सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

जानसठ थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर l जानसठ कोतवाली के निकटवर्ती ग्राम के एक युवक की लाश राजपुर के जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई l ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी l


पुलिस सूत्रों के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिसंग निवासी राहुल पुत्र सीताराम का शव निकटवर्ती गांव राजपुर के जंगलों में मिला l मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार में हड़कंप मच गया l गांव वालों ने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी l


प्रमुख उद्योगपति देवेंद्र जैन का दुखद निधन, नम आंखों से अंतिम संस्कार

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी देवेंद्र कुमार जैन नावला वाले का देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया। आज सवेरे शहर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जनपद के तमाम समाज सेवियों व उद्योगपतियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।



नगर के मोहल्ला अंबा विहार निवासी देवेंद्र कुमार जैन कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे रविवार देर रात उपचार के दौरान देवेंद्र कुमार जैन का निधन हो गया जैसे ही यह समाचार मिलने के बाद तमा लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित। देवेंद्र कुमार जैन के भाई श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर कमेटी के महामंत्री राजकुमार जैन ने बताया कि उनके बड़े भाई देवेंद्र कुमार जैन का रविवार रात आकस्मिक निधन हो गया है। देर रात उनका शरीर अंबा विहार स्थित आवास पर लाया गया देवेंद्र जैन दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे वहां मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण उपचार के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। देवेंद्र कुमार जैन के निधन पर जनपद के उद्योगपतियों के अलावा समाजसेवी संगठनों राजनैतिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक संस्थाओं के लोगों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई आज सवेरे उनके निवास स्थान अंबा विहार मेरठ रोड से अंतिम यात्रा शहर श्मशान घाट पहुंची जहां गमगीन वातावरण में देवेंद्र कुमार जैन का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम क्रिया के दौरान राजकुमार जैन, अमित जैन, सुधीर जैन, योगेश जैन, विनेश जैन, सुनील जैन सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। 


कोरोना काल में ऐसे बदला नजर आएगा स्कूलों का नजारा

लखनऊ । कोरोना काल में स्कूलों का नजारा कुछ बदला बदला नजर आएगा। 


पिछले कई महीनों से कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े शहर के स्कूल आगामी 19 अक्तूबर से बच्चों के लिए खुलने जा रहे हैं। पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को बुलाया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर स्कूलों तक के स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। 


यूपी अनएडेड स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से साफ किया गया है कि बच्चों के स्कूल में प्रवेश से लेकर जाने तक शासन के निर्देश पर बनी एसओपी का पालन किया जाएगा। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तरह यहां भी अब बच्चे के बैठने तक का स्थान निर्धारित किया जाएगा। बकायदा, डेस्क पर नाम और रोल नम्बर तक लिखा जाएगा। इसके अलावा, बिना अभिभावक के सहमति पत्र के किसी भी छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों के स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। बकायदा , सैनिटाइजेशन टनल्स तक लगाए जा रहे हैं। एडेड स्कूलों की ओर से आपत्तियां जताई जा रही हैं। एडेड स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि सैनिटाइजेशन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बच्चों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं कर पाना मुश्किल होगा। 


ऐसे स्कूल शुरू करने की है तैयारी  


- स्कूल संचालन के लिए निर्धारित मानक दो शिफ्टों में प्रस्तावित स्कूल की समय सारणी : सुबह  8  से 11  बजे और दोपहर 12 से 3 बजे तक । 


-  छात्रों के प्रवेश के लिए प्रत्येक स्कूल में न्यूनतम 2 गेट्स खोले जायेंगे। 


-  सैनीटाइजेशन चैम्बर  स्थायी रूप से प्रवेश और निकास द्वार के साथ वाशरूम के पास रखा जाना चाहिए । 


- यदि छात्र दिना मास्क और सैनिटाइजर के आएंगे तो प्रवेश वर्जित होगा । 


- स्कूल के सभी गेट्स पर 50 मीटर्स तक   गोले बनाए जाएंगे । इससे आते समय बच्चे सामाजिक दूरी का पालन कर सके ।


-  दोनों पालियों में आने वाले सभी छात्रों का कक्षा एवं सेक्शन के आधार पर रिकार्ड तैयार किया जायेगा । 


-  छात्रों को गेट पर ही थर्मल स्कैनर की मदद से उनका टेम्परेचर देखा जाएगा एवं उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा । 


- छात्र सीधे अपनी कक्षाओं में जाएंगे । 


- प्रत्येक डेस्क पर उस पर बैठने वाले छात्र का नाम लिखा जाएगा , जिससे कक्षा में किसी भी प्रकार का संशय न हो । 


 - सभी छात्रों को अपनी खुद की स्टेशनरी और पुस्तकें ले जानी चाहिए । कोई उधार लेने की अनुमति नहीं होगी।


प्रदेश के हर थाने में महिला हेल्पलाइन डेस्क की हो स्थापना : मुख्यमंत्री

लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महिला सुरक्षा, गरिमा और सशक्तीकरण को 'जनांदोलन' बनाने की आवश्यकता है। मिशन शक्ति' इसका आधार बनेगी। उन्होंने कहा अभियान के पहले चरण में जागरूकता पर हमारा सर्वाधिक जोर होगा। शारदीय नवरात्र के नौ दिन नारी गरिमा और सशक्तीकरण थीम पर अलग-अलग अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने रविवार को महिला और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के संबंध में प्रस्तुतिकरण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमें नवरात्र का वास्तविक संदेश आत्मसात करना होगा। महिला सुरक्षा व सम्मान को जनांदोलन बनाना होगा। सशक्त स्त्री, समृद्ध समाज का आधार है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की एक-एक बालिका और महिला की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हुए 'मिशन शक्ति' को सफल बनाने का निर्देश दिया है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को गांव से लेकर वार्ड तक ले जाना होगा। स्कूलों से औद्योगिक इकाइयों तक इस विषय पर जागरूकता बढ़ानी होगी। प्रदेश के हर थाने पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए। उन्होंने वीमेन पावर लाइन 1090 को अधिक प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी काम मे बेहतर नतीजे के लिए टीम वर्क की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई में सभी विभागों के समन्वय का नतीजा हमने देखा है, उसे मॉडल मान कर स्त्री सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए भी कार्य करना होगा। 


इस तरह होगा मिशन शक्ति का पहला चरण 


शारदीय नवरात्र से बासंतिक नवरात्र के राम नवमी तक चलने वाले इस विशेष अभियान में ग्राम पंचायत से लेकर औद्योगिक इकाइयों तक, स्कूल कैम्पस से लेकर सरकारी विभागों तक, दुर्गा पंडालों से लेकर रामलीला के मंच तक, हर जगह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के भाव को बढ़ाने के लिए मिशन रूप में काम किया जाएगा। पुलिस विभाग के साथ-साथ बेसिक, उच्च, माध्यमिक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, एमएसएमई सहित 23 विभागों के साथ-साथ व्यापारी, चिकित्सक, उद्यमी सहित विभिन्न निजी व गैर सरकारी संस्थाएं इस महत्वपूर्ण अभियान में भागीदार होंगी। यही नहीं परिवहन विभाग के साथ-साथ ओला और उबर जैसी निजी परिवहन तंत्र भी इसमें प्रतिभाग करेंगे। 


ऑनर किलिंग का मामला है हाथरस कांड: करणी सेना

हाथरस l उत्तर प्रदेश के हाथरस में पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने हाथरस कांड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और भीम आर्मी पर जमकर बरसे I  सूरजपाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिटिया के हत्यारों को फांसी हो लेकिन जो दोषी है निर्दोष को नहीं, वह सजा क्यों भुगते।


पत्रकारों से बातचीत में सूरजपाल सिंह ने कहा कि हाथरस का मामला ऑनर किलिंग का है। राहुल और प्रियंका गांधी और भीम आर्मी जाति विशेष को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि ये सत्ता के लोभी लोग हैं। सवाल किया कि पालघर (महाराष्ट्र) और राजस्थान में साधुओं-पुजारियों की निर्मम हत्या हुई, राहुल-प्रियंका वहां क्यों नहीं गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके समर्थक दल यूपी में जातीय दंगे कराकर सत्ता पाने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस ने आजादी के समय से ही यह समाज को बांटने का काम किया है। 


सुशांत सिंह मामले में उन्होंने कहा कि 14 जून से हमने आवाज उठाई है। जब तक सुशांत के असली गुनहगार पकड़े नहीं जाते, तब तक हम मुद्दे को शांत नहीं होने देंगे। पूरा बॉलीवुड नशे में लिप्त है। सूरजपाल ने युवाओं को नसीहत दी कि नशेड़ी-गजेड़ियों की फिल्में देखना बंद करें। करणी सेना इनकी फिल्मों का बहिष्कार करने की तैयारी कर रही है। सूरजपाल सिह ने कहा कि भोले की नगरी में ज्ञानवापी ढांचा देखकर दुख होता है। हम चाहते हैं कि मुगलों ने जो अवैध निर्माण करवाये हैं, उन्हें पूर्व की स्थिति में लाया जाना चाहिए।


 


 


रविवार, 11 अक्टूबर 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 12 अक्टूबर 2020


 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 12 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - दशमी शाम 04:38 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा रात्रि 12:30 तक तत्पश्चात मघा*


⛅ *योग - साध्य रात्रि 08:38 तक तत्पश्चात शुभ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:01 से सुबह 09:29 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:34* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:15* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हर संकट से बचना है तो करें ये आसान उपाय करें


यह उपाय बहुत ही उपयोगी है, तब जब मनुष्य आकस्मिक संकट से घिर जाता है और उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजना बहुत ही मुश्किल भरा हो जाता है।


अत: ऐसे समय में आप नीचे दिए गए इन उपायों को आजमाएंगे तो निश्चित ही आपके संकट तत्काल दूर होंगे। 


     * सुबह, शाम और रात को कपूर जलाना न भूलें।


 


* प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें।


 


 


* घर से बाहर जाते वक्त कभी भी झगड़कर न जाएं।


 


* बाहर जाते से पहले कुछ मीठा खाकर जाएं।


 


 


* शाम के वक्त (धरधरी के समय) खेलना, सफर करना, संभोग करना, झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, ‍टीवी देखना, बुरे विचार मन-मस्तिष्क में लाना आदि सभी कार्य करने से व्यक्ति संकटों से घिर जाता है।


 


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *12 अक्टूबर 2020 सोमवार को शाम 04:39 से 13 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 02:35 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 13 अक्टूबर मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है.🌺🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


दिल में यदि खुशी हो, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं और आज ऐसा ही आपके साथ होगा। दिल से बहुत खुशी महसूस करेंगे। आज अपनी माताजी को कोई गिफ्ट देने का मन करेगा और उनकी सेवा करने की इच्छा मन में जागेगी। ऑफिस को लेकर आपका व्यवहार बिल्कुल अलग नजर आएगा। आप आज काफी मुस्तैद नजर आएंगे और अपने काम को लेकर काफी परिपक्व होंगे। निजी जीवन को लेकर कुछ चुनौतियां रहेंगी, जिन्हें दूर करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे।


वृष 


पड़ोसियों से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा। आज दोस्तों के साथ किसी खास बात पर चर्चा होगी, जिससे आपका दिल खुश हो जाएगा। इनकम को लेकर स्थितियां मजबूत होंगी और आपकी मेहनत का लाभ आपको प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन में आपकी समझदारी काम आएगी। बिजनेस को लेकर किए गए, वादों से करने से बचें। नहीं तो किसी बड़ी मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज अपनी बहन से कोई गिफ्ट मिल सकता है। प्रेम जीवन को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने का दिन है।


मिथुन 


कोई ऐसी समस्या परेशान कर सकती है, जिसकी वजह आपको मालूम ना हो, लेकिन थोड़ा धैर्य रखेंगे, तो खुद ब खुद समस्या दूर हो जाएगी। खुले हाथ से खर्च करने से बचें क्योंकि यह आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। काम को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आपको लाभ मिलेगा और गवर्नमेंट सेक्टर का कोई काम अटका हुआ है, तो आज वह पूरा हो सकता है, जिससे आपकी इनकम भी अच्छी होगी। जीवन साथी के साथ बिजनेस करने में लाभ का दिन है या अपने काम में उनकी सलाह लें तो अच्छा रहेगा।


कर्क 


आज मन में बड़ी भावुकता आएगी। किसी पुरानी यादों को ताजा कर थोड़े गंभीर होंगे। आंखों से आंसू भी आ सकते हैं, लेकिन फिर भी किसी की याद होगी, जो आपको सुकून देगी। आज किसी के साथ की आवश्यकता महसूस होगी, इसलिए अभी शादीशुदा है, तो जीवन साथी को अपना हाल सुनाएं। वह आपका साथ देंगे। प्रेम जीवन में गलतफहमी ओं को पनपने देना रिश्ते की कमजोरी है। इससे बचने की कोशिश करें। काम को लेकर स्थिति अच्छी है। आपके प्रयास सार्थक होंगे, लेकिन किसी पुराने कर्मचारी के कारण कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है।


सिंह 


निवेश के लिए एक अच्छा दिन है। आज आप निवेश करेंगे तो अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन निवेश लॉन्ग टर्म होना ज्यादा अच्छा रहेगा। काम को लेकर आपके मन में कई सारी योजनाएं हैं और आज उन योजनाओं को अमल में लाने का दिन है। बिना घबराए अपना काम करें। सोच समझकर बातचीत करें, किसी को भी अपनी सुंदर वाणी का कायल बनाएंगे। गलत बोल कर उनकी नजर में अपनी इज्जत को कम ना करें। निजी जीवन को लेकर दिनमान बहुत सुकून दायक रहेगा।


कन्या 


पैसा आना अच्छा है, लेकिन पैसे को बनाए रखना और उसे बढ़ाना असली काबिलियत है। आज आप इसी पर फोकस करेंगे और गुणात्मक रूप से धन को बढ़ाने पर आपका ध्यान रहेगा। किसी बात को लेकर आपके अंदर गर्व की भावना आएगी और इसी से आप काफी आत्मविश्वास महसूस करेंगे। परिवार में पूजा या धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है। जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, उन्हें आज कोई अच्छी बात सुनने को मिल सकती है। जिससे आपका मूड एकदम से फ्रेश हो जाएगा। ग्रहों की स्थिति गृहस्थ जीवन में तनाव को दिखा रही है।


तुला 


अपने माता पिता के प्रति प्रेम की भावना हो जागेगी। आपको लगेगा कि बहुत समय बीत गया, लेकिन आपने उनके लिए कुछ नहीं किया। इस भावना से ओतप्रोत होकर उनके बारे में कुछ सोचेंगे। इंश्योरेंस पॉलिसी लेने में सावधानी रखें और किसी की भी गारंटी ना लें। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके लिए सफलता दायक रहेंगे। काम को लेकर आपको भावुकता में आने से बचना चाहिए और अपने काम से मतलब रखना चाहिए। निजी जीवन की स्थितियां बहुत सुंदर रहेंगी और आप अपने रिश्तों से इंसाफ कर पाएंगे।


वृश्चिक 


अपने मन में चल रहे द्वंद से मुक्ति मिलेगी। ईश्वर की शरण में जाएंगे और कुछ समय वहां बिता कर खुद को हल्का महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में लड़ाई झगड़ा विष का काम करता है। इससे बचने की कोशिश करें। आपके मन में समाज को लेकर थोड़ी हीनता की भावना आ सकती है। काम को लेकर आप सजग रहेंगे क्योंकि आपको अपने अधिकार और कर्तव्य दोनों का ज्ञान है। इसी वजह से आपके अधिकारी भी आपसे खुश रहेगे। शादीशुदा जातकों का गृहस्थ जीवन आप दोनों के रिश्ते को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा।


धनु 


सेहत को लेकर लापरवाही बरतना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। सुबह व्यायाम के लिए जरूर जाएं। इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज का दिन ठीक नहीं है, इसलिए सावधानी रखकर आगे बढ़े। गृहस्थ जीवन को लेकर आपका सामंजस्य पूर्ण रवैया आपको बेहद खुश रखेगा। सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों की इच्छा पूरी हो सकती है। प्रेम जीवन में आपसी बातचीत से हर चीज को सुलझाया जा सकता है। आज ऐसा ही दिन है। काम को लेकर आप खुद को इतना मजबूत पाएंगे कि कोई आपके काम पर उंगली नहीं उठा पाएगा।


मकर 


आज दिमाग से ज्यादा शारीरिक श्रम पर ध्यान देंगे। मेहनत करना आपका सबसे बड़ा गुण है और आप उससे पीछे नहीं हटते। आपकी अंतरात्मा से आज कुछ आवाज आएगी, जिसे सुनकर आपका कोई काम बन जाएगा और आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। आपके ऑफिस में आपकी बुद्धिमानी की तारीफ होगी और आपका कोई बड़ा अधिकारी आज आपकी कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर आपके प्रमोशन की बात कर सकता है। निजी जीवन में चुनौतियां तो होंगी, लेकिन उनसे पार पाना आपको आता है।


कुंभ 


सेहत से बड़ा जीवन में कुछ नहीं है, इसलिए सेहत पर ध्यान दें और उल्टे सीधे भोजन से परहेज करें। आज आपके बड़े भाई है। भाई समान व्यक्ति से आपको किसी काम में मदद मिल सकती है। जमीन जायदाद से जुड़े कामों से दूरी बनाना अच्छा होगा। परिवार का सहयोग मिलेगा और दांपत्य जीवन में प्रेम दिखेगा। खुद की काबिलियत को पहचान कर काम में आगे बढ़े। विरोधियों से सतर्क रहें और दूसरों के काम में अड़ंगा ना अड़ाएं।


मीन 


भावुकता कई बार हमसे वो काम करा देती है, जो हमारे लिए ठीक नहीं होता, इसलिए इसको नियंत्रण में रखने की कोशिश करें। दांपत्य जीवन में चल रहे, तनाव को दूर करने का एक ही उपाय है। बातचीत और इसी से हल निकलेगा। अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलेगा, जिससे बिजनेस को लेकर कोई नई डील हाथ लग सकती है। इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया हैं। अच्छे लाभ के योग बन रहे हैं। लॉग टर्म इन्वेस्टमेंट ज्यादा फायदेमंद रहेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 


आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


दो भाजपा नेताओं की सडक दुर्घटना में मौत


देहरादून । कर्णप्रयाग में भाजपा की बैठक के बाद घर लौट रहे बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान की कार शनिवार देर शाम भनेरपाणी के पास खाई में गिर गई। दोनों की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने की। 


पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल (63) शनिवार शाम को कर्णप्रयाग में भाजपा की बैठक के बाद घर लौट रहे थे। उनके साथ कार में सलूड़ निवासी व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान (40) भी सवार थे। शाम करीब सात बजे उनकी कार पीपलकोटी के नजदीक भनेरपाणी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।


भोपा गंग नहर में कूदे प्रेमी युगल की पहचान

मुजफ्फरनगर l आज भोपा की गंग नहर में खुद का अपने जीवन लीला समाप्त करने वाले प्रेमी युगल की शिनाख्त हो गई है l हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत की मगर दोनों की लाश बरामद नहीं हो पाई l


बताया जा रहा है कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव बहूपुरा निवासी ललित पुत्र बृजपाल 25 वर्षीय व छवि पुत्री रघवीर 19 वर्षीय दोनों आज दोपहर में भोपा नहर पर पहुंचे और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नहर में कूद गए l प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों काफी देर से नहर के इर्द-गिर्द घूम रहे थे l इसके बाद उन दोनों ने अपने मोबाइल बाइक पर रखकर नहर में छलांग लगा दी l आसपास घूम रहे लोगों ने शोर मचाया तब तक दोनों गंग नहर के पानी में समा गए थे l लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद करने के लिए काफी मशक्कत की l परंतु देर रात तक उनके शव गंग नहर की गहराई से बरामद नहीं हो पाए l बताया जा रहा है कि इन दिनों गंग नहर का बहाव काफी तेज आ रहा है l


छपार में सड़क दुर्घटना मे हुई मौत, बागोवाली के अब्दुल्लाह के रूप में हुई पहचान 

 


मुजफ्फरनगर। मिली जानकारी के अनुसार थाना छपार प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया कि एक व्यक्ति की दुर्घटना मे मृत्यु हो गई है जिसके शव की शिनाख्त नही हो पा रही है। यह मैसेज जैसे ही थाना नई मण्डी क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी की सड़क दुर्घटना मे अब्दुल्लाह पुत्र महबूब की मौत हो गई है तो इसकी सूचना जैसे ही परिजन पता चला तो परिवार मे कोहराम मच गया।


शायरा बानो भारतीय जनता पार्टी में शामिल

देहरादून । तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली काशीपुर निवासी शायरा बानो भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


शायरा ने तीन तलाक के खिलाफ फरवरी, 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। फैसला आने के बाद उनके इस कदम को खूब सराहा गया। शायरा के पिछले साल भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चलीं, लेकिन वह अब जाकर पार्टी में शामिल हुई हैं।


भाजपा के बलवीर रोड स्थित प्रांतीय मुख्यालय में शायरा अपने पिता इकबाल अहमद और अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंची और प्रांतीय अध्यक्ष भगत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली


मां कामाख्या मंदिर खुला पर गर्भ गृह में प्रवेश नहीं


 


गुवाहाटी। कोरोना महामारी के चलते मार्च से बंद कामाख्या मंदिर रविवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। 


मंदिर प्रबंधन समिति के डोलोई एम. सी. सरमा ने कहा कि मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। वे केवल परिक्रमा कर सकेंगे और मंदिर के मुख्य दरवाजे के बाहर पूजा कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मंदिर के फिर से खुलने के बाद पहले दिन काफी कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) से गुजरना पड़ा। उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन चैंबर से भी गुजरना पड़ा।


उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में जांच कराने वाले श्रद्धालु अपनी रिपोर्ट दिखाकर सीधे पहाड़ी के ऊपर दर्शन के लिए जा सकेंगे। प्रत्येक श्रद्धालु को मंदिर परिसर में केवल 15 मिनट रहने की अनुमति है।


मंदिर सुबह आठ बजे से सूर्यास्त तक खुला रहेगा लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान दर्शन के समय में परिवर्तन होगा। सरमा ने कहा कि कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला प्रशासन के साथ विचार-विमर्श के बाद ये उपाय किए गए हैं। 


चेयरमैन अंजू अग्रवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट में फंसा फच्चर

मुजफ्फरनगर । चेयरमैन अंजू अग्रवाल के दो बड़े प्रोजेक्ट में फच्चर फंस गया है। पीस लाइब्रेरी ढहाने के बाद मामला कोर्ट में अटक गया है वहीं जिला उद्यान कार्यालय की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सभासदों के तेवर तीखे हो गये हैं। 


उद्यान विभाग की दीवार को जेसीबी से गिराने के थाना सिविल लाइन में नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट को लेकर सभासद उद्यान अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो गए है। सभासद सोमवार को उद्यान विभाग द्वारा कब्जाई भूमि की पैमाइश कराएंगे और डीएम और एसएसपी से उद्यान अधिकारी की शिकायत करेंगे।


अभी हाल में हुई नगर पालिका बोर्ड बैठक में सभासद राजीव शर्मा ने कमला नेहरू वाटिका की भूमि पर उद्यान विभाग द्वारा अवैध कब्जा कर दीवार बनाने का मामला उठाया था। बोर्ड ने इस दीवार को तत्काल ध्वस्त कराते हुए भूमि सुरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया था। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बोर्ड में पारित प्रस्ताव के बाद उद्यान विभाग की दीवार को ईओ को निर्देश देते हुए ध्वस्त करा दिया। इस पर उद्यान अधिकारी ने पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और अन्य के विरुद्ध जबरन विभागीय दीवार तोड़ने को लेकर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसमें उद्यान अधिकारी ने बिना नोटिस दिये विभाग को आवंटित भूमि पर बनाई गई दीवार को तोड़ने के आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की।


इस मामले में पालिका सभासदों में रोष है। इसे लेकर सभी सभासद लामबंद हो गये हैं। उन्होंने इसे बोर्ड का अपमान बताते हुए डीएम और एसएसपी से मिलकर उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे। सभासदों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अफसर के लिए पालिका में निंदा प्रस्ताव लायेंगे।


बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर का किराया हुआ कम

देहरादून l केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवाओं में 17 सालों में पहली बार तीर्थयात्रियों को कम किराया होने से बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2003 से वर्ष 2020 की अवधि में यह पहला मौका है जब हेलीकॉप्टर किराए में काफी कमी आई है। जिससे देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के साथ ही अब लोकल लोगों को भी हेलीकॉप्टर की यात्रा करने का मौका मिलेगा।


केदारनाथ धाम के लिए पहली बार वर्ष 2003 में अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से हेली सेवा का शुभारंभ हुआ। तब एक मात्र पवनहंस ने सेवा शुरू की। इसके बाद वर्ष 2006 से फाटा से प्रभातम एविएशन ने हेली सेवा शुरू की। इसके बाद से तो मानो हेली सेवाओं की बाढ़ सी आ गई। देखते ही देखते केदारनाथ के लिए 13 हेली सेवाएं चलने लगी। हालांकि बाद में यह संख्या 9 हो गईं। कोरोना संकट में बमुश्किल यात्रा शुरू हुई तो हेलीकॉप्टर कंपनियां भी सेवा देने के लिए आतुर रही। इसी को देखते हुए उत्तराखंड नागरिक प्राधिकरण यूकाडा ने इस साल 8 हेली कम्पनियों को केदारनाथ उड़ने की अनुमति दी। इसमें दो नई कम्पियां हैं। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन टेंडर में ही नई कम्पनियों ने किराया कम रखा जिससे उन्हें सरकार ने शीघ्र अनुमति दे दी। इधर पहली बार किराया कम होने से तीर्थयात्रयों में भी उत्साह है तो लोकल लोगों में भी हेली सेवा से केदारनाथ जाने की उम्मीद जग गई है।


सुरेंद्र सिंह पंवार, नोडल अधिकारी हेली सेवा का कहना है कि वर्ष 2003 से पहली बार हेलीकॉप्टर किराए में काफी गिरावट आई है। यह पहला मौका है जब सभी हेलीपैड़ो से किराए में बदलाव आया है। विशेषकर गुप्तकाशी और फाटा हेलीपैड से केदारनाथ जाने के लिए किराए में काफी अंतर आया है। पहले की तुलना में वर्तमान में किराया काफी कम हुआ है।


पहले और अब का किराया-


गुप्तकाशी चारधाम हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 8560 अब 7750


फाटा हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6170 अब 4720


बडासू हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6150 अब 4680  


शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6150 अब 4680


सोनप्रयाग हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6150 अब 4680 


इन हेलीपैडों से चल रहे हेलीकॉप्टर- 


गुप्तकाशी चारधाम हेलीपैड से ऐरो, मैखंडा से पिनैकल, फाटा से पवनहंस, चिप्सन एविएशन, थुम्बी, बडासू से क्रिस्टल एविएशन, शेरसी से हिमालयन हेली, सोनप्रयाग से ऐरो एयर क्राप्ट


13 अक्टूबर को जिले में आएंगे आप सांसद संजय सिंह

मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला कार्यालय गोयला भवन पर संपन्न हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के जिले में आगमन की सूचना जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने दी।


वसी खैरी जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर दिन मंगलवार को  सांसद संजय सिंह  मुजफ्फरनगर आएंगे। सांसद का रामपुर तिराहे पर 12:30 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । तत्पश्चात वहां से रॉयल पैलेस बैंकट हॉल रुड़की रोड में प्रोग्राम का आयोजन होगा जहां पर सांसद कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे और कार्यकर्ताओं के संबोधन से पूर्व स्थानीय पत्रकारों व मीडिया कर्मियों से वार्ता करेंगे। शाम के समय किसान संगठनों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। आगामी पंचायत चुनाव में उम्मीदवार खड़े करने की समीक्षा वह संगठन विस्तार के दृष्टिकोण से सांसद संजय सिंह के दौरे का कार्यक्रम अहम माना जा रहा है।


आप कार्यकर्ता से उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान जिला नेतृत्व की ओर से किया गया है। बैठक का संचालन जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन ने किया।


आज की बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन , जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी , जिला कोषाध्यक्ष शहजाद जैदी, खतौली विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर , चरथावल विधानसभा अध्यक्ष सिताब त्यागी, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट कैसर अली मौजूद रहे।


T. R. PRIME :स्कूल तैयार, अभिभावक लाचार

कोरोना काल में बंद पड़े स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने को हरी झंडी दिए जाने के बाद जिले में भी तमाम स्कूल संचालक स्कूलों के खोलने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि जितना शिक्षा का नुकसान हो चुका है उसे अब आगे नहीं रोका जाना चाहिए। इसके बावजूद अभिभावक इस मामले में अपनी लाचारी दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना के चलते हुए कैसे अपने बच्चों को स्कूल भेज दें। इसी मामले को लेकर आज प्राइम टाइम में टीआर न्यूज ने स्कूल संचालकों और अभिभावकों से बातचीत की जानिए क्या कहते हैं संचालक और अभिभावक


जिले में आज मिले 25 कोरोना पॉजिटिव मामले

मुजफ्फरनगर । 


आज सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1495


 


आज पॉजिटिव-- 25


12 Rtpcr


11 Rapid antigen test 


02 pvt lab 


= 25


-------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -52


टोटल डिस्चार्ज- 4630


टोटल एक्टिव केस- 561


व्हाट्सअप पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र पोस्ट को लेकर सरवट ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

मुजफ्फरनगर। व्हाट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में सरवट ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सचिव आलोक कुमार पुत्र शंकर पाल निवास ग्राम अहमदपुर थाना भोपा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप मेरा गांव मेरी पहचान के नाम से बना रखा है। बताया गया है कि इस व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्होंने एक पोस्ट करते हो मुख्यमंत्री की आलोचना की। इस मामले को लेकर पिछले दिनों राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से इस मामले में कार्यवाही करने की मांग की थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सरवट ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।


छपार के पास हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर । छपार क्षेत्र में एक युवक की सडक दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 


छपार थानाध्यक्ष ने कहा कि है कि कस्बा छपार में करीब 15.00 बजे सड़क दुर्घटना में इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जिसके शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है यदि किसी को उक्त अज्ञात शव के बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है तो कृपया थाना छपार को अवगत कराने का कष्ट करें।


 


चीन की मदद से धारा 370 बहाल कराएंगे : फारूख अब्दुल्ला

नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 की बहाली में चीन से मदद मिल सकती है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने वालों को गद्दार बताया है। 



फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ''जहां तक चीन का सवाल है मैंने तो कभी चीन के राष्ट्रपति को यहां बुलाया नहीं। हमारे वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) ने उसे गुजरात में बुलाया, उसे झूले पर भी बिठाया, उसे चेन्नई भी ले गए, वहां भी उसे खूब खिलाया, मगर उन्हें वह पंसद नहीं आया, और उन्होंने आर्टिकल 370 को लेकर कहा कि हमें यह कबूल नहीं है। और जब तक आप आर्टिकल 370 को बहाल नहीं करेंगे, हम रुकने वाले नहीं हैं, क्योंकि तुम्हारे पास अब यह खुल्ला मामला हो गया है। अल्लाह करे कि उनके इस जोर से हमारे लोगों को मदद मिले और अनुच्छेद 370 और 35A बहाल हो।''


बाइक किनारे खड़ी कर भोपा गंगनहर में कूद पड़े युवक युवती


 


मुज़फ्फरनगर। भोपा गंगनहर में एक युवक व युवती ने पुल पर बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। देखते ही देखते यहां सेंकडो की भीड़ जुट गई। गोताखोरों ने तलाश भी की । मगर कोई सुराग नही लग पाया। बताते है कि रविवार की दोपहर बाद एक बाइक पर सवार होकर एक युवक व युवती पहुंचे, दोनों ने अपने मोबाइल बाइक की सीट पर रखे और दोनों नहर में कूद गये। बहाव तेज़ था दोनों बहाव में तेज़ी के साथ बह गए। सूचना पर परिजन यहां पहुंच गए। मगर इनका कोई सुराग नही लग पाया। पुलिस व गोताखोर मिलकर दोनों की तलाश में जुटे रहे। युवक की पहचान बहुपुरा निवासी के रूप में हुई है।



पुलिस के के मुताबिक रविवार को दोपहर बाद भोपा गंगनहर के पुल पर आवाजाही रोजमर्रा की ही भांति हो रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार युवक वहां पर पहुंचा और पुल के बीच में जाकर बाइक रोककर खड़ी कर दी। इस युवक के साथ बाइक पर एक युवती भी बैठी हुई थी। ये दोनों बाइक से उतरे और अपने अपने मोबाइल फोन निकालकर बाइक की सीट पर रख दिये। अचानक ही युवक और युवती ने पुल से सीधे गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों को गंगनहर में कूदते हुए देखकर लोगों ने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में वहां सैंकड़ों लोग एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना दी गयी। भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवक व युवती की गंगनहर में तलाश करानी प्रारम्भ कर दी, लेकिन गंगनहर में पानी की धार आज काफी तेज होने के कारण इसमें समस्या बनी है। इसके साथ ही भोपा थानाध्यक्ष ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया और उनको गंगनहर में उतारकर दोनों की तलाश कराने का रेस्क्यू शुरू कर दिया। घंटों की तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं लग सका है। भोपा एसओ सूबे सिंह यादव ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर ही जमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को बाइक और दो मोबाइल फोन युवक व युवती के कूदने के स्थान से मिले हैं। इनके आधार पर इन दोनों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया था।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...