सोमवार, 4 जनवरी 2021

कोरोना से बलिया के सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल का निधन

 बलिया। कोरोना संक्रमण से सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की रविवार देर मौत हो गई। पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उनका लखनऊ के पीजीआई में उपचार चल रहा था।

कोरोना काल के शुरुआती दौर में मार्च 2019 में डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की बलिया में तैनाती हुई थी। इसके पूर्व वे कुशीनगर में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। सीमित समय में ही डॉक्टर बाल कर्मचारियों और जिले के लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए थे। सोमवार को कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई के लिए रेफर किया था।डॉक्टर पाल के निधन से स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात दो बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और डॉक्टर जब तक स्थिति संभालते उनकी मौत हो गई।


बंधन बैंक कर्मी से दिनदहाडे 90 हजार की लूट

मुजफ्फरनगर। लुहसाना रोड पर दिनदहाड़े लाखों की लूट से हड़कंप मच गया। बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ हुई तमंचे के बल पर लूट की गईं । बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना राॅड सफीपुर पट्टी में यह घटना हुई। बताया गया है कि बंधन बैंक कर्मचारी अक्षय मौर्या 90 हजार कि नकदी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वह क्षेत्र में पेमेंट एकत्र करने के लिए निकला था। सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायल कर्मचारी को पुलिस ने हाॅस्पिटल में भर्ती कराया है। बदमाशांे की तलाश में पुलिस द्वारा काम्बिंग व छानबीन की जा रही है।


व्यापारियों ने दी मुरादनगर श्मशान घाट दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में शिव चैक पर गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए दुःखद हादसे पर शोक व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नववर्ष 2021 शुरू होते ही गाजियाबाद के मुरादनगर में घटित हुए दुखद हादसे में जिसमें 21 लोगों की जान चली गई। संगठन के समस्त पदाधिकारीगण उस पर शोक व्यक्त करते हैं एवं शासन एव प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जो इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही यू पी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में 45 किसानों की जान जाने पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, भूरा कुरेशी, भानु प्रताप, उदित किगर, राजेंद्र अरोरा, वीरेंद्र अरोरा, सुनीता तनेजा, विजय मदान, संजीव संगम, शिशुकांत गर्ग, जयद्रप्रकाश, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, जसप्रीत, शिवकुमार सिंगल, महेंद्र नाथ, अजय मदान आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।


मुरादनगर हादसे के मृतकों के शव रखकर रास्ता जाम किया

 गाजियाबाद। मुरादनगर हादसे पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सात शव सडक पर रखकर दो जगह रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शन के चलते मेरठ तिराहे से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया। यह जाम मेरठ की सीमा में पहुंच चुका है। गुस्साए प्रदर्शनकारी सीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। जाम के चलते राजनगर एक्सटेंशन से मुरादनगर की तरफ जाने वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी के चलते रूट डायवर्जन किया गया। 

आपको बता दें कि मुरादनगर बंबा मार्ग पर स्थित श्मशान घाट के पास रविवार को जयराम 72 के अंतिम संस्कार के लिए परिवार और आस-पड़ोस के लोग आए थे। अंतिम संस्कार के बाद लोग जाने ही वाले थे। इससे पहले ही छह गिरने से हादसा हो गया। हादसा अचानक हुआ कि इसमें चीख-पुकार भी नहीं सुनने को मिली। वहां मौजूद घायलों का कहना है कि जो लोग लेंटर में दब गए उनकी आवाज नहीं सुनी और जो बच गए वह सदमें में हैं। घायल लोगों ने अपने नजदीकि लोगों को फोन करके बुलाया, हादसे के करीब एक घंटे बाद वहां एंबुलेंस पहुंचनी शुरू हो गई। इससे पहले मलबे में दबे कुछ लोगों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके बाद जेसीबी की सहायता से दीवार को हटाकर वहां दबे लोगों को निकाला गया। परिजनों के अनुसार करीब 50 से ज्यादा लोग मौके पर थे।


मुरादनगर हादसे में ईओ व जेई समेत तीन गिरफ्तार, ठेकेदार फरार


गाजियाबाद।  मुरादनगर में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसे में श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 24 लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष शामिल हैं। ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई होगी।

आरोपियों पर आईपीसी धारा 304 : गैर इरादतन हत्या, आईपीसी धारा 337 :  किसी व्यक्ति को खतरा पहुंचाने वाला कार्य करना, आईपीसी धारा 338 - किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली चोट पहुंचाने वाला कार्य करना, आईपीसी धारा 409 - धन का गबन व सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन और आईपीसी धारा 427 : बुरी मंशा, जिससे आर्थिक नुकसान हो के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

किसान - सरकार वार्ता आज, राकेश टिकैत बोले - बिना कानून वापस किए नहीं हटेंगे किसान

 


नई दिल्ली। कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लेकर कड़ाके की ठंड में पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। आज किसान संगठनों के साथ सरकार के साथ 8वें दौर की वार्ता होने वाली है। इसमें किसान फिर इन कानूनों की वापसी के मुद्दे पर बात करेंगे। इस अहम वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज सरकार के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। सरकार को समझना चाहिए कि बिना कानून को रद्द किए, किसान यहां से नहीं हटने वाला है। इस आंदोलन को किसान ने अपने दिल में ले लिया है और ऐसा में कृषि कानूनों को निरस्त करने से कम नहीं समझेगा। सरकार को स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए और एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। अब सबकी निगाह आज की वार्ता पर लगी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 जनवरी 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 जनवरी 2021


*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 05 जनवरी प्रातः 05:46 तक तत्पश्चात सप्तमी* 

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 07:17 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - आयुष्मान् सुबह 08:02 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:39 से सुबह 10:00 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:09* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों में उठायें मेथीदानों से भरपूर लाभ* 

➡ *मेथीदाना उष्ण, वात व कफनाशक, पित्तवर्धक, पाचनशक्ति व बल वर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है | यह पुष्टिकारक, शक्ति - स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है | सुबह – शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है, कब्ज व गैस को दूर करता है | इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं | यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी हैं |*

➡ *अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे – धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होनेवाली व्याधियों, जैसे – घुटनों व जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, हाथों का सुन्न पड़ जाना, सायटिका, मांसपेशियों का खिंचाव, बार – बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है | गर्भवती व स्तनपान करानेवाली महिलाओं को भुने मेथीदानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है |*

💪🏻 *शक्तिवर्धक पेय* 💪🏻

*दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई हिस्सा रह जाए | इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें | ५ – ६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है | भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है |*

🚶🏻‍♀ *जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें | इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें | २ चम्मच यह मिश्रण सुबह – शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों, कमर व घुटनों का दर्द, आमवात ( गठिया ) का दर्द आदि में लाभ होता है | इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी |*

🙇🏻 *पेट के रोगों में : १ से ३ ग्राम मेथीदानों का चूर्ण सुबह, दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच, दस्त, भूख न लगना, अफरा, दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है |*

💪🏻 *दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भूनके सुबह – शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है |*

👩🏻 *मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें | आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म – गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है |*

🚶🏻 *अंगों की जकड़न : भुनी मेथी आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें | १ – १ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ – पैरों में होनेवाला दर्द भी दूर होता है |*

💥 *विशेष : सर्दियों में मेथीपाक, मेथी के लड्डू, मेथीदानों व मूँग – दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी है|*

🔥 *सावधानी : मेथीदाने का सेवन शरद व ग्रीष्म ऋतुओं में, पित्तजन्य रोगों में तथा उष्ण प्रकृतिवालों को नही करना चाहिए |*

🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष

ग्रहों की स्थिति बताती है कि आज आप अपने प्रेम जीवन को एंजॉय करेंगे। आप के निकट आपके प्रिय से बात बढ़ेगी और उनसे आप अपनी भविष्य की योजनाएं शेयर करेंगे। काम के सिलसिले में धनवान मजबूत रहेगा। आपकी कोई महत्वकांक्षाए पूरी होगी, जो आपको सुख देगी। आज किसी बात पर अडिग रहकर आगे बढ़ेंगे। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको क्रोध आ सकता है, जिसका असर आप को प्रभावित कर सकता है, इसलिए सावधान रहें। खाने पीने पर ध्यान दें। सेहत में गिरावट आ सकती है।

वृष 

आज घर गृहस्थी के कामों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। घरवालों के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे, लेकिन मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे। मन में संतुष्टि और खुशी का भाव रहेगा। घर वालों के साथ मंदिर जा सकते हैं। आज हल्का महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन धन का निवेश करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। इससे बचने की कोशिश करें। दोस्तों के साथ मौज मस्ती भी कर सकते हैं। निजी जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। 

मिथुन 

ग्रहों और सितारों की चाल इशारा करती है कि आज आप काफी कॉन्फिडेंट रहेंगे और इसकी वजह से अपने बिजनेस को सही गति देने में भी सफल रहेंगे। आज आपको अच्छा बेनिफिट मिल सकता है और गवर्नमेंट से भी कोई बेनिफिट मिलने के योग बन सकते हैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में आज कुछ अच्छा करेंगे और उसके लिए अपने जीवन साथी की पसंद की कोई डिश बना सकते हैं। खर्चों में तेजी रहेगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खर्चे अधिक होगी और इनकम सामान्य, इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी कि कहीं खर्चों का बोझ ज्यादा ना हो। शादीशुदा जीवन से खुश रहेंगे, जीवन साथी आपका पूरा सहयोग करेगा। आपके लिए किसी सहायता की कोशिश भी करेगा। प्रेम जीवन में दिक्कतें रहेंगी और आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। यह समय रिश्ते के लिए कमजोर है। सावधान रहें नहीं, तो रिश्ता टूट सकता है। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। काम के सिलसिले में दिन बेहद मजबूत है। आप अपनी कार्यकुशलता का लाभ उठाएंगे। 

सिंह 

ग्रह आज आपके पक्ष में नजर आएंगे। आपका साहस बढेगा और पराक्रम भी। बिजनेस के लिए दिल मान बेहद अनुकूल है। आपको सफलता मिलेगी। प्रॉफिट होने के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी क्योंकि इन सब में तेजी आएगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में संतुष्ट रहेंगे। आप अपने दिल से अपने जीवन साथी के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन में भी आज खुशी भरा समय रहेगा और प्रिया से नजदीकियां बढेगी। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे। तभी सफलता मिल पाएगी। किसी से संबंध ना बिगाड़ें, इसका ध्यान रखें। 

कन्या 

ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि आज निवेश करने के लिए अच्छा दिन है, लेकिन सोच समझ कर करें। आज आप के खर्चे तेज रहेंगे। इनकम में ज्यादा तेजी नहीं रहेगी, इसलिए सावधान जरूर रहे। किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपना धन निवेश ना करें। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत साफ नजर आएगी और आपको अच्छा फल मिलेगा। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। जीवन साथी से नजदीकी का एहसास होगा। आज संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग बड़े खुश नजर आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि आपकी इनकम बढ़िया रहेगी। पुरानी इच्छाएं भी पूरी होंगी और जो लंबे समय से जिस काम को करने के लिए आप सोच रहे थे, वह भी आज पूरा हो सकता है, जिससे आप खुश नजर आएंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन खानपान पर ध्यान दें। यह पेट में गड़बड़ी कर सकता है। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। जीवन साथी गुस्से में आकर कुछ गलत बोल सकता है। सावधानी रहे, प्रेम जीवन बिता रहे लोग बड़े क्रिएटिव रहेंगे और अपने प्रिय के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे। 

वृश्चिक 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। मन में कुछ ऐसी बात की बड़ी खुशी रहेगी। काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे, जिससे आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरीपेशा लोग अपने काम में जमे रहेंगे। अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक रूप से दिन मजबूत रहेगा। खर्चों में कमी आएगी। विरोधियों आप पर आभारी रहेंगे। आप आलस्य से बचकर रहें। यह आपको नुकसान दे सकता है। निजी जीवन में खुशियां रहेंगी। 

धनु 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। भाग्य की कृपा से अचानक से कोई बिगड़ा हुआ काम बन जाएगा, जिससे आपको अच्छा लाभ भी होगा और आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आपके स्वभाव में उतार-चढ़ाव रहेगा। कभी आप एकदम से खुश और कभी गुस्से से भरे नजर आएंगे। इससे बचने की कोशिश करें क्योंकि इससे दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन खुशियां देगा। परिवार में किसी बड़े फंक्शन की तैयारी हो सकती है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। 

मकर 

आज थोड़ी सावधानी रखें क्योंकि ग्रहों का गोचर अनुकूल नहीं है। मानसिक तनाव अपने चरम पर होगा, जो आपको सही दिशा में सोचने से रोकेगा। आज कहीं भी धन का निवेश करने से बचें क्योंकि इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है और किसी अजनबी की बातों में आकर धन कहीं भी किसी को ना दें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में बड़े खुश रहेंगे और आपके जीवनसाथी का प्यार आपको बहुत पसंद आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज प्यार में निरंकुशता की भावना महसूस करेंगे। अपने प्रिय के लिए बहुत कुछ करने को लालायित दिखेंगे। उनसे मिलने में समय बिताएंगे। खर्चों में तेजी आएगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। 

कुंभ

ग्रहों की स्थिति आज आपको सपोर्ट करेगी, जिससे आपके खर्चों में कमी आएगी। बिजनेस आज सफल रहेगा और आपको अच्छा बेनिफिट मिलने के अच्छे सहयोग बन रहे हैं। आप यदि नौकरी करते हैं, तो आज आपके बॉस से आपकी अच्छी बात बनेगी और वे किसी काम में आपकी आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। घर का माहौल थोड़ा अशांत हो सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और मानसिक शांति मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में भी आज रोमांस देखने को मिलेगा।

मीन

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। कोई भी खर्चा ऐसा ना करें, जो आपको परेशानी में डाल दे। इनकम बेहद सामान्य रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम करने के स्थान पर किसी से भी झड़प करने से बचना चाहिए क्योंकि आज की स्थिति आपके लिए अनुकूल नहीं है। दांपत्य जीवन प्रेम से भरा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन तनाव से भरा रह सकता है। आपको अपने प्रिय को मनाने की कोशिश करनी चाहिए और उनके गुस्से को शांत करने का प्रयास करें। आपकी सेहत अनुकूल रहेगी


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57




  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

रविवार, 3 जनवरी 2021

मौत पिता पुत्र को खींच ले गई श्मशानघाट


मुरादनगर । श्मशान घाट परिसर में रविवार सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने आए आयुध निर्माणी कर्मचारी व उसके पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है। 

बताया गया है कि मृतक अक्षय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। क्यू टाईप कॉलोनी निवासी विनोद कुमार परिवार के साथ रहते थे। वह आयुध निर्माणी फैक्टरी में चार्जमैन पद पर तैनात थे। उनका पुत्र अक्षय कुमार  दौराला शुगर मिल में कार्यरत था। अक्षय कुमार की फरवरी 2019 में शामली निवासी युवती के साथ शादी हुई थी। दो दिन पूर्व ही अक्षय डयूटी से वापस अपने घर आया था।

रविवार सुबह उसे डयूटी जाना था ,लेकिन बारिश के कारण नहीं जा सका। विनोद कुमार व जयराम एक ही साथ बैठकर संत्सग किया करते थे। रविवार सुबह जब विनोद को पता चला कि जयराम की मौत हो गई और दस बजे उनका अंतिम संस्कार होना है। विनोद अपने पुत्र अक्षय के साथ बाइक पर अंतिम संस्कार से शामिल होने चला गया था। महिलाएं रो रोकर कह रही थी कि अक्षय पिता के साथ जाने से मना कर रहा था। यदि पिता मान जाते तो शायद अक्षय की जान बच जाती। जब पिता पुत्र की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

रोहाना टोल प्लाजा पर शराब के नशे में चार युवकों ने की टोल कर्मियों से मारपीट

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर चार युवकों द्वारा टोल कर्मचारियों से मारपीट की गई l 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के रोहाना टोल प्लाजा पर


तीन सहारनपुर व एक हरियाणा निवासी युवक ने शराब के नशे में टोल कर्मचारियों से टोल को लेकर मारपीट की l जिसकी सूचना टोल कर्मचारियों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है l साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी

कोरोना ने शहर में ली महिला की जान


मुजफ्फरनगर । रविवार को कंबलवाला बाग निवासी एक महिला की मौत कोरोना से हो गई। उसका शहर शमशान घाट पर पीपीई किट पहनकर परिवार के तीन सदस्यों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार हुआ।

सीएमओ प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि जनपद में रविवार को आरटीपीसीआर से 4, एंटीजन टेस्ट से 26, प्राइवेट लैब से 10 व अन्य जनपद से 1 केस पॉजीटिव मिला है। जनपद में अब तक कोरोना के 8125 केस पॉजीटिव मिल चुके है, जिनमें 7716 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिकार्ड के अनुसार रामपुरी में 1, साकेत कालोनी में 5, इंद्रा कालोनी में 1, नई मंडी में 2, पुलिस लाइन में 1, केशवपुरी में 1, भरतिया कालोनी में 2, साऊथ सिविल लाइन में1, हनुमान चौक पर 1, पटेलनगर में 1, गांधी कालोनी में 1, रामबाग में 1, सहावली में 2, गोधना पुरकाजी में 1,चौकडा चरथावल में 1, खरड बुढाना में , मैडिकल कालेज में 15, चांदपुर में 1, कबूलपुरा में 1, ककरौली में 1 केस पॉजीटिव मिला है। उधर कंबलवाला बाग निवासी महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार शहर शमशान घाट पर किया गया।

अभी और चलेगा बारिश और ओलावृष्टि का दौर


मुजफ्फरनगर । आज बारिश के बाद तापमान में कुछ सुधार हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच शीतलहर और बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 3 और 4 जनवरी को शाहजहांपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच और आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। 

जबकि 5 और 6 जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। बता दें कि बीती एक जनवरी रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. जिसके मुताबिक वारिस हो रही है, अब आने वाले समय भीषण शीत लहर का प्रकोप आपको परेशान करता नजर आएगा।

कपिल देव अग्रवाल ने जाना मुरादनगर हादसे में घायल का हाल


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुरादनगर में हुए दर्दनाक हादसे में घायल मुजफ्फरनगर के अबूपुरा निवासी निशांत पुत्र नरेशचंद्र का कुशल क्षेम जाना व परिजनों से मिलकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय गर्ग मौजूद रहे ।

कांग्रेस को वार्ड स्तर तक मजबूत करने की जरूरत: पंकज मलिक


मुजफ्फरनगर । रविवार को कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर की एक बैठक अपराह्न 4:00 बजें किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष याकुब प्रधान के निवास पर शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक और प्रदेश सचिव व जनपद मुजफ्फरनगर के संगठन प्रभारी सत्य संयम बुरहान सैनी ने भाग लिया। 

बैठक में पूर्व विधायक पंकज मलिक जी  ने उपस्थित शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनों को संबोधन करते हुए कहा कि जब तक हमारा संगठन वार्ड स्तर तक मजबूत नहीं होगा जब तक आगे की लड़ाई हम कैसे लड़ सकते हैं ,उन्होंने कहा कि आज वार्ड से लेकर बूथ स्तर तक हमें संगठन को खड़ा करना है जब हमारा संगठन मजबूत होगा चुनाव हम स्वतः ही जीत लेंगे कार्यकर्ता ही संगठन को खड़ा करता है वही संगठन की रीढ़ होता है कार्यकर्ता जब बूथ पर 10 लोग भी कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस के लिए खड़े होंगे तो मुझे विश्वास है कि आने वाले 2022 में जो उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे उसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत दूर से दिखाई देगी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी कार्यकर्ताओं के दम पर ही कांग्रेस सरकार बनाएगी। इसके अतिरिक्त जनपद प्रभारी सत्यम सैनी ने कहा कि जब जब कार्यकर्ताओं ने अपना जोश भर कर सड़कों पर उतरना शुरू किया और जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी तब तक कांग्रेस ने हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, मेरा आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप लोग जो हमारे प्रदेश आवाहन पर जो कार्यक्रम कल से होना है और 22 जनवरी तक चलेगा उस कार्यक्रम में कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी भी शहर का वार्ड उसको हर बूथ स्तर पर जाकर मोहल्ले वासियों से बात करनी होगी कांग्रेस के लिए लोगों को खड़ा करना होगा कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को बताना होगा तभी हमारी कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। 

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक जी और जनपद प्रभारी सत्यम सैनी को विश्वास दिलाया और कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी और हमारे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ प्रदेश आह्वान पर जो कार्यक्रम हमको दिया गया है उस को सफल बनाएंगे और ईमानदारी से कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगे हमें यकीन है कि हमारे जो कांग्रेस के पदाधिकारी हैं हमारी ताकत है वह पूरी ताकत पूरे शहर के प्रत्येक वार्ड के बूथ स्तर तक लगाई जाएगी और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा ।

 आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष शारदा देवी, महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव काजी सुल्तान, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील झंझोट, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यपाल सिंह काकरान, सलीम अंसारी,गययूर अली,हाजी नूरहसन, मुकर्रम राव आदि कई कांग्रेस पार्टी के  पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

किसान आंदोलन के चलते आईपीएस अखिलेश कुमार मीणा जी ने जिले में करेंगे कैंपिंग

 लखनऊ l प्रदेश सरकार द्वारा किसान आंदोलन को देखते हुए मुजफ्फरनगर में कैंपिंग हेतु आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार मीणा को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है l आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार मीणा किसान आंदोलन के चलते जिले में कैंपिंग करेंगे l


जड़ौदा नरा के पास शताब्दी एक्सप्रेस से कटा प्रेमी युगल


 मुज़फ्फरनगर। रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल द्वारा ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली गयी।

आज शाम जड़ौदा नरा के पास शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर युवक व युवती की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि मृतक युवती नरा गांव के ही मजरे अजमतगढ की रहने वाली है, जबकि मृतक युवक खतौली थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर का निवासी युवराज बताया जा रहा है। दोनों के प्रेमी युगल होने की चर्चाए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

फिर बढा कोरोना का ग्राफ, 41 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर। जिले में आज फिर कोरोना सिर चढ़कर बोला। आज 41 नए कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में 18 शहरी क्षेत्र में हैं ।

बुध पांच जनवरी को बदल रहे हैं राशि, जानिए अपनी राशि पर प्रभाव


धन, मान-सम्मान, वैभव आदि का कारक ग्रह बुध 5 जनवरी को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। धनु से मकर राशि में बुध के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। जानिए आपकी राशि का हाल:-

मेष: सफलता मिलेगी, सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जमीन जायदाद के मामलों का निपटारा होगा, मुश्किलों का हल होगा। 

वृष: सफलता मिलेगी, भाग्य में वृद्धि होगी, शिक्षा प्रतियोगिता में कामयाबी मिलेगी। 

मिथुन: सम्मान बढ़ेगा, जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में दिक्कतें आ सकती हैं, आर्थिक तंगी से बचें, स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। 

कर्क: ऊर्जा पूरा उपयोग करेंगे तो कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी, शादी-विवाह संबंधित बातचीत सफल होगी। 

सिंह: स्वास्थ्य विशेषकर के पेट संबंधी विकार, चर्मरोग के प्रति सतर्क रहें, धन अधिक खर्च होगा। 

कन्या: अनुकूल समय है। प्रेम विवाह के समय अनुकूल रहेगा। विवाद से बचें। 

तुला: सुखों में वृद्धि की संभावन, मित्रों-संबंधियों से मदद की  आशा। 

वृश्चिक: जो निर्णय लेंगे उसी में सफलता मिलेगी, धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। 

धनु: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, बकाया धन मिलेगा , काफी दिनों से चला रहा तनाव कम होगा, स्वास्थ्य नर्म रहेगा। 

मकर: नौकरी में प्रमोशन और सम्मान में वृद्धि की संभावना, विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। 

कुंभ: अधिक भागदौड़ और खर्च होगा, आर्थिक तंगी से भी बचना पड़ेगा। विवाद से बचें। 

मीन : कामयाबियों का सिलसिला बढ़ेगा, एक से अधिक आय के साधन बनेंगे।

एक साथ 19 लाशें देख हिल उठा कलेजा

 गाजियाबाद । जिले के मुरादनगर में अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए लोगों पर लेंटर गिरने के कारण हुए हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। एक  साथ 19 लाशें देख कलेजा हिल उठा। 

जानकारी के मुताबिक, लेंटर गिरने के बाद कई लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से करीब 32 लोगों को निकाला गया  है। जिसमें से 19 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।



11 शिया खनिकों को अपहरण के बाद गोलियों से भूना


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने अपहरण करने के बाद कम से कम 11 शिया कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस के हवाले से बताया कि अपने काम पर जा रहे इन खनिकों का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया और माछ इलाके में पास की पहाड़ियों पर ले जाकर उन्हें गोली मार दी। इनमें से छह खनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल पांच अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस, फ्रंटियर कोर और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस घटना की निंदा की है और संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है।

क्वेटा के उपायुक्त मुराद कास के अनुसार, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

मुरादनगर हादसे में 15 शव निकाले गए, एनडीआरएफ रेस्क्यू में जुटीप


गाजियाबाद । मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लिया और जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। एडीआरएफ की टीम को मौके पर लगाया गया है। श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार में  35 से 40 लोग गए हुए थे। श्मशान घाट में निर्माणाधीन श्मशान घाट पर लेंटर पड़ा हुआ था जो करीब दो दिन पहले ही पड़ा था बारिश के अचानक आ जाने से ये हादसा हुआ। अब तक एमएमजी अस्पताल में 15 लोगों के शव आ चुके हैं।





Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...