शनिवार, 13 जनवरी 2024

एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने खतौली में समाधान दिवस में सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय मेरठ जोन, मेरठ द्वारा थाना खतौली पर किया गया समाधान दिवस का आयोजन। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 13.01.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक महोदय मेरठ जोन, मेरठ श्री ध्रुवकांत ठाकुर महोदय द्वारा थाना खतौली पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर सहित पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 


तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना खतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, साईबर हेल्प डेस्क, थाना कार्य़ालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाने के रजि0 नं0 08, त्यौहार रजिस्टर, फ्लाईंगशीट, गुण्डा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा थाना पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

धर्म का राजनीतिकरण कर रही भाजपा-हरेन्द्र मलिक

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय पर आयोजित सपा के पदाधिकारियों,जोन व सेक्टर प्रभारियों तथा विधानसभा अध्यक्ष की मीटिंग में मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट संचालन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत व महानगर महासचिव सलीम मलिक द्वारा किया गया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि मोदी योगी सरकार अपने कार्यकाल में जनहित में कोई कार्य नहीं कर सकी है। किसान मजदूर नौजवान बदहाल है उनके कल्याण व हितों के लिए भाजपा सरकार पर  दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए वह चुनावी लाभ के लिए जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए धर्म का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर सनातन धर्म के चारो शंकराचार्य की बात को भी ठुकरा कर मोदी योगी सरकार चुनावी राजनीतिक लाभ लेने के लिए उतावली है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओ तथा सामाजिक राजनीतिक लोगो से आह्वान किया कि वह भाजपा द्वारा धर्म का राजनीतिकरण करने के खिलाफ जनता को जागरूक करें। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि सपा के विधानसभा अध्यक्ष, जोन व सेक्टर प्रभारी अपने बूथ प्रभारियों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट जाएं। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की वोट कटने तथा बिखरने से बचाए।

ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्पष्ट संदेश है की कार्यकर्ता संविधान व अपनी वोट बनवाने तथा बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें। सपा विधायक चरथावल पंकज मलिक व महानगर अध्यक्ष सपा पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में कहा की लोकसभा चुनावी तैयारी के लिए वह प्रत्येक बूथ पर मजबूत  टीम के साथ कमान संभाले। प्रत्येक मतदाता की वोट को बनवाने व उसको बचाने के लिए घर-घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता की वोट गलत प्रकार से काटने तथा अन्य बूथो पर बिखेरने की साजिश को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

मीटिंग मे सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरनगर अविनाश कपिल, समाजवादी मजदूर सभा जिला महासचिव रामपाल सिंह पाल को मनोनीत करने पर उनका स्वागत किया गया।

 मीटिंग को सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, वरिष्ठ सपा नेता बॉबी त्यागी, उमेश त्यागी, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सुरेश पाल प्रजापति, पवन बंसल, धर्मेंद्र पवार नीटू,शमशेर मलिक, ठाकुर सुखपाल सिंह,आमिर कासिम एडवोकेट, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, इमरोज पायलट, अविनाश कपिल, वरिष्ठ नेता मास्टर खुर्शीद, इमरान सिद्दीकी, इरशाद गुर्जर, रमेश चंद शर्मा, बालमुकुंद ग्रेड, सरदार तरनजीत सिंह, सभासद अन्नू कुरैशी,सभासद शहजाद आदि ने संबोधित किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता बिजेंदर मलिक मुकेश वशिष्ठ, चौधरी मेहरबान अली, वसीम कुरैशी विनोद मलिक इकबाल कुरैशी राज किशोर शर्मा रविकांत त्यागी नासिर राणा डॉ अलीशेर अंसारी अक्षय चौधरी फिरोज अख्तर अब्बास अली राशिद जैदी, हसीब राणा, अनेश कुमार, नौशाद अली, सुमित पवार बारी, पवन पाल, वसीम राणा, नदीम राणा मुखिया, जावेद अनवर जमील,दुर्गेश पाल, इरफान अली,डॉ हनीफ अंसारी, नरेश पाल, लोकेश कश्यप, नंदू शर्मा, हनीफ इदरीसी, सईदुजमा राणा, सनव्वर राणा, अनुराग, पाल, आलीशान,ताहिर चौहान,शहजाद राव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर व्यापरियों ने मनाया लोहड़ी का पर्व ,जमकर झूमे

 मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल की पीठ बाजार इकाई ओर न्यू मंडी इकाई के द्वारा लोहडी* का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया!

 *कार्येक्रम के मुख्य अतिथि* *नगरपालिका चेयरमेन्* *श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप,वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप रहे।

 *विशिष्ट अतिथि* संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल शलभ गुप्ता ,संयुक्त व्यापर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,संजय मिश्रा संयुक्त व्यापार मंडल ,राजकुमार् सिद्धार्थ रेलवे बोर्ड सलाहाकार रहे।

कार्येकर्म का *संचालन* जिल महामंत्री *जनार्दन विश्वकर्मा ओर जिला सह महामंत्री राजेश भाटिया* द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! 

 *


सर्वप्रथम अंकुर जैन मंडी इकाई अध्यक्ष ओर विशाल गोयल पीठ बाजार इकाई अध्यक्ष के द्वारा नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप ओर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप का पटका पहनाकर स्वागत किया गया मंडी महामंत्री शिवा सिंघल पीठ बाजार महामंत्री संजय गुप्ता द्वारा जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता का स्वागत किया गया!* 

 *महिला अध्यक्ष सोनिया सिंघल* ओर उनकी टीम के द्वारा मंगल गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया।

 *जयकुमार अरोरा* द्वारा लोहडी के महत्व पर प्रकाश डाला गया!


 *नगरपालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप,भाजपा नेता गौरव स्वरूप ओर शलभ गुप्ता द्वारा लोहडी की पूजा कर अग्नि प्रजवलीत् की गई!* 


 *नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप* ने सभी व्यापारियों को लोहडी की बधाईया दी और कहा ऐसे आयोजन समाज मै सामाजिक रिश्तो को मजबूत् करते है इस पर्व का किसानो के लिए बहुत महत्व होता है लोहडी का पर्व खुशहाली का प्रतीक है सभी को पुनः लोहडी की लख लख बधाईयां! 

 *वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप* ने कहा पहले लोहडी आती है उसके बाद मकर् संक्रांति इन दोनो पर्व पर भगवान् सूर्य नारायन् उतरायण की ओर अग्रसर होते है जिसका हिन्दु समाज के लिए विशेष महत्व है ओर ये वर्ष हम सब के लिए अति विशेष भी है क्योंकि इस वर्ष भगवान् श्री राम अयोध्या जी मै विराजमान होने जा रहे है इन परवो के साथ साथ 22/01/2024 को भी हम सब को एक साथ दिवाली बड़े उत्साह के साथ मनानी चाहिए!

 *जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता* ने अथितियों का *आभार* प्रकट किया ओर कार्येकर्म आयोजको को *सफल* कार्येकर्म की बधाई दी ओर २२ तारीख को भी सभी व्यापारियों से *भगवान् श्री राम* के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी व्यापारियों से अपने घर ओर दुकानों पर *दीप जला कर उत्सव* मनाने का अनुरोध किया।

व्यापारियों द्वारा लोहडी की गीतों पर सुन्दर डांस किया गया ओर लोहडी के चारो ओर घूम कर आनंद लिया सभी को पॉपकॉर्न,मूंगफली ,रेवडी का प्रसाद वितरण किया गया अंत मै सूक्षम जल्पान् कराया गया।


मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेश भाटिया, हिमांशु गोयल,मनोज गुप्ता,विजय बाटा, दीपक मित्तल सर्राफ,जयकुमार अरोरा,अंकुर जैन,विशाल गोयल,अमित अरोरा,कपिल अरोरा,शंकी अरोरा,गिरीश पाहुजा,संजय गुप्ता,विनय गर्ग,शुभम सिंघल,हर्ष गर्ग,माटू पंडित,अनुज सिंघल,लवी गोयल,अमित धीमान,लवली अरोरा,लकी अरोरा,पवन अरोरा,अभिषेक अरोरा,सोनिया सिंघल,जॉली सर्राफ,मयंक बंसल सर्राफ,प्रवीण तायल,सिद्धांत गुप्ता,अरविन्द सैनी,गौरव सिंघल,ऋषि धीमान,नमन राजवंशी,संदीप प्रॉपर्टी,अमित सुधा,मनोज् सिंघल,प्रवीण कुमार बिल्ला, रवि सिंघल,सूरज सिंघल,मयंक सिंघल,गिरीश पाहुजा,अजय अरोरा,हरिश कुमार,गोलतू, अमित कुमार,कृष्णनपाल ठेकेदार,सनी बिरला,अजय अरोरा आदि व्यापारीगण मौजूद रहे!

बुढ़ाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरे दबोचे


मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर यात्री से मोबाईल व नगदी लूट की घटना का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी(जनपद गाजियाबाद से लूटी गयी), अवैध शस्त्र बरामद ।

10.01.2024 को वादी श्री राशिद पुत्र अदरीश निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित सूचना दी गयी कि दिनानंक 09/10.01.2024 की रात्रि में महावीर चौक से शाहडब्बर जाने के लिए एक होण्डा अमेज गाड़ी नं0 UP 14 EH 3586 के चालक द्वारा उन्हें लिफ्ट देकर बैठाया गया तथा खतौली रोड से बसी चधेड़ी मार्ग पर ले जाकर वादी से उनका मोबाईल तथा नगदी लूटकर गाड़ी से उतार कर भाग जाने की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 21/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्ददेव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12/13.01.2024 की रात्रि को उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु गठित टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 होण्डा अमेज गाड़ी, अवैध शस्त्र तथा लूटे गए 4500/- रुपये बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 12/13.01.2024 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस टीम उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी UP 14 EH 3586 को ट्रैस करते हुए गाढाबंदी कर कुरालसी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उक्त गाड़ी तेज रफ्तार से आयी जिसे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए नहर पटरी पर परासौली की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा टैक्टीकल ड्राईविंग के परिचय देते हुए पिट-मैन्यूवर तकनीक का इस्तेमाल किया गया जिससे बदमाशों की गाड़ी घूम गयी परन्तु बदमाशों द्वारा गाड़ी को धीमा नहीं किया गया जिस कारण से गाड़ी अनियंत्रित होकर ग्राम सैनपुर के पास बाईपास पर खाई में पलट गयी। गाड़ी सवार 04 बदमाश गाड़ी से निकलकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त दीपक घायल हो गया तथा अन्य 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा रात्रि में बदमाशों को देखने हेतु रोशनी के लिए वीएलपी राउण्ड फायर किए गए। कॉम्बिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुठभेड़ में फरार/वांछित अभियुक्तगण कहीं भागने की फिराक में कम्फर्ट हाल से आगे नहर पुलिया बडौत रोड पर खडे है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखते ही जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिया। थाना बुढाना पुलिस टीम अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त चांद उर्फ छोटू घायल हो गया तथा अन्य 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

1. दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत, जनपद  बागपत  ।

2. चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कांशीराम कालोनी कस्बा व थाना बडौत, जनपद बागपत ।


*पूछताछ का विवरणः-*  प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गैगं बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे । दिनांक 07.01.2024 को हम लोगों ने गाजियाबाद से 01 होण्डा अमेज कार न0 UP 14 EH 3586 गाड़ी लूटी थी तथा दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को उसी लूटी हुई गाड़ी से हम लोगों ने महावीर चौक से एक व्यक्ति को सवारी के रूप में बैठाकर उससे मो बाईल व नगदी लूटने की घटना कारित की गयी थी । थाना बुढाना पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण 1. तरूण व 2.गोलू पुत्रगण हर्षवर्धन निवासी कांशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं ।


*बरामदगीः-*

▶️ 01 होण्डा अमैज गाड़ी नं0 UP 14 EH 3586 (घटना में प्रयुक्त व गाजियाबाद से लूटी हुई)

▶️ 02 तंमचे मय 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

▶️ 4500 रुपये नगद( थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2024 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित)

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

पालिका चेयरपर्सन ने एक करोड़ की सात सीसी सड़कों का किया लोकार्पण



मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ओर से शहरवासियों को को विकास की सौगात देने का सिलसिला जारी है। शनिवार को कड़ाके की सर्दी के बीच पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने के लिए निकलीं। उन्होंने नगर के पांच वार्डों में करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि से तैयार सात सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़कों के साथ ही आरसीसी नालियों का निर्माण राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त ग्रांट से कराया गया है। इस अवसर पर वार्डों में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को सभासदों और आम जनमानस ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। यहां चेयरपर्सन ने जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए उनको पालिका द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और समस्याओं को सुना। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के आधार पर बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। आगामी दिनों में और भी कार्य होने हैं और जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का  कार्य प्रारम्भ होने पर साफ सफाई की व्यवस्था भी सुदृढ़ बनेगी। 

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका के निर्माण विभाग के द्वारा राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में शहर के मौहल्ला भरतिया कालौनी, आदर्श कालौनी, देवपुरम, जनकपुरी, इन्दिरा कालौनी और शिवनगर वर्मा पार्क  में स्वीकृत सात सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। शनिवार को सवेरे वो सभासद राखी पंवार के वार्ड संख्या 14 में पहुंची। यहां पर सभासदपति राहुल पंवार और क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया। यहां पर चेयरपर्सन ने भरतिया कालौनी में तैयार दो सीसी सड़कों का नारियल फोड़कर लोकार्पण किया। यहां पर राज्य वित्त आयोग के तहत 24.67 लाख और 25 लाख रुपये की लागत से इन सड़कों का निर्माण कराया गया है। इसके बाद   वार्ड 41 आदर्श कालौनी में सभासद हिमांशु कौशिक के साथ करीब 07 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क और आरसीसी नाली का उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया। बाद में पालिका चेयरपर्सन वार्ड 35 के अन्तर्गत मौहल्ला शिवनगर पहुंची, यहां पर करीब 10 लाख रुपये की लागत से तैयारी दो सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया। वहां से उनका काफिला वार्ड संख्या 39 में पहंुचा, यहां सभासद रविकांत शर्मा उर्फ काका के साथ उन्होंने 16.26 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क का उद्घाटन किया। अंत में शहर के वार्ड संख्या 32 जनकपुरी में सभासद सुनीता पत्नी सलेकचंद के वार्ड में चेयरपर्सन ने  15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 14 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सीसी सड़क और आरसीसी नाली को जनता को समर्पित किया।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि पूरे शहर में विकास कार्य यु(स्तर पर चल रहे हैं। हमने बिना भदेभाव के सभी सभी के कल्याण की मुख्यमंत्री की नीति को आगे बढ़ाते हुए सभी क्षेत्रों में काम कराये हैं। आगामी दिनों में इसमें और रफ्तार आयेगी। शासन से जो भी पैसा प्राप्त हो रहा है, उससे शहर के कायाकल्प के लिए ही प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सभी नागरिकों का सहयोग भी मांगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए पालिका का पूर्ण बोर्ड एक सकारात्मक सोच के साथ मिलकर चल रहा है और इसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। अगले कुछ दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था को हम बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। जल्द ही घर घर से कूड़ा उठान का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए काफी काम किया जा रहा है। कई स्थानों पर लोगों ने विकास कार्यों के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद पति विकल्प जैन, राहुल पंवार, सभासद मनोज वर्मा, रविकांत शर्मा उर्फ काका, हिमांशु कौशिक, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, हनी पाल, अमित शर्मा उर्फ गुल्लू और पालिका के जेई निर्माण कपिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बिहार में लवकुश यात्रा रथ में लगी आग

 


बेगूसराय। अयोध्या जा रहे भाजपा के लव-कुश रथ यात्रा में शामिल हवन कुंड वाले ट्रक में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से देखते-देखते धू-धू कर ट्रक पूरी तरह जल गया। इस भाजपा बिहार में लव-कुश रथ यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा पटना से 2 जनवरी को शुरू हुई थी, जो प्रदेश के सभी जिलों में होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने वाली थी। गुरुवार की देर रात रथ यात्रा बेगूसराय पहुंची और सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में विश्राम कर रही थी।

देर रात रथ यात्रा में शामिल हवन कुंड वाले ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि हवन कुंड में आग रह जाने की वजह से ट्रक में आग लग गई थी। आग लगने पर चालक ने बुझाने का प्रयास किया, जिसमें वह जख्मी हो गया।

बेगूसराय (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से हवन कुंड का ट्रक पूरी तरह जल गया।

गंगा सागर जा रहे यूपी के तीन साधुओं की प बंगाल में निर्मम पिटाई

 


कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में उतर प्रदेश से मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगा सागर जा रहे साधुओं की निर्मम पिटाई की गई। उनकी गाड़ी को हमलावरों ने तोड़ दिया। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

गत दिओ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में महाराष्ट्र के पालघर जैसी लिंचिंग हुई। यूपी के साधु मकर संक्रांति पर्व पर स्नान के लिए गंगासागर जा रहे थे। पुरुलिया में उन्होंने रास्ता पूछा तो उन्हें घेरकर हमला कर दिया गया। अपराधियों ने उनके कपड़े फाड़े और पीटा।साधुओं ने गंगासागर जाने के लिए एक गाड़ी किराए से ली थी। साधु गंगासागर जाने का रास्ता पूछ रहे थे। स्थानीय लोगों ने इन्हें संदिग्ध समझा और मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने इन्हें

किडनैपिंग का आरोपी बताया। भाजपा नेता सत्य प्रकाश मालवीय ने कहा कि पीटने वाले सत्ताधारी टीएमसी से जुड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार में शाहजहां शेख जैसे आतंकी को सुरक्षा और साधुओं को पीटा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 13 जनवरी 2024*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 11:11 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - श्रवण दोपहर 12:49 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

🌤️ *योग - वज्र सुबह 10:14 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:03 से सुबह 11:25 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:19*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:14*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- पंचक (आरंभ :रात्रि 11:35)*

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

यदि घर-परिवार में अक्‍सर किसी न किसी का स्वास्थ्य खराब रहता हो या दुर्घटना होती रहती हो तो शनिवार के दिन दीपक में 3 लौंग डाल कर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं.

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

➡️ *14 जनवरी 2024 रविवार को सुबह 06:23 से रात्रि 02:40 (15 जनवरी 02:40) तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उत्तरायण विशेष* 🌷

➡️ *15 जनवरी 2024 सोमवार को (पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक मकर संक्राति (उत्तरायण) है।*

🙏🏻 *जिनके जीवन में अर्थ का अभाव... पैसों की तंगी बहुत देखनी पड़ती है जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है क्या करें ?*

🙏🏻 *तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें ..जितना हो सके १/२/३ बार... जो आप चाहते हैं ...सुबह स्नान आदि करके श्वास गहरा लेके रोकना ...गायत्री मंत्र बोलना ...संकल्प करना ..."हम ये चाहते हैं प्रभु !...ऐसा हो .." फिर श्वास छोड़ना ... ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें*

🌷 *ॐ सूर्याय नमः*

🌷 *ॐ रवये नमः*

🌷 *ॐ भानवे नमः*

🌷 *ॐ आदित्याय नमः*

🌷 *ॐ मार्तण्डाय नमः* 

🌷 *ॐ भास्कराय नमः*

🌷 *ॐ दिनकराय नमः*

🌷 *ॐ दिवाकराय नमः*

🌷 *ॐ मरिचये नमः*

🌷 *ॐ हिरणगर्भाय नमः*

🌷 *ॐ गभस्तिभीः नमः* 

🌷 *ॐ तेजस्विनाय नमः*

🌷 *ॐ सहस्त्रकिरणाय नमः* 

🌷 *ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः*

🌷 *ॐ मित्राय नमः* 

🌷 *ॐ खगाय नमः*

🌷 *ॐ पूष्णे नमः* 

🌷 *ॐ अर्काय नमः*

🌷 *ॐ प्रभाकराय नमः*

🌷 *ॐ कश्यपाय नमः*

🌷 *ॐ श्री सवितृ सूर्य नारायणाय नमः*

🙏🏻 *पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्घ देने से पहले बोले :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

🙏🏻 *गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

पंचक प्रारंभ:

शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे

पंचक समाप्त:

गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे



पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024


तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।


तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"


प्रदोष 

09 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)

23 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप पर बड़ों का साथ व सहयोग बना रहेगा। शुभ कार्यों में आपके पूरे रुचि रहेगी। आपको किसी काम की लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो आपके काफी कम रुक सकते हैं। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचे नहीं तो उसमें आपको समस्या आ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कामों पर पूरा फोकस रहेगा। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। आप किसी की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। कार्य क्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिल सकता है। आप अपनी किसी पुरानी योजना को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आपने उसमें धन लगाया,तो वह आपके लिए नुकसान लेकर आ सकती हैं। आपको यदि पार्टनरशिप में किसी काम को करने का मौका मिले,तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लग्न से काम करने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने वाला है। शिक्षा से जुड़े लोगों को मन मुताबिक काम मिल सकता है। आपका किसी नए मकान को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप किसी से धन ना लें नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपके माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है,जिसके कारण आपके कामों में समस्या आएगी। कार्यक्षेत्र में कोई आपके कामों को लेकर विरोध कर सकता है। आपका मन पूजा पाठ में खूब लगेगा जिसे देखकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप सबको लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप कोई जरूरी निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें नहीं तो समस्या आ सकती है। आप अपने कामों के लिए योजना बनाएं तभी वह पूरी हो सकती हैं। यदि आपने साझेदारी में किसी काम को किया है तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आप आज अति उत्साहित होने से बच्चे नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने कामों से एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आप किसी पुरानी योजना को लेकर परेशान रहेंगे। निर्णय लेने की क्षमता का आज आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपने सहकर्मियों से कोई भी बात नहीं छुपानी है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप व्यक्तिगत प्रदर्शन से अच्छा नाम कमाएंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको पूरा साथ मिलेगा लेकिन शारीरिक समस्याओं के कारण आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कामकाज में आज दिल ना दे नहीं तो आपके काम में कर सकते हैं। आज आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा नहीं तो आपके काम रुक सकते हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंद में रहने वाला है। आपको कुछ निजी मामलों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। संतान की तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी। आपको माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपको अपने काम में आ रही समस्याओं को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपका कोई परिचय आज आपसे किसी बात को करना राज हो सकता है। विद्यार्थियों का किसी परीक्षा को देना होगा। आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कुछ नए संपर्कों का आज आपको लाभ मिलेगा। भाई बंधुओं से नजदीकी बढ़ेगी। आपको किसी लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपकी किसी काम में यदि आपको समस्या आ रही थी वह आज दूर हो सकती है। आपका कोई विरोधी आज आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आपको व्यापार में किसी को साझेदार बनने से बचना चाहिए वह आपको धोखा दे सकता है। माता जी के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि में विवेक से आज वह सब कुछ पा सकते हैं जिनकी आपके पास कमी थी। संतान को संस्कारों में परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यापार में आज आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा । आप अपनी वाणी के मधुरता बनाए रखें तभी आप लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पिताजी से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके दिए का सुझावों का स्वागत होगा जिससे आपको खुशी होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुराने निवेश से आज अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी तो वह आज दूर होगी। 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारी बहुत ही सावधानी से पूरी करें नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। जो जातक विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में बहुत ही सूझबूझ कर धन लगाना होगा । कामकाज को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं तो आपकी वह समस्या पूरी दूर हो सकती है। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के कारण आज अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको कार्य क्षेत्र में लोगों की बातों में आने से बचना होगा,नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है और आपको कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। आप कोई जरूरी जानकारी किसी दूसरे के सामने उजागर न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर डीआईजी की मीटिंग के बाद एसएसपी ने किए कई तबादले

 मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पांच निरीक्षकों को स्थानान्तरित किया है, जिसमें उमेश रोरिया को सिविल थाना प्रभारी बनाया गया है। 


एसएसपी अभिषेक सिंह ने एएचटीयू प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सिंधू को पुरकाजी थाना प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी एएचटीयू, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर उमेश रोरिया को सिविल लाइन थाना प्रभारी, बनाया गया है, जबकि सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह व पुरकाजी थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध को गैर जनपद स्थानांतरित होने पर कार्यमुक्त कर दिया है।

मुजफ्फरनगर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, तीन फरार


मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस की ग्राम सैनपुर के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 12.01.2024 को थाना बुढाना पुलिस टीम कुरालसी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आती हुई एक कार होण्डा अमेज को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया परन्तु नही रुके । पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो यह गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर ग्राम सैनपुर के पास खाई में पलट गयी । गाड़ी सवार 04 बदमाश द्वारा गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु जंगल में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।


*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*

 *1.* दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत, जनपद बागपत ।


*बरामदगीः-*

▶️ 01 होण्डा अमेज गाड़ी नं0 UP14EH 3586 (घटना में प्रयुक्त) ।

▶️ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...