सोमवार, 1 मई 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 01 मई 2023*


🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - एकादशी रात्रि 22:10 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 17:52 तक उत्तराफाल्गुनी*

*🌤️योग - ध्रुव सुबह 11:45 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:45 से सुबह 09:22 तक*


🌞 *सूर्योदय-06:09*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:02*


 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*


 *व्रत पर्व विवरण - मोहिनी एकादशी, राष्ट्रीय मजदूर दिवस ।*


 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


  🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *मोहिनी एकादशी* 🌷

➡️ *30 अप्रैल 2023 रविवार को रात्रि 20:30 से 01 मई, सोमवार को रात्रि 22:10 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 01 मई, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*


🙏🏻 *मोहिनी एकादशी ( उपवास से अनेक जन्मों के मेरु पर्वत जैसे महापापों का नाश )*


 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास के अंतिम 3 दिन दिलायें महापुण्य पुंज* 🌷

   🙏🏻  *‘स्कंद पुराण’ के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अंतिम 3 दिन, (03 मई से 05 मई तक) त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं | इनका नाम ‘ पुष्करिणी ’ हैं, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं |  जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन 3 तिथियों में भी उसे करे तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*

   🙏🏻  *वैशाख मास में लौकिक कामनाओं का नियमन करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है | जो वैशाख मास में अंतिम 3 दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है | जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’   का पाठ करता है, उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | अर्थात् वह महापुण्यवान हो जाता है |*

🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम 3 दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता | इन अंतिम 3 दिनों में शास्त्र-पठन व पुण्यकर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*


मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन के मामले में कमजोर रहने वाला है। आपको बिजनेस के मामले में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। माता-पिता से आप यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। आपकी किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आप उनको कोई जिम्मेदारी देंगे, तो उसे भी वह समय रहते पूरी करेगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको किसी गलती के लिए पछतावा होगा। आपको कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। यदि आप किसी बड़े निवेश को करें तो किसी खास व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें। किसी काम में आप किसी से धन उधार ना लें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपको जल्दबाजी मे कोई निर्णय नहीं लेना है। आप संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपकी समस्या बन सकता है। आपको किसी बड़े काम में सफलता मिल सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपका कोई काम जो लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं, जिसमें आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपकी यदि किसी मित्र से अनबन चल रही थी, तो वह आज आपसे माफी मांगने आ सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलने के लिए रहेगा और आप अपने कामों पर फोकस बनाए रखें। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी किसी काम में पहल करने की आदत का आपको पूरा फायदा मिलेगा। यदि आपको किसी पारिवारिक संपत्ति संबंधित विवाद में समस्या आ रही है, तो वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आपको अधिकारियों का साथ और सहयोग भी भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो आपको उसके लिए माफी मांगने पड़ सकती है। आप कोई काम आज अपने पिताजी से पूछ कर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन लेनदेन से संबंधित मामले में आप अपने आंख कान खुले रखें। आपके मित्र की ओर से आपको कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। राजनीति के क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे कोई अच्छा ऑफर आ सकता है। आप परिवार में किसी सदस्य के रिटायरमेंट होने के कारण सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आज आपकी खुशी का कारण बनेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आज आपके बिजनेस के कामों  में रुकावट आने के कारण आपका कोई नुकसान हो सकता है। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। किसी से चल रही अनबन आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे। आपको आज किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय नहीं लेना है। आज परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको अपने किसी रुके हुए काम के पूरा होने से खुशी होगी, लेकिन आपको किसी संपत्ति संबंधी विवाद में अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरा करना होगा, तभी आगे बढें, तो  बेहतर रहेगा। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट हो सकती है, जिसमे आप सावधानी बरतें और अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आपकी आय में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने कुछ पुराने कर्ज भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे और आपका किसी मकान, दुकान और वाहन आदि को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी उन्हें किसी परीक्षा में सफलता हासिल होती दिख रही है। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकती है, जो आपके लिए खुशी का कारण बनेगी, लेकिन भाई बहनों से चल रही अनबन आज आपको खुद माफी मांग कर दूर करनी होगी, तभी वह लड़ाई समाप्त हो पाएगा। परिवार में आज किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। माता पिता से आप किसी बात को लेकर बेवजह उलझ सकते हैं। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आज अपने परिजनों से बातचीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोग आज किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता बनी रहेगी, लेकिन कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा डालने की पूरी कोशिश करेंगे

वार्ड 16 के भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग के द्वारा पटेल नगर की नई बस्ती में पहुंचकर किया जनसंपर्क






जनपद मुजफ्फरनगर के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक घर के द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटेल नगर की नई बस्ती में पहुंचकर तो टू डोर जनसंपर्क किया जहां पर उनके द्वारा लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि हर घर उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक घर को वह भारी मतों से विजय बनाएंगे और उन्हें नगरपालिका भेजकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएंगे आपको बता दें कि लगातार विवेक गर्ग वार्ड 16 के क्षेत्र में घूम रहे हैं जहां पर उन्हें लोगों का आशीर्वाद एवं प्यार मिल रहा है

वार्ड 19 में भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल का डोर टू डोर जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर। वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल द्वारा प्रेमपुरी खंजापुर काशीराम आवास कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया गया।

जंहा उन्होंने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। क्षेत्र की जनता ने उन्हें पलकों पर बैठाया। 

वार्ड 42 से निर्दलीय प्रत्याशी शिवम के पक्ष में क्षेत्र वासियों ने किया जनसभा का आयोजन

 




मुजफ्फरनगर। वार्ड 42 निर्दलीय प्रत्याशी शिवम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क किया गया। जहां लोगों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। लोगों ने उन्हें उनके पिता वीरेंद्र मुन्ना की तरह कार्य करने की प्रेरणा दी।

वार्ड में उनके समर्थकों द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जनता ने उन्हें जिताने के लिए एक जुट होने की बात कही। 

वार्ड 36 का विकास कराना ही मेरा पहला उदेश्य : रजनी गोयल

 




मुजफ्फरनगर । वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के लिए जनसंपर्क किया गया। समर्थकों द्वारा रजनी गोयल को जिताने के लिए अपील की गई। सुबह निकलते ही उनके पति दीपक गोयल द्वारा अपने समर्थकों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। जहां लोगों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। वार्ड में भ्रमण के दौरान दीपक गोयल ने विकास और वार्ड की तरक्की के नाम पर वोट मांगे। 

 वहीं देर शाम नई मंडी के बाजार में उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क किया लोगों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, पति गौरव स्वरूप ने कई जनसभाओं को किया संबोधित

 


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया,मीनाक्षी स्वरुप में शहर के कई वार्डों में जनसम्पर्क करके अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उनके पति गौरव स्वरुप ने भी शहर में अलग-अलग स्थानों पर जनसम्पर्क करके वोट की अपील की।सुरेंद्रनगर में भी एक भव्य कार्यक्रम में मीनाक्षी स्वरुप का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। सुखबीर सिंह द्वारा आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के पूर्ण समर्थन का वादा किया गया। मीनाक्षी स्वरुप ने जनसंपर्क कर भारी बहुमत से जिताने के लिए वोट मांगे।भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में उनके पति गौरव स्वरूप ने भी अनेक स्थानों पर वोट मांगे। डोर टू डोर भ्रमण/जनसम्पर्क के अन्तर्गत पान मण्डी, दाल मण्डी,सर्राफा बाजार चौक पर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। जनसम्पर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, दीपक बंसल, श्रीमोहन तायल, कुलदीप गोयल, सुनील तायल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, प्रवीण जैन, विशाल गर्ग, विवेक गर्ग, अंचित मित्तल, संजय गर्ग, प्रदीप गुप्ता, अनमोल जिन्दल, विनय राणा एडवोकेट, दीपक चौधरी एडवोकेट, हिमांशु गोयल, लवली खुराना, सौरभ मित्तल,अमर मित्तल आदि मौजूद रहे।भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में एक कार्यक्रम आईडीएम स्कूल वाली गली में अनुज गुज्जर के मकान पर मास्टर कृपाल सिंह की अध्यक्षता में भी हुआ। जहां कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री हरीश गोयल ने किया।कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने नगरपालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के लिए एवम वार्ड 30 से प्रत्याशी नवनीत गुप्ता,वार्ड 17 से प्रत्याशी प्रशांत गोत्तम के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। गौरव स्वरूप ने कहा कि हम सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएंगे सभी वार्डो में समय समय पर आकर वहां के निवासियों से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता अनुज गुज्जर,सुनील तायल,शिल्पी राज वत्स,पूर्व सभासद सचिन शर्मा,पुनीत वशिष्ठ,जिला पंचायत सदस्य तरुणपाल,मदनपाल तोमर,कर्नल ओमप्रकाश,पदम तोमर,आदित्य अग्रवाल,ललित अग्रवाल,प्रवेश भार्गव,राधेश्याम त्यागी,हरेंद्र पाल,विशाल पाल,रविकांत सैनी,अनमोल यादव,रोबिन,अमित गुज्जर,अनूप गोयल,अश्वनी पुंडीर,शंकर शर्मा,विनीत मेहरा,पवन सिंघल,अश्वनी सिंघल,दुष्यंत नायक,आदि बड़ी संख्या में गांधीनगर के सम्मानित नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी पति राकेश शर्मा ने विकास के नाम पर वोट




 मुजफ्फरनगर। संयुक्त गठबंधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा और उनके पति राकेश शर्मा का सर्व समाज के बीच तूफानी जनसम्पर्क जारी हैं। शर्मा ने कहा कि हर तरफ मिल रहे व्यापक समर्थन से गठबंधन उम्मीदवार जीत की और अग्रसर है, क्योंकि जनता अब भाजपा की दमनकारी नीतियों से छुटकारा चाहती हैं।गठबंधन उम्मीदवार लवली शर्मा भी महिलाओं की टोली के साथ लगातार मतदाताओं का समर्थन जुटा रही हैं। लवली शर्माने आज जानसठ रोड पर अग्रसेन विहार, लक्ष्मण विहार, स्टेट बैंक कालोनी, नई मंडी, मुनीम कालोनी और पटेल नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर 4 मई को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

अध्यक्ष प्रत्याशी पति राकेश शर्मा ने गांधी कालोनी, साकेत कालोनी, धर्मपुरी, इंद्रा कालोनी में नुक्कड़ सभाएं कर समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में है। हर बिरादरी का समर्थन उन्हें मिल रहा है। लोगों का मानना है कि भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान के चलते शहर का विकास कार्य पूरी तरह ठप्प रहा है, जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ा है। जनता चाहती है कि नगर पालिका की कमान इस बार गठबंधन के हाथ में दी जाए, क्योंकि भाजपा ने महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया।

रविवार, 30 अप्रैल 2023

रोड शो में पीएम मोदी पर फेंका मोबाइल फोन


मैसूरु। कर्नाटक के मैसूरु में रोड शो के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने पीएम मोदी पर मोबाइल फोन फेंक दिया। फोन पीएम मोदी से करीब पांच फीट दूर गिरा। मामले की जांच करने के बाद कर्नाटक पुलिस ने बताया कि महिला कार्यकर्ता पीएम पर फूल फेंक रही थी, उसने उत्साह में फूल के साथ गलती से अपना फोन भी पीएम की ओर फेंक दिया।

प्रधानमंत्री ने मोबाइल फोन को गाड़ी के बोनट पर गिरते हुए देखा और सुरक्षा में तैनात SPG के जवानों को इसकी जानकारी दी। महिला का कोई गलत इरादा नहीं था। इसीलिए SPG के जवानों ने उसको फोन वापस कर दिया। हम उस महिला के बारे में पता करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने दी है।

बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 और 30 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। शनिवार को उन्होंने बीदर, विजयपुरा और बेलगावी में जनसभाएं कीं। इसके अलावा बेंगलुरु में रोड शो किया था। रविवार को उन्होंने कोलार से कैंपेन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रामनगर जिले के चन्नापटना और बेलुर में रैली की।  शाम को पीएम मोदी ने मैसूरु में करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। 45 मिनट के इस रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोग पीएम के स्वागत में मौजूद रहे। रोड शो में पीएम मोदी 2 मिनट तक सड़क पर चले।

कदीम अग्रवाल सभा ने किया मीनाक्षी स्वरूप का समर्थन


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर अध्यक्ष पद हेतू भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में श्री कदीम अग्रवाल सभा रजि. द्वारा अबुपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन दिया गया एवं समाज से मीनाक्षी स्वरूप जी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, कृष्ण गोपाल मित्तल, शंकर स्वरूप, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप बब्बल, दीपक बंसल, कुलदीप गोयल, सुनील तायल, श्रीमोहन तायल, संजय गर्ग, प्रवीण गुप्ता छपार, प्रदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, विनय राणा एडवोकेट, दीपक चौधरी एडवोकेट, हिमांशु गोयल, लवली खुराना, सौरभ मित्तल, अमर मित्तल, कदीम अग्रवाल सभा रजि. के समस्त पदाधिकारी,वरिष्ठ नेतागण, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित अनेकों वैश्य बन्धु उपस्थित रहे।

पचास लाख की चोरी में तीन गिरफ्तार


शामली।   नामचीन वकील के यहां पर हुई करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी और सोने के जेवरात के साथ डायमंड रिंग भी बरामद कर घटना का खुलासा किया है। सदर कोतवाली पुलिस ने हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते घटना का खुलासा कर दिया। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में करीब 6 दिन पहले कमला कॉलोनी निवासी नामचीन वकील संजीव गर्ग के घर में करोड़ों रुपए की चोरी की घटना का मामला सामने आया था। उक्त मामले में पुलिस ने जहां पहले तो मामले में लीपापोती करने की कोशिश की तो बाद में करीब 50 लाख रुपए की चोरी का मामला पंजीकृत किया किया गया था। उसी मामले में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। इससे आरोपी संजीव पुत्र रामपाल निवासी न्यू वर्धमान कॉलोनी चिल्काना रोड सहारनपुर, शिवा पुत्र सोनवीर निवासी मोहल्ला पंचारिया थाना कोतवाली जनपद शामली, गौरव पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला बलजीत नगर किला थाना जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी संजू के पास से 185000 रुपए और 50.5 ग्राम सोना बरामद हुआ है।  

पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में असलहा और एक बिना नंबर की अपाचे बाइक भी बरामद की है, जबकि शिवा नाम के आरोपी से दो सोने के कड़े, एक ब्रेसलेट सोने का, एक हाथ का दस्त बंद मय मोतियों की लड़ी, एक रिंग सोने की चमकीले क्रिस्टल लगे हुए मिले हैं। वहीं गौरव से दो टॉप सोने के एक बिस्किट आभूषण सोने की लड़ी आदि कई सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वार्ड 33 में सीमा जैन के लिए शेखचिल्ली मांगे वोट

 





मुजफ्फरनगर । वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय सभासद पद के प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के समर्थन में देहाती फिल्मी हास्य कलाकार हरिराम उर्फ शेखचिल्ली द्वारा क्षेत्र की जनता से सीमा जैन को वोट देने की अपील की गई। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग एवं समर्थक मौजूद रहे।



जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 का चुनाव लगातार दिलचस्प होता जा रहा है जिसको लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के पूरे क्षेत्र में वार्ड 33 की चर्चाएं जोरों शोरों पर है। और लगातार लोगों के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन की जीत की चर्चा चल रही है। रविवार को नगरपालिका चुनाव में वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार शेखचिल्ली उर्फ हरिराम तूफान ने अपने मित्र विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर वोट मांगे। इस दौरान सीमा जैन व उनके पति विकल्प जैन का अनेक स्थानों पर पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जीत का आशीर्वाद दिया। नई मंडी क्षेत्र के पटेलनगर व मुनीम कालोनी में हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली हास्य कलाकार ने अपने पुराने मित्र विकल्प जैन पत्नी सीमा जैन के लिए घर-घर जाकर वार्ड में सीमा जैन के चुनाव चिन्ह तराजू के लिए वोट मांगे। जहां पर क्षेत्र के मतदाताओं के द्वारा उन्हें जीत का आश्वासन देखकर आशीर्वाद दिया गया। सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन पर अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 
फूलों वर्षा कर समर्थन देने वालों में सोनू पीना वाले, विक्की भाटिया, राधा मित्तल, अजय चौहान, खुशी मित्तल, हर्ष मित्तल, नैना भाटिया, कशिश भाटिया आदि शामिल रहे। विकल्प जैन व सीमा जैन का पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत करने वालों में विनोद कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, सचिन गुप्ता, निशा गुप्ता, रूपा गुप्ता, अवध राज पंडितजी शामिल रहे। वही आपको बता दें कि सीमा जैन के साथ अपार भीड़ को देखकर विपक्षी दल के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है क्योंकि लगातार उनके साथ भारी भीड़ के साथ लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं। विकल्प जैन व सीमा जैन के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करने वालों में अनिल ऐरन, विजय मित्तल, अमित भारद्वाज, सोनू पीना, गौरव चौधरी, मनीष गुप्ता, विक्की भाटिया, मनोज पाटिल, सुभाष मित्तल, अज्जू भाई, तनीश भारद्वाज, नरेश गुर्जर, 
अभिनव भारद्वाज, बिजेंद्र मिश्रा, अमित पंडितजी, विकास भारद्वाज, कामेश शर्मा, सुबोध जैन, कामिनी भारद्वाज, कुसुम शर्मा, राधा मित्तल, नैना भाटिया, दीपा मित्तल, प्रीति ठाकुर, बाला शर्मा, सीमा गोस्वामी भाजपा नेत्री, बरखा पाटिल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

मुजफ्फरनगर नगर निकाय चुनाव में इन वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों पर भारी बागी और निर्दलीय प्रत्याशी


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश भर में चल रहे नगर निकाय चुनाव में जिला मुजफ्फरनगर के मुजफ्फरनगर सदर नगर पालिका के वार्डों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए सभासद पदों के लिए जारी किए गए टिकट को लेकर बागी हुए कई सभासद प्रत्याशियों का वर्चस्व कई वार्ड में सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें मुख्य रुप से वार्ड नंबर 36 वार्ड नंबर 33 वार्ड नंबर 41 और 42, वार्ड नंबर 9, 12 और यहां तक कि खुद जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी भरपूर जोर आजमाइश कर रहे हैं। सपा रालोद गठबंधन के कई प्रत्याशियों के लिये बागी मुसीबत बन रहे हैं।

निर्वाचन आयोग प्रेक्षक रणवीर प्रसाद पहुंचे


मुजफ्फरनगर । राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा रणवीर प्रसाद, आई.ए.एस. (बैच 2000) आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को, जनपद मुजफ्फरनगर के प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना को स्वतत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया । निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा रणवीर प्रसाद, आई.ए.एस. (बैच 2000) आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को, जनपद मुजफ्फरनगर के प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना को स्वतत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है। आप जनपद मुजफ्फरनगर में, पी.डब्लू.डी. गेस्ट हाऊस, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में ठहरे हुए हैं। आपका मोबइल नम्बर 7310897527 है। राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों एवं आम जनता से मिलने हेतु समय सायं 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक पी.डब्लू.डी. गेस्ट हाऊस, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में नियत किया गया है। 

चुनाव के चलते किया फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर । आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। 

 आगामी नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम द्वारा थानाक्षेत्र बुढाना व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर द्वारा थानाक्षेत्र चरथावल में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस बल द्वारा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। 

बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट, 5 मई तक रहेगा ऐसा मौसम


नई दिल्ली। वेस्ट यूपी व दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी जारी रही। दोपहर बाद से मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। बीते सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी थी। लेकिन अब पांच मई तक बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कल देर रात भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।

लुधियाना में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत


लुधियाना। जिले के ग्यासपुरा क्षेत्र में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। मरने वालों में पांच महिलाएं, छह पुरुष और 10 व 13 साल के दो बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।

घटना के बाद एनडीआरएफ की दो टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ड्रोन से भी घरों की छतों की जांच की जा रही है। गैस लीक में एक बिल्ली की भी मौत हुई है। मृतकों के शवों को लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

मौके पर सुबह से डटीं विधायक रजिंदरपाल कौर छीना की भी तबीयत खराब हो गई है। उन्हें भी अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा बचाव राहत मै जुटे पुलिस के चार मुलाजिम भी बेहोश हो गए हैं। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक चारों मुलाजिम खतरे से बाहर हैं।

निवर्तमान चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने दिया लवली शर्मा को आशीर्वाद






मुजफ्फरनगर । निवर्तमान चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के पति राकेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। जहां उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया गया। इस दौरान निवर्तमान चेयरमैन अंजू अग्रवाल, उनके पति अशोक अग्रवाल पुत्र अभिषेक अग्रवाल सहित गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। हालांकि अशोक अग्रवाल का कहना है कि राकेश शर्मा का स्वागत किया गया और कोई बात नहीं है।
अंजू अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास सभी आते हैं और आने वाले का स्वागत करना हमारा कर्तव्य है। हम अपनी पार्टी के साथ हैं और रहेंगे। 

अंकिता बिंदल ने मीनाक्षी स्वरूप को कमल का फूल भेंट किया

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप उस समय अभिभूत नजर आई जब अंकिता बिंदल पत्नी अंकित बिंदल ने उन्हें असली कमल का फूल भेंट किया। 

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नई मंडी चौड़ी गली पर अंकिता बिंदल, अनुभा जैन व ममता अग्रवाल आदि ने भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को असली कमल भेंट कर शुभकामनाएं दीं और प्रचार अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का बड़ा वर्ग मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में है।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा भाजपा के चेयरमैन और सभासदों को जिताने के लिए की अपील

 



 





मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा बिंदल बाजार नई मंडी में आयोजित जनसभा में भाजपा के प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील की गई। सभा में 36 की प्रत्याशी पारुल मित्तल वार्ड 16 के विवेक गर्ग वार्ड 14 के उम्मीदवार रजत त्यागी वार्ड 17 के प्रशांत गौतम वार्ड तीस से नवनीत गुप्ता वार्ड 18 से ममता मौजूद रही। वक्ताओं ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी के लिए बनाने के लिए अपील की। उनका कहना है कि अन्य सभी पार्टियां चुनाव मैदान में अपना रुख स्पष्ट नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिससे भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की उम्मीद की जा रही है। आयोजन में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के अचिन सागर, मनीष अग्रवाल, अंकुर दुआ, जय भगवान, संदीप गर्ग, राजीव गर्ग, अचिंत मित्तल, अचिंत जिंदल, गुरजीत सिंह चावला, विनय बंसल, सुभाष मित्तल, पंकज जैन, विजय बाटा, श्रीमोहन जलोत्रा, संजय बंसल, शलभ गुप्ता, हर्षित तायल, लोकेश बंसल, अनुराग गोयल, अमित गर्ग, राजेश शर्मा, शरद सिंघल, राजेश कर्णवाल, शरद मित्तल, राघव मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, प्रिंस चावला व अभिषेक आदि मौजूद रहे। वार्ड 36 की भाजपा प्रत्याशी पारुल मित्तल ने कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा महाराजा अग्रसेन चौक का निर्माण करने के लिए कार्य करेंगी।

वार्ड 42 से निर्दलीय प्रत्याशी शिवम ने जीत के बाद लिया वार्ड के समग्र विकास का प्रण

 


मुजफ्फरनगर । वार्ड 42 से निर्दलीय प्रत्याशी शिवम बालियान द्वारा वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान लोगों का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिला। उन्होंने कहा है कि वह अपने पिता स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह मुन्ना के नक्शे कदम पर चल पर क्षेत्र में विकास को गति देने का कार्य करेंगे। उनकी माता ने निवर्तमान सभासद रहते हुए भी वार्ड के विकास को गति दी थी। साथ ही कई अधूरे कार्य जो उनकी योजना के दौरान रह गए। वह जीतकर विकास कार्यों को पूर्ण कर आएंगे।

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...