गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

डबल मर्डर में दोषमुक्त छह लोगों को गैंगस्टर कोर्ट में सजा


मुजफ्फरनगर । ट्रैक्टर से कुचलकर दोहरे हत्याकांड के अभियोग में दोषमुक्त हो चुके छह अभियुक्तगण को गैंगस्टर कोर्ट मुजफ्फरनगर से 5- 5 साल के कारावास और दस- दस जु र्माने से दंडित किया गया है। 

  थाना कांधला जनपद शामली का है दिनांक 20 सितंबर 2010 ग्राम मंगलोरा थाना झिंझाना निवासी वीरसेन अपनी ससुराल ग्राम किंवाना थाना कांधला आया हुआ था,शाम 5:00 बजे के लगभग वादी की पत्नी राजेश व सास रणधीरी खेत से घर आ रहे थे, घर से थोड़ा पहले ही पहुंचे तभी गांव के ही काला पुत्र रामनिवास व सोनू पुत्र सुरेश, एवं नरेश, सुरेश, रामनिवास, देशपाल उर्फ़ मोटा पुत्रगण लख्मी ने वीरसैन की पत्नी राजेश और सास रणधीरी को जान से मारने का प्रयास करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगें वादी का चचेरा  भाई शोर सुनकर आया और इन लोगों को  मारपीट करने से रोका लेकिन यह  मुल्ज़िमान नहीं माने और वादी की पत्नी और सास को ट्रेक्टर से बूरी तरह कुचलकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया,और वादी और उसके चचेरे भाइयों को भी मारने का प्रयास किया इन्होने भाग कर जान बचाई,थाना कांधला में तहरीर देकर वीरसेन ने नामजद अभियोग पंजीकृत कराया पुलिस ने सभी अभियुक्तों को पकड़कर घटना का अनावरण किया, थाना अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने हत्या के मुकदमे में आरोप पत्र प्रेषित करने के उपरांत गैंगस्टर एक्ट में चालान किया,

 दोहरे हत्याकांड का अभियोग अतिरिक्त सत्र न्यायालय में चला जहां  पर वाद दोषमुक्त हो गया था, परन्तु गैंगस्टर एक्ट में विचारण जारी था अभियोजन द्वारा सभी गवाहों को प्रस्तुत किया गया और प्रभावी पैरवी की, सुनवाई उपरांत आज गेंगेस्टर जज श्री अशोक कुमार ने इन छः अभियुक्तों काला उम्र 38,नरेश उम्र 65,सुरेश उम्र 73, रामनिवास 78, देशपाल उर्फ़ मोटा 68 व सोनू 36 वर्ष का हैं,को गैंगस्टर एक्ट मे 5- 5 साल के कारावास और दस -दस हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया, सभी अभियुक्त जमानत पर बाहर थे न्यायालय ने इन सभी अभियुक्तों को अभिरक्षा में लेकर जेल भेजने के आदेश दिए.


सुरेंद्र नगर के चारू जैन आत्महत्या मामले में सनसनीखेज आरोप


मुजफ्फरनगर । सुरेंद्र नगर के चारू जैन आत्महत्याकांड में मायके वालों ने दहेज हत्या के साथ यह भी सनसनी खेज आरोप लगाया है कि पुलिस को दिया गया चारू का सुसाइड नोट फर्जी है। 

भरतपुर राजस्थान निवासी नरेंद्र जैन ने बताया कि उसकी बेटी चारू जैन की शादी मुजफ्फरनगर में सुरेंद्र नगर नई मंडी निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू के साथ कुछ वर्ष पहले हुई थी। बताया कि उन्होंने शादी में 20 लाख रुपए का दान दहेज दिया था। बावजूद पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर उनकी बेटी का उत्पीड़न करते आ रहे थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले भीड़ की बेटी के साथ मारपीट की गई थी।

उन्होंने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की उन्हें जानकारी मिली थी कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया। इस पर उन्होंने चारू जैन के ससुराल वालों को उसका शव मोर्चरी भेजने से मना किया था। बावजूद उन लोगों ने शव को मोर्चरी भेज कर पोस्टमार्टम करा दिया। आरोप है कि चारू जैन ने उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड किया। नरेंद्र जैन का आरोप है कि जिस सुसाइड नोट को चारू जैन का बताकर पुलिस उन्हें दिखा रही है। वह लेख उनकी बेटी का नहीं है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र रावत का कहना है कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।

भगवान बाला जी की रथ यात्रा जयघोष के साथ शुरू


मुजफ्फरनगर। भगवान बालाजी के जयघोष के साथ आज भव्य स्वर्ण रथ पर सवार होकर भगवान बालाजी की रथयात्रा नगर यात्रा के लिए निकली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जयकारों से उनका अभिनंदन किया।

 श्री बालाजी धाम भरतिया कॉलोनी से आज सुबह भगवान बाला जी की रथ यात्रा शुरू हुई। इस अवसर पर स्वर्ण रथ पर सवार भगवान बालाजी शहर में दर्शन देने के लिए निकले। मंदिर में भव्य आरती के बाद भगवान बालाजी को रथ पर विराजमान किया गया। वहां केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा एसएसपी संजीव सुमन के अलावा वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालु अपने हाथों से भगवान बालाजी के रथ को रस्सों से खींच रहे थे। इस भव्य रथ यात्रा में कई बैंड तथा भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। तमाम स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

बाला जी जयंती पर ये छोटा सा उपाय देगा शनि दोष से मुक्ति


शनि के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए भगवान बाला जी की जयंती पर यह छोटा सा उपाय सब दोषों से मुक्ति प्रदान करेगा। ज्योतिष के अनुसार इस समय में मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है। मकर राशि के जातकों पर साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। वहीं, कुंभ राशि के जातकों पर दूसरा चरण चल रहा है। जबकि, मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण चल रहा है। इसके अलावा, तुला और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया चल रही है। साढ़ेसाती लगने से मानसिक, आर्थिक और शारीरिक परेशानी होती है। व्यापार में नुकसान होता है। परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती है। साथ ही शादी विवाह में भी बाधा आती है। अगर आपकी राशि भी इनमें एक है, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन ये उपाय जरूर करें।

-शनि की साढ़े साती और शनि की ढैया से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन कर और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। उनकी कृपा से समस्त दुखों का नाश होता है।

-हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को कुमकुम और नारियल अर्पित करें। वहीं, हनुमान के चरणों में अर्पित सिंदूर को अपने माथे पर लगाएं।

-शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन पूजा के समय चमेली या तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से शनि की बाधा दूर होती है।



भगवान बाला जी की बरसेगी कृपा :आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

 🌤️  *दिनांक - 06 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन -गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 10:04 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त दोपहर 12:42 तक तत्पश्चात चित्रा*

*🌤️योग -व्याघात 07अप्रैल रात्रि  02:32 तक तत्पश्चात हर्षण*

🌤️ *राहुकाल- दोपहर 02:15 से शाम 03:48 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:28*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:53*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - चैत्री पूर्णिमा,श्री हनुमान जन्मोत्सव,वैशाख स्नानारंभ*

🔥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

*

🌷 *आरती में कपूर का उपयोग* 🌷

🔥 *कपूर – दहन में बाह्य वातावरण को शुद्ध करने की अदभुत क्षमता है | इसमें जीवाणुओं, विषाणुओं तथा सूक्ष्मतर हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने की शक्ति है | घर में नित्य कपूर जलाने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है, शरीर पर बीमारियों का आक्रमण आसानी से नहीं होता, दु:स्वप्न नहीं आते और देवदोष तथा पितृदोषों का शमन होता है |*                                                      🙏🏻 *

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

*

🌷 *वैशाख मास माहात्म्य* 🌷 

🙏🏻 *वैशाख मास सुख से साध्य, पापरूपी ईंधन  को अग्नि की भाँति जलानेवाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष - चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है ।*

🙏🏻 *देवर्षि नारदजी राजा अम्बरीष से कहते हैं : ‘‘राजन् ! जो वैशाख में सूर्योदय से पहले भगवत्-चिंतन करते हुए पुण्यस्नान करता है, उससे भगवान विष्णु निरंतर प्रीति करते हैं ।*

🙏🏻 *पाप तभी तक गरजते हैं जब तक जीव यह पुण्यस्नान नहीं करता ।*

🙏🏻 *वैशाख मास में सब तीर्थ आदि देवता बाहर के जल (तीर्थ के अतिरिक्त) में भी सदैव स्थित रहते हैं । सब दानों से जो पुण्य होता है और सब तीर्थों में जो फल होता है, उसीको मनुष्य वैशाख में केवल जलदान करके पा लेता है । यह सब दानों से बढकर हितकारी है ।*

🙏🏻

    *~ वैदिक पंचांग ~* *

🌷 *वैशाख मास* 🌷

🙏🏻  *(इस मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, स्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय तथा सौ करोड़ गुना अधिक होता है। - पद्म पुराण)*



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। व्यापार में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अत्यधिक मेहनत करने के बाद भी उतना फल नहीं मिल पाएगा, जितनी आपने मेहनत की थी। आप अपने कर्तव्यों से पीछे ना हटें। लेन-देन के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि मेहनत करनी पड़ेगी, तो उससे आप पीछे नहीं हटेंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने प्रियजनों से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी काम में ढील ना बरतें और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। आपके व्यक्तित्व में आज निखार आएगा और वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको अपने किसी प्रियजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपका कोई पुराना काम समय रहते पूरा होगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में किसी भी वरिष्ठ सदस्य से अपनी बात मनवाने के लिए जिद ना करें, नहीं तो इससे उन्हें कष्ट होगा और अपने कार्य को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आप भावुकता में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहने वाला है। आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय कर सकते हैं, जिसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी आवश्यक काम में ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में चुप रहना बेहतर रहेगा। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उन्हें समय रहते पूरी करेगी। आपको काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बचत की योजनाओं का धन लगाने के लिए रहेगा। संतान से चल रही अनबन आज दूर होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थियों को यदि किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा के लिए आवेदन करना था, तो वह कर सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय का एक बजट बनाकर चलेंगे, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके खर्चे अधिक हो सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों को बेहतर बनाएं रखने के लिए आपको बातचीत अवश्य करनी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे। किसी विपरीत परिस्थिति में आप बुद्धि व विवेक से काम लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। घर परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार के कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन किसी लक्ष्य को लेकर यदि आप चलेंगे, तो उस पर खरे अवश्य उतरेंगे। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और आपके किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपको विदेश में रह रहे परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें और अपने रिश्तो में सहज रहें। किसी महत्वपूर्ण मामले में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, नहीं तो आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे, लेकिन आपको उन पर लगाम लगानी होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सक्रियता बनाए रखने के लिए रहेगा। मित्रों का आपको पूरा सहयोग रहेगा और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आप किसी सरकारी काम में लापरवाही ना बरते, नहीं तो वह आपके लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। गृहस्थ जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। कला कौशल में भी सुधार आएगा और आपकी मित्रों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से वह फूले नहीं समाएंगे। आप अपने परिवार में सदस्यों की जरूरतों को समय रहते पूरा करेंगे, लेकिन आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में दीर्घकालीन योजनाओं से अच्छा लाभ दिलाने के लिए रहेगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना आने दे और आपके अनुभवों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। यदि कार्यक्षेत्र में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमे चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। अपनों की सीख व सलाह पर चलकर आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन आप किसी गलत बात के लिए हां ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। किसी जरूरी काम में आपने यदि लापरवाही बरती, तो आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। करियर को लेकर यदि आप चिंतित चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता दूर होगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में सरसता बनी रहेगी। आपको आज अपने लक्ष्य पर फोकस बनाकर आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। नेतृत्व क्षमता भी आज आपकी बढे़गी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अपने साथियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे

स्वच्छता वाहनों को रवाना करेंगे कुश पुरी व अंशु पुरी


मुजफ्फरनगर । श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर होने वाले शोभायात्रा के दौरान परिवर्तन संस्था के संस्थापक सदस्य अंशु पुरी और संस्थापक अध्यक्ष कुश पुरी के नेतृत्व में स्वच्छता वाहनों की प्रभु सेवा के लिए रवानगी की जाएगी। मंडी स्थल से नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरने वाली भगवान श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा के दौरान गंदगी को साफ करने के लिए स्वस्थ आवाहन पीछे-पीछे चलेंगे। 

'राहुल गांधी के कदम से नाराज मनमोहन सिंह पीएम पद छोड़ना चाहते थे...', गुलाम नबी आजाद का दावा


नई दिल्ली.  डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. आजाद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़े जाने से मनमोहन सिंह  नाराज थे और पद छोड़ना चाहते थे. आजाद ने कहा कि अगर आज वो कानून रहता तो खुद राहुल गांधी की सदस्यता बची रहती. 

आजाद ने आगे कहा कि राहुल राष्ट्रपति नहीं थे फिर भी उनके कारण अध्यादेश वापस लिया गया. हालांकि आजाद इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाए कि उन्होंने तब आवाज क्यों नहीं उठाई? उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को राहुल के सामने झुकना नहीं चाहिए था, तब की कैबिनेट कमजोर थी. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम आजाद ने कहा कि हमने अध्यादेश लाया था कि किसी न किसी वक्त हमारे खिलाफ ये इस्तेमाल होगा. क्योंकि कभी दूसरी पार्टी भी सत्ता में हो सकती है. उस समय उन्होंने उसे फाड़ दिया. उस समय कैबिनेट कमजोर थी. तब की कैबिनेट को अपने फैसले पर कायम रहना चाहिए था.

आजाद ने शायराना अंदाज में कहा कि खुद किए तुमने अपनी दीवारों में सुराख, अब कोई झांक रहा है तो शोर कैसा. आजाद ने आगे कहा कि जब आप कांग्रेस में होते हैं तो रीढ़ विहीन होते हैं. राहुल गांधी के साथ नेताओं के सूरत कोर्ट जाने पर भी आजाद ने सवाल उठाए. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस छोड़ी थी. यूपीए सरकार में आजाद खुद कैबिनेट मंत्री थे.

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

निकाय चुनाव: पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक न किए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल


लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दाखिल कर नगर निकाय चुनाव के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से गठित यूपी स्टेट लोकल बॉडीज डेडीकेटेड बैकवर्ड क्लास कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने का मुद्दा उठाया गया। 

राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में उपस्थित अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा कि यदि याची ने प्रमुख सचिव, नगर विकास को रिपोर्ट की मांग सम्बंधी कोई प्रत्यावेदन दिया होगा तो उसे रिपोर्ट की प्रति अवश्य उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार की ओर से दिए गए इस आश्वासन के बाद कोर्ट ने याचिका को निस्तारित कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने सत्यवती की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद पारित किया। याची की तरफ से कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किये जाने के कारण 30 मार्च को जारी आरक्षण संबंधी अधिसूचना पर आपत्ति नहीं दाखिल कर सकी। राज्य सरकार द्वारा याचिका का विरोध करते हुए कहा गया कि यह याचिका एक छद्म याचिका है जिसे याची के नाम पर किसी और ने दाखिल कराया है।  याची के अधिवक्ता का कहना था कि याचिका के विरोध का यह कोई आधार नहीं है। कहा कि 30 मार्च की अधिसूचना पर आपत्ति के लिए अंतिम तिथि 6 अप्रैल नियत है, लिहाजा उसके पास आपत्ति दाखिल करने के लिए बहुत कम समय बचा है। इस पर सरकार की तरफ से मौजूद अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि यदि याची ने प्रक्रिया के तहत कोई प्रत्यावेदन भेजा होगा तो उसे पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह की पूर्व समिति ने सौपा बचा हुआ कोष

 




मुजफ्फरनगर । भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की एक मीटिंग श्री हरी कंपलेक्स रजवाहा रोड निकट बालाजी मंदिर चौक पर आहूत की गई जिसमें भगवान परशुराम जी की यात्रा को भव्य रूप देने के लिए योजना बनाएगी सभी सनातन धर्म मानने वालों के भगवान परशुराम जी सभी के भगवान है व यात्रा अबकी बार गुड़ मन्डी स्थल पर से शुरूवात की जाए इसके पश्चात पूर्व संयोजक श्री भगवान शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सर्वसम्मति से नए-नए नियुक्त किए गए। नरेश कुमार शर्मा, संयोजक व कोषाध्यक्ष योगेश कुमार को नियुक्त किया गया इसमें 11 लोगों को संरक्षक नियुक्त किया गया और फिर पूर्व संयोजक श्री भगवान शर्मा व कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा व पुर्व संरक्षक बह्रमप्रकाश शर्मा ने पिछला बचा हुआ कोष व भगवान परशुराम एक प्रतिमा नए पदाधिकारियों को सौंप दिया और यह कहा अब यात्रा की बढ़-चढ़कर तैयारी करो हम तुम्हारे साथ हैं। इस मीटिंग में संरक्षक ब्रह्म प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष गौतम, सुभाष मास्टर, रवि शर्मा, रोहित शर्मा, रमन शर्मा, बागेशशर्मा, प्रवीण शर्मा, नवनियुत्तसंयोजक नरेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा, अंशुल शर्मा, हरीश शर्मा, अमित शर्मा आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे ज

मुजफ्फरनगर शहर में श्रीबालाजी शोभायात्रा के चलते शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित

 


मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने जनपद के शिक्षण संस्थानों के समस्त प्रबन्धकगण/प्रधानाचार्यगण को सूचित किया है कि कल, छः अप्रैल को नगर क्षेत्र मुज़फ़्फ़रनगर में श्रीबालाजी शोभायात्रा के कारण अत्यधिक भीड़ इकट्ठा होने के संभावना के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के समस्त बोर्ड के विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को बंद रखा जायेगा।यदि कहीं कोई लिखित या प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन पहले से ही प्रस्तावित है, तो उसे सुरक्षा पूर्वक आयोजित कराया जाय। कृपया अपने सभी शिक्षकों, अभिभावक तथा बच्चों को उनके स्कूल ग्रुप के माध्यम से तत्काल अवगत करा दिया जाय। नगर क्षेत्र से बाहर के समस्त विद्यालय यथावत खुले रहेंगे।कृपया नगर क्षेत्र के बेसिक के सभी विद्यालय भी बंद रहेंगे। BSA/ नगर शिक्षा अधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर अलग से आदेश जारी करने का कष्ट करें।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...