शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर डीआईजी सहारनपुर और एसएसपी ने विभाग की बैठक

 मुजफ्फरनगर । आगामी लोकसभा चुनाव-2024, त्यौहारों, श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा समरोह एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्य़वस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक सहानरपुर, परिक्षेत्र सहारनपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  द्वारा पुलिस लाईन सभागार में किया गया गोष्ठी का आयोजन, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 


अवगत कराना है आगामी लोक सभा चुनाव-2024, श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, त्यौहारों एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्य़वस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक सहानरपुर, परिक्षेत्र सहारनपुर अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  अभिषेक सिंह  द्वारा पुलिस लाईन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत , पुलिस अधीक्षक अपराध  प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  संजय कुमार, क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान  द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024, त्यौहारों, श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा समरोह एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने, शातिर/अभ्यस्त अपराधियों, शराब तस्करों, अवैध मादक पदार्थ तस्करों, गौकश अपराधियों पर विधिक कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग करते रहने, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त करने, अन्य जनपदों/राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जन्मजयन्ती के अवसर पर 200 कुण्डीय यज्ञ संपन्न


मुजफ्फरनगर । आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के आहवान पर आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र पितामह महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जन्मजयन्ती के अवसर पर 200 कुण्डीय यज्ञ एवं ऋषि चर्चा सम्मेलन रामलीला मैदान नई मण्डी कोतवाली के पास आयोजित किया गया। जिसमें मुनि सत्यजित् आर्य जी प्रबन्ध न्यासी वानप्रस्थ साधक आश्रम रोझड़ मुनि ऋतमा जी वानप्रस्थ साधक आश्रम रोझड़, ठाकुर विक्रम सिंह शास्त्रार्थ महारथी दिल्ली, डॉ0 उमाकान्त शुक्ल जी मुजफ्फरनगर, डॉ0 आनन्द कुमार पूर्व आई0पी0एस0, दिल्ली, आचार्य योगेश भारद्वाज, आचार्य पंकज आर्य, डॉ0 हरि सिंह, डॉ0 कपिल मलिक, ओमवीर सिंह शास्त्री, पं0 संदीप वैदिक, विद्या सागर, आचार्य गुरूदत्त आर्य वैदिक संस्कार चेतना अभियान, डॉ0 संजीव बालियान केन्द्रीय राज्य मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप आदि उपस्थित रहे। मुनि सत्यजित् जी आर्य ने कहा कि युगदृष्टा महर्षि दयानन्द सरस्वती जी क्रान्ति के प्रणेता समाज सुधारक थे। जिन्होंने समाज सुधार हेतु अपना पूरा जीवन राष्ट्र की बलिवेदी पर आहूत कर दिया। ठा0 विक्रम सिंह जी ने कहा कि 1857 की क्रान्तिकारियों के प्रेरणाश्रोत महर्षि दयानन्द सरस्वती जी ही थे। जिनसे प्रेरणा पाकर लाखों युवाओं ने देश को स्वतन्त्र कराने में प्राणों का बलिदान कर दिया। वे वेदों के भाष्यकार और एक बहुत बडे समाज सुधारक थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्रीमती रचना आर्य जिला संचालिका आर्य वीरांगना दल एवं गौरव आर्य जिला संचालक मुजफ्फरनगर ने सभी सहयोगियों का, सभी विद्वान अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोगी बने रहने की अपेक्षा की। इस अवसर पर आर्य वीर-वीरांगना दल मुजफ्फरनगर के द्वारा लगभग 9 माह से प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं का भव्य व्यायाम प्रदर्शन डॉ0 हरि सिंह एवं आचार्य राजेश जी के निर्देशन में किया गया। जिसमें सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, नियुद्धम, तलवार, लाठी आदि का मनमोहक एवं जोशीला प्रदर्शन किया गया तथा साथ ही नैशनल मेडलिस्ट योगासन एथलीटो द्वारा एडवांस योगासन, प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर गुरूकुल उगरपुर, सहारनपुर एवं आर्षपाणीनी गुरूकुल बडेढी मुजफ्फरनगर के छात्रों द्वारा भी भव्य शक्ति प्रदर्शन किया गया। एम0डी0एस0 सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, मंसूरपुर, होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कालेज, जड़ौदा, मुजफ्फरनगर, राजकीय इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर, आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, मोती महल, मुजफ्फरनगर, नगर पालिका इण्टर कालेज, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल, फ्रेण्ड्स कालोनी, मुजफ्फरनगर, लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल, रामपुरी, मुजफ्फरनगर, ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल, शामली अडडा, मुजफ्फरनगर, जयवन्ती बाई पब्लिक स्कूल, शाहपुर, मुजफ्फरनगर आदि स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। दीपक त्यागी मंत्री, शशांक शर्मा कोषाध्यक्ष, श्रवण कुमार नगर मंत्री, अशोक राठी नगर अध्यक्ष, ओमदत्त आर्य, गजेन्द्र राणा संरक्षक, अविनाश कुमार त्यागी, ब्रिजेश त्यागी, नरेश कुमार, आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल से श्रीमती ममता आर्य मंत्री, श्रीमती प्रियंका शर्मा कोषाध्यक्षा, श्रीमती पूनम आर्य, श्रीमती संगीता राठी, श्रीमती मंजू त्यागी, श्रीमती राकेश देवी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

गुडविल सोसायटी ने जिला कारागार में भेंट किए कैदियों को कंबल


मुजफ्फरनगर। आज जिला कारागार में पहुंचकर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया चैप्टर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल,सचिव होतीलाल शर्मा एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कुंवर देवराज पवार के साथ स्थानीय गुडविल सोसायटी के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा  से भेंट कर कारागार में जिन कैदियों से कोई भी व्यक्ति या उनका पारिवारिक सदस्य अथवा सामान्य आदमी मिलने नहीं आता है और जिन्हें कोई भी बाहरी मदद नहीं प्राप्त होती है ऐसी 51 कैदियों को उत्तम श्रेणी के कंबल भेट किये। जिसके लिए कारागार प्रशासन में गुडविल सोसायटी के  रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहां की जनमानस को राहत पहुंचाने में गुडविल सोसायटी की महत्वपूर्ण भूमिका है इस कंबल वितरण समारोह के समय  मनोज जैन (एल.जी) इंजीनियर लोकेश चन्द्रा बहोरनलाल राजेंद्र साहनी प्रोफेसर सतीश मित्तल बृजमोहन बीएम गुप्ता मुनेश सिंघल विनोद संगल आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर स्कूलों में छुट्टी के आदेश

 मुजफ्फरनगर । जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त स्कूलों की 13 तारीख की छुट्टी का आदेश किया जारी।



मुझे नहीं मिला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण : अखिलेश यादव



 लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर हमें अपमानित न करें। उन्होंने कहा कि मुझे कोई निमंत्रण नही मिला। कोई कूरियर भी नहीं आया। न घर पर न ऑफिस में। यादव ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे लिए 22 जनवरी का निमंत्रण कूरियर के माध्यम से भेजा गया, लेकिन यह कूरियर मुझे आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। मीडिया के लोग ही मुझे भेजे गए कूरियर की रसीद उपलब्ध करवा दें। उन्होंने कहा की अयोध्या मंदिर में दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों को जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई


मुजफ्फरनगर। भारत तिब्बत सहयोग मंच मुजफ्फरनगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती को (राष्ट्रीय युवा दिवस) के रूप में बड़े उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया । स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर सदर बाजार के तिराहे पर स्थित स्वामी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये गए। इस अवसर पर स्वामी जी के विचारों के द्वारा उपस्थित लोगों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागृत किया गया एवं उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया l इस शुभ अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु स्वरूप अग्रवाल-जिला महामंत्री, एड. संदीप दास, कार्तिक, अभय, सार्थक, सुनील वर्मा, सतपाल का विशेष सहयोग रहा। 

बोर्ड परीक्षार्थियों को परामर्श देंगे विषय विशेषज्ञ


मुजफ्फरनगर । माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 10 व कक्षा 12 के विद्यार्थी परिषदीय परीक्षाओ में सम्मिलित होगें। जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञोंं व परामर्शदाताओं को नामित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञो द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा मे लिखने के तरीके, परीक्षा की पूर्व तैयारी की रणनीति आदि के बारे में बताया जाएगा जिससे विद्यार्थी परीक्षा के दबाव से अपने आप को मुक्त रख पायेगें और परिषदीय परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगें। 

जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने बताये कि परीषदीय परीक्षा 2024 की तैयारी के सम्बन्ध में जिला स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार को हेल्प डेस्क जिला प्रभारी नामित किया गया है। परामर्शदाताओ के रुप में ललित मोहन गुप्ता, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला को नामित किया गया है। जिले की सभी तहसीलो के लिए सभी विषयो से सम्बन्धित विषय विशेषज्ञो को भी नामित कर उनके वाट्सएप नम्बर विद्यालयो के विभिन्न ग्रुप के माध्यम विद्यार्थीयो को उपलब्ध कराए गए है। वाट्सएप के माध्यम से या कॉल करके विद्यार्थी विशेषज्ञो से सम्पर्क कर अपनी विषय सम्बन्धी या परीक्षा तनाव सम्बन्धी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अपील कि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं रणनीति बनाकर विद्यार्थीयो की परीक्षा के लिए तैयारी कराएं और विद्यार्थी भी पूरी लगन से शिक्षको द्वारा दिए गये निर्देशो का पालन करे। 

हेल्प डेस्क जिला प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि विद्यार्थी पी.एम. ई-विद्या चैनल, ई ज्ञान गंगा, दीक्षा पोर्टल आदि की सहायता से भी अपनी विषय़ सम्बन्धी समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होने बताया कि सदर तहसील के लिए ममता रानी, मौ. अनवर, .डॉ. विकास कुमार, डॉ. सोहनपाल अरुण कुमार अजय वत्स, राजकुमार, कंचन प्रभा शुक्ला, सोहनपाल, विभूती शर्मा, प्रभात गौड बुढाना तहसील के लिए अशोक कुमार सरोज, जुगल कुमार पाण्डेय, निष्काम जिन्दल, संजीव कुमार, डा० नीलेश वशिष्ठ, प्रभाकान्त पाण्डेय, अखिलेश कुमार गौतम, दिनेश कुमार , संदीप कुमार दूबे, विभूति शर्मा , प्रभात गौड़ जानसठ तहसील के लिए रेखा जससवाल, रेनू बेंदी , संदीप कुमार कौशिक, संजीव मोहन सिंह, नवीन कुमार, पंकज अग्रवाल, सुधा, समुद्र सैन, अमित कुमार,  डॉ. मोनिका, अभिषेक गर्ग तथा खतौली तहसील के लिए चन्द्रमोहन शर्मा, डा० कविता गुप्ता , संजीव कुमार वर्मा, राजकुमार जैन, डा० त्रिवेन्द्र कुमार, कपिल देव त्यागी, चन्दन शर्मा, कुमार विजय रंजन, राजेन्द्र कुमार, विभा शर्मा, विजेन्द्र कुमार को विषय विशेषज्ञ नामित किया गया।

जनपद के 4 क्रिकेट खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयनित


 मुजफ्फरनगर। जनपद के 4 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 14 क्रिकेट टीम के लिये अंतिम दौर  में किया गया है। अब पूरे प्रदेश के चुने हुए 120 बच्चे नोयडामें 14 से 17 जनवरी तक होने वाले सिलेक्शन मैचों में अपना दावा करेगे।

जिन 5 खिलाड़ियों का चयन लखनऊ में हुए मेडिकल के बाद हुआ है उनमें बल्लेबाज भुवनेश कुमार, आरव श्रंगी,तेज गेंदबाज उज्ज्वल कुमार,हर्षवर्धन,ओर तेजस चौधरी शामिल है।मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि सभी को 13 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में रिपोर्ट करने को कहा गया हैं जन्हा 14 से 17 जनवरी तक चुने हुए खिलाड़यों के बीच मैच खेले जाएंगे।

अंडर14 के लिए राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए बाद में उत्तर प्रदेश की टीम घोषित की जाएगी। 

काऊ सेंचुरी का निरीक्षण अपर आयुक्त बरेली मंडल अरुण कुमार ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । ग्राम तुगलकपुर, विकासखंड पुरकाजी में बन रही काऊ सेंचुरी का निरीक्षण अपर आयुक्त बरेली मंडल अरुण कुमार द्वारा किया गया।

शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक *12-01-2024* को जनपद मुज़फ्फरनगर हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार(आई0ए0एस0,)अपर आयुक्त बरेली द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में निराश्रित गोवंश के संरक्षण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होने वाली, ग्राम तुगलकपुर, विकासखंड पुरकाजी में बन रही काऊ सेंचुरी के निरीक्षण ⁄ भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंचुरी के निर्माण के प्रभारी इंजीनियर श्री चरण सिंह द्वारा सेंचुरी के निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में महोदय द्वारा निर्माण कार्याे में गुणवत्ता लाने व ससमय कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।  इस अवसर पर प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव त्यागी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

होली चाइल्ड कॉलेज में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षा जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा, सुशील कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा बेसिक शिक्षा विभाग, अखिल चौधरी थाना अध्यक्ष थाना मन्सूरपुर, डॉ0 राजीव कुमार बाल कल्याण समिति, विद्यालय प्रबन्धक रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विवेकानन्द की पंक्तियां ‘‘उठो जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो, रूको मत’’ अपनी बात प्रारम्भ की। उन्होंनें बताया कि जितना बडा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। 


उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस महापुरूष विवेकानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष में 1985 से मनाया जा रहा है। 2024 के राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम है युवाओं में परिवर्तन लाना है। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करने बाद आज के कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने 15 से 29 वर्ष के आयु सीमा वालों को युवा दर्जा दिया गया है आप सभी युवा है आप में युवाओं जैसा जोश जोना चाहिए। जब हम पढते थे तब इतनी सुविधाएं नहीं थी लेकिन आज आपकी सरकार घर बैठे ही आपको बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त करा रही है। 

1893 में अमेरिका के शहर शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द जी ने ‘‘वसुदैव कुटुम्बकम’’ का नारा दिया था। जिसका अर्थ है कि भारत पूरे विश्व को एक परिवार की तरह मानता है। फिर बच्चों से सम्बोधित होते हुए उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र व छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं देकर अपनी वाणी को विराम दिया।  राष्ट्रीय युवा दिवस पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की कक्षा-9 की छात्रा अनोखी, वैष्णवी, अंशिका, निवेदी, इच्छा, गुनगुन कक्षा-11 रिया ने भी अपने विचार रखे। 

सुशील कुमार ने बताया कि आज पूरा देश युवा दिवस मना रहा है उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की स्मरण शक्ति की प्रशंसा करते हुए बताया कि वे जो एका बार पढ लेते थे वह वे शब्द सदा के लिए उन्हें स्मरण हो जाते थे। स्वामी जी ध्यान, योग, प्राणायाम आदि के द्वारा अपने आपको एवं अपनी स्मरण शक्ति को स्वस्थ रखते थे। आप भी प्रत्येक दिन किये जाने वाले ध्यान योग प्रणायाम द्वारा अपनी स्मरण शक्ति को तेज कर सकते है और स्वयं को स्वस्थ रख सकते है। आप अपने शरीर से जितना पसीना निकाल लोगे आप उतना ही स्वस्थ रहोगें। 

थानाध्यक्ष मन्सूरपुर अखिल चौधरी ने बताया की किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें प्रतिभाग करना है आपके मन में कोई संकोच नहीं होना चाहिए यदि आपको कोई समस्या है तो बेझिझक होकर अपने माता-पिता, बडे भाई-बहन व अपने शिक्षकों से अपनी समस्या बताये जब तक आप चुप्पी नहीं तोडोगें आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा। अतः आपको बेझिझक अपनी बात कहनी आनी चाहिए फिर उन्होंने बच्चों कुछ महत्वपूर्ण नम्बर साझा किये जैसे 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन, 1090 महिला हेल्प लाईन नम्बर, 112 पुलिस हेल्पलाईन नम्बर इन नम्बरों का प्रयोग आप अपनी समस्या के सामधान के रूप में कर सकते है। उसके बाद प्रोजेक्टर पर बच्चों को हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा सजीव सम्बोधन को दिखाया गया। सम्बोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्ररस्तुत करने वाले एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया।   कर्यक्रम को सफल बनाने में सचिन कश्यप, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, रूपेश बावरा, अमित धीमान, आजाद सिंह, रजनी शर्मा, इन्दु सहरावत, राधेश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...