शनिवार, 26 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर हत्या की धमकी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर ये धमकी दी गई है। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी का मैसेज भेजा गया है। पता चला है कि 9696755113 नंबर से मैसेज भेजा गया है। फिलहाल मामले में हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर कर ली है। पुलिस और साइबर सेल की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। 


बता दें सीएम योगी को लेकर पहले भी कई बार धमकी भरे मैसेज यूपी 112 के पास आ चुके हैं। जिसके बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी इसी साल जून में यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पहले मई महीने में भी ऐसी ही एक धमकी पर मुंबई के कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था


आज का पंचांग तथा राशिफल 26 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 26 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 06:59 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात श्रवण*


⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 07:49 तक तत्पश्चात सुकर्मा*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:59 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:29* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:30* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *26 सितम्बर 2020 शनिवार को रात्रि 07:00 से 27 सितम्बर रविवार को रात्रि 07:46 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 27 सितम्बर रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


हिंदू धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार ऐसे कई उपाय होते हैं जो किसी कर्मकांड के अंतर्गत आते हैं। इन उपायों से समस्‍या हल होती है और लाभ होता है। लेकिन किसी निश्चित कर्मकांड से अलग यदि हम देखें तो कुछ आसान उपाय ऐसे भी हैं जो दैनिक जीवन में आजमाए जा सकते हैं। इन उपायों का ज्‍योतिष के अनुसार भी महत्‍व है और धार्मिक दृष्टि से भी इन्‍हें प्रभावी माना गया है। इस बार हम आपको ऐसे छोटे-छोटे उपाय बता रहे हैं, जिन्‍हें अगर आप उनको अपने जीवन में उतार लें तो सम्भव है आपके बहुत सारे कष्ट और परेशानी अपने आप दूर हो जायेगी। ये उपाय बहुत आसान और सरल हैं। ये आपके जीवन में ऐसे घुल जायेंगे कि आपको पता ही नहीं चलेगा आप उपाय कर रहे हैं। इसे अपने दिनचर्या में शामिल करें और जीवन में सुगमता लाएं।


 


(1) स्नान के पश्चात प्रात: सूर्यनारायण भगवान को लाल पुष्प युक्त जल चढ़ाकर बार-बार हाथ जोड़कर नमस्कार करना चाहिए।


 


(2) तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा गाय के घी का दीपक लगाएं।


 


(3) भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर 108 बार 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र की पूजा से युक्त दंडवत नमस्कार करना चाहिए।या आप के जो भी इष्टदेवता हो इनकी पूजा अवश्य करे।


 


(4) प्रात:काल सूर्य के सम्मुख बैठकर एकांत में भगवत भजन या मंत्र या गुरु मंत्र का जप करना चाहिए।


 


(5) नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुत्ते को दें, तो घर में रि‍द्धि-सिद्धि का आगमन एवं भाग्योदय होगा।


 


(6) घर से निकलते समय माता-पिता को प्रणाम करना चाहिए। इससे बृहस्पति और बुध ठीक होते हैं। इससे व्यक्ति के जटिल से जटिल काम बन जाते हैं।


 


(7) मछलियों की आटे की गोली बनाकर खिलाएं।


 


(8) चींटियों को खोपरे व शक्कर का बूरा मिलाकर खिलाएं। इससे शनि की साढ़े साती में काफी राहत मिलता है।


 


(8) जहां भी कौए दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं। इससे सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होती है।


 


(9) रविवार या मंगलवार को कर्ज नहीं लें। लेना पड़े तो बुधवार को कर्ज ले। धन संबंधी कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें।


 


(10) हमेशा प्रात:काल भोजन बनाते समय माताएं-बहनें एक रोटी अग्निदेव के नाम से बनाकर घी तथा गुड़ से बृहस्पति भगवान को अर्पित करें इससे घर में वास्तु पुरुष को भोग लग जाता है। इससे अन्न पूर्णा भी प्रसन्न रहती है।लगे भोग को प्रसाद के रूप में घर के लोगो में बाँट दे।


 


(11) यथाशक्ति कुछ न कुछ गरीबों को दान देना चाहिए।


 


(13) प्रवेश द्वार के आगे स्वस्तिक, ॐ, शुभ-लाभ जैसे मांगलिक चिह्नों को उपयोग अवश्य करें।


 


(14) शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें।


 


(15)जो बच्चे में पढ़ने में कमजोर हैं, उन्हें पूर्व की ओर मुख करके अध्ययन करना चाहिए। इससे उन्हें लाभ होगा।


 


(16)घर में कभी-कभी नमक के पानी से पोंछा लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।


 


चलते चलते एक उपाय हनुमानजी का।


 


(17) जो व्यक्ति नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा पढ़ता रहता है उसे कोई भी व्यक्ति बंधक नहीं बना सकता। उस पर कारागार का संकट नहीं आता


 


 


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन मान आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। सेहत मजबूत रहेगी जिससे काम अच्छे से होंगे। भाग्य भी प्रबल होगा जिससे कम मेहनत से भी काम हो जाएंगे फिर भी कार्य करने के स्थान पर आप मानसिक तौर पर खुद को कमजोर महसूस करेंगे। आपको सेटिस्फेक्शन की कमी होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।


वृष 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। भाग्य ठीक रहेगा जिससे आपके काम बनेंगे। मां को सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान तनाव से भरा रह सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर होंगे और शादी की बात चल सकती है। काम के सिलसिले में मेहनत से बढ़कर कुछ नहीं होगा।


मिथुन


आज का दिनमान आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आप मानसिक तौर पर गहरे चिंतन में रहेंगे और कुछ पुरानी बातों को याद करके आज काफी भावुक हो जाएंगे। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा और जीवन साथी आदर्श व्यक्तित्व का परिचय देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से घंटो बातें करके अच्छा महसूस करेंगे।


 


कर्क 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। मानसिक तनाव के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूती से आगे बढ़ेगा। आप अपने काम पर अधिकार रखते हुए अच्छे से काम करेंगे जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ी निराशा हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के बर्ताव से चकित होंगे।


सिंह


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। खर्चों में होती हुई बढ़ोतरी आपको मानसिक तौर पर बहुत परेशान कर सकती है, इसलिए अपने धन का सदुपयोग करने पर ध्यान दें। काम के सिलसिले में दिमाग बहुत तेजी से चलेगा और जल्दी ही काम निपटा कर खाली हो जाएंगे और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत करने या मिलने का मौका ढूंढ लेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बेहद सामान्य है। किसी भी तरह की झड़प से दूर रहें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा।


कन्या 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी। इनकम में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी, इसलिए आप अंदर से खुश होंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, वो किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। काम के सिलसिले में आज का दिन आपको फायदा पहुंचाएगा और आपकी इज्जत बढ़ेगी।


तुला 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार की चिंता रहेगी। मां की सेहत का ध्यान रखें और खुद की सेहत को भी नजरअंदाज ना करें। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी। धीरे-धीरे स्थिति सुधरनी शुरू होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर अपनी प्रिय से नाराजगी जाहिर कर सकते हैं।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे और अपने जीवन साथी को खुश रखेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज के दिन परिवार का समर्थन मिलेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल होगी और आपके बॉस आपसे खुश होंगे।


 


धनु 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में अशांति रहेगी, इसलिए सावधानी रखकर काम करें। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। हल्के खर्चे भी होंगे। मन में अच्छे विचार आएंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में समझदारी नजर आएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ निराशा होगी। काम के सिलसिले में आज का दिन मान अच्छा रहेगा।


 


मकर 


आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक रूप से तनाव आपको परेशान करेगा। किसी बात को लेकर काफी विचलित रहेंगे और खुद को अकेला महसूस करेंगे। इससे बाहर आने की कोशिश करें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में दिनमान अच्छा रहेगा। जीवन साथी रोमांटिक मूड में रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बहुत बढ़िया है और जमीन जायदाद से जुड़े मामले में भी सफलता मिलेगी।


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। सेहत का ध्यान रखें। पैरों में चोट लग सकती है। आपकी इनकम ठीक-ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में मन लगाकर काम करना ही एकमात्र उपाय होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुशी महसूस करेंगे और अपने प्रिय से अपने मन की बात जाहिर करेंगे और शादी की बात भी कर सकते हैं।


मीन 


आज का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आपकी इनकम बढ़िया होगी और खर्चों में कमी आएगी जिससे सर दर्द खत्म होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी ईगो में आकर कुछ गलत कह सकता है। ससुराल से अच्छे संबंध रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान रोमांटिक रहेगा। काम के सिलसिले में आपका अनुभव आपको सफलता देगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


 


आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


  


शुभ वर्ष :2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

जिले के पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन इंद्रमणि त्रिपाठी नोडल अधिकारी नियुक्त, कल करेंगे जनपद का दौरा

मुजफ्फरनगर l जनपद के पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वर्तमान में विशेष सचिव, नगर विकास इन्द्रमणि त्रिपाठी शासन द्वारा जनपद के नोडल अधिकारी हुए नामित, कल पहुंचेंगे जनपद, करेंगे कोविड, संचारी रोग अभियान,पेयजल परियोजना, स्वच्छता के संबंध में निरीक्षण व समीक्षा।


बदल जाएगा स्थानीय निकायों का चेहरा, सब काम होंगे आनलाइन

लखनऊ । यूपी के स्थानीय निकाय बदले बदले नजर आएंगे। 


एक नवंबर से सभी निकायों में जनता से जुड़ी सभी सेवाएं सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध हो पाएंगी। इस संबंध में स्थानीय निकाय निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद ऑफलाइन काम करने वाले नगर निकायों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निकायों से यह भी कहा गया है कि वे निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं निदेशालय को उपलब्ध कराएं। स्थानीय निकाय निदेशक ने लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन न करने वाले 650 नगर निकायों को नोटिस जारी किया है। इनमें 157 पालिका परिषद और 493 नगर पंचायतें शामिल हैं। इसके साथ ही निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे अनिवार्य रूप से (e-nagarsewaup.gov.in) पर लाइसेंस शुल्क तत्काल ऑनलाइन कर दें


मातम में बदली शादी की तैयारी, करंट से दूल्हे की मौत

मुजफ्फरनगर । जानसठ के मोहल्ला जन्नताबाद निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जल्द ही उसकीकी शादी होनी थी। घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।


बताया गया है कि शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला जन्नताबाद में रहने वाले खालिद सलमानी के पुत्र मोहम्मद हसन की शादी 5 अक्टूबर को होनी थी। शादी को लेकर घर में तैयारियां शुरू हो गई थी। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। मृतक युवक मोहम्मद हसन घर में संदली लगाकर बिजली के पंखे आदि लगा रहा था। तभी अचानक बिजली का करंट लग गया जिससे वह नीचे गिर गया और हालत बिगड़ गई तभी आनन-फानन में परिजनों ने मोहम्मद हसन को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। 


प्रधान पति पर विधवा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने एसएसपी मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी व डीआईजी सहारनपुर सहित आला अधिकारियों के नाम दिए गए शिकायती पत्रों में आरोप लगाया कि पीड़ित महिला विधवा है, जिसपर गांव का ही प्रधान पति अपनी गंदी नजर रखता है और कई बार पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। बृहस्पतिवार देर रात्रि प्रधान पति पीड़िता के घर में घुस गया और पीड़िता के साथ बदतमीजी करने लगा जिससे पीड़िता के कपड़े फट गए और पीड़िता नीचे गिर गई। पीड़िता के साथ प्रधान पति ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के मोहल्लेवासी आ गए, जिन्होंने पीड़िता की जान बचाई। पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि प्रधान पति पीड़िता के घर अपनी पिस्टल लेकर पीड़िता को जान से मारने के इरादे से आया था। पीड़िता के शोर मचाने पर काफी लोग एकत्र हो गए। पीड़िता का आरोप है कि उसने थाने में प्रधान पति के विरुद्ध तहरीर दी लेकिन थाने वालों ने पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं की।


कार से कुचल कर चार साल के मासूम की मौत

मुजफ्फरनगर । खतौली के जैन नगर मे सडक पर खेलते बच्चे की मैजिक गाडी ने कुचल कर मौत हो गई। चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लगी भीड ने गाडी मे तोडफोड का प्रयास भी किया। 


सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मोहल्ला जैन नगर निवासी शाहिद का चार साल का बच्चा सुशियान बच्चों के साथ घर के बाहर सडक पर खेल रहा था। इसी दौरान तेज गति से आई मैजिक गाडी ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुशियान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य बच्चे गाडी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की भीड को देखकर चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया। परिजन घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए चले तो उसने दम तोड दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद आक्रोशित कुछ युवकों ने गाडी में तोडफोड का प्रयास भी किया।


मुजफ्फरनगर में धरना देने वाले रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


मुजफ्फरनगर । प्रशासन ने बिना इजाजत कलेक्ट्रेट परिसर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में रालोद जिलाध्यक्ष समेत 11 नेताओं के खिलाफ नामजद व 70 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। उन पर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लघंन करते हुए महामारी फैलाने का आरोप है।


कृषि विधेयकों के विरोध में रालोद ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया था। आरोप है कि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करते हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग न करते हुए मुंह पर मास्क नहीं लगाए। थाना सिविल लाइन में पुलिस की तरफ रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, पूर्व एमएलसी मुस्ताक चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष हर्ष चौधरी, चेयरमैन कृष्णपाल सिंह , ब्रह्म सिंह बालियान , पूर्व विधायक राजपाल बालियान, गजेन्द्र सिंह बालियान, पकंज राठी, अमित सहरावत, धर्मेन्द्र तोमर व 70 अज्ञात के खिलाफ महामारी फैलाने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरने की वीडियो भी बनायी थी।


पुलिस पर पथराव और फायरिंग, 4 पुलिस कर्मी घायल

मथुरा। जिले में गोविंद नगर इलाके के मनोहरपुरा अहाते मोहल्ले में जुआ की सूचना पर गई पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान पकड़ा गया आरोपी कर भाग गया। पथराव में चार सिपाही घायल हो गए तो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि हमलवरों ने पुलिस टीम पर फायर कर खोखे में आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर पुलिस टीम के साथ दबिश दिलवाई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि कानपुर के बिकरू में हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर भी बदमाशों ने धावा बोल दिया था। इस हमले में एक डीएसपी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।


शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे चौकी प्रभारी डीगगेट शिव शरण सिंह पुलिस बल व मोबाइल बाइक के साथ मनोहरपुरा क्षेत्र में जुआ होने व एक वांछित की तलाश में दबिश देने पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मनोहरपुरा क्षेत्र में ताश खेल रहे लोगों में से आरोपी डेला को पुलिस पकड़कर लाने लगी। तभी वहां मौजूद लोगों ने एकत्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे सिपाही राघवेन्द्र, सुनील, अनिरुद्ध व हरिओम चोटिल हो गए और पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि तभी कुछ उपद्रवियों ने वहां रखे खोखे में आग लगाने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर भी किया। इससे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई। पुलिस पर हमले की सूचना पर  एसपी सिटी उदय शंकर सिंह तत्काल कोतवाली, सदर, गोविंदनगर व क्यूआरटी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस को आते देख उपद्रवी मौके से भाग गए। 


चीन में ढहा दी गई 16 हजार मस्जिदें

पेइचिंग। चीन का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है। एक ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया है कि चीनी सरकार ने शिनजियांग प्रांत में 16 हजार से ज्यादा मस्जिदों को जमींदोज कर दिया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस इलाके में किस तरह मानवाधिकारों को कुचला जा रहा है। 


थिंक टैंक ने कहा है कि उत्तरी-पश्चिमी प्रांत में 10 लाख से अधिक उइगर और दूसरे मुसलमानों को कैंप में कैद करके रखा गया है। शिनजियांग प्रांत में लोगों पर परंपरागत और धार्मिक गतिविधियों को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। 


ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (ASPI) के मुताबिक, करीब 16 हजार मस्जिदों को ढहा दिया गया है या नुकसान पहुंचाया गया है। यह रिपोर्ट सैटेलाइट इमेज और स्टैटिकल मॉडलिंग पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर मस्जिदों को पिछले तीन साल में बर्बाद किया गया है। एक अनुमान के मुताबिक, 8,500 मस्जिदों को पूरी तरह ढहा दिया गया है। अधिकतर नुकसान उरुमकी और काशगर के बाहरी इलाकों में पहुंचाया गया है। 


कई मस्जिद जिन्हें पूरी तरह नहीं ढहाया गया है, उनके गुंबदों और मीनारों को गिरा दिया गया। शिनजियांग में क्षतिग्रस्त सहित करीब 15,500 मस्जिद बच गए हैं। यदि सही है, तो 1960 के दशक में सांस्कृतिक क्रांति से उठी राष्ट्रीय उथल-पुथल के दशक के बाद से इस क्षेत्र में मुस्लिमों के इबादतघरों की यह न्यूनतम संख्या है। इसके विपरीत थिंक टैंक ने जिन भी गिरिजाघरों और बौद्ध मंदिरों को अध्ययन में शामिल किया, उनमें से किसी को नहीं नुकसान पहुंचाया गया है। 


आज आए 84 कोरोना पॉजिटिव देखिए लिस्ट

मुजफ्फरनगर।ज़िले में आज हुई जांच के दौरान 84 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में टैस्ट हुए 966 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 28 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा, 48 रैपिड एंटीजन टैस्ट व 8 सैंपल प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आए हैं। आज 103 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं। इसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1107 हो गए। नॉर्थ सिविल लाइन 2 मुज़फ़्फ़रनगर सिटी 1 गौशाला नदी रोड नई मंडी 2 ऋषभ विहार 3 रामपुरी 1 भरतिया कॉलोनी 1 कृष्णा पुरी 1 एकता विहार 1 खालापार 1 द्वारकापुरी 3 चायवाला सिटी सेन्टर 1 जस्वन्तपुरी 1 कच्ची सड़क 1 पुलिस लाइन 1 संजय मार्ग 1 आदर्श कॉलोनी 1 किरण सिटी 2 थाना सिविल लाइन 2 आनंद विहार 1 सिविल लाइन 1 बचन सिंह कॉलोनी 1 ऑफिसर कॉलोनी 1 गांधी कॉलोनी 4 जाट कॉलोनी 1 नदी रोड 1 कम्बल बाला बाग 1 गौशाला 1 वृन्दावन सिटी 2 पटेल नगर 1 थाना सिविल लाइन 2 ए टू जेड कॉलोनी 2 जस्वन्तपुरी 1 संजय मार्ग 2 आईटीओ कॉलोनी 1 साउथ भोपा रोड 1 आवास विकास कॉलोनी 1 आदर्श कॉलोनी 1 पुरबालियान 2 गड़ी बहादुरपुर 1 कवाल जेल 4 भलेडी जानसठ 1 वाजिदपुर 1 थाना सिखेड़ा 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


Date25-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-966


 


आज पॉजिटिव-- 84


28 Rtpcr


48 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab 


= 84


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -103


टोटल डिस्चार्ज- 3245


टोटल एक्टिव केस- 1107


मल्लू पुरा में विद्युत फाल्ट से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर l शहर के मलहूपुरा में विद्युत तारों में जबरदस्त फॉल्ट हो जाने के कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई l


 मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महलू पूरा में विद्युत तारों में जबरदस्त फाल्ट हो जाने के कारण अनवर नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई l बताया जा रहा है कि मृतक धोबी का कार्य करता था l आसपास के लोगों ने बताया कि इस तरीके के फॉल्ट पहले भी कई बार हो चुके हैंl मोहल्ले वासियों के लाखों रुपए को उपकरण फूंक चुके हैं l


उमेश मलिक ने किया कोरोना जांच और सलाह केंद्र का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । आज पं दीन दयाल उपाध्याय जी की 104   बुढाना विधानसभा के कस्बा बुढ़ाना में विधायक उमेश मलिक ने तहसील गेट पर कोरोना सलाह एवं जांच केंद्र का किया उद्घाटन वही मौके पर बुढ़ाना मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा सौरम मण्डल अध्यक्ष सुधीर सैनी गोयला प्रधान धर्मपाल आदि मौजूद रहे इसी दौरान बुढ़ाना विधायक ने बुढ़ाना के बूथ नम्बर108 कृष्णा पैलेस, बीटावदा के बूथ नम्बर 76 , व बड़कता के बूथ नम्बर 132 पर पहुंचकर मण्डल अध्यक्ष बुढ़ाना मुकेश शर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामनाथ समेत बूथ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया जिला महामंत्री विनीत कात्यान मोनू ठाकुर, अप्पू जैन, सुनील गोयल, धर्मपाल प्रधान गोयला,संजीव कल्लू पहलवान आदि उपस्थित रहे।


मेधावी बेटियों का बेटी दिवस पर सम्मान


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर मेधावी बेटियों का किया सम्मान किया गया। 


 बुढाना में राष्ट्रीय बेटी दिवस एवं पोषण माह के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, जल बचाओ-जीवन बचाओ, वृक्षारोपण अभियान एवं कोविड-19 पेंटिंग जागरूकता अभियान में पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग देने वाली बेटियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मौहम्मद मुशफेकीन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ विक्रांत तेवतिया, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, नीना त्यागी, बाल संरक्षण अधिकारी एवं डॉ राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य पी सी पी एन डी टी जिला सलाहकार समिति, रविन्द्र सहरावत, सतीश गोयल, डॉ गरिमा वर्मा व राजीव गर्ग प्रबंध निदेशक मेपल्स एकेडमी द्वारा बेटियों को पगड़ी पहनाकर एवं फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पोषण माह के अंतर्गत एक मेहंदी वाटिका के रूप में सभी बेटियों द्वारा मेहंदी के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में जिन मेधावी बेटियों को सम्मानित किया गया उनमें रिचा विश्वकर्मा, आभा विश्वकर्मा, अंशिका गोयल, अजमा खान, शिरीन खान, जुबी मिर्जा, परी अग्रवाल, श्रीशी, रिया गर्ग, अनन्या गर्ग, साक्षी गर्ग व इशिका गर्ग को सम्मानित किया गया


रिया गर्ग ने भी सभी छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन मेपल्स एकेडमी में हुआ जिसमें कपिल गर्ग, निदेशक तथा नीरज लोमश, अजय व छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे ।


दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती मनाते हुए राहुल गोयल समाजसेवी व सक्रिय सदस्य, मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ,मंडल महामंत्री डॉ अशोक अग्रवाल ,बूथ अध्यक्ष सुभाष शर्मा,बूथ अध्यक्ष अनुज शर्मा,बूथ अध्यक्ष राकेश सेन, जोगेंद्र गोयल एडवोकेट सेक्टर संयोजक आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मोहल्ला रामपुरी में अशोक वर्मा पूर्व सभासद के निवास स्थान पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की 104 वी जयन्ती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि श्री मोहन तायल रहे। मोहन तायल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं को 2022के आगामी चुनाव पर चर्चा की कार्यक्रम में केशव मंडल के महामंत्री डॉ राजकुमार वर्मा, सैक्टर संयोजक नरेंद्र प्रजापति, महिला मोर्चा महामंत्री ठाकुर बोबी सिंह, बबली सेन, अशोक वर्मा पूर्व सभासद, बबल त्यागी, जयचंद त्यागी, संजय त्यागी बचीटि,पूरण जी,सरवन मित्तल, मनोज लैमन, बूथ अध्यक्ष पवन वर्मा, पीतम शर्मा, बाबूराम जैन, सुशील शर्मा , अशोक धीमान, प्रमोद पाल , मास्टर देवेंद्र, राजेन्द्र धीमान आदि लोग उपस्थित रहे कार्यकर्म में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का 104 वी जयंती मनाई गई कार्यक्रम के पश्चात मिठाई वितरण की ।



एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, अद्वितीय संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनका स्मरण व श्रद्धासुमन कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष व सभासद विपुल भटनागर के कार्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें सुरेश जैन जी सेक्टर प्रभारी , श्याम सुंदर तायल, नवीन ऐरन,पद्माक्ष, सौरभ विकास जी आदि ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व नमन किया। 




Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...