रविवार, 30 अप्रैल 2023

लवली शर्मा के समर्थन में आई त्यागी ब्राह्मण भूमिहार एकता समिति

 



मुजफ्फरनगर ।त्यागी सभा भवन  में नगरपालिका के सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के लिए त्यागी ब्राह्मण भूमिहार एकता समिति की एक मीटिंग आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सुरेश चंद त्यागी द्वारा की गई। कार्यक्रम में जियालाल त्यागी, मांगेराम त्यागी , बॉबी त्यागी ( इंद्रलोक ), सुनील त्यागी, राकेश शर्मा, उमेश त्यागी, सत्यवीर त्यागी, इलम सिंह, विकास शर्मा, मुकेश त्यागी, आशीष त्यागी (बहेड़ी) , सुशील त्यागी , टोनू त्यागी ,ऋषि त्यागी, आशु त्यागी, हिमांशु त्यागी समेत त्यागी समाज के युवा भारी संख्या में मौजूद रहे। अंत में सभी ने हाथ उठाकर राकेश शर्मा को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही। लवली शर्मा को भारी मतों से जीता कर भेजने का वायदा किया।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के लिए किया जनसंपर्क




मुजफ्फरनगर । वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के लिए जनसंपर्क किया गया। समर्थकों द्वारा रजनी गोयल को जिताने के लिए अपील की गई। सुबह  निकलते ही उनके पति दीपक गोयल द्वारा अपने समर्थकों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। जहां लोगों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
 वहीं देर शाम नई मंडी के पीठ


बाजार में उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क किया लोगों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। वार्ड नंबर 36 से
निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के पति
लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं
और उन्हें लगातार लोगों का समर्थन भी
मिल रहा है  36
निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के पति
दीपक गोयल के द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों
के साथ नई मंडी क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण
किया जहां पर उन्हें लगातार लोगों का
आशीर्वाद मिल रहा है और लगातार उन
लोगों का प्यार भी मिल रहा है वही उनके
द्वारा कहा कि पिछले समय सभासद रहते
समय उनके द्वारा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा
विकास कार्य कराए गए थे इस बार फिर
उनका वार्ड बड़ा हो गया है इसलिए अब कई
बार वह पूरे क्षेत्र में विकास कार्य की गंगा
बहा देंगे वहीं क्षेत्र के लोगों के द्वारा कहा कि
दीपक गोयल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें रात्रि
के समय भी आवाज मारे तो वह तुरंत ही
खड़े हो जाते हैं और उनके सारे समस्याओं
का हल कर देते हैं इसलिए इस बार फिर से
रजनी गोयल को वह मतदान करने जा रहे
हैं जिससे कि रजनी गोयल को नगरपालिका
में थे सके और अपने क्षेत्र का विकास
कराया जा सके।

वार्ड 33 से प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन को जनता ने बताया विकास पुरुष

 


मुजफ्फरनगर। जैसे जैसे नगर निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार की गति को तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पर वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन एवं उनके पति विकल्प जैन ने रामलीला कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की।

पूजा के बाद विकल्प जैन एक बार फिर चुनाव प्रचार में जुट गए। विकल्प जैन ने माडी की धर्मशाला के आसपास की गलियों में पहुंचकर वहां के लोगों से आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वोट करने की अपील करते हुए जैन ने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह तराजू का निशान है जिस पर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाएं। वार्ड 33 के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन का भव्य स्वागत किया।जैन समाज के लोगों को भाजपा से जोड़ना है 

भाजपा नई मंडी मंडल की मंत्री सीमा गोस्वामी ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट की लाइन में थी लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। भाजपा के नेता ने कहा कि जैन समाज को ज्यादा से ज्यादा भाजपा से जोड़ना है इसलिए वह विकल्प जैन के साथ खड़े। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा देकर वोट सीमा जैन को विजई बनाएंडोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान सभासद विकल्प जैन के साथ अनिल ऐरन, अमित भारद्वाज, ब्रिजेश मित्तल, गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार, राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित जी , नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया , राकेश बंसल, मनमोहन मुधडॉ, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, विक्की भाटिया, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोपाल ड्राई क्लीनर, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, विकास पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल वाले, विशाल गुप्ता , अभिषेक चीनी वाले, राजीव तायल, देविंद्र भगतजी, राधे पंडित जी, समाजसेवी मनीष चौधरी सहित सैकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।।

मुजफ्फरनगर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने किया विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क ,श्रीभगवान शर्मा के आवास पर हुआ भव्य स्वागत

 




मुजफ्फरनगर । नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप का लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क बहुत ही तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है डोर टू डोर जनसंपर्क इस कड़ी में आज भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप वार्ड 22मे पंडित श्री भगवान शर्मा सभासद प्रत्याशी पूजा पाल तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में घर-घर जाकर भारी बहुमत से जिताने के लिए वोट मांगे वार्ड वासियों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का ढोल बाजे बजा कर तथा तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने कहा मेरे साथ साथ वार्ड के सभी भाजपा सभासद प्रत्याशियों को वोट देकर भारी बहुमत से जिताये उन्होंने कहा कि शहर के वार्डों में जो भी विकास कार्य रुके हुए हैं चाहे वह पानी निकासी का हो नाली का हो सड़कों का हो वह सब विकास कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाएंगे तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने वार्ड 35 मैं स्थित देवी मंदिर मैं पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया | वार्ड 35 के सभासद प्रत्याशी अमित शर्मा तथा वार्ड 24 के सभासद प्रत्याशी सतीश कुमार कुकरेजा के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया जहां वार्ड वासियों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का माल्यार्पण स्वागत किया भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने वार्ड की हर गली में भाजपा प्रत्याशियों जिताने की अपील की तथा वोट मांगे वहीं वार्ड वासियों ने भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीत का विश्वास दिलाया | डोर टू डोर जनसंपर्क में वार्ड के विजयपाल विजेंद्र मुखिया नेपाल सिंह विशाल कश्यप किरण पाल लख्मी चंद सैनी प्राची त्यागी उषा शर्मा राजू त्यागी अमरीश त्यागी राहुल त्यागी पंकज शर्मा राजेश खन्ना कृष्ण गोपाल शर्मा कमल कांत संजय चौधरी भगवती देवी मोनिका शर्मा नरेश चंद्र मित्तल राजेश मल्होत्रा प्रवीण खेड़ा विनय घई मनीष मदान सागर चावला कपिल पाहुजा विवेक टंडन राहुल पाहुजा गुंजन चावला रूचि घई सिंपल मदान पूजा पूजा प्रीति कुकरेजा नैना साहनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे वही इसी कड़ी में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के वार्ड 6 मैं भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल राजेश पाराशर वार्ड सभासद प्रत्याशी रितु त्यागी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वार्ड मैं घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की वहीं वार्ड वासियों ने भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप का जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया डोर टू डोर जनसंपर्क में शिवराज त्यागी योगेंद्र कुमार राजू इंजीनियर दलसिंह वर्मा रवि अंडा रजत गोयल आशीष कुमार मयंक जैन विवेक गर्ग आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

एक बार फिर दीपक गैस सर्विस को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बेस्ट शोरूम का मिला दर्जा


 मुजफ्फरनगर। पिछले वर्षों की भांति दीपक गैस सर्विस को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बेस्ट शोरूम का दर्जा प्राप्त हुआ है। दीपक गैस सर्विस की प्रबंधक श्रीमती छाया भारद्वाज को बेस्ट शोरूम का शोरूम का पुरस्कार दिया गया है।उनके पुत्र नंदन भारद्वाज एडवोकेट ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने पिता स्वर्गीय दीपक भारद्वाज को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके कठोर परिश्रम व बलिदान की वजह से ही आज हम यहां पर हैं।

मुजफ्फरनगर में फिर कार से 7.86 लाख पकड़े

 


मुजफ्फरनगर । जनपद के मीरापुर क्षेत्र में बिजनौर- मुजफ्फरनगर बाईपास पर उडन दस्ते ने कार से 7 लाख 86 हजार 2 सौ रुपये बरामद किए हैं। आयकर टीम ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू की हैं।

नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अवैध धन की बरामदगी के लिए उडन दस्ते की टीम ने जिले में प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं। इसी प्रक्रिया के तहत मीरापुर में उडन दस्ता टीम बिजनौर-मुजफ्फरनगर बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। बिजनौर से आ रही कार को रोक कर तलाशी ली तो काम में मौजूद तीन युवकों से 7 लाख 86 हजार 2 सौ रुपये बरामद हुए। युवकों ने खुद को स्क्रैप कारोबारी बताया लेकिन वह रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। कार, नगदी व युवकों को मीरापुर थाने ले जाया गया। 

सूचना देकर आयकर विभाग टीम व एसबीआइ की टीम को भी बुलाया गया। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि रकम बरामद की गई हैं। आयकर टीम रकम के बारे में कार सवार युवकों से पूछताछ कर रही हैं।

मुजफ्फरनगर वहलना स्टील समेत कई फैक्ट्रियां सील

मुजफ्फरनगर। हिण्डन नदी को प्रदूषणमुक्त किये जाने के लिए हिण्डन नदी, काली नदी पश्चिमी में प्रदूषित पानी छोडे जाने की श्किायत पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने वहलना स्टील समेत कई कारखानों के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की है।

इस अभियान के दौरान लोहा उद्योग मै वहलना स्टील एण्ड एलॉयज प्रा0लि0 ग्राम वहलना मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में प्रतिबंधित ईधन कोयला का प्रयोग पाये जाने एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र संचालित न पाये जाने पर सी.ए.क्यू.एम. द्वारा जारी बन्दी आदेश के अनुपालन में उद्योग की इण्डक्शन फर्नेस एवं रिहीटिंग फर्नेस को सील लगाकर उत्पादन प्रक्रिया को बन्द करा दिया गया।   

इसके अलावा मै. ए.डब्लू.एफ. कलैक्शन ग्राम शेरनगर जानसठ रोड मुजफ्फरनगर, मै. एसके कलैक्शन ग्राम शेरनगर मेरठ-बाईपास रोड मुजफ्फरनगर एवं मै. चौधरी कलैक्शन ग्राम शेरनगर मेरठ-बाईपास रोड मुजफ्फरनगर पर अवैध रूप से संचालित डाइंग यूनिट्स के विरुद्ध राज्य बोर्ड द्वारा बन्दी आदेश जारी किये गये। बन्दी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु उक्त तीनों उद्योगों को क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा सील कर बन्द करा दिया गया। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अंकित सिंह द्वारा उद्योगों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी उद्योग बाईपास करते हुए अशुद्धिकृत उत्प्रवाह को नाले व नदी में डाला जाता पाया जाता है उसके विरुद्ध बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल बन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में गिनाए सरकार के काम


मुज़फ्फरनगर। भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में  पिछड़ा मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछड़े समाज को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सम्मान व सुरक्षा दिलाने का काम किया है। 
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप थे मंच पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष, सूर्य प्रकाश पाल जिला प्रभारी, गौरव स्वरूप चेयरमैन प्रत्याशी पति, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, रूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, रेनू गर्ग प्रभारी पिछड़ा मोर्चा विजेंद्र पाल उपाध्यक्ष, राजीव सिंह उपाध्यक्ष, जगदीश पांचाल, सोहनवीर पूर्व सांसद, उमेश मालिक पूर्व विधायक, सुधीर सैनी, प्रमोद ऊंटवाल पूर्व विधायक, अशोक कंसल पूर्व विधायक, सुषमा पुंडीर, विजय सैनी, विजय वर्मा, रामकुमार कश्यप संजय, धीमान, मनोज पांचाल जयकरण गुर्जर आदि लोग मंचासीन थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप ने सभा को संबोधित किया और जनता को माननीय नरेंद्र मोदी एवं योगी जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया और कहां कि योगी जी के राज में गुंडों का खात्मा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है आज गुंडे या तो जेल में है या फिर भगवान को प्यारे हो गए हैं, और यह भी कहा कि यह नगर निकाय का चुनाव 2024 चुनाव का निर्णय तय करेगा इसीलिए पिछड़ा मोर्चा के सभी लोगों ने एक तरफा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देकर जिताना है और अपने अपने क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार को लेकर आना है जिससे कि क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके ।
इस कार्यक्रम के प्रभारी राजीव सिंह उपाध्यक्ष भाजपा एवं संयोजक विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा थे। अमित धर्मा, रोहिल वाल्मीकि, अमित बंजारा, हिमांशु सैनी, नवनीत पाल, देवेंद्र पाल, दिनेश बंसल सह संयोजक निकाय चुनाव, सुनील सिंघल रविकांत प्रधान, हरगोपाल कश्यप, नरेंद्र प्रजापति, पोपेंनदर, सचिन प्रजापति, प्रवीण पाल, सुधीर खटीक, सुनील सिंघल, शरद शर्मा, डॉक्टर जगपाल, इंद्रपाल आदि लोग उपस्थित थे।


संजय हत्याकाण्ड में दो भाइयों सहित चार को उम्र कैद


मुज़फ्फरनगर। गत 30 जुलाई 2008 को थाना भोपा के ग्राम मोरना में गला रेतकर संजय की हत्या करने के मामले में आरोपी मतीन, शमीम (दोनों भाई) आसिफ व साजिद को उम्र कैद व 25,25 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है जुर्माना अदा न किए जाने पर 3 माह की अतिरिक्त सज़ा कटनी पड़े गी मामले की सुनवाई एडीजे 10 हेमलता त्यागी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से  ऐ डीजी सी कुलदीप कुमार व प्रदीप शर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 30 जुलाई 2008 को थाना भोपा के ग्राम मोरना में घर से गए संजय लापता हो गया था। उसका शव खेत मे गर्दन कटा बरामद हुवा था म्रतक के भाई राजेन्द्र ने अज्ञात में मामला दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने सात आरोपियों मतीन, शमीम, आसिफ, साजिद , रियासत, सरफराज,भूरा के विरुद्ध कार्यवाही  की थी। कोर्ट ने तीन आरोपियों रियासत,सरफराज व भूरा को सबूत के अभाव में बरी करदिया जबकि 4 को दोषी मानकर सज़ा की। एम रहमान

फैशन डिजाइनर ने की आत्महत्या: देखें वीडियो



मुरादाबाद । 25 साल की फैशन डिजाइनर मुस्कान ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वो होली पर मुंबई से घर आई थी। सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर ये आखिरी वीडियो पोस्ट किया था। जिसमे मुस्कान ने अपने मन की बात की।

मुरादाबाद के नवीन नगर कॉलोनी निवासी चंद्र प्रकाश नारंग डिस्पोजल व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटी और एक बेटे में सबसे बड़ी बेटी मुस्कान मुंबई की एक कंपनी में फैशन डिजाइनर थी। होली पर मुस्कान घर आई थी। इसके बाद वह वापस मुंबई नहीं गई।  रात उसने परिवार के साथ खाना खाया। इसके बाद वह सोने मकान की ऊपरी मंजिल पर चली गई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी अपने अपने कमरों में सो गए।

सुबह आठ बजे तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलासा। मां और छोटी बहनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन मुस्कान ने कोई जवाब नहीं दिया। अनहोनी की आशंका में खिड़की से झांक कर देखा तो उसका शव दुपट्टे के जरिए फंदे से लटका हुआ था। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...