रविवार, 4 जून 2023

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 04 जून 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 09:11 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - ज्येष्ठा 05 जून रात्रि 03:23 तक तत्पश्चात मूल*

🌤️ *योग - सिद्ध सुबह 11:59 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:38 से शाम 07 18 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:57*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:16*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - ज्येष्ठ पूर्णिमा,देवस्नान पूर्णिमा*

🔥 *विशेष -  पूर्णिमा,

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞वैदिक पंचांग* ~🌞


*व्यवसाय मे सफलता मिले इसके लिए घर पर  कछुआ रखे | 

🌷 *गर्मी में कैसे रहें स्वस्थ* 🌷

👉🏻 *क्या करें*

➡️ *1] सुपाच्य, चिकनाई व मधुर रसयुक्त, शीतल प्रकृति के और तरल पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करें |*

➡️ *2] देशी गाय का दूध, घी तथा मिश्री, फल आदि का सेवन करना हितकारी है ।*

➡️ *3] धूप में चलते समय सिर को टोपी या पगड़ी से ढक लें |*

➡️ *4] घड़े या सुराही का जल खुला हितकर है |*

➡️ *5] ऐसे कपड़े पहने जाने चाहिए जो आसानी से सूखे हुए हों।*

👉🏻 *क्या न करें*

❌ *1] गर्मियों में गर्म प्रकृति के साथ, तीखे और पचने में भारी पदार्थों से परहेज करें ।*

❌ *2] धूप में आने के तुरंत बाद या एक साथअधिक पानी ना पिए |*

❌ *3 धूम में घूमना, अधिक व्यायाम करना, देर रात तक जागना, अधिक देर तक भूखा-प्यासा रहना खतरा है |*

❌ *4] अत्यधिक ठंडा पेय, ठंडा पेय, चिपचिपाहट का ठंडा पानी, बर्फ, आइसक्रीम आदि का सेवन न करें।*

🙏🏻 

         🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यालाभ योग* 🌷

➡ *06 एवं 07 जून 2023 मंगलवार एवं बुधवार को विद्यालाभ योग (गुजरात एवं महाराष्ट्र छोड़कर भारतभर में)*

🙏🏻  *विद्यालाभ के लिए मंत्र* 

👉🏻 *ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।*

💥 *विशेष - जिन राज्यों में पूर्णिमा को माह का अंत माना जाता है वहाँ यह मंत्र 06 जून 2023 मंगलवार को रात्रि 11:13 से रात्रि 11:45 तक 108 बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद रात्रि 11:30 से 12:00 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से "ह्रीं" मंत्र लिख दें । अथवा 07 जून 2023 बुधवार को प्रातः 03:00 से रात्रि 09:02 बजे तक 108 बार मंत्र जप लें और रात्रि 11:00 से 12:00 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से "ह्रीं "' मंत्र लिख दें । जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा, उसे विद्यालाभ व विद्वत्ता की प्राप्ति होगी |*

💥 

🙏🏻

           🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई शारीरिक कष्ट लेने लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ ठगी स्वभाव और परिचित लोगों से सावधान रहना होगा। आपके प्रभाव व प्रताप बढ़ने से आपको खुशी होगी। वाणी की सौम्यता  आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपकी माताजी से आपकी किसी बात को लेकर बेवजह की बहसबाजी हो सकती है। आप अपने कामों के प्रति सजग रहें, तभी वह पूरा हो सकेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनकी चुगली लगा सकते हैं।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। आप अपने करीबियों से कोई उपलब्धि पाने में सफल रहेंगे। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो वह आपको समस्या दे सकता है। आप अपने खानपान में सात्विक भोजन को रखें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। किसी काम में यदि लापरवाही की तो यह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। सामाजिक प्रयासों में आप अनुशासन रखेंगे और सबका साथ में सहयोग बनाए रखें। परिवार के सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी काम को करने में जल्दबाजी नहीं करना है, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। जीवनशैली में सुधार आएगा। आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे। आपका कोई विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेगा, जिनसे आपको बचने की कोशिश करनी होगी। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी तीसरे व्यक्ति के कारण से मनमुटाव हो सकता है। करीबियों के साथ आप कुछ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोग कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। समन्वय की भावना आज आपके अंदर बनी रहेगी। बड़ों की सलाह पर चलने से आप किसी अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो  उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका कोई मित्र आपके लिए निवेश संबंधी सूचना लेकर आ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें और आपके अंदर आज एक्सट्रा एनर्जी रहने के कारण आप उसे इधर-उधर लगाकर व्यर्थ ना करें। कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। पारिवारिक गतिविधियों में भी आप रुचि बनाए रखेंगे। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप संकीर्णता व स्वार्थ का त्याग करके आगे बढ़ेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए कुछ चुनौती से भरा रहने वाला है। आपको सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में नाकामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जरूरी जानकारी मिल सकती है। यदि घर परिवार में आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे पूरा अवश्य करें। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आर्थिक रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपका मान सम्मान बढ़ने से आपको अहंकार नहीं दिखाना है। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवन स्तर में सुधार आएगा। आपको किसी के साथ कोई काम साझेदारी में करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है और आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको किसी श्रेष्ठ कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। घर परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर बेवजह कहासुनी हो सकती है। आप किसी बाहरी व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके जूनियर्स से कोई गलती हो सकती है। धन संबंधित मामलों में आप अत्यधिक मेहनत करके किसी काम में सफलता पा सकते हैं। माता जी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने में आप सफल रहेंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको धन संबंधित कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। कारोबार कर रहे लोग कुछ नए लोगों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी संतान को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और लंबे समय से रुके हुए कार्यों को गति मिलने से वह पूरे होंगे, लेकिन आप अपने खानपान में नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपकी किसी परिवार के सदस्यों को दी गई सलाह कारगर सिद्ध होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। परस्पर सहयोग बनाए रखेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप किसी लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तो वह पूरा अवश्य होगा। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है। आपको किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतनी होगी।



मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपके मन में दान पुण्य के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और यदि आपको किसी से सलाह लेनी पड़े, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी नयी चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप किसी जोखिम भरे काम को करने से बचें। कला कौशल में भी सुधार आएगा। बिजनेस कर रहे लोग आज उसमें कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। आपको आज किसी काम में ढील नहीं देनी है, नहीं तो वह लंबा लटक सकता है।

शनिवार, 3 जून 2023

मुजफ्फरनगर अधिवक्ता पांच जून से नौ जून तक अवकाश पर रहेंगे



मुजफ्फरनगर। जिला बार एसोसिएशन की आम सभा में अधिवक्ताओं ने पांच दिन के अवकाश रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता पांच जून से नौ जून तक न्यायालयों में न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इस संबंध में प्रस्ताव जिला जज सहित अधिकारियों को भेजा गया है।

बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल एवं महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया जून में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हाईकोर्ट की ओर से 10 दिन के अवकाश की सुविधा है, जबकि अधिवक्ता इस सुविधा से वंचित है। बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं की मांग पर फैंथम हॉल में आम सभा आहूत की गई। इसमें जून में पांच दिन के अवकाश पर रहने का फैसला लिया गया है। इस अवधि में अधिवक्ता किसी न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे।

इस संबंध में एक प्रस्ताव जिला जज, जिलाधिकारी, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के चेयरमैन सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट प्रयागराज एवं चेयरमैन बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है। अध्यक्ष ने बताया आम सभा में वर्ष 2018-19 के समय के चेंबर आवंटन की जमा राशि तीन अधिवक्ताओं एवं सुलहनामे के लिए तीन वादकारियों की रकम का कुल भुगतान 4.85 लाख रुपये बार फंड से किया गया है।

मुजफ्फरनगर बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल शिकायत दर्ज

 


मुज़फ्फरनगर । विश्व हिंदू महासंघ की टीम नई मंडी थाने पहुंची जहाँ उन्होंने SSI आर के राणा से मिलकर बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री जी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सनातन धर्म विरोधी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई 

जिला महामंत्री एडoवैभव यादव ने बताया की M S RAZA नामक व्यक्ति ने बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री जी की फोटो से छेड़छाड़ करके आपत्तिजनक अश्लील फोटो बनाकर शोशल मिडिया पर अपलोड किया था जिसे खुद को पत्रकार बताने वाले शहर के एक व्यक्ति जिसका नाम अरशद राणा है उसने शेयर कर सनातन धर्म का मजाक उड़ा कर हिन्दुवों की भावना से खिलवाड़ किया है हिंदू समाज में रोष का माहौल है ये लोग शहर का माहौल खराब करने का कार्य कर रहे हैं इन लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजनें का कार्य करें 

नगर प्रभारी विनोद गर्ग व नगरध्यक्ष सुबोध वर्मा ने कहा की बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री जी आज भारत में ही नहीं पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहराने का कार्य कर रहे हैं और हिंदू राष्ट्र के सपने को साकार करने का उन्होंने जो बीड़ा उठाया है वह सनातन धर्म विरोधियों की आंख का कांटा बना हुआ है आज हिंदू जाग चुका है हिंदू विरोधी ताकते बाज आ जाएं वरना विश्व हिंदू महासंघ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा

इस मोके पर:-जिला महामंत्री एडO वैभव यादव,नगर प्रभारी विनोद गर्ग,नगरध्यक्ष सुबोध वर्मा,नगर महामंत्री प्रतीक गोस्वामी,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार पांचाल,नगर मंत्री अभिषेक शर्मा,नगर मंत्री धनगर,रवि ठाकुर,जिला अध्यक्ष मोनी राणा,नगर अध्यक्ष पूनम गोस्वामी,गीता मलिक,संगीता पाल,रश्मि,अनीता,मीनू आदी उपस्थित रहे

व्यापारी सुरक्षा फोरम ने किया नवनिर्वाचित सभासदों का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा नव निर्वाचित सभासदों का स्वागत किया गया। 

हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद से वार्ड नंबर 33 से विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन, वार्ड नंबर 10 से शोभित गुप्ता की पत्नी महीका गुप्ता, वार्ड नंबर 30 से सभासद नवनीत गुप्ता, वार्ड नंबर 17 से सभासद प्रशांत गौतम का व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल उर्फ बिट्टू द्वारा फोरम के सदस्यों सहित सम्मान किया गया। सचिन सिंघल अनिल ऐरन आदि मौजूद रहे

जानिए किन दवाओं पर लगा बैन, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने क्यों जताया आभार


मुजफ्फरनगर । जिला परिषद मार्केट में भारत सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें 14 कॉन्बिनेशन मेडिसिन पर बैन लगाया गया है जिसका मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सरकार का आभार प्रकट करती है, इसके कारण हमारी नौजवान युवा पीढ़ी नशे के दलदल में जो फस रहे थे उससे काफी परिवारों को राहत मिलेगी, प्रदेश में भी कुछ समय से दवा व्यापार के नाम पर कुछ तथाकथित नेता उत्तर प्रदेश में ट्रस्ट के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश से अपने को महामंत्री लिखकर कुछ जनपदों में अपने पदाधिकारी खड़े कर दिए थे और पिछले महीने इसी नेता को पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से फैन्साड्रिल सिरप के लिए इसकी फर्म पर नोटिस जारी किया गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी ऐसे तथाकथित नेताओं को मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करती है कि यह भू माफियाओं से भी बड़े ड्रग माफिया है, इनके विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, संस्था के संरक्षक डॉ०आर०के०गुप्ता पिछले 1 साल से नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद किए हुए थे ऐसे नशा माफियाओं के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए,मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जनपद के सभी व्यापारियों से अपील भी कि जिन दवा व्यापारियों के पास इस प्रकार की यदि दवा हो तो वह उसे कम्पनी को वापस कर दे और ऐसी दवा ना बेचने का प्रयास करें, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना में जो परिवारों को क्षति हुई है उसके लिए भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करी

दुनिया राहुल गांधी पर हंस रही है : केशव प्रसाद मौर्य



मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उप मुख्यमंत्री उ०प्र० केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया।

सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । तत्पश्चात उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उडीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में हताहत हुए लोगो की आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट के लिए मौन रखा तथा शोक संतप्त परिजना के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं घायलो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलेंगे तो देश तो उन पर हंसेगा है, दुनिया में भी वो हंसी के पात्र बनेंगे। आज अमेरिका भी राहुल गांधी की बातों पर इसी प्रकार हंस रहा है, क्योंकि जो अमेरिका पीएम मोदी का आटोग्राफ मांग रहा है, वहां जाकर राहुल गांधी उनकी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष के हर कदम को जनता भली प्रकार 'समझ रही है। आज मोदी के खिलाफ विरोधी इसलिए एक मंच पर आ रहे हैं ताकि उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा रहे। पहले लंदन और आजकल अमेरिका में भारत के विरोध में भाजपा के विरोध में और मैं कहूं कि भारत के सबसे लोकप्रिय और जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के विरोध में कुछ लोग सत्ता वियोग का प्रलाप कर कर रहे हैं, मैं आज मुजफ्फरनगर की इस धरती से ऐसे सभी लोगों की गंभीर निंदा और आलोचना करता हूं, ऐसे लोगों से मैं यह कहना चाहता हूं वो सरकार की कमियाँ को अपने देश में रहकर . उजागर डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक मूल्यों वाला देश है, लोकतंत्र ने सभी को अपनी बात कहने की आजादी दी है। सत्ता में रहने वाले लोग अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच बताते हैं, तो इसी प्रकार विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि सरकार ने सत्ता ने जो कुछ गलत किया है, उसको लेकर जनता के बीच अपने देश में जो भी कहना है कहें, लेकिन जब हम किसी अन्य देश में जाते हैं, तो हमारी पहचान एक भारतीय के रूप में होती है, न कि किसी विशेष दल या समाज के व्यक्ति के रूप में हमको पहचाना जाता है। हम विदेश में भारतीय होने के नाते भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में अगर हम विदेशों में जाकर अपने देश की छवि को धूमिल करेंगे तो तो यह सरकार का नहीं बल्कि देश और प्रत्येक भारतीय का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और परिवार तंत्र को ही लोकतंत्र माना है कि यदि गांधी खानदान का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाये तभी देश में लोकतंत्र है, भले आपातकाल लगाने का गंभीर अपराध उनके नाम से इतिहास में दर्ज हो देश के लोकतंत्र को बंधक बनाने का आरोप और कलंक जो कांग्रेस पर लगा हुआ है, उससे वो कभी खुद को अलग नहीं कर सकते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी की देखरेख में पूर्व में दस साल तक पीएम मनमोहन सिंह की सरकार चली थी उस दौर को भी लोगों ने देश और विदेश में रहकर देखा है। लोग खुद ही अनुभव कर सकते हैं कि उस दौर में और आज के दौर में भारत को कितना बदला हुआ देख रहे हैं। अभी निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 निगमो पर भाजपा का कमल खिलाया है देश में मोदी जी व उ०प्र० योगी जी जैसा नेत्तृव हमारे पास है, हम सभी केन्द्र व राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें, मोदी जी के नेत्तृव में आज देश विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ 2024 में उ०प्र० के सभी 80 लोकसभाओ में कमल खिलाकर पूर्णः केन्द्र में मोदी जी के नेत्तृव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का कार्य करेंगें ।

मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी, सुधीर सैनी, गौरव स्वरूप, सपना कश्यप, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, सुखदर्शन बेदी, श्रीमोहन तायल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, राहुल गोयल, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, राजीव गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मंत्री सुधीर खटीक, रेणु गर्ग, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, कविता सैनी, कार्तिक काकरान, अमित रावल, सुन्दर पाल, मौ0 सलीम, राजकुमार सिद्धार्थ, जितेन्द्र त्यागी, प्रमेश सैनी, हरीश अहलावत, यशवीर सिंह, अक्षय पुण्डीर, विपिन त्याग, तरूण पाल, हरीश त्यागी, तरूण त्यागी, सचिन त्यागी पावटी, विपुल त्यागी, जोगेंद्र काला, रामनाथ ठाकुर, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, अशोक धीमान, लक्ष्मण शर्मा, रजत धीमान, देवेश कौशिक, प्रशांत गौतम, प्रशांत चौधरी, नवनीत गुप्ता, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, संजय मित्तल, गजे सिंह, हनीपाल, दिनेश पुण्डीर, अमित बोबी, मोनू, श्यामलाल प्रजापति, हरपाल महार, विजय प्रजापति, अनिल राठी, अमिता चौधरी, अंजलि चौधरी, सुनीता शर्मा, विक्रांत खटीक, गीता जैन, एकता गुप्ता, अंशु शर्मा, अजय सागर, विकास सैनी, सन्नी विश्वकर्मा, अखिलेश शर्मा, शोभित गुप्ता, गौरव ठाकुर, विपुल शर्मा, दिनेश गोयल, रविकांत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिजली चोरी रोकने को चलेगा विशेष अभियान : केशव प्रसाद मौर्य



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि विद्युत निगम को घाटे से बचाने के लिए प्रदेश में बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जायेगा। साथ ही प्रदेश में अवैध कब्जे नहीं होने दिये जायेंगे यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध दंडनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अलावा 2018 से शुकतीर्थ के विकास के लिए लम्बित पड़ी योजनाओं को पुनः चालू करने के निर्देश दिये गये है। विकास भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केशवप्रसाद मौर्य ने कहा कि पहली सरकार के मुकाबले अब बिजली की शिकायते बहुतायत में मिल रही है लेकिन विद्युत निगम का घाटा कम नहीं हो रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये तथा लाइन जर्जर हो रही है उन्हे बदलवाया जाये। उनहोंने कहा कि प्रत्येक गांव में शुद्ध पानी की उपलब्धता करायी जाये। जिन गांवों में पानी की टंकी बनी पडी है और वो बेकार हो गयी है उन गांवों में दोबारा से इस्टीमेट बनाकर नई टंकिया बनवायी जाये तथा गांवों में पाइप लाइन बिछवाकर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गो आश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया है इसके लिए सरकार ने प्रयास किया है कि जो चारागाह की जमीने है उनसे अवैध कब्जे हटवाकर वहां घास उगवायी जाये ताकि पशुओं का चारा उपलबध हो सके। उन्होंने पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का आवारा न छोडे उन्हे गौ आश्रय स्थल तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि 2018 में शुकतीर्थ के विकास के लिए जो योजना बनायी गयी थी वह लम्बित पडी है उसका प्रोजेक्ट बनाकर तत्काल सरकार को भेजे ताकि शुकतीर्थ का विकास कराया जा सके। उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस है सभी अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण कराया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पुलिस आनलाइन चालान कर लोगों को भारी भरकम चालान राशि भेज रही है इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है वे आनलाइन चालान पर कडी नजर रखे ताकि किसी का नाजायज उत्पीडन न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का बूथ तक का कार्यकर्ता भी अपने आप को उपमुख्यमंत्री समझे। अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराये।उन्होंने यह भी कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है सड़कों को गड्ढा मुक्त कराये ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे। इससे पूर्व उन्होंने उडीसा में हुए रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है उन्होंने मृतकों को श्रद्धांलि देते हुए घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पे्रसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ंिजंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, एसएसपी संजीव सुमन सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया की पत्नी की हालत सीरियस


 नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, कोर्ट ने सिसोदिया को शुक्रवार को कुछ घंटे के लिए अंतरिम राहत दी है। सिसोदिया पुलिस हिरासत में अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे हैं। 

जानकारी के अनुसार, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत खराब चल रही है। पत्नी से मुलाकात के लिए कोर्ट ने सिसोदिया को राहत दी, लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ गया। 

कोर्ट ने शर्त रखी कि सिसोदिया अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे। परिवार के अलावा किसी से बात नहीं करेंगे। मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे। बता दें कि सिसोदिया ने पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी। लेकिन ED ने अंतरिम ज़मानत अर्जी का विरोध किया था।

साइबर सुरक्षा पर श्री राम कॉलेज की कार्यशाला में चर्चा


मुजफ्फरनगर । श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित की जा रही  सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के सप्तम दिन साइबर सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। 

श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा सेंटर फॉर इनोवेशन, फेब्रिकेशन एण्ड एन्टरप्रिन्योरषिप डेवलपमेंट (सीफेड) के सहयोग से ‘आईओटी एवं साइबर सिक्योरिटी ट्रेंड्स, चैलेंजेज एंड सोल्यूषंस’ विषय पर 27 मई से 3 जून 2023 तक सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला के सप्तम दिन डॉ0 प्रगति सक्सेना मुख्य अतिथि रहे तथा उनके द्वारा छात्रों के साथ साइबर सुरक्षा के लाभ एवं आवश्यकता को समझाते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

मुख्य वक्ता डॉ0 प्रगति सक्सेना ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साइबर सुरक्षा क्या है यह जानना हर एक इंटरनेट उपयोगकर्ता के लिए अत्यंत आवश्यक है। इंटरनेट पर अक्सर साइबर अपराध होते रहते हैं ऐसे में अगर हमें साइबर सुरक्षा के बारे मे पता नहीं है तो हम आसानी से साइबर अपराध के जाल मे फंस सकते हैं जोकि हमारे लिए बहुत हानिकारक हो सकता है क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की साइबर अपराध मे फंस चुके हैं जिस कारण उन्हें बहुत अधिक हानि हुई है। इसीलिए आपको साइबर सुरक्षा को समझना चाहिए। साइबर का अर्थ इंटरनेट से है और सिक्योरिटी का अर्थ है सुरक्षा अब आपको थोड़ा बहुत साइबर सुरक्षा के बारे में अनुमान लग गया होगा लेकिन यह साइबर सुरक्षा का मात्र एक प्रतिशत जानकारी है।

उन्होंने छात्रों को बताया कि साइबर सुरक्षा एक प्रकार की इंटरनेट से जुड़े सिस्टम जैसे कंप्युटर, मोबाइल वाईफाई इत्यादि के लिए एक सुरक्षा होती है जिसका उद्देष्य डिवाइस, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा, सूचना जैसी महत्वपूर्ण चीजों को साइबर अपराध से बचाना होता है ताकि सिस्टम और सिस्टम के स्वामी को किसी भी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़े। इसे हम ऑनलाइन सुरक्षा भी कह सकते हैं। इसे यदि सरल भाषा मे समझें तो साइबर सुरक्षा हमारे डिवाइस से जुड़े सभी प्रकार के प्रोग्राम्स को किसी भी प्रकार के हानिकरक डिजिटल हमले से बचाता है और हमारे डिवाइस को व डिवाइस में रखे डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है। इन्टरनेट के माध्यम से सिस्टम पर होने वाले अपराध से लोगों को बचाना साइबर सुरक्षा को बनाने का मुख्य उद्देष्य है। जैसा कि हम जानते हैं की साइबर सुरक्षा कुल दो शब्दों से मिलकर बना हैं। ‘‘साइबर‘‘ जिसका अर्थ इंटरनेट पर उपलब्ध सभी प्रकार की डाटा, सूचना और सभी प्रकार के सिस्टम से है जो कि इंटरनेट का उपयोग करते हैं। ‘सिक्योरिटी’ का अर्थ सुरक्षा से है या फिर हानि से बचने का उपाय होता है। अब सरल भाषा में समझे तो साइबर सुरक्षा इंटरनेट के खतरों से बचने के लिये किये गये उपाय हैं।

इंटरनेट पर ऑनलाइन फ्रॉड, हैकिंग होते रहते हैं जिसकी वजह से सिस्टम के स्वामी के निजी सूचना, डाटा और उपयोगकर्ता के ऑनलाइन बैंकिंग सूचना, निजी डाटा चोरी हो जाते हैं जिससे कि सिस्टम के स्वामी और उपयोगकर्ता को भारी हानि का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी को बनाया गया है। एथिकल हैकिंग क्या हैं ? फोन हैक कैसे होता है ? साइबर अपराध क्या है ?

वैसे तो साइबर सिक्योरिटी विभिन्न प्रकार की होती हैं परन्तु यदि हम मुख्य रूप से देखें तो यह तीन प्रकार की होती हैं।

1. एप्लीकेषन सिक्योरिटी के तहत उन एप्लीकेषन्स, सॉफ्टवेयर्स, जिनका प्रयोग आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से करते हैं उनको और उनसे जुड़े सभी उपयोगों को साइबर हमले से बचाया जाता है। साइबर सुरक्षा का यह एक महत्वपूर्ण प्रकार है और यदि आप दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करते रहते हैं तो इसको समझना आपके लिए और भी आवश्यक है।

2. नेटवर्क सिक्योरिटी ऐसी संस्थाओं और कम्पनियों के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं जहां पर कम्प्यूटर्स, सिस्टम वायरलैस नेटवर्क के माध्यम से आपस में जुड़े होते हैं। साइबर अपराधी इन्ही वायरलैस नेटवर्क के माध्यम से साइबर हमले करते हैं ताकि सिस्टम के डाटा और सूचना को एक्सेस कर सके। इन्ही सभी वायरलैस नेटवर्क पर हो रहे हमलों से बचने के लिए नेटवर्क सिक्योरिटी का प्रयोग किया जाता है ताकि सिस्टम और सिस्टम में उपस्थित डाटा एवं सूचनाओं को सुरक्षा प्रदान कर हैकर्स से बचाया जा सके।

क्लाउड सिक्योरिटी के अन्तर्गत क्लाउड स्टोरेज पर सुरक्षित सभी फाइल्स, डाटा, सूचना व डॉक्यूमेंट्स इत्यादि को साइबर हमले से बचाना जाता है और क्लाउड स्टोरेज को सुरक्षा प्रदान की जाती है। वेबसाइट्स के स्वामी से लेकर सभी प्रकार की बड़ी-बड़ी संस्थाएं अपने महत्वपूर्ण डाटा को स्टोर करने के लिये क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करते हैं। ऐसे में क्लाउड सिक्योरिटी अतिमहत्वपूर्ण हो जाती है क्लाउड स्टोरेज को सुरक्षा प्रदान करने के लिये।

कार्यशाला में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमैन  डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी, इं0 कनुप्रिया, डॉ0 आकांक्षा, इं0 पीयूष चौहान, इं0 विवेक अहलावत, इं0 रुचि राय एवं श्रीमती पायल मित्तल आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

रेल हादसे में मृतकों की संख्या 237 हुई


बालासोर। ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 237 हो गया है। वहीं 900 के करीब लोग घायल हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने बताया कि सेना बीती रात से ही राहत और बचाव कार्यों में जुटी है और कोलकाता से और सैन्यकर्मियों को बुलाया गया है।

घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव कार्यों में जुटी हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मुआवजे का कल एलान कर दिया गया था। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और इस बात की जांच करेंगे की हादसे की वजह क्या रही।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 03 जून 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 11:16 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा सुबह 06:16 तक तत्पश्चात अनुराधा*

🌤️ *योग - शिव दोपहर 02:48 तक तत्पश्चात सिद्ध*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:57*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:16*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - वट पूर्णिमा,वटसावित्री व्रत (पूर्णिमांत)*

🔥 *विशेष -  चतुर्दशी, पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *नकसीर* 🌷

😪 *यह होने पर सिर पर ठंडा पानी डालें | ताज़ी व कोमल दूब ( दूर्वा ) का रस अथवा हरे धनिये का रस बूँद – बूँद नाक में टपकाने से रक्त निकलना बंद हो जाता है | दिन में दो – तीन बार १० ग्राम आँवले के रस में मिश्री मिलाकर पिलायें अथवा गन्ने का ताजा रस पिलाने से नकसीर में पूरा आराम मिलता है |*

🙏🏻 

            🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *बेहोश होने पर( Coma से बाहर लाने )*

😇 *कोई बेहोश हो गया हो तो उसके सिर पर तिल के तेल की मालिश करो, पैरों पर तिल का तेल रगड़ो । उस के कानों में "ऐं ऐं" अथवा "ॐ ॐ" बोलें ।*

🙏🏻 

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *मनोरथ सिद्धि* 🌷

🙏🏻 *“गुरु ….गुरु” के जप से भक्तों का मनोरथ पूरा होता है |*

🙏🏻  *भगवान शिवजी कहते है: गुरु मंत्रों मुखे यस्य, तस्य सिद्धि न अन्यथा गुरु लाभात सर्व लाभों गुरु हीनस्थ बालिश: |*

🙏🏻 *जिसके जीवन में गुरु नही है उसका कोई सच्चा हित करने वाला भी नहीं है | जिसके जीवन में गुरु है वो चाहे बाहर से शबरी भीलन जैसा गरीब हो फिर भी सोने की लंका वाले रावन से शबरी आगे आ गयी, रविदास चमार हो फिर भी गुरु मन्त्र है मीरा के तारणहार हो गए |*

🙏🏻 *गुरु शब्द बहुत  शक्तिशाली है और गुरुदर्शन, गुरु  बहुत बहुत कल्याण करता है | तो बोले 'गु'कार सिद्धि प्रोक्तो रेफ़ पापस्य हारक | गुरु में ‘र’ जो है पापनाशक है | 'ऊ'कारो विष्णु अव्यक्त: त्रेआत्मा: गुरु परः | ये तीनो शब्द गुरु शब्द के है | गुरु शब्द का ‘ग’कार सिद्धि देनेवाला, ‘र’कार पाप हरनेवाला ‘ऊ’कार अव्यक्त विष्णु भगवान से मिलानेवाला | गुरु वो है जो श्रेष्ठ है और तीनों से पार भी है | ये आगमसार ग्रंथ है उसका श्लोक मैंने तुमको सुनाया |*

🙏🏻 

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।


नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। पारिवार में यदि लंबे समय से चल रहे संघर्ष को लेकर आप परेशान चल रहे थे तो उनसे आपको राहत मिलेगी। यदि आप धन की कमी को लेकर परेशान हैं तो आपको अक्समात धन लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को देना है तो उसमें उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी।  आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और किसी कानूनी मामले में  आपको जीत मिलती दिख रही है। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ समस्याएं आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी तो उनसे आपको राहत मिलेगी।  आप अपने घर के लिए कुछ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। व्यापार में आपको अचानक से लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कामों को देख कर हैरान रहेंगे। आपके कुछ शत्रुओं को भी आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। माताजी यदि आपको कोई सलाह दे तो आप उसे अवश्य माने।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपने भाइयों की मदद के लिए आगे आएंगे। यदि कोई कानूनी मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था तो उसे भी आप अपने भाइयों से सलाह करके सुलझा सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्जा है तो आप उसे भी आज काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपको अपने काम और घर के बीच तालमेल बनाकर रखना होगा तभी आप अपने सभी कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। यदि आपने पहले कहीं निवेश करने का मन बनाया था तो  आप उसे कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में अपनी आंख और कान खोल कर काम करें नहीं तो आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। नौकरी कर रहे लोग सावधानी बरतें नहीं तो उनकी तरक्की में कुछ बाधा आ सकती है। आपको  कार्य क्षेत्र में किसी बड़े नुकसान को होने से बचाना होगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा। व्यापार संबंधी कामों को लेकर आप यदि किसी यात्रा पर जाएंगे तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्साहित होकर किसी कार्य को करने के लिए रहेगा। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट आ गई थी तो उसे लेकर आप परेशान रहेंगे।आपको किसी भी शॉर्टकट तरीके से धन कमाने से बचना होगा नहीं तो वह आपको नुकसान करवा सकता है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ खाने पीने की वस्तुएं लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आने वाला है जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। आपका यदि कोई सरकारी काम लंबे समय से अटका हुआ था तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। व्यवसाय में आप किसी को धन उधार ना दें नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप  जीवन साथी के साथ किसी अनुबंध को लेकर परेशान रहेंगे जिसके कारण आपका कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा। संतान को आप यदि कोई जिम्मेदारी देंगे तो वे उस पर खरी उतरेंगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। यदि पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट चल रही हैतो आप उसे नजरअंदाज ना करें। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप अपने मन में निराशाजनक विचारों को ना आने दें नहीं तो समस्या हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को  अपने आसपास रह रहे लोगों पर विश्वास करने से बचना होगा।  आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपने यदि पहले कभी धन लगाया था, तो वह  आपको वापस अच्छा मुनाफा दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर को कोई सलाह देंगे। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी तो वह आज पूरी हो सकती है।  बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोग सावधानी बरतें। परिवार में किसी नए वाहन को ला सकते हैं जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग आज किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें। आपको कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है । माताजी की सेहत में यदि लंबे समय से गिरावट चल रही थी तो उसमें भी आज सुधार होगा। यदि आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया तो वह आपके आपसी रिश्तो में दरार पैदा करा सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। करियर को लेकर आप अहम फैसला ले सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पूरे दिन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही है तो उसके लिए वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किस की नई शुरुआत करना चाहते हैं तो आप उसे कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने कार्य क्षेत्र में आज कुछ बदलाव करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। भविष्य की कुछ रणनीति भी बनाएंगे। आपको कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। अपने रुके हुए कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करें। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपको परेशान कर सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ  अच्छा समय व्यतीत करेंगे

शुक्रवार, 2 जून 2023

मुजफ्फरनगर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 मुजफ्फरनगर- थाना सिविल लाइन क्षेत्र सरवट फाटक पर ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की दर्दनाक मौत, स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।।


ओडिशा में 3 ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त 50 शव बरामद, बाकी की तलाश जारी, 350 से अधिक घायल

 ओडिशा। कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।




प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 50 से ज्यादा की मौत हो गई है, जबकि 350 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

सहारनपुर मंडल आयुक्त ने ग्रहण किया कार्यभार

 सहारनपुर । मंडल आयुक्त के रूप में आज हृषिकेश भास्कर यशोद ने मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया उन्होंने कहा कि जनता की इच्छाओं के अनुरूप सभी जन कल्याणकारी योजनाएं को अमलीजामा पहनाना और धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। शासन के विकास और प्राथमिकता युक्त कार्य प्रगति पर ले जाना उनका मूल उद्देश्य है उन्होंने बताया कि 2006 बैच के के अधिकारी हैं इससे पूर्व औरैया लखीमपुर खीरी देवरिया श्रावस्ती सिद्धार्थ नगर हरदोई अलीगढ़ में जिलाधिकारी पद के साथ शासन स्तर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं 5 साल की प्रतिनियुक्ति के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश में आए हैं और मंडलायुक्त के रूप में सहारनपुर में उनकी पहली नियुक्ति है. उनके पहुंचने पर उन्हें गार्ड द्वारा सलामी भी दी गई अधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया


मोदी सरकार ने 9 वर्षों में कराए देश में अनेकों विकास कार्य : नितिन पटेल

 मुजफ्फरनगर। गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि यूपी में अपराध चरम पर थे, आम आदमी रात में घर से बाहर नहीं निकलता था। आज यूपी सबके सामने है। बीते पांच माह में अपराधियों के साथ क्या हुआ, आप सबको पता है। योगी सरकार में अपराधियों का सफाया हो रहा है। यूपी में पहले रात होते ही लोग सफर बंद कर देते थे, अब भाजपा सरकार ने अच्छी सड़कें और सुरक्षा उपलब्ध कराई है। कश्मीर और उत्तर प्रदेश के हालात बदल गए है। देश ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया है। सरकार गरीब कल्याण और विकास को समर्पित है।



केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर मेरठ रोड स्थित सभागार में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली, उससे पहले केंद्र और अधिकतम प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार थी। हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त था। कश्मीर के हालात खराब थे, कोई जाना नहीं चाहता था।मोदी ने धारा 370 हटाई और आतंकवादियों का सफाया किया। जी-आठ का सम्मेलन श्रीनगर में हुआ है। अब लोग कश्मीर घूमने जा रहे हैं। यूपी में अपराध चरम पर थे, आम आदमी रात में घर से बाहर नहीं निकलता था। आज यूपी सबके सामने है। बीते पांच माह में अपराधियों के साथ क्या हुआ, आप सबको पता है। योगी सरकार में अपराधियों का सफाया हो रहा है। अब प्रदेश के लोग दिन-रात आवागमन कर रहे हैं। जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, वहां लव जिहाद को लेकर कानून बनाए गए हैं। देश ने दिन-रात तरक्की की है। देश में सड़कों का जाल बिछा है। वंदे भारत जैसी ट्रेनें प्रारंभ हुई। केंद्र की मोदी सरकार ने नौ साल में देश का मान दुनिया में बढ़ाया है।

बताया कि रक्षा उपकरण देश में ही बनने शुरू हुए। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए। कोरोना काल में देश के 140 करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का काम मोदी ने किया। 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल से ही नि:शुल्क खाद्यान्न मिल रहा है।

बताया कि मणिपुर में गृहमंत्री तीन दिन रहे और वहां शांति स्थापित की जा रही है। नर्मदा नदी से पूरे गुजरात को पानी दिया गया। ऊर्जा के क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डीके शर्मा, विनीत कात्यान, सुधीर खटीक, अभिषेक चौधरी, जगदीश पांचाल आदि मौजूद रहे।

गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर सहभोज का कार्यक्रम हुआ। पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहभोज में शामिल हुए। पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 की तैयारियों में जुट जाएं। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

भाजपा का सोशल मीडिया वालिन्टर सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न

 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में *सोशल मीडिया वालिन्टर सम्मेलन* कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।





जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री गुजरात मा० नितिन पटेल जी व राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार श्री सोमेन्द्र तोमर जी रहें।

सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविन्द्र सोम द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गायन के साथ किया गया।

 तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि एवं वक्ता पूर्व उप मुख्यमंत्री गुजरात मा० नितिन पटेल जी व राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार मा० सोमेन्द्र तोमर जी को पुष्प गुच्छ भेंटकर व अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि नितिन पटेल जी ने कहा कि मा० नरेन्द्र मोदी जी की केन्द्र सरकार व मा० योगी जी की राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुचाये जिससे आम जनता को इन सभी योजनाओ का लाभ मिल सके।

भारतीय जनता पार्टी दल जैसा नेतृत्व किसी के पास नहीं है यह हम सबका परम शौभाग्य है कि हमको मोदी जी व योगी जी जैसे कुशल नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है भारतीय जनता पार्टी के नेताओ व जनप्रतिनिधियो के सामने अन्य नेता कही पर नहीं टिकते भारतीय जनता पार्टी के जैसा अनुशासित कार्यकर्ता किसी और दल के पास नहीं है हमको जो कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किये गये है

उनको बूथ स्तर तक सफल बनाने का कार्य करना हैं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश को गुंडो एवं माफियाओं से मुक्ती मिली है और भय मुक्त समाज की स्थापना हुई है। लोकसभा 2024 चुनाव में हमको सभी 80 सीटो पर जीत का परचम लहराना है ।

जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, सह संयोजक तरूण त्यागी, आदित्य जैन, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी रहें।

तत्पश्चात वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ टिफिन बैठक (सह भोज कार्यक्रम) के अंतर्गत पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ के सह भोज किया।

जिसमें मुख्य रूप से डीके शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल पाल निर्वाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरुषोत्तम, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, श्रीमोहन तायल, सुखदर्शन बेदी, जगदीश पांचाल, राजकुमार त्यागी, चमन वाल्मीकि, सुनीता शर्मा, एकता गुप्ता, गीता जैन, अमिता चौधरी, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, विजय सैनी, विनीत कात्यायन, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, अमित चौधरी, संजय गर्ग, राजीव गुर्जर, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, कविता सैनी, कार्तिक काकरान, मौ०. सलीम, अमित रावल, राजकुमार सिद्धार्थ, रजत त्यागी, मनोज चौधरी, सचिन त्यागी पावटी, रविकांत शर्मा, विपुल त्यागी, कपिल त्यागी, राजेश पाराशर, रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, यशवीर सिंह, विजय वर्मा, प्रशांत गौतम, रजत धीमान, विपुल शर्मा, मनोज वर्मा, डॉ० आरके पराशर, राजीव शर्मा, सागर वाल्मीकि, अमन तोमर, दिनेश पुण्डीर, यतेन्द्र त्यागी, अभिषेक शर्मा, आदेश शर्मा, बोबी सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर मूलचंद रिसॉर्ट पर नितिन पटेल और सोमेंद्र सिंह तोमर का स्वागत

 



मुज़फ्फरनगर- भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता ममता अग्रवाल के सौजन्य से मूलचंद रिसोर्ट पर गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र सिंह का स्वागत किया गया।

बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिनके द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डी के शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीर पाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मालिक, प्रमोद ऊटवाल समेत समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मूल चंद रिजॉर्ट के डायरेक्टर दीप अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों में भाजपा सरकार के ईमानदार नेतृत्व में देश ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है और एक ईमानदार एवं पारदर्शी सरकार देने का अपना वादा पूर्ण किया है।

कार्यक्रम में रचना अग्रवाल,विनीत कात्यायन, बिजेंद्र पाल, अभिषेक गुर्जर, रेणु गर्ग, डा तुलसी भारद्वाज, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, विजय वर्मा, प्रवीण शर्मा, ,रोहिल बाल्मिकी, विजय सैनी, रोहताश पाल समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

ब्रजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 9 जून तक का अल्टीमेटम


कुरुक्षेत्र। पहलवानों के मामले पर कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला महापंचायत के लिए शुक्रवार को विभिन्न खापों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए। पंचायत में खापों ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। राकेश टिकैत बोले कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है।

पंचायत के बाद कमेटी की बैठक में प्रतिनिधियों के लिए फैसले को सुनाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 9 जून तक सरकार के पास समय है। बातचीत कर हल निकाले, अन्यथा अगले दिन खिलाड़ियों के साथ बैठकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। फिर से खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर बैठाया जाएगा। गांव गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में पंचायत की जाएंगी।

जानिए एमडीए ने कहां कहां चलाया अवैध कालोनियों पर बुलडोजर


 मुजफ्फरनगर । जनपद के विभिन्न स्थानो पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष  के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में पुलिस बल की उपस्थिति में जिला  मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में ब्लॉक कार्यालय के पीछे, ख0नं0- 330, 332 व 334 ग्राम खतौली रूरल में लगभग 10 बीघा भूमि पर आलोक कुमार पुत्र भागचन्द द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इसके उपरान्त फलावदा रोड खतौली, के0के0 पब्लिक स्कूल के सामने की लगभग 10 बीघा भूमि पर ईनाम प्रधान व सुबोध प्रधान, मीरापुर रोड पर राजेश फार्म हाऊस के पीछे लगभग 10 बीघा भूमि पर श्री नवीन प्रधान व श्री भीम द्वारा तथा जानसठ रोड पर गणेश विहार एक्सटेंशन की लगभग 05 बीघा भूमि पर श्री रामकुमार तोमर व श्री बिजेन्द्र चौधरी द्वारा अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध निर्माण/कालोनी के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध निर्माण/प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। अतः आज दिनांक 02.06.2023 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 04 स्थलों पर लगभग कुल 35 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण के समय उप-जिलाधिकारी, खतौली, तहसील खतौली स्टाफ, अधिशासी अभियन्ता, विनीत अग्रवाल, अवर अभियन्ता, राजीव कोहली, अवनीश गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर वीवीआइपी प्रोग्राम के चलते कल इन रास्तों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

 


मुजफ्फरनगर । वीवीआईपी प्रोग्राम के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निम्न ट्रैफिक एडवायजरी जारी की जाती है। समस्त आमजन से अपील है कि ट्रैफिक एडवायजरी का पालन कर असुविधा से बचें।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...