हुए अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने कहा कि शिक्षको का बच्चों के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान होता है एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा  रहता है हमें सदैव अपनी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य जी ने रोटरी क्लब को धन्यवाद करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

गोलोक गोपेश्वर तीर्थ यात्रा की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन

मुजफ्फरनगर । श्री गोलोक  गोपेश्वर तीर्थ गांधी कॉलोनी के 21वें पाटोत्सव पर गांधी कॉलोनी में भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया पालकी यात्रा में हजारों रसिक जनों ने राधे नाम धुन का जाप करते हुए महा संकीर्तन किया बरेली से पधारे मौजी बाबा ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया पालकी यात्रा का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने नारियल फोड़ कर किया तत्पश्चात गोलोक धाम से हजारों भक्तों की भीड़ संकीर्तन करते हुए गांधी कॉलोनी के सभी मार्गों पर निकली तो वातावरण कृष्णा में हो गया 

    यात्रा की सुंदर व्यवस्था बनाने के लिए श्री श्री गोलोक धाम समिति ने नगर पालिका प्रशासन ,पुलिस प्रशासन एवं सभी रसिक जनों का आभार व्यक्त किया


MUZAFFARNAGAR : भाजपा नेता के शोरूम पर लाखों की चोरी

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के नेता के ऐ टू जेड रोड स्थित शाकम्भरी मार्बल टाइल्स के शोरूम मे देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया । भाजपा नेता शुभम भारद्वाज जब शोरुम पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये । जिसकी सूचना पर भारतीय जनता पार्टी नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, युवा मोर्चा कुकड़ा मंडल अध्यक्ष प्रशांत नई मंडी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता पूर्व सभा सभासद अश्वनी शर्मा सभासद प्रियंक गुप्ता अंकुर शर्मा आदि अन्य कार्यकर्ता शोरूम पर पहुंचे। 




सनातन धर्म को बदनाम मत करो


भारत में जाति व्यवस्था सनातन या हिंदू धर्म द्वारा संरचित नहीं है-अशोक बालियान, चेयरमैन,पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन

    तमिलनाडु के सीएम के बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मिनिस्टर प्रियांक खरगे ने खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया है। इस तरह के बयान भारत की सभ्यता विरुद्ध है और सनातन धर्म को बदनाम करने वाले है।  इनको पता होना चाहिए कि सनातन धर्म के शास्त्र, पुराणों या वेद में कहीं भी जातियों का उल्लेख नहीं है। 

    सनातन या हिंदू-धर्म में वेदों और उपनिषदों की रचना के समय हिंदू-धर्म तो विद्यमान था, पर जाति व्यवस्था नहीं थी। यह "मिथक" कि जाति व्यवस्था सनातन धर्म या हिंदू धर्म के लिए अद्वितीय थी, इस धारणा को ‘सनातन या हिंदू धर्म के बाहर’ के तत्वों द्वारा इससे वंचित लोगों को धर्मांतरित करने के "शरारती इरादे" से प्रचारित किया गया था। धर्मांतरण से जाति-आधारित मुद्दों का समाधान नहीं होता या सामाजिक भेदभाव समाप्त नहीं होता, बल्कि "स्वयं-सहायता" से समाधान होता है। 

    भारतीय सभ्यता व संस्कृति का स्रोत वेदों को ही माना गया है। वेदों की रचना किसी एक युग विशेष में अथवा किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा नहीं की गयी थी। इस प्रक्रिया मे हजारों वर्ष लगे हैं। और वेदों में जाति प्रथा का अस्तित्व नहीं है। 

    भारत में जाति व्यवस्था वास्तव में "व्यवसाय पर आधारित वर्ग प्रणाली" और "गुण" या योग्यता थी। जाति व्यवस्था और सनातन या हिंदू धर्म के बीच कोई संबंध नहीं था। सनातन या हिंदू धर्म "गतिशील और उदार" है और इसलिए यह किसी एक पाठ या स्रोत से बंधा नहीं है। श्री कृष्ण गीता में साफ साफ कहते है कि ‘समत्वं योग उच्यते’ अर्थात  सभी के साथ समानता भरा व्यवहार करो

   अपने परिवर्तनशील चरित्र के अनुरूप और सार्वभौमिक ग्रहणशीलता, हिंदुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र है और इसे ही बाद में ब्राह्मणवाद कहा जाने लगा था। जबकि ब्राह्मणवाद कोई वाद नहीं है। हिंदू धर्म में नस्ल, बोली और पंथ में विविधता के बाबजूद सभी देवी-देवता समान रूप से पूजनीय हैं।

    अंग्रेज लेखक रिस्ले की पुस्तक Tribes and Castes  by Risley 1892 के अनुसार जाति को परिवारों या समूहों के संग्रह के रूप में परिभाषित किया है।  किसी पौराणिक पूर्वज से  मनुष्य दावा करते हुए, उसी वंशानुगत व्यवसाय का पालन करें और उन लोगों द्वारा माना जाता है, वही कालान्तर में जाति के रूप में पहचान बन गयी थी। भारत में समय के साथ एक कबीले या एक समहू को एक गोत्र के रूप में भी बोला जाने लगा था और उस कबीले या समहू की पहचान जाति से भी होने लगी थी, लेकिन जातियों का सनातन धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं है।

ASTRO : इन राशियों पर बरस रही बजरंग बली की कृपा

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 05 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी शाम 03:46 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी सुबह 09:00 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

🌤️ *योग - व्याघात रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात हर्षण*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:44 से शाम 05:18 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:24*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:50*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - रांधण षष्ठी,मंगलागौरी पूजन,शिक्षक दिवस*

💥 *विशेष- *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷

➡ *06 सितम्बर 2023 बुधवार को (दोपहर 03:37 से 07 सितम्बर सूर्योदय तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 

👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *जन्माष्टमी व्रत की महिमा* 🌷

➡ *06 सितम्बर 2023 बुधवार को जन्माष्टमी (स्मार्त) 07 सितम्बर 2023 गुरुवार को जन्माष्टमी (भागवत)*

➡ *१] भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठिरजी को कहते हैं : “२० करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत हैं |”*

➡ *२] धर्मराज सावित्री से कहते हैं : “ भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है वह १०० जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है |”*

🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *चार रात्रियाँ विशेष पुण्य प्रदान करनेवाली हैं*

🙏 *१ )दिवाली की रात २) महाशिवरात्रि की रात ३) होली की रात और ४) कृष्ण जन्माष्टमी की रात इन विशेष रात्रियों का जप, तप , जागरण बहुत बहुत पुण्य प्रदायक है |*

🙏 *श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा जाता है। इस रात में योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान,नाम अथवा मन्त्र जपते हुए जागने से संसार की मोह-माया से मुक्ति मिलती है। जन्माष्टमी का व्रत व्रतराज है। इस व्रत का पालन करना चाहिए।*

🙏 *(शिवपुराण, कोटिरूद्र संहिता अ. 37)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *जन्माष्टमी व्रत-उपवास की महिमा* 🌷

🙏🏻 *जन्माष्टमी का व्रत रखना चाहिए, बड़ा लाभ होता है ।इससे सात जन्मों के पाप-ताप मिटते हैं ।*

🙏🏻  *जन्माष्टमी एक तो उत्सव है, दूसरा महान पर्व है, तीसरा महान व्रत-उपवास और पावन दिन भी है।*

 🙏🏻 *‘वायु पुराण’ में और कई ग्रंथों में जन्माष्टमी के दिन की महिमा लिखी है। ‘जो जन्माष्टमी की रात्रि को उत्सव के पहले अन्न खाता है, भोजन कर लेता है वह नराधम है’ - ऐसा भी लिखा है, और जो उपवास करता है, जप-ध्यान करके उत्सव मना के फिर खाता है, वह अपने कुल की 21 पीढ़ियाँ तार लेता है और वह मनुष्य परमात्मा को साकार रूप में अथवा निराकार तत्त्व में पाने में सक्षमता की तरफ बहुत आगे बढ़ जाता है । इसका मतलब यह नहीं कि व्रत की महिमा सुनकर मधुमेह वाले या कमजोर लोग भी पूरा व्रत रखें ।*

💥 *बालक, अति कमजोर तथा बूढ़े लोग अनुकूलता के अनुसार थोड़ा फल आदि खायें ।*

🙏🏻 *जन्माष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है ।*

🙏🏻 *उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्त्व है। जिसको क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का और अपने गुरु मंत्र का थोड़ा जप करने को भी मिल जाय, उसके त्रिताप नष्ट होने में देर नहीं लगती ।*

🙏🏻 *‘भविष्य पुराण’ के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत संसार में सुख-शांति और प्राणीवर्ग को रोगरहित जीवन देनेवाला, अकाल मृत्यु को टालनेवाला, गर्भपात के कष्टों से बचानेवाला तथा दुर्भाग्य और कलह को दूर भगानेवाला होता है।*

🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे


पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे


पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों भरा रहेगा। आप अपने व्यवसाय में उधेड़बुन को सुलझाने में लगे रहेंगे और आर्थिक स्थिति भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है,क्योंकि आपको कुछ ऐसे खर्चे होंगे जो मजबूरी में करने ही पड़ेंगे। नौकरी कर रहे लोगों की अधिकारियों से अनबन होने के कारण कुछ नई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपको किसी व्यक्ति को धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आप पूरे दिन ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यापारी वर्ग यदि योजना बनाकर कार्य करेंगे,तभी वह अपने सभी कार्यों को समय से पूरा कर पाएंगे। आपको किसी पुरानी नौकरी के साथ-साथ यदि दूसरी नौकरी का ऑफर आए,तो अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा। विद्यार्थी अपनी कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करेंगे और सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे और आपको बिजनेस के साथ किसी और काम में भी हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी,जिसका उन्हें लाभ मिलेगा। आप यदि किसी समस्या के समाधान के लिए पिताजी से बातचीत करें,तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिनको पहचान कर आपको उन पर अमल करना होगा,तभी वह लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। जो लोग नौकरी में बदलाव चाहते हैं उनकी आज इच्छा पूरी हो सकती हैं। मीडिया से जुड़े लोगों को आज कुछ बढ़िया खबरें मिलेंगी। कामकाज के सिलसिले में यदि आपको किसी की यात्रा पर जाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह आपके लिए कोई लाभ का सौदा लेकर आएगी। माताजी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको अपनी कुछ आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में जीत मिलने से वह फूले नहीं समाएंगे। कोई पुराना मित्र आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जाएं,तो खरीदारी करते समय अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए धन लाभ की पूरी संभावना बनती दिख रही है। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा,लेकिन जो जातक विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं,उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने धन को भविष्य के लिए भी संचय करना होगा नहीं तो बाद में आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन में आज कुछ समस्याएं तो आएंगी,लेकिन आप जीवनसाथी के साथ मिलकर उन्हें निपटाने में सफल रहेंगे। परिवार का कोई सदस्य आपसे पिछली की हुई गलती के लिए माफी मांग सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय बहुत ही सावधानी से लेना होगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले थोड़ी कमजोर रहेगी, क्योंकि आपके खर्चों में भी आज बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापारिक क्षेत्र में कार्यरत लोग किसी यात्रा पर जा सकते है। आपके कुछ शत्रु भी आज आपको हानि पहुंचाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी गलत व्यक्ति का साथ देने से बचना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आपको किसी व्यक्ति से बेवजह की बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा व अपनी बुद्धि का प्रयोग करके शांति से काम ले। आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ने से परेशान रहेंगे। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं,जहां आपके कुछ शत्रु आपकी छवि खराब करने की कोशिश करेंगे। आपके स्वभाव में कुछ चिढचिढ़ापन बना रहेगा। आपको किसी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप किसी को धन उधार देंगे,तो वह आपके आपसी रिश्तों में विवाद करा सकता है। नौकरी कर रहे लोग उच्च अधिकारियों की कृपा से कोई अच्छा पद पा सकते हैं,जिससे उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आप आज किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा। यदि नौकरी की तैयारी कर रहे लोग किसी इंटरव्यू को देने जा रहे हैं उन्हें उसमें सफलता मिलेगी। आप घर परिवार में वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा पाकर प्रसन्न रहेंगे,लेकिन विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी,इसलिए उन्हें पूरी मेहनत करनी होगी। आप किसी बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं,लेकिन उसमें किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें,नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। परिवार में आज किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से मन प्रसन्न रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आप व्यापारिक मामलों में भविष्य की कुछ योजनाओं को सोचकर धन लगाएंगे,तो वह आपको अच्छा लाभ दे सकती हैं,लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,जिन्हें वे अपने भाइयों की मदद से समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। आपके रोजमर्रा के कामों में कुछ रुकावट रहेंगी,जिनको लेकर आप परेशान तो रहेंगे,लेकिन वह आसानी से सुलझ जाएंगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ के एक के बाद एक अवसर प्राप्त होते रहेंगे,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। नौकरी कर रहे लोग यदि किसी व्यापार की योजना बना रहे हैं,तो वह उसे सुचारू रूप भी दे सकते हैं,जिन लोगों को विवाह में समस्या आ रही है,उनकी समस्या दूर होगी और उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपने मित्र के साथ कहीं खाने-पीने आदि की योजना बना सकते हैं।

पूर्व सांसद कुंवर भारतेन्द्र सिंह व सभासद विकल्प जैन ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट



लखनऊ। बिजनौर से पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र व नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से पूर्व सभासद विकल्प जैन ने भाजपा युवा नेता मयंक त्यागी संग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम उत्तर प्रदेश  में कानून व्यवस्था की जानकारी ली पूर्व सभासद विकल्प जैन ने महाराज जी को अवगत कराया कि आपके डर से कोई भी अवांछित तत्व ग़लत काम करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा । जोंटी त्यागी ने महाराज जी को जानकारी दी की पूरे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी है। मुख्यमंत्री से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को जैन समाज की और से प्रतीक चिन्ह भेंट किया व   मुख्यमंत्री को आतिशय क्षेत्र वहलना में पधारने का न्योता दिया। मयंक त्यागी ने मुज़फ़्फ़र नगर में वर्तमान में बिजली कटौती के लिए महाराज से शिकायत की। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को सजाने की होड़


मुजफ्फरनगर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में भव्य सज्जा की जा रही है वहीं घरों में ठाकुर जी के विशेष श्रंगार की तैयारी है। पार्लरों में भीड़ है और पोशाकों की खरीदारी की जा रही है। 

भगवान की पोशाक और मूर्तियों की दुकानों पर  लोगों की कतार लगी रही। कोई अपने लड्डू गोपाल के लिए मोहक पोशाक लेने आया था तो कोई आरामदेह और कुछ अलग सा झूला। ग्राहकों में अधिकांश महिलाएं थीं। कोई नई तरह की बांसुरी मांगता तो दूसरा पिछले साल से अलग शृंगार का सामान। श्रीकृष्ण की पोशाक, झूले, बांसुरी और शृंगार के सामान की कई दुकानें हैं।  अधिकांश ग्राहक नई तरह की पोशाक और झूले के लिए आए। इनमें भी झूले लेने वालों की संख्या अधिक रही। मखमल लगा हुआ झूला काफी पसंद किया जा रहा है। झूलों की कीमत सौ रुपये से शुरू हो जाती है। हजार से डेढ़ हजार रुपये तक के झूले भी हैं लेकिन अधिकांश ग्राहक पांच सौ तक की कीमत के झूले खरीदते हैं।  

लड्डू गोपाल लेने के लिए भी कई महिलाएं पहुंच रही हैं। लड्डू गोपाल कई आकार में हैं। सबसे बड़े एक फुट तक के हैं। इससे अधिक बड़े आर्डर पर ही तैयार किए जाते हैं। महिलाएं दुकान से ही लड्डू गोपाल को लेकर उन्हें पोशाक पहनाकर भी देखती हैं। बाजार में कढ़ाईदार, रेशम के धागों से बने पोशाक और मुकुट भी हैं। महिलाएं घर का काम खत्म कर पोशाक और मुकुट बनाने में जुट जाती हैं। जन्माष्टमी पर काम बहुत बढ़ जाता है। महिलाएं राधा-कृष्ण, ठाकुर जी की पोशाक, मुकुट बना रही हैं। पोशाक 100 से लेकर 750 रुपये, मुकुट 10 से लेकर 100 रुपये तक के हैं। दुकानों के अलावा ऑनलाइन भी पोशाक मंगाई गई हैं।

पंडित को लूटने और शिखा काटने का आरोप


 मुजफ्फरनगर। एक पंडित ने लूट और मारपीट कर चोटी (शिखा) काटने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले को झूठा बता रही है।

सूत्रों के अनुसार 2 सितंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के खंजापुर-बुढ़ाना मोड  पर हुई घटना को लेकर पीडित पंडित सचिन शर्मा नेआरोप लगाया है कि वह अपने काम से घर लौट उसी दौरान खंजापुर गांव निवासी मोनू नाम के एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी चोटी को काटकर पांच हजार रुपये की नगदी और मोबाईल लूट लिया था। आरोप  है कि क्षेत्रीय पुलिस को लिखित शिकायत करने के बाद भी इस मामले में आज तक कोई कार्यवाही नही की गई।  पीडित पंडित ने सोमवार को अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर आलाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की।  एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि ये शनिवार की शाम बुढ़ाना मोड चौकी पर एक व्यक्ति ने लूट और मारपीट की सूचना दी थी, इसके संबंध में चौकी इंचार्ज द्वारा  मौके पर जाकर जांच की गई एवं जो आवेदक है उनसे यह निवेदन किया गया कि आप अपना मेडिकल कराये तो उन्होंने मेडिकल करने से स्पष्ट मना कर दिया और प्रथम दृष्टÞया आवेदक शराब के नशे में प्रतीत हो रहे थे एवं इसके अलावा लूट की प्रारंभिक जांच की गई जोअसत्य पाई गई है ।

वैश्य समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर रोष


मुज़फ़्फ़रनगर। अभद्र टिप्पणी करने पर वैश्य समाज के जिम्मेदार लोगो ने कोतवाल पुरकाजी को परवेज के खिलाफ तहरीर  दी ।

पुरकाजी में वैश्य समाज के लोगो ने कोतवाल पुरकाजी को परवेज के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि पुरकाजी के परवेज ने वैश्य समाज को बुजदिल बताते हुए उनके खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा व्हाट्सएप ग्रुपो में लिखी है, जिससे पूरे बनिया समाज का अपमान हुआ है, मानहानि हुई है, कार्यवाही ना होने की दशा में अगला कदम उठाएंगे! कोतवाल पुरकाजी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है!

*पति की तेरहवीं के दिन पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या*


अलीगढ़। प्रॉपर्टी के बटवारे को लेकर माँ बेटी की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई,महिला के पति की तेरहवीं के दिन की गई हत्या,घर मे तेरहवीं का भोज चल रहा था और मेहमान इकट्ठा थे,तभी महिला के 3 देवर आये और बटवारे की बात करने लगे,उसके बाद लड़ाई शुरू हो गई और तीनों देवरों ने महिला और उसकी बेटी को पीटकर मार डाला,हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए,गोंडा थाना क्षेत्र के कैमथल गांव की घटना।।

धीरेंद्र शास्त्री को हत्या की धमकी देने धमकी देने वाला गिरफ्तार


बरेली। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि एक युवक ने धमकी दी है। अगर उसके हाथों से ईश्वर ने लिखा होगा तो कौन रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि हम देखते हैं तुम कितनी धीरेंद्र शास्त्री मिटाओगे। प्रतिक्रिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के खाता गांव निवासी युवक अनस अंसारी ने सोशल मीडिया पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज किए थे। उसके मैसेज के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद रविवार को हिंदूवादी संगठनों ने कार्रवाई की मांग की। इस पर रिठौरा चौकी के प्रभारी नवीन कुमार की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी अनस अंसारी को हिरासत में लिया। 

हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि आरोपी की चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इसमें उसने किसी बाबा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हत्या की बात कही है। आरोपी ने लिखा है कि बाबा की मौत मंडरा रही है। आरोपी के मैसेज के स्क्रीनशॉट कई लोगों ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की थी। शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हत्या करने की धमकी देने की बात कबूल की।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

लोकतन्त्र बचाने के लिए सपा के साथ आये- सुमैय्या राणा



मुजफ्फरनगर ।समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा के मुजफ्फरनगर आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी सुमैया राणा जनपद के खतौली ग्राम पलड़ी तथा नगर में सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी व पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुंची।

 सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी द्वारा शकुंतलम बैंकट हॉल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा ने कहा की केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही के बल पर लोकतंत्र का गला घोट रही है। संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन को मजबूत करना होगा। सुमैय्या राणा ने कहा कि किसान मजदूर नौजवान तथा महिलाओं को एकजुट होकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकतंत्र बचाने की मुहिम को मजबूती देनी होगी।

जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं को गांव गांव व गली-गली पहुंचकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकतंत्र बचाने की मुहिम को मजबूत करना होगा। उन्होने भाजपा द्वारा फूट डालो राज करो की साजिश से जनता को सावधान करने की अपील की। सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने अपने संबोधन में किसान मजदूर नौजवान के अधिकारों की मजबूती से लड़ाई लड़ने वाली समाजवादी पार्टी को जाति वर्ग का भेद मिटाकर मजबूत करने का आह्वान किया।

सपा विधायक चरथावल सपा नेता राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहां की भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी तथा तानाशाही पूर्ण नीतियों से जनता बेहाल है तथा समाजवादी पार्टी ही जनता के हितों की लड़ाई लड़ने में सक्षम है। पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट व ग्राम पलड़ी में सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढ़ाना अकरम खान द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को भी मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता साजिद हसन व अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी द्वारा की गई।

कार्यक्रम को मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता साजिद हसन, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,सपा नेता असद पाशा,पवन बंसल,अब्दुल्ला कुरैशी, शमशेर मलिक,हाजी इमरान सिद्दीकी, पंकज सैनी,सरदार तरनजीत सिंह,हाजी जावेद आढ़ती,इरशाद गुज्जर, पवन पाल, रामपाल सिंह पाल,हारून खान, जावेद सोल्जर,मास्टर अल्ताफ,जावेद सोल्जर, दुर्गेश पाल,सभासद अन्नू कुरैशी, सभासद शहजाद आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में रवि कुमार,चौधरी यशपाल सिंह,हाजी गुफरान, राशिद मलिक, दुर्गेश पाल सलीम अंसारी वसीम राणा अरशद मलिक नदीम मलिक शाहिद कुरेशी काजी दानिश सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

FAILURE : मुजफ्फरनगर गौवंश के संरक्षण में मोदी की मुजफ्फरनगर की ट्रीपल इंजन की सरकार फेल


 मुजफ्फरनगर। केंद्र और राज्य सरकार गौ वंश के संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही है परंतु शहर की नगर पालिका और उनके कर्मचारी उनको को अनदेखा कर उन्हें मौत की और अग्रसर कर रहे हैं, बात करें मुजफ्फरनगर नगर पालिका की तो पिछले 10 दिन मृत गोवंश को डंपर में लाकर कूड़ा निस्तारण ग्रह में पहुंचा दिया गया था वहीं दूसरी ओर लगातार नगर में भ्रमण कर रहे गोवंश की देखरेख न तो नगर पालिका कर रही है ना ही जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था की गई है ,जिसके चलते लगातार शहर में उनके द्वारा घटनायें बढ़ती जा रही है । ऐसे में अपने आप को गौ सेवक और उनके नाम पर राजनीति करने वाले कई हिन्दू वादी संघटन केवल उनके नाम की उगाही कर वाह वाही लूट रहे हैं बात करें जिले के सांसद की तो केंद्रीय मंत्री डॉ संजय बालियान पशुधन मंत्री के साथ-साथ मत्स्य पालन के मंत्री भी हैं हालांकि उनके द्वारा एक बड़ी गौशाला काउ सेंचुरी का निर्माण किया जा रहा है परंतु जिले के तमाम हाईवे के साथ-साथ नगर में भी गोवंश को खुला छोड़ दिया जाता है, हाल ही में रविवार को नगर पालिका क्षेत्र के साथ-साथ बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव नसीरपुर के एक खेत में गोकशी का मामला सामने आया था, परंतु उसे पर लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया वही आज दूसरी ओर मृत गोवंश पचेड़ा रोड पर नाले में पड़ा मिला जिसकी सूचना नगर पालिका को दी गई परंतु नगर पालिका के किसी भी कर्मी एवं नगर पालिका के अध्यक्ष एवं उनके पति द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले का हा हल्ला होने के बाद नगर पालिका की टीम ने पहुंचकर मृत गोवा इसको नाले में से निकलकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

श्री राम कालेज में युवा रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लि0 ने युवा रोजगार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम बीटेक पाठ्यक्रम की सभी शाखाओं और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों के लिये आरम्भ किया गया। 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लि0 (टी0सी0एस0) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आई0टी0) सेवा और परामर्श कम्पनी है। जिसका मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में है। यह टाटा समूह की सहायक कम्पनी है और पूरे 46 देशों मे 149 स्थानों पर काम करती है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल ने कम्पनी प्रतिनिधि श्री सत्यम पाण्डेय की पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रषिक्षक श्री सत्यम पाण्डेय ने बताया कि टी0सी0एस0 कम्पनी द्वारा संचालित यह युवा प्रषिक्षण कार्यक्रम अगली पीढ़ी को कुषल बनाने के लिये अग्रसर है। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान और व्यवसायिक संचार कौषल प्रदान किया जायेगा। कम्पनी प्रतिनिधि ने पी0पी0टी0 के माध्यम से उक्त प्रषिक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल, प्रोग्रामिंग एवं डोमेन स्किल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि पर ध्यान क्रेन्दित करने वाला पाठ्यक्रम शामिल है। यह प्रशिक्षण पन्द्रह दिनांे तक चलेगा। 

इस अवसर पर चेयरमैन, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रषिक्षण से अपनी वास्तविक क्षमता का अनुभव होने तथा उसे प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्रों को सफल स्केलेबल एवं स्थाई पेशेवर के रूप में भविष्य के लिये तैयार करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि कठोर परिश्रम एवं विषय मे दक्षता ही सफलता की कुंजी है।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल ने सभी छात्रों के प्रगतिशील भविष्य की कामना की एवं संस्था के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की सराहना करते हुए कहा कि टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों को विशेष प्रशिक्षण से कैम्पस-से-कॉर्पोरेट स्थानान्तरण के लिये अवसर प्रदान होंगे। 

इस अवसर पर संस्था की डीन, एकेडेमिक्स, डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने छात्रों को बताया कि वे स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहें। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाये।

अंत में संस्था के चीफ टेªनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी, आशीष चौहान ने बताया कि यह ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं की समझ बढ़ाने और उन्हें अपने कौशल का विकास करने के लिये मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता रहेगा। उन्हांेने कहा कि  इस प्रषिक्षण का उद्देष्य विद्यार्थियों की तकनीकी उद्योग के लिये रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। 

इस अवसर पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सदस्य वेनी भारद्वाज, श्री व्योग शर्मा, श्री अतुल वर्मा, मौ0 यूसुफ आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...