गुरुवार, 4 जनवरी 2024

भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले शरद पवार के नेता पर कार्रवाई की मांग


अयोध्या । शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम को मांसाहारी बताए जाने के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि एनसीपी के नेता का बयान पूरी तरह बिल्कुल गलत है। किसी भी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था। सभी जगह लिखा है कि उन्होंने कंद-मूल फल खाए, शास्त्र ही प्रमाण हैं। ये विचार निंदनीय हैं। परमहंस आचार्य का कहना है कि जितेंद्र आव्हाड द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक है। भगवान राम भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि वे इस पर कार्रवाई करें। भगवान राम के बारे में गलत बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा। मैं चेतावनी दे रहा हूं।

जानिए श्री राम मंदिर की विशेषताएं


अयोध्या । यहां निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाली हैं। 

1. मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।

2. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी।

3. मंदिर तीन मंजिला रहेगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी। मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।

4. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा।

5. मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप

6. खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं।

7. मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।

8. दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।

9. मंदिर के चारों ओर चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी।

10. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।

11. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा।

12. मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।

13. दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है। 

14. मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।

15. मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है। इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है।

16. मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।

17. मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है, ताकि बाहरी संसाधनों पर न्यूनतम निर्भरता रहे।

18. 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र (Pilgrims Facility Centre) का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी।

19. मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी।

20. मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा !!

वाया-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट !!

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


अगर आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान कर आचमन करें। ...

अगर आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं है, तो गुरुवार के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु को नारियल अर्पित करें। ...

गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें।

 🌤️  *दिनांक - 04 जनवरी 2024*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त शाम 05:33 तक तत्पश्चात चित्रा*

🌤️ *योग - अतिगण्ड 05 जनवरी  प्रातः 06:49 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:05 से शाम 03:27 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:18*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:08*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *सर्दियों में उठायें मेथीदानों से भरपूर लाभ* 

➡ *मेथीदाना उष्ण, वात व कफनाशक, पित्तवर्धक, पाचनशक्ति व बल वर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है | यह पुष्टिकारक, शक्ति - स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है | सुबह – शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है, कब्ज व गैस को दूर करता है | इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं | यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी हैं |*

➡ *अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे – धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होनेवाली व्याधियों, जैसे – घुटनों व जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, हाथों का सुन्न पड़ जाना, सायटिका, मांसपेशियों का खिंचाव, बार – बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है | गर्भवती व स्तनपान करानेवाली महिलाओं को भुने मेथीदानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है |*

💪🏻 *शक्तिवर्धक पेय* 💪🏻

*दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई हिस्सा रह जाए | इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें | ५ – ६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है | भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है |* 

🚶🏻‍♀ *जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें | इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें | २ चम्मच यह मिश्रण सुबह – शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों, कमर व घुटनों का दर्द, आमवात ( गठिया ) का दर्द आदि में लाभ होता है | इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी |*

🙇🏻 *पेट के रोगों में : १ से ३ ग्राम मेथीदानों का चूर्ण सुबह, दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच, दस्त, भूख न लगना, अफरा, दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है |*

💪🏻 *दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भूनके सुबह – शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है |*

👩🏻 *मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें | आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म – गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है |* 

🚶🏻 *अंगों की जकड़न : भुनी मेथी आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें | १ – १ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ – पैरों में होनेवाला दर्द भी दूर होता है |*

💥 *विशेष : सर्दियों में मेथीपाक, मेथी के लड्डू, मेथीदानों व मूँग – दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी है|*

🔥 *सावधानी : मेथीदाने का सेवन शरद व ग्रीष्म ऋतुओं में, पित्तजन्य रोगों में तथा उष्ण प्रकृतिवालों को नही करना चाहिए |*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ:

शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे

पंचक समाप्त:

गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे


"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 


तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 


तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।


पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024


तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।


तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आपको व्यर्थ के झगड़े और झंझटों से दूर रहने की आवश्यकता है। आप किसी दूसरे के मामले में ना बोले, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप अकस्मात यात्रा पर गए तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार के कारण आपको समस्या होगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह दूर होगी। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जिसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा होगा।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा, लेकिन आपको कानूनी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। पिताजी यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप पर अमल अवश्य करें। आपको कुछ जरूरी मुद्दों में बीच में बोलने से बचाना होगा, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई काम सौंपा जाए, तो आप उसमें ढील ना दें। आप अपने कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको कोई करियर को लेकर फैसला लेना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिससे अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आप किसी बड़े काम को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह योजना सफल रहेगी। परिवार में जीवनसाथी व संतान के करियर को लेकर आप कोई निर्णय ले सकते हैं। व्यवसाय में यदि आपने कोई महत्वपूर्ण कदम उठाया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। किसी काम के चलते आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों ने यदि खेल प्रतियोगिता में भाग लिया, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आप उसमे ढील ना दें बल्कि डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। आपको कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप आपको प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिससे आपकी कोशिश कामयाब होगी। व्यापार में आपको किसी परिजन से धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं, जिसकी सलाह आपके बहुत काम आएगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं और आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए। आपने यदि किसी बड़े निवेश को किया था, तो वह आपको कोई नुकसान दे सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो इससे आपको समस्या होगी। यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो वह बाद में वह आपके लिए कोई समस्या बन सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचें, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती हैं और आप यदि किसी उद्देश्य को लेकर बाहर जा रहे थे, तो आपका वह उद्देश्य भी पूरा होगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी तरक्की के मार्ग में आ रही के बाधा  दूर होंगी और संतान की पढ़ाई लिखाई से संबंधित आपको यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने के कारण उन्हें घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको किसी काम के पूरा न होने से समस्या होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और वह कुछ नई योजनाओं पर बहुत ही सोच विचार कर धन लगाएं। आपको अपनी माताजी के सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता देख रहा है। संतान को लेकर आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। आप जीवनसाथी के मनमाने व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण आप दोनों में कहासुनी हो सकती है। व्यवसाय में यदि आपने पार्टनरशिप में किसी योजना को फाइनल किया था, तो उसमें आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है। आप किसी विरोधी के षड्यंत्रों में ना आएं, नहीं तो वह आपके बनते कामों मे रोड़ा अटका सकते हैं। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने में समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उसकी सलाह बहुत ही सोच विचारकर माने।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप कुछ काम सोच विचारकर करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आप अपने कुछ कामों के पूरा न होने से परेशान रहेंगे। संतान के करियर को लेकर आपको चिंता हो सकती है। माताजी से किसी बात को लेकर बेवजह न उलझें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है। आपने कोई निर्णय यदि जल्दबाजी में लिया, तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उन्हें परीक्षा में सफलता मिलने में समस्या होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें किसी महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। किसी नये काम की शुरुआत करने के लिए यदि आप सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए आप समय निकाल सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी पुरानी में ही टिके रहे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आध्यात्म के कार्य पर अग्रसर रहेंगे और बिजनेस कर रहे लोग किसी परिवर्तन को करने की योजना बना सकते हैं, जो उनके लिए अच्छी रहेगी, लेकिन आप कामों में अधिक व्यस्त रहने के कारण अपने शारीरिक समस्याओं पर ध्यान नहीं देंगे, जो बढ़ सकती हैं, इसलिए आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम बनाए रखें। खानपान में अत्यधिक तले भुने व अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज रखें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है।

बुधवार, 3 जनवरी 2024

निजी विमान से अयोध्या पहुंचेंगे योग गुरु बाबा रामदेव


हरिद्वार । योग गुरु बाबा रामदेव श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसके लिए स्वामी रामदेव को निमंत्रण पत्र मिला है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवम राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी तथा प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने उन्हें संयुक्त रूप से निमंत्रण दिया। स्वामी रामदेव ने कहा कि 22 जनवरी को 500 वर्षों के सतत संघर्ष और असंख्य हुतात्माओं के बलिदानों के परिणाम के देशवासी साक्षी बनेंगे। स्वामी रामदेव ने बताया कि वह श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए निजी विमान से अयोध्या पहुंचेंगे।

मुजफ्फरनगर / मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड को लेकर जारी किया अलर्ट

 


मुजफ्फरनगर । शीतलहर और कोहरे से अभी मुक्ति मिलने के आसार नहीं हैं। रात का तापमान पांच डिग्री के नीचे आने से ठिठुरन बढ़ गई है। सूरज ना निकलने से दिन भी ठिठुरा रहे हैं। अब बारिश ठंड बढा सकती है। 

दक्षिणी हरियाणा के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ कहीं कहीं शीत दिवस होने की संभावना है। कई इलाकों में बारिश ठंड बढा सकती है। 

मौसम विभाग ने  गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में येलो अलर्ट के कुहरा होने की संभावना जताई है।

 जिन जिलों में शीतलहर की आशंका है उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में कोल्ड डे होने की संभावना है। 

रेलगाड़ियों पर कोहरे का ब्रेक

कोहरे के कारण ऋषिकेश से उड़ीसा के पुरी शहर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मंगलवार के बाद बुधवार को भी रद्द रही। वहीं इंदौर से अमृतसर जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस चार घंटे, मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैम्पल दो घंटे, बाडमेर से जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस दो घंटा और कोरवा से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को सर्दी में रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। पिछले एक सप्ताह से लगातार कोहरे के कारण ट्रेने लेट चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुढ़ाना में 50 बीघा अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर


 मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में अनाधिकृत रूप से ध्वस्तीकरण उपरांत पुनः (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को विकास प्राधिकरण द्वारा तहसीलदार बुढाना, तहसील स्टाफ व थाना बुढाना के पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में तथा श्री आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा तहसीलदार बुढाना, तहसील स्टाफ व थाना बुढाना के पुलिस बल की उपस्थिति में दिनांक 03.01.2024 को कॉधला रोड पर गैस गोदाम के सामने कस्बा बुढाना में श्री न्याबुद्दीन पुत्र श्री ग्यासुद्दीन की लगभग 05 बीघा भूमि पर व श्री गुलजारूद्दीन पुत्र श्री ग्यासुद्दीन व इस्तखार, मौहम्मद तनजीम पुत्र श्री नसीरूद्दीन की  लगभग 25 बीघा भूमि पर तथा तहसील रोड पर  श्री मनोज कुमार पुत्र स्व0 श्री वीरसैन, श्री सूर्यप्रताप उर्फ संजू प्रधान, श्री वरूण मित्तल पुत्र श्री मुकेश कुमार, श्री पवन कुमार त्यागी (टीटू), अनुज त्यागी पुत्रगण स्व0 श्री ओमप्रकाश त्यागी, श्रीमती मंजू त्यागी पत्नी श्री अरूण त्यागी, सोमप्रकाश त्यागी, जनार्दन त्यागी पुत्रगण श्री केशोराम त्यागी, आशीष त्यागी, विक्रान्त त्यागी पुत्रगण स्व0 श्री सुशील त्यागी, श्रीमती ऊषा देवी पत्नी स्व0 श्री सुशील त्यागी आदि द्वारा लगभग 50 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से ध्वस्तीकरण उपरांत पुनः (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध कालोनियों के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, श्री भरत पाल, अवर अभियन्ता, श्री राजीव कोहली के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

जिले के स्कूलों में पांच जनवरी तक अवकाश


मुजफ्फरनगर । जनपद के प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयो में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रो का दिनांक 04-01-2024 एवं 05-01-2024 का अवकाश घोषित किया गया है।  

जनपद मुजफ्फरनगर सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर चल रही है य कोहरा तथा अत्याधिक ठण्ड पड रही है। जिसके क्रम मे जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेश दिनांक 03-01-2024 के अनुपालन में जनपद के प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयो में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रो का दिनांक 04-01-2024 एवं 05-01-2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। माध्यमिक विद्यालयों एवं सी०बी०एस०ई० बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 तक के हाई स्कूल के छात्रो का आन्तरिक मूल्यांकन एवं इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षा एवं कक्षा 09 व 11 वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 09 से 12 तक छात्रो हेतु विद्यालय खुलने का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 के बीच रखा गया है। माध्यमिक विद्यालयो के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वो का निर्वहन करेगे। उक्त का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। आदेश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी

उमेश मलिक ने तेवड़ा में बांटे प्रमाणपत्र


मुजफ्फरनगर । बिजनौर लोकसभा की मीरापुर विधानसभा के ग्राम तेवडा में पूर्व_विधायक_उमेश_मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम आवास, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, पेंशन, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिए। 

अवसर पर जिला अध्यक्ष यूवा मोर्चा श्री कार्तिक काकरकन जी जिला मन्त्री श्री पुरुषोत्तम जी जिला पंचायत सदस्य मौ हाजी मुशा जी मंडल महामंत्री श्री अमित बेनीवाल जी श्री संदीप शर्मा जी ग्राम प्रधान मोहम्मद अब्दुल सलाम जी सभी सम्मानित ग्रामीण  भाजपा पदाधिकारी एवं व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे ।

डीएम ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की, वाहन चलाने की अपील


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, मुजफ्फरनगर में ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)‚ मु०नगर एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में किया गया।जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, मुजफ्फरनगर में ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में किया गया। बैठक में वाहन चालकों द्वारा 'हिट एंड रन' इत्यादि के संदर्भ में कुछ प्रस्तावित प्राविधानों को लेकर व्यक्त की जा रही आंशकाओं का समाधान किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित समस्त ट्रांसपोर्टरों का आवाड किया गया कि सभी लोग ट्रक-बस इत्यादि का संचालन सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें एवं निराधार अफवाओं इत्यादि पर ध्यान न दिया जाये तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित रखा जाये। इस संदर्भ में यदि कोई अनावश्यक बाधा उत्पन्न करता है या भ्रामक खबरें फैलाता है तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपस्थित ट्रांसपोर्टरों एवं मीडिया कर्मियों को यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में डीजल/पेट्रोल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त है किसी वस्तु की कोई कमी नहीं है। अतः किसी व्यक्ति को अनावश्यक चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है।


बैठक में उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टर बन्धुओं द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा अपने वाहनों का संचालन सुचारू रखा जायेगा। बैठक में उपस्थित जिलापूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं आई०ओ०सी०एल०, बी०पी०सी०एल० इत्यादि जैसे डीजल / पेट्रोल आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा एवं पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं इनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि डीजल / पेट्रोल इत्यादि को लेकर आपूर्तिगत समस्या नहीं है और आगे भी सभी प्रकार की आपूर्ति सुनिश्चित रहेगी।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी बहुत अच्छा माना जाता है. इससे घर के सारे क्लेश और मन मुटाव दूर होते हैं और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं

 🌤️ *दिनांक - 03 जनवरी 2024*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी शाम 07:48 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:46 तक तत्पश्चात हस्त*

🌤️ *योग - शोभन 04 जनवरी प्रातः 06:21 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:43 से दोपहर 02:05 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:17*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:08*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो* 🌷

🐈 *बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ....राहु का वाहन है बिल्ली.... बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए ...मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो " ॐ रहवये नमः " ...राहु का मंत्र है ...राहु भी खुश हो जायेंगे ।*

🙏🏻 

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है ।घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *गोझारण* 🌷

👉🏻 *सर्दियों में कभी कभी गोझारण पी लिया करें| इअसे किडनी,लीवर बढ़िया रहेगा| खांशी की तकलीफ में फायदा होगा |*

👉🏻 *बालों में रूशी हो तो बाल शेम्पू की जगह पे गोझारण से धो लें | शेम्पू भी इतनी सफाई नहीं करता जीतनी गोझारण से हो जाती है| सारी रुसी साफ| नहाने के समय बाल में गोझारण लगाकर १-२ मिनट के बाद धो दें , रुसी साफ |*

🙏🏻 


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

पंचक प्रारंभ:

शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे

पंचक समाप्त:

गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे


"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 


तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 


तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।


पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024


तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।


तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

: अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों से आपको तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी, जिससे आपको खुशी होगी। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपको जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा और रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी शुभ सूचना को दूसरों से साझा करेंगे, लेकिन आप अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी निवेश करने से पहले आपको अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। जो आपकी खुशी का कारण बनेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी शुभ और मंगल कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। घर परिवार में सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आपका मनोबल ऊंचा रहेगा, जिसके कारण आप किसी काम को करने मे संकोच नहीं करेंगे। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है। आपको अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। रचनात्मक प्रयासों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें। आप अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी। आप अपनी आय और व्यय के लिए एक सूची बनाकर चले, तो आप अपने बढ़ते खर्चों पर आसानी से लगाम लगा पाएंगे। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी दान धर्म के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आपको किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप माताजी से किसी किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। बिजनेस में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी कामकाज के मामले बेहतर रहेंगे। व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा। आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। जीवनसाथी से आप भविष्य संबंधित कुछ योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। आपका कोई काम पूरा होते होते रह सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद हो, तो अधिकारियों के सामने रखना बेहतर रहेगा। महत्वपूर्ण प्रयास आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी वरिष्ठजनों से मुलाकात होगी। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे। परिवार में किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही तोलमोल कर बोले। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा और यदि आप अपने भाई या बहन से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपको मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो उसमें कुछ गलती हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी कोई बिजनेस संबंधित डील फाइनल होगी। आप यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी काम को करने में उतावलापन ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस करना होगा। परिवार में लोगों का सहयोग आप पर बना रहेगा, लेकिन आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, उसमें ढील बिल्कुल ना दे, नहीं तो वह आज बढ़ सकता है

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और विभिन्न कार्यों को आप तेजी से पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। व्यक्तिगत विषयों में संवेदनशीलता आएगी। मित्रों के साथ दूरी होगी और घनिष्ठता और बढ़ेगी। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपको कुछ समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होगा। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा और आपकी मेहनत कार्यक्षेत्र में रंग लाएगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के साथ बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो इससे आपके कामों में रुकावट आएगी और संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। कामकाज के मामलों में आप ढील ना दें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपका कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपको कुछ ठगी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आर्थिक मामलों में आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी कला और निखरेगी, जिससे लोगों से आपको शाबाशी भी मिल सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। शैक्षाणिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़ों के साथ आदर और सम्मान बनाए रखें। किसी सदस्य से किए हुए वादे को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। संतान को संस्कार और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...