रविवार, 21 जून 2020

विश्व योग दिवस पर देशभर में हुआ योग

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में आप सब आज योग और प्राणायाम जरूर करें, ये आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाएगा. पीएम ने कहा कि इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है.


योग दिवस की शुरुआत 21 जून 2015 को हुई थी. इस साल की योग दिवस की थीम ‘योगा एट होम, योगा बिथ फैमिली' रखी गई है. आयुष मंत्रालय ने लेह में बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया.


आज का पंचांग तथा राशिफल 21 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 21 जून 2020*


⛅ *दिन - रविवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अमावस्या दोपहर 12:10 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा दोपहर 01:02 तक तत्पश्चात आर्द्रा*


⛅ *योग - गण्ड दोपहर 01:46 तक तत्पश्चात वृद्धि*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:31 से शाम 07:12 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - कंकणाकृति सूर्यग्रहण (सुरत में ग्रहण-समय सुबह 10:01 से दोपहर 01:33 तक) (भारत में दिखेगा, नियम पालनीय*


 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *ग्रहण के समय निर्देश* 🌷


       ✔ *करने योग्य*


🌘 *1. ग्रहण के समय भगवान का चिंतन, जप, ध्यान करने पर उसका लाख गुना फल मिलता है , ग्रहण के समय हज़ार काम छोड़ कर मौन और जप करिए l*


🌘 *2. ग्रहण लगने के पहले खान - पान ऐसा करिए कि आपको बाथरूम में ना जाना पड़े l*


       ❌ *ना करने योग्य*


🌘 *1. ग्रहण के समय सोने से रोग बढ़ते हैं l*


🌘 *2. ग्रहण के समय सम्भोग करने से सुअर की योनि मिलती है l*


🌘 *3. ग्रहण के समय मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए, दरिद्रता आती है l*


🌘 *4. ग्रहण के समय धोखाधड़ी और ठगाई करने से सर्पयोनि मिलती है l*


🌘 *5. ग्रहण के समय शौच नहीं जाना चाहिए, वर्ना पेट में कृमि होने लगते हैं l*


🌘 *6. ग्रहण के समय जीव-जंतु या किसी की हत्या हो जाय तो नारकीय योनि में जाना पड़ता है l*


🌘 *7. ग्रहण के समय भोजन व मालिश करने वाले को कुष्ट रोग हो जाता है l*


🌘 *8. ग्रहण के समय पत्ते, तिनके, लकड़ी, फूल आदि नहीं तोड़ने चाहिए l*


🌘 *9. स्कन्द पुराण के अनुसार ग्रहण के समय दूसरे का अन्न खाने से १२ साल का किया हुआ जप, तप, दान स्वाहा हो जाता है l*


🌘 *10. ग्रहण के समय अपने घर की चीज़ों में कुश, तुलसी के पत्ते अथवा तिल डाल देने चाहिए l*


🌘 *11. ग्रहण के समय रुद्राक्ष की माला धारण करने से पाप नाश हो जाते हैं l*


🌘 *12. ग्रहण के समय दीक्षा अथवा दीक्षा लिए हुए मंत्र का जप करने से सिद्धि हो जाती है l*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *भारत के कुछ प्रमुख स्थानों के ग्रहण-समय* 🌷


➡ *अहमदाबाद सुबह 10:03 से दोपहर 01:33 तक* 


➡ *दिल्ली सुबह 10:20 से दोपहर 01:49 तक*


➡ *सुरत व नाशिक सुबह 10:01 से दोपहर 01:33 तक* 


➡ *गुवाहाटी सुबह 10:57 से दोपहर 02:25 तक* 


➡ *जोधपुर सुबह 10:08 से दोपहर 01:37 तक*


➡ *लखनऊ सुबह 10:26 से दोपहर 01:59 तक*


➡ *भोपाल सुबह 10:14 से दोपहर 01:48 तक*


➡ *रायपुर (छत्तीसगढ़) सुबह 10:25 से दोपहर 02:00 तक* 


➡ *जम्मू सुबह 10:14 से दोपहर 01:42 तक*


➡ *चंडीगढ़ सुबह 10:22 से दोपहर 01:48 तक*


➡ *राँची व पटना सुबह 10:36 से दोपहर 02:10 तक*


➡ *कोलकता सुबह 10:46 से दोपहर 02:18 तक*


➡ *भुवनेश्वर सुबह 10:37 से दोपहर 02:10 तक* 


➡ *चेन्नई सुबह 10:22 से दोपहर 01:42 तक*


➡ *बेंगलुरु सुबह 10:12 से दोपहर 01:33 तक*


➡ *हैदराबाद सुबह 10:14 से दोपहर 01:45 तक*


➡ *नागपुर सुबह 10:17 से दोपहर 01:51 तक* 


➡ *मुंबई सुबह 10:00 से दोपहर 01:28 तक*


🌷 *विदेश के कुछ प्रमुख स्थानों के ग्रहण-समय*


➡ *काठमांडू (नेपाल) सुबह 10:43 से दोपहर 02:25* 


➡ *एथेंस (ग्रीस) सुबह 07:48 से सुबह 09:12*


➡ *बाकू (अजरबैजान) सुबह 08:46 से दोपहर 11:05* 


➡ *हगटना (यू.एस.ए.) शाम 05:25 से शाम 06:51*


➡ *नैरोबी (केन्या) सुबह 06:46 से सुबह 09:04* 


➡ *दुबई (यू.एस.ए.) सुबह 08:14 से दोपहर 11:13*


➡ *हाँगकाँग दोपहर 02:36 से 05:25*


👉🏻 *विदेश के स्थानों के समय स्थानीय समयानुसार


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷


🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, एक साल में चार नवरात्रि होती है, लेकिन आम लोग केवल दो नवरात्रि (चैत्र व शारदीय नवरात्रि) के बारे में ही जानते हैं। इनके अलावा आषाढ़ तथा माघ मास में भी नवरात्रि का पर्व आता है, जिसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं। इस बार आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा (22 जून, सोमवार) से होगा, जो आषाढ़ शुक्ल नवमी (29 जून, सोमवार) को समाप्त होगी।*


👺 *शत्रु को मित्र बनाने के लिए* 👺


🙏🏻 *नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।*


🙏🏻 *नवरात्रि में स्नानादि से निवृत हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र 'हूं' (Hum) अथवा 'अं रां अं' (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं 'श्री गुरुगीता' का पाठ करें तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगे l*


👩🏻 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 1*


👩🏻 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :*


🌷 *“ अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले "


🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*


👩🏻 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*


🙏🏻 *शुक्ल पक्ष तृतीया (24 जून, बुधवार) के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं, नमक मिर्च का भोजन अगले दिन ही करें l)*


🌷 • *" ॐ ह्रीं गौरये नमः "*


🙏🏻 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुम -कुम का तिलक करें l*


🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ और रोटी खिलाएं l*


💰 *श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु* 💰


➡ *प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है मंत्र ध्यान से पढ़ें :*


🌷 *" ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् "*


 


👦🏻 *विद्यार्थियों के लिए* 👦🏻


🙏🏻 *प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।*


📖 *इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l*


*बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें ।*


🙏🏻 *जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें। अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l*


🙏🏻 *🌸🙏🏻🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - 


आज कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है जिसका आप कुछ समय से इंतज़ार कर रहे थे। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें और किसी की भी बात के कारण इतना प्रभावित न हों की आपके आत्मविश्वास में कमी हो। अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाएं रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आज थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें।


 


वृषभ - 


आज का दिन कुछ आपके लिए कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है। किसी पुराने प्रेमीजन से आज आपकी मुलाकात हो सकती है। आज लाभ के मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। अपने व्यवसायिक जीवन को महत्व दें लेकिन अपने आप के लिए कुछ समय निकालें। महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए आज चिंता न करके उन्हें समय पर छोड़ दें। आपके चिंता करने से उनका हल नहीं निकलेगा।


 


मिथुन -


आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम देने वाला रह सकता है। अपने लिए भी थोड़ा समय निकालें। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें। अपने आस पास की नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित न हों।


 


कर्क - 


आज अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए आपको निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। परिस्थिति में यदि कोई परेशानी बनी हुई है तो वह जल्द ही हल हो जाएगी। अपने मन में कोई नकारात्मक भाव न आने दें। काम में पूरा फोकस बनाएं रखें। व्यवसाय के लिए आज का दिन बहुत लाभकारी रहेगा। इसका पूरा फायदा उठाएं। परिस्थिति में अपने आपको स्थिर बनाएं रखें।


 


सिंह 


यदि किसी रोग से जूझ रहे हैं तो उससे संबंधित भाव जैसे गुस्सा, भय, निराशा आदि का इलाज करने से जल्द ही लाभ मिलेगा। सकारात्मक सोच बनाएं रखें।। काम में सफलता मिलेगी और लम्बे समय से चले आ रहे प्रोजेक्ट संपन्न होंगे। आपके यश में भी वृद्धि होगी। विदेश से कोई अच्छा समाचार मिलेगा। किन्तु अपने काम में इतने व्यस्त न हो जाएँ की जीवन के और दूसरे अहम् पहलुओं को अनदेखा कर दें।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए बहुत क्रिएटिव रह सकता है। आपमें रचनात्मक ऊर्जा की अधिकता रहेगी। इसे उचित दिशा प्रदान करेंगे तो लाभ होगा। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है की आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। केवल अपने व्यवहार में संयम बनाएं रखें।


 


तुला 


आज पूरे विश्वास के साथ योजनाओं पर कदम उठाएं। सफलता जल्द ही मिलेगी। पुराने रुके हुए काम बनेंगे। आज का दिन फलदायक रहेगा। किसी गुरु या समझदार व्यक्ति से मुलाक़ात होगी जो आपका आने वाले समय के लिए मार्गदर्शन करेंगे। यदि कुछ समय से किन्ही परेशानियों से गुज़र रहे हैं तो परिस्थिति को नए प्रकार से देखने और समझने का नजरिया मिलेगा जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।


 


वृश्चिक -


आज अपने विचारों पर नियंत्रण रखें। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है। अपनी गलतियों को स्वीकार करें, उन्हें नकारने की बजाय उनसे सीख लें तो भविष्य में कई और गलतियों से बाख सकते हैं। आप अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं, धैर्य से काम लें।


 


धनु - 


दिन अच्छा रहेगा, कमी है तो केवल आपके आत्मविश्वास में। भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब न करें। इतना ज्यादा भविष्य के लिए सोचना और चिंतित रहना यह दर्शाता है की आपको उस सर्वव्यापी इश्वर पर भरोसा नहीं की वह आपका सदा ख़याल रखेगा। व्यर्थ की चिंताओं के कारण मन में तनाव बढेगा और काम से फोकस हटेगा। इस कारण निजी जीवन में भी रिश्तों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।


 


मकर - 


दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। अपने मन के भावों को दबाएं नहीं, उन्हें बाहर निकालने का प्रयास करें। किसी बात की चिंता करने की बजाय उसका हल निकालने का प्रयास करें। सब कुछ जानते बूझते हुए चुप न रहें नहीं तो इससे आपका और आपके प्रियजनों का नुकसान हो सकता है। आज निजी जीवन से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी से सलाह अवश्य करें। आज अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखें।


 


कुंभ -


किसी ग्रुप एक्टिविटी में भाग लेने से मन भी लगेगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और कोई जश्न मनाने का मौका मिलेगा। आज आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी हुई है जिस कारण आपके काम जल्द ही बनेंगे। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। इस ऊर्जा का उपयोग परेशानियों से बाहर निकलने में करें। रिस्क लेने से न कतराएं।


 


मीन -


आज आपका मन काम में नहीं लगेगा। अपने जीवन की दिशा को लेकर मन में कुछ असमंजस बना रह सकता है। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है। यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आज कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो। इससे आपकी ऊर्जा को उचित दिशा मिलेगी।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


 


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


ट्रक से कुचल कर मजदूर की मौत l

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l दिन निकलते दर्दनाक सड़क हादसा परिवार पर कहर बनकर टूटा l


सड़क हादसे में मजदूर की जान चली गई


सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बायवाला चौकी के पास की घटना बताई जा रही है l  


ईट भट्टे से सड़क पार करते हुए तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसका सिर कुचला गया l 


घायल को बुढ़ाना सीएचसी में लाया गया जहाँ उसे डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृतक घोषित कर दिया l


सूचना मिलने पर पुलिस 


मौके पर पहुंची l


शनिवार, 20 जून 2020

नामी स्कूलों में पढेंगे गरीब प्रवासी मजदूरों के बच्चे

लखनऊ l उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूर अब निजी स्कूलों में भी अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इसके लिए 10 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। वहीं सरकारी स्कूलों के नामांकन करते समय प्रवासी मजदूरों के बच्चों का चिह्नांकन कर सभी कक्षाओं में प्रवेश देने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। 


 


बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इसका प्रचार प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के बच्चों को प्रवेश दिया जा सके।  आरटीई एक्ट की धारा 12 (1) के तहत कक्षा एक में 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। एक्ट के तहत कक्षा एक की 25 फीसदी सीटें गरीब व अलाभित समूह के लिए आरक्षित की जाती हैं। इसके लिए अभिभावक ऑनलाइन पोर्टल (http://rte25.upsdc.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई है और इसके बाद लॉटरी से नाम निकाले जाएंगे। 


 


इसके लिए निजी स्कूल में आरटीई एक्ट के तहत आवेदन करने और प्रवेश मिलने पर सरकार फीस की प्रतिपूर्ति करने के साथ 5 हजार रुपए एकमुश्त स्कूल यूनिफार्म व किताबा आदि अन्य खर्चों के लिए देगी। ये बच्चे कक्षा 8 तक निशुल्क उसी स्कूल में पढ़ सकते हैं। कक्षा 8 तक का खर्चा बेसिक शिक्षा विभाग उठाता है। 


क्या आप कोरोना के बारे में जानते हैं ये

W H O की तरफ से गाइड लाइन आई है । हमें लगता है वर्तमान समय में जहां भी अच्छी जानकारी मिले उसे पढ़ना चाहिए और दूसरो तक भेजनी भी चाहिए।


फेसमास्क सम्बन्धी जानकारी।


 


 मास्क का उपयोग सीमित समय के लिए किया जाना चाहिए। यदि आप इसे लंबे समय तक पहनते हैं:


 


 1. रक्त में ऑक्सीजन कम हो जाती है।


 


 2. मस्तिष्क को ऑक्सीजन कम मिलता है।


 


 3. आप कमजोर महसूस करने लगते हैं।


 


 4. मृत्यु तक ले जा सकता है।


 


 *सलाह*


 


 *a*- जब आप अकेले हों तो इसे हटा दें। मैंने कार में बहुत से लोगों को अभी भी चेहरा MASK पहने हुए AC के साथ देखता हूं। अज्ञान या अशिक्षा?


 


 *B* - इसे घर पर इस्तेमाल न करें।


 


 *C* - केवल इसका उपयोग भीड़ वाली जगह पर करें और जब एक या अधिक व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क में हो।


 


 *D* -अपने आप को सबसे अधिक बार अलग करते हुए इसका उपयोग कम करें।


E- AC का इस्तेमाल कम से कम करे।


 


  *सुरक्षित रहें!!!*


 


 दवाएं जो आइसोलेशन अस्पतालों में ली जाती हैं


 


  1. विटामिन सी -1000


  2. विटामिन ई (ई)


  3. (10 से 11) घंटे तक, 15-20 मिनट धूप में बैठे।


  4. हम आराम करते हैं / कम से कम 7-8 घंटे सोते हैं


  5. हम रोजाना 2.5 लीटर पानी पीते हैं


  6. सभी भोजन गर्म (ठंडा नहीं) होना चाहिए।


  और यह सब हम अस्पताल में प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए करते हैं


 


  ध्यान दें कि कोरोनावायरस का पीएच 5.5 से 8.5 तक भिन्न होता है


 


  इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें।


  जैसे कि :


  हरा नींबू - 9.9 पीएच


  पीला नींबू - 8.2 पीएच


  एवोकैडो - 15.6 पीएच


  * लहसुन - 13.2 पीएच


  * आम - 8.7 पीएच


  * कीनू - 8.5 पीएच


  * अनानास - 12.7 पीएच


  * वॉटरक्रेस - 22.7 पीएच


  * संतरे - 9.2 पीएच


 


  कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?


 


  1. गला


  2. सूखा गला


  3. सूखी खांसी


  4. उच्च तापमान


  5. सांस की तकलीफ


  6. गंध की कमी…।


  #गर्म पानी के साथ नींबू फेफड़ों तक पहुंचने से पहले वायरस को खत्म कर देता है ...


  इस जानकारी को खुद तक न रखें। इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों को प्रदान करें।


 


  हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते है!


जनहित में जानकारी


   स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें


सुशांत आत्महत्या मामले में बॉलीवुड के कई दिग्गज लपेटे में


मुंबई. अभिनेता सुशांत सिह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम लपेटे में आ सकते हैं. जांच कर रही मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को पत्र लिखकर राजपूत के साथ किए गए कॉन्ट्रेक्ट का ब्योरा मांगा है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुशांत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने दिए अपने बयान में बताया था कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था और उन्हें भी इस बैनर के साथ काम बंद करने को कहा था.


‘काई पो चे’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 34 वर्षीय सुशांत रविवार को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे. अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस इस मामले में पेशेवर दुश्मनी समेत अनेक कोणों से जांच कर रही है.’’


उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के परिजनों, रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी दोस्तों तथा कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा समेत 13 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं.


कांवड़ यात्रा 2020 हुई स्थगित


टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सामूहिक फैसला लिया l


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फैसला लिया l कांवङ यात्रा के संबंध में तीनों मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिग से जुड़े थे l कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया l मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से भी इस संबंध में बात हुई है। उनके द्वारा भी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए गम्भीरता से विचार करते हुए निर्णय लेने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। 


मुख्यमंत्रियों की इस चर्चा में तय हुआ कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोगों की भीड़ इकट्ठी न होने पाए। हालांकि, स्थानीय स्तर पर निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोग जलाभिषेक कर सकते हैं। जल्द ही इस सबंध में राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ भी चर्चा होने की संभावना है। 


सावधान इस तरह के लोगों को कोरोना का खतरा अधिक

नई दिल्ली l कोरोना वायरस का असर तीन तरह के लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मोटापा ग्रस्त लोग, रक्त समूह ‘ए’ वाले मरीज व शरीर में विशेष प्रोटीन की मौजूदगी वाले मरीजों में संक्रमण का खतरा सर्वाधिक होता है। साथ ही अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों ने पाया है कि वे मरीज जो पहले किसी दूसरी तरह का संक्रमण झेल चुके हैं, उनके लिए कोविड-19 बड़ा खतरा बनकर आता है।


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के डायरेक्टर फ्रांसिस कोलिन्स का कहना है कि गंभीर संक्रमण वाले कोरोना मरीज में 22 तरह के प्रोटीन लगातार पाए जाते हैं। जो कि मरीज में गंभीर संक्रमण का संकेत हैं। वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल विकसित किया जो संक्रमित मरीजों के रक्त में इन प्रोटीनों की पहचान कर सकता है।


रक्त समूह बताता है गंभीरता : ए ब्लड ग्रुप वाले कोविड मरीजों को उपचार के दौरान वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ने का खतरा 50 प्रतिशत होता है। जबकि ओ ब्लड ग्रुप वाले मरीज ऑक्सीजन की कमी के मामले में आंशिक रूप से सुरक्षित हैं। विशेषज्ञ कोलिन्स का कहना है कि वायरस के लिए हर व्यक्ति के स्वरूप में परिवर्तन के लिए हर इंसानी शरीर एक खास मेजबान की भूमिका निभाता है, जिस कारण किसी व्यक्ति में वायरस का असर बहुत ज्यादा होता है और किसी में बहुत कम।


जिला अस्पताल के सामने मैडीकल स्टोर में भीषण आग


मुजफ्फरनगर। देर रात जिला चिकित्सालय के सामने स्थित शर्मा मैडीकल स्टोर में भीषण आग लगने से हडकंप मच गया। देर रात अचानक  आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडियों ने वहां पहुंच कर आग को काबू पाया। इस दौरान वहां लगी भीषण आग से तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो चुका था।आग लगने से मेडिकल में रखी लाखो की दवाइयां जलकर हुई राख।


जिला चिकित्सालय के सामने शर्मा मेडिकल स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसपर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिसका संज्ञान मिलने पर कैमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, सीएमएस पंकज अग्रवाल, आयुष मंत्री डॉ सुभाष शर्मा ,सचिन त्यागी विश्व हिंदू परिषद, विपुल त्यागी भाजपा, तरुण गुप्ता, अजय त्यागी हिन्दू वाहिनी इत्यादि मौके पर पहुंचेl


ऑनलाईन रोजगार मेले का आयोजन

 


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर।  प्राप्त समाचार के अनुसार आॅनलाइन रोजगार मेंले का आयोजन विकास भवन सभाकक्ष में  कपिल देव अग्रवाल  राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि डा0 संजीव कुमार बालियान,  केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में कराया गया। व्यवसायिक षिक्षा एवं कौषल विकास मिषन जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आॅनलाइन रोजगार मेला में उ0प्र0 कौषल विकास मिषन एवं आई0टी0आई0 प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण, मुजफ्फरनगर द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वतःरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में सोषल डिस्टेसिंग (कोविड-19) महामारी को दृृष्टिगत रखते हुए नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, हरिद्वार की 12 कम्पनियों द्वारा आॅनलाइन प्रतिभाग किया गया जिसमें 250 लाभार्थियों का आॅनलाइन साक्षात्कार कराया गया है। नियोजको द्वारा अपनी आवष्यकतानुसार कौषल विकास मिषन एवं आई0टी0आई0 से प्रषिक्षित लाभार्थियों को कौषल के अनुसार औद्योगिक इकाइयों एवं सेवा क्षेत्रों में रोजगार हेतु 71 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया। मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि यह रोजगार मेला 10 दिवसों तक यथावत्् चलेगा।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 ने कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों को आॅनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित करने का अवसर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि आगामी 10 दिवसों में 32 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग एवं 2500 अभ्यार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रषासन), परियोजना निदेषक, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 एवं जिला प्रबन्धक, कौषल विकास मिषन द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।


आज विकास भवन सभागार में डूडा द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत 14 लाभार्थीयों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 02 लाभार्थीयों का साक्षात्कार लिया गया। लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ की जानकारी देते हुए आजीविका में सुधार हेतु बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा डूडा योजना की जनहित में सराहना की गई।


इस अवसर पर  विधायक  विक्रम सैनी,  विधायक  उमेश मलिक, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/परियोजना निदेशक अमित सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, चेयरमैन काॅपरेटिव बैंक सत्यपाल सिह, परियोजना अधिकारी सन्दीप कुमार, शहर मिशन प्रबन्धक अबूसाद अहमद,  पूनम मलिक, गौरव चन्देल, आई0एच0जैदी, सामुदायिक आयोजक डूडा उपस्थित रहें।


मंदिरों के कपाट हुए बंद


मुजफ्फरनगर। 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा। यह ग्रहण आषाढ़ महीने की अमावस्या को पड़ रहा है इसलिए धार्मिक दृष्टि से यह सूर्य ग्रहण काफी अहम माना जा रहा है। पूरे भारत में ग्रहण का समय 21 जून को सुबह 10:20 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:48 बजे तक रहेगा। दोपहर 12:01 बजे ग्रहण अपने चरम प्रभाव में होगा। ज्योतिष शास्त्री ग्रहण के करीब 12 घंटे पहले सूतक काल मानते हैं। इसका मतलब है कि सूतक काल 12 घंटे पहले 20 जून रात करीब 10 बजे से शुरू हो चुका है। यह ग्रहण खत्म होने तक रहेगा। 10 बजे सूतक काल लगते ही मंदिरों के पट बंद हो गए।


मंत्री संजीव बालियान को जिम खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया

टीआर ब्यूरो


 


मुजफ्फरनगर l जिम के मालिकों ने संयुक्त रुप से एक ज्ञापन विजय वर्मा नितिन किशोर बालेंद्र बालियान के नेतृत्व में माननीय मंत्री संजीव बालियान जी को दिया। जिसमें विजय वर्मा ने बताया की सेंटर गवर्नमेंट की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम, योगा, फ्री हैंड एक्सरसाइज करनी आवश्यक है जिससे कि प्रत्येक नागरिक की इम्युनिटी पावर बड़े और कोरोना से लड़ने के लिए यह दवा का काम करेगी इसलिए सरकार को चाहिए की सभी जिम को खोल दिया जाए जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति कठिन परिश्रम कर अपनी इम्युनिटी पावर को बढ़ाएं ,दूसरा यह भी बताया की सभी जिम मालिक को जिम का किराया कोचस की तनख्वाह एवं बिजली का बिल देना पड़ रहा है जिससे कि उन लोगों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई है उनके घर पर रोटी के लाले पड़े हुए हैं साथ ही नितिन रामकिशोर, बालेंद्र बालियान एवं दर्शन सिंह ने यह भी आश्वासन दिया की सामान्यतः एक बैच में 25 मेंबर होते हैं हम 25 की जगह केवल 10 मेंबर एक बैच लेंगे और हर बेंच के बाद जिम की सफाई एवं सैनिटाइजिंग करवाएंगे, हर मेंबर को मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा और कहा कि हम पूर्ण रूप से सरकार के नियमों का पालन करते हुए जिम को खोलेंगे इस संबंध में माननीय मंत्री ने सभी को सुना और आश्वासन दिया की वह सेंटर गवर्नमेंट से इस विषय पर बात करेंगे एवं जिम को जल्द से जल्द खुलवाने का प्रयास करेंगे


रेलवे लाइन पर सैकड़ों किसान करेंगे खुदकुशी

शी 
मुजफ्फरनगर। शनिवार को भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने सैकडों किसानों के साथ पहुंचकर टबिटा फाटक के समीप रेलवे द्वारा की गई अधिग्रहण भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर मजदूरों को खदेड़ा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनको आबादी के हिसाब से जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया तो 29 जून को आसपास क्षेत्र के हजारों किसान रेलवे लाइन पर खुदखुशी करेगें। कहा कि अगर मुआवजे से पहले किसी प्रशासनिक अधिकारी ने निर्माण कराने का प्रयास भी किया तो किसान उसको भी नहीं छोड़ेंगे। रेलवे लाइन पर टबिटा फाटक के समीप मालगाड़ी की लाइन के अलावा रेलवे स्टेशन बनाए जाने का निर्माण कार्य चल रहा है।


भाकियू तोमर के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत के नेत्तृव मे टबिटा मे भीम के आवास पर किसानों की चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बैठक हुई। बैठक में कोई निर्णय न होने पर सैकडों किसान निर्माणधीन स्थल पर पहुंचे। विशाल तोमर ने काम कर रहे मजदूरों को खदेड़ा। उन्होने बताया कि रेलवे ने किसानों की अधिग्रहण की गई जमीन का सही मुआवजा तय नहीं किया है। डीएम ने किसानों को पांच सौ पचास रूपये प्रति मीटर के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिए जाने की बात कही है, जबकि जहां पर निर्माण चल रहा है वो आबादी क्षेत्र में आता है। किसानों को आबादी के हिसाब से 22 सौ रूपये के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। अधिकतर किसान हाथों में मिटटी का तेल लेकर पहुंचे। किसानों ने कहा कि प्रशासन को आज तो टेलर दिखाने आए है। अगर उन्होने आबादी के हिसाब से किसानों का मुआवजा तय नहीं किया तो 29 जून को आसपास क्षेत्र के हजारों किसान हाथों में मिटटी के तेल से भरी कैन लेकर रेलवे लाइन पर पहुंचेंगे। कहा कि अगर मांग पूरी होने पर प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने निर्माण कराने का प्रयास किया तो सबसे पहले उस पर ही तेल छिड़का जायेगा।
 किसानों का निर्माणाधीन जगह पर काफी देर तक हंगामा किया। इस दौरान विशाल अहलावत, अमित कुमार, सुशील कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।


समर्पित युवा समिति के रक्तदान शिविर में 92 लोगों ने किया रक्तदान

मुजफ्फरनगर समर्थित युवा के दिवंगत सदस्य स्वर्गीय सरदार मनप्रीत सिंह मान की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन गांधी कॉलोनी बारात घर में किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया क्या खास क्या आप सभी लोग रक्तदान के लिए उमड़ पड़े आम लोगों के साथ-साथ समाजसेवियों, नेताओं  व पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान कर सेवा की नई मिसाल पेश की 
           रक्तदान शिविर की खास बात यह रही के करो ना काल में लोक डाउन होने के बाद अस्पताल परिसर के बाहर यह पहला रक्तदान शिविर था करोना काल का पहला रक्तदान शिविर भी समर्पित युवा समिति द्वारा अस्पताल परिसर में लगाया गया था आज के रक्तदान शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी इसके अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया सर्वप्रथम स्वर्गीय सरदार मनप्रीत सिंह मान की तस्वीर पर उनके भाई व  पुत्र द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि द्वारा कार्यक्रम को आरंभ किया गया तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद रक्त वीरों का जो ताता लगा वह दोपहर 2:30 बजे तक अविरल चलता रहा   समर्पित युवा समिति द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को सर्टिफिकेट टी-शर्ट वे रिफ्रेशमेंट दिया गया एवं  संगठन के सदस्य एम के भाटिया द्वारा  प्रत्येक  रक्तदाता को  सैनिटाइजर भेट किया गया इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग  का पूर्णतया पालन किया गया शिविर परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग वह सैनिटाइजेशन के बाद ही शिविर स्थल तक आने की इजाजत थी
             रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से कुश पुरी विकास बिंदल विशाल गर्ग अनिल धमीजा , डॉ रजत जिंदल , गांधी कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज धीरज सिंह सिपाही राहुल गौतम वह डायल 112 के इंचार्ज आरती शर्मा प्रमुख रूप से रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री  कपिल देव अग्रवाल  एवं जिले के प्रमुख उद्योगपति विकास बिंदल रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुदर्शन सिंह बेदी श्रीमती बीना शर्मा निधि राज गर्ग चन्नी बेदी आदि रहे  समर्पित युवा के रक्त संयोजक हितेश आनंद ने बताया कि स्वर्गीय मनप्रीत सिंह मान ने रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया था अतः उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर से बेहतर माध्यम नहीं था
         शिविर को सफल बनाने में सौरव मित्तल अजय अनेजा शिवम चौहान गुरप्रीत सिंह तरुण अरोरा आदि का योगदान रहा


अपर जिला अधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में किया क्षेत्र में पैदल मार्च

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। व उनकी टीम ने शाम होते ही क्षेत्र में पैदल गस्त कर लॉक डाउन को लेकर दुकानदारों को पढ़ाया पाठ तथा बगैर मास्क पहन कर चलने वालों को हड़काया व उनके वहानों के काटे चालान।तो वही महावीर चौक पर करीब साथ बजे तक शराब की दुकान के पास खुली हुई थी नमकीन बीड़ी सिगरेट की दुकान,सिविल लाइन पुलिस ने दुकानदार को हड़काकर कराई बन्द दुकान।


कोविड के चलते हिन्दू संगठनों ने लिया फैसला, घर में ही करें बम-बम..!

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कोरोना का असर बाबा भोले की वार्षिक यात्रा पर भी पड़ा है,इस बार कावड यात्रा नहीं निकलेगी और मुज़फ्फरनगर में हिन्दू संगठन कोई शिविर भी नहीं लगायेंगे, हिन्दू संगठनों ने सभी से घर में ही भोले बाबा की आराधना करने की अपील की है |यह फैसला मुज़फ्फरनगर में हिन्दू संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया जिसमे विधायक उमेश मलिक समेत हिन्दू संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थे |मुज़फ्फरनगर में हिन्दू संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार उर्फ़ साधू" के मार्गनिर्देशन में नई मंडी पटेल नगर में चन्द्र गुप्त अधिवक्ता के मकान के बराबर वाली गली में स्थित नागो वाले मंदिर में किया गया ! बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़ाना विधायक उमेश मालिक उपस्थित हुए , बैठक की अध्यक्षता अर्चक पुरोहित महासंघ के अध्यक्ष प. ब्रज बिहारी अत्री के द्वारा की गयी ! बैठक का संचालन किया गया ! बैठक में चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए देश के सैनिको की आत्मा की शांति के लिए गायत्री मन्त्र के जाप किये गए तथा मोमबत्ती जलाकर श्रधांजली अर्पित की गयी !समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार ने सभी आये हुए संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी दो मुख्य मुद्दों पर वार्ता तथा चर्चा की जिनमे प्रथम मुद्दा था कि आगामी सावन माह में प्रारंभ होने वाली कावड यात्रा में सभी संगठनों की क्या भूमिका होनी चाहिए तथा दूसरा मुद्दा था कि हम यहाँ पर चाइना के माल का बहिष्कार करनें हेतु तथा चाइना की आर्थिक स्थिति को तोड़ने हेतु किस प्रकार से अभियान चलाये !आगामी कावड यात्रा के सम्बन्ध में विचार व्यक्त करते हुए अर्चक पुरोहित महासंघ के अध्यक्ष प. ब्रज बिहारी अत्री ने कहा कि "धर्मो रक्षति रक्षित:" - माना कि धर्म सबसे बड़ा है लेकिन शरीर की रक्षा करना, उससे भी बड़ा धर्म है ! क्योंकि अगर हमारा शरीर स्वस्थ होगा, तब ही हम धर्म की रक्षा कर पाएंगे ! चूंकि आज विश्व में कोरोना जैसी सबसे बड़ी महामारी फ़ैली हुई है इसलिए जनकल्याण की भावना को देखने हुए सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध है कि वो अपने अपने निकट के मंदिर में ही भगवान् शिव का जलाभिषेक करे तथा जलाभिषेक करने के पश्चात् भगवान् शिव की परिक्रमा अवश्य करे ! क्योंकि भगवान् शिव की परिक्रमा ही सम्पूर्ण यात्रा का प्रतीक है , उन्होंने कहा कि भगवान् शिव की मानस पूजा में लिखा भी है "सच्चार: पद्यो प्रदक्षिणविधि: स्तोत्राणि सर्वागिरो" अर्थात मेरे पैरो को चलना मेरी यात्रा माना जाय ! इसलिए सभी धर्म प्रेमी यही विचार करते हुए भगवान् शिव से प्रार्थना करे कि मेरी इसी परिक्रमा को ही कावड यात्रा माने तथा इसका प्रतिफल प्रदान करे ! साथ ही सभी संगठनों के पदाधिकारियों का ज्ञानोप्रजन करते हुए उन्होंने बताया कि भगवान् शिव की परिक्रमा के समय भगवान् शिव की जलाभिषेक से बाहर निकलने वाले जल के स्थान को लांघना नही चाहिए !इसके अतिरिक्त चीन के मुद्दे पर बात करते हुए सभी ने एक मत होकर प्रतिज्ञा की कि हम सभी अपने अपने मोबाइल से चीन की किसी भी एप्प का प्रयोग नही करेंगे ! चीन से बने हुए किसी भी माल को नही खरीदेंगे तथा अन्य लोगो को भी इसके सम्बन्ध में जागरूक करेंगे ! बैठक में विशेष रूप से संजय धीमान, समिति के संरक्षक मनीष चौधरी, सुभाष चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये |


इस अवसर पर विधायक उमेश मालिक ने हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की तथा समिति के सभी पदाधिकारियो को विश्वास दिलाया कि वह समाज की सेवा के हर कार्य में समिति के साथ निरंतर खड़े रहेंगे !


बैठक में हिन्दू संघर्ष समिति से जुड़े 25 संगठनों के पदाधिकारियों में सचिन सिंघल, देशराज चौहान, पंकज शर्मा, पवन मित्तल, प्रमोद मलिक, टीटू गुज्जर, अरुण प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, मनोज पाटिल, संजय कुमार, शिवा वाल्मीकि, बंटी चौधरी, वैभव यादव एड., अनुज चौधरी, संजय गोस्वामी, विक्की चावला, हरीश पालीवाल, प. चमनलाल कुक्की, प.कुशाग्र शर्मा, रिषभ जैन शौर्य, श्र बागेश अग्रवाल, वीरेंदर त्यागी, अन्जेश गुज्जर आदि उपस्थित थे |


बचन सिंह कालोनी में पं. श्रीभगवान शर्मा ने सैनेटाइज का छिड़काव कराया।

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । कोरोना पाजिटिव मरीजों में से एक कोरोना संक्रमित मरीज बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 4 में भी मिला था, जिसके बाद गत दिवस सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा व सचिव आलोक कुमार ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 4 में नाहर सिंह गेट वाली गली को सील करा दिया था। इसके बाद आज गली में सैनेटाइज का छिड़काव कराया। कोरोना पाजिटिव मरीज युवक के घर व उसके सम्पर्क में आये 4 अन्य घरों समेत पांचों घरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वारंटीन कराया गया तथा बल्लियां लगाकर गली को सील भी कराया गया है। आज पं श्रीभगवान शर्मा ने लोगों को जागरूक किया और जनता से सावधान रहने की अपील की और घरों में ही रहने को कहा है। पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि हम सबको इस महामारी को गंभीरता से लेकर सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोना पीडित के परिवार वालों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मरीज के परिवार को दूध पाउडर, सब्जी, दाल, आटा भी पहुंचा दिया गया है। इसके पश्चात सैनेटाइज का छिड़काव भी कराया गया है।


सहारनपुर में शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह तक रहेगा सम्पूर्ण कर्फ्यू

 टीआर ब्यूरो


सहारनपुर l जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया जनपद में कोविड-19 संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके चलते कल रविवार को संपूर्ण कर्फ्यू के आदेश दिए गए हैं जो आज रात शनिवार 9:00 बजे से लागू होकर सोमवार सुबह तक जारी रहेगा ।इस दौरान मात्र दूध की दुकानें दवाई की दुकानें ही खुल पाएंगे अन्य कोई भी दुकान नहीं खुल पाएगी वहीं जिलाधिकारी ने बताया रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित है इसके अलावा जहां पर अन्य दिन साप्ताहिक बंदी घोषित है वह भी रविवार को ही मानी जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने कहा आम जन बाहर से आने-जाने में फ्रेज रखे जो जहाँ है वही रूके अगर कोई बाहर से आया है या यहाँ रुका हुआ है उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें।सभी लोग मास्क पहने सैनिटाइजर का और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। 


चीनी उत्पादकों के विरोध के साथ शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l



अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई द्वारा शिव चौक के बराबर में तुलसी पार्क में चीन से युद्ध करते हुए जो हमारे 20 सैनिक शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि दी गई प्रदेश मंत्री संजय मित्तल नेआवाहन किया गया कि चीन के सामान का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए क्योंकि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हमेशा से ही स्वदेशी की बात करता आया है पिछले 2 वर्ष पहले भी व्यापार मंडल के द्वारा शिव चौक पर चाइना के सामान की होली जलाई गई युवा जिलाध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार चाइना हमारे देश के ऊपर आंख गड़ाए बैठा है वह मुगालते में न रहें हमारे देश के सैनिक चाइना को उसकी औकात बताने के लिए तैयार हैं श्रद्धांजलि सभा में संजय मित्तल महेश चौहान प्रमोद त्यागी राजेंद्र काठी नीरज बंसल जयपाल शर्मा अंशुमन अग्रवाल डॉ पुनीत महबूब आलम शहजाद भाई अजय गोयल राजीव कुमार जगदीश वाधवा ऋषि पाल राकेश सैनी आदि व्यापारी उपस्थित रहे


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...