शनिवार, 20 जून 2020

Update : जिले में 6 नए कोरोंना पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में 6 नए  कोरोना पॉजिटिव पाए गएl  जिनमें एक ठाकुरद्वारा अबुपूरा, तीन नयाबास, एक मखियाली तथा एक कृष्णापुरी में पाए गए हैं l  आज आई जांच में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आज 153 जांच रिपोर्ट आई हैं जिसमे 6 पॉजिटिव हैंl


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कुल 153 सैंपल के परिणाम सामने आए, जिनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से तीन लोग नयाबास मोहल्ला से पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि पुराने मरीज के ही संपर्क के लोग हैं। इसके अलावा ठाकुरद्वारा अबूपूरा क्षेत्र से एक व्यक्ति रेंडम सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी से भी एक व्यक्ति रेंडम सेंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी एक व्यक्ति भी रेंडम सैंपल में कोरोनावायरस है पाया गया है। जिले के लोगों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है कि कोरोना के 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।


सूर्य ग्रहण 2020 : विशेष जानकारी पंडित अतुलेश मिश्रा के साथ

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर l  कल रविवार को होने वाले सूर्य ग्रहण के बारे में पंडित अतुलेश मिश्रा द्वारा बताया गया उन्होंने जानकारी दी कि कौन सी राशि पर सूर्य ग्रहण का कितना असर पड़ेगा तथा इस सूर्य ग्रहण से बचने के लिए क्या क्या उपाय करने चाहिए जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें


इस कार्यक्रम के प्रायोजक है 



व्यापारियों ने किया ट्राफिक पुलिस द्वारा उठाए गए वाहनों का विरोध

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नई मंडी में बिंदल वाली मार्केट में जिस समय बाजार खुला ही था वहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजार में आकर दुकानदार के बाहर दुकान मालिक की मोटरसाइकिल खड़ी थी ट्रैफिक पुलिस ने उस मोटरसाइकिल मैं चैन डालकर उस मोटरसाइकिल को उठाकर थाने ले जाने लगे तभी वहां काफी व्यापार इकट्ठा हो गए और उन्होंने व्यापारी नेता संजय मित्तल को इसकी सूचना दी उन्हें तभी फोन पर सीओ मंडी से वार्ता की और स्वयं मौके पर पहुंचे सीओ मंडी मौके पर आ गए तथा मंडी कोतवाली मुकर पर आए व्यापारी इस बात से खासे नाराज थे की मोटरसाइकिल से कोई अतिक्रमण नहीं हो रहा था और ट्रैफिक पुलिस ने व्यापारी के साथ बदतमीजी की प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी मंडी महामंत्री मुदित जैन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और सर्वप्रथम व्यापारियों को कहा कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग मनाएं क्योंकि करो ना फैला हुआ है और फिर मंडी सीओ से वार्ता की तथा कहा की पिछली बार एडीएम प्रशासन तहसीलदार मंडी कोतवाल अतिक्रमण हटाने आए थे तब हमारी उनसे वार्ता हो गई थी की जाल के बाहर कोई सामान नहीं रखेगा उन्हें जाल तक परमिशन दी थी और हमारा व्यापारी का जो स्कूटर है वह दुकान के बाहर रहेगा आज फिर पुण यही वार्ता हुई किजाल तक कोई दिक्कत नहीं है इसके बाद कोई व्यापारी सामान रखें सभी ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों से भी कहा कि जो तय हुआ है सभी उसी परिधि में रहे ताकि ग्राहक को व अन्य आने जाने वालों के लिए रास्ता मिल सके l


रविवार को रहेगा लॉक डाउन दूध किराना सब्जियों व मेडिकल को छूट

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर I कल रविवार को लॉक डाउन में जनहित के दृष्टिगत सुबह 6 बजे से सुबह 8:30 बजे तक दूध, सब्जी, किरयाने की दुकान व मेडिकल स्टोर खुलेंगे तथा शाम 6 बजे से शाम 8 बजे तक केवल दूध की दुकानें खुलेंगी।जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश।


 


 


जिले में वाहनों की गति सीमा निर्धारित

 


मुजफ्फरनगरl.चूंकि केन्द्रीय मोटरवाहन अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59, 1988) की धारा-112 की उपधारा (2) में प्राविधानित है कि राज्य सरकार या राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जनता की सुरक्षा, सुविधा या किसी सड़क अथवा पुल के खराब होने के कारण जनहित में मोटरयानों/विभिन्न श्रेणी के मोटरयानों की उक्त धारा की उपधारा (1) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम गति सीमा को उक्त कारणों से संतुश्टहोने पर प्रतिबंधित किया जा सकता है।


  और जंहा उक्त अधिनियम की धारा-112 की उपधारा (2) के प्राविधानों के अनुसरण में उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा, उत्तर प्रदेष मोटरयान नियमावली-1998 के नियम 178 द्वारा जनपद के रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, को नगरीय निकायों की अधिकारिता क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की अधिकारिता क्षेत्रों के भीतर यान की श्रेणी या श्रेणियों की उपधारा (1) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचना संख्या-1377 दिनांक-06-04-2018 द्वारा निर्धारित अधिकतम गति सीमा को जनहित में उपर्युक्त प्राविधानों के दृश्टिगत संतुश्ट होने पर प्रतिबंधित करने का अधिकार प्रदत्त किया गया है।


अतः मोटरयान अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या- 59, 1988) की धारा 112 की उपधारा (2) के साथ पठित उत्तर प्रदेष मोटरयान नियमावली, 1998 के नियम-178 में प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद होकर निकलने/चलने वाले नगरीय निकायों की अधिकारिता क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मार्गो या मागों के अंष पर संचालन हेतु श्रेणीवार वाहनों की अधिकतम गति सीमा निम्नलिखित तालिकानुसार निर्धारित की जाती है-


क्र0 सं0 मार्ग का नाम एवं संख्या स्थान


(कहां से कहां तक) जहां गति निबंधित रहेगी यान की श्रेणी अनुसार निबंधित कर निर्धारित की गयी गति सीमा


टू व्हीलर/ थ्री व्हीलर चालक सहित 7 सीटों तक वाले यात्रीयान चालक सहित 8 से 12 सीटों तक वाले यात्रीयान समस्त मालयान एवं स्तंभ 4,5 एवं 6 को छोड़ कर अन्य समस्त यात्री यान


1 2 3 4 5 6 7


1 मुजफ्फरनगर से पचेण्डा दतियाना


(अन्य जिला मार्ग) जेल फाटक-दतियाना 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


2 मुजफ्फरनगर-पुरकाजी वाया बिलासपुर-धन्धेडा-सिखरेडा-जौैली-मोरना


-शुक्रताल-भोकरहेडी-तुगलपुर-पुरकाजी 


(अन्य जिला मार्ग) मुजफ्फरनगर बाईपास से पुरकाजी 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


3 खतौली-तिसंग-घटायन


(ग्रामीण मार्ग) खतौली शुगरमिल से घटायन 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


4 खतौली-मेहलकी-चुडियाला-मीरापुर


(अन्य जिला मार्ग) खतौली शुगरमिल से चुडियाला-मीरापुर 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


5 खतौली-रामराज


(अन्य जिला मार्ग) खतौली शुगरमिल से लाडपुर जानसठ 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


6 मुजफ्फरनगर-खतौली-फलावदा-मवाना


(अन्य जिला मार्ग) खतौली शुगरमिल से गालोपुर कलावडा 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


7 शाहपुर-भौरांकला-शामली


(अन्य जिला मार्ग) शाहपुर से भाज्जू 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


8 शाहपुर-बुढाना-नगवा-शामली 


(अन्य जिला मार्ग) शाहपुर से चन्धेडी नगवा कुरथल फुगाना 


40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


9 मुजफ्फरनगर-बाबरी-थानाभवन-जलालाबाद


(अन्य जिला मार्ग) शनिधाम (चरथावल रोड) से जसौई 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


10 मुजफ्फरनगर-चरथावल-थानाभवन-गढीखाम


(अन्य जिला मार्ग) शनिधाम (चरथावल रोड) से कादरगढ 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


11 मुजफ्फरनगर-कुटेसरा 


(जिला मार्ग) रोहाना से कुटेसरा 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


12 मुजफ्फरनगर-रोहाना-नंगला-चरथावल


(जिला मार्ग) रोहना से नंगला-चरथावल 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


13 मुजफ्फरनगर-शामली-कैराना-जमनाब्रिज वाया ऊन-चैसाना-बिडौली 


(अन्य जिला मार्ग) खान्जापुर से लालूखेडी 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


14 मुजफ्फरनगर-शाहपुर-बुढाना-बडौत


(अन्य जिला मार्ग) खान्जापुर बुढाना मोड से मिडकाली 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


15 मुजफ्फरनगर-शाहपुर-बुढाना-कांधला


(अन्य जिला मार्ग) खान्जापुर बुढाना मोड से राजपुर छाजपुर 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


16 खतौली-बुढाना-कांधला-कैराना 


(अन्य जिला मार्ग) खतौली-रतनपुरी-बुढाना 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


17 मुजफ्फरनगर-मन्सूरपुर-शाहपुर 


(जिला मार्ग एवं एन0एच0) सुजडू से मन्सूरपुर-शाहपुर 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


18 एन0एच0- 58 मेरठ-हरिद्वार भैंसी कट से छपार 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


गति संबंधी उपरोक्त प्रतिबंध निम्नलिखित षर्तों के अधीन प्रभावी होगा-


;पद्ध मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा- 116 में विनिर्दिश्ट साइन बोर्ड प्रतिबंधित स्थान के दोनो छोर-प्रारम्भिक एंव अन्तिम बिन्दु पर तथा मध्य में भी जगह-जगह पर आई0आर0सी0 कोड के मानक अनुसार संबंधित सड़क के स्वामित्व वाले विभाग द्वारा इस प्रकार लगाया जायेगा कि वाहन चालकों को इसकी जानकारी व ज्ञान हो सके तथा वे रात्रि में भी चमके इसके लिये रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग किया जायेगा। 


;पपद्ध उक्त प्रतिबंध केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 में विनिर्दिश्ट निम्न प्रकार के वाहनों पर लागू नहीं होगा-


अ) अग्नि षमन वाहन


ब) एम्बुलेंस । 


स) पुलिस वाहन।  


द) कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में लगे सैन्य बल तथा अर्ध सैन्य बल के लिये प्रयुक्त होने वाले वाहन। 


य) प्राकृतिक आपदा के प्रबंधन के लिये प्रयुक्त वाहन। 


;पपपद्ध उपरोक्त तालिका के काॅलम- 3 मे उल्लिखित स्थानों को छोड़कर जनपद के सभी मार्गो के अन्य क्षे़त्रों (नगरीय निकायों की अधिकारिता क्षेत्र को छोड़कर) में केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम, 1988 (1988 का 59) की धारा- 112 की उप धारा (1) के अन्र्तगत भारत सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना संख्या 1377, दिनांक- 06-04-2018, समय-समय पर यथा संषोधित, द्वारा निर्धारित अधिकतम गति सीमा यथावत लागू रहेगी।                                                 


     आज्ञा से,


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी/


रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी, जनपद मुजफ्फरनगर।


जिले में वाहनों की गति सीमा निर्धारित

 


मुजफ्फरनगरl.चूंकि केन्द्रीय मोटरवाहन अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59, 1988) की धारा-112 की उपधारा (2) में प्राविधानित है कि राज्य सरकार या राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जनता की सुरक्षा, सुविधा या किसी सड़क अथवा पुल के खराब होने के कारण जनहित में मोटरयानों/विभिन्न श्रेणी के मोटरयानों की उक्त धारा की उपधारा (1) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम गति सीमा को उक्त कारणों से संतुश्टहोने पर प्रतिबंधित किया जा सकता है।


  और जंहा उक्त अधिनियम की धारा-112 की उपधारा (2) के प्राविधानों के अनुसरण में उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा, उत्तर प्रदेष मोटरयान नियमावली-1998 के नियम 178 द्वारा जनपद के रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, को नगरीय निकायों की अधिकारिता क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की अधिकारिता क्षेत्रों के भीतर यान की श्रेणी या श्रेणियों की उपधारा (1) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचना संख्या-1377 दिनांक-06-04-2018 द्वारा निर्धारित अधिकतम गति सीमा को जनहित में उपर्युक्त प्राविधानों के दृश्टिगत संतुश्ट होने पर प्रतिबंधित करने का अधिकार प्रदत्त किया गया है।


अतः मोटरयान अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या- 59, 1988) की धारा 112 की उपधारा (2) के साथ पठित उत्तर प्रदेष मोटरयान नियमावली, 1998 के नियम-178 में प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद होकर निकलने/चलने वाले नगरीय निकायों की अधिकारिता क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मार्गो या मागों के अंष पर संचालन हेतु श्रेणीवार वाहनों की अधिकतम गति सीमा निम्नलिखित तालिकानुसार निर्धारित की जाती है-


क्र0 सं0 मार्ग का नाम एवं संख्या स्थान


(कहां से कहां तक) जहां गति निबंधित रहेगी यान की श्रेणी अनुसार निबंधित कर निर्धारित की गयी गति सीमा


टू व्हीलर/ थ्री व्हीलर चालक सहित 7 सीटों तक वाले यात्रीयान चालक सहित 8 से 12 सीटों तक वाले यात्रीयान समस्त मालयान एवं स्तंभ 4,5 एवं 6 को छोड़ कर अन्य समस्त यात्री यान


1 2 3 4 5 6 7


1 मुजफ्फरनगर से पचेण्डा दतियाना


(अन्य जिला मार्ग) जेल फाटक-दतियाना 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


2 मुजफ्फरनगर-पुरकाजी वाया बिलासपुर-धन्धेडा-सिखरेडा-जौैली-मोरना


-शुक्रताल-भोकरहेडी-तुगलपुर-पुरकाजी 


(अन्य जिला मार्ग) मुजफ्फरनगर बाईपास से पुरकाजी 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


3 खतौली-तिसंग-घटायन


(ग्रामीण मार्ग) खतौली शुगरमिल से घटायन 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


4 खतौली-मेहलकी-चुडियाला-मीरापुर


(अन्य जिला मार्ग) खतौली शुगरमिल से चुडियाला-मीरापुर 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


5 खतौली-रामराज


(अन्य जिला मार्ग) खतौली शुगरमिल से लाडपुर जानसठ 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


6 मुजफ्फरनगर-खतौली-फलावदा-मवाना


(अन्य जिला मार्ग) खतौली शुगरमिल से गालोपुर कलावडा 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


7 शाहपुर-भौरांकला-शामली


(अन्य जिला मार्ग) शाहपुर से भाज्जू 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


8 शाहपुर-बुढाना-नगवा-शामली 


(अन्य जिला मार्ग) शाहपुर से चन्धेडी नगवा कुरथल फुगाना 


40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


9 मुजफ्फरनगर-बाबरी-थानाभवन-जलालाबाद


(अन्य जिला मार्ग) शनिधाम (चरथावल रोड) से जसौई 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


10 मुजफ्फरनगर-चरथावल-थानाभवन-गढीखाम


(अन्य जिला मार्ग) शनिधाम (चरथावल रोड) से कादरगढ 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


11 मुजफ्फरनगर-कुटेसरा 


(जिला मार्ग) रोहाना से कुटेसरा 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


12 मुजफ्फरनगर-रोहाना-नंगला-चरथावल


(जिला मार्ग) रोहना से नंगला-चरथावल 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


13 मुजफ्फरनगर-शामली-कैराना-जमनाब्रिज वाया ऊन-चैसाना-बिडौली 


(अन्य जिला मार्ग) खान्जापुर से लालूखेडी 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


14 मुजफ्फरनगर-शाहपुर-बुढाना-बडौत


(अन्य जिला मार्ग) खान्जापुर बुढाना मोड से मिडकाली 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


15 मुजफ्फरनगर-शाहपुर-बुढाना-कांधला


(अन्य जिला मार्ग) खान्जापुर बुढाना मोड से राजपुर छाजपुर 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


16 खतौली-बुढाना-कांधला-कैराना 


(अन्य जिला मार्ग) खतौली-रतनपुरी-बुढाना 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


17 मुजफ्फरनगर-मन्सूरपुर-शाहपुर 


(जिला मार्ग एवं एन0एच0) सुजडू से मन्सूरपुर-शाहपुर 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


18 एन0एच0- 58 मेरठ-हरिद्वार भैंसी कट से छपार 40 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 60 कि0मी0 प्रति घण्टा 50 कि0मी0 प्रति घण्टा


गति संबंधी उपरोक्त प्रतिबंध निम्नलिखित षर्तों के अधीन प्रभावी होगा-


;पद्ध मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा- 116 में विनिर्दिश्ट साइन बोर्ड प्रतिबंधित स्थान के दोनो छोर-प्रारम्भिक एंव अन्तिम बिन्दु पर तथा मध्य में भी जगह-जगह पर आई0आर0सी0 कोड के मानक अनुसार संबंधित सड़क के स्वामित्व वाले विभाग द्वारा इस प्रकार लगाया जायेगा कि वाहन चालकों को इसकी जानकारी व ज्ञान हो सके तथा वे रात्रि में भी चमके इसके लिये रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग किया जायेगा। 


;पपद्ध उक्त प्रतिबंध केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 में विनिर्दिश्ट निम्न प्रकार के वाहनों पर लागू नहीं होगा-


अ) अग्नि षमन वाहन


ब) एम्बुलेंस । 


स) पुलिस वाहन।  


द) कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में लगे सैन्य बल तथा अर्ध सैन्य बल के लिये प्रयुक्त होने वाले वाहन। 


य) प्राकृतिक आपदा के प्रबंधन के लिये प्रयुक्त वाहन। 


;पपपद्ध उपरोक्त तालिका के काॅलम- 3 मे उल्लिखित स्थानों को छोड़कर जनपद के सभी मार्गो के अन्य क्षे़त्रों (नगरीय निकायों की अधिकारिता क्षेत्र को छोड़कर) में केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम, 1988 (1988 का 59) की धारा- 112 की उप धारा (1) के अन्र्तगत भारत सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना संख्या 1377, दिनांक- 06-04-2018, समय-समय पर यथा संषोधित, द्वारा निर्धारित अधिकतम गति सीमा यथावत लागू रहेगी।                                                 


     आज्ञा से,


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी/


रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी, जनपद मुजफ्फरनगर।


सादगी से मनाई जायेगी स्वामी कल्याण देव की जयंती


मोरना। तीन सदी के युग द्रष्टा, महान संत विभूति परम पूज्य वीतराग स्वामी कल्याणदेव की 145वीं जयंती पौराणिक शुकतीर्थ में सादगी से मनायी जाएगी।


भागवत पीठ शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ में रविवार यानि आज शिक्षा ऋषि की जयंती श्रद्धा, भक्ति के साथ सादगी से मनायी जाएगी। भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि गुरुदेव का पवित्र जीवन मानवता के लिए प्रेरणा का सागर हैं। मानव जाति के उत्थान के लिए वीतराग संत ने अपनी सच्चाई, सादगी, सरलता ,संयम, समग्रता, समर्पण और साहस के बल पर सामाजिक,आध्यात्मिक , नैतिक और शैक्षिक क्षेत्र में उन्नति का एक क्रांतिकारी तथा प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया । वह एक ऐसे अद्भुत संत थे जिनके पास न कोई धन-दौलत थी और न ही कोई सुविधा-साधन फिर भी नितांत अभाव की स्थिति में उन्होंने अपनी लगन, पुरुषार्थ, आत्मबल बिना रुके आगे बढ़ते चले जाने की दृढ़ इच्छा शक्ति से ऐतिहासिक,सराहनीय और वन्दनीय कार्य किए। समाज और राष्ट्र उत्थान के प्रति उनके अमूल्य उपकारों का प्रकाश पुंज मानव जाति का सदैव पथ प्रदर्शक बना रहेगा। भागवत पीठ शुकतीर्थ स्थित उनके समाधि मँदिर में उनकी 145 वीं जयंती कोरोना के कारण सादगी से मनाई जाएगी। सूर्यग्रहण के कारण अपराह्न 3 बजे के बाद उनका चरणाभिषेक पूजा आरती आश्रमवासी, संत,आचार्यों और विद्यार्थियों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत कराई जाएगी। कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री ने बताया कि आज से 145 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 21 जून 1876 को पूज्य स्वामी जी का इस धरा धाम पर जन्म हुआ था, वह एक सच्चे योगी थे। यह एक संयोग ही हैं कि इतने वर्षों के बाद पूरा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा हैं।


---------------------------------


गोपाल सेवा समिति ने जरूरत मन्द लोगों को बांटी सामग्री

मुजफ्फरनगर । रामपुरी होली चौक पर *गोपाल सेवा समिति* द्वारा जरूरतमंदों व असहाय लोगो को खाद्य सामग्री की किट वितरित की गई।कोरोना महामारी के इस दौर में अनेकों गरीबो व मजदूरों के बेरोजगार हो जाने के कारण व जिनके पास राशन कार्ड भी नही है उनके सामने खाने की बड़ी समस्याये खड़ी है इन्ही समस्याओं के मद्देनजर आज समिति द्वारा समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से खाद्य सामग्री की 50 किट व जूस वितरित किया गया।समिति पूर्व में भी जरूरतमंद लोगो की लगातार मदद कर राहत पहुचाने में तत्परता से कार्य करती चली आ रही है तथा आगे भी पूर्ण निष्ठा से असहाय व निर्धन लोगो की मदद करती रहेगी।मैं एड.सरिता गौड़ समिति की सचिव होने के नाते समाचार पत्र के माध्यम से ये अपील भी करती हूं कि अगर वास्तव में कोई व्यक्ति पूर्णतःअसहाय है व उसे भोजन या कपड़ो की आवश्यकता है तो वो समिति से सम्पर्क जरूर करे समिति समाज के व व्यक्तिगत स्तर से हर सम्भव मदद के लिए प्रयासरत रहेगी।आज के वितरण राशन वितरण में समिति के संरक्षक श्रीमान ए.के.पंवार जी का व समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


नदी घाट का सौंदर्यकरण कराने के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिए आदेश

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र सिंह को काली नदी घाट के सौंदर्यकरण और इसके पास वृक्षारोपण के निर्देश दिये।


प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को सचिव विकास प्राधिकरण महेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारीगणों के साथ मुजफ्फरनगर शहर में गऊशाला नदी रोड स्थित काली नदी घाट का निरीक्षण किया था।


विदित रहे कि इस घाट के सौंदर्यकरण को लेकर यहाँ के निवासियों ने कई बार आवाज उठाई है जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने यहाँ का निरीक्षण कर, यहाँ पैडी बनाई जाकर सौंदर्यकरण कराने के निर्देश दिये हैं।


मंत्री ने बताया कि उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण को इस कार्य के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।


कपिल देव ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के लिए काली नदी का बड़ा महत्व है। यह नदी बामनहेड़ी, शेरपुर, मिमलाना, मुजफ्फरनगर शहर, वहलना, बेगराजपुर, हुसैनपुर बोपड़ा, हबीबपुर और नावला के नजदीक से होते हुए मेरठ जिले की सीमा में प्रवेश कर जाती है। शहर से ऊपर की ओर मिमलाना और न्याजूपुरा में नदी एकदम साफ-सुथरी है। पानी इतना साफ है कि नीचे की जमीन नजर आती है। लेकिन इससे आगे शहर की तरफ जाते ही नदी के पानी की स्थिति खराब होने लगती है।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि काली नदी घाट का सौंदर्यकरण और यहाँ वृक्षारोपण होने से काली नदी के प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।इस अवसर पर शंकर स्वरूप, सुनील दर्शन, सभासद मोहित मलिक आदि उपस्थित रहे।


सिर्फ बेहट में दिखेगा पूरा सूर्य ग्रहण 


लखनऊ. उत्तर प्रदेश  के सहारनपुर जिले का बेहट प्रदेश की इकलौती ऐसी जगह है जहां से 21 जून को होने वाला वलयाकार सूर्यग्रहण पूरा दिखाई देगा. छल्लेदार सूर्य सिर्फ सहारनपुर के बेहट में ही दिखाई देगा. यूपी में बाकी किसी भी शहर को यह नसीब नहीं होगा.
सहारनपुर से जैसे-जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड की ओर बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे सूर्य ग्रहण ग्रहण आंशिक होता जाएगा. इसी रिंग ऑफ फायर के कारण ढेर सारे खगोल शास्त्री और वैज्ञानिक 21 जून को बेहाट पहुंच रहे हैं. लखनऊ के इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिस जगह पर पूरा वलयाकार सूर्यग्रहण या पूर्ण सूर्यग्रहण होता है. वहां दोबारा ऐसी खगोलीय घटना 360 सालों बाद ही होती है.


मुजफ्फरनगर समेत 27 जिलों में  आंधी-पानी का अनुमान 


लखनऊ. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सभी जगहों पर शनिवार को बारिश के आसार हैं. इसमें सिर्फ बुंदेलखंड के जिले शामिल नहीं हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल और बुलंदशहर में दोपहर तक आंधी बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा बदायूं, मैनपुरी, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद में भी आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वांचल की बात करें तो आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में मौसम विभाग ने शनिवार की दोपहर तक बारिश की संभावना जताई है. तराई के जिलों की बात करें तो सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गोंडा, बस्ती और अयोध्या में भी मौसम विभाग ने आंधी बारिश की संभावना जताई है.


कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' करेगी लागू 


लखनऊ. कोरोना महामारी से जंग में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 के बचाव के लिए प्रदेश के हर शहर में 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि आकाशवाणी, दूरदर्शन एफएम सहित विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से भी प्रचार की व्यवस्था को मजबूत किया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए नियम-कानूनों को सरल बनाया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी हथियार जागरूकता है. जागरूकता से ही संक्रमण रुकेगा. इसके प्रचार के लिए मीडिया के हर मंच का उपयोग करें. इस बाबत जो भी संदेश हो वह सरल और प्रभावी भाषा में हो. अगले तीन दिन में इस तरह का प्रचार-प्रसार दिखना चाहिए. योगी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीज के पहुंचने के साथ ही उसका इलाज शुरू होना चाहिए. नान कोविड अस्पतालों में 15 मिनट के भीतर इलाज शुरू होना चाहिए. वहीं, कंटेमेंट जोन्स की बढ़ती संख्या के मद्देनजर डोरस्टेप डिलेवरी को और मजबूत करें. मुख्यालय से अधिकारी भेजकर बारिश के पहले सभी गोआश्रयों का निरीक्षण करके सारी व्यवस्था सुनिश्चित करा लें.


ज्योतिषी ने बतायाः 1962 जैसी बन रही ग्रहचाल


नई दिल्ली। वर्ष 2020 के पहले सूर्य ग्रहण को लेकर खगोल शास्त्रियों से लेकर ज्योतिषाचार्यों के बीच कई तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं. 
ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेन्द्र मिश्रा के मुताबिक सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में पड़ने और मंगल की दृष्टि के कारण राजनीतिक रूप से भी विचलित करेगा. इसके चलते युद्ध हो सकता है और खासतौर पर कश्मीर को लेकर नई समस्या भी खड़ी हो सकती है. उनके मुताबिक भारत को चीन और पाकिस्तान दोनों देशों से उलझना पड़ सकता है. क्योंकि इस बार ग्रह नक्षत्रों की स्थिति वर्ष 1962 की ही तरह बन रही हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 26 दिसम्बर 2019 को लगे सूर्य ग्रहण के बाद आयी कोरोना की समस्या इस सूर्य ग्रहण के बाद कमजोर पड़ेगी. लेकिन ग्रह नक्षत्रों मुताबिक विश्व युद्ध की स्थिति भी नजर आ रही है. जिससे लोगों को खासा सावधान रहने की जरुरत है. 
पंडित बृजेन्द्र मिश्रा के मुताबिक अस्सी प्रतिशत पूर्णता वाला ये आंशिक सूर्य ग्रहण है जिसे कंकड़ाकृति सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है. सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर अपने कंकड़ाकृति स्वरूप में दिखाई देगा.  


सौरव गांगुली के परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अब यह महामारी बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली  के परिवार में भी पहुंच चुकी है. उनके बड़े भाई इसकी चपेट में आ गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं स्नेहाशीष की पत्‍नी भी इस महामारी की चपेट में आ गई हैं. हालांकि अभी तक परिवार के किसी सदस्‍य की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. 
रिपोर्ट के अनुसार स्नेहाशीष के सास और ससुर पिछले सप्‍ताह कोरोना की चपेट में आ गए थे. बिजनेस इनसाइडर ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा कि चारों ने सेहत संबंधी शिकायत की और सभी में कोविड-19 के ही लक्षण नजर आए. जब वे दूसरे घर में रह रहे थे. वह गांगुली का पैतृक घर नहीं था. टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को ही एक निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया है.
नर्सिंग होम के एक सूत्र ने बताया कि उन्‍हें डिस्‍चार्ज किया जाए, या नहीं यह टेस्‍ट के रिजल्‍ट पर निर्भर करेगा. हालांकि सौरव गांगुली पिछले कुछ दिनों में अपने भाई के संपर्क में आए, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं. हालांकि बीसीसीआई अध्‍यक्ष और उनका परिवार पूरी सावधानी रख रहा है. स्नेहाशीष वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव हैं. उन्‍होंने अपने समय में बंगाल क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्‍व किया था.


कोरोना - पुलिस की आपात सेवा 112 48 घंटे के लिए बंद


लखनऊ।  पुलिस की आपात सेवा 112 के लखनऊ में गोमती नगर विस्तार स्थित मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्यालय में काम करने वाले पांच कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज केंद्र कॉल सेंटर की मदद से आपात सेवाएं जारी रखी जाएंगी। जरूरतमंद नागरिक 112 की सेवा न मिलने पर 1073 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। 
एडीजी 122 असीम अरुण ने बताया कि पुलिस 112 टि्वटर व फेसबुक के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव  रहेगी। व्हाट्सएप नंबर 7570000100 और 7233000100 पर भी मैसेज भेजकर नागरिक पुलिस की मदद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर की शिफ्ट पूरी करके कर्मचारी कार्यालय से घर जाएंगे लेकिन शाम की शिफ्ट के कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे। इसके बाद 48 घंटे के लिए किसी भी कर्मचारी के आने पर रोक रहेगी। मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद करके सेनेटाइज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 112 के पांच कर्मचारी कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी तकनीकी टीम के सदस्य हैं जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। इससे पहले एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुल 30 कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया था, जिसमें ये पांच पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ की सलाह के अनुसार  इन सभी का इलाज कराया जा रहा है। संक्रमित पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करके उनका भी टेस्ट कराया जाएगा। 


गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी 


 मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित श्री राधाकृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड ( दिव्यांगों को समर्पित संस्था) ने आज यहां गांधी वाटिका के बाहर गलवान  घाटी में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की यह जानकारी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड के संस्थापक मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी कॉलोनी मैन रोड गांधी वाटिका के बाहर मैजिक डांस एकेडमी के सामने ट्रस्ट के सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीदों के बलिदान को नमन किया इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड के संस्थापक मोहन अरोरा. अध्यक्ष अंजू अरोरा, उपाध्यक्ष मुनीष अरोरा, कोषाध्यक्ष राकेश अरोरा, सचिव मोहन अरोरा,भाजपा नेता विशाल गर्ग जी,वरिष्ठ पत्रकार मुकुल दुआ मुजफ्फरनगर एक झलक, राजीव गोयल Gnews, अमित कुमार प्रभु न्यूज़,अजय अनेजा एडवोकेट, ठाकुर योगेश सिंह कुशवाहा, सचिन मल्होत्रा, मनीष चावला, संजय गाबा, अमरचंद, विकास ग्रोवर,ओर गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी सभापति पवन छाबड़ा, वार्ड सभासद प्रेमी छाबड़ा राष्ट्रीय सेवक सोमनाथ भाटिया,भोला सुनेजा जी, सुरेश छाबड़ा जी,विकास पवार, नवीन जी ओर मैजिक डांस एकेडमी की दिव्यांग डांसर सरवन कटारिया प्राची शिवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे


गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत, डाक्टर और कंपाउंडर की धुनाई


मुजफ्फरनगर। मीरापुर में डॉक्टर के कम्पाउंर द्वारा उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से 3 माह की बच्ची की मौत हो गयी,बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया,गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के क्लीनिक पर ही  आरोपी डॉक्टर व कम्पाउंडर की जमकर पिटाई की,सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी डॉक्टर व कंपाउंडर को हिरासत में लिया।
मीरापुर के मोहल्ला हलवाईयों वाला पंजाबी कालोनी निवासी करुण कुमार की 3 माह की बच्ची वृन्दा की शुक्रवार को दस्त लगने से तबियत खराब हो गयी।जिसके बाद बच्ची की माँ कल्पना व दादी कमलेश बच्ची को उपचार के लिए मीरापुर में विनायक उत्सव मण्डप के सामने स्थित हैप्पी चाईल्ड केयर सेन्टर पर ले गए।जहाँ मौजूद डॉक्टर में बच्ची को इंजेक्शन व ड्रिप लगा दी तथा कुछ समय बाद बच्ची को शनिवार को पुनः दिखाने आने की बात कहकर घर वापिस भेज दिया।जिस पर शनिवार को पुनः बच्ची की दादी कमलेश बच्ची को लेकर क्लिनिक पर पहुँची।यहाँ मौजूद डॉक्टर ने बच्ची को देखने के बाद अपने कम्पाउंडर से बच्ची को इंजेक्शन लगवाया।आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही बच्ची की मौत हो गयी।जिसके बाद डॉक्टर के हाथ पैर फूल गए।तो डॉक्टर ने बच्ची की हालत गंभीर बताते हुए उसे मृत हालत में ही रैफर कर दिया।जिसे बच्ची के परिजन मुज़फ्फरनगर स्थित एक डॉक्टर के यहाँ ले गए तो डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की करीब डेढ़ घंटे पूर्व मौत हो चुकी है।जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।और वे वापिस मीरापुर डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुँचे तथा बच्ची का दादा सुरेशचंद व संजय समेत अन्य परिजन भी मौके पर पहुँच गए और यहाँ डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मृत बच्ची के परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर व उसके कम्पाउंडर की जमकर पिटाई की।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और परिजनों के कब्जे से डॉक्टर को छुड़ाया और आरोपी डॉक्टर व उसके कम्पाउंडर को हिरासत में ले लिया।समाचार लिखे जाने तक बच्ची के परिजन थाने पर जमा थे।


पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मंत्री कपिल देव से मिले व्यापारी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन की इकाई समस्त नगरपालिका एसोसिएशन के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिले l मंत्री को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा उनको बताया गया कि हम मंडलायुक्त सहारनपुर के पास दो बार जा चुके हैं मंडलायुक्त द्वारा हमारी बात को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद व्यापारियों के पक्ष में प्रशासन को लिखा प्रशासन को लिखने के बाद नगरपालिका में जो कागज है नगरपालिका किस कारण से वह कागज हमें उपलब्ध नहीं करना चाहती है,उन्होंने कहा कि हम ई ओ का सम्मान करते हैं और सारे सभासदों का सम्मान करते हैं, 509 दुकानदार जो नगरपालिका के हैं इससे करोड़ों रुपए की आय नगर पालिका को होगी,चैयरमैन झूठे बयान देकर आरोप लगाती है कि व्यापारी किराया नहीं देना चाहते है,व्यापारी किराया भी देना चाहता है,किराया बढ़ाना भी चाहता है,चैयरमेन जनता को भ्रमित करना चाहती है,हम मीडिया के द्वारा मुज़फ्फरनगर की जनता को बताना चाहते है कि व्यापारी सरकार को राजस्व देना चाहते हैं और चैयरमेन साहिब उसके बीच में रोड़ा बनी हुई हैं इस अवसर पर भानुप्रताप,रामप्रकाश सहनी,वीरेंद्र अरोरा,आदि उपस्थित रहे।।


इस बार नहीं होगी परम्परागत 'कांवड़ यात्रा'

 
मेरठ। अगले महीने शुरू हो रही परम्परागत 'कांवड़ यात्रा' इस बार पशोपेश में है। दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के लिए कोरोना वायरस की महामारी के बीच दूसरे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को हरिद्वार आने की अनुमति देना संभव नहीं दिख रहा है। गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि सीएम त्रिवेन्द्र इस संबंध में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीएम से बात करेंगे। इस बीच मेरठ से भी कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी खबर आई है।
मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि मेरठ के कांवड़ संगठनों ने हमें सूचित किया है कि वे इस वर्ष कोरोना महामारी फैलने और सरकार के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर कोई यात्रा नहीं करेंगे और वे अपने घरों में त्योहार मनाएंगे। वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड में अगले माह शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पशोपेश में है। यात्रा का स्वरूप कैसा रहेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। मंत्रिमंडल ने गुरुवार को इस विषय पर लंबी चर्चा की। सरकार को कोविड-19 के चलते बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को हरिद्वार आने की अनुमति देना संभव नहीं दिख रहा।
हर साल सावन के महीने में कावंड़ यात्रा का दौर शुरू होता है, जिसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचते हैं। जब वह हरिद्वार से गंगाजल कांवड़ में लेकर पैदल ही अपने गंतव्यों की ओर निकलते हैं, तो उनका सड़कों के किनारे जगह जगह पर रुकने का इंतजाम होता है, जिसमें मेरठ के कावंड संगठन बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के कहर से हर कोई डरा हुआ है और सरकार के दिशा- निर्देशों का पालन करने की बात कर रहा है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...