मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

एल ई डी बल्ब से मरेगा कोरोना

 न्यूयार्क। पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) कोरोना वायरस को तेजी से, आसानी से और किफायती तरीके से मारने में कारगर साबित हो सकते हैं।

एक जानकारी एक नई स्टडी में सामने आई है। स्टडी में कहा गया है कि इसका इस्तेमाल वातानुकूलन और जल प्रणालियों में भी किया जा सकता है।

'जर्नल ऑफ फोटोकेमिस्ट्री एंड फोटोबॉयोलॉजी बी: बॉयोलॉजी' में प्रकाशित अनुसंधान के तहत कोरोना वायरसों के परिवार के किसी वायरस पर यूवी-एलईडी विकिरण की विभिन्न तरंगों की रोगाणुनाशन क्षमता का आकलन किया गया। अमेरिका स्थित 'अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ तेल अवीव' यूनिवर्सिटी के अध्ययन की सह लेखिका हदस ममने ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस को नष्ट करने के प्रभावी समाधान ढूंढ रही है। ऐसे में एल ई डी बल्ब पर किया गया अध्ययन काफी कारगर रहा है।


प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी ने जताया शोक

मुजफ्फरनगर। श्रीमती जशोदाबेन पत्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनारायण गर्ग के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। साथ ही शौक संतप्त परिवार को रामनारायण गर्ग के पद चिन्हों पर चलने का आशीर्वाद दिया।

श्रीमती जशोदाबेन मोदी पत्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनारायण गर्ग के छोटे भाई सत्यप्रकाश रेशू से फोन कॉल पर रामनारायण गर्ग के अकाल स्वर्ग सिधार जाने की जानकारी ली व कोरोना काल के बाद रेशू परिवार का मनोबल बढ़ाने के लिए मुजफ्फरनगर आने की बात कही।

जैसा कि सर्वविदित है कि वर्ष 2019 में 3,4,5,6,7 नवंबर को श्रीमती जशोदाबेन रेशू परिवार के निमंत्रण पर मुजफ्फरनगर आई थी व मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास से प्रभावित होकर पुनः 14 मार्च 2020 में आने वाली थी। परंतु कोरोना के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई। पूरा प्रशासन खतौली रेलवे पर उनके स्वागत के लिए पहुँचा था। 

आज रेशू परिवार को सांत्वना देने के लिए प्रमुख लोगों में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, आई०आई०टी० दिल्ली के एडमिनिस्टर हरीश चौधरी, सी०आई०आई० व फिक्की से जुड़े अनेकों उद्योगपति, किसान नेता, संत समाज के लोग, व्यापारी आदि उपस्थित हुए।

कुलदीप सिंह बने सीओ सिटी


 मुजफ्फरनगर । कुलदीप सिंह मुजफ्फरनगर के नये सीओ सिटी होंगे ।

राजेश द्विवेदी का गाजियाबाद तबादला होने के बाद सीओ सदर कुलदीप सिंह सीओ सिटी बनाए गए हैं।

यूपी बनेंगी 32 नई नगर पंचायतें

 लखनऊ।


उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने जा रही है। नगर विकास विभाग ने नई नगर पंचायतों के गठन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव का फिलहाल परीक्षण किया जा रहा है।

दरअसल सरकार ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले सभी कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देकर शहर की तरह विकसित कराने की घोषणा की थी। साथ ही एक लाख तक की आबादी वाले बाजारों को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने का भी एलान हुआ था। इसी कड़ी में नगर विकास विभाग ने नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू की है। रामनेहीघाट बाराबंकी, जवां सिकंदरपुर, टप्पल, गभाना, बरौली सभी अलीगढ़, कैसरगंज बहराइच, रटौल बागपत, कंचौसी कानपुर देहात, असोथर फतेहपुर, ढकवा, रामगंज व कटना गुलाब सिंह प्रतापगढ़, चरवा कौशांबी, मऊ चित्रकूट, महमूदपुरमाफी मुरादाबाद, सूजाबाद वाराणसी, सैदनगली अमरोहा, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज अंबेडकरगर नगर और सतसडकला बलिया को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ ही कुमारगंज व खिरौनी सुचित्तागंज अयोध्या, चौक महराजगंज, मुडेरवा, गणेशपुर, नगर बाजार व कप्तानगंज सभी बस्ती, उघैती बदायूं, कोटवा वाराणसी, कलान शाहजहांपुर, अचलगंज उन्नाव, दुबारी मऊ को नई नगर पंचायत बनाने की तैयारी है।

प्रदेश में इस समय कुल 490 नगर पंचायतें हैं। 32 नई नगर पंचायतों के बन जाने से इनकी संख्या बढ़कर 522 हो जाएंगी और कुल नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 739 हो जाएगी।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सरवट में निराश्रितों को कंबल बांटे

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम सरवट में कार्यक्रम आयोजित कर वहां उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक राजस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों को पढा जायेगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें आॅनलाइन भरा जायेगा। उन्होने बताया कि 31 दिसम्बर से 15 जनवरी 2021 तक क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा  आनलाइन जांच की प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने बताया कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्व निरीक्षकों द्वारा  जांच एवं आदेश पारित करने की प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्व निरीक्षक कार्यालय द्वारा राजस्व निरीक्षक के नामान्तरण आदेश को आर-6 में दर्ज करने के पश्चात खतौनी की प्रविष्टियों को भूलेख साफ्टवेयर में अद्यावधिक भी किया जायेगा।

1 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जायेगा कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नही है।  8 फरवरी से 15 फरवरी तक अभियान के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक तहसील के दस प्रतिशत राजस्व ग्रामों के रैण्डमली चिन्हित करते हुए उनमें अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस तथ्य की जांच करायी जायेगी कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से बचा नही है। 31 दिसम्बर 2020, 17 जनवरी तथा 02 फरवरी को जनपद की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में परिषद की वेबसाइट पर फीड किया जायेगा तथा 20 फरवरी तक जनपद द्वारा परिषद को संलग्न निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जायेगे।

जिलाधिकारी ने आज अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत ग्राम सरवट में निराश्रित बेसहारा व्यक्तियों को कम्बलों का वितरण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर दीपक कुमार, ग्राम प्रधान पंडित श्रीभगवान शर्मा, ग्राम सचिव सोमदत्त, लेखपाल अनिल वर्मा सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इंतजार खत्म : जानिए कब होंगे पंचायत चुनाव

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनावों की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग को 31 मार्च तक पंचायती चुनाव कराने का निर्देश दिया है जिसके बाद विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के मौजूदा पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और उनकी तैयारियों में किसी तरह की देरी न हो इसके लिए पंचायतों के चुनाव जल्द से जल्द कराने की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पंचायती राज विभाग में हलचल तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते पंचायती राज विभाग के शीर्ष अधिकारियों साथ बैठक में कहा था कि तैयारियां इस तरह की जाएं कि 31 मार्च तक पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। बैठक में कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और यूपी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव कराने पर विचार हुआ। बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही पंचायतीराज, नगर विकास और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी मौजूद थे।


राहत, जिले में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 14 शहरी क्षेत्र पाए गए हैं। आज कुल 39 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।शहर में पटेल नगर से एक, पंचशील कॉलोनी से एक, आर्य पुरी से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से 2 ,भरतिया कॉलोनी से एक ,गांधी कॉलोनी से एक, सरवट गेट से एक, लद्दावाला से एक ,खालापार से एक और पुलिस लाइन से एक पॉजिटिव मिला है। ग्राम बामनहेडी  से एक,आदर्श कॉलोनी, शांति नगर, अंकित विहार , बचन सिंह कॉलोनी से भी एक- एक  और भिक्की से भी एक पॉजिटिव मिला है।  एक पॉजिटिव पुरकाजी से और पुरबालियान से भी एक पॉजिटिव मिला है। मोरना के ग्राम धीरे हेडी  से भी एक संक्रमित मिला है।  खतौली के गर्ल्स हॉस्टल और दाहोड  से 1 -1 पॉजिटिव मिला है। जानसठ के ग्राम निजामपुर से भी एक संक्रमित मिला है। चरथावल के ग्राम आंखलोर से भी एक संक्रमित मिला है।


जिला कारागार में कंबल वितरित किए

 मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियों को आज राजकुमार जैन द्वारा 100 गर्म कम्बल वितरित किये गये। 

कम्बल वितरित करते हुये राजकुमार जैन ने कहा कि गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनीत कार्य है। पता नहीं कौन बंदी किन हालात में अपराध कर जेल आ जाता है। ऐसे में पात्र एवं जरूरतमंद बंदियों की सहायता होती रहनी चाहिये। 

इस अवसर पर ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों के लिये कडाके की इस ठण्ड में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा समय समय पर मदद की जाती रही है। इससे गरीब बंदियों को काफी मदद मिल जाती है। उन्होंन सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया तथा आशा जताई कि भविष्य


में यह सहयोग निरन्तर बना रहेगा। 

इस अवसर पर जेल चिकित्साधिकारी डा चन्द्रगुप्त, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, सुश्री मेघा राजपूत, उप जेलर आदि उपस्थित रहें।

बिजली और पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करेगी क्रांति सेना

 मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यालय पर  जिले व नगर के मुख्य-मुख्य पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें पार्टी के विस्तार को लेकर एवं 28 फरवरी को पार्टी के स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई व जिले में बिजली विभाग व नगरपालिका मैं व्याप्त भ्रष्टाचार व लूट -खसोट जैसे बिजली बिलों मैं व हाउस टैक्स, वाटर टैक्स के बिलों में  कई गुना वृद्धि कर आम जनता का शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर जल्द ही क्रांति सेना बड़े स्तर पर नगर पालिका व विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करेगी। जिला प्रभारी शरद कपूर, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,जिला अध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, क्रांति सेना नेता राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर ,गौरव गर्ग, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी ,नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा, उज्जवल पंडित, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी , क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, नगर सचिव कुलदीप सूर्यवंशी , संजीव वर्मा, इंद्रजीत कश्यप, दाताराम आदि मौजूद थे।


गैंगस्टर को दो साल की कैद


 मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में संगीन अपराधों में लिप्त होने पर वर्ष 2018 में 01 अभियुक्त फरमान के विरुद्ध थाना कोतवालीनगर पर गैंगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया I अभियुक्त फरमान को गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने पर एडीजे-5 (गैंगस्टर कोर्ट) द्वारा अभियुक्त फरमान को 02 वर्ष के कारावास व 05 हज़ार रुपये  के अर्थदण्ड से दण्डित  किया गया। 

दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम फरमान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर है।

काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प

 मुजफ्फरनगर । सरकार के  कृषि कानून को लेकर भाकियू (तोमर) ने काली पट्टी बांधकर रोष जताया। 

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे भाकियू  तोमर के जिला अध्यक्ष अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता को ककरौली थाने पर प्रशासन ने रोका। वहां मौजूद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ककरौली थाने पर घंटों धरना दिया ओर पुलिस और प्रशासन के साथ नोकझोंक  हुई। जिला अध्य्क्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि सरकार काले कानून को वापिस ले और पत्ती पुराली जलाने पर किसान पर जो मुकदमे कायम किये जा रहे हैं उन पर तुरंत रोक लगाई जाए । भारतीय किसान यूनियन (तोमर) किसी भी किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं पहुचे जानसठ  तहसीलदार ने कहा कि हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान कराएंगे जानसठ तहसीलदार ने दिया आश्वासन धरना शांत हुआ। ज्ञापन दिया। मौजूद रहे युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुज्जर ब्लॉक अध्यक्ष निखिल चौधरी जिला महासचिव सहजाद मलिक वाजिद रजा जिला उपाध्यक्ष सहजाद ग्राम अध्यक्ष मास्टर जी अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शहीद विकास सिंघल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने दी श्रद्धांजलि

 


 मुजफ्फरनगर l




नई मंडी के पचेड़ा गांव स्थित शहीद विकास सिंघल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी व पुष्प गुच्छ अर्पित किया पचेंडा गांव निवासी शहीद हुए विकास सिंघल को श्रद्धांजलि देने वालो में प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रतीक मित्तल, जिला महामंत्री नीरज बंसल, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त, युवा जिला अध्यक्ष शोभित गुप्ता, और सैकड़ों वैश्य समाज के लोग पचेंडा गांव में उपस्थित रहे l

सपा कार्यकताओं ने दी शहीद विकास सिंघल को श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर। आज जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल कमांडेंट विकास सिंघल का पार्थिव शरीर उनके मुजफ्फरनगर स्थित पैतृक गांव पचेंडा पहुंचा उनको श्रद्धांजलि देने  वालों का सैलाब उमड़ पड़ा समाजवादी पार्टी की ओर से सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व मंत्री महेश बंसल नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट नगर उपाध्यक्ष सपा जनार्दन विश्वकर्मा समाजवादी नेता नीरज बंसल रचित गोयल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के तौर पर शहीद विकास सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर समय खड़े रहने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर  के वीर सपूत शहीद विकास सिंघल की वीरता भरी शहादत पर पूरे देश को गर्व है।



भोपा के ग्रामीणों ने बीच बाजार से ग्यारह हजार की विद्युत लाइन को बिछाने का विरोध, ज्ञापन सौंपा

 मुजफ्फरनगर l भोपा में बीच बाजार के ऊपर से निकाली जा रही ग्यारह हजार की विद्युत लाइन को वहाँ हटा कर कहीं और निकलने के लिए अधिशासी अभियंता को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है l ग्रामीणों का कहना है कि जिस आईटीआई के लिए यह विद्युत आपूर्ति हेतू ये लाइन बिछाई जा रही है l वहाँ पहले से ही विद्युत आपूर्ति हेतू लाइन बिछी है l बाजारों में जायदा भीड़ भाड़ रहती है l जिसकी वजह से कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है l

शहीद विकास सिंघल को दी श्रद्धाजलि


मुजफ्फरनगर। पचेंडा गांव में शहीद हुए जांबाज सेना के आफिसर विकास सिंघल के मकान पर उनके पिता मास्टर वीरेंद्र सिंगल से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए तमाम लोग पहुंचे। अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राहुल गोयल, भाजपा नेता विजय वर्मा, जोगेंद्र गोयल एडवोकेट, श्रवण गुप्ता व  देवेंद्र गोयल ने उन्हें नमन किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...