शनिवार, 13 जनवरी 2024

यूपी में भाजपा ने किया लोकसभाओं के कलस्टर प्रभारियों को नियुक्त, मंत्री कपिल देव बने इन लोकसभाओं के प्रभारी


 लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 80 लोकसभाओं को 20 क्लस्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें 5 क्लस्टर हारी हुई सीटों के हैं और 15 क्लस्टर जीती हुई सीटों के बनाए गए हैं

यूपी सरकार के मंत्रियों और पार्टी के नेताओ को क्लस्टर प्रभारी बनाया है उनमे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज और रायबरेली लोकसभा सीटों के क्लस्टर का प्रभारी नियुक्त किया गया है

 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, मऊ और बलिया सीटों के क्लस्टर प्रभारी होंगे

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कैसरगंज, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा सीटों के क्लस्टर प्रभारी होंगे

पूर्व मंत्री सुरेश राणा को बरेली, पीलीभीत, आंवला, शाहजहांपुर और बदायूं सीटों के क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है

 व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल को गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ सीटों के क्लस्टर के प्रभारी का दायित्व दिया गया है

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ सीटों का क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है

खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव को वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली सीटों का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है

 परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह को अयोध्या और अंबेडकरनगर सीटों का क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है

 कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव हमीरपुर, बांदा व फतेहपुर सीटों के क्लस्टर प्रभारी होंगे।

नई मंडी इकाई द्वारा चौड़ी गली पर लोहड़ी का पर्व मनाया


 मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई मंडी इकाई द्वारा चौड़ी गली पर लोहड़ी का पर्व मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप एवं व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मित्तल ने अग्नि प्रज्वलित कर सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर इंद्रसेन बिंदल, मुदित जैन, महेश चौहान,आशुतोष गुप्ता, दिनेश बंसल, पुनीत सिंघल आदि व्यापारी मौजूद रहे।।

मुजफ्फरनगर बसपा ने पुष्पांकर पाल को बनाया सहारनपुर का मंडल मुख्य कॉर्डिनेटर

 लखनऊ। बसपा नेतृत्व द्वारा पुष्पांकर पाल को नई जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया। 


बता दें मुजफ्फरनगर के गाँव भिक्की निवासी पुष्पांकर पाल को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा. बहन कु.मायावती के निर्देश पर व.समसुद्दीन राइन प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की संस्तुति पर नई जिम्मेदारी दी गई है।

 पुष्पांकर पाल पहले विधानसभा प्रभारी के पद पर नियुक्त थे मगर अब बसपा नेतृत्व द्वारा उनका कद बढ़ाते हुए उनको सहारनपुर मण्डल का मुख्य कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

 बसपा नेतृत्व के इस निर्णय का पुष्पांकर पाल एंव समस्त नेतागणों ने स्वागत करते हुए मा0 बहनजी का दिल की गहराईयो आभार प्रकट किया है ।।

भाकियू अराजनैतिक के धरने को किसान क्रांति सेना का समर्थन


मुजफ्फरनगर । किसान क्रान्ति सेना ने दिया किसानो की समस्याओं को लेकर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम 7 सुत्रीय ज्ञापन और धरने पर बैठे भाकियू अराजनैतिक को समर्थन दिया। आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को किसान क्रांति सेना द्वारा एक 7 सूत्रीय  ज्ञापन जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम प्रेषित किया गया सर्वप्रथम आज प्रकाश चौक स्थित क्रांति सेना के राष्ट्रीय कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया और वहां से किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह के नेतृत्व में जुलूस के रूप में मुजफ्फरनगर  कलेक्टरेट कंपाउंड स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहां नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि आज गन्ना किसान बहुत दयनीय स्थिति में है वह गन्ना मिल में डाल तो रहा है मगर पर्चियों पर उसका मूल्य अंकित नहीं है किसान को कम से कम उसकी लागत के अनुसार ₹500 प्रति कुंतल गन्ने का भाव मिलना चाहिए और गन्ना डालते ही डिजिटल इंडिया की तर्ज पर गन्ने का पेमेंट किसान के खाते में भेजा जाना चाहिए छुट्टा पशु के विषय में अपना वक्तव्य में रखते हुए उन्होंने कहा कि छुट्टा पशु का मुख्य कारण दुधारू पशुओं में बांझपन की समस्या है और उस समस्या के कारण व कारक नगरीय क्षेत्रों में बिकने वाली बियर शॉप के नाम से बियर फैक्ट्री की मैली जो की धड़ल्ले से बिक रही है और दुधारू पशुओं को खिलाई जा रही है जो दूध की गुणवत्ता को भी खराब कर रही है और पशुओं में बीमारी की कारक भी है उसे अविलंब बंद कराया जाना चाहिए चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को अपने दायरे में आने वाले क्षेत्रों में जाकर किसानों को पशुओं के प्रति बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने का कार्य करना चाहिए और सरकार उसके लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करने का कार्य करें उन्होंने टोल टैक्स पर भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि टोल टैक्स की समय सीमा निर्धारित की जाए और टोल टैक्स वसूली की दर भी घटाई जाय , ज्ञापन प्रेषित करने के पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा चल रहे अनिश्चितकालीन करने पर पहुंचकर चौधरी शक्ति सिंह के नेतृत्व में किसान क्रांति सेना ने अपना समर्थन दिया और आश्वास्त कराया कि किसान की लड़ाई में किसान क्रांति सेना भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के साथ खड़ी है इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने सभी का स्वागत किया और समर्थन की सराहना करते समर्थन स्वीकार किया आज ही किसान क्रांति सेना के मंडल सचिव पद पर अनिल चौधरी निवासी लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर को चौधरी शक्ति सिंह के द्वारा मनोनीत किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र गोस्वामी पूर्व युवा जिला अध्यक्ष क्रांति सेना पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बसंत कश्यप ललित रोहिल्ला उज्ज्वल पंडित शैलेंद्र विश्वकर्मा राजेंद्र तायल प्रीति ठाकुर नेहा गोयल शालू चौधरी रानी कश्यप महेंद्र सुनील प्रजापति राजकुमार खटीक अरविंद कुमार बबलू ठाकुर प्रदीप जैन श्री सनेंद्र सिंह कश्यप श्याम दत्त त्यागी शुभम त्यागी देव सिंगल सूरजमल मनोज चौधरी भारत चौधरी अजय सैनी मुकुल पाल हनी शर्मा  सुशील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

मैजिक डांस अकैडमी ने नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कंपटीशन में 13 मेडल जीत कर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया


मुजफ्फरनगर। स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड उपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी ने  नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से आयोजित कंपटीशन में 13 मेडल जीतकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया यह जानकारी अकादमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने दी है उल्लेखनीय है कि नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मोहन अरोरा उत्तर प्रदेश प्रभारी भी है उन्होंने बताया कि नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से बालाजी धाम खंडवा मध्य प्रदेश में दो दिवसीय सिंगिंग डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत से कलाकारों ने भाग किया मुजफ्फरनगर मैजिक डांस अकैडमी की डांस टीम ने 13 मेडल जीतकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक  डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने  जानकारी देते हुए बताया की डांस कंपटीशन नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के स्टेट प्रभारी प्रकाश माली व फाउंडर ऑफ़ बाला जी ग्रुप के रितेश गोयल के विशेष अनुरोध पर मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकादमी ने मध्य प्रदेश के खंडवा बाला जी धाम  रविंद्र भवन (किशोर कुमार सभागृह ) दो दिवसीय सिंगिंग डांस कंपटीशन मे टैलेंट का लोहा मनवाया मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षित डांसरों में शिवानी ने गोल्ड मेडल, अभिश्री ने गोल्ड मेडल,  विशा चौधरी ने सिल्वर मेडल, हंशिका ने सिल्वर मेडल, इशिका पाल ने सिल्वर मेडल, इशिका  गोयल ने सिल्वर मेडल कामाख्या ने सिल्वर मेडल, दिशा ने सिल्वर मेडल, कायरा ने सिल्वर मेडल, आराध्या ने सिल्वर मेडल , यश ने सिल्वर मैडल,तन्मय ने  ब्रांच मेडल, अविचल ने ब्रांच जीत कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, मध्य प्रदेश में 13 मेडल जितने का समाचार जैसे ही मुजफ्फरनगर में आया जनता  में खुशी की लहर दौड़ गई मैजिक डांस एकेडमी के ग्रुप में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई मैसेज भेज कर अपनी खुशी का इजहार किया श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी  सदस्यों ने भी मैजिक डांस एकेडमी की अपार सफलता पर डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है,नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के मध्य प्रदेश स्टेट सेक्रेटरी प्रकाश माली ने कहा कि हजारों किलोमीटर लंबा सफर तय कर जो टैलेंट दिखाया उसके लिए  मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम बधाई की पात्र हैं,नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भारत के नेशनल सेक्रेट्री रजनीकांत ठाकुर ने मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम को बधाई दी है फाउंडर ऑफ बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल ने कहा जबरदस्त कंपटीशन में मैजिक डांस अकादमी ने अपार सफलता हासिल की , मुजफ्फरनगर से श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था की अध्यक्ष अंजू अरोरा , ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनीष चावला , संस्थापक मोहन अरोरा  भी कंपटीशन में मौजूद रहे। 

डीएम व एसएसपी ने शहर कोतवाली व सिविल लाइन थाने पर सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह  द्वारा थाना कोतवाली नगर व थाना सिविल लाईन में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी उत्सव


मुजफ्फरनगर। पंजाबी समाज, युवा पंजाबी समाज एवं लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति द्वारा गांधी कॉलोनी में लोहड़ी उत्सव मनाया गया, लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर पंजाबी समाज के अध्यक्ष सरदार सुख दर्शन सिंह बेदी महासचिव प्रवीण खेड़ा, लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष राकेश हुड़िया  गांधी कॉलोनी सभासद अमित पटपटिया एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा ने संयुक्त रूप से  लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की  , इस अवसर पर  गांधी कालोनी के सभी गणमान्य नागरिक तथा युवा पंजाबी समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे वैसे तो पंजाबी समाज समिति द्वारा लोहड़ी उत्सव हमेशा धूमधाम से मनाया जाता है किंतु इस बार पंजाबी समाज के सरपरस्त चुन्नीलाल सुनेजा जी के आकस्मिक निधन के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया एवं बड़ी सादगी से केवल लोहड़ी जलाकर एवं प्रसाद बांट कर ही कार्यक्रम संपन्न कर दिया गया। 

जिला अस्पताल के सामने छापा, दो युवतियों व तीन युवकों को दबोचा


मुजफ्फरनगर । अनैतिक कार्य की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने रूड़की रोड़ पर जिला अस्पताल के सामने छापा मारकर दो युवती तथा तीन युवकों को  संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया है। 

मकर संक्रान्ति 15 जनवरी 2024 को ही सर्वश्रेष्ठ


मुजफ्फरनगर । भोपा रोड पर स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ पंडित विनय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष मकर संक्रान्ति का पावन पर्व 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को है। शिव रहस्य में वर्णन है कि पौष मास में विशेष रूप से मकर संक्रान्ति पर्व काल मे जो घी व कम्बल तथा तिल का दान करता है। वह मनुष्य राज योग भी प्राप्त करता है मकर संक्रान्ति का पुण्यकाल बहुत ही फलदायी माना जाता है। इस वर्ष 15 जनवरी 2024 को रात्रि 2 बजकर 43 मिनट से सूर्य भगवान मकर राशि में प्रवेश हो जायेंगे। इस अवधि मे सूर्य भगवान अस्त हो चुके होगे जबकि मकर संक्राति का पुण्यकाल सूर्य के उपस्थित रहते ही मनाना श्रेष्ठ माना गया है। ऐसा शास्त्रो में उल्लेख है। इस वर्ष उदयातिथि के आधार पर 15 जनवरी 2024 को पुण्यकाल प्रातः 9 बजकर 7 मिनट तक मकर संक्रान्ति का पुण्यकाल रहेगा। इस आधार पर मकर संक्रान्ति का पावन पर्व 15 जनवरी को ही मनाना विशेष फलदायी रहेगा। मकर संक्रान्ति के दिन सूर्य को जल देने से मष्तिक मे ऊर्जा पैदा होती है। मकर संक्रान्ति पर्व में श्राद्ध तथा अनुष्ठान, स्नान, दान जप- तप आदि का अत्यधिक महत्व है। इस दिन घी व कम्बल के दान का विशेष महत्व है। शास्त्रानुसार मकर संक्रान्ति पर किया गया दान सौ गुना होकर प्राप्त होता है और दान करने वाला सम्पूर्ण भोगों को भोगकर मोक्ष को प्राप्त होता है। मकर संक्रान्ति के दिन खिचड़ी का भी महत्व है, इस दिन खिचड़ी खाने तथा खिचड़ी-तिल दान देने का विशेष महत्व है। मकर संक्रान्ति सूर्य का जन्मदिवस भी है अतः जैसे हम अपने जन्मदिवस पर केक काटते है उसी प्रकार सूर्य भगवान के जन्मदिवस को मनाने के लिए सूर्य भगवान का घी से अभिषेक किया जाता है। मकर संक्रान्ति के दिन देवताओ का ब्रह्ममुहूर्त प्रारम्भ होता है। मकर संक्रान्ति पर्व काल में खिचड़ी, कम्बल, तिल, मूँगफली, गजक, रेवडी आदि का दान श्रेष्ठ माना जाता है। मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य की गति तिल-तिल बढ़ती है इसलिए तिल के दान का भी विशेष महत्व है। इस दिन सूर्य भगवान दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर प्रवेश करेगे। उत्तरायण काल देवताओ का दिन कहा जाता है इस दिन सूर्य भगवान अपने पुत्र शनि के घर में एक माह के लिए जाते है। मकर राशि का स्वामी शनि ही माना जाता है। शास्त्रानुसार भगवान सूर्य एवं भगवान श्रीकृष्ण पुत्र दाता है, अतः जो पुत्रार्थी मकर संक्रान्ति वाले दिन भगवान सूर्य एवं श्रीकृष्ण की पूजा करता है उसे निश्चित रूप से पुत्र की प्राप्ति होती हैं।

किशोरी का अपहरण कर रेप, दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र में नाबालिग किशोरी का अपहरण कर रेप की सूचना पर हड़कंप मच गया । पुलिस ने  किशोरी को बरामद कर लिया गया। चरथावल  थाना प्रभारी ओपी सिंह के नेतृत्व में हिंडन चौकी प्रभारी रूपेश ने तत्काल दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...