गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में पुलिस विभाग में एसएसपी ने किए बम्पर तबादले

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी विनीत जायसवाल ने कई चौकी इं



चार्ज के कार्यक्षेत्र बदले,एक इंस्पेक्टर और 30 सब इंस्पेक्टर के हुए तबादले

रालोद ने किया विचार गोष्टी का आयोजन


मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह  की 120 वी जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल द्वारा मनाए जा रहे किसान मजदूर जागरूक सप्ताह के अंतर्गत आज गांव कूकड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि विधायक  अशरफ अली ने कहा चौधरी चरण सिंह सर्व समाज के नेता थे उन्होंने गांव किसानी करने वालों को मुख्य राजनीतिक धारा में लाने का काम किया, चौधरी साहब अपने कड़े फैसले के बारे में जाने जाते थे, चौधरी साहब ने ही पटवारियों द्वारा हो रहे किसानों के उत्पीड़न को समाप्त किया, उन्होंने आंदोलनरत्त पटवारियों की सेवाएं समाप्त कर लेखपालों की भर्ती की और उसमें पहली बार 18 परसेंट आरक्षण दलित वर्ग देने का काम किया, बैठक की अध्यक्षता हाजी शमीम जी और संचालन कृष्णपाल राठी चेयरमैन ने किया! सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, वरिष्ट नेता कृष्णपाल राठी चेयरमैन, राष्ट्रीय सह संयोजक सुधीर भारतीय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी,धर्मवीर बालियान चेयरमैन,ब्रह्म सिंह बालियान,सतीश बालियान प्रधान आदि ने संबोधित किया!कृष्णपाल राठी चेयरमैन और अरुण राठी "नीनू" ने सभी उपस्तिथ्त लोगो का आभार व्यक्त किया! मौके पर युवा नेता विदित मलिक, विकास कादियान,विकास बालियान,मोनू कुटबी,प्रधान कल्लू आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में डॉ. एमके बंसल से दुबई में कॉन्फ्रंस को लेकर दवा कंपनी के नाम पर की ठगी


 मुजफ्फरनगर। नामी फिजिशियन से 5.5 लाख की ठगी की गई है। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एफआईआर के मुताबिक ग्लेनमार्क कंपनी के तथाकथित जोनल मैनेजर ने चिकित्सक को ठगी का शिकार बनाया है। 

 प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर एमके बंसल ने बताया कि नवंबर माह के दौरान उनके पास एक व्यक्ति ने अपने आप को दवा कंपनी का जोनल मैनेजर बताते हुए फोन किया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सक पेशे से जुड़े होने के कारण उनके पास दवा कंपनियों से जुड़े लोग आते रहते हैं। बताया कि उन्हें बताया गया था कि 24 से 29 दिसंबर के बीच दुबई में मेडिकल कॉन्फ्रेंस आयोजित होनी है। जिसमें वह प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसका आने-जाने और होटल का खर्च 5:50 लाख रुपया आएगा जो रिफंडेबल होगा।

डॉ. एमके बंसल के अनुसार अपने आपको एक दवा कंपनी का जोनल मैनेजर बताने वाला विशाल पांडे नाम का शख्स अक्सर उनको फोन करता था। बताया कि दुबई में मेडिकल कॉन्फ्रेंस के नाम पर उन्होंने अलग-अलग समय बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उसके खाते में 5.50 लाख डाले। आरोप है कि विशाल पांडे ने खाते में रुपया डलवाने के बाद उन्हें टिकट और कान्फ्रेंस के बारे में कोई विवरण नहीं भेजा। 

प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत पर तथाकथित कंपनी जोनल मैनेजर विशाल पांडे के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा किया गया है।

आरक्षण को लेकर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी


 मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछडा वर्ग संघर्ष समिति मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। गुरुवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति मोर्चा के सभी कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डीएम ऑफिस पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव को ओबीसी आरक्षण से कराने की मांग की है।

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया यदि सरकार पहले से ही ओबीसी आरक्षण सही करती तो यह कोर्ट में निरस्त नहीं होता। इससे निकाय चुनाव भी समय पर हो जाते। सरकार ने पिछड़ो के हक अधिकार व सामाजिक व्यवस्था पर कुठाराघात करने का काम है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बिना किसी भी सूरत में चुनाव नहीं करवाये जाये और जब तक आरक्षण तय नहीं हो जाता तब तक चुनावी अधिसूचना जारी न की जाये। उन्होंने मांग के साथ चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा सभी मांगो पर शीघ्र कार्यवाही करें। मोर्चा प्रदेश भर में उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य हैं। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, उपाध्यक्ष सुखपाल कश्यप, उपाध्यक्ष रविंद्र, सचिव सुसील कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष सुमित मोहन प्रजापित प्रजापति डा. राजवीर प्रजापति, नाहार सैनी, अजय सैनी, राजन पाल, प्रभारी श्याम सुंदर, प्रभारी इन्ड अल प्रजापति, भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मेच पति, विपिन, बिनेश कोरी, उदल सैन, अशोक प्रधान व विशालआदि।

मुजफ्फरनगर सीओ का तबादला


 मुजफ्फरनगर । सीओ खतौली राकेश कुमार का आगरा ट्रांसफर हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त जनपद आगरा बनाए। 

मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ी


 मुजफ्फरनगर। जनपद में स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ाई गई है। 

जनपद में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है। अब स्कूल 2 जनवरी को खुलेगें।

इन जिलों! पर सरकार कुपित

 


लखनऊ । स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के निर्णय के खिलाफ प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर की है। एसएलपी में सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने की मंजूरी देने का आग्रह किया जाएगा।

निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है। आयोग का गठन करने के बाद अब सरकार ने एसएलपी दायर की है। एसएलपी में सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने, आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही चुनाव कराने की मंजूरी देने का आग्रह किया है। बुधवार को दिनभर नगर विकास विभाग और विधि विभाग के अधिकारी लखनऊ से दिल्ली तक एसएलपी दायर करने की तैयारी में जुटे रहे।

ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट गई सरकार

 


लखनऊ । स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के निर्णय के खिलाफ प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर की है। एसएलपी में सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने की मंजूरी देने का आग्रह किया जाएगा।

निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है। आयोग का गठन करने के बाद अब सरकार ने एसएलपी दायर की है। एसएलपी में सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने, आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही चुनाव कराने की मंजूरी देने का आग्रह किया है। बुधवार को दिनभर नगर विकास विभाग और विधि विभाग के अधिकारी लखनऊ से दिल्ली तक एसएलपी दायर करने की तैयारी में जुटे रहे।

एसडी एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को नोटिस सर्व, कॉलेज पर चस्पा


मुजफ्फरनगर । एसडी मार्केट मामले में नगर पालिका का नोटिस आज एसडी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को सर्व कराने के साथ स्कूल के कई भवनों पर चस्पा कर दिया गया है। इसमें एक सप्ताह में अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर मार्केट के व्यापारी भी रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी मार्केट में दुकानों की पगड़ी के नाम पर वसूली गई अरबों रुपये की रकम का भी हिसाब खंगाला जा रहा है। मजे की बात है कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मार्केट बनाने वाली एसोसिएशन ने कई दशकों से निर्धारित मामूली किराया भी जमा नहीं किया है।

 

एसडी मार्केट और झांसी की रानी मार्केट की करीबन 5000 करोड़ की संपत्ति जिसमे तक़रीबन 2500 दुकानें बनी हुई वह प्रशासन की जांच में सरकारी पाई गई है। आपको बता दें कि इस मामले की जांच जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा नगरपालिका के ईओ , तहसीलदार सदर और डीआईओएस के द्वारा कराई गई है। जिनकी जांच में यह पाया गया है। 


जिला अधिकारी को शिकायत मिली थी कि एसडी कॉलेज की जमीन पर एसडी मार्केट बनाई गई है जिसके चलते पिछले 40 सालों से यहां के प्रबंधक द्वारा इस मार्केट को व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल कर सरकार को 186 करोड़ रुपए के राजस्व की चपत लगाई गई है। जिसके चलते अब जिला प्रशासन द्वारा यहां के प्रबंधक को नोटिस देकर उक्त राश जमा करने को कहा है और जवाब देने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है।

खुल गया इस खूबसूरत अभिनेत्री की हत्या का राज


कोलकाता। झारखंड की अभिनेत्री और यूट्यूबर रिया कुमारी की हत्या की जांच कर रहे जांच अधिकारियों ने गुरुवार सुबह उनके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

राज्य पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तारी दो कारणों से की गई है। पहला कारण प्रकाश कुमार के खिलाफ मृतका के मायके के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत थी, जो बुधवार रात कोलकाता पहुंचे और रिया के पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में रिया कुमारी के परिवार वालों ने प्रकाश की दूसरी पत्नी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।
राज्य पुलिस के सूत्रों ने कहा कि बुधवार को पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान प्रकाश कुमार के बयानों में विसंगतियां थीं।
पता चला है कि मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रकाश कुमार मृतका की यूट्यूब से होने वाली कमाई से जलता था। उनके आरोपों के अनुसार, वह नियमित रूप से उसे अपमानित और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था और इस प्रक्रिया में, उसकी दूसरी पत्नी ने एक भड़काने वाली भूमिका निभाई। यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रकाश कुमार रिया की कमाई का एक बड़ा हिस्सा जबरदस्ती छीन लेता था।
प्रकाश कुमार के बयान के अनुसार, हत्या बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुई जब वे रांची से कोलकाता जा रहे थे और जब उन्होंने हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब-डिवीजन के तहत बगानन में महर्षिरेखा पुल के पास अपना वाहन रोका था।
उनके कथन के अनुसार, उनके वाहन को रोकने के बाद तीन बदमाशों ने स्नैचिंग के इरादे से उन पर हथियारों से हमला किया और विरोध करने पर एक बदमाश ने रिया कुमारी को प्वाइंट-ब्लैंक रेंज से गोली मार दी, जिससे अंतत: उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारियों को उसके बयान पर शक हुआ क्योंकि इसमें कई सारी विसंगतियां थी। पुलिस ने गाड़ी के भीतर से कारतूस के खोल जैसे नमूने पहले ही बरामद कर लिए हैं। सबूतों को पुख्ता करने के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस को संदेह है कि प्रकाश कुमार ने अपने बयानों में जिन बदमाशों का जिक्र किया था, वे वास्तव में उसके द्वारा हायर किए गए थे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...