शुक्रवार, 19 मई 2023

मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हुआ सम्मान

मुजफ्फरनगर। पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती मुजफ्फरनगर जिला द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्रातः 8:00 बजे आयोजित किया गया जिसमें मीरापुर इंटर कॉलेज के बच्चे भी शामिल थे व इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशव पुरी मैं प्रातः 10:30 बजे मेधावी छात्र सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इन दोनों ही कार्यक्रम में  विपुल भटनागर  चेयरमैन,इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुज़फ़्फ़रनगर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे जोकि सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरी के पूर्व छात्र भी हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपने सुंदर विचारों से सभी छात्रों को अवगत कराया तथा अपने समय के किस्से भी छात्रों के समक्ष रखें उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षा के साथ साथ संस्कार,भारतीय संस्कृति, अनुशासन व चरित्र निर्माण भी करता है। 

 इस अवसर पर सीए अतुल कुमार अग्रवाल जिला संयोजक पूर्व छात्र परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा विद्यालयों में पूर्व छात्र परिषद के बारे में विस्तार से बताया गया तथा मेधावी छात्रों के साथ-साथ सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई , इस अवसर पर शलभ गर्ग - अध्यक्ष, अमित तायल -उपाध्यक्ष, अतिन संगल -कोषाध्यक्ष, विशाल गर्ग जी के साथ-साथ बहुत से पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी  तथा डॉ पुनीत सिंघल अध्यक्ष केशवपुरी विद्यालय भी उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों के मध्य अपने अपने विचार रखे तथा सभी को परीक्षा फल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। मंच संचालन विशाल गर्ग  पूर्व छात्र के द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य  ने सभी का आभार प्रकट किया। 

गांधी कॉलोनी के सभासद अमित पटपटिया पहुंचे संजीव बालियान की शरण में


मुजफ्फरनगर । प्रेमी छाबड़ा को हराकर वार्ड 37 के नवनिर्वाचित सभासद अमित पटपटिया की नाले से छोटे बीजेपी ध्वज उठाकर साफ  कर के सम्मान देने की वीडियो  क्लिप लखनऊ पहुंची।

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जी द्वारा  वार्ड 37 सभासद अमित पटपटिया संजीव अरोरा को शाबाशी दी गई है पिछले दिनों आंधी तूफान से बीजेपी के चुनाव में लगे ध्वज कूडे व नाली मे इधर-उधर पड़े दिखाई दिए थे  यह दृश्य जब अमित पटपटिया पवन  अरोरा संजीव अरोरा  जो कि बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं  ने देखा तब उन्होंने पूर्व सभापति सोसाइटी राकेश ढींगरा के साथ में मिलकर बीजेपी ध्वज को सम्मान देते हुए सेवा की. इस वीडियो एवं कार्य को देखकर डॉक्टर संजीव बालियान जी ने आज अमित जी को इसके लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि अमित व टीम निश्चित रूप से समाज हित में कार्य करती रहेगी और आगे बढ़ेगी. उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं माननीय मोदी जी के प्रति आस्था रखते हुए राष्ट्र सेवा का रास्ता दिखाया. , टीम से अमित महेंद्रू,हितेश आनंद, डा. अनुज पटपटिया, ऋषभ जग्गा, शुभम अरोरा आदि साथ रहे। 

शनि जयंती पर महाआरती और पंचामृत अभिषेक


मुजफ्फरनगर। शनि जयंती व वट अमावस्या के अवसर पर चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर के प्रांगण को फूलों से सजाया गया और सवेरे से ही भक्तों का सैलाब यहां पूजा अर्चना में जुटा रहा ! सवेरे के समय सर्वप्रथम मानव कल्याण परिषद के सौजन्य से प्रेम प्रकाश अरोड़ा व अन्य साथियों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ! उसके उपरांत यज्ञ हवन एवं महाआरती हुई इसके मुख्य यजमान अशोक तायल सपरिवार रहे ! बाद में शनि जयंती के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भगवान शनि देव के जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटा गया और भक्तों को वितरित किया गया ! इस बीच भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक हुआ जिसमें २१ यजमानों ने शनिदेव को नील घी बुरे से उनका अभिषेक किया और बाद में ५६ भोग के द्वारा शनिदेव का भोग लगाया गया ! छप्पन भोग के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया ! जो देवांश के सौजन्य से संपन्न हुआ शनि जयंती वट अमावस्या के बारे में समस्त पूजन कार्य आदि है पंडित केशवानंद संतोष मिश्रा सिद्ध पीठ वाले गुरुजी प. संजय कुमार द्वारा संपन्न कराए गए और इस कार्य में सतीश आशीष शिवा अमित का उल्लेखनीय योगदान रहा ! मंदिर प्रांगण में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सिद्ध पीठ वाले गुरुजी प. संजय कुमार ने वट वृक्ष की महत्ता एवं शनि जयंती की महिमा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि शनि कितना लोकप्रिय है और मानव के कल्याण को प्राथमिकता देता है इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से ललित मोहन शर्मा शरद कपूर लक्ष्मी नारायण शैलेंद्र शर्मा मुकेश चैहान नरेंद्र पवार आदि लोग मौजूद रहे ! शनि जयंती वट अमावस्या के अवसर पर शनि धाम के प्रांगण में सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र होती रही और यह क्रम देर शाम तक जारी रहा ! आमंत्रित श्रद्धालुओं का स्वागत शरद कपूर द्वारा किया गया !

बंद पैसेंजर रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर स्टेशन पर डॉक्टर संजीव बालियान को समस्याओं से अवगत कराया गया संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने मंत्री से निवेदन किया एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर रेलवे फ्लावर होना चाहिए मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर यह समस्या लिखवाई और कहा कि यह सभी कार्य पूरे होंगे। मेरठ मुजफ्फरनगर देहरादून रूट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलवाने के लिए कहा बंद की  हुई पैसेंजर गाड़ियों को भी जल्दी चलाया जाएगा। इस अवसर पर घनश्याम भगत दीपक गुप्ता राजेश चौहान दीपक भाटिया सरदार टिंकू सिंह जी मनीष सिंघल हरवीर आकाश जी भाटिया राजू भाटिया विनोद ठाकुर पारस सैकड़ों की संख्या में दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 19 मई 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अमावस्या रात्रि 09:22 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी सुबह 07:29 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

*🌤️योग - शोभन शाम 06:17 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:35 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:00*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:09*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - ज्येष्ठ अमावस्या, दर्श अमावस्या, भावुका अमावस्या,वटसावित्री व्रत (अमावस्यांत), शनैश्चर जयंती*

🔥 *विशेष - अमावस्या  पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~  वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें  , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

🙏🏻

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

➡ *20 मई 2023 शनिवार से गंगा दशहरा प्रारंभ ।*

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा स्नान का मंत्र* 🌷

🙏🏻 *गंगा स्नान के लिए रोज हरिद्वार  तो जा नही सकते, घर में ही गंगा स्नान का पुन्य मिलने के लिए एक छोटा सा मन्त्र है ..*

🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा*

🙏🏻

🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करके कोई एक्शन लेने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आज आपको निजात मिलेगी। माताजी से आप अपने दिल की बात कह सकते हैं, जिसे वह पूरी भी अवश्य करेंगे। आप आज एक गुप्त तरीके से धन कमाने पर पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको कहीं धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है और यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। परिवार में यदि किसी से कुछ पुराने गिले-शिकवे चल रहे हैं, तो आप उन्हे न उखाडे़ं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। छोटे बच्चे आज आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ टाइम अकेले में बताएंगे, जिससे दोनों के बीच यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होंगी। परिवार में चल रही  कलह को आप घर से बाहर ना जाने दें। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्या को आप वरिष्ठ की मदद से सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी दी जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। किसी को धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपको वह धन वापस मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोग आज कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे, जिनमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य लें। यदि आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा ना होने के कारण समस्या आ रही थी, तो वह भी आज अत्यधिक मेहनत के बाद ही पूरा होता दिख रहा है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज महिला मित्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनके साथ कोई धोखा कर सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके सुख सुविधाओं के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप किसी निवेश संबंधी योजना में ध्यान लगाएंगे, तो इससे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपको समस्या देगी। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाई बहनों से पूछ कर आप किसी योजना में ध्यान लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा धन व्यय करेंगे।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कमजोर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो आपको कोई समस्या दे सकता है। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको समस्या देगा। यदि आपको आस-पड़ोस में आज कोई वाद-विवाद की स्थिति उतपन्न हो, तो आपस में चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। वैवाहिक जीवन में आज किसी बात के कारण तनातनी रहेगी, जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या होने की संभावना बनती दिख रही है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपकी किसी नई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। मित्रों व रिश्तेदारों के साथ आज आप कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी इधर-उधर बैठकर समय व्यतीत ना करें। अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह परीक्षा की तैयारियों को कर सकेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने मन की बात माताजी से कहने का मौका मिलेगा, इसलिए आज आप कोई बडा निवेश कर सकते हैं, जिसमें बाद में आपको अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद दिख रही है। किसी नये वाहन को खरीदने का सपना आज आपका पूरा हो सकता है। आपको एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी पुरानी मे ही टिके रहना बेहतर रहेगा।



धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपके बढ़ते खर्च आपकी समस्या बनेंगे। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो इसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको डांट खानी पड़ेगी। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन पर लगाम लगाने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी।

 

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आज आपको किसी काम के पूरा न होने के कारण तनाव बना रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। दोस्तों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में यदि आप सम्मिलित हो, तो वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले। कार्यक्षेत्र में आज आपको लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को आज कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। व्यापार के सिलसिले में आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है, लेकिन आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान से किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको आज घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और कार्यक्षेत्र में आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, जो मित्र के रूप में आपके साथ होंगे, लेकिन आप उन्हे चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, यदि कोई समस्या हो तो उसे नजरअंदाज ना करें

 


मुजफ्फरनगर। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के संचालक स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि नौकरियों का लाभ लेने के लिए मुस्लिम समाज के लोग अपने नाम हिंदू रख रहे हैं। दिल्ली में हिंदू धोबी को अनूसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है, लेकिन मुस्लिम धोबी को नहीं। ऐसे में मुस्लिम अपने नाम हिंदू रखकर नौकरियों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।  

मुजफ्फरनगर शहर की अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में यशवीर महाराज ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह को ऐसे करीब 60 लोगों की सूची भेजी गई है। मुस्लिम धोबी समाज के लोगों ने हिंदू धोबी समाज का प्रमाण पत्र बनवाकर दिल्ली पुलिस, डाक विभाग, बीएसएफ, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, असम राइफल्स, सीआरपीएफ और दमकल समेत अन्य विभागों में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल कर ली है। 

वहीं, उन्होंने गृह मंत्री से मामले की सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से जांच की मांग की गई है। आरोप लगाया कि हिंदू धोबी समाज के कोटे के साथ भी यह खिलवाड़ है। मामले की जांच कर आरेापियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

यशवीर महाराज ने गृह मंत्री को भेजी शिकायत में सोनीपत के दिल्ली पुलिस में कार्यरत रोहताश खत्री, पानीपत के अशोक खत्री, डीटीसी से सेवानिवृत्त बलवान, सीआरपीफ के अनिल, दिल्ली के बलवान, रोहतक के राज उर्फ राजवीर, हरियाणा पुलिस में कार्यरत जींद के सुनील, कर्मवीर, दयानंद और सोनीपत के सुरेश की शिकायत की है।

अमित मोहन प्रसाद व डीके सिंह समेत कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू


लखनऊ।  तत्कालीन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ लोकायुक्त ने जांच शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही तत्कालीन विशेष सचिव प्रांजल यादव समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी लोकायुक्त भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत को लोकायुक्त ने प्राथमिक तौर पर सही पाया है।

गुरुवार को शासन की ओर से जारी प्रेसनोट में इसकी जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, अमित मोहन प्रसाद के साथ ही तत्कालीन विशेष सचिव प्रांजल यादव, तत्कालीन संयुक्त सचिव प्राणेश चन्द्र शुक्ला, अपर निदेशक डीके सिंह, अनुभाग अधिकारी चिकित्सा अनुभाग-6 चन्दन कुमार रावत के खिलाफ उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने आरोपों को पहली नजर में सही पाया। इसलिए महेश चंद्र श्रीवास्तव के परिवाद को अंतिम जांच के लिए स्वीकार कर लिया है। लोकायुक्त के सचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी के विरूद्ध परिवाद संख्या-1560-2021 प्रस्तुत किया गया था।

दरअसल महेश चंद्र श्रीवास्तव ने आरोपी लोक सेवकों के खिलाफ ये आरोप लगाया था कि यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. में बीते कई सालों से मुख्य अभियन्ता विद्युत का पद खाली होने के बावजूद संबंधित विभाग विद्युत कार्यों के लिए टेंडर प्रकाशित कर रहा है। इसके साथ ही आरोपी लोक सेवक अपनी प्रिय कम्पनी फर्म को कार्य आवंटित करवा कर लाभ उठा रहे हैं। वहीं फायर फाइटिंग के कार्य हेतु दक्ष न होने के बावजूद फायर फाइटिंग के काम को भी नियमों के खिलाफ किया जा रहा है।

गुरुवार, 18 मई 2023

मुजफ्फरनगर में बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था

 


मुजफ्फरनगर। बुधवार की रात आई आंधी से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। बिना बिजली रात भर अंधेरा छाया रहा। शहर में सुबह नौ बजे से आपूर्ति बहाल होना शुरू हुई, लेकिन देहात में शाम तक बिजली गुल रही। विद्युत निगम के 48 खंभे टूट गए। निगम को करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आम की फसल को नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर पेड़ों की टहनी टूटकर गिरने से बिजली के तार टूट गए। बुधवार रात सवा दो बजे के लगभग चली हवा कुछ ही देर में आंधी में बदल गई। कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई। शहर सहित पूरे जिले की विद्युत आपूर्ति चौपट हो गई। करीब एक घंटे आंधी चली। जनपद में 48 स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए और सैकड़ों स्थानों पर पेड़ों की डाल टूटकर बिजली के तारों पर गिर गई, जिससे जगह-जगह तार टूट गए।

विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारी सुबह छह बजे से ही तारों को जोड़ने और खंभों की वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गए। सुबह नौ बजे शहर की कुछ कॉलोनी में आपूर्ति बहाल होना शुरू हुई। शाम तक ही पूरे शहर को बिजली मिल पाई। लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। देहात क्षेत्र में शाम तक बिजली और पेयजल की समस्या बनीं रही। 

केशवपुरी की मनीषा अग्रवाल का कहना है कि बिजली आपूर्ति नहीं आने से सुबह को बिना पानी के परिवार के सदस्यों को नहाने और भोजन बनाने में समस्या का सामना करना पड़ा।

बुधवार की रात में आई आंधी में खंभों और तारों के टूटने से आपूर्ति बाधित हुई। आंधी के रुकते ही रात में निगम के लोग टूटे तारों को ठीक करने में लग गए, सुबह से आपूर्ति बहाल होनी शुरू हो गई थी। - एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता नगर

नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त के आदेशों के द्वारा जनजागरुकता अभियान चलाया

 



मुजफ्फरनगर । नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त के आदेशों के परिपालन में जोन 3 के डांडिया मार्केट में नगर निगम की सहयोगी संस्था ह्यूमन मैट्रिक्स आईईसी टीम के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट बनाने व फल एवम सब्जी विक्रेताओं को दो डेस्टबिन सुनिश्चित करवाए जाने हेतु जनजागरुकता अभियान चलाया गया*

*सब्जी फल लेने आए स्थानीय नागरिकों से खरीददारी हेतु कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए विनम्र आग्रह किया गया*

*उक्त अभियान में जिसमें जोन 3 के जेडएसओ आशीष कुमार वाजपेई,सीएसएफआई संचिता मिश्रा,एसएफआई प्रमोद गौतम,सुपरवाइजर लक्ष्मण उपस्थित रहे ह्यूमन मैट्रिक्स आईईसी एक्सपर्ट सरदार बलजीत सिंह,जोन इंचार्ज अंकुर भदौरिया,वार्ड की टीम एवम इको ग्रीन के वार्ड मैनेजर अनमोल आदि सभी का पूर्ण सहयोग रहा*।

मुजफ्फरनगर में 21 मई को रद्द रहेंगी ये रेलगाड़ियां

 


मुजफ्फरनगर। 21 मई को सहारनपुर रेलवे यार्ड के ब्रिज नंबर 221 पर साढ़े आठ घंटे का ब्लाक लेकर विकास कार्य किया जाएगा। इस दिन दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे तो कई ट्रेन रद्द रहेंगी।

----

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट-

- सप्ताह में दो बार आने व जाने वाली अमृतसर-इंदाेर एक्सप्रेस ट्रेन 21 मई को इंदौर से वापसी में मुजफ्फरनगर न आकर वाया पानीपत मार्ग से निकाली जाएगी।

- जम्मू तवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस जम्मू से वापसी में पानीपत मार्ग से ही निकाली जाएगी।

- जालंधर से दिल्ली जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन अंबाला से वापसी में पानीपत से निकाली जाएगी।

- नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी ट्रेन सहारनपुर न जाकर टपरी से देहरादून के लिए निकलेगी।

- इंदौर से देहरादून जाने वाली ट्रेन सहारनपुर न जाकर हिंडन टपरी से देहरादून जाएगी।

---------------

ये ट्रेन रहेंगी रदद

- अंबाला से दिल्ली और दिल्ली से अंबाला जाने वाली इंटर सिटी ट्रेन रद्द रहेगी।

- कालका से दिल्ली जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन रद्द रहेगी।

- सहारनपुर से प्रयागराज व प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक रद्द रहेगी।

- दिल्ली से अंबाला जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी।

- दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन रद्द रहेगी।

शारदेन स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हैट पार्टी का लिया आनंद

 


मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हैट पार्टी मना कर अपने हृदय की खुशी को सबके सामने प्रस्तुत किया। प्ले क्लास के छात्रों ने पंखों से अपनी हैट को सजाकर पहना, नर्सरी के छात्रों ने फूलों से सजा कर पहना, एलकेजी के छात्रों ने गुब्बारों से अपनी हैट को सजा कर पहना और यूकेजी के छात्रों ने एनिमल्स, चॉकलेट, टॉफी, फल और फूलों से सजा कर पहना तथा क्लास 1 के छात्रों ने भिन्न-भिन्न रंगों से सजा कर जुरेसिक पार्क व क्लास 2 के छात्रों ने बर्थडे हैट सजाकर पहने। इस प्रकार की भिन्न-भिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों को इन सभी चीजों से अवगत कराया गया ताकि छोटे-छोटे बच्चे इन सभी चीजों के बारे में जानकारी हासिल कर सके और भिन्न-भिन्न खाने के व्यंजनों का प्रयोग किया। सभी बच्चे अपने अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे थे। पार्टी में प्रज्ञान, अविराज वालिया, अर्जुन, अंशिका, आयात, देव सिंह, आरना, आफरीन, मायरा, वियान, जसमीत, अनाया, वरिया, अनन्या , दियान, इनाया, अयांश , तृषा ,सानवी, निया, अविका, सारा, आयशा, काशवी, आरव, रुद्रांश, हसन, नसरा, मलिक, अलाइना नूर, अब्दुल बसिथ, मोहम्मद जकी, नियति, शिवानिया, आलम, अहमद आदि सभी छात्रों ने पार्टी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी अध्यापकों ने और छात्रों ने सद्भावना के साथ मिलकर नृत्य किया और पार्टी का लुत्फ उठाया।

मुजफ्फरनगर रिटायर्ड पीएसी का जवान पर जानलेवा हमला, गम्भीर

 



मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा गांव में रिटायर्ड पीएसी का जवान को सरेआम फावड़े से बुरी तरह काट डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जरीफ अंसारी खुद ही थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। घायल गरीबदास को तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। फिलहाल उसे गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। 

पूरा मामला सिखेड़ा थाना इलाके के सिखेड़ा गांव का है। दलित गरीबदास पीएसी का जवान रह चुका है और फिलहाल रिटायर्ड होने के बाद गांव में ही खेतीबाड़ी कर रहा है। गुरूवार की दोपहर वो गांव में स्थित एक पेस्टीसीड्स की दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसी दौरान करीब 12 बजकर 11 मिनट पर गांव का ही जरीफ अंसारी हाथ में फावड़ा लेकर आया और गरीबदास पर ताबड़तोड़ फावड़े से वार करने शुरू कर दिए। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वो वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल भागा। हालांकि उसे एक ग्रामीण ने फावड़ा छीनकर रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वो रूका नहीं और सीधा सिखेड़ा थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बुरी तरह से घायल गरीबदास को तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद गांव वालों ने उसे भोपा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

ये पूरी दुस्साहसिक वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जरीफ अंसारी ने किस कदर गरीबदास पर हमला किया। एक-एक करके जरीफ ने गरीबदास पर कुल 3 बार हमले किए। पहले हमले में फावड़े से चार वार किए, दूसरे में तीन और चौथे हमले में दो वार किए।

श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने बी.सी.ए. में शत प्रतिशत रहा परिक्षाफल



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने बी.सी.ए. में षत प्रतिषत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज बी.सी.ए. पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। 

पंचम सेमेस्टर की मेरिट सूची में मनीषा भारद्वाज ने 83 प्रतिषत, खुषी पाल 81.33 प्रतिषत और नन्दिनी चौधरी ने 81 प्रतिषत अंक प्राप्त करके क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत च्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेषक डॉ. अषोक कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। संकाय के सभी षिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्षीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने षिक्षको का मान बढाया है। 

इस अवसर पर कम्प्यूटर एप्लीकेशक विभाग के विभागाध्यक्ष निषांत राठी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं। 

छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक के साथ संकाय के विभागाध्यक्ष श्री निषांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, अंकुर रोहेला, विष्वास कुमार, राहुल गौतम, अनुपमा मिश्रा, निधि, सिद्धांत गर्ग, नवनीत चौहान, अजय कुमार, हंस कुमार एवं मनोज पुण्डीर आदि ने सभी को बधाई दी।

मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग में एक और पेपर मिल की सील


मुजफ्फरनगर । हिण्डन नदी एवं काली नदी पश्चिमी में जल प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने एवं ऐसे उद्योग जो अशुद्धिकृत उत्प्रवाह को काली नदी पश्चिमी एवं हिण्डन नदी में निस्तारित कर रहे हैं, के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश शासन स्तर पर, मण्डल स्तर पर आयुक्त महोदय एव जिला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये हैं, जिसके सम्बन्ध में नियमित रूप से विभिन्न स्तरों पर बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में हिण्डन नदी में प्रदूषण का मुख्य स्रोत काली नदी पश्चिमी है, जिसके कैचमेन्ट एरिया में मुख्यतः पल्प एण्ड पेपर उद्योग संचालित हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नियमित रूप से रात्रि में भी धन्धेडा नाला, बेगराजपुर नाला (मुख्य प्रदूषण स्रोत) का निरीक्षण किया जा रहा है। यदि किसी उद्योग से अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता पाया जा रहा है तो सीधे उत्पादन बन्दी की कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सभी जल प्रदूषणकारी उद्योगों को पूर्व में भी सचेत किया गया है। विभाग द्वारा दिनांक 17.05.2023 को भी एक पेपर उद्योग मेसर्स एस के पेपर मिल जानसठ रोड को सील किया गया था तथा आज दिनांक 18.05.2023 को उद्योग मै0 जीनस पेपर एण्ड बोर्ड्स लि0 (यूनिट-2), 8वां किमी0, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर से अशुद्धिकृत उत्प्रवाह का निस्तारण पाये जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बन्दी आदेश जारी किये गये तथा क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा सीलिंग की कार्यवाही करते हुए उद्योग को बन्द करा दिया गया। 

क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सभी उद्योगों को सचेत किया गया है कि यदि कोई भी उद्योग हिण्डन नदी/काली नदी पश्चिमी को प्रदूषित करता हुआ पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में उद्योग के विरूद्ध तत्काल इमरजेन्सी क्लोजर की कार्यवाही की जायेगी।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा का समिति ने दिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निमंत्रण




 मुजफ्फरनगर । निमन्त्रण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति के पदाधिकारियों द्वारा परम शस्त्र विद्या के पराक्रमी ज्ञाता भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण समाज वंशक दादा श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव की पावन मांगलिक बेला पर भव्य विशाल शोभायात्रा दिनांक 21 मई 2023 दिन रविवार प्रातः 7:00 हवन व शोभायात्रा 10:00 बजे टाउन हॉल पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कृपया सम्मानित मित्रों सर्वे समाज के सम्मानित आप अपने ईष्टो के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर भव्य शोभायात्रा को विशाल एवं ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करें।।*इसमें मुख्यत ब्रह्मप्रकाश शर्मा नरेश शर्मा संदीप शर्मा हरिओम शर्मा रमन शर्मा सुखवीर रोहित शर्मा रवि शर्मा संजय मिश्रा राघव मिश्रा सचिन शर्मा दीपक शर्मा

सिपाही शाकिर हत्याकांड के चार आरोपी बरी


मुजफ्फरनगर । चर्चित सिपाही  शाकिर हत्याकांड के सभी 4 आरोपी सबूत के अभाव में बरी कर दिए गए हैं। शाकिर की 18 मई 2011 को पुलिस लाइन से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। 

गत अप्रेल 2011 को सिविल लाइन थानेमें तैनात सिपाही शाकिर का अपहरण कर गोली मारकर हत्या के सनसनी खेज मामले में स भी चार आरोपी म्रतक की   पत्नी रेशमा ,सास इशरत जहां ,एक वकील भारतवीर व अमित को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी करदिया है  जब कि मामले के एक आरोपी सिपाही रामबीर की सुनवाई के दौरान मौत होचुकी है मामले की सुनवाई  ज़िला ज़ज़ च्यवन प्रकाश की कोर्ट में हुई बचाव पक्ष की ओर से वकील चन्दरवीर सिंह व  वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने पैरवी की। एम रहमान

दलित की हत्या में दो सगे भाईयों को उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । दलित की सर पर हथौड़ा मारकर हत्या के मामले में आरोपी दो भाइयों अमित व सचिन को उम्र कैद और दस,दस हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

गत 20 फरवरी 2016 को थाना नई मंडी के उग्रसेन विहार में मोबाइल की दुकान के निकट किसी बात पर कहा सुनी होने पर दलित सोनू सोनकर की सिरपर हथौड़े से वार कर हत्या के मामले में आरोपी भाई अमित व सचिन को उम्रकैद व दस ,दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति के ज़ज़ रजनीश कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजी सी अनोद बालयान व वादि की ओर से पूर्व एड़ीजी सी मुज़म्मिल हुसैन अधिवक्ता ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत20 फरवरी 2016 को थाना नई मंडी इलाके के उग्रसेन विहार में मोबाइल ठीक करने गया सोनु सोंकर के साथ  कहासुनी पर सिर पर हथौड़ा मारने  पर गंभीर घायल होने के बाद अस्पताल में सोनू सोनकर की मौत हो गई थी। घटना पर मंगत राम ने मामला दर्ज कराया था। एम रहमान

छात्रा की हत्या के बाद साथी छात्र ने खुद भी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में  विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी के बीच गोलियों की गूंज से परिसर दहल उठा। कालेज के एक छात्र ने साथी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रा की हत्या के बाद छात्र ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को सीने पर दो गोली मारी गई और छात्र ने खुद को कनपटी पर गोली मारी है। जानकारी के मुताबिक, छात्र और छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 

विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों बीए तृतीय वर्ष के छात्र थे और छात्रावास में ही रहते थे। छात्र को शक था कि छात्रा किसी अन्य युवक से भी बात करती है इसी शक में उसने घटना को अंजाम दिया है।

द केरल स्टोरी पर ममता बनर्जी का बैन सुप्रीम कोर्ट ने हटाया


नई दिल्ली। अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 'द केरल स्टोरी' अब बंगाल में भी रिलीज हो रही है। फिल्म पर बैन के ममता सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब जल्द ही बंगाल के सिनेमाघरों में भी दर्शक इस फिल्म को देख सकेंगे।

 मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बंगाल सरकार से कहा कि शक्ति का प्रयोग संयम से किया जाना चाहिए। फिल्म को एक जिले विशेष पर प्रतिबंधित किया जा सकता है लेकिन पूरे राज्य में नहीं! जनता की भावनाओं को नियंत्रित करना सरकार का विशेषाधिकार है, फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। 
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राज्य की शक्ति का प्रयोग आनुपातिक होना चाहिए। किसी भी प्रकार की असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, ‌लेकिन अभिव्यक्ति की आज़ादी का मौलिक अधिकार किसी के भी भावना के सार्वजनिक धरना प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित नहीं किया जा सकता। भावनाओं के सार्वजनिक प्रदर्शन को नियंत्रित करना होगा, आपको यह पसंद नहीं है तो इसे मत देखो।

दैनिक रेल यात्री संघ ने दी मीनाक्षी स्वरूप को बधाई


मुजफ्फरनगर । आज दैनिक रेल यात्री संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री दीपक गुप्ता के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के आवास पर जाकर बधाई दी इस अवसर पर उनके पति श्री गौरव स्वरूप जी को गुलदस्ता देकर  सभी ने बधाई दी भाजपा नेता श्री गौरव स्वरूप ने सभी का अपने आवास पर स्वागत किया इस अवसर पर अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री दीपक गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद  ठाकुर, श्री दीपक भाटिया जी, सरदार टिंकू सिंह जी, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मित्तल ,भाजपा नेता पारस भैया ,सुमित कुमार ,मुकेश सैनी ,ज्ञानचंद सिंगल, अंकित करण वाल पंडित बृजेश शास्त्री ,राजू भाटिया ,विनीत जैन आदि सम्मानित साथी उपस्थित रहे। 

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 18 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - सोमवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...