रविवार, 3 सितंबर 2023

मुजफ्फरनगर बनेगा इंदौर, ढाई सौ जेब में हों तो सड़क पर थूकना

 


मुजफ्फरनगर। शहर को इंदौर बनाने के प्रयास में लगी पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप नगर को गंदा करने पर अब कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रही हैं। इससे शहर स्वच्छ बनेंगा और पालिका के राजस्व में भी बढोत्तरी होगी और पालिकाकर्मियों की आय भी बढेगी ।

 चार सितम्बर को होने जा रही बोर्ड बैठक में नगर पालिका प्रस्ताव संख्या 125 रखा है। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी फैलाने, थूमने, पेशाब करने, कपड़े या वाहनों की धुलाई करने, पालतू जानवरों को घुमाकर गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान निर्धारित किया गया। बोर्ड की स्वीकृति के बाद इसे सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर पालिका के द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। जिसे बोर्ड बैठक के एजेंडे में प्रस्ताव संख्या 125 के रूप में रखा गया है। अब शहर में गंदगी फैलाने वालों पर नगर पालिका सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलेगी। उपविधि में जुर्माना के लिए 29 श्रेणियों बनाई गई है। शहर में सार्वजनिक स्थान पर कहीं पर थूकने या पेशाब करने के लिए जुर्माना राशि 100 से बढ़ाकर 250 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। अपशिष्ट, गन्दगी फैलाने या फैंकने पर 500 के बजाये 1000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। यदि कोई व्यक्ति कपड़े-वाहन धोता पाया जाता है तो उसे 1500 से 3000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। जानवरों को प्रतिबंधित क्षेत्र में खिलाना घुमाना पर 1500 रुपये जुर्माना होगा। सार्वजनिक स्थान, नदी, तालाब में गंदगी फैलाने पर तीन हजार रुपए जुर्माना। पार्क, घाट पर गंदगी फैलाने पर 2000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। सड़कों के डिवाईडर या अन्य स्थानों पर पोस्टर चिपकाने पर भी 2000 रुपये जुर्माना देना होगा। पालतु पशुओं को खुला छोड़कर सड़कों पर उनके मल-मूत्र से गन्दगी फैलाने व उनसे आवागमन अवरोध पैदा करने पर 2000 रुपये जुर्माना होगा। नालियों में गोबर बहाने वाले पशुपालकों पर 10 से 30 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। किसी परिसर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा-करकट जमा करने वालों पर 1500, बायोमेडिकल अपशष्टि को डम्प करने पर 20,000, निर्माण कार्य के दौरान मलबे के निस्तारण पर 1000 रुपये प्रति टन और उसको ले जाने वाले वाहन का खर्च वसूला जायेगा। मैरिज होम, सार्वजनिक सम्मेलन, समारोह में 24 घंटे बाद तक भी सफाई नहीं कराने पर सफाई में होने वाले खर्च वसूला जाएगा। बोर्ड की स्वीकृति मिलने पर इसे लागू किया जाएगा। बोर्ड द्वारा किस चीज की स्वीकृति तो दे दी जाएगी।

लालू यादव ने राहुल गांधी को सिखाया मटन मांस बनाना


पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछले दिनों मटन (मांस) बनाना सिखाया था। राहुल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर गए थे तब उन्हें राजद प्रमुख ने मटन (मांस) बनाना सिखाया था। 

। राहुल गांधी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस वीडियो को डाला है। इसमें बताया गया है कि लालू ने खुद खड़े होकर राहुल को सिखाया कि किस तरह से मटन बनाने के लिए हल्दी, धनिया पाउडर और प्याज के साथ लहसुन का पेस्ट कितनी मात्रा में डालना है। राहुल गांधी ने  चपाती के साथ मटन खाया और इसकी तारीफ की। यही नहीं, वह अपनी बहन प्रियंका के लिए मटन साथ लेकर भी गए।

शनिवार, 2 सितंबर 2023

भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को मिले जेड प्लस सुरक्षा


 मुजफ्फरनगर । भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिले कड़ी सुरक्षा मुजफ्फरनगर की कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी वह कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन को सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप ने बताया कि गत दिनों आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ था। आसपा जिला अध्यक्ष ने उस हमले की भी नाम मात्र के लिए पुलिस ने जांच की जिसमें चंद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जो एक हफ्ते के बाद जेल से रिहा भी हो गए। कुलदीप चौधरी ने कहा कि भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन भी गत दिनों मुजफ्फरनगर से होते हुए सहारनपुर जा रहे थे। इस दौरान रामपुर तिराहे से लेकर देवबंद तक कई बार उनकी गाड़ी को गलत ओवरटेक किया गया। जिससे आशिक का जताई जा रही थी कि उन पर भी जान ले वहां हमला किया जा सकता है उसी क्रम में आज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्षों के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया

मुजफ्फरनगर ड्रग्स विभाग ने भरे 6 दुकानों के भरे नमूने

 


मुजफ्फरनगर।सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल सहारनपुर दीपक शर्मा के द्वारा गठित टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में 06 दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सात औषधि के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये। टीम में औषधि निरीक्षक शामली निधि पांडे, औषधि निरीक्षक सहारनपुर लवकुश प्रसाद एवं औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन कुमार शाक्य शामिल रहे। मेडिकल स्टोर की सूची निम्न प्रकार है


1. Keshav drugs distributors, zila parishad, muzaffarnagar


2. MEDICO distributors, zila parishad, muzaffarnagar


3. Jagdish medicine company, zila parishad, muzaffarnagar


4. Gulab medicose, Aggarwal market, muzaffarnagar


5. Vivek pharma, zila parishad, muzaffarnagar


6. Shri Krishna pharmaceuticals, Arya smaj road, south civil lines, muzaffarnagar

भाकियू नेता क्रांति सेना व शिव सेना में शामिल


मुज़फ्फरनगर ।आज भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने अपने साथियों सहित क्रांति सेना कार्यालय पर पहुंच कर क्रांतिसेना / शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की।क्रांतिसेना अध्यक्ष / शिवसेना के प्रदेश प्रमुख  वेस्ट यूपी, ललित मोहन शर्मा. प्रदेश महासचिव मानव सैनी. वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा ने शक्ति सिंह का माल्यार्पण कर उन्हें संघठन की सदस्य्ता ग्रहण कराई, इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों कि आयोजित बैठक मे ललित मोहन शर्मा ने कल स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतला दहन करने पर प्रशासन द्वारा संघठन के कार्यकर्ताओ पर दर्ज किये मुकदमे पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि हिन्दुओ और हिन्दुओ के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस के विरुद्ध बार बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बावजूद उसके खिलाफ गूंगी बहरी बनी योगी सरकार ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हीं क्रांतिसेना / शिवसेना कार्यकर्ताओ पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए, उन्होंने प्रदेश सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण कि नीतियों पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी यदि पार्टी कार्यकर्ताओ पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हुए तो पार्टी कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध सड़को पर उतरेंगे, बैठक मे निर्णय लिया गया की सर्वप्रथम पार्टी पदाधिकारी कल राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल से मिलकर  मुकदमो को वापस लिए जाने की  मांग करेंगे और यदि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ पर दर्ज मुकदमे फिर भी वापस नहीं हुए तो सरकार के खिलाफ लम्बे आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी., बैठक की अध्यक्षता ललित मोहन शर्मा व संचालन प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने किया, इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, शिवसेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, देवेंद्र चौहान अनुज चौधरी गौरव गर्ग नरेंद्र ठाकुर जितेंद्र गोस्वामी मंगतराम शैलेंद्र शर्मा ललित रोहिला सचिन जोगी. शंकी शर्मा राजेंद्र तायल  प्रभात रावत, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे। 

हापुड़ कांड और हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । जनपद हापुड में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध और हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी सिविल बार महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई कि जिलाधिकारी हापुड़, पुलिस अधीक्षक हापुड़, क्षेत्राधिकारी हापुड का अविलम्ब स्थानान्तरण व दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार किया जाये तथा वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जाए व अधिवक्ताओं के खिलाफ प्रदेश भर में दर्ज मुकदमें वापिस लिये जावे। धरना प्रदर्शन के दौरान विजेंद्र सिंह मलिक महासचिव द्वारा अवगत कराया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों का क्षेत्राधिकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में है जो कि 500 किलोमीटर से लेकर 750 किलोमीटर की दूरी पर है तथा सस्ता व सुलभ न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है । अधिवक्ताओं को यह भी बताया गया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लंबित वादों का 52 प्रतिशत भाग केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलो से है ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त नहीं हो पा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता 47 वर्षो से अधिक हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रही है तथा आंदोलन करती आ रही है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वर्तमान में तकरीबन 8 करोड़ के लगभग है तथा उच्च न्यायालय की खंडपीठ अब तक स्थापित नहीं की गई है। कुछ और राज्य ऐसे हैं कि जिन की जनसंख्या लगभग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बराबर है उन राज्यों में मात्र उतनी जनसंख्या पर हाईकोर्ट खंडपीठ है यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ राज्य एवं यूनियन टेरिटरीज जिनकी जनसंख्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 5 वे भाग से भी कम है उनमें भी हाईकोर्ट खंडपीठ है कुछ स्थानों पर तो मात्र 1करोड़ की जनसंख्या पर या तो हाईकोर्ट है या हाईकोर्ट की खंडपीठ है फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अपेक्षित क्यों है। शीघ्र व त्वरित न्याय प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हाईकोर्ट की दूरी यहां के वादकारियों के लिए जस्टिस एट दी डोर स्टेप की सरकार की नीतियों के विरुद्ध है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की निरीह जनता एवं वादीगण हाईकोट वैध की स्थापना हेतु संघर्षरत है अतीत में आंदोलन हो रहे है तथा प्रत्येक जनपद में पिछले 47 वर्ष की अवधि से अधिक से प्रत्येक शनिवार मो अधिवक्तागण जनता द्वारा न्यायालयों में हड़ताल पर रहते हुए कार्य नहीं किया जा रहा है।

चांद के बाद सूरज पर फतह के लिए भारत का आदित्य एल वन लांच


नई दिल्ली। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने शनिवार को अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल-1’ को प्रक्षेपित किया। प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के रॉकेट पीएसएलवी-सी57 से किया गया। पीएसएलवी-सी57 द्वारा आदित्य-एल1 का प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। पीएसएलवी ने सैटेलाइट को ठीक उसकी इच्छित कक्षा में स्थापित कर दिया है। और अब भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन (एल1) बिंदु के गंतव्य के लिए अपनी यात्रा शुरू कर दी है। इसरो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी। 

कादिर राणा ने कहा इस फैक्ट्री से मेरा कोई लेना-देना नहीं


मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड में दर्ज मामले को गलत बताते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि जिस फैक्ट्री का यह मामला बताया गया है कि उससे उनका कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव के मौसम में उन्हें बदनाम करने के लिए यह आरोप लगाए जा रहे हैं। 

ज्ञात हो कि मंगलौर के तांशिपुरा क्षेत्र में रुड़की के मथुरा विहार की रहने वाली अनीता गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी क़ृषि भूमि है और उससे सटी जमीन पर कादिर राणा की फैक्ट्री है। कुछ समय पहले राणा पर अपनी क़ृषि भूमि में लगे 50 से अधिक पॉपुलर और युकेलिप्टस के पेड़ काटने का आरोप लगाया था।

अब उन्होंने अपनी शिकायत में पूर्व सांसद पर जमीन की चारदीवारी तोड़ कर एक मीटर से अधिक ज़मीन कब्ज़ाने तथा अपनी फैक्ट्री का रासायनिक गन्दा पानी और कचरा उनके खेत में डालने का आरोप लगाया

सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों सपाइयों ने किया प्रदर्शन


मुज़फ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस पर पूरे जिले में हुई 50 से अधिक सपा की जन पंचायतो में जनता से प्राप्त प्रमुख जनसमस्याओं की निस्तारण की मांग को लेकर सपा कार्यालय पर मासिक बैठक में इकट्ठा हुए सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल महोदय व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर जनसमस्याओं के निस्तारण की मांग की गई।

सपा कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस पर जिले में हुई जनपंचायतो में प्राप्त हुई 15 बड़ी जनसमस्याओं को लेकर सपा कार्यालय महावीर चौक से कचहरी मुख्यालय तक प्रदर्शन पश्चात राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनसमस्याओं के विकराल होने से जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है समाजवादी पार्टी इस पर खामौश नही रहेगी तथा जनता के हितों के लिए सड़कों पर संघर्ष किया जाएगा।

सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत के संचालन में सम्पन्न मीटिंग को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ,सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा नेता राकेश शर्मा,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,सपा नेता राकेश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,सपा नेता साजिद हसन,गौरव जैन,शौकत अंसारी, सैय्यद अली अब्बास काज़मी, हाजी इमरान सिद्दीकी, जोगेंद्र सैनी, शमशेर मलिक, सरदार गुलजार सिंह, सत्यदेव शर्मा, सतबीर त्यागी आदि के सम्बोधन के पश्चात सैकड़ो सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के विरुद्ध जनसमस्याओं,भ्र्ष्टाचार व पुलिस प्रशासन में रिश्वतखोरी को नारेबाजी करते हुए सपा कार्यालय महावीर चौक से प्रकाश चौक से होते हुए कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन में सपाइयों ने जिले में भारी बारिश व बाढ़ से किसानों की फसल तबाह होने व उनके पशुओ की मौत पर निष्पक्ष सर्वे कराकर उचित मुआवज़े व बारिश के कारण गरीबो के मकान ध्वस्त होने पर उनको मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने तथा बुढाना क्षेत्र की बजाज शुगर मिल पर गन्ना किसानों के 200 करोड़ बकाया का भुगतान दिलाने। जनपद में अवैध सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या कर रहे लोगो को बचाने की कार्यवाही। आवारा पशुओं से किसानों की फसल व उनके हिंसक हमलों से हो रही मौत पर सुरक्षा व व्यापारियों को जीएसटी में ईडी के दखल को समाप्त करने। मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण, खादर में सलोनी नदी पर बाढ़ से बचाव हेतु तटबन्ध की मांग के साथ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की कूड़े उठाने वाली गाड़ियों को ढककर घनी आबादी के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग से ले जाने की मांग। जनपद में भ्र्ष्टाचार के चलते समय से पूर्व ध्वस्त ग्रामीण सम्पर्क मार्गो के सम्बन्ध में जांच व निर्माण की मांग व प्रदूषण विभाग की लापरवाही से भारी प्रदूषण से फैक्ट्रियों से किसानों की फसलों व लोगो के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने की भी मांग की गई। सपा नेताओं ने अपनी मांग में आने वाले त्योहार पर सफाई पथप्रकाश व सुरक्षा की मांग के साथ नगर पालिका व नगर पंचायतो तथा जल निगम से गांवों में संचालित पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान मुख्यरूप से सपा नेता अंसार आढ़ती,सरताज राणा, रवींद्र कुमार एडवोकेट, नौशाद अली,मौलाना नज़र,हारून अली सिद्दीकी,अब्दुल्ला कुरैशी, फिरोज अंसारी, डॉ नरेंद्र सैनी, इरफान अली, जावेद सोल्जर, डॉ अविनाश कपिल, सन्दीप डबास, राशिद मलिक, सचिन पाल, पंकज सैनी,आशीष त्यागी,टीटू पाल रमन,राशिद जैदी, सभासद अन्नू कुरैशी, सभासद शौकत अंसारी, सभासद सत्तार मंसूरी, सभासद शहजाद, सुमित पंवार बारी,सचिन पाल,सरदार तरनजीत सिंह,रामपाल सिंह पाल,इमलाक प्रधान, सलमान त्यागी, हसीब राणा, सादिक चौहान, कामिल ठेकेदार, वीरेंद्र तेजियांन, हाजी गुफरान, वसीम राणा, हाजी इकबाल, मुकेश वशिष्ठ, नवाब इम्तियाज, मोहम्मद मेहंदी,अहसान अंसारी, रवि कुमार,डॉ जीशान,रमेशचंद्र शर्मा,काज़ी सरफराज, आस मोहम्मद चितौड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जानसठ तहसील में डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर ,मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील जानसठ पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा तहसील जानसठ मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। जानसठ तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी जानसठ, क्षेत्राधिकारी भोपा,  उपजिलाधिकारी जानसठ सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

सरवट फाटक पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी क्षेत्र के  सरवट फाटक पर एक लड़के की  ट्रेन से कट कर मौत हो गई। उसका का नाम अभिषेक  बताया जा रहा है। 

पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज


मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उत्तराखंड की एक महिला ने कादिर राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं।मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर थाने में पेड़ो की चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंगलौर के पुलिस क्षेत्रधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि मुजफ्फरनगर के पूर्व लोकसभा सांसद राणा पर पडोसी की ज़मीन का कुछ हिस्सा कब्ज़ाने और अपनी फैक्ट्री का रासायनिक गंदा पानी व कचरा पड़ोसी के खेत मे डालने का भी आरोप लगाया गया है, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है उन्होंने बताया कि मंगलौर के तांशिपुरा क्षेत्र मे रुड़की के मथुरा विहार की रहने वाली अनीता गुप्ता की क़ृषि भूमि है और उससे सटी जमीन पर राणा की फैक्ट्री है। चौहान ने बताया कि गुप्ता ने कुछ समय पहले राणा पर अपनी क़ृषि भूमि में लगे 50 से अधिक पॉपुलर और युकेलिप्टस के पेड़ काटने का आरोप लगाया था।

उन्होंने अपनी शिकायत में पूर्व सांसद पर जमीन की चारदीवारी तोड़ कर एक मीटर से अधिक ज़मीन कब्ज़ाने तथा अपनी फैक्ट्री का रासायनिक गन्दा पानी और कचरा उनके खेत में डालने का आरोप लगाया था और कहा था कि इससे उनकी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।

ASTRO : शनिवार को चमकेगी इन राशियों की किस्मत

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 02 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - तृतीया रात्रि 08:49 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:30 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - शूल सुबह 09:22 तक तत्पश्चात गण्ड*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 11:04 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:23*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:53*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - फूल काजली व्रत*

💥 *विशेष- *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *बहुला चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण मास) को बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है। इस बार यह चतुर्थी 03 सितम्बर, रविवार को है।*

 🌷 *ऐसे करें व्रत* 🌷

👩🏻 *महिलाएं इस दिन सुबह स्नान कर पवित्रता के साथ भगवान गणेशजी की आराधना आरंभ करें। भगवान गणेशजी  की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें। धूप, दीप, गंध, पुष्प, प्रसाद आदि सोलह उपचारों से श्रीगणेशजी का पूजन संपन्न करें। चंद्र उदय होने से पहले जितना हो सके कम बोलें।*

👉🏻 *शाम होने पर फिर से स्नान कर इसी पूजा विधि से भगवान श्रीगणेशजी की उपासना करें। इसके बाद चन्द्रमा के उदय होने पर शंख में दूध, दूर्वा, सुपारी, गंध, अक्षत से भगवान श्रीगणेशजी का पूजन करें और चतुर्थी तिथि को चंद्र्देव को अर्घ दें। इस प्रकार बहुला चतुर्थी व्रत के पालन से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही व्रती (व्रत करने वाला) के व्यावहारिक व मानसिक जीवन से जुड़े सभी संकट, विघ्न और बाधाएं समूल नष्ट हो जाते हैं। यह व्रत संतान दाता तथा धन को बढ़ाने वाला है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

➡ *03 सितम्बर 2023 रविवार को संकष्ट चतुर्थी चन्द्रोदय रात्रि 09:22* 

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे


पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे


पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है।


अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।


स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आपकी नौकरी की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको परिवार में एक दूसरों के साथ किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी, तो वह आसानी से दूर होगी। सब एक दूसरे के प्रेम में डूबे नजर आएंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर किसी मित्र से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपका किसी संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी धन संबंधित मामले में परेशानियों में फंस सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करने की आवश्यकता होगी। आपको किसी खास डील को लेकर अपने किसी वरिष्ठ सदस्य से बातचीत करनी होगी। आपकी तरक्की में आपकी कुछ विरोधी बाधा बन सकते हैं, जिनसे आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके बच सकते हैं। जो लोग बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यारत हैं, उन्हें आज कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने वाला रहेगा। माता-पिता से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। यदि आपने किसी सरकारी योजना में धन लगाने के लिए सोच विचार किया है, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको निराशजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप लाभ के चक्कर में योजनाओं पर ध्यान नहीं देंगे, जो समस्या का कारण बनेगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती हैं। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। परिवार में लंबे समय से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। आपको कोई जरूरी जानकारी लीक नहीं होने देनी है, नहीं तो इसके लिए बाद में आपको पछतावा हो सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चल रही योजनाओं से लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने किसी काम के चिंता सता सकती है। जीवन साथी से संबंधों में यदि कुछ बाधा आ गई थी, तो वह भी आज दूर होगी। संतान के करियर को लेकर चल रही  समस्याओं के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आप अधिकारियों के मार्गदर्शन से कार्य करें। किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को इधर-उधर के कामों को छोड़कर अपनी पढ़ाई  पर ध्यान देना होगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आज आपको सावधानी बरतनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर परेशान रहेंगे। आप कोई भी निर्णय समय पर नहीं ले पाएंगे। व्यवसाय में यदि आप किसी बड़े निवेश को करने की योजना बना रहे थे, तो समय शुभ है। कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं जिनसे आपको बचना होगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह भी  दूर होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी नए मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। पार्टनरशिप में यदि आपने किसी काम को किया हुआ था, तो उसमें आप जिम्मेदारी से कार्य करें। यदि आपने लापरवाही दिखाई, तो कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। परिवार में आज किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि कराने की योजना बना सकते  है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी योजना सफल रहेंगी और परिजनों का सहयोग व सानिध्य  आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में ही व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल सकता है। आपको व्यापार में यदि किसी बात को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह  दूर होगी। आप किसी नए वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं। यदि आपको  कोई अजनबी सलाह दे, तो आप उस सलाह पर बिल्कुल ना चले। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई दुर्घटना होने का भय जाता रहा है। आपको किसी छोटे बच्चों से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। व्यवसाय में आज कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आप किसी से धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। कार्य क्षेत्र में  आप अपनी अच्छी सोचकर लाभ उठाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपनो  के साथ आज कहीं पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं।  नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। आपके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट होने के कारण परेशान रहेंगे। आप किसी काम को किसी दूसरे के भरोसे नहीं टालें

कोआपरेटिव सोसायटी का सदस्यता अभियान शुरू


मुजफ्फरनगर  । जिला पंचायत सभागार में आज कोपरेटिव सोसायटी का  सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मंत्री संजीव बालियान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौजूद रहे । सुबह 9,30 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष कोपरेटिव सोसायटी ठाकुर रामनाथ सिंह पुंडीर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल पूर्व विधायक विक्रम सैनी चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर सैंकडो लोग मौजूद रहे।

किसान की आड़ में निजी हित साधने वालो के लिए नही नहीं है संगठन: बाबा राजेंद्र सिंह मलिक



मुज़फ्फरनगर।  बघरा ब्लाक के गांव  बुडीना कला में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बिजली  चकबंदी  राष्ट्रीय राजमार्ग 709 आदि से संबंधित मुद्दों को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया।पंचायत की अध्यक्षता लाटियान खाप के चौधरी रामपाल सिंह एवं विपिन लाटियान ने किया  विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई।पंचायत में किसानो ने बाबा राजेंद्र सिंह मलिक को चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार एवं किसान के नाम अपने हित साधने वालो पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चकबंदी कराए जाने की की मांग करते हुए अधिकारियों को पंचायत में बुलाने को कहा, इस पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के संरक्षक बाबा चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने अधिकारियों को  चेतावनी देते  कहा कि अगर अधिकारी पंचायत में आकर किसानो की बात नहीं सुनेगे तो सड़क को जाम कर दिया जाएगा। बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हमारे साथ लाटियान खाप ने हमेशा संघर्ष किया है, हम चौधरी  रामपाल सिंह  के साथ हर संघर्ष को तैयार है। बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रशासन के साथ साथ किसानो के नाम पर अपने हित साधने वाले लोगो के भी मुकाबला करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यहां की समस्याओं का समाधान करे अन्यथा 25 सितंबर की लखनऊ पंचायत के बाद यह मसला मुख्यमंत्री जी के सामने लाया जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा की चकबंदी के अधिकारी कान खोलकर सुन ले अगर किसान को सताया तो अधिकारी भी अपने कार्यालय में नहीं बैठ पाएंगे। पंचायत को नीरज पहलवान,विपिन त्यागी, अक्षय त्यागी,मोहित मलिक ने सम्बोधित किया ।

सालाखेड़ी के प्रधान सुरेंद्र जी   कहां की है ईमानदार लोगो का संगठन है । इस संगठन में में।वे लोग हैं जिन्होंने किसानों के लिए सच्चे दिल से संघर्ष किया है। पंचायत में चौधरी रामपाल सिंह की उपस्थिति में सैकडो किसानो ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के साथ संघर्ष करने का विश्वास बाबा राजेंद्र सिंह मलिक को दिया

पंचायत में उपजिलाधिकारी,सदर,तहसीलदार सदर, सीओ चकबंदी ने पहुंचकर एक सप्ताह में समस्याओं के निस्तारण का  आश्वासन दिया


शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

TOLL PLAZA : खुशखबरी, हटेंगे ये 20 टोल प्लाजा

 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब हाईवे पर वाहनों के लिए टोल प्लाजा की नीति में बदलाव करने जा रही है। हरियाणा और पंजाब में कुल 63 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से 41 टोल 60 किमी के दायरे में आते हैं। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में 60 किमी के दायरे में केवल एक टोल प्लाजा होने के नियम को स्वीकार किया था और कहा था कि ऐसे टोल प्लाजा तीन महीने के भीतर हटा दिए जाएंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद जब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने रिकॉर्ड की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे की बात करें तो मुरथल से लेकर पानीपत और करनाल तक तीन टोल प्लाजा हैं, जिनमें से एक को हटाने, मर्ज करने या शिफ्ट करने का संकेत मिल रहा है।

दूसरा, यदि एक ही राजमार्ग पर 60 किमी के भीतर दो टोल हैं, तो उन्हें विलय किया जा सकता है या कुछ दूरी पर स्थानांतरित किया जा सकता है।


*60 किमी के दायरे में 20 टोल प्लाजा हैं*


अम्बाला, पानीपत, घरौंदा, सैनी माजरा, यमुनानगर, भिवानी-मोरवाला, हिसार-नरवाना, बाडोपट्टी, चौधरीवास, मदीना, रामायण, लांधड़ी, भावदीन, खटकड़, सोनीपत-रोहद, मकरौली, डाहर, भागान, छारा, झरोठी।

हरियाणा-पंजाब में 60 किलोमीटर के दायरे में 41 टोल प्लाजा हैं. जहां तक एक टोल की शिफ्टिंग की बात है तो इस पर 12 करोड़ रुपये का खर्च आता है। 

अगर 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 41 टोलों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए तो लागत करीब 4.92 अरब रुपये आएगी। अब सबकी निगाहें नई नीति पर हैं जिसमें कुछ टाउनशिप का विलय हो सकता है, जबकि कुछ में बदलाव किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि नई नीति में एक टोल एनएच-1 के 60 किलोमीटर के भीतर और दूसरा एनएच पर लगाने पर विचार किया जा रहा है। इस नीति से 60 किमी के दायरे में टोल की संख्या कम हो जाएगी, जिससे शिफ्टिंग लागत भी बच जाएगी।

सिद्धपीठ नागा मंदिर में शिव नाम पाठ का समापन

 

नगरपालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप और वार्ड सभासद सीमा जैन ने किया भण्डारे का शुभारंभ





मुजफ्फरनगर। शहर के नई मण्डी पटेलनगर स्थित मनोकामनापूरक सिद्धपीठ प्राचीन नागा मंदिर में सावन के अधिकमास में चल रहे भगवान शिव नाम पाठ जाप और कीर्तन कार्यक्रम का समापन होने पर शुक्रवार को वहां हवन और भण्डारा हुआ। नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, वार्ड 33 की सभासद सीमा जैन, पूर्व सभासद विकल्प जैन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। 

इस अवसर पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और वार्ड सभासद सीमा जैन ने सावन के अधिकमास में पहले दिन से अंतिम दिन तक ओइम् नमः शिवाय का पाठ करने वाली महिला श्रद्धालुओं एवं कीर्तन मण्डली की सराहना की और मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी पंडित अमित तिवारी ;सोनूद्ध ने बताया कि इस साल सावन अधिकमास वाला रहा। इसका समापन 31 अगस्त को हुआ है। सावन के मास में प्राचीन नागा मंदिर में भगवान शिव की आराधना के लिए ओइम् नमः शिवाय का पाठ कराया जाता है। इसके साथ ही कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन भी होते हैं। इस बाद सावन अधिकमास का रहा तो दो महीनों से यह आयोजन लगातार किया जा रहा था। इसमें कीर्तन मण्डली और श्रद्धालु बहनों ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ भाग लिया। सावन माह समाप्त होने पर आज शुक्रवार को मंदिर परिसर में हवन और भण्डारा किया गया। इसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। मंदिर समिति की ओर से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, गौरव स्वरूप, सभासद सीमा जैन और पूर्व सभासद विकल्प जैन को सम्मानित किया गया तो इसके साथ ही पाठ में पूरे दो माह तक शामिल रहने वाले भक्तों को पुरस्कृत किया गया।

यहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने वार्ड सभासद सीमा जैन से आग्रह किया कि जन्माष्टमी को देखते हुए मंदिर परिसर के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था कराने तथा मंदिर की रंगाई-पुताई कराने का काम किया जाये। इसके साथ ही यहां जन्माष्टमी के लिए स्टेज सज्जा भी की जाये। वार्ड सभासद ने कहा कि सफाई व्यवस्था शनिवार से ही शुरू हो जायेगी और 3 सितम्बर से रंगाई का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इसके साथ ही दीपावली के अवसर पर मंदिर पर गोवर्धन पूजा और इससे पहले 12 सितम्बर को ठाकुर जी की पालकी यात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा। यह यात्रा नई मण्डी क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से गुजरेगी और घर-घर जाकर भगवान श्री कृष्ण भक्तों का कल्याण करेंगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जानकी तिवारी, तौसी, राजेश देवी, ममता शर्मा, निर्मला राजपूत, अंजलि गर्ग, सुनीता चेयरमैन, प्रभा गर्ग, उमा शर्मा, कविता जिंदल, रजत तिवारी, रेखा, रचना शर्मा, रणवीरी मलिक, बसंत सैनी के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारी तरूण बंसल, नवीन बंसल, राजीव बंसल और ललित कुमार बंसल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

MUZAFFARNAGAR : शहर में गन्दगी फैलाई तो लगेगा भारी जुर्माना

 


पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लागू की नई व्यवस्था, बढ़ाई गई जुर्माना राशि, शहर के सार्वजनिक स्थान पर कपड़े-वाहन धोने, थूकने-पेशाब करने पर भी जुर्माना राशि बढ़ी, डेयरी वालों ने गोबर बहाया तो लगेगा 10 से 30 हजार रुपये तक का जुर्माना।


मुजफ्फरनगर। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अब लोगों की गन्दगी फैलाने की आदत को छुड़ाने के लिए जुर्माना फार्मूला लाई हैं। इसके तहत जुर्माना राशि को बढ़ाये जाने के साथ ही इसको सख्ती के साथ लागू करने की तैयारी है। उनके द्वारा जुर्माना राशि में भी कई गुना बढ़ोतरी की गयी है। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी फैलाने, थूमने, पेशाब करने, कपड़े या वाहनों की धुलाई करने, पालतू जानवरों को घुमाकर गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही डयेरी मालिकों पर गोबर बहाने के लिए 10 से 30 हजार रुपये जुर्माना करने की भी तैयारी है। 

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप अपने कार्यकाल की तीसरी बोर्ड बैठक करने की तैयारी कर रही हैं। 04 सितम्बर को बोर्ड बैठक प्रस्तावित है, इसके लिए एजेंडा जारी किया जा चुका है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की थी, इसके साथ ही उन्होंने शहर में यहां वहां गन्दगी फैलाने की लोगों की आदत पर अंकुश लगाने के लिए जुर्माना तय करने की बात भी कई बार कही हैं। अब वो अपनी इस बात को नियम कायदों के साथ लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए 04 सितम्बर की बोर्ड बैठक में फैसला होने की संभावना है।

बोर्ड बैठक के लिए जारी एजेंडा के प्रस्ताव संख्या 125 में जनहित और पालिका हित में शहरी क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने, ठोस अपशिष्ट निपटान के लिए 2019 में बनाई गई उपविधि को प्रभावी करते हुए लागू करने की तैयारी की गई है। इसमें पूर्व में तय जुर्माना राशि में दो गुना से पांच गुना तक वृ(ि की गई है। गन्दगी फैलाने के लिए उपविधि में जुर्माना के लिए बनाई गई 29 श्रेणियों में जुर्माना राशि लगाने या उनके खिलाफ सख्त नियम बनाने का काम किया गया है। इसमें शहर में सार्वजनिक स्थान पर कहीं पर थूकने या पेशाब करने के लिए जुर्माना राशि 100 से बढ़ाकर 250 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही अपशिष्ट ;गन्दगीद्ध फैलाने या फैंकने पर अब 500 के बजाये 1000 रुपये जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति कपड़े-वाहन धोता पाया जाता है तो उस 1500 से 3000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा। जानवरों को प्रतिबंधित क्षेत्र में खिलाना घुमाना भी भारी पड़ सकता है, पकड़े जाने पर पालिका 1500 रुपये जुर्माना वसूल सकती है। सार्वजनिक स्थान, नदी, तालाब में गंदगी फैलाने पर जुर्माना राशि 3000 रुपये रहेगी। पार्क, घाट आदि स्थानों पर सफाई हो जाने के बाद गंदगी-कूड़ा डालने वालों पर 2000 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। सड़कों के डिवाईडर या अन्य स्थानों पर पोस्टर चिपकाना भी भारी पड़ेगा, ऐसा करने पर 2000 रुपये जुर्माना होगा। पालतु पशुओं को खुला छोड़कर सड़कों पर उनके मल-मूत्र से गन्दगी फैलाने व उनसे आवागमन अवरोध पैदा करने पर 2000 रुपये जुर्माना होगा। 

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इसमें शहरी क्षेत्र में गन्दगी की स्रोत बनी दूध की डयेरियों पर भी अंकुश लगाने का काम किया है। नाले नालियों में गोबर बहाने वाले पशुपालकों पर 10 से 30 हजार रुपये तक का जुर्माना तय किया गया है। पहले ये 2 से 25 हजार रुपये तक निर्धारित था। किसी परिसर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा-करकट जमा करने वालों पर 1500, बायोमेडिकल अपशिष्ट को डम्प करने पर 20,000, निर्माण कार्य के दौरान मलबे के निस्तारण पर 1000 रुपये प्रति टन और उसको ले जाने वाले वाहन का खर्च वसूला जायेगा। पालतू जानवरों के अपशिष्ट गलियों, सड़कों में फैंकने पर 2500 रुपये, पालतू पशुओं ने कहीं कूड़ा फैलाया तो 2500 रुपये, मैरिज होम, सार्वजनिक सम्मेलन, समारोह में 24 घंटे बाद तक भी सफाई नहीं कराने पर सफाई में होने वाले खर्च की वसूली होगी। तीन साल के भीतर पुनः उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि का पांच गुना शुल्क वसूलने का नियम भी लागू किया गया है। इसमें प्रतिबंधित पाॅलीथिन, थर्माकाॅल की बिक्री व उपयोग रोकने के लिए अधिशासी अधिकारी को कार्यवाही का अधिकारी दिया गया है।

MUZAFFARNAGAR :इस हिन्दूवादी नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर। जनपद में हिंदूवादी नेता योगेंद्र वर्मा व उसके एक साथी के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि योगेन्द्र वर्मा द्वारा बीते दिनों एक गरीब युवक को घर से बेघर कर दिया गया था। हिंदूवादी नेता योगेंद्र वर्मा द्वारा फर्जी कागजात लगाकर मकान का बैनामा करा करा लिया था और अब पीड़ित युवक को धमकी दी जा रही थी।मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने जांच बैठाई है। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने आलाधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुपालन में पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी योगेन्द्र वर्मा व उसके साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और अब आरोपियों की धरपकड़ में भी पुलिस जुट गई है।




वकीलों ने किया मंत्री डॉ संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल का घेराव

मुजफ्फरनगर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने मुजफ्फरनगर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और मुजफ्फरनगर के नगर विधायक, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और हापुड़ जनपद के प्रभारी कपिल देव अग्रवाल का घेराव किया। 

वही अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर की कार्यवाही की मांग और वकीलों पर किए गए मुकदमों को भी वापस लेने की अधिवक्ताओं ने उठाई की। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...