सोमवार, 1 जनवरी 2024

ट्रकों व चालकों ने रोडवेज बसों का चक्का जाम किया, नए साल के पहले दिन बसें नहीं चलने से यात्री हुए परेशान

 


मुजफ्फरनगर । नए साल के पहले ही दिन रोडवेज बसों का अचानक चक्का जाम होने से तमाम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आॅल इंडिया ट्रक चालक संगठन ने एक जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया था। सोमवार सुबह ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए इस दौरान ट्रक चालकों के साथ अन्य वाहनों के चालक भी इस हड़ताल में शामिल हो गए ।

 परिवहन के नए कानून का विरोध शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर जिले में ट्रक और निजी बसों के संचालकों ने हड़ताल कर दी। दिल्ली-दून हाईवे पर खतौली में ट्रकों की लाइन लग गई। रोडवेज स्टैंड पर अनुबंधित बसें भी खड़ी कर दी गई है। परिवहन में नए कानून के बदलाव के विरोध में मोरना-भोपा बस यूनियन पदाधिकारी और चालक-परिचालकों ने हड़ताल कर दी। सरकार से पुराने कानून को बनाए रखने की मांग भी रखी। जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चालकों ने कहा कि पुराना कानूना ही सही है। खतौली में ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया। सड़क पर खड़े किए ट्रकों को पुलिस ने जीटी रोड से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। नए कानून के विरोध में सोमवार को रोडवेज बस, ट्रकों समेत प्राईवेट बसों के चालक व परिचालक हड़ताल पर चले गए। जिस कारण परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। लोगों को लिफ्ट मांगकर, डग्गामार व निजी वाहनों में सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। वहीं प्राईवेट वाहन चालकों की चांदी रही। उन्होंने यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाया और कई गुना किराया वसूला। पूरे दिन यात्री परेशान दिखाई दिए।

चालकों ने रोडवेज बस स्टैंड पर जाकर बसों का भी चक्का जाम कर दिया। किसी भी बस को डिपो के बाहर नहीं निकलने दिया। सवेरे जो बेस डिपो से निकलकर मार्ग पर चली गई थी बताया गया है कि उन्हें भी रास्ते में रोक कर खड़ी कर दिया गया है। अचानक हुए रोडवेज बस चालकों के चक्का जाम से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

श्रीराम कॉलेज में नववर्ष 2024 का जोरदार स्वागत हुआ

 






मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबाय-2023 व वेलकम-2024 ) के तीसरे दिन नववर्ष 2024 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। 

श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वार्षिक रंगारंग कार्यक्रमों में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुना धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में तीन दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। नये साल के स्वागत में विद्यार्थियों ने जोश के साथ जोरदार प्रस्तुतियां दी। 

 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर नगरपालिका अध्यक्षा, मिनाक्षी स्वरूप तथा विशिष्ट अतिथियो में अध्यक्ष, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ टीएस रावत, प्राचार्य एसडी(पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर प्रोफेसर सुधीर कुमार, हदय रोग विशेषज्ञ डा0 आरबी सिंह, निदेशक आईआईएमटी, सहारनपुर डा0 अंजु वालिया, प्राचार्य जैन कन्या (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर सीमा जैन, वरिष्ठ उद्योगपति राजेश जैन, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक बाटला, नम्रता त्यागी, कामेश्वर त्यागी, लावण्या अरोरा, निशांत जैन, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, असद फारूकी, दिनेश मोहन तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, अंजु चौधरी, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र चौधरी, डॉ पुरूषोत्तम आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 

 आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। कॉलेज आफ लॉ से छात्र नरेन्द्र ने ’’चैन आये मेरे दिल को’’ गीत पर गाना गाकर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इसके बाद ललित कला विभाग के अभिषेक और जतिन ने कथक नृत्य शैली पर धमाकेदार नृत्य कर मैदान में उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शको से खुब वाह-वाही लुटी। इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्टेªशन की छात्रा प्राची द्वारा सोलो डांस कर उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-छात्रों द्वारा ’’राधा-कृष्ण होली’’ थीम पर नृत्य नाटिका कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के छात्र-छात्राओें द्वारा बिहारी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुये छठ पूजा थीम पर समूह संगीत नृत्य प्रस्तुत कर सभी बिहारी छात्र-छात्राओं में उत्साह भर दिया। इसके बाद होम साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी डांस थीम पर ’’रून झुन बाजे घुंघरू’’ गीत पर समूह नृत्य की बडी मनमोहक प्रस्तुति दी। वाणिज्य विभाग के द्वारा गुजराती थीम पर ’’रंगीला म्हारो ढ़ोलना’’ गीत पर बडी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल एक्ट प्रतिशोध थीम पर ’’रक्त चरित’’ गीत पर  बेहद प्रभावशाली नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मैदान में उपस्थित सभी को आर्श्यचकित एवं भाव-विभोर किया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा युग एक्ट थीम पर एक समूह नृत्य दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीराम पालिटैक्निक द्वारा बॉलीवुड डांस थीम पर मैं खिलाडी तु अनाडी एवं नीचे फूलों की दुकान गीतो पर बडी मनमोहक प्रस्तुति दी । इसके बाद बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी गिद्दा थीम पर सामूहिक नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी गई। इंफिनीटी ग्रुप द्वारा हीप-हॉप थीम पर रोमांचित समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर खुब तालियॉ बटौरी। इसके बाद बेसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बॉलिवुड पंजाबी थीम पर बडा मनमोहक समूह नृत्य किया गया। 

इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान, द्वारा राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ महाविद्यालय के अध्यापकों को भी महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए पुरूस्कृत किया गया। 

इसके अतिरिक्त बेस्ट निदेशक अवार्ड डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी तथा डा0 अंजु वालिया, निदेशक आईआईएमटी, सहारनपुर को दिया गया। इसके बाद बेस्ट टीचर का अवार्ड डा0 मौ0 नईम कृषि विज्ञान विभाग को मिला। इसके बाद एसआरजीसी एक्सेल अवार्ड दिये गये। जिसमें अंकुर धीमान, विश्वाशर्मा, डा0 मौ0 शादाब खान, मीनाक्षी काकरान, विवेक, आदि को मिला। इसके बाद राइजिंग अवार्ड कहकशा मिर्जा, हिना गुप्ता, गोल्डी त्यागी, तरन्नुम फातिमा, रवि आदि शामिल रहे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, डा0 संजीव बालियान ने श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना की तथा कहा कि श्रीराम कॉलेज राज्य नही बल्कि पूरे भारत की अग्रणी संस्थान में से एक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर वर्ष नववर्ष के दिन महाविद्यालय मे आप लोगो के बीच आकर मुझे एक अलग ही उत्साह एवं ऊर्जा का एहसास होता है। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि जनपद की प्रतिभाओं को जनपद में ही रोजगार का अवसर मिले, इस दिशा में मेरा लगातार प्रयास जारी है। 

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण द्वारा सभी को नववर्ष की मंगल शुभकामनाऐं दी गई तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

 मंच संचालन के लिये श्रुति मित्तल, शहजाद, हुरैन, फैजान, दीपक, बबली, आदि को पुरूस्कृत किया गया।  

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, सचिव चेयरमैन प्रवीण कुमार, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

मंत्री कपिल देव ने दी कैलाशानंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 हरिद्वार । हरिद्वार में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाशानंद जी महाराज जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।




उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र परिवार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी पीठाधीश्वर कैलाशानंद जी को जन्मदिन की बधाई देने पहुँचे। 

जापान में 7.4 तीव्रता के भीषण भूंकप से तबाही, सुनामी का अलर्ट

 


टोक्यो। जापान में भीषण भूकंप के बाद भारी नुकसान पहुंचा है। इशिकावा में समुद्र की ऊंची लहरें उठ रही हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। रूस के तटीय इलाकों में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक जापान के पश्चिमी तट के पास भूकंप के बाद सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। जापान में भूकंप कितना चिंताजनक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 33 हजार से अधिक घरों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है। तमाम जगह सडकें टूट गई हैं।

मुजफ्फरनगर के पेपर व्यावसायी अरुण गर्ग ने परिवार सहित माँ शाकम्भरी के दर्शन कर गरीबों को बांटे कंबल

 मुजफ्फरनगर । पेपर व्यवसाई अरुण गर्ग,अंशुल गर्ग ने हर वर्ष की भांति नए साल के प्रथम दिन सपरिवार माँ शाकुम्भरी देवी के दर्शन किये एवं वहाँ जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बल वितरित किये।





शाहपुर में पवित्र अक्षत एवं पत्रक वितरित


मुजफ्फरनगर । शाहपुर में, राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट से आए पवित्र अक्षत (चावल) एवं पत्रक को सर्वप्रथम श्री राम मंदिर आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पाल संगल भाई जी एवं अरुण मित्तल को सम्मानित कर वितरित करते विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष नवदीप मित्तल, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक ऋतिक ठाकुर एवं सहसंयोजक शुभम कश्यप आदि।

*अनेक कार्यकर्ता भाजपा छोड़कर सपा में शामिल*


मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा को अलविदा कहते हुए समाजवादी पार्टी में आने का एलान किया है।

सपा कार्यालय मुज़फ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने भाजपा छोड़कर आये तरुण सौदे एडवोकेट, डॉ अश्वनी कुमार, जयंती प्रसाद,इंद्र कुमार,सतेंद्र कुमार एडवोकेट, अभिषेक अग्रवाल एडवोकेट, राजदीप, उमेश कुमार एडवोकेट, हर्ष कुमार एडवोकेट, कुमारी प्रीति एडवोकेट,प्रवेश कुमार,प्रेम सिंह,सुनील कुमार हटानिया,रैन प्रकाश,आसिफ एडवोकेट,खालिद एडवोकेट को समाजवादी पार्टी में सदस्य्ता ग्रहण कराते हुए कहा कि हर जाति वर्ग के कार्यकर्ताओं को सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही सम्भव है। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी के विकराल रूप तथा किसान मजदूर नोजवानो के भविष्य से होते खिलवाड़ के कारण हर व्यक्ति निराशा में है।भाजपा सरकार में जनहित के मुद्दों की अनदेखी करके समाज मे घृणा पैदा करने वाले मुद्दों को बढ़ाया जा रहा है इसलिए जनहित की लड़ाई में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आने वाले सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत है। भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में अनेक साथियो के साथ शामिल हुए तरुण सौदे एडवोकेट ने कहा कि भाजपा में उनको लगातार अपमान मिल रहा था। जनता व विकास के मुद्दों को  छोड़कर भाजपा में केवल साम्प्रदायिक मुद्दों को उछालने से हर जाति वर्ग में निराशा को देखकर भाजपा छोड़ना बेहतर लगा।

समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,शमशेर मलिक सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला सचिव यशपाल सिंह,पवन पाल,मुकेश वशिष्ठ,वीरेंद्र तेजियांन मीर हसन,फिरोज अख़्तर पप्पू,वसीम राणा, रामपाल सिंह पाल,नदीम राणा मुखिया,सईदुजम्मा राणा  आदि ने सपा में शामिल होने वालों का स्वागत किया।

मुजफ्फरनगर अधिवक्ता ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

 मुजफ्फरनगर । अज्ञात कारणों चलते वकील ने आत्महत्या करली। 


मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आजाद पुत्र देवेंद्र ठेकेदार ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने शोक का ऐलान कर दिया। बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण भी परसों के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

हर घर तक अक्षत पूजन के चावल पहुंचाने का अभियान शुरू



मुजफ्फरनगर । श्रीराम जन्म भूमि तीर्थछेत्र के सौजन्य से देश के 15 करोड़ परिवारों तक श्रीराम लला के चरणों में पूजे गए अक्षत के चावल पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है। यह अभियान आज 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्वम सेवक संघ के सभी आयाम, हिंदू संगठन, समाजसेवी संस्थाओं व हर वह व्यक्ति जो प्रभु श्रीराम का भक्त है का सहयोग लिया जा रहा है। कल प्रातः 9 बजे देशभर में यह कार्यक्रम एकसाथ शुरू होगा। देशभर के सभी छोटे बड़े मंदिरों से इस पवित्र कार्यकम की शुरुवात होगी। उत्तरप्रदेश में इस अभियान की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर की बात की जाए तो इस अभियान के पालक नरेश कुमार विकल्प, छेत्र प्रचारक स्वम सेवक संघ ने जनपद मुजफ्फरनगर अग्रवाल मार्किट स्थित सुभाष चौहान के प्रतिष्ठान पर  बताया की जनपद मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर,पटेल नगर, हनुमान नगर, सहित पांच प्रखंडों में बांटा गया है। जिसमें 1100 टोलिया बनाई गई है कल प्रातः 9:00 बजे जनपद के सभी प्रखंडों से मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ इस पवित्र अभियान की शुरुआत होगी 15 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसका लक्ष्य हर घर तक अक्षत पूजित चावल पहुंचाना साथ ही यह संदेश देना की 22 जनवरी 2024 जो रामलीला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रस्तावित है पर अपने घर के आस-पास के मंदिरों में बड़ी धूमधाम के साथ 11:00 बजे प्रातः से 1:00 तक भजन कीर्तन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें तय समय अनुसार दोपहर ठीक 12:00 बजे महा आरती का आयोजन किया जाना है जिसका लाइव प्रसारण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से होना प्रस्तावित है के अनुसार देश भर में महा आरती की जाए साथ ही रात्रि में सभी घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाने के लिए आग्रह किया जाएगा साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के द्वारा आग्रह किया गया है कि 22 जनवरी श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न आए अपने आसपास के मंदिर गुरुद्वारा में अन्य छोटे-बड़े सभी मंदिरों पर बड़े स्तर पर एकत्र होकर सामूहिक रूप से श्री रामलला की पूजा अर्चना करें। श्री राम जन्मभूमि मंदिर न्यास के द्वारा पूजित अक्षत चावलों का शुभारंभ गली मोहल्ले के मठ मंदिरों के संत महात्माओं व पुजारी जी को प्रथम निमंत्रण से प्रारंभ करते रमाशंकर विभाग प्रचारक, नरेश, राहुल कुमार, जोगेन्दर, आकाश आदि मौजूद रहे। 

श्री राम मंदिर के नाम पर फर्जी एटीएम खाते से अवैध वसूली


अयोध्या। भगवान श्रीराम के मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां लोगों में उत्साह है, वहीं इसके नाम पर फर्जी पेटीएम के जरिए धन उगाही की जा रह हैं। अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिये लोगों से चंदा मांगा जा रहा है। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश का फर्जी पेज बनाकरं चंदा लेने के लिए फर्जी क्यूआर कोड भी डाला गया है। 

विश्व हिंदू परिषद ने गृह मंत्रालय, प्रदेश के डीजीपी, और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में इस पर कार्रवाई की मांग की गई है। विहिप के दिल्ली प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस पत्र में बताया कि पेज पर क्यूआर कोड पर मंदिर के लिए चंदा देने की अपील की जा रही है।  शिकायत के अनुसार अभिषेक कुमार नाम का एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड प्रसारित करके प्राण प्रतिष्ठा समारोह व मंदिर निर्माण के लिए धन की मांग कर रहा है, लेकिन जब इस कोड को स्कैन करते हैं तो इस खास क्यूआर कोड के यूपीआई यूजर का नाम बदल जाता है। इसमें मनीषा नल्लाबेली नाम नजर आता है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कई बार स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी व्यक्ति मंदिर के लिए धन एकत्रित करने के लिए अधिकृत नहीं है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...