सोमवार, 3 अप्रैल 2023

सुरेंद्र नगर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की


मुजफ्फरनगर। शहर की पॉश कॉलोनी माने जाने वाले सुरेंद्र नगर में आज एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका का नाम चारू जैन बताया गया है। बताया गया है कि पिछले कुछ महीने से यह परिवार सुरेंद्र नगर में किराए पर रह रहा था। पुलिस के अनुसार आत्महत्या कारणों का पता लगाया जा रहा है। पाश कालोनी में इस घटना से सनसनी करेगी।

हर बूथ को मजबूत करेंगे सपा कार्यकर्ता: हरेंद्र मलिक



मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सपा कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर सर्वसमाज के सक्रिय जुझारू कार्यकर्ता बूथ की मजबूत कमान संभालेंगे। हरेन्द्र मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग में भारी आक्रोश है सपा ने किसान मजदूर युवाओं की हमेशा आवाज़ उठाई है। नि०सपा जिलाध्यक्ष व गाजियाबाद लोकसभा प्रभारी प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में मजबूत बूथ कमेटी तैयार करने के लिए जुट जाने का आह्वान किया तथा बूथ कमेटी गठन के लिए विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियो को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशो के अनुसार कार्य करने की अपील की।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि सपा का मजबूत संग़ठन प्रत्येक बूथ पर मजबूत कमेटी गठित करने में सक्षम है तथा सक्रिय बूथ कमेटी सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गठित की जाएगी।

मीटिंग की अध्यक्षता नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन नि०सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से सपा महानगर अलीम सिद्दीकी,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता कुशलपाल त्यागी,शौकत अंसारी,नरेंद्र वाल्मीकि, विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी,मौ नोशाद,सपा नेता हाजी इकबाल अहमद, राजकिशोर शर्मा,पूर्व चेयरमैन इस्लाम त्यागी,शमशाद अहमद,डॉ अलीशेर अंसारी,पूर्व सभासद धर्मेंद्र नीटू,शलभ गुप्ता एडवोकेट, सुरेशचंद पाल,सलीम मलिक, गोल्डी अहलावत,पूर्व चेयरमैन अजय कुमार,शमशेर मलिक, डॉ इसरार अल्वी,राशिद मलिक,पवन पाल,डॉ नूरहसन सलमानी, आशीष त्यागी,नासिर राणा, शशांक त्यागी, इमरोज पायलट,दीपक गम्भीर, अन्नू कुरैशी सभासद, शाहिद राजा,शाहीन बेगम, कनीज फात्मा जैदी, शहजाद मेम्बर,डॉ जीशान,राशिद जैदी, लोकेश कश्यप सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

पाठ्य पुस्तकों से हटेगा मुगल शासन का गौरव गान

 


प्रयागराज। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने नए शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए इतिहास, नागरिक शास्त्र और राजनीति शास्त्र की किताबों में कई बड़े बदलाव किए हैं। दसवीं की लोकतांत्रिक राजनीति-2 पुस्तक में 'लेाकतंत्र और विविधता', 'जनसंघर्ष और आंदोलन', 'लोकतंत्र की चुनौतियां' जैसे कई पाठ हटा दिए गए हैं। वहीं, भारतीय इतिहास के 12वीं के पाठ्यक्रम के द्वितीय भाग में यूनिट-5 'शासक और इतिवृत' पाठ से अन्तर्गत मुगल शासकों एवं उनके दरबार के बारे में पढ़ाया जाता था, उसे नहीं पढ़ाया जाएगा। इसी के साथ इतिहास के भाग तीन में यूनिट-3 में औपनिवेशिक शहर और यूनिट-5 में विभाजन को समझना भी हटा दिया गया है। इससे यूपी बोर्ड के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र भी अब इन पाठों को नहीं पढ़ेंगे। शासक और इतिवृत में मुगल दरबार के तहत विद्यार्थियों को अकबरनामा, बादशाहनामा, मुगल शासक और उनका साम्राज्य, पांडुलिपियों की रचना, आदर्श राज्य, राजधानियां और दरबार, शाही परिवार, मुगल अभिजात्य वर्ग, धर्म पर प्रश्न उठाना जैसे विषय पढ़ाए जाते थे। इन्हें अब हटा दिया गया है। इसी तरह औपनिवेशिक शहर और विभाजन को समझना टॉपिक भी किताब से हटा दिया गया है। इसके तहत औपनिवेशिक शहरों और विभाजन किस तरह हुआ इसके विषय में पढ़ाया जाता था। इतिहास में ही 11वीं की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव और औद्योगिक क्रांति को भी हटा दिया गया है।

नागरिक शास्त्र की 12वीं की किताब समकालीन विश्व राजनीति से समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध का चैप्टर भी हटा दिया गया है। वहीं, स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से जन आंदोलनों का उदय और एक दल के प्रभुत्व का दौर भी हटाया गया है। इसमें कांग्रेस के प्रभुत्व की प्रकृति, सोशलिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, भारतीय जन संघ आदि के विषय में पढ़ाया जाता था। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किए गए हैं। सरकार ने इन बदलावों के लिए पहले ही संकेत दे दिए थे।

शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया


 मुजफ्फरनगर। जिले के रोहाना खुर्द और रोहाना कला गांव में शराब के नए ठेके के खुलने के विरोध में त्यागी समाज के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से ठेके को हटवाने की मांग की। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तुरंत जिला आबकारी अधिकारी को बुलाया! त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि डीएम साहब ने ठेके को तुरंत वहां से हटवाने के निर्देश दिए हैं। 

अतीक को जेल में झाडू लगाने और भैंसें नहलाने का काम सौंपा


अहमदाबाद । साबरमती सेंट्रल जेल में बंद यूपी के माफिया अतीक अहमद को झाड़ू लगाने के साथ भैंसें नहलाने का काम सौंपा गया है । इसके लिए उसे प्रतिदिन 25 रुपये भी मिलेंगे। उमेश पाल अपहरण मामले में सश्रम उम्रकैद की सजा के बाद अतीक जेल में कैदी नंबर 17052 के तौर पर रह रहा है। झाड़ू लगाने और भैंसें धोने के साथ ही उसे बढ़ई का काम भी करना होगा। इसके साथ ही खेती भी करनी होगी और अन्य मवेशियों का भी ध्यान रखना होगा। अतीक को कैदियों वाले दो जोड़ी कपड़े दिए गए हहैं। इसमें सफेद कुर्ता, पैजामा, टोपी और गमछा भी शामिल है। अतीक का बैंक खाता भी खोल दिया गया है, जिसमें उसे दिहाड़ी के तौर पर मिलने वाले 25 रुपये जमा कराए जाएंगे। अतीक को जेल में अकुशल कारीगर की श्रेणी में रखा गया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 03 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - मघा सुबह 07:24 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

*🌤️योग - गण्ड 04 अप्रैल रात्रि 03:41 तक तत्पश्चात वृद्धि*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:03 से सुबह 09:36 तक*

*🌞 सूर्योदय- 06:31*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:52*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - अनंग त्रयोदशी,सोमप्रदोष व्रत,त्रयोदशी वृद्धि तिथि*

🔥 *विशेष - * त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।*

1⃣ *हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।*

2⃣ *भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।*

3⃣ *घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।*

4⃣ *उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।*

5⃣ *जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।*

6⃣ *हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।* 

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक के अनुसार हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-*

🌷 *स्तुति*

*हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।*

*रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।*

*उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।*

*लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।*

*एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।*

*स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।*

*तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।*

*राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।*

🙏🏻 *इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा*

🙏🏻 *हनुमान*

  *हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकि एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र का प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।*

🙏🏻 *लक्ष्मणप्राणदाता*

 *जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।*

🙏🏻 *दशग्रीवदर्पहा*

 *दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।*

🙏🏻 *रामेष्ट*

 *हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।*

🙏🏻 *फाल्गुनसुख*

 *महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।*

🙏🏻 *पिंगाक्ष*

  *पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम पिंगाक्ष भी है ।*

🙏🏻 *अमितविक्रम*

  *विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।*

🙏🏻 *उदधिक्रमण*

  *उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।*

🙏🏻 *अंजनीसुत*

 *माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसुत भी प्रसिद्ध है ।*

🙏🏻 *वायुपुत्र*

 *हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।*

🙏🏻 *महाबल* 

  *हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।*

🙏🏻 *सीताशोकविनाशन*

  *माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।*

      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺💐🌸🍁🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें और परिवार में आज किसी हर्ष व मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगने से उनकी परीक्षा में आ रही समस्याओं से आज उन्हें राहत मिलेगी। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको किसी बड़े लक्ष्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन कुछ मुश्किलों के बाद वह पूरा हो सकता है। आप किसी की सलाह पर बहुत ही सोच विचार कर चलें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों तरफ का वातावरण सुख में रहने वाला है और आपको शासन प्रशासन के कामों में लापरवाही बरतने से बचना होगा। भावनात्मक मामलों में आप अच्छे रहेंगे और परिवार में किसी सदस्य को आज कोई सम्मान मिलने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी और आप अपने लिए कुछ नए गैजेट्स की खरीदारी भी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज किसी तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है। माताजी से आज आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई काम आज पूरा ना होने से निराशा बनी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों का आज अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो उनकी योजना कुछ समय के लिए और लटक सकती है। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आज किसी बात को लेकर अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे, लेकिन आपसे कार्यक्षेत्र में यदि कोई गलती हो, तो आपको उसके लिए तुरंत माफी मांगनी होगी। आपका कोई मित्र आपसे कहीं घूमने जाने की घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और घर बाहर आप लोगों को अपनी वाणी से अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा और आप अपने परिजनों से आज किसी बात को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े निवेश को करने से भी अच्छा लाभ मिल सकता है और कार्यक्षेत्र में यदि आप कुछ सुझाव देंगे, तो अधिकारी आपकी बात का पूरा मान रखेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके खर्चे बढ़ने से आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी काम में किसी को साझेदार बनाने से बचें और यदि कोई लेनदेन से संबंधित मामला लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज आप उसे मिटाने की कोशिश करनी होगी। बिजनेस में आपको अपनी पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिल सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आज किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा और आपकी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में आप लाभ उठाएंगे। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय आप तालमेल बनाए रखें। कारोबार कर रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको किसी मागंलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके काम की गति आज धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आपको कुछ योजनाओं को बनाने का मौका मिलेगा। आप अपने अधिकारियों से किसी बात को साझा ना करें। आपकी संपत्ति का बंटवारा होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। भाई बहनों से किसी बात को लेकर आज तनातनी हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यापार की कुछ योजना बनाने से पहले आप सावधानी बरतें। साहस में भी वृद्धि होगी। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, जिनको लेकर आपको खुशी होगी। धन संबंधित मामले में भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को नहीं करना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें आज किसी दूसरी नौकरी का ऑफर भी आ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि कोई समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें और किसी नये काम को करने से आज आपको बचना होगा। परिजनों के साथ आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो लोग रोजगार की तलाश में परेशान हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है। आपकी आज किसी पुराने मित्र से लंबे समय मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उठाने हैं और साझेदारी में किसी काम को करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करें।कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बातें आप किसी से साझा ना करें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आपके जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको कोई काम माता-पिता से पूछकर करना बेहतर रहेगा। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन किसी पुरानी गलती के लिए आपको पछतावा होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामकाज में बहुत ही सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़े, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। घर परिवार में आपको किसी को सलाह देने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो बाद में आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है

महाराष्ट्र में निकाली सावरकर गौरव यात्रा


ठाणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अपने गृह जनपद ठाणे शहर में 'सावरकर गौरव यात्रा' की अगुवाई की। इसमें हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी. डी. सावरकर के सम्मान में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बीजेपी और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने पिछले महीने घोषणा की थी कि देश में सावरकर के योगदान को सम्मान देने और उनके खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना का जवाब देने के लिए महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी।

रविवार को लोगों ने भगवा टोपियां पहनकर यात्रा में भाग लिया जिन पर 'मी सावरकर' (मैं सावरकर हूं) और अन्य संदेश लिखे थे। उन्होंने ठाणे शहर में राम गणेश गडकरी रंगायतन सभागार में सावरकर को पुष्पांजलि अर्पित की, जहां से यात्रा आरंभ हुई थी। रैली समाप्त होने पर एक सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने सावरकर पर बार-बार हमला करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि स्वतंत्रता सेनानी का अपमान देश का अपमान करने के समान है।

उन्होंने कहा, 'लोग सावरकर पर हमला कर हिंदुत्व की छवि बिगाड़ने की कोशिश करने के लिए कुछ ताकतों से आक्रोशित हैं। हमने देखा है कि लोग लगातार सावरकर का अपमान करने के लिए कुछ लोगों से नाराज हैं। सावरकर का अपमान प्रत्येक भारतीय का अपमान है। मैं सावरकर के खिलाफ आक्षेप लगाने के लिए राहुल गांधी जैसे लोगों की खुलकर निंदा करता हूं। मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी सेलुलर जेल में उसी तरह एक दिन बिताकर दिखाए जैसे सावरकर जेल में रहते थे।'

रविवार, 2 अप्रैल 2023

दो सगी बहनों को लगा करंट, एक की मौत


मुजफ्फरनगर । करंट लगने से दो सगी बहने गंभीर रूप से झुलस गईँ। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से हुए हादसे के बाद गांव में हंगामा मच गया। मृतक के परिजनों के साथ भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने आरोपी जेई पर कार्रवाई और 10 लाख रुपए मुआवज़े की मांग की।

थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में रविवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। टूटने के बाद हाईटेंशन लाइन का तार खेतों पर पड़ा था। जिसकी ग्रामीणों ने बिजली घर में सूचना दे दी थी। बावजूद लाइन बंद नहीं की गई। रविवार शाम के समय गांव में टेलर मास्टर का काम करने वाले बृजेश की दो पुत्रियां छोटे भाई के साथ अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं।

भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने बताया कि बृजेश की बड़ी बेटी 12 वर्षीय अनुष्का और छोटी बेटी 10 वर्षीय अवनी जैसे ही अपने छोटे भाई के साथ खेत में घुसी तो हाई टेंशन लाइन के तार से टकरा गई। दोनों बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना की जानकारी पर आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे।


बताया कि करंट लगने से बृजेश की बड़ी बेटी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि अवनी को झुलसी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। घटना से आक्रोशित गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अनिल सिरोही को तार टूटने की जानकारी दे दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा लाइन बंद नहीं कराई गई। जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया। मांग की गई कि ऊर्जा निगम अवर अभियंता को निलंबित कर मृतक बच्ची के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

भारत विकास परिषद दिव्य द्वारा आरती का आयोजन


मुजफ्फरनगर ।भारत विकास परिषद दिव्य द्वारा नए सत्र के प्रथम दिन श्यामा श्याम मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया। जिसमें प्रांतीय वित्त सचिव मित्तल प्रांतीय दायित्व धारीविकास रतन कमल गोयल  प्रदेश गौतम अनिल गोपाल लक्ष्मीकांत मित्तल विकास रतन उपस्थित रहे। शाखा के 38 सदस्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक  उपेंद्र बंसल  पंकज  नीता बंसल  आरती रहे जिन्होंने बहुत अच्छा से संयोजन किया। शाखा के अध्यक्ष  की सुगंध जैन सचिव  प्रवीण सिंगल। वित्त सचिव  आदित्य अग्रवाल व महिला संयोजिका  रेखा गर्ग एवं 4 नए सदस्य किशोर जैन अभिनव मनोज गुप्ताएव मनोज गर्गमहेंद्र कंबोज राजीव मुंजाल गौरव जी बृजेश दीक्षित जी तरुण गर्ग जी आदि उपस्थित है। सभी सदस्यों ने आरती में बहुत आनंद लिया और नए सत्र की शुभकामनाएं दीं

भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा दरिद्रनारायण सेवा



भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा दरिद्रनारायण सेवा का आयोजन ग्रैंड प्लाजा मॉल भोपा रोड पर किया गया। जिसमें गरीबो के खाने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम मे शाखा के पुरुष एव महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया। कार्यक्रम शाखा संरक्षक संदीप जैन के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम चैयरमैन राजेन्द्र सिंघल एव अचिन अग्रवाल रहे। शाखा सदस्य पंकज बंसल, अनिलप्रकाश बंसल , आशीष अग्रवाल, मनोज तायल, अजय गुप्ता ,डॉ विनोद वर्मा , अरविंद गुप्ता, मनोज सेठी उपस्थित रहे। महिला शक्ति से प्रतिभा बंसल, स्वीटी बंसल रही।

अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल

महिला संयोजिका पारुल जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...