शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

मंत्री कपिल देव मिले पीड़ित के परिवार से

 


मुज़फ्फरनगर। विधानसभा मुज़फ़्फ़रनगर के ग्राम जटमुझेडा निवासी बालिका के साथ जनपद बागपत के धनोरा सिल्वरनगर में हुई दुर्घटना के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनके आवास पहुँचकर बालिका व परिजनों का हाल जाना तथा हर संभव मदद के साथ कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

मोदी सरकार की गारंटी की गाडी लेकर जनता के बीच पहुंची मीनाक्षी स्वरूप




मुजफ्फरनगर। आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी को लेकर जनता के बीच पहुंची। इस दौरान योगी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संबोधन में कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से भारत का मन पूरे विश्व में बड़ा है भाजपा की सरकारों ने जनता से जो कुछ कहा वह करके दिखाया है। आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रह रहे सनातन संस्कृति को मानने वाले लोगों के लिए बड़े हर्ष की बात है की अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का धाम बनने जा रहा है। उन्होंने लोगों से 22 जनवरी को रामलला पर प्राण प्रतिष्ठा को दिवाली के त्यौहार जैसे जश्न के रूप में मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ आज ही से अपने योगदान के लिए कदम बढ़ाना चाहिए। 

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकल जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के द्वारा शहर के शामली रोड पर मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उधमशीलता विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक नरेश कुमार शिवालिया ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष भी प्रचलित करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के उत्थान और जनता के कल्याण के लिए बड़े निर्णय लिए गए। मोदी सरकार ने देश भर में जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को शुरू कराया जिनका सीधा लाभ जनता को मिला है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में केंद्र सरकार की सभी जनहित ऐसी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए संवेदनशील और जवाब दे व्यवस्था के साथ काम किया है। आज हर घर को योजनाओं का लाभ मिला है। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा उपस्थित जन समूह को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपने योगदान के प्रति शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के दौरान लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष कविता सैनी, पालिका सभासद देवेश कौशिक, मोहम्मद खालिद, योगेश मित्तल, अन्नू कुरैशी, रेणु गर्ग, विशाल गर्ग, रोहित तायल, एई निर्माण अखण्ड प्रताप सिंह, लिपिक मैनपाल सिंह, सोनू मित्तल, मोहम्मद सलीम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

नर्सिंग होम के नक्शे पास कराने के लिए कहा


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने आज जनपद के डॉक्टर्स और अस्पताल संचालकों के साथ की मीटिंग, सभी अस्पताल नक्शे से और पार्किंग के साथ बनाने के दिये निर्देश।

 मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए पहले हमने होटल और ढाबो की मीटिंग की थी, अब हमने अस्पताल नर्सिंग होम वालो की मीटिंग की है, इन्हें बताया गया है कि अगर आपके नक्शे पास नहीं है तो उन्हें पास करा लें, जैसे कि मुजफ्फरनगर में वर्धमान हॉस्पिटल ने नक्शा पास कराकर सर्टिफिकेट ले रखा है।

मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी और बढ़ी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सहित पूरे प्रदेश में शीतलहर और बढ़ती ठंड के चलते मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 6- 1- 2024 को भी कक्षा 1 से 12 तक समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने यह जानकारी दी। 

आज तापमान 10.8/4.7 रहा। 

*अर्जुन अग्रवाल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संरक्षक बने*


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग  व्यापार प्रतिनिधिमंडल के परिवार में इजाफे के साथ मुजफ्फरनगर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति अर्जुन अग्रवाल जो कि मनु स्वीट्स प्रतिष्ठान  के स्वामी है इनको संगठन का जिला संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है अर्जुन अग्रवाल के साथ-साथ रन सिंह चौहान DTDC कोरियर शिव चौक को जिला मंत्री के पद पर एवं हेमंत ग्रोवर मदन क्लॉथ हाउस को नगर मंत्री के पद पर संगठन में जिम्मेवारी दी गई है। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन का मोमेंटो,पटका एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अपनी-अपनी नयुक्ति पर तीनों व्यापारियों ने खुशी जाहिर की। नवनियुक्त  जिला संरक्षक अर्जुन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा ही यह बेहद खुशी की बात है कि 50 साल पुराना संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में उन्हें जिला संरक्षक के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी मिली है। जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि यह संगठन श्री बनवारी लाल कछल प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में व्यापारियों की एक मजबूत बुलंद आवाज है व्यापारियों के हित में निरंतर लड़ाई यह संगठन पिछले 50 वर्षों से लड़ता आ रहा है एवं आगे भी लड़ता रहेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री निधीश राज गर्ग ने बताया कि शीघ्र ही अन्य व्यापारियों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर प्रशांत कुमार राजा अमित गोयल हेमंत ग्रोवर सिंह चौहान आदि व्यापारी उपस्थित रहे। 

सहकर्मी महिला कांस्टेबल की अस्मत लूटता रहा दरोगा


 अमरोहा । मुरादाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर ने खुद को कुवांरा बताया और महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। मामला खुलने के बाद शिकायत करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की गई है। अलीगढ़ निवासी पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दरोगा उसके भाई और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  मूलरूप से अलीगढ़ जनपद की रहने वाली महिला कांस्टेबल की पहली तैनाती मुरादाबाद के एक थाने में हुई थी। आरोप है कि उसी थाने में तैनात दरोगा ललित चौधरी कांस्टेबल के पास पहुंचा और महिला कांस्टेबल के गांव में अपनी ननिहाल बताकर उसे फंसा लिया। दरोगा महिला कांस्टेबल को अपने साथ कार में बैठा कर अपने कमरे पर ले गया और कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। अधिकारियों से शिकायत करने पर बदनामी का डर दिखाया और दरोगा ललित चौधरी ने महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।  महिला कांस्टेबल के गर्भवती होने पर दरोगा ने अपने साथ ले जाकर कांस्टेबल का अल्ट्रासाउंड कराया और उसे गर्भपात की दवा खिला दी। आरोप है कि दरोगा ललित चौधरी ने कांस्टेबल का दो बार गर्भपात कराया। बाद में उसके शादी शुदा होने व शादी से मुकरने पर महिला कांस्टेबल ने अधिकारियों से शिकायत की तो मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

चरण सिंह सैनी ने पलटी मारी, भाजपा में शामिल होने से किया इंकार




 मुजफ्फरनगर । 3 दिन पूर्व भाजपा कार्यालय पर पटका पहनकर पार्टी में शामिल होने का ऐलान करने वाले चरण सिंह सैनी ने पलटी मार दी है। सैनी के नेता चरण सिंह सैनी ने कहा कि वह पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि वह भाजपा कार्यालय पर नए साल की बधाई देने गए थे। वहां पर मंत्री संजीव बालियान भी पहुंच गए तथा सभी ने मुझे मिठाई खिलाकर मेरा स्वागत किया। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पार्टी में शामिल हो गया हूं। उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं किसी दूसरे व्यक्ति ने उनका फोटो खींचकर इस तरह से भ्रम पैदा करने का प्रयास किया है। चरण सिंह सैनी का कहना है कि वह हर में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अगर किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे।

एसडीएम कार्यालय के सामने किसान ने खुद पर तेल छिड़ककर लगाई आग



मेरठ। शुक्रवार को मवाना में एसडीएम कार्यालय के सामने एक किसान ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। आत्मदाह की कोशिश से वहां हड़कंप मच गया। कंबल डालकर उसे आग से बचाने की कोशिश की गई। वह काफी जल चुका था। गंभीर अवस्था में किसान को सीएचसी और फिर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना में किसान 70 फीसदी जल गया। उसने वन विभाग पर उसकी फसल को जबरन जोतने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव के समीप वन विभाग के कृष्ण वन ब्लॉक में विभाग की करीब तीन हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था। डीएफओ राजेश कुमार के निर्देशन पर बृहस्पतिवार को वन विभाग के सर्वेयर विजेंद्र सिंह, रेजर रविकांत व स्थानीय लेखपाल सचिन तोमर, रोहित शर्मा, राजस्व निरीक्षक अग्रसेन, डिप्टी रेंजर मनोज कुमार सहित दर्जनों अधिकारियों की टीम ने सरकारी भूमि पर वन विभाग का ट्रैक्टर चलाकर उसे कब्जा मुक्त कराया था। इसमें उक्त किसान के कब्जे वाली जमीन भी थी। किसान का कहना है कि अस्सी साल से यह जमीन उनके परिवार के पास है। वन विभाग के अधिकारियों ने उसकी गेहूं की खड़ फसल को बर्बाद कर दिया। 

रामलीला मैदानों की चहारदीवारी बनवाएगी यूपी सरकार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग राज्य के कई जिलों में रामलीला मैदानों की चहारदीवारी बनवाएगा और उनमें भवन निर्माण भी करवाएगा। शासन से इन कार्यों के लिए गुरुवार को वित्तीय स्वीकृतियां जारी की। 

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ की नगर पंचायत गड़वारा स्थित प्राचीन रामलीला मैदान के जीर्णोद्वार के लिए 55 लाख रुपये जारी किये गये हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सैंकडों छात्राओं को कराया नमो ऐप डाउनलोड


मुजफ्फरनगर। वैदिक डिग्री कॉलेज में आज राज्यमंत्री कोशल विकास कपिलदेव अग्रवाल ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप के बारे में छात्राओं को जानकारी दी और उनके मोबाइल में  नमो ऐप डाउनलोड करवाया और सरकार द्वारा  चलाई जा रही योजनाओं  के बारे में जानकारी दी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया की भाजपा की सरकार आने से पहले ना तो जनता को ढंग से राशन मिल पाता था ना ही लोगों को एलपीजी गैस मिल पाती थी गरीब परिवार गैस के लिए तरसते थे और महिलाए सड़क पर सुरक्षित नही थी जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हे जनता में आत्मविश्वास जगा है और हर योजनाएं आम लोगो के घरों तक पहुंच रही हे वही 22 जनवरी को सभी धर्मो के लोगो द्वारा अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाने का मंत्री ने आह्वान किया और कहा की भगवान श्रीराम सभी धर्मो के हे इसलिए सब उत्सव मनाए नमो ऐप कार्यक्रम में बीजेपी नेता विपुल भटनागर सहित प्रिंसिपल संगीता चौधरी और सैंकडों स्टूडेंट्स मौजूद रही।

 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...