बुधवार, 10 जनवरी 2024

शाहपुर में साढ़े तीन लाख की लूट से हड़कंप



मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर पलड़ी रोड पर फाइनेंस कर्मियों से दिनदहाड़े 3 लाख 50 हजार की लूट के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुटी हुई है। 

अपहरण और रेप में दस साल की सजा सुनाई


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के मामले में आरोपी यासीन को बालिका का अपहरण व बलात्कार करने के मामले में  पॉक्सो कोर्ट न्यायालय 2 न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने सुनाई 10 वर्ष का कठोर कारावास और 27000 रुपए जुर्माना की सजा अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोरा व दीपक गौतम के द्वारा प्रभावी पैरवी कर आरोप साबित किया।

शराब तस्कर भी आगामी चुनावों की तैयारी में जुटे


मुजफ्फरनगर । थाना भोपा, थाना बुढाना व आबकारी जानसठ की संयुक्त टीम द्वारा  02 अन्तर्राज्यीय शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1104 बोतल 111 एसीई चण्डीगढ मार्का, 360 बोतल राजधानी विस्की चण्डीगढ मार्का व घटना में प्रयुक्त 01 मिनी अशोक लीलैण्ड बरामद।

 आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गैर प्रान्त से अवैध शराब की तसकरी की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09/10.01.2024 का रात्रि को थाना भोपा, थाना बुढाना पुलिस टीम व आबकारी जानसठ की संयुक्त टीम द्वारा 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को सिताबपुरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1104 बोतल 111 एसीई चण्डीगढ मार्का, 360 बोतल राजधानी विस्की चण्डीगढ मार्का व घटना में प्रयुक्त 01 मिनी अशोक लीलैण्ड बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

*1.* शंकर उर्फ संदीप पुत्र सुनील कश्यप निवासी ग्राम बडी थाना गन्नोर, सोनीपत हरियाणा ।

*2.* विकास पुत्र नरेश बैरागी निवासी  रिजवाना कला थाना जुलाना जिंद हरियाणा ।

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब चण्डीगढ राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आगामी लोकसभा निर्वाचन में जनपद मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे।  


*बरामदगीः-*

*1.* 1104 बोतल 111 एसीई चण्डीगढ मार्का। 

*2.* 360 बोतल राजधानी विस्की चण्डीगढ मार्का।

*3.* घटना में प्रयुक्त 01 मिनी अशोक लीलैण्ड नम्बर HR26CE1883।


सफाई कर्मचारियों को हर माह की 05 तारीख तक वेतन भुगतान कराने के निर्देश

मुजफ्फरनगर। भगवत प्रसाद मकवाना, सदस्य, सैन्ट्रल मांनिटरिंग कमेटी, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में मैनुअल स्केवेन्जर्स अधिनियम-2013 के जनपद में लागू होने/पालन करने की समीक्षा बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिह, उपजिलाधिकारी सदर, समाज कल्याण अधिकारी, समस्त नगर पालिका/पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मा0 सदस्य द्वारा डै ।बज.2013 की जानकारी देते हुये जनपद में चिन्हित स्वच्छकारों के पुनर्वास हेतु कैम्प के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने तथा स्वच्छकारों/उनके आश्रितों को सभी विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में वरीयता प्रदान करने हेतु निर्देश्ति किया गया। मा0 सदस्य द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारियों को सभी ठेके के कर्मचारियों को हर माह की 05 तारीख तक वेतन भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसी भी सीवर की सफाई मशीनों द्वारा कराने के निर्देश भी दिये गये। मा0 सदस्य द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में एम0एस0 एक्ट-2013 का उल्लंघन न होना पाये। सदस्य द्वारा बैठक में उपस्थित सफाईकर्मियों की शिकायतों/आवेदन के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सड़क अधूरी टोल चालू: ग्रामीणों ने किया हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र स्थित टोल पर किसान नेता व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि आधी अधूरी तैयारी के साथ यह टोल शुरू हुआ है और यह टोल जब तक सड़कों की सारी मरम्मत और व्यवस्था ठीक नहीं होती तब तक नहीं चलने दिया जाएगा। हालांकि हंगामा वह टोल पर तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने में जुटी हुई है।

जनपद स्तर पर मनाया गया उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव 2023


मुजफ्फरनगर। संस्कृति  विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संस्कृति उत्सव 2023 जनपद के विभिन्न जिलों में मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज सदर तहसील के अतिरिक्त बुढ़ाना ,खतौली ,जानसठ तहसील में संगीत गायन वादन तथा नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं के मध्य प्रतियोगिता आयोजन जनपद स्तर पर  किया गया ।

डी ए वी इन्टर कॉलेज आर्य समाज रोड मुजफ्फरनगर में  संस्कृति उत्सव 2023 का उदघाटन प्रात: 11 बजे  मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया IAS तथा जिला विद्यालय निरीक्षक  डॉक्टर धर्मेन्द्र शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार सैनी, द्वारा किया गया इस आयोजन को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्य जैन कन्या इन्टर कॉलेज नई मण्डी मुजफ्फरनगर श्रीमती राजेश कुमारी प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री कन्या इन्टर कॉलेज नई मण्डी मुजफ्फरनगर, श्रीमती कुसुम लता प्रधानाचार्य आर्य कन्या इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर की रही। छायांकन की भूमिका  डॉक्टर राजबल सैनी की रही। 

  कार्यक्रम का संचालन  भारत भूषण अरोरा     द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रवीण कुमार  शर्मा ,के के शर्मा,  अजयपाल सिंह ,निर्णायक की भूमिका में  डॉक्टर गीता शर्मा,श्रीमती दीपा सोनी, श्रीमती शैली रंजन , डॉक्टर बंदना राय, श्रीमती शिवानी गुप्ता रही । इस अवसर पर उप विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर श्री शैलेन्द्र कुमार त्यागी, एम एम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत चौहान, विजय कुमार शर्मा,प्रधानाचार्य ग्रेन चेंबर इन्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर, के के जैन  इन्टर खतौली मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य अनुराग जैन

कला अध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला अध्यापक अनिल कुमार। रसायन प्रवक्ता अजय पाल,अब्दुल सत्तार ,मोहिब हसन,मोनिका रानी ,का विशेष योगदान रहा   ,कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण अरोरा ने किया। कार्यक्रम के जिला नोडल  प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि जनपद में स्थान प्राप्त करने वालों को 15 जनवरी 2024 तक मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करना है।

युवती के यौन शोषण के आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के निवासी युवती द्वारा लगाए गए दरोगा के खिलाफ आरोपों का संज्ञान लेते हुए और जांच उपरांत पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

सीओ भोपा देवव्रत जांच करेंगे। याद रहे कि भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने सोमवार देर शाम एसएसपी अभिषेक सिंह से शिकायत कर कहा था कि 2019 में गांव में ही रहने वाले उसके चाचा व पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद के दौरान भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चौकी पर तैनात दरोगा उनके संपर्क में आया और मदद करने के बहाने घर आने लगा था। संपर्क बढ़ा कर उसने खुद को अविवाहित बता कर उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। तबादला होने पर वह मेरठ चला गया और वर्तमान में ईओडब्ल्यू शाखा में है।

इसके बाद उसके शादीशुदा होने और दो बच्चे होने का पता चला। इस बारे में कहने पर दरोगा ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। कई बार मुजफ्फरनगर के होटलों में बुलाकर दुष्कर्म किया। मिलने से मना करने पर दरोगा ने उसके पिता को झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी गई। परेशान होकर बीए फाइनल के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। पीड़िता ने दारोगा के खिलाफ व्हाट्सएप चेटिंग के साथ ही फोटो भी एसएसपी को दिए हैं। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी देहात संजय कुमार को सौंपी है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच में आरोप सिद्ध होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

*जनपद के पचास गांवों में बनेगी ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन योजना*


मुजफ्फरनगर। समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन योजना के अंतर्गत जनपद के पचास गांवों में आपदा प्रबन्धन की ट्रेनिंग दी जायेगी तथा साथ-साथ इन सभी गांवों की ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन योजना भी बनायी जायेगी, ताकि आपदा से होने वाले नुकसानों को कम किया जा सके। योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन कराये जाने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार सिंह ने संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन योजना को बनाये जाने तथा समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये। 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आपदाओं से बहुत अधिक जान व माल की हानि होती है, परन्तु यदि आपदा प्रबन्धन कर लिया जाये, तो जान व माल की होनी वाली बड़ी हानि को बहुत कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण परियोजना का फेज-2 प्लान किया गया है, जिसमें मुजफ्फरनगर के सभी नौ ब्लाॅक के पचास गांवों में समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कराया जायेगा। जिन गांवों में आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण कराया जायेगा, इन सभी गांवों की ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन योजना भी बनायी जायेगी, जिसमें गांव का संक्षिप्त परिचय एवं परिस्थिति विश्लेषण, खतरा जोखिम व संवेदनशीलता विश्लेषण, ग्राम का क्षमता विश्लेषण एवं संसाधनों की सूचि, आपदा पूर्व तैयारी, रोकथाम एवं न्यूनीकरण उपाय का प्लान तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वीडीएमपी में गोताखोर व तैराकों का विवरण, नाव व नाविकों का विवरण, ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन समिति भी बनायी जायेगी। ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन समिति  पांच उपसमितियों का गठन करेगी, जिसमें सूचना एवं पूर्व चेतावनी दल, खोज एवं बचाव दल, प्राथमिक उपचार दल, आश्रय प्रबन्धन दल, पेयजल व स्वच्छता दल शामिल रहेंगी। भविष्य में संभावित आपदाओं का विवरण एवं विस्तृत कार्ययोजना भी बनायी जायेगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन योजना में महत्वपूर्ण इमरजेंसी फोन नम्बर, जिला, तहसील व ब्लाॅक स्तरीय महत्वपूर्ण सम्पर्क सूत्र व फोन नम्बर, ग्राम पंचायत स्तर पर महत्वपूर्ण कर्मचारियों के फोन नम्बर भी दिये जायेंगे। वीडीएमपी में गांव का मानचित्र, गांव का सामाजिक मानचित्र, गांव का आपदा जोखिम व संवेदनशीलता मानचित्र, गांव का सेवा मानचित्र व गांव का संसाधन मानचित्र भी बनाया जायेगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। 

बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, फायर सर्विस आॅफिसर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व सभी बीडीओ मौजूद रहे।


जीएसटी छापे में तीस लाख जमा कराए

 


मुज़फ्फरनगर।- खतौली में लगभग 24 घंटे चली जीएसटी की छापेमारी मे भारी अनियमितता मिलने पर जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्र ने मौके पर ही व्यापारी से 30 लाख रुपए जमा कराए हैं। 

नाखूनों के इन टोटकों के बारे में जानते हैं आप

 


नाखूनों का प्रयोग टोटकों में किया जाता है। तंत्र शास्त्र में नाखून को लेकर कई तरह बातें बताई गई हैं और इसके लिए कुछ उपाय या टोटके भी बताए गए हैं, जो आपकी किस्मत को चमका सकते हैं। आज हम आपको तंत्र शास्त्र से नाखून से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी देंगे, साथ ही कुछ उपाय भी बताएगें, जो आपके जीवन में नई ऊर्जा को ला सकते हैं।  

नाखून का रखें ध्यान

नाखून को काटकर कभी भी इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि काला जादू करने वाले आपके नाखून का प्रयोग करके आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। शरीर का यह अंग कई शक्तियों से भरा हुआ रहता है और काला जादू करने वाले यह जानते हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि नाखून को कूड़ेदान में भी ना फेंके। नाखून काटने के बाद सभी नाखून को एक जगह इकट्ठा करके कागज में रख लें और किसी मिट्टी में दबा दें। 

इस तरह ना काटें नाखून

नाखून को कभी भी सूर्यास्त के समय नहीं काटने चाहिए, ऐसा करने से दोष लगता है। सूर्यास्त का समय ब्रह्म मुहूर्त की तरह पूजा पाठ का होता है इसलिए इस समय नाखून नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति का आभामंडल खराब हो जाता है और किसी काम में मन नहीं लगता है, जिसकी वजह से धीरे धीरे सभी चीजों में पीछे होने लगते हैं। साथ ही जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

नाखून का टोटका

नाखून को कभी भी इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि शुक्रवार के दिन नाखून काटकर बरगद के पेड़ की जड़ में गाड़ दें। अगर घर के आसपास बरगद का पेड़ नहीं है तो अशोक के पेड़ की जड़ में नाखून गाड़ सकते हैं। नाखून का यह टोटका आपकी किस्मत को बदल सकता है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता भी मिलेगी। 

स्नान के बाद ना काटें नाखून

नाखून को हमेशा स्नान करने से पहले काटना चाहिए लेकिन नाखून काटने के बाद तुरंत नहाने नहीं जाना चाहिए, ऐसा करने से दोष लगता है। साथ ही नाखून को स्नान करने के तुरंत बाद कभी भी नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रूठ जाती हैं। साथ ही पूरे दिन कोई ना कोई परेशानी लगी रहती है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि नाखून को स्नान के तुरंत बाद ना काटें। साथ ही नौकरी व व्यापार में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इस दिन ना काटें नाखून

नाखून को भूलकर भी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और ग्रहण के समय नहीं काटने चाहिए। माना जाता है कि इन दिनों नाखून काटने से कर्ज बढ़ने लगता है और आर्थिक स्थिति भी धीरे धीरे खराब होने लगती है। साथ ही वैवाहिक संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती है। नाखून को हमेशा बुधवार और शुक्रवार के दिन काटना चाहिए। इन दिनों नाखून काटने से सभी तरह के दोष दूर होते हैं और सुख समृद्धि के शुभ योग बनते हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...