मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी में बंद बेअसर


 मुजफ्फरनगर । भारत बंद के दौरान एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी में आज कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। किसान मंडी में गुड़ लेकर आए और वहां सामान्य रूप से कारोबार चला। मंडी में तमाम आढती अपने काम पर रहे और किसान अपना गुड लेकर पहुंचे। मंडी में तमाम गतिविधियां कमाने ढंग से चलती नजर आई।

जाट कॉलोनी निवासी युवक की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपने काल का ग्रास बना रहा है l


आज जाट कॉलोनी निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई

क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

 नई दिल्ली। तमाम गैर राजग राजनीतिक दलों और संगठनों के बंद के आह्वान के बीच देश भर में सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान तमाम संगठनों द्वारा हाईवे व अन्य मार्ग जाम करने की तैयारी के चलते आम आदमी में बंद को लेकर खौफ है। ऐसे में तमाम लोगों ने आज अपनी यात्रा रद्द कर दी है। बंद के दौरान भारी पुलिस बंदोबस्त रहेगा। 


आइए जानते हैं कि क्या रहेगा बंद। कैब-टैक्सी चालक बंद में शामिल होंगे, इससे पूरे दिल्ली एनसीआर में कैब सेवाएं प्रभावित रहेंगी। मंडी समितियां बंद रहेंगी, फल-सब्जी की आपूर्ति प्रभावित होने के आसारहैं। दूध समेत कई जरूरी सामानों के वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ने की संभावना है। दिल्ली के लिए नोएडा से रोडवेज बसें नहीं चलेंगी, यात्रियों को परेशानी हो सकती है। 

व्यापारियों के संगठन ‘कैट’ ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में बाजार खुले रहेंगे। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि परिवहन सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी। तमाम ऑटो यूनियन का बंद को समर्थन लेकिन सेवाएं जारी रहेंगी, मेट्रो-बस सेवा पर असर नहीं होगा । अस्पताल खुले रहेंगे, वहां जाने से नहीं रोकेंगे। 

बंद के दौरान केवल एंबुलेंस, दमकल विभाग समेत इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को आवाजाही की अनुमति होगी। किसी शादी समारोह में आवाजाही पर रोक नहीं। दवा की दुकानें भी खुली रहेंगी। पुलिस ने कहा-किसी को रोका तो ठीक नहीं

बंद के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तीन बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए हैं। पहला, भारत बंद के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो ताकि शांति बनी रहे। दूसरा, कोरोना संबंधी निर्देशों की अवहेलना ना हो, सामाजिक दूरी बनी रहे। तीसरा, किसी तरह की गड़बड़ी पर सख्ती से निपटा जाए। 

कांग्रेस, एनसीपी, वामदल, शिवसेना, सपा, अकाली दल, राजद समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने भारत बंद को समर्थन दिया है। उनके अलावा 10 केंद्रीय ट्र्रेड यूनियन ने नैतिक समर्थन दिया है। साथ ही, रेलकर्मियों के संगठन बैंक यूनियन, व्यापारियों की कई संस्थाएं दिल्ली-एनसीआर में मंडी समितियां, वकीलों के कुछ संगठन, खाप पंचायतों ने समर्थन दिया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 05:17 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 01:48 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - प्रीति 09 दिसम्बर रात्रि 01:43 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:14 से शाम 04:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *परिवार में सुख- शांति के लिए उपाय* 🌷

👨‍👨‍👧‍👦 *परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद होता रहता है, लेकिन जब ये रोज होने लगे तो घर के वातावरण में अशांति फैल जाती है। कभी-कभी ये विवाद कोई बड़ी घटना का रूप भी ले लेते है। इस समस्या से निपटने के लिए नीचे लिखा उपाय करें-*

🌷 *उपाय*

*प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के समय घर के उस मटके या बर्तन में से एक लोटा जल लें जिसमें से घर के सभी सदस्य पानी पीते हों और उस जल को अपने घर के प्रत्येक कमरे में, घर की छत पर तथा हर स्थान पर छिड़कें। इस दौरान किसी से कोई भी बात नहीं करें एवं मन ही मन ॐ शांति ॐ मंत्र बोलते रहें। कुछ ही समय में आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *नारी कल्याण पाक* 🌷

👩🏻 *यह पाक युवतियों, गर्भिणी, नवप्रसूता माताएँ तथा महिलाएँ – सभी के लिए लाभदायी है |*

➡ *लाभ : यह बल व रक्तवर्धक, प्रजनन – अंगों को सशक्त बनानेवाला, गर्भपोषक, गर्भस्थापक (गर्भ को स्थिर – पुष्ट करनेवाला), श्रमहारक (श्रम से होनेवाली थकावट को मिटानेवाला) व उत्तम पित्तनाशक है | एक – दो माह तक इसका सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया, अत्यधिक मासिक रक्तस्राव व उसके कारण होनेवाले कमरदर्द, रक्त की कमी, कमजोरी , निस्तेजता आदि दूर होकर शक्ति व स्फूर्ति आती है | जिन माताओं को बार-बार गर्भपात होता हो उनके लिए यह विशेष हितकर है | सगर्भावस्था में छठे महिने से पाक का सेवन शुरू करने से बालक हृष्ट-पुष्ट होता है, दूध भी खुलकर आता है |*

💪🏻 *धातु की दुर्बलता में पुरुष भी इसका उपयोग कर सकते हैं |*

👉🏻 *सामग्री : सिंघाड़े का आटा, गेंहू का आटा व देशी घी प्रत्येक २५० ग्राम, खजूर १०० ग्राम, बबूल का पिसा हुआ गोंद १०० ग्राम, पिसी मिश्री ५०० ग्राम |*

➡ *विधि : घी को गर्म कर गोंद को घी में भून लें | फिर उसमें सिंघाड़े व गेंहू का आटा मिलाकर धीमी आँच पर सेंके | जब मंद सुगंध आने लगे तब पिसा हुआ खजूर व मिश्री मिला दें | पाक बनने पर थाली में फैलाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रखें |*

🍜 *सेवन-विधि : २ टुकड़े ( लगभग २० ग्राम ) सुबह शाम खायें | ऊपर से दूध पी सकते हैं |*

💥 *सावधानी : खट्टे, मिर्च-मसालेदार व तेल में तले हुए तथा ब्रेड-बिस्कुट आदि बासी पदार्थ न खाये |*

🙏🏻🌺🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। मानसिक तनाव बढ़ेगा और आपको कमजोरी महसूस हो सकती है इसलिए बीमार पड़ने की संभावना रहेगी, थोड़ा ध्यान रखें। अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान दें। इनकम बढ़ने से मन हर्षित होगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी आपको सहयोग करेगा और उनके द्वारा आपको कोई ऐसी सलाह मिलेगी जो आपके बहुत काम आएगी। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा। कुछ लोग लंबी यात्रा पर जाने का विचार कर सकते हैं। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे और आप अपने काम को सही समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे, जिससे आपको तारीफ मिलेगी।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा।  प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं।  शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में थोड़ी निराशा हो सकती है लेकिन जमकर काम करें। आज परिवार की बेहतरी के लिए किसी नई जगह इन्वेस्टमेंट करेंगे। बच्चों का साथ दिल को खुशी देगा और उनके साथ मौज मस्ती करेंगे

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल लायक रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में खुशी रहेंगी और परिवार के लोग एक-दूसरे की जरूरतों पर ध्यान देंगे और परस्पर स्नेह बढ़ेगा। आपके विरोधी आप से हार मान लेंगे और आपका वर्चस्व रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। व्यापार के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन ठीक-ठाक है। अपने ससुराल के लोगों से मिलेंगे और उनकी कुशल क्षेम पूछेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन थोड़ी सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि आपके प्रिय से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। संबंधों में प्रेम बनाए रखने की कोशिश करें नहीं तो दुखी होंगे।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप खूब जमकर मेहनत करेंगे जिससे आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। परिवार का सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है जिसे आपको जीवनसाथी से बात करके दूर करने का प्रयास करना चाहिए। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा लोगों को नौकरी बदलने के अवसर प्राप्त होंगे। आपको नौकरी बदलने का मौका मिल सकता है। बिजनेस के लिए दिनमान अच्छा रहेगा।

सिंह 

आज का दिन सफलता लेकर आएगा। पुराने कामों को अच्छे से अंजाम देंगे। लंबे अटके हुए काम पूरे होने से मन हर्षित होगा और इनकम भी बढ़ेगी। परिवार का माहौल कुछ परेशानी वाला हो सकता है इसलिए आपको प्रयास करके उसे ठीक करना चाहिए। काम के सिलसिले में आज का दिन बढ़िया रहेगा और आपको आपकी मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। व्यापार में मुनाफा होगा। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है और जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन सामान्य तौर पर व्यतीत होगा लेकिन जीवन साथी के बीमार पड़ने के संकेत मिलते हैं, इसलिए उनका ध्यान रखें।

कन्या

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपका मानसिक तनाव कम होगा और आप हर काम को बढ़िया तरीके से करेंगे। शिक्षा में आप का प्रदर्शन सुधरेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनको दांपत्य जीवन का पूरा सुख मिलेगा और आपकी संतान से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा ध्यान देना जरूरी होगा, तभी अच्छे नतीजे हासिल हो पाएंगे। अपने विरोधियों से सावधान रहें। परिवार में आपका हस्तक्षेप जरूरी होगा क्योंकि परिवार को आप की आवश्यकता होगी। भाग्य का सितारा थोड़ा कमजोर रहेगा, इसलिए ज्यादा मेहनत करने से अल्प लाभ मिलने की संभावना होगी।मिलेगा, जिससे खुशी भी होगी और पैसा भी आएगा।

तुला 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आपके कामों में विलंब हो सकता है जिससे आपको कुछ परेशानियां होंगी। आपके अपने आप को दुख दे सकते हैं लेकिन जीवन में चुनौतियां आती हैं, उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। अपने काम पर ध्यान दें और उसे बढ़िया करने का प्रयास करें। आज किसी छोटी मोटी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके काम के सिलसिले में ही होगी और आपको नई उम्मीद दिखाएगी। परिवार के बड़ों का आपको आशीर्वाद मिलेगा और आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी जिससे आर्थिक लाभ होंगे। आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी और आपको उसका अच्छा लाभ मिलेगा। अपना व्यवहार बढ़िया बनाएं ताकि लोगों से आपको प्रशंसा मिले। खासतौर से अपने जीवनसाथी से अच्छी तरह से बात करें। पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा और घर वालों का साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य है और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें आज अपने प्रिय को खुश करने का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत काम आएगी और आज का दिन आपके चेहरे पर मुस्कुराहट देकर जाएगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपके काम के बेहतर नतीजे मिलेंगे। खर्चे जरूर बढ़ेंगे जिससे थोड़ी परेशानी महसूस करेंगे लेकिन दिन के साथ आपकी स्थिति बढ़िया होती जाएगी। परिवार के छोटे आपसे मदद मांग सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा लेकिन जीवन साथी का व्यवहार आप को चिंतित कर सकता है। जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए दिन सामान्य बीतेगा। काम के सिलसिले में आपका दिन शुभ रहेगा। बिजनेस करने वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके बिजनेस में तेजी आएगी और कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जीवनसाथी से किसी यात्रा पर जाने का विचार करेंगे। यह यात्रा आपके लिए भविष्य के मार्ग खोलेगी। आज भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा जिससे काम बनेंगे और किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से आप को अच्छे लाभ होंगे। इनकम भी बढ़ेगी और आप हर्षित होंगे। खर्चे भी थोड़े बढ़ सकते हैं। उन पर ध्यान दें। खानपान पर ध्यान दें। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए थोड़ी से परेशानी भरा हो सकता है। कामकाज को लेकर स्थितियां थोड़ी उलझी हुई होंगी। मानसिक रूप से थोड़ा दबाव बना रहेगा लेकिन जल्दबाजी से बचना आपके लिए बढ़िया होगा। आपकी इनकम में जरूर बढ़ोतरी होगी और काम के सिलसिले में भी अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपकी पद प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी हो सकती है। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और जीवन साथी आपसे खुश रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको अपने प्रिय के दिल के करीब आने की कोशिश करनी होगी इसके लिए उनसे खूब बातचीत करें और कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएं। उन्हें अच्छा फील कराने की कोशिश करें।

मीन

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। काम के मामले में ध्यान दें और अपनी निजी बातें किसी को ना बताएं क्योंकि इससे आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मेहनत करने की आदत डालें और दूसरों पर निर्भर ना रहें। व्यापार में अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल सामान्य रहेगा दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहने वाला है और स्वास्थ्य भी मजबूत होगा।यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज उन्हें अपने दिल की बात बता देना अच्छा होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 




  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

भारत बंद का आह्वान, अलर्ट पर जिला

मुजफ्फरनगर l


किसान संगठन के भारत बंद ऐलान को लेकर मंगलवार को जनपद में हाईअलर्ट जारी किया है। जनपद में जोनल व सैक्टर स्कीम लागू रहेगी। पुलिस व पीएसी को जनपद में कई स्थानों पर सतर्कता की दृष्टि से तैनात किया गया है। बाजार जबरदस्ती बंद करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।

भारत बंद के ऐलान पर जनपद में चार जोन व 20 सैक्टरों में बांटा गया है। जोनल व सैक्टर प्रभारियों के साथ पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। एसएसपी ने कहा है कि जनपद के व्यापारिक संगठनों से बातचीत कर ली गयी। व्यापारी अपनी दुकानें खोल सकते है। उन्होंने कहा कि अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलने की बात कही है। उनकी सुरक्षा के लिए दिनभर पुलिस तैनात रहेगी। अगर कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती बाजार या दुकानों बंद करायेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। मंगलवार को जनपद के पुलिस कार्यालयों में काम करने वाला फोर्स फील्ड में मौजूद रहेगा। अधिकतर स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स तैनात किया गया है। जनपद के सभी बार्डरों पर पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी मंगलवार को अपने क्षेत्र में फोर्स के साथ दिनभर भ्रमणशील रहेगे। कोई भी व्यक्ति बाजार बंद कराते हुए दिखे तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जनपद में मंगलवार को किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था खराब होने नहीं दी जाएगी। किसान संगठनों पर पुलिस सतर्कता के साथ नजर बनाए रखे ताकि कोई असामाजिक तत्व संगठनों के बीच घुसकर माहौल खराब न करने पाए।

भारतीय किसान यूनियन का ऐलान अपना गांव अपनी सड़क की तर्ज पर करें चक्का जाम

 मुजफ्फरनगर l


भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने आठ दिसंबर को किसान संगठनों के प्रस्तावित भारत बंद को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह गांवों से बाहर निकले और सड़क पर जाम लगा दें। भाकियू ने जाम लगाने के लिए पहले से कोई स्थान चिन्हित कर घोषित नही किया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि सभी प्रमुख जिला और मंडलीय पदाधिकारी धरने पर हैं इसलिए कार्यकर्ताओं से जाम लगाने का आहवान किया गया है।

भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि भाकियू दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में सरकार के खिलाफ मुस्तैदी से गाजीपुर बार्डर पर डटी हुई है। दिल्ली में होने वाली किसान नेताओं की प्रत्येक बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी भाग ले रहे हैं। भाकियू ने आठ दिसंबर के प्रस्तावित बंद को लेकर किसानों से आग्रह किया है कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अपने काम छोड़कर बंद में सहयोग करें। जहां भी गांव के निकट से मुख्य सड़क निकल रही है उस आकर जाम करें। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिलों में तो भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निर्देशानुसार केवल 11 बजे से तीन बजे तक ही जाम होगा लेकिन दिल्ली के सभी रास्तों पर किसान अनिश्चितकालीन धरना भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग बीस से अधिक स्थानों पर जाम लगने की सूचना उन पर आ चुकी है।

राष्ट्रीय लोकदल करेगी चार स्थानों पर चक्का जाम

 

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय ने बताया कि आठ दिसंबर के किसान संगठनों के प्रस्तावित भारत बंद में रालोद भी अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के आहवान पर सक्रिय भागेदारी करेगा। उन्होंने बताया कि रालोद ने मंसूरपुर, लालूखेड़ी, सिखेडा और बुढ़ाना में मुख्य मार्गो पर जाम लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रालोद नेताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है। जाम सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा।

अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज

 लखनऊ l सपा प्रमुख अखिलेश यादव कृषि बिलों के विरोध में किसान यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा शाम को रिहा भी कर दिया गया 

योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ी कार्रवाई की है। कोरोना संकट के दौरान किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान उन पर ये कार्रवाई की गई है। यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव समेत पार्टी के 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अखिलेश यादव समेत 28 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि सपा कार्यकर्ता और उनके मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज


किया गया है। 

नई मंडी क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर से एक्टिवा सवार घायल

 मुजफ्फरनगर l तेज गति से आ रही बोलेरो कार की टक्कर से एक्टिवा सवार घायल हो गया l



मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित अवध विहार रोड पर एक्टिवा व बोलेरो की टक्कर से एक्टिवा सवार जख्मी हो गया l राहगीरों ने जख्मी एक्टिवा सवार को जिला अस्पताल भेजा l मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई l

बंद में जबरदस्ती की तो निपटेगी पुलिस


लखनऊ । मंगलवार को जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों की पुलिस को ऐेसे किसी भी हालत से निपटने और कानून-व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को डीजीपी एचसी अवस्थी को पत्र लिख कर किसान संगठनों के भारत बंद के ऐलान को लेकर राज्य सरकार की मंशा से अवगत कराया।

उन्होंने कहा है कि किसानों के लगातार धरना-प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह किसानों के एकत्रित होने की संभावना है। पुलिस द्वारा रोके जाने पर टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इन स्थितियों से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों को जरूर कदम उठाने का निर्देश दिया जाए। किसानों एवं किसान संगठनों से संवाद बनाकर रखा जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

भाजपाईयों पर आंसू गैस व लाठीचार्ज एक की मौत

 सिलीगु़ड़ी । बीजेपी के मार्च में पुलिस से झड़प में पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और कई घायल हो गए। कुछ पुलिसवालों और पत्रकारों के घायल होने की रिपोर्ट है। बीजेपी के कई नेता दो विपरीत दिशाओं से रैली का नेतृत्व करते हुए राज्य सचिवालय की शाखा उत्तरकन्या की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने मार्च को रोकने का प्रयास किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

बीजेपी ने अपने  कार्यकर्ता की मौत के विरोध में उत्तर बंगाल में बंद का ऐलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करके अपने कार्यकर्ता उलेन राय की मौत की न्यायिक जांच की मांग की।

पंचायत चुनाव का बजा नगाड़ा

 त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी

-----------------------------------------------------------

मुजफ्फरनगर।.जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के लिए का समय सारिणी निर्धारित की है।

     उन्होने कहा कि निर्वाचक नामावली से संबंधित समय सारिणी में 13 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2020 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 27 दिसम्बर 2020 तक, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 28 दिसम्ब


र से 03 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि 28 दिसम्बर से 03 जनवरी 2021 तक, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी दावे स्वीकार किये जायेंगे), दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 04 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 12 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2021 को होगा। 

उन्होने कहा कि उपर्युक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन जनवरी 2021 में हो रहा है, अतः ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु दावा प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे निर्वाचकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समन्वयक/सहायक समन्वयक द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।

विधायक उमेश मलिक और डीएम ने कंबल बांटे

 मुजफ्फरनगर । जिले में में जहाँ धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहीं आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मुख्यमंत्री की वीसी खत्म होने के बाद तुरंत रेलवे स्टेशन शेल्टर हाउस स्थानों पर पहुंची और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। विधायक उमेश मलिक ने आज बुढ़ाना विधानसभा के कस्बा बुढ़ाना में बागडियो की बस्ती में कम्बल वितरण किया।


 डीएम ने पूरे रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया साथ ही साथ स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से भी बातचीत की। जिलाधिकारी ने यात्रियों से पूछा किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है वही यात्रियों ने जिला अधिकारी का आभार जताया। साथ ही जिलाधिकारी ने स्टेशन परिसर के बाहर निसहाय व गरीब लोगों से बातचीत की और उनकी समस्या जानी। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर लोग खुश हो उठे ओर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। उनका जिलाधिकारी ने तुरंत निदान कराया। वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में  ठंड से बचाव हेतु गरीब लोगों के लिए 11 सेल्टर हाउस बनाए गए हैं। जगह-जगह जनपद में ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है और समय-समय पर सभी जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए जाएंगे। कंबल वितरण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।


उग्र छात्रों ने की कालेज में तोड़फोड़

 मुजफ्फरनगर । नगर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर स्थित अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज मैं उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज के ही छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसमें छात्रों का कहना है कि हमारे एग्जाम समय से न कराने को लेकर हम लोगों से अवैध वसूली की गई है और लगातार हम लोगों को मेडिकल कॉलेज अल्लामा इकबाल के स्टाफ द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके विरोध में आज हमने सभी छात्रों ने मिलकर पूरे कॉलेज में तोड़फोड़ की है और हमारी यह मांग है कि हम लोगों के एग्जाम समय से कराया जाए क्योंकि साडे 4 साल का कोर्स है लेकिन इन लोगों ने अभी तक हमारे दो ही साल के एग्जाम कराए हैं और हमसे इन लोगों ने लॉकडाउन के समय में भी कॉलेज फीस ली और जो हमने इसके लिए आवाज उठाई तो हम लोगों को यह बोल देते हैं कि हां आप लोगों के एग्जाम करा दिए जाएंगे लेकिन अभी तक सिर्फ 2 साल के ही एग्जाम कराएं और हम लोगों को पढ़ते-पढ़ते 5 साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन हम लोगों के कंपलीट एग्जाम नहीं कराए गए जिस से प्रताड़ित होकर छात्रों ने आज अपना गुस्सा कॉलेज के सामान पर निकाला जिसमें कॉलेज में लगी एलसीडी कुर्सियां रमेश तोड़कर छात्रों ने अपना गुस्सा निकाला जिसकी घटना की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों की बातों को सुना और उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया वहीं पुलिस ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उन लोगों के साथ है और उन लोगों की पूरी मदद की जाएगी जिसके बाद छात्र शांत हो गए।


कल के भारत बंद को देखते हुए जिले में आने के लिए रूट डाइवर्ट

 मुजफ्फरनगर l कृषि बिलों में संशोधन को लेकर बुलाए गए सर्वदलीय भारत बंद को मद्देनजर रखते हुए l जिला प्रशासन द्वारा सभी रूटों का डायवर्जन किया गया है l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...