शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने विकसित भारत का दिलाया संकल्प


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ओर से नगरीय क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की कड़ी में शुक्रवार को गांधी कालौनी स्थित वर्मा पार्क और वहलना के रविदास मंदिर परिसर में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ने कार्यक्रम मेें केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रों को लाभान्वित किया तो वहीं लोगों को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाकर उनसे सकारात्मक योगदान की अपील की।

वर्मा पार्क गांधी कालौनी में पहुंची नगरपालिका की विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। यहां पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान देश और समाज के उत्थान के लिए बड़ा काम किया है। दुनिया आज भारत की ओर देख रही है। भारत तेजी से विश्व में एक नेतृत्व क्षमता विकसित कर उभर रहा है। 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पीएम मोदी काम कर रहे हैं, इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आज हर वर्ग का जीवन स्तर भाजपा सरकारों की योजनाओं के सहारे बदल रहा है। किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, व्यापारी और उद्यमी सभी को केन्द्र और यूपी सरकारों की योजनाओं से लाभ मिल रहा है। महिलाओं को सुरक्षा और स्वावलंबन के साथ ही आत्मनिर्भरता तथा सम्मानपूर्वक जीवन मिला है तो वहीं युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं। विकास के पैमाने पर भी सरकारों ने बड़ा काम किया है। आज हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने अपने स्तर पर देश को विकसित बनाने के लिए काम करें और संकल्प लें कि इसको पूर्ण कराने तक लगातार सकारात्मक सोच के साथ योगदान करेंगे। 

इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदर्शन सिंह बेदी, हरीश अहलावत, सुधीर खटीक, हरेन्द्र शर्मा, रमेश खुराना, शरद शर्मा, सभासदपति बिजेन्द्र पाल, सभासद बबीता वर्मा, रितु त्यागी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

सुधरने के बजाय और खराब हो गई शहर की सफाई व्यवस्था


मुजफ्फरनगर। शहर में गंदगी के हालात सुधरने के बजाय और खराब हो रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के नतीजों में नगरपालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 264वीं जबकि राज्य स्तर पर 56वीं रैंक हासिल की है। गत वर्ष शहर का 237 वां स्थान रहा था। इस साल पालिका 27 पायदान नीचे खिसक गई। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और  डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में शहर नगरपालिका की स्थिति और खराब हो गई है। यहां कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं हुआ और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी नहीं हो सका। यही वजह है कि स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 के नतीजों में नगरपालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 264वीं जबकि राज्य स्तर पर 56वीं रैंक हासिल की है। कूडा कलेक्शन को लेकर तीन वर्ष में ही कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए तो शहर में कूड़ा प्रबंधन की कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं हो पाई। शहर में लिगेसी बेस कूड़े के अंबार लगे हैं। नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पालिका क्षेत्र में लिगेसी बेस्ड कूड़ा 7.5 लाख मीट्रिक टन है। पालिका को डोर-टू- डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 67 टाटा एस कूड़ा वाहनों की आपूर्ति हो चुकी है, लेकिन टेंडर न हो पाने के कारण किसी कंपनी को कूड़ा कलेक्शन का ठेका नहीं छोड़ा जा सका। जिस कारण छोटे-बड़े सभी कूड़ा वाहन कंपनी बाग में खड़े हैं। वहीं शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। करीब 35 साल पहले शहर में 200 किमी. से

बता दें कि वर्ष 2022 में मुजफ्फरनगर पालिका 237 वें स्थान पर रही थी। एक साल के भीतर स्वच्छता को लेकर बेहतर प्रयास किए जाने थे, ताकि रैंकिंग में सुधार आए, लेकिन ऐसा हो न सका। इस बार रैंकिंग 27 पायदान और नीचे आ गई है। हालांकि गत वर्ष राज्य स्तरीय रैंकिंग में नगर पालिका का स्थान 45वां रहा था। इस लिहाज से राज्य रैंकिंग में हल्का सुधार जरूर हुआ। मौजूदा हालात का कारण शहर में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सही न होना और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन तथा सीवरेज ट्रीटमेंट के मामले में अधिक लंबी सीवरेज पाइप लाइन पिछड़ना माना जा रहा है। शहर में वर्षों बाद भी सालिड वेस्ट परियोजना के बावजूद इस मामले में  मैनेजमेंट की सही व्यवस्था नहीं हो सकी है। वर्ष 2008 में पीपीपी माडल पर निस्तारित होने वाला गंदा पानी नालों सालिड वेस्ट मैनेजमेंट एटुजेड कंपनी के माध्यम से लगातार काली नदी में के तत्वावधान में प्रारंभ किया गया छोड़ा जा रहा है। शहर में नये शामिल इलाकों में तो हालात बेहद खराब हैं। वहां झाडू तक नहीं लग पा रही है।

स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर स्कूली बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर स्कूली बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए।

लोकवाणी सभागार में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मा सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मां शारदेय वन्दन भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सभी अधिकारियों, प्रधानाध्यापको एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। उन्होने कहा कि हम प्रदेश में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगें। हम यह भी वचन लेते है कि हम प्लास्टिक पोलोथिन का उपयोंग नही करेंगें और अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को भी पोलोथिन का उपयोग ना करने के लिए सतत रूप से प्रेरित करेंगें। शपथ के दौरान उन्होनें कहा कि जब भी हम अयोध्या जाएंगें तो हम वहां स्वच्छता के सभी कार्यों में सहयोग करेगें और अयोध्या को स्वच्छ अयोध्या बनाने मे पूर्ण सहयोग देंगें। 

जिलाधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि हमें उनके बताए मार्गाे पर आगे बढना चाहिए एवं नितांत दूसरों की सेवा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि युवा वर्ग अपनी लगन और मेहनत से आगे बढे तथा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाये। उन्होने अपने व्यक्तिगत जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप अपने अन्दर विश्वास जगाये और किसी कार्य को पूर्ण लगन एवं मनोयोग से करते है तो उसमे निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।  

इस कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के विशेष घटनाओं को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि कोई भी अपनी उम्र से युवा नही होता है युवा होने के लिए उनके अन्दर इच्छा शक्ति एवं कुछ कर गुजरने का साहस अति आवश्यक है यदि आपमें युवा होते हुए भी उत्साह और साहस की कमी है तो आपको स्वंय के बारे मे चिन्तन की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकरी वित्त/राजस्व  ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन के उपयोग पर बात करते हुए कहा कि इन स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा एवं ज्ञान को बढाने के लिए किया जायें। सरकार द्वारा इसमें आपसे संबंधित कोर्स को डिजीटल फॉर्म में उपलब्ध कराया गया है इसलिए इनका उपयोग अपनी बौद्विक क्षमता के विकास के लिए किया जाना चाहिए।

 इस अवसर पर चौ0 छोटूराम पी0जी0 कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट फोन का वितरण भी किया गया। जिसमें कुल 26 स्मार्ट फोन का वितरण निम्न छात्र-छात्राओं को किया गया। प्राची, तनु, तनु काकरान, उजैर विशाल, दिपांशु ऋषभ, विशाल, शिवम, वैभव, विशाल, युगल, गौरव, राणा, राजीव, नीतेश, सोनू, सीमा, सरिता, अभिषेक, उन्नति, आफरीन, आशुतोष, राघव, ध्रुवनरायन इत्यादि छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण मौके पर किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर प्रिंस जैन, प्रधानाध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

*सरकार लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करे-आईआईए चेयरमैन पवन कुमार गोयल*


मुजफ्फरनगर। चैप्टर चैयरमेन पवन कुमार गोयल ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन है, हमारा संगठन विगत वर्षों से उत्तर प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग सरकार से उठता आ रहा है। 

इसका कारण यह है कि यू पी सी डा अथवा उद्योग निदेशालय द्वारा उद्यमियों को दी गयी लीज होल्ड भूमि पर यदि उद्यमी को अपने उद्योग में कोई नया उत्पाद लगाना है, बैंक लिमिट में बदलाव करना है,  उम्र ढलने के बाद अपने खुनी रिश्ते में ही उद्योग को ट्रांसफर करना है, उद्योग की भूमि एवं भवन किराये पर देने हो या भूमि का अमल्गमेशन या सपरेशन करना हो तो, इन सभी कार्यों को करने के लिए उद्यमी को यू पी सी डा या उद्योग निदेशालय की अनुमति  लेना अनिवार्य होता है।इस कार्य को कराने के लिए उद्यमियों को इन सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते है और कुछ मामलों में उद्यमी भ्रष्टाचार का शिकार भी हो जाते है।

यह स्तिथि सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की निति के भी विपरीत है। लीज होल्ड पर भूमि देने का कानून अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है, उस समय अंग्रेजो की मंशा थी की वह उनकी गुलाम बनी रहे ।  वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देश में आजादी के अमृत काल में गुलामी के प्रत्येक अंश से मुक्ति पाने का प्रण लिया है।

इन सभी कारणों से लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड किया जाना औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नितान्त आवश्यक है। 

ऐसा करने से प्रदेश को अनेक लाभ होंगे जो निम्नलिखित है:-

• प्रशासनिक परेशानिया कम होने से उद्यमियों के समय की बचत होगी जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास तीव्र होगा ।

• प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद और राजस्व में वृद्धि होगी जिससे सरकार का एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी शीघ्र पूरा होगा।

•फ्री होल्ड भूमि पर नए औद्योगिक निवेश के अवसर पैदा होंगे, जो सरकार की भी प्राथमिकता है।

•नए रोजगार सृजित होंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार ढूँढने बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

• लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने पर जो फीस सरकार को मिलेगी उससे सरकार नये औद्योगिक क्षेत्र सृजित कर सकेगी।

देश के कुछ राज्यों द्वारा लीज होल्ड भूमि से उद्योगों को होने वाली कठिनाइयां को ध्यान में रखते हुए इसे फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया गया है जिसमें हरियाणा, दिल्ली, वेस्ट बंगाल एवं कर्नाटक मुख्य रूप से शामिल है। उत्तर प्रदेश उद्योग निदेशालय के औद्योगिक क्षेत्रों में फ्री होल्ड पॉलिसी लागू तो है परन्तु यह केवल एक हेक्टेयर या उससे बड़े भूखंडों पर ही लागू है। इस सुविधा से प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग पूर्णतः वंचित है।


विगत दिनों लखनऊ में आईआईए द्वारा आयोजित उद्यमी महा सम्मेलन में भी आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से आग्रह किया गया था कि प्रदेश में उद्योग की लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड कर दिया जाए। श्री सिंघल ने अपने प्रतिवेदन में यह भी स्पष्ट किया था कि लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड केवल इस शर्त के साथ ही परिवर्तित किया जाए कि इस भूमि का उपयोग किसी भी परिस्थिति में बदला नही जायेगा । इससे औद्योगिक क्षेत्र का स्वरूप भी नहीं बदलेगा और अतिरिक्त भूमि पर नए उद्योग भी स्थापित होंगे और सरकार का राजस्व बढ़ने के साथ-साथ नए रोजगार भी सृजित होंगे।

प्रेस वार्ता में चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर, सचिव अमित जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी उमेश गोयल, पीआरओ राज शाह, एक्जीक्यूटिव मेंबर नईम चांद और अनुज कुछल उपस्थित रहे।


*नोडल अधिकारी अरुण कुमार(आई0ए0एस0,)अपर आयुक्त बरेली ने नगर पंचायत पुरकाजी की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया*


मुज़फ्फरनगर। शासन द्वारा जनपद मुज़फ्फरनगर हेतू नियुक्त नोडल अधिकारी अरुण कुमार(आई0ए0एस0,) अपर आयुक्त बरेली द्वारा नगर पंचायत पुरकाजी की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा गौशाला में सफ़ाई व्यवस्था, हरा चारा, भूसा, पेयजल,सी सी टी वी, हीटर आदि की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा परखा गया। अधिशासी अधिकारी से केयर टेकर को दिए जा रहे मानदेय आदि के संबंध मे जानकारी ली गयी। गौशाला की समस्त व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की तथा समस्त व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई । निरीक्षण के समय अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरकाजी श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव त्यागी, पशु चिकित्सा अधिकारी पुरकाजी श्री मोहित चौहान ,सफाई नायक श्री रविकांत गौशाला प्रभारी श्री दीपक कुमार अश्वनी कुमार श्री मैनपाल तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🏻शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां अर्पित करने से धन संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। हर शुक्रवार को कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी जी का जाप करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और धन की प्राप्ति होगी🙏🏻

 🌤️ *दिनांक - 12 जनवरी 2024*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 02:23 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 03:18 तक तत्पश्चात श्रवण*

🌤️ *योग - हर्षण दोपहर 02:05 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:25 से दोपहर 12:47 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:19*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:14*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- चंद्र दर्शन (शाम 06:00 से 06:54 तक) राष्ट्रीय युवा दिवस*

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दी सहन न होने पर* 🌷

👉🏻 *कुछ लोगों को सर्दी सहन नहीं होती ...थरथराते हैं, दांत आपस में टकराते हैं, हाथ कांपते हैं l*

👉🏻 *वे लोग कड़ाही में थोड़ा सा घी डालदें और फिर उसमे गुड़ गला दें l जितना गुड़ उतना सौंठ डालदें l थोड़े से घी में गला के सेंक दिया l एक-एक चम्मच खाने से सर्दी झेलने की ताकत आ जाएगी l सुबह शाम चाट लें l*

👉🏻 *राई पीसके शहद के साथ पैरों के तलवों में लगादें तो भी सर्दी में ठिठुरना बंद हो जायेगा l*

🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *मकर संक्रांति* 🌷

👉🏻 *गताअंक से आगे...*

🌞 *सूर्य की किरणों से रोग दूर करने की प्रशंसा ‘अथर्ववेद’ में भी आती है | कांड – १, सूक्त २२ के श्लोकों में सूर्य की किरणों का वर्णन आता है |*

*मैं १५-२० मिनट सूर्यस्नान करता हूँ | लेटे–लेटे सूर्यस्नान करना और भी हितकारी होता है लेकिन सूर्य की कोमल धूप हो, सूर्योदय से एक-डेढ़ घंटे के अंदर-अंदर सूर्यस्नान कर लें | इससे मांसपेशियाँ तंदुरस्त होती हैं, स्नायुओं का दौर्बल्य दूर होता है | सूर्यस्नान का यह प्रसाद मुझे अनुभव होता है | मुझे स्नायुओं में दौर्बल्य नहीं है | स्नायु की दुर्बलता, शरीर में दुर्बलता, थकान व कमजोरी हो तो प्रतिदिन सूर्यस्नान करना चाहिए |*

🌞 *सूर्यस्नान से त्वचा के रोग भी दूर होते हैं, हड्डियाँ मजबूत होती हैं | रक्त में कैल्शियम, फ़ॉस्फोरस व लोहें की मात्राएँ बढती हैं, ग्रंथियों के स्त्रोतों में संतुलन होता है | सूर्यकिरणों से खून का दौरा तेज, नियमित व नियंत्रित चलता है | लाल रक्त कोशिकाएँ जाग्रत होती हैं, रक्त की वृद्धि होती है | गठिया, लकवा और आर्थराइटिस के रोग में भी लाभ होता है | रोगाणुओं का नाश होता है, मस्तिष्क के रोग, आलस्य, प्रमाद, अवसाद, ईर्ष्या-द्वेष आदि शांत होते हैं | मन स्थिर होने में भी सूर्य की किरणों का योगदान है | नियमित सूर्यस्नान से मन पर नियंत्रण, हार्मोन्स पर नियंत्रण और त्वचा व स्नायुओं में क्षमता, सहनशीलता की वृद्धि होती है |*

🌞 *नियमित सूर्यस्नान से दाँतों के रोग दूर होने लगते हैं | विटामिन ‘डी’ की कमी से होनेवाले सूखा रोग, संक्रामक रोग आदि भी सूर्यकिरणों से भगाये जा सकते हैं |*

🌞 *अत: आप भी खाद्य अन्नों को व स्नान के पानी को धूप में रखों तथा सूर्यस्नान का खूब लाभ लो |*

*दृढ़ संकल्पवान व साधना में उन्नत होने का दिन*

🌞 *उत्तरायण यह देवताओं का ब्राम्हमुहूर्त है तथा लौकिक व अध्यात्म विद्याओं की सिद्धि का काल है | तो मकर संक्रांति के पूर्व की रात्रि में सोते समय भावना करना कि ‘पंचभौतिक शरीर पंचभूतों में, मन, बुद्धि व अहंकार प्रकृति में लीन करके मैं परमात्मा में शांत हो रहा हूँ | और जैसे उत्तरायण के पर्व के दिन भगवान सूर्य दक्षिण से मुख मोडकर उत्तर की तरफ जायेंगे, ऐसे ही हम नीचे के केन्द्रों से मुख मोडकर ध्यान-भजन और समता के सूर्य की तरफ बढ़ेंगे | ॐ शांति .... ॐ आनंद .... ‘*

🌞 *रात को ‘ॐ सूर्याय नम: |’ इस मंत्र का चिंतन करके सोओगे तो सुबह उठते-उठते सूर्यनारायण का भ्रूमध्य में ध्यान भी सहज में कर पाओगे | उससे बुद्धि का विकास होगा |*

➡️ *समाप्त...*

🙏🏻 

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🍀🌹🌻🍁🌸🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। बिजनेस में किसी को साझेदार बनाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें प्लानिंग करके जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको पारिवारिक समस्याएं चल रही थी, तो उनसे आपको छुटकारा मिलेगा और पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप अपनी आंख व कान खुले रखें, नहीं तो आपको कोर्ट कचहरी का चक्कर काटना पड़ सकता हैं। आपको किसी नए काम में बहुत ही सोच विचारकर धन लगाना होगा।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है, लेकिन आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। संतान किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा और विद्यार्थियों को किसी इधर-उधर के कामों में पड़ने से बचना होगा, तभी वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा पाएंगे, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है। आपको किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति को भी आसानी से मजबूत कर पाएंगे। आपको बिजनेस में पूरा ध्यान देना होगा, तभी वह पूरे हो सकती हैं। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे। पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारकर सिद्ध होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह दूर होगा और दोनों सुकून भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी बिजनेस संबंधित काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपके वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है, इसलिए आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग साथी को कहीं घूमने फिर आने लेकर जा सकते हैं, जिससे उनके बीच प्रेम और गहरा होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। माता-पिता से किसी किए हुए वादे को पूरा करने को लेकर आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकता है। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको अपनी किसी पुरानी गलती के कारण कार्यक्षेत्र में अधिकारी से डांट खानी पड़ सकती है। आप अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा, जिससे घर में रौनक लगी रहेगी। यदि आपकी सेहत में कुछ गिरावट चल रही थी, तो उसमें आपके कष्टों में कमी हो सकती है। आप कुछ जरूरी मामलों को लेकर परेशान रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिल सकता है। आपने यदि नौकरी में बदलाव का सोचा है, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। पारिवारिक रिश्तों में चल रहे अनुबंध दूर होंगे और रिश्तों में मजबूती आएगी, लेकिन आप किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। व्यवसाय में आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होते-होते लटक सकती है, जो आपकी समस्या का कारण बनेगी। आप अपने किसी मित्र के साथ किसी कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप ऊर्जा से भरे रहने के कारण पूरे जोश में रहेंगे और आपकी कार्य कुशलता का भी आपको पूरा लाभ मिलेगा। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको किसी गलती के कारण आज पछतावा होगा। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलती दिख रही है। आपके परिवार का किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। करियर में आपको आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने किसी परिजन की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आपको किसी काम में आ रही समस्या को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि आपने कितने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप अपने पिताजी से बातचीत करके चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी मानसिक शांति भंग होने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके आसपास का माहौल आनंदमय रहेगा और आप किसी योजना में धन लगाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। माता-पिता से यदि आप कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही तोलमोल कर बोले। आप अपने घर के साथ-साथ काम पर पूरा ध्यान देंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके मन में कुछ कामों को लेकर उथल-पुथल बनी रहेगी, इसलिए आप का व्यवहार भी थोड़ा उखडा रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपने विरोधियों से सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटका सकते हैं। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा, नहीं तो आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ बाकी किसी काम की ओर ध्यान नहीं देना है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों यदि कार्यक्षेत्र में कोई सुझाव देंगे, तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने मित्रों और भाइयों से यदि किसी मदद की आवश्यकता होगी, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी

शहीद भगत सिंह सेवा दल ने धूम धडाके से लोहडी मनाई


 मुजफ्फरनगर । शहीद भगत सिंह सेवा दल (रजि०) ने मनाया धूम धडाके से लोहडी का पर्व पंजाबी सभ्याचार से रूबरू लोहडी का पर्व शहीद भगत सिंह सेवा दल रजि० द्वारा द्वारिकापुरी स्थित कैफे एवं रेस्टोरेन्ट में बडी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बोलते हुये सेवादल के चेयरमैन चौ० नरेश अरोरा, संरक्षक अशोक बाठला व जिलाध्यक्ष राकेश ढीगरा एवं मुख्य अतिथि के रूप मे आये  अंकुर दुआ (सदस्य भारतीय प्रेस परिषद व सम्पादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन) ने सेवा दल की पूरी टीम को नववर्ष 2024 तथा लोहडी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोहडी का पर्व सौहार्द तथा रिश्तों की मिठास का पर्व है, प्यार और भाईचारे से मिलकर नफरत तथा दुःखों को दहन करने का पर्व है। इस अवसर पर बोलते हुये दल के चेयरमैन चौ० नरेश अरोरा ने सेवादल के पिछले वर्षों की कार्य की समीक्षा करते हुये बताया कि सेवा दल ने निःशुल्क मैडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर, दशहरा ग्राउंड मे जलसेवा शिविर, लंगर (महाकाल लंगर सेवा), अपना घर, शुक्रताल में लंगर सेवा, नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा, आर एस एस पथ संचालन के स्वागत, डेगूं की दवाई का छिडकाव जैसे अन्य सामाजिक कार्य किये हैं वर्ष 2024 में भी इन सेवाओं को निरन्तर जारी रखने के साथ साथअन्य सामाजिक कार्यों को जारी रखने का आहवान तथा सहयोग मांगा।

इस अवसर पर बोलते हुये जिलाध्यक्ष राकेश ढींगरा व जिला महामन्त्री विकास कुमार अरोरा ने बताया कि इस त्यौहार का सम्बन्ध कृषि से भी है, गेहॅू तथा सरसो की फसलो को देखकर किसानो के मन प्रफुल्लित हो उठते है। परिवार मे लडके की शादी तथा परिवार मे जन्मे बेटे का भी इस त्यौहार से सम्बन्ध है, परिवार के सभी सदस्य तथा रिश्तेदार एक साथ मिलकर लकडियों तथा उपलो से लोहडी बनाकर, पूजा अर्चना के साथ अग्नि देकर हंसी खुशी भगंडा गिद्दा करते हुये सभी को सदभावना का संदेश देते हुये लोहडी की एक दूसरे को बधाई देते है और प्रसाद वितरित करते है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अंकुर दुआ को पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। गांधी कालौनी चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र सिंह, जेल चौकी इन्चार्ज सतवीर जी व उनकी टीम का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिल तागरा जी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक बाठला, अंकुर दुआ जी, चौ० नरेश अरोरा, राकेश ढींगडा, विकास कुमार अरोरा, स० दिवप्रीत सिंह हन्नी, प्रिन्स अनेजा, अखिल तागरा, स०हन्नी सेखों, पवन छाबडा, महेश बाठला, अमित अरोरा, हितेश आनन्द, विनय अरोरा एडवोकेट, मुजफ्फरनगर कृष्ण ठकराल, राजकुमार वर्मा यश भूटानी, विजय गिरधर, विक्की बाठला, स० लक्की मुजांल,तरूण कक्कड, सागर वत्स, राकेश हुडिया, राजेश कुमार बब्बल, मनोज अरोरा, अजय वर्मा, ओमी छाबडा, सुशील कुमार, योगेश मदान, संजय बाठला, विवेक चुघ, शाश्स्वत अरोरा, संजय मलिक, अमित तरीका, राकेश दहूजा उपस्थित रहे।

22 जनवरी को स्कूलों के साथ बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर


लखनऊ (एजेंसी)। राम मंदिर के प्राण मंदिर समारोह के दिन 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश के साथ सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा। 

बृहस्पतिवार को आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं के साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाए।  योगी ने कहा कि समारोह में देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लब्धप्रतिष्ठ जन, संत समाज साक्षी बनेगा।  इस अवसर पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और सायंकाल 'श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। 

दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए प्रदेश में 26 जनवरी तक पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसका आदेश जारी करते हुए कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश मिल सकेगा।

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

साठ हजार लूट की फर्जी सूचना देकर फंसा


मुजफ्फरनगर । प्रवेन्द्र सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम लालूखेड़ी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गयी कि उनके साथ ग्राम ढिंढावली में 60 हजार रुपये लूटने की घटना कारित की गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष तितावी मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की गहनता से जाँच की गयी तो पाया कि श्री प्रवेन्द्र उपरोक्त तथा उनके पास के गाँव निवासी 01 व्यक्ति के मध्य ग्राम ढिंढावली में भैस की खरीद फरोख्त करते समय मारपीट की घटना हुई थी जिसे शिकायतकर्ता द्वारा लूट की घटना बताकर पुलिस को सूचना दी गयी थी। प्रकरण मारपीट की घटना से सम्बन्धित है। थाना तितावी पुलिस द्वारा प्रकरण की गहनता से जाँच की जा रही है तथा लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में शिकायतकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

पिटबुल नस्ल के कुत्ते के हमले में महिला की मौत


रुड़की । पिटबुल नस्ल के कुत्ते के हमले में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

नगर के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंढेरा निवासी बुजुर्ग महिला केला देवी निवासी आठ दिसंबर की दोपहर पोस्ट ऑफिस वाली गली में जा रही थीं। इस दौरान पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को कुत्ते से छुड़ाया था। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गंभीर हालत में उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया था। वहां उसकी मौत हो गई। कुत्ते के मालिक को मामले में नोटिस भी भेजा है। पुलिस मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...