शनिवार, 14 नवंबर 2020

किशोरी के साथ दुष्कर्म

शामली। किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात भी सामने आई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार कैराना थानाक्षेत्र में शनिवार को क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ क्षेत्र के ही एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म की वारदात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। आरोप है कि किशोरी अपने घर में अकेली थी इसी दौरान रिजवान नाम का व्यक्ति उसे किसी काम के बहाने से अपने दोस्त के घर ले गया। जहां रिजवान के दोस्त आफताब ने किशोरी से दुष्कर्म किया, घटना के बारे में किसी को बताने पर देख लेने की धमकी भी दी।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं क्षेत्र की ही एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।


मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सडक हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर । भोपा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नवयुवक की मौत हो गई। 


भोपा थाना क्षेत्र के गाँव भेड़ाहेड़ी के पास की घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा निवासी 16 वर्षीय साहिल पुत्र मुकर्रम किसी कार्य से ककरौली की ओर जा रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया।


आज जिले में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।


Date 14-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 19


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -22


टोटल डिस्चार्ज- 5881


टोटल एक्टिव केस- 337


दिवाली पूजन करने के साथ ये जरूर करें, हो जाएगा चमत्कार


दिवाली के दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन किया जाता है। मान्यता है कि दीपावली के लिए लक्ष्मी पूजन से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं। कहा जाता है इनमें से एक या ज्यादा उपाय करने से दरिद्रता दूर होती है और घर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। अगर आपके घर में भी धन नहीं टिकता है तो आप भी जान लीजिए दिवाली की रात किए जाने वाले उपाय


 


1. अगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के बाद या उसी समय थोड़ी चने की दाल लक्ष्मी जी पर छिड़कने के बाद इसे जम करके पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से नौकरी की संभावना बढ़ जाती है।


2. दिवाली की रात पांच सुपारी (साबुत), काली हल्दी, पांच कौड़ी गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें। दिवाली के दूसरे दिन इसे धन रखने वाली जगह पर रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


 


3. कहते हैं कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में बरकत होती है।


4. कहते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पूजन के समय लक्ष्मी जी को कमल गट्टे की माला पहनानी चाहिए।


 


5. दिवाली की शाम घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रहे कि दीपक जलाकर चुपचाप घर लौट आएं, मुड़कर न देखें।


6. धन लाभ के लिए दीवाली की रात सोने से पहले चौराहे पर तेल का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।


 


7. धन-सपंदा में वृद्धि के लिए दिवाली की रात तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए। अब इस पर महालक्ष्मी का ऐसा फोटो रखना चाहिए, जिसमें लक्ष्मी बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं।


8अगर आपकी क‍िस्‍मत साथ न दे रही हो तो द‍िवाली के द‍िन लक्ष्मीजी को चने की कच्ची दाल चढ़ाकर बाद में पीपल वृक्ष में चढ़ा दें। मान्‍यता है ऐसा करने से भाग्‍य चमक उठता है। इसके अलावा दीपावली के दिन किसी भी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें। द‍िवाली के द‍िन क‍िसी भी युवा सुहागन स्त्री को घर पर भोजन-मिष्ठान्न करवाकर लाल वस्त्रादि भेंट करें। इससे देवी लक्ष्‍मी अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और जातक पर उनकी कृपा बनी रहती है।


9द‍िवाली के द‍िन शिव मंदिर में जाएं वहां जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। ध्यान रखें कि चावल टूटे नहीं होने चाहिए। इसके अलावा दीपावली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखें। कौड़ियां पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं जल्द ही खत्म हो जाएंगी।


10 द‍िवाली के द‍िन लक्ष्मी पूजन के बाद सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं। इसके अलावा दीपावली पर दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें। फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर उस दीपक को रख आएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने जातक और उसके पर‍िवारीजनों पर आने वाले कष्‍ट टल जाते हैं। सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।


महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से कोरोना काल में बंद सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी किया है। सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार (16 नवंबर) से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। 


आदेश के अनुसार, मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल, जूते भले ही उतारे जाएंगे लेकिन मास्क हर हाल में पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना नियम का पालन करना होगा क्योंकि अगर एक भी कोरोना मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क घूमता है तो वो कम से कम 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे।


पूर्व विधायक के बेटे ने की आत्महत्या

बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव किला मेवई निवासी होराम सिंह वर्ष 2007 में जेवर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। शनिवार तड़के होराम सिंह के बड़े पुत्र महेश (30) ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार में अफ़रा-तफ़री मच गई। 


वहीं आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ महेश का शव जमीन पर पड़ा था। महेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।  लोगों ने पूर्व विधायक के पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी डा. एमके उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में प्रयोग होने वाले लाइसेंसी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है।


मां लक्ष्मी के हैं आठ रूप


*माँ लक्ष्मी के 8 रूप माने जाते है* या यह कहे की आठ प्रकार की लक्ष्मी होती है | हर रूप विभिन्न कामनाओ को पूर्ण करने वाला है | दिपावली और हर शुक्रवार को माँ लक्ष्मी के इन सभी रूपों की वंदना करने से असीम सम्पदा और धन की प्राप्ति होती है |



*१) आदि लक्ष्मी या महालक्ष्मी*


माँ लक्ष्मी का सबसे पहला अवतार जो ऋषि भृगु की बेटी के रूप में है।


*२) धन लक्ष्मी*


धन और वैभव से परिपूर्ण करने वाली लक्ष्मी का एक रूप | भगवान विष्णु भी एक बारे देवता कुबेर से धन उधार लिया जो समय पर वो चूका नहीं सके , तब धन लक्ष्मी ने ही विष्णु जी को कर्ज मुक्त करवाया था |


*३) धन्य लक्ष्मी*


धन्य का मतलब है अनाज : मतलब वह अनाज की दात्री है।


*४) गज लक्ष्मी*


उन्हें गज लक्ष्मी भी कहा जाता है, पशु धन की देवी जैसे पशु और हाथियों, वह राजसी की शक्ति देती है ,यह कहा जाता है गज - लक्ष्मी माँ ने भगवान इंद्र को सागर की गहराई से अपने खोए धन को हासिल करने में मदद की थी । देवी लक्ष्मी का यह रूप प्रदान करने के लिए है और धन और समृद्धि की रक्षा करने के लिए है।


*५) सनातना लक्ष्मी*


सनातना लक्ष्मी का यह रूप बच्चो और अपने भक्तो को लम्बी उम्र देने के लिए है। वह संतानों की देवी है। देवी लक्ष्मी को इस रूप में दो घड़े , एक तलवार , और एक ढाल पकड़े , छह हथियारबंद के रूप में दर्शाया गया है ; अन्य दो हाथ अभय मुद्रा में लगे हुए है एक बहुत ज़रूरी बात उनके गोद में एक बच्चा है।


*६) वीरा लक्ष्मी*


जीवन में कठिनाइयों पर काबू पाने के लिए, लड़ाई में वीरता पाने ले लिए शक्ति प्रदान करती है।


*७) विजया लक्ष्मी या जाया लक्ष्मी*


विजया का मतलब है जीत। विजय लक्ष्मी जीत का प्रतीक है और उन्हें जाया लक्ष्मी भी कहा जाता है। वह एक लाल साड़ी पहने एक कमल पर बैठे, आठ हथियार पकडे हुए रूप में दिखाई गयी है ।


*८) विद्या लक्ष्मी*


विद्या का मतलब शिक्षा के साथ साथ ज्ञान भी है ,माँ यह रूप हमें ज्ञान , कला , और विज्ञानं की शिक्षा प्रदान करती है जैंसा माँ सरस्वती देती है। विद्या लक्ष्मी को कमल पे बैठे हुए देखा गया है , उनके चार हाथ है , उन्हें सफेद साडी में और दोनों हाथो में कमल पकड़े हुए देखा गया है , और दूसरे दो हाथ अभया और वरदा मुद्रा में हैं ।🌺🌺


अखिलेश यादव का दिवाली धमाका, चाचा शिवपाल पर नर्म

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इटावा में ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी 2022 में छोटे दलों से गठजोड़ करेगी, लेकिन किसी बड़े दल से कोई तालमेल नहीं करेगी। अखिलेश ने साथ ही ऐलान किया कि चाचा शिवपाल यादव के लिये इटावा की जसवंतनगर की सीट सपा ने छोड़ दी है। यही नहीं सरकार बनने पर उनको कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा। यही नहीं, अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी को एडजस्ट करने के बारे में भी विचार किया जायेगा। 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान सभी देश-प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई दी। सिविल लाइन आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा के तीन पूर्व जिला अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, जितेंद्र दोहरे, राघवेंद्र गौतम, बसपा की भाईचारा कमेटी के पूर्व विधानसभा प्रभारी वीरू भदौरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कीरत सिंह पाल, वामसेफ के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश गौतम समेत सैकड़ो की तादात में विभिन्न दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


यूपी की सबसे बड़ी रजिस्ट्री '', शुल्क ही मिला 161 करोड़

अमेठी। जिले की मुसाफिरखाना तहसील में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री हुई है। आदित्य बिरला ग्रुप ने इस रजिस्ट्री के लिए स्टांप शुल्क और पंजीयन शुल्क, दोनों मिलाकर कुल 161 करोड़ रुपये से अधिक ई-पेमेंट के जरिये अदा किए।


आदित्य बिरला ग्रुप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रुप की आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से शुक्रवार को 833.04 एकड़ (1,332.86 बीघा) की भूमि का लीज परिवर्तन कराया। लीज परिवर्तन उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) ने किया। इसके लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 1,41,59,52,060 स्टांप शुल्क व  20,22,78,940 रुपये पंजीयन शुल्क अदा किया। 


कंपनी की तरफ से यह रजिस्ट्री शुक्रवार को ग्रासिम इंडस्ट्रीज के ज्वाइंट प्रेसीडेंट सुरेश चंद्र डाड ने कराई। रजिस्ट्री के बाद उप निबंधक भानुप्रताप सिंह ने इसके दस्तावेज सुरेश चंद्र को सौंप दिए। एडीएम वंदिता ने बताया कि शुक्रवार को हुई यह रजिस्ट्री स्टांप शुल्क की दृष्टि से प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रजिस्ट्री है।


हादसे में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

मथुरा। जिले में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार में कुल 8 लोग सवार थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के घर में कोहराम मच गया। 


जानकारी के मुताबिक ईको गाड़ी हरियाणा के गांव हसनपुर जा रही थी गाड़ी में आठ लोग सवार थे। ये लोग बदायूं जनपद के उझानी से भात लेकर लौट रहे थे। शेरगढ़ क्षेत्र में पैंगाव के पास इनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कुंवर पाल, ऋषि , मोहन श्याम निवासी गांव हसनपुर (हरियाणा), लक्ष्मी नारायण निवासी उझानी (बदायूं) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंशु, पलक सोनू, भीम और हेमंत घायल हुए हैं।


सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी अपनी दिवाली देश के वीर जवानों के साथ जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे । पाकिस्तान से सटे इस भारतीय सेना के पोस्ट पर पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया और कहा कि आज सेना के वीर जवानों की बदौलत ही भारत आतंकियों और उनके आकाओं को घर में घुसकरर मारता है। बता दें कि पीएम मोदी 2014 के बाद से हर साल अपनी दिवाली देश के जवानों के बीच जाकर ही मनाते हैं। लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मना रहे PM मोदी का इशारों में हमला- भारत की नीति समझाने की, हमें आजमाया तो मिलेगा प्रचंड जवाब


लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत आतंकियों को, आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है। आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।


पत्नी को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मारने के बाद अपने सिर में गोली मार ली। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की वजह घरेलू क्लेश मान रही है। उनका दस साल का बच्चा भी फ्लैट पर मौजूद था।


बताया गया है कि मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले रिंकू (40) शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 स्थित रोज पार्क सोसाइटी में रहते थे। वह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। रिंकू की पत्नी काजल (36) से अनबन चल रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों की शादी को 14 साल हो गए थे। अनबन के चलते दोनों करीब डेढ़ साल से अलग-अलग रह रहे थे। दोनों सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग फ्लैट में रह रहे थे। दोनों का एक दस साल का बेटा है जो काजल के पास रहता है।


पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात 8:30 बजे रिंकू ने काजल के फ्लैट में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के बाद रिंकू ने खुद अपने सिर में भी गोली मार ली।


नई मंडी में बाला जी के भंडारे का आयोजन


 मुजफ्फरनगर l नई मंडी स्थित भोपा पुल के पास समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज बालाजी महाराज के भंडारे का दीपावली के दिन आयोजन किया जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व उधोगपति व समाजसेवी भीमसेन कंसल ने पूजा अर्चना करके किया इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया समाजसेवी मनीष चौधरी ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व उधोगपति भीमसेन कंसल को पटका पहनाकर सम्मानित किया राज्य मंत्री ने कहा कि जब तक मुजफ्फरनगर के अंदर समाजसेवी है तब तक कोई भी गरीब बेसहारा भूखा नहीं रह सकता ना ही भूखा सो सकता यह हमारे मुजफ्फरनगर की परंपरा रीति रिवाज है कि जब भी कोई त्यौहार होता है तो सबसे पहले हम भूखे और बेसहारा को खिलाते हैं जिनका कोई नहीं होता ऐसे हमारे मुजफ्फरनगर की पहचान बनी हुई है और आज में समाजसेवी मनीष चौधरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि आज उन्होंने दीपावली के दिन बालाजी महाराज के भंडारे का आयोजन कर लोगों का पेट भरा है कार्यक्रम में आज लोकदल के पूर्व मंत्री योगराज सिंह बीजेपी सभासद विपुल भटनागर हिंदू नेता पंकज गुप्ता पवन मित्तल सहित दर्जनों समाजसेवी मौजूद रहे l


जिलाधिकारी को दी दिवाली की शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर l जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे से आज दीपावली के पावन पर्व के मौके पर उनके आवास पर मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में सतर्कता बरतने को लेकर विचार विमर्श किया गया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महासचिव सरदार बलविंदर सिंह, कटहरा मोचन सर्राफा बाजार के अध्यक्ष पवन वर्मा,रुड़की रोड व्यापार संगठन के पदाधिकारी उदित किंगर उपस्थित रहे।


शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

दिवाली पर ये उपाय करेंगे मालामाल, करेंगे हर समस्या का हल

 


दीपावली का दिन पूजा अर्चना के साथ अपनी इच्छाओं को पूरा करने की प्रार्थना का भी दिन है। इस दिन कुछ ऎसे उपाय हैं जिनका प्रयोग कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं।



व्यापार में मिलेगी तरक्की


आपके कार्यालय में या व्यापार में किसी कारण से तरक्की नहीं हो रही है या साथ वालों के कारण आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है तो दीपावली की रात कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर से रंग लें। इसके बाद भाई दूज पर मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए इस सूत को अपने व्यापारिक स्थल में बांध दें। नौकरीपेशा लोग इसे अपनी टेबल, अलमारी या कम्प्यूटर में बांध दें। ऐसा करने से आपका भाग्य चमक उठेगा।



दिवाली के पांच दिनों में श्रीयंत्र खरीदने और उसकी पूजा से अचूक धन-संपत्ति प्राप्त होती है। सही और प्रमाणित तथा विशेष ज्योतिषियों की ओर से अभिमंत्रित गोल्डन प्लेटेड श्रीयंत्र खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और सालभर पाएं अभूतपूर्व लाभ।


 


सरसों के तेल से दरिद्रता भागेगी दूर


वैसे तो अन्य दिनों में घर के पूजा स्थल पर सरसों के तेल का दीया नहीं जलाना चाहिए, लेकिन दीपावली की रात सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं। सरसों के तेल से दरिद्रता भागती है तथा भूत-प्रेत आदि बाधाएं शांत होती हैं।


 


खुद के घर के लिए


अपना घर हो, यह इच्छा किसकी नहीं होती, लेकिन सभी लोगों की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में यदि आपका खुद का घर खरीदने का सपना पूरा नहीं हो रहा है तो दीपावली के दिन आप कुछ टोटके आजमा सकते हैं। इसके लिए किसी भूखे को भोजन कराने के साथ ही थोड़ा सा गुड़ खरीद कर गाय को खिलाएं। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार किसी भूखे व्यक्ति को भोजन साथ ही रविवार को गाय को गुड़ खिलाएं। ऐसा करने से एक ही वर्ष में ही आपके अपने मकान का सपना पूरा होने के रास्ते खुलने लगेंगे।  


 


दिवाली के पांच दिनों में श्रीयंत्र खरीदने और उसकी पूजा से अचूक धन-संपत्ति प्राप्त होती। सही और प्रमाणित तथा विशेष ज्योतिषियों की ओर से अभिमंत्रित गोल्डन प्लेटेड श्रीयंत्र खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और सालभर पाएं अभूतपूर्व लाभ।


लक्ष्मी का हो जायेगा वास


दीपावली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद 11 से एक बजे के बीच मां लक्ष्मी के महामंत्र “ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:” का जाप कमलगट्टे या स्फटिक की माला से करने से घर में लक्ष्मी का स्थाई वास हो जाएगा। 


 


इच्छापूर्ति के लिए


दीपावली के दिन में पांच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर ले आएं और रात में महालक्ष्मी का पूजन करने के बाद उन पत्तों पर पनीर या दूध से बना कोई भी मिष्ठान रख कर उसे पीपल पेड़ को अर्पित कर दें। इस दौरान आप अपनी इच्छा भी कहें, आपका कार्य जल्द पूरा होगा।


 


भूखे को कराएं भोजन


दीपावली के दिन अपने पूर्वजों को याद करते हुए दिन में उनका तर्पण कर किसी भूखे गरीब व्यक्ति को भोजन कराने से सभी अटके कार्य उसी दिन से पूरे होने शुरू हो जाते हैं।


 


आर्थिक समृद्धि के लिए


दीपावली के दिन महलक्ष्मी की पूजा के वक्त इत्र और केसर अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन से प्रतिदिन उसी केसर का तिलक लगाकर तथा कपड़ों पर इत्र का प्रयोग कर घर से निकलें। 


 


गृहक्लेश शांति के लिए


यदि आपके घर में बहुत ज्यादा क्लेश रहता हो तो दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन के बाद 2 गोमती चक्र लेकर एक डिब्बी में सिंदूर बिछा कर उस पर रखने के बाद डिब्बी को बंद कर उसे घर के किसी एकांत स्थान पर रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े। यह कार्य बिना किसी को बताएं करें। इससे घर में शांति आएगी और गृहक्लेश खत्म हो जायेगा। 


 


व्यापार में बढ़ोतरी


दीपावली की रात शुद्ध केसर मिला मीठा दही खाकर घर से निकलने के बाद दुकान या प्रतिष्ठान में मां लक्ष्मी का पूजन करने से व्यापार में बरकत होती हैं।


Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...