सोमवार, 4 सितंबर 2023

कवयित्री सपना अग्रवाल की काव्य कृतियों का लोकार्पण

 


मुजफ्फरनगर । सकल साहित्य समाज जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में कवयित्री सपना अग्रवाल की दो काव्य कृतियों 'बांसुरी' और 'जो है मुझसा कहीं' का लोकार्पण हरी वृंदावन बैंकट हॉल में सम्पन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता सुशीला जोशी ने की। मुख्य अतिथि  प्रो. जे. पी. सविता रहे। विशिष्ठ अतिथि के रुप में डा. बी.के. मिश्र, डा. सम्राट सुधा एवं डा. प्रदीप जैन उपस्थित रहे। समारोह का संचालन योगेन्द्र सोम ने किया। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष सुशीला जोशी ने कहा, युवा कवयित्री सपना अग्रवाल के काव्य संसार का फलक बड़ा है। इनकी रचनाओं में भक्ति, प्रेम और अध्यात्म का संगम दृष्टिगोचर होता है। इनके संवेदी मन से निसृत रचनाएं सराही जायेंगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।


विमोचन समारोह में रुड़की से  पधारे विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ. सम्राट् सुधा ने कहा कि सपना अग्रवाल  का काव्य ईश्वर प्रदत्त है। ऐसा काव्य सृजन से भी उच्च होता है और कालजयी भी ! शोध की दृष्टि से ऐसे काव्य को महत्त्वपूर्ण माना गया। डॉ. सम्राट् ने कहा कि   आज विमोचित दोनों काव्य संग्रहों की रचनाएं आत्मा के संस्कारों की रचनाएं हैं , जिनमें कवयित्री की मेधा को दैवीय कृपा मिली है। ये कविताएं किसी भी व्यक्ति की जीवन का सद्मार्ग दिखा ,श्रेष्ठ जीवन जीने को अग्रसर करती हैं। डा  ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि बांसुरी ,आध्यात्मिक चेतना व श्रीकृष्ण भक्ति से अनुप्राणित सुंदर हृदयस्पर्शी ,मुक्तछंद कविताओं व कुछ गजलों का,सुंदर व पठनीय संकलन है। कवयित्री को हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं।

समारोह के दूसरे चरण में साहित्यिक उत्थान हेतु  ममता साहित्यिक ग्लोबल संस्था का भी गठन किए जाने की घोषणा की गई। यह संस्था कवयित्री सपना अग्रवाल की बहन ममता की स्मृति में साहित्य, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में कार्य करेगी

समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियो ने सहभागिता की। इनमें उल्लेखनीय हैं, डा. बी. एस. त्यागी, बृजराज सिंह, लक्ष्मी डबराल, पूजा गोयल, विपुल शर्मा,  निर्मला मलिक ,लक्ष्मी डबराल,रामकुमार शर्मा रागी , सुनील शर्मा , पुष्पा रानी, वेदप्रकाश भारती, विनोद शर्मा, अनु मोहन जोशी,  विजया गुप्ता ,मीरा भटनागर, वीणा गोयल,कमला शर्मा ,सुशीला शर्मा , आर्ट ऑफ़ लिविंग से आए वीना गोयल ,सीमा शर्मा, पूनम गोयल, कमल गोयल गुंजन शर्मा आदि उल्लेखनीय हैं।

मीनाक्षी स्वरूप के प्रयास से खुली हड़ताल


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग में एक सभासद के खिलाफ पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के आचरण को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्मान न करने के आरोप लगाते हुए की गई प्रतिकूल टिप्पणी को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। बोर्ड मीटिंग में सभासद की टिप्पणी का विरोध किया गया तो वहीं बैठक निपटने के बाद स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के आह्नान पर सभासद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पालिका में कामबंद हड़ताल कर तालाबंदी कर दी गयी। हालांकि इसका संज्ञान लेते हुए चेयरपर्सन ने त्वरित कदम उठाते हुए मामले को सूझबूझ से संभाला और दोनों पक्षों में सुलह सफाई कराकर सम्मानजनक निपटारा करा दिया। चेयरपर्सन ने कहा कि सभासद शालीनता के साथ व्यवहार करें और कर्मचारियों व अधिकारियों को भी हिदायत दी गई कि जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी सभासदों का उचित सम्मान किया जाये। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी वार्ड में कार्य होगा तो सभासद के संज्ञान में लाकर ही कराया जायेगा। उनके सम्मान से कोई खिलवाड़ नहीं होगा, लेकिन उनका भी दायित्व है कि वो पालिका को परिवार मानकर कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ शालीन व्यवहार करें और सदन में संसदीय भाषा की मर्यादा में ही अपनी बात, विरोध और आक्रोश को प्रकट करें।

नगरपालिका परिषद् की सोमवार को आयोजित हुई बोर्ड बैठक के दौरान एजेंडा पारित होने के बाद जब समस्याओं पर चर्चा चल रही थी तो वार्ड 51 से सभासद अब्दुल सत्तार निवासी दक्षिणी खालपार ने सदन में सभासदों के मान सम्मान का मामला उठाते हुए कहा कि सभासदों का पालिका में कोई अस्तित्व ही नहीं माना जाता है। वो जनता के साथ उनके कार्य के लिए आते हैं तो उनको कार्यालयों में कर्मचारी और अधिकारी उचित सम्मान नहीं देते हैं। कुछ वार्डों के सभासदों ने यह मामला उठाया था कि वार्डों में कार्य उनको सूचना दिये बगैर ही शुरू करा दिये जाते हैं, जनता से उनको पता चलता है कि वार्ड में विकास कार्य शुरू हो गये हैं। इसको लेकर हंगामा तब बढ़ा जबकि सभासद अब्दुल सत्तार ने सदन में ही पालिका कर्मियों को पांच साल तक सभासदों का नौकर बताते हुए कहा कि जो सम्मान नहीं करेगा हम उसको लात घूंसों से पीटेंगे और ऐसा होगा तो यही कर्मचारी फिर सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते कोतवाली जायेंगे। सभासद की इस टिप्पणी पर सदन में ही कार्यालय अधीक्षक और स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कड़ा ऐतराज जताया और विरोध किया। मामला बिगड़ता देखकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बैठक में भी स्थिति सामान्य की। 

बैठक के बाद संगठन के आह्नान पर पालिका कर्मियों के द्वारा सभासद पर अभद्रता और अपमान करने का आरोप लगाते हुए पालिका कार्यालयों में तालाबंदी कर कामबंद हड़ताल कर दी। सभागार में सभी कर्मचारियों ने संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह, अध्यक्ष ब्रजमोहन और महामंत्री सुनील वर्मा के नेतृत्व में एकजुट होकर धरना दे दिया। कर्मचारियों ने सभासद अब्दुल सत्तार की निंदा करते हुए दो बोर्ड बैठकों के लिए बहिष्कृत करने की मांग करते हुए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पत्र भी सौंपा। इसमें कहा गया कि बोर्ड बैठक के बाद भी सभासद अब्दुल सत्तार ने कर्मचारियों को पीटने की बात दोहराई। संगठन ने मांग की है कि सभासदों के सीधे पटल पर जाकर कर्मचारी से सम्पर्क करने पर प्रतिबंध लगाया जाये और उनके द्वारा ईओ के माध्यम से या चेयरपर्सन के माध्यम से कार्य कराया जाये। पालिका में तालाबंदी होने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति गौरव स्वरूप ने मामले का संज्ञान लिया। इसी दौरान कर्मचारियों की बात लेकर कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह, कर्मचारी संगठन के महामंत्री सुनील वर्मा व अन्य कर्मचारी चेयरपर्सन के आवास पर पहुंचे। इसी बीच चेयरपर्सन ने सूझबूझ से मामला सुलझाया। सभासदों को भी वहां पर बुलाया गया और दोनों पक्षों के गिले शिकवे दूर कराये गये। 

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि पालिका एक परिवार है और छोटी मोटी कहासुनी हो जाती है। यह परिवार का दस्तूर है। उन्होंने कहा कि सभासद ने खेद व्यक्त तो कर्मचारियों ने भी उनका सम्मान किया। सभासदों को हमने शालीनपूर्ण व्यवहार करने के लिए आग्रह किया है, ताकि भविष्य में परिवार में इस प्रकार की खटास न आये। वहीं कर्मचारियों और अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते सभासद को पूरा सम्मान दिया जाये। किसी के सभी सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस दौरान सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मौ. खालिद, अन्नू कुरैशी, शहजाद, आदिल, अब्दुल सत्तार, नौशाद खान, शौकत अंसारी, हनी पाल, देवेश कौशिक सभासद पति गुलरेज उर्फ राजू, राहुल पंवार आदि मौजूद रहे तो वहीं कर्मचारी संगठन के ओमवीर सिंह, ब्रजमोहन, सुनील वर्मा, गगन महेन्द्रा, तनवीर आलम, गोपीचंद वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा


मुज़फ्फरनगर । हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज व मुकदमों को लेकर मुज़फ्फरनगर अधिवक्ताओं ने आज भी हड़ताल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की गई। वकीलों ने नारेबाजी करते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपा। सैंकड़ों की संख्या में अधिवक्ता प्रदर्शन करने के दौरान मोजूद रहे। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार बन रहा है दुर्लभ संयोग, रोहिणी नक्षत्र भी है और दिन बुधवार


भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अर्द्धरात्रि में हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए अर्द्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी श्रेष्ठ मानी जाती है। मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक पंडित विनय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अर्द्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी 6 सितम्बर 2023 दिन बुधवार को है क्योंकि 6 सितम्बर 2023 को दोपहर 3 बज कर 38 मिनट पर सप्तमी समाप्त होगी और अष्टमी प्रारम्भ हो जायेगी। 7 सितम्बर 2023 को अष्टमी सांय 4:14 मिनट पर समाप्त हो जायेगी जिसमें अष्टमी वाली रात्रि का अभाव रहेगा। अतः श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 6 सितम्बर 2023 को ही अत्यन्त श्रेष्ठ रहेगा। 6 सितम्बर 2023 को चन्द्रोदय रात्रि 10 बजकर 51 मिनट पर होगा और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पूजन निशिथकाल में रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से 7 सितम्बर 2023 को रात्रि 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा इसी समय व्रतधारी भगवान को भोग लगाकर अपना व्रत खोलेगे।

इस वर्ष 6 सितम्बर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत पूर्ण रूप से अत्यन्त श्रेष्ठ है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म बुधवार में अर्द्धरात्रि चन्द्रव्यापिनी अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और वर्षो बाद ये तीनो योग इस वर्ष 6 सितम्बर 2023 को पड रहे है। श्री शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत विशेष महत्व रखता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण सौलहकलापूर्ण पुष्ट पुरुषोत्तम अवतार के रूप में गऊ, साधु-संत, मानवजाति के उद्धार एवं क्रूर - पापियो से मनुष्य की रक्षा के लिए जगकर्त्ता के रूप में अवतरित हुए। श्री कृष्ण का व्रत रखने वाला व्यक्ति इस लोक में सुख तथा परलोक में मोक्ष को प्राप्त होता है। पुराणों में उल्लेख है कि श्री कृष्ण का व्रत रखने से एक करोड़ एकादशी का व्रत रखने का फल मिलता है ।

व्रतधारी को चाहिए कि वह ब्रह्ममुहूर्त में स्नान ध्यान से निवृत्त होकर श्री मद् भागवत गीता, गोपाल सहस्रनाम का पाठ करे एवं ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करे और भगवान श्री कृष्ण को हिंडौले में झुलावे और रात्रि में चन्द्रमा के दर्शन कर भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत व नैवेद्य से भोग लगाकर आरती उपरान्त स्वंय भी भोग लगाए ।

भगवान श्री कृष्ण का जन्म पुत्रार्थियों के लिए भी एक वरदान है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने पुत्र को नष्ट करने वाली पूतना का वध किया था। शास्त्रो मे उल्लेख है कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पुत्रार्थी यदि गोपाल सहस्रनाम का पाठ कर श्रद्धा पूर्वक विधिवत पूजा करे और इस दिन गर्भ गौरी रूद्राक्ष गले में धारण करे तो पुत्र होने की सम्भावना अवश्य बनती है।

पालिका की हंगामेदार बैठक के बाद सफाईकर्मी हड़ताल पर


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड बैठक में 17 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी गई। सभासद पतियों को बैठक से बाहर रखा गया। इस दौरान हंगामा भी हुआ। इस बीच सभासद पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। 

पालिका सफाई कर्मचारी सभासद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठ गए। अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में पलिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में करीब 17 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति दे दी गई।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल की बोर्ड बैठक में पालिका चेयरपर्सन करीब 20 करोड़ रुपये के 48 प्रस्तावों वाला शहरी विकास का एजेंडा 30 मिनट में पारित कराने में शामिल रहीं। इसमें सीमा विस्तार के बाद पालिका क्षेत्र में शामिल हुए नये इलाकों में भी विकास कार्य कराने को हरी झण्डी दी गयी है। इसके साथ ही पालिका बोर्ड ने सभी वार्डों में डेढ़ लाख रुपये के छोटे-मोटे कार्य कराये जाने को लेकर चेयरपर्सन को अधिकार दिया। इससे नगरीय क्षेत्रों में चैनल और पुलिया आदि की बनी छोटी समस्याओं का अब त्वरित व्यवस्था में निदान हो पायेगा। बोर्ड ने 500 से ज्यादा कर्मचारियों को ठण्डी और गर्म वर्दी के लिए करीब 5 लाख से ज्यादा का भत्ता जारी करने पर भी अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ ही बैठक में आईजीएल द्वारा बनये गये गडढों को भरने, नई पाइपलाइन और नया नलकूप लगाने, मशीनरी की मरम्मत और पूर्व प्रस्तावों का अनुमोदन बोर्ड बैठक में किया गया।

नगरपालिका परिषद् में सोमवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अगुवाई में उनके कार्यकाल की बोर्ड मीटिंग मात्र 30 मिनट तक चली और करीब 20 करोड़ के विकास एवं अन्य कार्यों वाले 48 प्रस्ताव सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिये। मुख्य तौर पर इन प्रस्तावों में पालिका क्षेत्र में सीमा विस्तार के तहत शामिल हुए इलाकों में सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य कराये जाने का कार्य भी शामिल है। इसके लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत पालिका करीब 5.36 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा अस्पताल कूड़ा डलाव घर पर लगाये गये दोनों काॅम्पेक्टरों को चलाने के लिए 3.75 लाख रुपये प्रतिमाह खर्च करने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान कर दी है। 280 मीटर नई पाइपलाइन और एक नया नलकूप लगाया जायेगा। तीनों रोबोट मशीन एक स्काई लिफ्ट की मरम्मत होगी तो वहीं 500 से ज्यादा सफाई कर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठण्डी और गर्म वर्दी के भत्ते के रूप में 5 लाख 08 हजार रुपये का भुगतान करने को हरी झण्डी मिली है। वर्टीकल गार्डन के रख रखाव और देखभाल के लिए भी पालिका ठेका छोड़ने जा रही है, जिस पर दो साल के लिए 4 लाख से ज्यादा खर्च किया जायेगा। शहर की सबसे बड़ी समस्या बनी आईजीएल कंपनी के द्वारा खोदे गये सड़कों के गडढों का निस्तारण भी इस बोर्ड बैठक के बाद शुरू कराया जायेगा, क्योंकि करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से इन गडढों को भरने के प्रस्ताव पारित किये गये हैं। 

बोर्ड बैठक का संचालन ईओ हेमराज सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सीमा जैन, पारूल मित्तल, राजेश देवी, अनीता, रितु त्यागी, महिका गुप्ता, हनी पाल, शौकत अंसारी, हकीम इरशाद, देवेश कौशिक, मौ. खालिद, रजत धीमान, प्रशांत कुमार, अब्दुल सत्तार, नौशाद खान, रविकांत, मरजुबाना, शाहिन, मोहित कुमार, ममता बालियान, शहजाद, अन्नू कुरैशी, अमित कुमार, अर्जुन कुमार, विनीत कुमार के अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अतुल कुमार, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, एई जलकल सुनील कुमार, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह मौज्ूद रहे।

पचेंडा रोड नाले में पड़ा गोवंश, पालिका लापरवाह


मुजफ्फरनगर । योगी सरकार गोवंश को लेकर भले ही संवेदनशील हो लेकिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर इसे लेकर लापरवाह है। 

थाना नई मंडी क्षेत्र की पचेंडा रोड से नसीरपुर जाने वाले रास्ते पर नाले में  काफी दिनों से गाय का शव पड़ा हुआ है। नगरपालिका के कर्मचारियों को फोन करने पर भी संज्ञान नहीं लिया गया।

2 घंटे में 61000 बार गिरी बिजली, 12 की मौत


भुवनेश्वर। एक ओर उत्तर भारत बारिश के लिए तरस रहा है तो दूसरी ओर ओडिशा में इस समय आसमानी आफत जमकर कहर बरपा रही है। शनिवार 2 सितंबर को राज्यभर में दो घंटे में 61 हजार बार बिजली गिरी, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

मौसम विभाग कहना है कि अभी आसमानी आफत से राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. मौसम विभाग ने सात सितंबर तक अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण अगले 48 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है और इसके प्रभाव से पूरे ओडिशा भर में बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के अंत में तेज बारिश की संभावना है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने सात सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है।

ASTRO : आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 04 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी शाम 04:41 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 09:26 तक तत्पश्चात भरणी*

🌤️ *योग - ध्रुव रात्रि 12:59 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:57 से सुबह 09:30 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:24*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:51*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी (राजस्थान की परम्परा के अनुसार)*

💥 *विशेष- *पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~?


 🌷 *जन्माष्टमी* 🌷

🙏🏻 *ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। ये उपाय करने से मनोकामना की पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।*

➡ *ये हैं जन्माष्टमी के अचूक 12 उपाय, 1 भी करेंगे तो होगा फायदा*

1⃣ *आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो जन्माष्टमी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें।*

2⃣ *जन्माष्टमी से शुरु कर 27 दिन लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है।*

3⃣ *यदि पैसे की समस्या चल रही हो तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पित करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।*

4⃣ *सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर से गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज करें। इस उपाय से मन को शांति प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनेंगे।*

5⃣ *लक्ष्मी कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर कहीं केले के पौधे लगा दें। बाद में उनकी नियमित देखभाल करते रहे। जब पौधे फल देने लगे तो इसका दान करें, स्वयं न खाएं।*

6⃣ *जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं।*

7⃣ *जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं।इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।*

8⃣ *जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। ये उपाय करने वाले की हर इच्छा पूरी हो सकती है।*

9⃣ *कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकताहै।*

*मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने* *प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:*

🔟 *भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं।*

1⃣1⃣ *जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनाते हैं।*

1⃣2⃣ *जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *कृष्ण नाम के उच्चारण का फल* 🌷

 🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार*

*नाम्नां सहस्रं दिव्यानां त्रिरावृत्त्या चयत्फलम् ।।*

*एकावृत्त्या तु कृष्णस्य तत्फलं लभते नरः । कृष्णनाम्नः परं नाम न भूतं न भविष्यति ।।*

*सर्वेभ्यश्च परं नाम कृष्णेति वैदिका विदुः । कृष्ण कृष्णोति हे गोपि यस्तं स्मरति नित्यशः ।।*

*जलं भित्त्वा यथा पद्मं नरकादुद्धरेच्च सः । कृष्णेति मङ्गलं नाम यस्य वाचि प्रवर्तते ।।*

*भस्मीभवन्ति सद्यस्तु महापातककोटयः ।* *अश्वमेधसहस्रेभ्यः फलं कृष्णजपस्य च ।।*

*वरं तेभ्यः पुनर्जन्म नातो भक्तपुनर्भवः । सर्वेषामपि यज्ञानां लक्षाणि च व्रतानि च ।।*

*तीर्थस्नानानि सर्वाणि तपांस्यनशनानि च ।* *वेदपाठसहस्राणि प्रादक्षिण्यं भुवः शतम् ।।*

*कृष्णनामजपस्यास्य कलां नार्हन्ति षोडशीम् । (ब्रह्मवैवर्तपुराणम्, अध्यायः-१११)*   

🙏🏻 *विष्णुजी के सहस्र दिव्य नामों की तीन आवृत्ति करने से जो फल प्राप्त होता है; वह फल ‘कृष्ण’ नाम की एक आवृत्ति से ही मनुष्य को सुलभ हो जाता है। वैदिकों का कथन है कि ‘कृष्ण’ नाम से बढ़कर दूसरा नाम न हुआ है, न होगा। ‘कृष्ण’ नाम सभी नामों से परे है। हे गोपी! जो मनुष्य ‘कृष्ण-कृष्ण’ यों कहते हुए नित्य उनका स्मरण करता है; उसका उसी प्रकार नरक से उद्धार हो जाता है, जैसे कमल जल का भेदन करके ऊपर निकल आता है। ‘कृष्ण’ ऐसा मंगल नाम जिसकी वाणी में वर्तमान रहता है, उसके करोड़ों महापातक तुरंत ही भस्म हो जाते हैं। ‘कृष्ण’ नाम-जप का फल सहस्रों अश्वमेघ-यज्ञों के फल से भी श्रेष्ठ है; क्योंकि उनसे पुनर्जन्म की प्राप्ति होती है; परंतु नाम-जप से भक्त आवागमन से मुक्त हो जाता है। समस्त यज्ञ, लाखों व्रत तीर्थस्नान, सभी प्रकार के तप, उपवास, सहस्रों वेदपाठ, सैकड़ों बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा- ये सभी इस ‘कृष्णनाम’- जप की सोलहवीं कला की समानता नहीं कर सकते*

🌷 *ब्रह्माण्डपुराण, मध्यम भाग, अध्याय 36 में कहा गया है :*

*महस्रनाम्नां पुण्यानां त्रिरावृत्त्या तु यत्फलम् ।*

*एकावृत्त्या तु कृष्णस्य नामैकं तत्प्रयच्छति ॥१९॥*

🙏🏻 *विष्णु के तीन हजार पवित्र नाम (विष्णुसहस्त्रनाम) जप के द्वारा प्राप्त परिणाम ( पुण्य ), केवलएक बार कृष्ण के पवित्र नाम जप के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे


पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे


पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है और आपको अपने मन में अच्छे विचारों को रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आपको किसी चीज को लेकर समझौता करना पड़े, तो उसमें अवश्य करें, तभी आप अपने किसी बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे। किसी यात्रा पर जाने से पहले वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने का भय सता रहा है और बिजनेस में यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में समस्या लेकर आने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे और आपको उसकी चिता सता रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण बेवजह कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको अपने मन की बात सोच समझकर ही किसी मित्र सहकर्मी से शेयर करें, तो ही बेहतर रहेगा। लोगों के साथ व्यवहार सामान्य रखें। कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके दे सकते हैं। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है, लेकिन यदि अपने माताजी से किए हुए वादे को कल पर टाला, तो वह आपसे नाराज हो सकती है और आपको आपका निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको बिजनेस में कूटनीति बनानी होगी, तभी आपका काम पूरे हो सकेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे, लेकिन यदि आपने परिवार में लोगों की जरूरतो पर ध्यान नहीं दिया था, तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपको जीवनसाथी के साथ मिलकर कुछ बचत की योजनाओं पर ध्यान देना होगा और जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें आज अच्छे कामों को करने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी छवि और निखर कर आएगी। आपको आज दूसरों से अपना काम निकलवाने में सफल रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखना होगा। व्यापार में आप कुछ नवीनता ला सके, तो इसके लिए आप कठिन प्रयास करेंगे। यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें सावधानी बरतें और चुप लगाएं। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे और अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। भाइयों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कष्टदायक रहने वाला है। आप अपने रुपए को कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखे, नहीं तो समस्या आ सकती है। आपकी कोई छोटी-मोटी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। बिजनेस में यदि किसी को साझेदार बनाने के लिए सोचा है, तो आज वह पार्टनर आपको मिल सकता है। आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाए। माताजी को कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या परेशान कर सकती हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपको किसी नई योजना में भी निवेश करने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहना होगा, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आज किसी संपत्ति के खरीदने में बेचने की योजना बना रहे थे तो उसे पर चल रहे चल पहलुओं को स्वतंत्रता से जांच में नहीं तो समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को समय रहते निपटाना होगा। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन देखकर आपके परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। आप अपनी किसी नई योजना को पूरा करने के लिए आज विचार कर सकते हैं। आपको अपने रुके हुए कामों को शांति से पूरा करना होगा और वाणी की मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ तनाव लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको योजना को गुप्त रूप में बनाना होगा, नहीं तो लोग आपके आइडिया का फायदा उठा सकते हैं और आपके शत्रु आप पर भी होने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकारियों से तालमेल बनाकर रखना अच्छा रहेगा। उलझनों के बावजूद आप अपनी चतुर बुद्धि से अपने साथियों को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपको अपने जीवनसाथी का व्यवहार पसंद नहीं आएगा, जिसके कारण आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है। व्यापार में यदि आपकी कोई भी डील लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी पूरी हो सकती है। आपको भविष्य के लिए कुछ अच्छा करने पर भी विचार विमर्श करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि संतान के करियर को लेकर आप चिंतित चल रहे हैं, तो आप उनकी संगति की ओर विशेष ध्यान दें। अपनी दिनचर्या में आप बिल्कुल बदलाव न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपके रक्त संबंधी रिश्ते में किसी बात को लेकर कुछ अनबन चल रही थी, तो उसे आप बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और लोग भी आपकी अच्छाइयों को पहचानेंगे और आपसे मित्रता रखने की चेष्ठा रखेंगे। आपके किसी परिजन के स्वास्थ्य में यदि गिरावट हुई, तो आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है। आपका यदि कुछ धन कहीं अटका हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें

ASTRO : भगवान भास्कर 17 सितंबर को कन्या राशि में करेंगे प्रवेश

 


भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान भास्कर 17 सितंबर 2023 को सुबह 7. 11 बजे अपनी सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। कन्या, सिंह  मीन और वृश्चिक राशि वालों के लिए यह बदलाव लाभकारी होगा। सूर्य 31 अगस्त की रात 9 बजकर 44 मिनट पर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं, जो 14 सितंबर को सुबह 3 बजकर 38 मिनट तक यही रहेंगे। इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। 

राशि परिवर्तन से इन 6 राशियों पर जमकर बरसेगी सूर्य की कृपा

मेष राशि : सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित होगा। हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होने के संकेत है। छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा, कोई प्रतियोगिता में पास हो सकते हैं।  मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ की जाएगी। 


कन्या राशि :  सूर्य देव का इस राशि में गोचर बेहद शुभ सिद्ध हो सकता है है।अविवाहित के लिए समय उत्तम रहेगा। शादी के प्रस्ताव आ सकते है, कहीं संबंध जुड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के जीवन में भी खुशहाली आएगी। अटके काम पूरे होंगे। सेहर भी अच्छी बनी रहेगी। जातकों को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। अगर आप किसी विदेशी व्यापारी के साथ व्यापार का प्लान बना रहे हैं तो इसमें आपको लाभ मिलेगा।


वृश्चिक राशि : सूर्य का कन्या राशि में गोचर उन्नति लेकर आने वाला है। नौकरीपेशा के लिए समय शुभ रहेगा। कार्यस्थल पर पदोन्नति या वेतन वृद्धि के प्रबल योग बनेंगे। कार्यों में सफलता मिलेगी। सरकारी लेन-देन या कारोबारियों को लाभ मिलने के योग है।सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन से जातकों की प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी।। कई बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। इसके साथ ही परिवार का पूरा समर्थन प्राप्त हो सकता है।


धनु राशि : सूर्य का गोचर लकी साबित होने वाला है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। करियर में बड़ा बदलाव हो सकता है। नौकरी वालों के लिए शुभ समय रहेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी, समय भी अच्छा साबित हो सकता है।नया घर और नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते है। सूर्य का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश से लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने का प्रबल योग भी बन रहा है।


सिंह राशि : सूर्य देव का कन्या राशि में प्रवेश लाभकारी साबित हो सकता है। आकस्मिक धनलाभ के प्रबल योग बनेंगे।  आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।  करियर के लिए समय अनुकूल है।कार्यों में सफलता और  मेहनत का पूरा फल  मिलने के योग है।  आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आजीविका के संसाधनों में भी बढोत्तरी दर्ज होगी। सूर्य के पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से  जातकों की किस्मत चमक सकती है।  संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। किसी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। इसके साथ ही आपके आ के नए स्त्रोत खुलेंगे।


मीन राशि :  सूर्य देव का राशि परिवर्तन कार्यों में सफलता प्रदान करेगा।शादीशुदा और व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा।  कारोबारियों को पार्टनरशिप के काम में सफलता मिल सकती है।  शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश लाभ दे सकता है। ज्योतिष, रिसर्च, आध्यात्म, कथा वाचक और धर्म- कर्म के काम से जुड़े हुए लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।  आकस्मिक धनलाभ होने के प्रबल योग है।

रविवार, 3 सितंबर 2023

आज से दो दिन हड़ताल पर रहेंगे यूपी में अधिवक्ता


प्रयागराज । हापुड़ में पुलिस लाठी चार्ज की घटना के विरोध में यूपी के वकील कल से दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। यूपी बार कौंसिल ने पांच और छह सितंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। 

हाईकोर्ट बार ने अलग से हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है। हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले वकील हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान वकील अपनी अदालतो के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज और गाजियाबाद कोर्ट कैंपस में वकील की हत्या की घटना के विरोध में हड़ताल रहेगी। 

यूपी बार काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग में कल हड़ताल पर रहने का फैसला लिया गया। यूपी बार काउंसिल ने प्रेस नोट जारी कर पूरे प्रदेश में वकीलों के कल हड़ताल पर रहने की जानकारी दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी बैठक कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 



सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राणा कल करेंगी 4 कार्यक्रमों को सम्बोधित



मुज़फ्फरनगर । सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राणा 4 सितम्बर को मुज़फ्फरनगर में पहुंच रही है। 

उन्होने बताया कि इस दौरान वह सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जनपद में 4 जनसँवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगी।

उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को दोपहर 12 बजे वह ज़ारा बैंकट हाल में खतौली सपा नेताओं के द्वारा आयोजित सभा व दोपहर 3 बजे ग्राम पलड़ी में विधानसभा अध्यक्ष सपा अकरम खान व नगर के शाकुंतलम बैंकट हाल जिला चिकित्सालय के सामने शाम 5 बजे सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बोबी द्वारा आयोजित जनसँवाद सभा को व देर शाम 7 बजे खालापार में सपा नेता व पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट के आवास पर आयोजित जनसँवाद सभा को समाजवादी पार्टी मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सम्बोधित करेंगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत 6 सितम्बर 2023 को ही श्रेष्ठ


इस बार बन रहा है दुर्लभ संयोग, रोहिणी नक्षत्र भी है और दिन बुधवार भी पड रहा है

मुजफ्फरनगर। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अर्द्धरात्रि में हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए अर्द्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी श्रेष्ठ मानी जाती है। इस वर्ष अर्द्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी 6 सितम्बर 2023 दिन बुधवार को है क्योंकि 6 सितम्बर 2023 को दोपहर 3 बज कर 38 मिनट पर सप्तमी समाप्त होगी और अष्टमी प्रारम्भ हो जायेगी। 7 सितम्बर 2023 को अष्टमी सांय 4:14 मिनट पर समाप्त हो जायेगी जिसमें अष्टमी वाली रात्रि का अभाव रहेगा। अतः श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 6 सितम्बर 2023 को ही अत्यन्त श्रेष्ठ रहेगा। 6 सितम्बर 2023 को चन्द्रोदय रात्रि 10 बजकर 51 मिनट पर होगा और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पूजन निशिथकाल में रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से 7 सितम्बर 2023 को रात्रि 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा इसी समय व्रतधारी भगवान को भोग लगाकर अपना व्रत खोलेगे।

लॉयन्स क्लब के स्वास्थ्य शिविर में किया 173 का परीक्षण


मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मु.नगर चेतना के तत्वाधान मे मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के सहयोग से एक स्वास्थ परीक्षण शिविर महेश ज्ञानदीप माध्यमिक विद्यालय, सदर बाज़ार मु. नगर में आयोजित किया गया! कैंप मे 173 ओ पी डी दर्ज की गयी, जिसमें डॉ आशुतोष त्रिपाठी कर्डियो, डॉ एम आर मजूमदार आर्थो, डॉ सोनू सिंह गैस्टो, अनिमेश कुमार एवं उनकी समस्त टीम के द्वारा शिविर में आये मरीजों का परीक्षण एवं आवश्यक जाँच पूर्ण कुशलता से व बहुत ही व्यवस्थित रूप से की गयी, इस सेवा कार्य के लिए इन्होंने अपना बहुमूल्य समय देने के साथ साथ मरीजों के प्रति समर्पण की भावना देखकर सभी को भावविभोर कर दिया! कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष  आशुतोष स्वरूप बंसल द्वारा सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया गया! इस शिविर के प्रेरणा स्रोत डॉ एम एल गर्ग, डॉ मनोज काबरा एवं डॉ पी के कम्बोज को भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया! आज के सेवा कार्य में क्लब के लायन गिरिराज महेश्वरी, नितिन गुप्ता, ओ डी शर्मा, सी ए संजय बंसल, मनमोहन बत्रा, हिमांशु महेश्वरी, जगत लाल, राजेंद्र बिंदल, राजीव अग्रवाल, मनमोहन भारतिया, जगरोशन गोयल, सी ए राजीव सिंघल, डॉ पी के कम्बोज, राजीव गर्ग, ई रजत गुप्ता, वी के जैन, राकेश अग्रवाल, रेनु कुमार, राम अवतार गोयल, अनिल गर्ग,संजय महेश्वरी, राजेश गोयल, पंकज अग्रवाल एवं लाइनेड मुक्ता भरतिया, पर्णिता गोयल, कुमुद गर्ग, भावना महेश्वरी पल्लवी गुप्ता , प्रीति बंसल व साक्षी द्वारा शामिल होकर अपना सराहनीय योगदान दिया गया, जिसके लिए सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया! अंत में  दोपहर का भोजन कराने के पश्चात शिविर का समापन किया गया। 

सर्वे के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा -आईआईए चेयरमैन पवन कुमार गोयल


मुजफ्फरनगर।आईआईए की एक साधारण बैठक का आयोजन होटल स्वर्ण  इन्न सुईट में किया गया।

जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में रविंद्र कुमार सिंह डिप्टी डायरेक्टर ऑफ फैक्टरीज मेरठ, राजकुमार सहायक श्रमायुक्त श्रम विभाग मुजफ्फरनगर,  स्वाति कौशिक सहायक  नियंत्रक विधिक माप विज्ञान संभाग सहारनपुर, बाल कृष्ण शुक्ला सहायक निदेशक कारखाना, राजकुमार यादव वरिष्ठ निरीक्षक अनिल कुमार विधिक माप विज्ञान मुजफ्फरनगर पधारे।

सभी का स्वागत चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बुके देकर किया।

चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि लघु उद्यमी अपनी फैक्ट्री में बहुत अधिक व्यस्त होता है क्योंकि फैक्ट्री के सभी कामों के साथ-साथ विभागीय काम भी उसे ही देखने और करने होते है, ऐसे में कई बार भूलवश कहीं कोई त्रुटियां हो जाती है, उसके लिए विभाग को उनका सहयोग करना चाहिए, छोटी मोटी गलती पर ध्यान न दिया जाए, उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर विभिन्न फैक्टरियो के रेंडम सर्वे किये जा रहे हैं जिसमें चार विभाग मापतोल बांट विभाग, श्रम विभाग, फैक्ट्री एक्ट व पॉल्यूशन विभाग की संयुक्त टीम बाहर से आकर फैक्ट्री का सर्वे करती है एवं पाई गई कमियों का क्रियान्वयन स्थानीय अधिकारियों के द्वारा किया जाता है।

आईआईए  ऐसे सर्वे का विरोध करता है एवं हमारा केंद्रीय नेतृत्व भी इन सर्वे को बंद करने की मांग शासन से कर चुका है क्योंकि ऐसे सर्वे इंस्पेक्टर राज को पुनः स्थापित करेंगे। उन्होंने ये भी कहा की किसी सदस्य इकाई का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आईआईए के पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर ने श्रम विभाग से आ रही समस्याओं के बारे में कहा कि सभी विभाग को फैसिलिटेटर की तरह कार्य करना चाहिए ना कि डिक्टेटर  के रूप में । उद्योग और विभाग एक दूसरे के पूरक है आप सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे तो उद्योग भी बढ़ेगा एवं विभागीय नियमों का पालन भी अधिक होगा। आज श्रमिक की मांग अधिक है व उपलब्धता कम है जिस कारण सरकार द्वारा निर्धारित मिनिमम वेज से कम पर कारीगरों की उपलब्धता ही नहीं है, शायद ही ऐसी कोई फैक्ट्री हो जो मिनिमम वेज से कम अपनी फैक्ट्री में किसी श्रमिक को दे रहा हो । उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट कहीं भी हो सकते हैं कभी भी हो सकते हैं व किसी भी उद्योग में हादसा होने पर विभाग को उद्यमी की परेशानी को देखते हुए उस पर अनावश्यक दबाव नहीं बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए अनेकों योजनाएं है उनको प्रचारित व प्रसारित किया जाना चाहिए।

श्रम विभाग से आए सहायक श्रमायुक्त राजकुमार ने कहा कि वैसे तो विभाग सदैव सहयोगी के रूप में कार्य करता है व किसी  शिकायत पर पहले उद्योग के जवाब का इंतजार भी करता है दोषी पाए जाने की स्थिति में ही कार्यवाही की जाती है उन्होंने श्रम कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।

पूर्व चेयरमैन कुश पुरी ने कहा कि किसी भी सर्वे का आईआईए कभी विरोध नहीं करता, पर उसमें कुछ व्यवहारिक नहीं होता अतः उसका किसी को लाभ नही होता है सिर्फ कागजी खानापूर्ति होती है और उत्पीड़न ही बढ़ता है lअंग्रेजों के समय के बने नियम आज भी लागू  जिनमे आज परिवर्तन की आवश्यकता है, आज देश बदल रहा है उद्योग बदल रहा है, उद्यमी बदल रहा है, हम फैक्ट्री में हर संभव सुरक्षा के लिए प्रयासरत है पर बहुत सारे नियम व्यावहारिक नहीं है इन्हें आज समय के अनुसार बदला जाना चाहिए ।

मेरठ से पधारे डिप्टी डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री रविंद्र कुमार सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से फैक्ट्री एक्ट में कौन-कौन से उद्योग कवर होते हैं व क्या-क्या योजनाएं उद्योग में लागू की जानी चाहिए के बारे में विस्तार से बताया।

आईआईए के पूर्व चेयरमैन नवीन जैन ने कहा कि जैसे गुजरात में नियम है कि फैक्ट्री एक्ट में रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ही फायर एनओसी भी उसी विभाग द्वारा दी जाती है, ऐसा ही उत्तर प्रदेश में किया जाना चाहिए।रवीन्द्र सिंघल ने भी कहा गुजरात में अधिकारी कमियों को नोट करा जाते है व समयसीमा में निस्तारण करने पर निरीक्षण होता है ऐसा ही यहाँ भी होना चाहिये l 

आईआईए के सचिव अमित जैन ने  मेट्रोलॉजी विभाग के अधिकारियों से पूछा कि यदि हम बांट या माप का कोई यंत्र सिर्फ अपने इंटरनल यूज़ के लिए करते हैं व उपभोक्ता को उसके द्वारा उसे नाप तौल कर नहीं बेचते है, ऐसे में नियम के अनुसार उस यंत्र का कैलिब्रेशन की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए परंतु विभागीय अधिकारी ऐसी स्थिति में भी चालान कर रहे हैं ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने यंत्रों का कैलिब्रेशन विभाग से ना करवाकर यदि एनएबीएल से अधिकृत एजेंट से कराया जाए तो क्या वह विभाग को मान्य है।

सहारनपुर मेट्रोलॉजी विभाग से आयी स्वाति कौशिक जी ने कहा कि ज्यादातर पंजीकरण व रिन्यूअल अब ऑनलाइन कर दिया गया है जिसमें आपको विभाग में ना आकर स्वयं ही कर सकते है जिसका समय सीमा  विभाग द्वारा निस्तारण कर दिया जाएगा । इस तरह से विभाग का समय भी बचता है और पारदर्शिता से भी कार्य हो रहा है‌। यदि आप सामान की छोटी पैकिंग करते हैं तो आपको विभागीय नियमानुसार सभी उपकरणों का पंजीकरण व कैलिब्रेशन कराना चाहिए। पैकिंग पर विभागीय नियमानुसार सारी जानकारियां अंकित की जानी चाहिए । उपभोक्ता के संरक्षण के लिए यह बहुत आवश्यक है।

किर्लोस्कर कंपनी से आए हुए वक्ताओं ने प्रेजटेंशन के माध्यम से सी पी सी बी से अप्रूव डीजल जेनरेटर के बारे में अवगत कराया।सीपीसीबी 4 प्लस जैनरेटर सेट का निर्माण पूर्णतय वातावरण को स्वच्छ रखता है।व पर्यावरण विभाग से अप्रूव्ड होने के कारण इसे ग्रैप लागू होने की स्तिथी में भी निर्बाध चलाया जा सकता है व किसी भी स्तिथी में प्रतिबंधित नहीं  है 

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को मोमेंट देकर सम्मानित किया।

आईआईआए के पीआरओ समर्थ जैन व ज्वाइंट पीआरओ राज शाह ने बैठक में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्व श्री मनीष भाटिया, अमित गर्ग, मनोज अरोरा, अरविंद मित्तल, प्रतुल जैन,  अर्पित गर्ग, पंकज मोहन गर्ग, अरविंद गुप्ता, सुधीर गोयल, उमेश गोयल, आचमन गोयल, पियूष गर्ग, सुधीर अग्रवाल, शमित अग्रवाल, संजीव मित्तल, रविंद्र सिंघल स्वास्तिक, कपिल मित्तल, राहुल अग्रवाल, दीपक सिंघल, अनुज कुचछल, सुरेंद्र अग्रवाल, अमन गुप्ता, नईम चांद, असद फारुकी, अतुल अग्रवाल, मुकुल गोयल, अंकुर तायल, अमरीश कुमार, पुलकित सिंगल, विनोद जलोत्रा, वंश कपूर, विजय कपूर, प्रशांत गुप्ता, गुंजन गुप्ता, निशांत कुचछल,  आदि भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

सोमवार को 4 घंटे तक नहीं आयेगी अनेक मौहल्लों में बिजली


मुजफ्फरनगर। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, मुजफ्फरनगर के अधिशासी अभियन्ता ने जनपद के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि दिनांक 04.09.2023 दिन सोमवार को सडक चौडीकरण में बाधक विद्युत पोलों की शिफ्टिंग एवं पेडों की कटाई हेतु 33/11 केवी उपकेन्द्र ट्रांसपोर्टनगर से निर्गत 11 केवी भोपा रोड (फीडर नम्बर-9) की विद्युत आपूर्ति प्रात: 08:00 बजे से 12:00 बजे तक बाधित रहेगी, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के मौहल्ला तिलकनगर, अर्जुननगर, शान्तिनगर, प्रीत नगर, गांधीनगर, तुलसीनगर, हरबीर कालोनी, बीजेपी कार्यालय, कूकडा रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उक्त कालोनियों के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि शटडाउन की समयावधि में धैर्य बनाये रखें। असुविधा के लिये खेद है।

MUZAFFARNAGAR : सुनारो की धर्मशाला पर भूमाफिया और दबंग परिवार का अवैध कब्जा ,समाज के लोगों को हिसाब माँगने पर मिलती है जान से मारने की धमकी



स्वर्णकार (सुनार) समाज के वंशजों की धरोहर सुनार धर्मशाला पर दबंगों और भूमाफिया का कब्जा।

धर्मशाला को बन्धन मुक्त कराने के लिए स्वर्णकार समाज हुआ लामबंद्ध

मुज़फ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर पिछले 22 वर्षो से भगत सिंह रोड स्थित सुनार धर्मशाला पर हुए  कब्जे को चर्चित दबंग से मुक्त कराने को लेकर  स्वर्णकार समाज हुआ एक जुट , स्वर्णकार समाज के सैंकड़ो व्यक्तियों द्धारा 3 माह पूर्व जिले के उच्च अधिकारीयो को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर धर्मशाला को कब्जा मुक्त कराने की की गयी थी मांग , पुलिस विभाग ने भी अपनी जाँच आख्या में धर्मशाला में रिसीवर नियुक्त किये जाने की की गयी थी संस्तुति, जिस पर नगर मजिस्ट्रेट मुज़फ्फरनगर ने मामले को  गंभीरता से लेते हुए धर्मशाला को कब्ज़ा मुक्त कराने को लेकर दबंगो के विरुद्ध की IPC की धारा 145 की कार्यवाही। बिना किसी रजिस्ट्रेशन के धर्मशाला पर अवैध रूप से काबिज यह दबंग पिछले 22 वर्षो से धर्मशाला से होने वाली प्रतिवर्ष की लाखो रूपये आय की रकम को डकार रहा है। स्वर्णकार समाज द्धारा जिला प्रसाशन मुज़फ्फरनगर और सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी सहारनपुर को  धर्मशाला से सम्बन्धित सभी साक्ष्य उपलब्ध कराये जा चुके है , स्वर्णकार समाज ने जिले के उच्च अधिकारियो से धर्मशाला में नई कमेटी का गठन कर स्वर्णकार समाज की सुपुर्दगी मे सौंपी जाये धर्मशाला जिससे सुनार समाज अपना कोई भी सामाजिक कार्यक्रम या धार्मिक अनुष्ठान , शादी , या अन्य कोई भी कार्यक्रम संपन्न कर सके। लेकिन जिला प्रसाशन पिछले चार महीनो से आज तक भी इस धर्मशाला को कब्ज़ा मुक्त नहीं पाया और न ही किसी रिसीवर की नियुक्ति धर्मशाला पर की गई है। जिला प्रसाशन की कार्यवाही न किये जाने से आहत स्वर्णकार समाज  प्रतिनिधिमंडल अब सूबे के मुख्यमंत्री के दरबार में धर्मशाला को कब्ज़ा मुक्त कराने को लेकर लखनऊ प्रस्थान करेगा। 

स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा  बताया की  हमारे पूर्वजों द्धारा  बीते कई दशक पूर्व अपनी मेहनत मजदूरी करके स्वर्णकार समाज के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भगत सिंह रोड पर स्थित एक विशाल धर्मशाला का निर्माण इस उद्देश्य से कराया गया था, जिससे समाज के लोग अपने बच्चो की शादिया या अन्य कोई समारोह सम्पन्न कर सके, इस विशाल दो इमारती धर्मशाला मैं बाहर से आने वाले यात्रीयो/व्यापारियों के रात्रि विश्राम के लिए लगभग 14 कमरे और दर्जनों दुकाने , बड़ा बरांडा और एक बड़ा हाल भी है जिसमे 100 से 200 की संख्या मे समाज के लोग एकत्र होकर कोई भी कार्यक्रम सम्पन्न कर सकते है, धर्मशाला मैं दुकानों का निर्माण भी इस उद्देश्य से कराया गया था कि दुकानों व अन्य समारोह से प्राप्त किराया/दान से धर्मशाला को सुसज्जित व समय समय पर निर्माण कार्य और सुसज्जित कर धर्मशाला का विस्तार किया जा सके , इस धर्मशाला को बाकायदा समाज के बुजुर्गों द्धारा  पूर्व में एक समिति बनाकर संचालित भी किया जा रहा था, लेकिन धर्मशाला की कमेटी मैं मुज़फ्फरनगर के एक चर्चित बिरला सिंह व उसके परिवार ने अपनी दबंगई के चलते कमेटी मैं बतौर सदस्यता लेकर इस कमेटी का संचालन स्वयं के हाथों मे  ले लिया, इतना ही नही बिरला सिंह  की मुट्ठमर्दि दबंगई के चलते कमेटी मैं विघटन की स्थिति बन गई और जो लोग इस सभा मे संरक्षक , पदाधिकारी या सदस्य थे अपनी जान माल का खतरा महसूस करते हुए समाज की धरोहर इस धर्मशाला से दूर हो गए थे और कुछ बुजुर्गो का निधन हो गया।

 इस धर्मशाला पर पिछले 2 दशक से कटरा मोचियांन में स्थित चर्चित बिरला सिंह सर्राफ व उसके पुत्र उत्तम कुमार का एक छत्र राज चलता आ रहा है, समाज के किसी भी व्यक्ति की बेटी की शादी हो या फीर कोई अन्य जीवन मरण का कार्यक्रम , समाज को यह धर्मशाला उपलब्ध नही हो पाती, वर्तमान की स्थिति मैं उक्त धर्मशाला शराब का अड्डा ही नही बल्कि अय्याशी का अड्डा बनकर रह गई है, उक्त बिरला परिवार पिछले 2 दशक से धर्मशाला को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के नियमानुसार न चलाकर खुद के नियम पर इस धर्मशाला का संचालन अपने निजी कार्यो के लिए कर रहा है, धर्मशाला के बाहर गेट पर नगरपालिका रोड पर रेहड़ा, ठेली , खोंचे वालो को स्थान देकर प्रति माह 15 से 20 हजार रुपये की प्रति एक से प्रतिमाह वसूली करता रहा है, इतना ही नही पिछले 2 दशक से धर्मशाला की दुकानों के किराए से होंने वाली आय, पार्किंग से आय या फीर धर्मशाला मैं बने कमरों मैं रहने वाले बाहरी मुसाफिरो से होने वाली मोटी आय धर्मशाला के जीर्णोद्धार या निर्माण में खर्च न करके खुद डकार रहे है, वर्तमान मे यह धर्मशाला बिना कमेटी के  नियमाविरुद्ध  अवैध रूप से उत्तम कुमार द्धारा  संचालित की जा रही है, जो कि समाज हित में नही है । 


 सोनार समाज के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की शहर के भगत सिंह रोड पर स्थित धर्मशाला का सन 1997 में सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी एंड चिट फंड सहारनपुर मंडल में श्री मैढ़ राजपूत (सुनार) सभा मुज़फ्फरनगर के नाम से पंजीकरण हुआ था। उस समय इस सभा की कार्यकारिणी में पदाधिकारियों और सदस्यों की कुल संख्या 15 थी , यह कार्यकारिणी का समयकाल सन 2002 तक वैध था। सन 2002 के बाद पिछली कार्यकारिणी में सदस्य पद पर आसीन चर्चित बिरला सिंह ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को दरकिनार कर धर्मशाला पर कब्ज़ा कर लिया ,  सदस्यों द्धारा विरोध किये जाने पर बिरला सिंह और उसके पुत्र उत्तम कुमार द्धारा दबंगई के चलते सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया , जिसके चलते कार्यकारिणी के सदस्यों द्धारा अपनी जान माल की रक्षा करते हुए धर्मशाला से किनारा कर लिया गया। 1997-2002 तक वैध  धर्मशाला की इस कार्यकारिणी की आज तक न ही कोई सामान्य बैठक , वार्षिक बैठक , चुनाव प्रकिर्या , कार्यकारिणी रजिस्टर ,अजेंडा रजिस्टर , आय व्यय विवरण का लेखा जोखा रखा गया , इतना ही नहीं सन 2002 के बाद सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी सहारनपुर में उक्त सभा का कोई रजिस्ट्रेशन किसी भी सदस्य द्धारा कराया गया। संन 2002 के बाद से धर्मशाला में बिरला सिंह और उसके दबंगई पुत्र उत्तम कुमार का अवैध कब्ज़ा है , 

  1997-2002 की कार्यकारिणी के कुल 15 सदस्यों में अभी तक 07 लोगो की मृत्यु हो चुकी है , कार्यकारिणी के शेष 06 सदस्यों धन प्रकाश पुत्र सकटू सिंह , राम गोपाल पुत्र सीताराम ,नीरज कुमार वर्मा पुत्र प्रेम प्रकाश , जगदीश प्रसाद पुत्र निहाल चंद्र , गोपाल कृष्ण पुत्र रमेश चंद्र , राम गोपाल पुत्र मलखान सिंह ,निवासीगण मुज़फ्फरनगर द्धारा एक राय होकर स्वर्णकार समाज के सैंकड़ो लोगो को एकत्र कर एक बैठक की गयी जिसमे एक कमेटी बनाकर बिरला सिंह और उसके पुत्र से  धर्मशाला को कब्जा मुक्त कराने का बीड़ा उठाया गया। जिसके चलते कार्यकारिणी के जीवित सदस्यों द्धारा सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी सहारनपुर जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र में माध्यम से बिरला सिंह  और उसके पुत्र उत्तम कुमार से धर्मशाला को शीघ्र कब्ज़ा मुक्त कराकर रिसीवर नियुक्त किये जाने  की माँग की गयी थी। जिलाधिकारी द्धारा यह मामला नगर मजिस्ट्रेट मुज़फ्फरनगर को जाँच के लिए सौंपा गया था, नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस जांच आख्या बाद इस मामले में IPC की धारा 145 की कार्यवाही की गयी , दोनों पक्षों को नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किये जाने के लिए नोटिस तामील भी कराये गए , स्वर्णकार समाज द्धारा न्यायालय में अनेक बार सभी साक्ष्य और आपत्ति प्रस्तुत की जा चुकी है , वंही बिरला सिंह व उसके पुत्र उत्तम कुमार द्धारा आज तक भी धर्मशाला से सम्बन्धित कोई ऐसा साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है जिससे यह साबित होगा की बिरला सिंह का कब्ज़ा वैध है। 


पिछले 06 महीनो से स्वर्णकार समाज द्धारा लगातार जिले के उच्च अधिकारियो से स्वर्णकार समाज की धर्मशाला को बिरला सिंह व उसके पुत्र उत्तम कुमार से कब्जा मुक्त करा धर्मशाला में रिसीवर नियुक्त किये जाने की मांग कर चुका है, साथ ही पूर्व कार्यकारिणी के जीवित सदस्यों द्धारा सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी सहारनपुर कार्यालय में भी आपत्ति शपथ पत्र प्रेषित कर , बिरला सिंह द्धारा 22 वर्ष बाद नवीनीकरण किये जाने की अनुमति पर आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है , रजिस्टर कार्यालय सहारनपुर द्धारा भी समाज को गयी सत्यापित प्रतिलिपि  स्पष्ट कहा गया है की पिछले 21 वर्षो से इस सभा का कोई नवीनीकरण नहीं कराया गया है। बिरला सिंह और उसके पुत्र उत्तम कुमार द्धारा एक राय होकर  स्वर्णकार समाज की धरोहर धर्मशाला को सराय में तब्दील कर दिया गया।  उक्त प्रकरण के सभी साक्ष्य नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किये जा चुके है लेकिन आज तक भी नगर मजिस्ट्रेट द्धारा न  धर्मशाला को कब्ज़ा मुक्त कराया गया, और न ही धर्मशाला में रिसीवर की नियुक्ति की गयी है। जिला प्रसाशन की कार्यप्रणाली से यह तो साबित हो गया है की जिला प्रसाशन भूमाफिया के प्रभाव में कार्य कर रहा है ,  जिला प्रसाशन की कार्यवाही से आक्रोशित स्वर्णकार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही सूबे के मुख्यमंत्री से समाज की धर्मशाला को कब्जा मुक्त कराने के लिए लखनऊ रवाना होगा।




 

पुतला फूंकने पर हुए मुक़दमे को लेकर शिव और क्रांति सेना ने किया मंत्री कपिल देव के आवास का घेराव

 


मुजफ्फरनगर । शिव सेना क्रांति सेना द्वारा सपा नेता स्वामी प्रसाद का पुतला फूंकने पर संघठन के नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने के विरोध में कल देर शाम दर्जनों पदाधिकारी राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंत्री महोदय के सामने अपनों कड़ी नाराजगी व्यक्त की l प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा की हिंदू धर्म पर अपमान जनक टिप्पणी करने पर तहरीर देने के बाद भी थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया पर इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकते ही शिव सेना क्रांति सेना के नेताओ पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया इससे जाहिर होता है की मुजफ्फरनगर पुलिस में कोई जिम्मेदार अधिकारी स्वामी प्रसाद मौर्य का अंधा समर्थक है l राज्य मंत्री कपिल देव जी ने सभी से शांत रहने की अपील करते हुए कहा की किसी भी हिंदू कार्यकर्ता का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है जिसे कोई भी हिंदू बर्दाश्त नहीं कर सकता उन्होंने शीघ्र ही मुकदमे खत्म कराने का आश्वासन दिया शिव सेना क्रांति सेना नेताओं ने चेतावनी दी की यदि स्वामी प्रसाद जेसे हिंदू विरोधी अधिकारियों ने अपनी मानसिकता नही बदली तो उनके साथ साथ सरकार के खिलाफ भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, क्रांति सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल , शिव सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, चौधरी शक्ति सिंह,महिला जिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान,प्रबुद्ध प्रकोष्ट मंडलाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ,युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी,अंजू त्यागी, नेहा गोयल, अनुज चौधरी, सचिन जोगी,संजय गोयल,सुशील आर्य, ललित रुहेला, मंगत राम, शेलेंदे शर्मा,भुवन मिश्रा ,हरेंद्र शर्मा, शेंकी शर्मा , सुशील आर्य उपस्थित थे l

संजीव जीवा हत्याकांड : बदन सिंह बद्दो ने सुपारी देकर करायी हत्या र


 लखनऊ। कोर्ट में 7 जून को हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी। नेपाल में हुई मीटिंग में बद्दो ने 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी। लखनऊ पुलिस ने चार्जशीट में ये दावा किया है,संजीव जीवा हत्याकांड में आरोप पत्र किया गया दाखिल , बदन सिंह बद्दो ने करवाई थी जीवा की हत्या, आरोपी विजय यादव को दिया था 50 लाख रुपए का लालच, पुरानी रंजिश के चलते कोर्ट में करवाई थी हत्या, नेपाल में असलम ने विजय को बद्दो से मिलवाया था।।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 03 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी शाम 06:24 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती सुबह 10:38 तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - वृद्धि 04 सितम्बर रात्रि 03:12 तक तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:20 से शाम 06:53 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:23*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:52*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय :रात्रि 09:22 ) ,बहुला चतुर्थी (बहुला चौथ) (म• प्र•)*

💥 *विशेष- *चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞





🌷 *जन्माष्टमी* 🌷

➡ *06 सितम्बर 2023 बुधवार को जन्माष्टमी (स्मार्त), 07 अगस्त 2023 गुरुवार को जन्माष्टमी (भागवत)*

🙏🏻 *भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है | - ब्रह्मवैवर्त पुराण*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्भवती देवी के लिये–जन्माष्टमी व्रत* 🌷

👩🏻 *जो गर्भवती देवी जन्माष्टमी का व्रत करती हैं..... उसका गर्भ ठीक से पेट में रह सकता है और ठीक समय जन्म होता है..... ऐसा भविष्यपुराण में लिखा है |*

🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *हजार एकादशी का फल देनेवाला व्रत* 🌷

🙏 *जन्माष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है । उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात, जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्व है ।*

🙏 *भविष्य पुराण में लिखा है कि जन्माष्टमी का व्रत अकाल मृत्यु नहीं होने देता है । जो जन्माष्टमी का व्रत करते हैं, उनके घर में गर्भपात नहीं होता ।*

🙏 *एकादशी का व्रत हजारों - लाखों पाप नष्ट करनेवाला अदभुत ईश्वरीय वरदान है लेकिन एक जन्माष्टमी का व्रत हजार एकादशी व्रत रखने के पुण्य की बराबरी का है ।*

🙏 *एकादशी के दिन जो संयम होता है उससे ज्यादा संयम जन्माष्टमी को होना चाहिए ।*

*बाजारु वस्तु तो वैसे भी साधक के लिए विष है लेकिन जन्माष्टमी के दिन तो चटोरापन, चाय, नाश्ता या इधर - उधर का कचरा अपने मुख में न डालें ।*

🙏 *इस दिन तो उपवास का आत्मिक अमृत पान करें ।अन्न, जल, तो रोज खाते - पीते रहते हैं, अब परमात्मा का रस ही पियें । अपने अहं को खाकर समाप्त कर दें।*

🙏🏻 


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे


पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे


पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको अपने से ज्यादा औरों के कामों की चिंता सताएगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपको कुछ सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखना होगा, तभी कार्यक्षेत्र में काम कम समय से पूरे हो सकेंगे और अधिकारियों से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े। यदि अपने ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए आज कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई नए बिजनेस की शुरुआत करने का सपना पूरा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के वेतन वृद्धि होने से अपने खर्चों में भी काफी हद तक वृद्धि कर सकते हैं, जिसे लेकर बाद में उन्हें समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से अपनी प्रशंसा सुनकर हैरान रहेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको कारोबार में खूब मेहनत करनी होगी और छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे, जिससे उनके मन में खुशी होगी और परिवार में कोई सदस्य आपसे अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर बातचीत कर सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा। आपको कामकाज की ओर से तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका काम करने में मन भी खूब लगेगा और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपने किसी मित्र किसी मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आप आज अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे, जिससे लोगों इसे आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी पर भी भरोसा बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो वह उनके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आप वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलकर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी बड़े निवेश को करने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा और परिवार के सदस्यों की मदद भी आपको भरपूर मात्रा में मिलेगी। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को अभी कुछ और परेशान होना होगा, उसके बाद भी कोई राहत मिलती दिख रही है। विद्यार्थी आज इधर-उधर के कामों के कारण अपनी पढ़ाई लिखाई से ध्यान हटा सकते हैं। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आप बहुत मेहनत व लगन से काम करें, तभी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आप बातचीत करके कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे और आपको अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटाना है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे किसी वस्तु के लिए फरमाइश करें, तो आप उसे पूरी अवश्य करेंगे। परिवार के लोगों के साथ आप कुछ समय उनके मन की इच्छाओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। भाई व बहनों से आपकी खूब पटेगी, लेकिन कुछ शत्रु आपके काम में विखंडन डालने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता आपके हाथ लगती लगती रह जाएगी। पिताजी से आप किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान आप कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और वह अपने भविष्य के लिए भी महत्वपुर्ण चर्चा करने में कामयाब रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आपको कार्यक्षेत्र में काफी संघर्षों के बाद भी हार का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को लेकर कोई फैसला जल्दबाजी में लिया, तो वह उनके लिए समस्या बन सकता है। आपको माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए सुविचार कर सकते हैं और जीवनसाथी के साथ आप किसी बचत की योजना में निवेश करने को लेकर बातचीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। अभी आपका कुछ धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है और आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत अवश्य करें। बिजनेस में आपको पार्टनर बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो में आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपको अपने गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। घर परिवार में यदि किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और अपने रुपए पैसों से संबंधित कोई भी डील बहुत ही सावधानी से निपटाएं। आपके घर अच्छे से नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचे। आप कोई जरूरी जानकारी किसी अजनबी से शेयर ना करें।

 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचार कर निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपने जरूरी कामों को धैर्य रखकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस संबंधित यदि कोई डील लंबे समय लटकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है। आप कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने दिल व दिमाग दोनों की सुने, तभी आगे बढ़े। जीवनसाथी के साथ आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके रुके हुए काम पूरे हो सकेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान, प्लाट आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा और कार्यक्षेत्र में आपके मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कई स्रोतों से आय प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

उतर प्रदेश में छह जिलाधिकारी बदले

 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार ने आज छह जिलाधिकारी और बदल दिए।



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...