बुधवार, 7 जून 2023
चौधरी शक्ति सिंह का भाकियू के पद से इस्तीफा नामंजूर
मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के द्वारा जारी बयान के अनुसार चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दिए गए त्यागपत्र की अटकलों को विराम लगाते हुए कहा कि चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी द्वारा संगठन से दे गए त्यागपत्र को अस्वीकार किया जाता है और अग्रिम तीन त्यागपत्र अस्वीकार किए जाते हैं अतः चौधरी शक्ति सिंह अपने पद जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर के पद पर पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे यह सूचना सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो के माध्यम से भी चौधरी राकेश टिकैत ने दी
दुर्घटना में युवक की मौत का वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मौहल्ला सुभाष चौक निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार उर्फ डिम्पल मेरठ क्षेत्र में स्थित आयशर ट्रैक्टर की कम्पनी में कार्यरत था। सोमवार को कार्य के दौरान वह ट्रैक्टर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मौत हो गयी। अजय कुमार की मौत से परिवार में मातम छा गया। मंगलवार की सुबह मृतक का अन्तिम सँस्कार शुकतीर्थ में किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी अन्तिम पाँच वर्षीय पुत्र किट्टू व दो वर्षीय पुत्री गुड़िया को छोड़ गया है। पिता तेजपाल व माता मुनेश देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना की मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाई थी जो अब वायरल हो रहा है।
अब लडकियां पहन रही भगवा स्कार्फ
मुजफ्फरनगर । भगवा स्कार्फ मुंबई /पुणे मे शुरू हो गया है।
भगवा ट्रेंड मुबंई पुणे से पूरे महाराष्ट्र में और देशभर में दिखाई देने लगा है। पुणे मुंबई की हिंदु लड़कियों ने घर से बाहर निकलते वक्त भगवा स्कार्फ लगाना जरूरी समझा है। क्योंकि लव जिहाद की ताक में घूमने वालों को भगवा स्कार्फ देखते ही डर लगना चाहिये।अब ये नया ट्रेंड आ गया है।
मुजफ्फरनगर में यहां करें बिजली की शिकायत
मुजफ्फरनगर । शहर में विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शिकायतों और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों के नंबरों की लिस्ट की जारी की है। संबंधित अधिकारी से बिजली संबंधी शिकायत की जा सकती हैं।
अब इतना आसान नहीं होगी यूपी में पावर आफ अटार्नी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अचल संपत्ति के लिए किसी के नाम मुख्तारनामा (पावर ऑफ अटार्नी) करना अब आसान नहीं होगा। इस पर रजिस्ट्री की तरह से ही स्टांप शुल्क अदा करना होगा। हालांकि परिवार के सदस्यों को इससे मुक्त रखा गया है। यदि परिवार के सदस्य आपस में मुख्तारनामा करते हैं तो उन्हें पांच हजार रुपये अदा करने होंगे।
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। स्टांप एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) रवींद्र जायसवाल ने बताया कि मुख्तारनामों में हो रहे करापवंचन को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अचल संपत्ति बेचने का अधिकर देने के लिए मुख्तारनामा किया जाता है। हालांकि इसका पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं है लेकिन विलेख की प्रमाणिकता के लिए लोग इसका पंजीकरण कराते हैं। इसमें तगड़ा खेल हो रहा था।
नियामानुसार जहां पांच से कम लोगों के नाम मुख्तारनामा होता था वहां मात्र 50 रुपये का स्टांप शुल्क देय होता था। अब यह नहीं होगा। इसे रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाया। अब ऐसे मुख्तारनामों में बैनामों की तरह ही संपत्ति के बाजार मूल्य के हिसाब से स्टांप शुल्क लगेगा।
कैबिनेट के सामने रखे इस प्रस्ताव में दूसरे राज्यों का भी उदाहरण दिया गया। जैसे महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और बिहार में यही व्यवस्था है। दिल्ली में पावर ऑफ अटार्नी पर 3 प्रतिशत स्टांप शुल्क लगता है।
परिवार के सदस्यों जैसे पिता, माता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु, पुत्री, दामाद, भाई, बहन, पौत्र पौत्री, नाती, नातिन को परिवार का सदस्य माना गया है जिन्हें बाजार मूल्य पर स्टांप नहीं देना होगा। इसके लिए केवल पांच हजार रुपये शुल्क फिक्स किया गया है।
इसलिए पड़ी आवश्यकता
मुख्तारनामों के पंजीकरण की संख्या प्रदेश में लगातार बढ़ रही है। दरअसल भू संपत्ति की अवैध खरीद फरोख्त का ऐसा खेल प्रदेख में खेला गया कि सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। खास तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में यह खेल हो रहा था।
गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि जिलों में आलम यह था कि संपत्ति की खरीद फरोख्त के लिए एक दूसरे के नाम मुख्तारनामा कराया जाता। मात्र 50 रुपये का स्टांप लगाकर यह काम होता। उसके बाद संपत्ति को आगे बेच दिया जाता। स्टांप मंत्री के मुताबिक पांच वर्षों में प्रदेश के निबंधन कार्यालयों में 102486 विलेख पंजीकृत कराए गए। गाजियाबाद में तो यह बड़ा खेल सामने आने पर कई अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। उत्तराखंड की सीमा से सटे जिलों में वहां के रीयल एस्टेट कारोबारी यही गड़बड़झाला कर रहे थे।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 07 जून 2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 09:02 तक तत्पश्चात श्रवण*
🌤️ *योग - ब्रह्म रात्रि 10:24 तक तत्पश्चात इन्द्र*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:38 से दोपहर 02:18 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:57*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:17*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय:रात्रि 10:46 ) विद्यालाभ योग (गुजरात व महाराष्ट्र छोड़कर बाकी सभी जगह) पूर्णिमांत आषाढ*
🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🙏🏻 यदि कोई जातक किसी बीमारी से परेशान हो, या फिर परिवार में कोई सदस्य अमूमन बीमार ही रहता हो तो पुराणों के अनुसार उसे गंगाजल का नियमित सेवन करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इसे हमेशा घर में रखने से सुख और संपदा भी बनी रहती है। इसलिए एक पात्र में हमेशा गंगाजल भरकर रखें।
यदि किसी व्यक्ति के घर में हमेशा अनबन या क्लेश भरा माहौल बना रहता है तो उसे अपने पूरे घर में पूजा के बाद गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए. इससे घर का क्लेश भी दूर होगा साथ ही नकारात्मकता दूर होगी और सकारात्मकता का प्रवेश होगा.
ग्रह दोष दूर करे
जो व्यक्ति ग्रह दोष से पीड़ित हैं उन्हें हर सोमवार भगवान शिव की पूजा के बाद उनका गंगा जल से अभिषेक करना चाहिए. इससे उनको ग्रह दोष से निर्मित परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा शनिवार के दिन एक कलश में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा गंगा जल मिला लें. अब इस जल को पीपल की जड़ों में चढ़ाएं. इससे आपको ग्रह दोष से उत्पन्न परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *उन्नतिकारक कुंजियाँ* 🌷
👉🏻 *हलका भोजन करने से शरीर में स्थूलता कम होती है, मन भी सूक्ष्म होता है | सूक्ष्म मन प्रसन्नता का द्योतक है |*
👉🏻 *भृकुटी में तिलक करने से ज्ञानशक्ति का विकास होता है |
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 पंचक
पंचक की शुरुआत 09 जून 2023, शुक्रवार को प्रात:काल 06:02 बजे से होगी और यह 13 जून 2023, मंगलवार को दोपहर 01:32 बजे तक रहेगा.
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।
किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है और आप लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी। किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। आपके काम के प्रयास तेज होंगे। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने खानपान में अतिरिक्त सावधानी बरतें। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सोच समझकर ही जोखिम उठाएं। किसी मित्र के कहने में आकर आप बिल्कुल धन ना लगाएं। वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। आर्थिक मामलों में आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य को आप कोई सलाह देने से बचें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। कानूनी मामलों में आप सावधानी बरतें। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। जो लोग साझेदारी में किसी काम को कर रहे हैं, उन्हें उससे भी आज अच्छा मुनाफा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी किसी परीक्षा में जीत मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप मेहनत से कार्य करके अपने शत्रुओं पर विजय पाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप किसी से उधार लेने से बचें और सूझबूझ से आगे बढ़ें। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों पर आज खरे उतरेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। भाई व बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी परिजन की मदद से दूर होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज के दिन भावनात्मक मामलों में सक्रियता आएगी। आप यदि किसी लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें और अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो भविष्य में बहुत अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप कार्य क्षेत्र में किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो उन्हें किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। निजी संबंधों में सुधार होगा। आप कठिन परिश्रम करने से आज पीछे ना हटें।में कार्यरत लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है और बड़ों से सहजता रखें। प्रशासनिक मामले मिले-जुले रहेंगे। रिश्तो में चल रही अनबन दूर होगी और उनमें सुधार आएगा। यदि कोई कलह आपको लंबे समय से परेशान कर रही है, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। बड़ों के साथ आपसी रिश्ता बनाए रखें। जल्दबाजी में लिए गए किसी निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला हैं। टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। लाभ का प्रतिशत अच्छा रहने से आपको खुशी होगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सामाजिक क्षेत्रो मे कार्यरत लोगो की रूचि ओर बढ़ेगी। आप अपनी अत्यधिक व्यय करने की आदत को लेकर परेशान रहेंगे और आपको किसी नए काम की शुरुआत करना भी अच्छा रहेगा, लेकिन जीवन साथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर में आ रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है और आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपके घर लोगों का आना जाना लगा रहेगा। यदि पहले किसी को को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आज कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। आप किसी काम में जोखिम लेने से बचे और काम करने की गति आपकी तेज रहेगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप सूझबूझ दिखाकर किसी काम में आगे बढ़ेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आधुनिक मामले में आप आगे बढ़ेंगे। स्वास्थ्य संबंधी चल रहे विरोध आज दूर होंगे। आप अपने समय का सदुपयोग करें, इधर-उधर के कामो पर ज्यादा ध्यान न लगाएं। नये काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई लंबे समय से चल रहा सम्पति संबंधित विवाद आज सुलझ सकता है। किसी व्यक्ति को धन उधार देने से बचें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अपने खर्चे पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपनी आय और व्यय पर अंकुश बनाए रखें, नहीं तो समस्या होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। उनसे आप अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं। व्यक्तिगत प्रयासों में अतिरिक्त सकारात्मकता बनाए रखें। आपके मन की कोई इच्छा पूरी हो सकती हैं। व्यापार कर रहे लोग यदि किसी व्यक्ति, बैंक, संस्था आदि से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटका हुआ है, तो वह आज पूरा हो सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। व्पायापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है, जिससे वह काफी सारी समस्याओं का हल आसानी से निकल पाएंगे। सभी क्षेत्रों में आपकी सकारात्मकता बढ़ेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण उनका ध्यान परीक्षा से हट सकता है। आप किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे, जिनके लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है और परिवार में चार ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप अपने अनावश्यक खर्चों को करने से बचे और अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तो में मजबूती आएगी। कार्यक्षेत्र में आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसंग रहेंगे। माताजी की सेहत के प्रति रहें। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है।
मंगलवार, 6 जून 2023
गुडविल सोसायटी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस किया पौधारोपण"
मुजफ्फरनगर । स्थानीय ताराचंद वेदिक पुत्री पाठशाला डिग्री कॉलेज परिसर में गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव होती लाल शर्मा के नेतृत्व में सोसाइटी की टीम ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में फलदार फूलदार तथा छायादार श्रेणी के पौधे लगाए पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक अंकुर गर्ग रहे तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संगीता चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा गुडविल सोसायटी के सदस्यों ने विद्यालय परिवार व अन्य उपस्थित जन को सोसायटी के सचिव होतीलाल शर्मा ने सोसाइटी के जनहित कार्यों की जानकारी दी वही अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने सब उपस्थित जन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण के संरक्षण पर प्रकाश डाला सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से इस कार्यक्रम को राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मोउत्सव से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल मुख्य अतिथि रहे अपने संबोधन में उन्होंने गुडविल सोसायटी के कार्यों की सराहना की सर्व श्री मनोज जैन एलजी अवनीश मोहन तायल बीएम गुप्ता ब्रजमोहन हर्षवर्धन जैन कृष्ण कुमार बंसल मुकुल दुआ नरेश शर्मा राहुल शर्मा एडवोकेट विनोद संगल आशुतोष शर्मा दिनेश बंसल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
श्रीराम कॉलेज में हुआ नगरपालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप के सम्मान में अभिनन्दन समारोह
मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उद्योगपति गौरव स्वरूप, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, सचिव, श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी, अशोक बाटला, ई0ओ0 नगरपालिका परिषद हेमराज सिंह, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या, डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक, डा गिरेन्द्र गौतम, प्राचार्य श्रीराम ग्रुप आफ पालिटैक्निक, डा0 अश्वनी कुमार, डीन श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, डा0 सुचित्रा त्यागी आदि उपस्थ्ति रहें।
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर नगर पालिका की अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने मुजफ्फरनगर की जनता और सभागार में बैठे सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि व अपने इस कार्यकाल में मुजफ्फरनगर शहर को नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे उन्होंने शहर के अंदर कूड़े की समस्या पार्किंग की समस्या व आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के कूडं़े के निस्तारण के लिए उन्होंने नीदरलैंड की एक कंपनी से समझौता किया हैं जो कि कूड़े से ऊर्जा का उत्पादन करेगी जिसके लिए उन्होंने बताया कि किदवई नगर के समीप जो कूड़े के बड़े़-बड़े ढेर हैं वहां पर उस कंपनी के काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन से 17 करोड़ 87 लाख रुपए की राशि का आवंटन हो चुका है । उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों व शिक्षक गणों का यह कर्तव्य है कि वह सभी को स्वच्छता के महत्व बताएं और शहर को सुंदर बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें।
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर नगर पालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हेमराज सिंह ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई में हम सभी का सहयोग होगा तो यह कार्य आसान हो जाएगा । उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका में कुल आठ नाले हैं जिनकी निकासी को लेकर नगर पालिका निरंतर कार्य कर रही है जिससे शहर के भीतर जलभराव की समस्या का निदान हो सकें। उन्होंने कहा कि जब भी आप नया घर या प्लॉट खरीदें तो मुख्य मार्ग से उसकी ऊंचाई देख ले कुछ बस्तियां और कॉंलोनियां मुख्य मार्ग से गहराई में बसती हैं उनकी जल निकासी में काफी समस्याएं हो जाती हैं।
इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता, गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन मैं कहा कि मुजफ्फरनगर की नगर पालिका हम सबकी नगरपालिका हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर की छवि और इसके सौंदर्य करण पर विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि नगर में शिक्षा के लिए कम फीस पर चलने वाले स्कूलों को पुनर्जीवित किया जाएगा। तथा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों से यह अपील की जाएगी कि ऐसे स्कूलों, सड़कें और चौराहों को गोद लें ताकि उनकी देखरेख नियमित रूप से हो सके। अंत में उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही मुजफ्फरनगर भी स्मार्ट सिटी की सूची में सम्मिलित होगा।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ ने नगर पालिका की अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया और कहा कि वह मुजफ्फरनगर के विकास में पूरी तरह सहयोग करेंगे नगर पालिका द्वारा यदि किसी चौक चौराहे सड़क या स्कूल की जिम्मेदारी उनको सौंपी जाती है तो वह उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे।
अंत में सभी अतिथियों द्वारा श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के सभी शिक्षणगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी सभागार मंे उपस्थित रहें।
केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने की गरीब की मदद
मुजफ्फरनगर। भारत सरकार में मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान किसी परिचय के मोहताज नहीं है वह अपने कार्यों एवम कार्यशैली से जनपद के आम जन के मनो में अलग ही छाप बनाए हुए है वही डॉक्टर संजीव बालियान की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता बालियान भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए एक मिसाल बनकर सामने आई है।
आपको बता दे की ग्राम बाखर नगर निवासी एक महिला अनिता अपने परिवार के साथ रहती है दुर्भाग्य से पूर्व में अनीता के पति का स्वर्गवास हो गया था ऊपर से और भी दुर्भाग्य ये रहा की एक पुत्र विकलांग है। अनिता को आमदनी का कोई श्रोत न होने के कारण बिजली का बिल जमा नही हो पाया था । जिसके चलते तकरीबन छ माह पहले बिजली कनेक्शन कट चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिता बिजली के बिल पर कटी विद्युत लाइन की समस्या के चलते केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान की धर्मपति श्रीमती सुनीता बालियान से मिलकर समस्या से अवगत कराया। अनिता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्रीमती सुनीता बालियान ने दरियादिली दिखाते हुए अपने निजी कोष से खुद अनिता को साथ लेजाकर 52,637 बावन हजार छ सो सेतिस रुपए का बिजली का बिल जमा कर गरीब की हमजोली बनकर दरियादिली दिखाने का काम किया है। श्रीमती सुनीता बालियान से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा की वोट के लिए नही सच्ची सपोर्ट के लिए अनिता की मदद की है। उनका कहना है की जिसका कमाने वाला न हो और बेटा विकलांग हो उसकी समस्या केवल महसूस की जा सकती है उन्होंने कहा की जिसके चलते उन्होंने ये मदद अपने निजी कोष से किया है।
मुजफ्फरनगर मेंं चार नर्सिंग होम किए सील, पांच को नोटिस
मुजफ्फरनगर। जानसठ में स्वास्थ्य विभाग ने अप्रशिक्षित चिकित्सकों और अवैध तरीके से संचालित नर्सिंग होम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मीरापुर के बाद अब जानसठ में जांच अभियान चलाया गया। लाइसेंस नहीं दिखाने पर चार नर्सिंग होम सील कर दिए गए, जबकि पांच के संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार को मिली शिकायत के आधार पर जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने विभाग की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। रजिस्ट्रेशन के कागज नहीं मिलने और सिजेरियन डिलीवरी करने का मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमल नर्सिंग होम, आशीर्वाद हॉस्पिटल, मदर इंडिया नर्सिंग होम और जन सेवा नर्सिंग होम पर सील लगा दी। जांच के दौरान संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा भारत नर्सिंग होम, आदर्श नर्सिंग होम, राणा नर्सिंग होम, डॉक्टर गुलजार क्लीनिक और गौतम क्लीनिक को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोटिस जारी किए हैं। सीएचसी प्रभारी का कहना है कि अवैध नर्सिंग होम नहीं चलने दिए जाएंगे। भविष्य में भी शिकायतें मिलने पर ऐसे अवैध नर्सिंग होम और अप्रशिक्षित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। मीरापुर क्षेत्र में भी अवैध तरीके से कई नर्सिंग होम का संचालन चल रहा है। मीरापुर के जकी नर्सिंम होम में प्रसव के दौरान जुड़वां नवजात की मौत हो गई थी, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था।
विक्रम सैनी के खिलाफ कवाल दंगा मामले में आरोप तय
मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर दंगा 2013 के दौरान साम्प्रदायिक भावना भड़काने के मामले में पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सैनी सहित 27 के विरुद्ध धारा 153ए के तहत आरोप तय हो गए हैं। अगली सुनवाई 24 जून को होगी।
कवाल कांड़ के बाद दंगे में साम्प्रदायिक भावना भड़काने के मामले में विशेष एम पी/एमएलए कोर्ट में भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी व 26 अन्यों के विरुद्ध धारा 153ए के तहत आरोप तय हो गए हैं। विशेष अदालत के पीठासीन अधिकारी मयंक जैसवाल ने सुनवाई के लिए अगली सुनवाई के लिए 24 जून नियत की है। अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 28 अगस्त 2013 को सचिन गौरव का अंतिम संस्कार कर घर लौटते समय कवाल में संघर्ष को लेकर पुलिस ने 28 लोगों के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था। सुनवाई के दौरान एक की मौत हो गई थी। घटना के बाद विक्रम सैनी को एनएसए में निरुद्ध किया था। मामले की सुनवाई 27 के विरुद्ध चली थी और गत 11 अक्टूबर 2022 को विशेष अदालत ने विक्रम सैनी व 11 दूसरे आरोपियों को सज़ा सुनाई थी। 15 को बरी कर दिया गया था। इस घटना से संबंधित धारा 153ए के तहत शासन से अनुमति मिलने पर बाद में चार्जशीट दाखिल की थी। जिस की सुनवाई अब शुरू हुई है। एम रहमान
विधायक पंकज मलिक के निवास पर हरेंद्र मलिक ने दिया ये संदेश
मुज़फ्फरनगर। सपा के बूथ कमैटी गठन अभियान के अंतर्गत सपा विधायक चरथावल पंकज मलिक के आवास पर आयोजित चरथावल विधानसभा के सदर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि सपा की मजबूत बूथ कमेटी ही लोकसभा चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर सपा के साथ प्रत्येक जाति वर्ग के जिम्मेदार व मेहनती कार्यकर्ता लगातार जुड़ रहे हैं। मजबूत बूथ कमेटी गठन के लिए वह तथा समाजवादी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में बूथ पर पहुंच रहे हैं यही मजबूत बूथ कमेटी भाजपा सरकार की विफलताओं की पोल खोलने के साथ सपा को चुनाव में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की जब तक प्रत्येक बूथ पर मजबूत बूथ कमेटी गठन नहीं होती कोई भी सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी चैन से नहीं बैठेगा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक ब्लॉक व सेक्टर पर पहुंचकर मजबूत बूथ कमैटी गठन का काम जारी है।
चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक ने क्षेत्रीय लोगों से संवाद करते हुए कहा की क्षेत्र में विकास व उनके सम्मान के लिए वह हमेशा क्षेत्रीय लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा की मैं क्षेत्र में लगातार विकास ला रहा हूं वहीं भाजपा विकास में लगातार अड़ंगे लगाने का प्रयास कर रही है। विधायक पंकज मलिक ने कहा कि भाजपा की विकास रोकने व कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता शफ़ाअत राणा व संचालन सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी द्वारा किया गया।
मीटिंग को मुख्यरूप से पूर्व जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर,सपा नेता साजिद हसन,सपा विधानसभा अध्यक्ष सैयद नौशाद अली, जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत,महानगर महासचिव सलीम मलिक,पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आरिफ चौधरी,इमरान राणा, राजकिशोर शर्मा,आमिर अली एडवोकेट आदि ने सम्बोधित किया।
मीटिंग में मुख्यरूप से सभासद मसरूर,शाहिद राणा,इमलाक प्रधान, हसीब राणा,शादाब राणा,कुलदीप प्रधान, फरमान अली,नरेश कुमार,खुर्रम जैदी,मीर हसन चेयरमैन, महबूब कुरैशी, सतेंद्र चौधरी, बांबर राणा,जिल्लु प्रधान,पप्पन चौधरी, प्रमोद प्रधान,राजेन्द्र सिंह सहित क्षेत्रीय अनेक प्रधान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लापता टीवी चैनल एंकर सलमा सुल्ताना की कहानी पर पुलिस भी हैरत में
कोरबा। न्यूज चैनल में काम करने वाली पांच साल से लापता एंकर सलमा सुल्ताना की फाइल फिर खुल गई है। करीब पांच साल बाद पुलिस को उसका नर कंकाल होने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां फोरलेन रोड बन चुकी थी। 'दृश्यम' मूवी मूवी में भी इसी तरह शव दफनाए जाने के बाद थाने का निर्माण हो जाता है। फिलहाल फोरलेन के आसपास खोदाई करने के साथ ही स्क्रीनिंग कर नर कंकाल का पता लगाया जा रहा है।
दरअसल, साल 2018 में कुसमुंडा क्षेत्र की रहने वाली और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक टीवी चैनल में काम करने वाली एंकर सलमा सुल्ताना अचानक से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद जांच शुरू की गई, लेकिन सलमा का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जांच ठंडे बस्ते में चली गई। अब जिले में नए एसपी आए और उन्होंने गुमशुदा लोगों की पुरानी फाइलें खोलने के आदेश दिए। इस बीच पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया तो सलमा के शव को कोहड़िया क्षेत्र में दफनाए जाने की सूचना दी।
शिविर में लाइव पेंटिंग सिखाई
मुजफ्फरनगर । राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला शिविर का छटवे दिन लाइव पेंटिंग करना सिखाया।।
उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा संचालित 20 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर में आज छटे दिन मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर के दौरान राजकीय हाई स्कूल सम्भल हेड़ा मुजफ्फरनगर की प्रधानाचार्य मीनाक्षी आर्य जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कला विषय सब विषयों में विशेष है।मानव उत्पत्ति के बाद जब भाषा नही थी। तब उस समय मानव चित्रों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति करता था। भीम बेटका की गुफाएं।अल्तमीरा की गुफाएं जो कि स्पेन में है।इस बात का सटीक उदाहरण है। आज शिविर में छात्र छात्राओं तथा प्रशिक्षकों द्वारा प्रकृति को नजदीकी से समझाने का प्रयास किया गया । प्रकृति चित्रण में पेड़ो की रेखांकन सिखाते हुए डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रवक्ता श्री प्रवीण कुमार सैनी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसी प्रकार प्राकृतिक दृश्य चित्रण का मुख्य हिस्सा भी है। सैनी जी ने पेंसिल शेड , तथा जल रंग,पोस्टर कलर, इत्यादि से सभी को सिखाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला अध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि हमे अधिक से अधिक पेड़ पोंधो उनकी पत्तियां को नजदीकी से अध्यन कर रेखांकन के माध्यम से अभ्यास करना चाहिए जिससे हमारी कला क्षमता का विकास हो । कहा की कला ईश्वरत्व तथा मोक्ष पाने का सशक्त माध्यम है । इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पोर्ट्रेट लैंड स्केप , , इत्यादि, लाइव पेंटिंग में छात्र छात्राओं ने लैंडस्केप के अंतर्गत विभिन्न दृश्य बनाकर दिखाया। यह कार्यशाला रविवार तथा सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त सभी दिन 20 जून तक चलेगी।
रिटायर्ड आईपीएस ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली
लखनऊ । मंगलवार को राजधानी के गोमती नगर इलाके में सेवानिवृत्ति के बाद पत्नी के साथ रह रहे आईपीएस अफसर डीके शर्मा ने खुद को रिवॉल्वर से गोली मारकर उड़ा लिया है। 73 साल के सेवानिवृत्त आईपीएस डीके शर्मा गोमती नगर के विशाल खंड-2 इलाके में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। पिछले कई महीने से बीमार चल रहे पूर्व डीजी का इलाज भी चल रहा था लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की वजह से वह तनाव में रह रहे थे। इसी के चलते उन्होंने आज मंगलवार को जान देने जैसा हौलनाक कदम उठाते हुए अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुद को उड़ा दिया है । मौके पर मिले सुसाइड नोट में भी उन्होंने डिप्रेशन को आत्महत्या की वजह बताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
स्वर्ण मंदिर में फिर लगे आपत्तिजनक नारे
अमृतसर। आप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन और अरदास की रस्म भी पूरी हो गई। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सचिवालय में पहुंचे। इस दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए गए।
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान भी श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे । जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाल तख्त साहब पर पहुंचे। सरबत खालसा के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड ने श्री अकाल तख्त साहिब से संगत को संदेश दिया।
यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में आपत्तिजनक नारे लगाए। वहीं श्री हरिमंदिर साहिब के हैंड ग्रंथी की ओर से हुकुमनामा पढ़ने के साथ ही फिर से आपत्तिजनक नारे लगाए गए। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह कौम के नाम संदेश दे रहे है, जबकि उन्हें अनसुना कर नारे लगाए गये हैं। समर्थकों को सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने संबोधित किया, जबकि समागम समाप्त हो गया।
अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
प्रशासन की तरफ से यहां पहले से ही अर्धसैनिक बल चार कंपनियां और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसजीपीसी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 6 जून को छुट्टी रद कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी सहित कई मंत्रियों और जनता ने मंत्री कपिल देव को जन्मदिवस की बधाई
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के जन्म दिवस पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित सभी मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों सहित उनकी प्रिय जनता द्वारा फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी जा रही है।
मुजफ्फरनगर व्यापारियों ने बालासोर उड़ीसा रेल हादसे में मृतकों दी श्रद्धांजलि द
मुजफ्फरनगर ।
संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के द्वारा संजय मिश्रा जी के नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर पर वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य तथा व्यापारी बंधुओं द्वारा बालासोर उड़ीसा रेल हादसे में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और प्रभु से प्रार्थना की गई कि जो दुर्घटना में सैकड़ों लोग जो मृत्यु को प्राप्त हुए उन्हें ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा घायल यात्रियों को ईश्वर से जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई श्रद्धांजलि सभा में कृष्ण गोपाल मित्तल संजय मिश्रा सतपाल सिंह मान सरदार बलबंत सिंह ने संयुक्त बयान में कहा की संसार का यह सबसे बड़ा रेल हादसा प्रत्येक प्राणी के दिलों को झकझोर कर रख दिया है दुर्घटना स्थल पर पहली बार देश के प्रधानमंत्री का पहुंचना रेल मंत्री एवं अन्य मंत्रियों का दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य को शुलभ किया गया और राहत कार्य जोर शोर से प्रारंभ हुआ संयुक्त बयान में कहा कि जिस प्रकार रिजर्वेशन यात्रियों के लिए राशि आवंटित की जाती है उसी प्रकार जनरल डिब्बों में दुर्घटना में हताहत हुए यात्रियों को भी राशि उपलब्ध कराई जाए क्योंकि जनरल डिब्बे रेल में या तो आगे होते हैं या पीछे होते हैं और इस रेल दुर्घटना में भी सबसे ज्यादा नुकसान जनरल डिब्बों को झेलना पड़ा यह समय की मांग है और केंद्रीय सरकार यात्रियों की सुरक्षा के लिए और अधिक कदम उठाए इस सभा का संचालन सुरेंद्र मित्तल एवं राकेश त्यागी ने संयुक्त रूप से किया तथा श्रद्धांजलि सभा में सचिन शर्मा रमन शर्मा विक्की चावला चिराग प्रताप त्यागी ख्याली शर्मा नदीम भाई शिवम गोयल सचिन गर्ग आदि रहे
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 06 जून 2023*
🌤️ *दिन - मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - तृतीया रात्रि 12:50 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 11:13 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
🌤️ *योग - शुक्ल 07 जून रात्रि 01:54 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
🌤️ *राहुकाल - शाम 03:58 से शाम 05:38 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:57*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:17*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - विद्यालाभ योग (गुजरात व महाराष्ट्र छोड़कर बाकी सभी जगह) पूर्णिमांत आषाढ*
🔥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞रोजगार की तलाश कर रहे लोग लगातार 40 दिन तक पीतल के लोटे में साधारण जल भरकर उसमें गंगाजल की 11 बूंदे डालें। इस जल को 5 बेलपत्र के साथ पवित्र शिवलिंग में अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त होने लगता है। विवाह के लिए नहाने के पानी में गंगाजल और चुटकी भर हल्दी मिलाएं
अगर कोई जातक कर्ज से परेशान हों तो उन्हें घर में गंगाजल जरूर रखना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि गंगाजल को किसी पीतल की बोतल में भरें और उसे अपने कमरे में उत्तर-पूर्व कोण में रख दें। मान्यता है ऐसा करने से जातक को कर्ज से तो मुक्ति मिलती ही है। साथ ही जीवन की अन्य परेशानियां भी हल हो जाती हैं।
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *07 जून 2023 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:46)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यवस्था कर रहे लोग किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें और भावुकता में लिए गए निर्णय के लिए आज आपको पछतावा होगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा और आवश्यक कार्य को आप प्राथमिकता दें तभी वह पूरे हो सकते हैं। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढाएंगे। यदि आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले तो उसे अपने तक ही सीमित रखें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप जीवनसाथी से अपने मन की बात कर सकते हैं। परिवार में आपके मन की इच्छा पूरी होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे मस्ती करते नजर आएंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपका कोई भूमि,भवन आदि से संबंधित मामला सुलझता दिख रहा है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। सेवा आदि से कार्य से जुड़े लोगों लोग कुछ अच्छा काम करेंगे। आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलने से खुशी होगी। आपको विपक्षियो से सावधान रहने की आवश्कता है, नहीं तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। मेहनत व लगन से आज आप आगे बढ़ेंगे जिसका आपको पूरा फल अवश्य मिलेगा। इसके साथ-साथ आप अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें। आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग किसी कार्यक्रम को करने की योजना बना सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थियों की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अत्यधिक मेहनत करें तभी सफलता मिलेगी। आप कार्यक्रम में किसी से भी कोई वादा न करें। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आज खुशी होगी। आप अपने करीबियों की बात सुनेंगे। आप किसी काम को भाग्य के भरोसे ना करें,नहीं तो उसमें आपको समस्या हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के लिए आज कोई विवाह संबंधी प्रस्ताव आ सकता है।जो लोग घर से दूर नौकरी कर रहे हैं वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते है। आप किसी को धन उधार देने से बचें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय लेना होगा। सामाजिक गतिविधियों में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आलस्य का त्याग कर आगे बढ़ना होगा। आपको यदि कोई सूचना सुनने को मिले तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं। परिवार का कोई सदस्य आपसे सलाह मशवरा करने आ सकता है। भाई व बहनों से आप अपने मन की इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। सामाजिक गतिविधि में आप पूरी रुचि रखेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। रिश्तो में चल रही अनबन दूर होगी। आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और खुशियों को दूसरों के साथ साझा करेंगे। अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान दें। धन-धान्य में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। किसी धार्मिक आयोजन में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको नौकरी से संबंधित कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है, जिसे आप तुरंत जॉइन कर सकते हैं। आपको अपने महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के कारण माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी क्योंकि आप अपने ऐशो आराम की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी।आप कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपका कोई मित्र आपसे मुलाकात करने आ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आप बहुत ही सोच विचार कर कोई भी फैसला लें। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे।अपनों के लिए कुछ बेहतर करने के प्रयास में लगे रहेंगे।व्यापार के लिए आप कुछ योजनाओं को बनाने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। माता जी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक रिश्ते में एक नई ऊर्जा लेकर आने वाला है। आपको आय के एक से अधिक स्त्रोतों से प्राप्त होंगे। आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेंगे। करियर को लेकर आप सक्रियता रखेंगे।आपका मनोबल आज बढ़ा हुआ रहेगा। आर्थिक लेनदेन के मामले में आपकी पूरी रुचि रहेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप यदि किसी संपत्ति को बेचने का लंबे समय से प्रयास कर रहे थे तो आज आपके वह प्रयास रंग लाएंगे। घूमने के दौरान आपको कोई जरूरी जानकारी प्राप्त हो सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और धर्म कर्म के कार्यों से जुड़कर आपको अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार कर रहे लोग तैयारी से आगे बढ़ें। आपके घर आज किसी सदस्य का रिटायरमेंट होने के कारण छोटी मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ने से आपको खुशी होगी। आध्यात्म के मामलो में आप बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ें। आपको कार्यक्षेत्र में जितनी उम्मीद थी उतना फल न मिलने से आपको खुशी होगी। कला व कौशल में सुधार आएगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा फोकस बनाएंगे, तभी पूरा हो सकेगा। आपको कार्यक्षेत्र में आपको साथियों के साथ विश्वास बनाए रखना होगा। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा
अंकित बंसल की अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए बड़े कलोनाईजर अंकित बंसल की अवैध कालोनियों पर अतिक्रमण हटवाया गया।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र थाना नई मण्डी क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों के अनुपालन में तथा श्री आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में पुलिस बल की उपस्थिति में जिला मुजफ्फरनगर में निकट ईवान हॉस्पिटल, भोपा रोड पर लगभग 60 बीघा भूमि पर विनोद रावत एवं श्री अंकित बंसल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश बंसल द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इसके उपरान्त मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर गन्दे नाले के पास की लगभग 10 बीघा भूमि पर श्री श्री अंकित बंसल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश बंसल द्वारा एवं मुजफ्फरनगर मे ओम शिव प्लान्ट के पीछे, नाले की पट्टी पर, पचेण्डा रोड, मुस्तफाबाद के खसरा नं0- 344 की लगभग 25 बीघा भूमि पर श्री श्री अंकित बंसल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश बंसल द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध निर्माण/कालोनी के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध निर्माण/प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। अतः आज दिनांक 05.06.2023 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 03 स्थलों पर लगभग कुल 95 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण के समय सहायक अभियन्ता, श्री भरत पाल, अवर अभियन्ता, श्री जयकरन सिंह, श्री राजीव त्यागी, श्री विनय गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...