रविवार, 2 अप्रैल 2023

अगले 3 दिन मुजफ्फरनगर में बाधित रहेगी बिजली सप्लाई

 


बधाईकला बड़े बिजलीघर में पावरग्रिड खींच रहा लाइन, सुरक्षा के मद्देनजर दिन में 1- 5 तक रहेगा कट

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर वासियों के लिए अगले 3 दिन मुश्किल भरे रहेंगे। बधाई काला बड़े बिजलीघर पर पावर ग्रिड की ओर से लाइन खींचने का काम चलने के कारण 3 दिन तक दिन में 1:00 से 5:00 बजे तक आधे शहर से अधिक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शामली और मिमलाना रोड बिजली घर से सप्लाई की जाने वाली आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। 

मुजफ्फरनगर में बधाई कला बिजली घर से होकर पावर ग्रिड कारपोरेशन के तत्वावधान में लाइन खींचने का काम चल रहा है। एसडीओ महावीर चौक आइपी सिंह ने बताया कि विद्युत लाइन खींचे जाने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर शामली और मिमलाना रोड बिजली घरों से आपूर्ति नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3,4 और 5 अप्रैल को अपराह्न 1:00 से 5:00 बजे तक मिमलाना रोड, नियाजउपुरा, लद्धावाला सहित शामली रोड, बिजली घर से आपूर्ति किए जाने वाले मोहल्ला कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, इमामबाड़ा, खालापार, खादर वाला, किदवई नगर आदि दर्जनों मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ आई पी सिंह ने बताया कि पावर ग्रिड कारपोरेशन की ओर से लाइन बिछाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से अगले 3 दिन तक शहर के मिमलाना रोड और शामली रोड बिजली घर से आपूर्ति दिन में 1:00 से 5:00 तक बाधित रखी जाएगी।

मुजफ्फरनगर शिवसेना, उद्धव ठाकरे ग्रुप से त्यागपत्र दे एकनाथ शिंदे ग्रुप का थामा दामन

 


*उद्धव ठाकरे की कार्यशैली से परेशान थे कार्यकर्ता*

मुजफ्फरनगर। शिवसेना दो गुटों में बट गई है जिसके बाद उद्धव ठाकरे एवं एकनाथ शिंदे ग्रुप बनाए गए हैं। उद्धव ठाकरे ग्रुप से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा त्यागपत्र देकर एकनाथ शिंदे ग्रुप का दामन थामा जा रहा है। उद्धव ठाकरे ग्रुप से त्यागपत्र देने का मुख्य कारण उनकी अमर्यादित एवं घटिया कार्यशैली रहा है जो कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आ रही।

रविवार को रुड़की रोड स्टेट ग्रीन एप्पल के मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में शिव सैनिकों ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शिवसेना द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनेक जनपदों में एकनाथ शिंदे ग्रुप का दामन थामने वाले शिवसैनिकों का स्वागत करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शिवसेना के प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं नए तो तरीकों से कार्य करने की घोषणा की गई। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए मनोज सैनी को प्रदेश महासचिव, डॉक्टर योगेंद्र शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेंद्र सिरोही एवं बिट्टू सिखेड़ा को उप प्रमुख व सर्वेश राणा, रामेश्वर दयाल तूरेहा, कुलदीप भारद्वाज, राजकुमार गिरी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा अमित गुप्ता जिला प्रभारी मुजफ्फरनगर बनाया गया। शिवसेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर आगे बढ़ते हुए संगठन को ऊपर उठाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के उप प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि जिस प्रकार से शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इमानदारी से कार्य कर संगठन को ऊपर उठाने का कार्य करते आ रहे हैं और बेसहारा एवं गरीब व मजलूमों को उनके हक की लड़ाई में इंसाफ दिलाने के लिए सबसे आगे रहकर कानूनी तौर से लड़ाई लड़कर इंसाफ दिलाने का कार्य किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आनंद प्रकाश गोयल, शरद कपूर ठाकुर, सुनील सैनी, जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र चौहान, ललित रुहैला, सचिन जोगी, शैलेंद्र शर्मा, राजेंद्र तायल, उज्जवल पंडित, विकास चौहान, भुवन मिश्रा, शैंकी शर्मा, आशीष मिश्रा, मंगत सिंह, राजन वर्मा, नरेंद्र शर्मा एवं सुरेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मुजफ्फरनगर अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

 


मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना इलाके में अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने तमंचे सहित युवक को गिरफ्तार किया!!

इनरव्हील क्लब ने विद्यालय परिवार को बैंच प्रदान की

 

मुजफ्फरनगर। गत दिवस सर्कुलर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय शास्त्री शाकुंतलम् के परिसर में समूह के साथ पहुंचकर प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल के कुशल नेतृत्व और उनकी प्रेरणा तथा इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर मंडल 310 की अध्यक्षता श्रीमती अंजलि जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा एवं डॉ दीप्ति अग्रवाल श्रीमती विभा गुप्ता रेनू अरोरा शालिनी राखी जैन मंजूषा राखी सीमा दास एवं पारुल मित्तल के कुशल प्रबंधन के माध्यम से और इन्हीं के आपसी सहयोग से उक्त प्राइमरी पाठशाला में शिक्षा प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं की सुविधा के लिए लगभग ₹15000 से तैयार करा कर 17 बैंच अच्छी क्वालिटी की विद्यालय परिवार को प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कविता रानी एवं शिक्षिका कुमारी शैली ने इनरव्हील क्लब परिवार के प्रति बहुत आभार व्यक्त किया और उन्हें साधुवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सहयोग भारती फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती पूनम मार्शल एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी ने इनरव्हील क्लब द्वारा दी जा रही जन सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि देश और दुनिया में इनरव्हील क्लब से जुड़े हुए भाई बहन जहां कहीं भी हैं। वह जनमानस को बहुत रचनात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं अपने संबोधन में आचार्य होती लाल शर्मा ने कहा कि बालक बालिकाएं हमारा भविष्य हैं और इनकी कुशलतापूर्वक देखभाल करना और इन्हें अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार प्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर श्रीमती काजल जैन सविता शर्मा मिथिलेश आचार्य सीताराम सुरेंद्र पाल सिंह अशोक कुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

पूर्वी पाठशाला का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ


मुजफ्फरनगर। स्थानीय पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं  में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले शत प्रतिशत विद्यालय में हाजिर रहने वाले स्वच्छता के प्रति सचेत और पर्यावरण की रक्षा के लिए विद्यालय परिसर में कार्य करने वाले तथा अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने वाले बालक बालिकाओं के लिए विद्यालय परिवार की ओर से परीक्षाओं की समाप्ति के बाद आज पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि पधारे तथा प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल इस समारोह की अध्यक्षता की राष्ट्रीय पुरस्कर आचार्य सीताराम सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम का संचालन किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं इंचार्ज श्रीमती हिमानी रानी समस्त अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया और बालक बालिकाओं को उपहार स्वरूप पानी की बोतल लंच बॉक्स रबर कटर पेन पेंसिल कलम कॉपीकिताब इत्यादि प्रदान किए जिला आचार्य कुल के अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह उपाध्यक्ष चौधरी देवराज एवं पंडित शिव कुमार धीमान तथा सहयोग भारती फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ममता चौधरी और महासचिव श्रीमती पूनम मार्शल एवेम अल्का सैनी ऐडवोकेट बतौर विशिष्ट अतिथि सहभागिता की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हिमानी रानी ने इस अवसर पर सभी अतिथियों के अलावा शिक्षिका शहनाज बानो रश्मि कौशिक आयशा भोजन माता शीला और रजनी कार्यालय लिपिक नीलेश एवं रेहान को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अपने वक्तव्य में खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्वी पाठशाला परिसर की शिक्षिकाओं की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा केस पाठशाला में अनुशासन स्वच्छता और कर्तव्यनिष्ठा देखने को मिलती है जो सुना जाता है वह यदि दिखाई भी दे तो यह अच्छा संदेश समाज के लिए जाता है जिला आचार्य कुल परिवार की ओर से सरकारी विद्यालयों में बालक बालिकाओं की प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भी खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी जी ने सराहना की कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हिमानी रानी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया उनके द्वारा नित्य निरंतर विद्यालय प्रगति के सोपान ओं की ओर असर रहेगा। 

मेरठ में उमेश पाल मर्डर के आरोपियों का ऋणदाता अतीक का बहनोई गिरफ्तार

 


मेरठ। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने के बाद मेरठ आए माफिया अतीक के बेटे असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ को संरक्षण देने के मामले में शनिवार देर रात मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से एसटीएफ ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया है। 

एसटीएफ का कहना है कि आरोपी डॉक्टर अखलाक ने न सिर्फ शूटरों को पनाह दी, बल्कि उनकी आर्थिक मदद कर उमेश पाल की हत्या की साजिश भी रची थी। पुलिस आरोपी डॉक्टर अखलाक को वज्र वाहन से प्रयागराज के लिए लेकर रवाना हो गई।

बता दें कि उमेश पाल की हत्या के मामले में शूटर असद, मुस्लिम गुड्डू, अरमान गुलाम और साबिर फरार चल रहे हैं। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि अतीक की बहन और बहनोई मेरठ के भवानी नगर में रहते हैं। अतीक के बहनोई की पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है।

जांच में यह भी सामने आया कि उमेश पाल की हत्या के बाद दो शूटर डॉक्टर अखलाक के घर आए थे। इससे पहले अक्सर शूटर अखलाक के घर रुकते रहते थे। एसपी एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि पूरी छानबीन के बाद देर रात एसटीएफ ने दबिश देकर डॉ अखलाक को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर घंटों पूछताछ की। कई अहम जानकारियां हाथ लगने के बाद एसटीएफ की टीम डॉक्टर को अपने साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 02 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - चैत्र*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी 03 अप्रैल प्रातः 06:24 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा पूर्ण रात्रि तक*

*🌤️योग - शूल 03 अप्रैल रात्रि  03:21 तक तत्पश्चात गण्ड*

🌤️  *राहुकाल - शाम 05:21 से शाम 06:54 तक*

*🌞 सूर्योदय- 06:32*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:52*

👉  *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - कामदा एकादशी (भागवत),वामन मदन द्वादशी*

🔥 *विशेष - * द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 03 अप्रैल, सोमवार को सोमप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *अंनग त्रयोदशी* 🌷

🙏🏻 *03 अप्रैल 2023 सोमवार को अंनग त्रयोदशी के दिन व्रत करने से दाम्पत्य - प्रेम में वृद्धि होती है तथा पति - पुत्रादि का अखंड सुख प्राप्त होता है।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमानजी प्रणाम मंत्र* 🌷

➡ *06 अप्रैल 2023 गुरुवार को हनुमान जयंती है ।*

🙏🏻 *मैं जब भी कभी हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़ा होता हूँ तो यही बोलता हूं -*

🌷 *सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम ।*

🙏🏻 *हे हनुमानजी, आपने रामनाम का ऐसा तो सुमिरन किया कि रामजी को ही आपने अपने वश में कर लिया ।*

🌳 *आप भी कभी जाओ तो ये बोलना क्‍योंकि हनुमानजी को जप बहुत अच्‍छा लगता है । हनुमानजी के आगे कोई*

🙏🏻 *सिंदूर और चोला न चढ़ाये, नारियल न रखें तो हनुमानजी नाराज नहीं होंगे पर ये बोल दे कि हनुमानजी आपको भगवान का नाम कितना प्‍यारा लगता है ।*

🌷 *सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम । हनुमानजी राजी होंगे ।*

🙏🏻 *

                 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती - दीप दान महिमा* 🌷

🙏🏻 *गेहूँ, तिल, उड़द, मूंग और चावल.. इन पाँचों के आटे से मिलाकर दिया बनाया जाये और वो जलाकर हनुमानजी के नाम से मंदिर में, पीपल या बड के पेड़ या घर में ही रखा जाये तो बड़ा शुभ माना जाता है |*

🌷 *इससे मनोरथो की सिद्धि होती है|* 🌷

🙏🏻 *भक्ति बढ़ाने की भावना से हनुमानजी की राम भक्ति सच्ची है तो मेरी भी मेरे अराध्य के चरणों में, मेरे सद्गुरु के चरणों में मेरी भक्ति सच्ची हो, दृढ हो | मेरा जीवन उपासनामय हो | मैं इच्छानिवृति का रास्ता कभी न छोडू, मैं गुरु की उपासना का रास्ता कभी न छोडू | मेरी भक्ति में दृढ़ता है इसलिए हनुमानजी की जयंती को हनुमान के नाम से पाँच अन्न का आटा मिलाकर अगर दीपक बनाया जाये और हनुमानजी के नाम से जलाया जाय तो बड़ा शुभ माना जाता है | सरसों का तेल के और घी का भी दिया कर सकते हैं |*

💥 *06 अप्रैल 2023 गुरुवार को हनुमान जयंती है ।*

🙏🏻 

                🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 


कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। आपको कोई नए संपत्ति की प्राप्ति होने से आज का माहौल खुशनुमा रहेगा और आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकते हैं। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करेंगे। आपको अपने सहकर्मियों से तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। कुछ नए संपर्कों का आप पूरा फायदा उठाएंगे। आपका कोई मित्र आपसे किसी पुरानी गलती के लिए आज माफी मांग सकता है। संतान से आप किसी बात को लेकर थोड़ा नाराज रह सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा और आप अपने परिवार के सदस्यों से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं। आपको राजनीति क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और आपका यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो आज आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी नये वाहन की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप जीवनसाथी से कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे उनका मन परेशान हो।

 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। यदि आपका कोई रोग लंबे समय से चला आ रहा था, तो आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन आप कोई काम परिवार में वरिष्ठ सदस्यो की मर्जी के बिना ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है और यदि आपको अपने किसी परिजन के घर दावत पर जाने का मौका मिले, तो अवश्य जांए। आपका बिजनेस में कोई नुकसान हो सकता है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी संपत्ति संबंधित बंटवारे में चुप रहना बेहतर रहेगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके मित्र आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप अपनी मदद से आज लोगों को हैरान कर सकते हैं और आपकी किसी गलती का आपको खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। यदि पिता जी आपको कोई जिम्मेदारी सौंपे, तो आप उसे समय रहते पूरा करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को प्रमोशन मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा सेअधिकारियों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। प्रेम की भावना जाके अंदर बनी रहेगी। आपको किसी काम की योजना बनाकर चलने से ही वह पूरा लाभ मिल सकता है, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं आप अपने सगे संबंधियों को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप संतान के शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं और किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। यदि आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। समन्वय की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप उन्नति की राह पर चलेंगे और परिवार में बड़े सदस्यों का भरोसा भी जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी बहुमुखी प्रतिभा सुधरेगी और मित्रों के साथ आप कुछ  यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिसमें आपको अपने मन की बातों को किसी से शेयर नहीं करना है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपने यदि अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव किया, तो आपको समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको बड़प्पन दिखाते हुए छोटों की गलतियों को माफ करना होगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है और आप जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। संतान आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। जनकल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन आपने अपने कामों को यदि कल पर टाला, तो आज उन्हें पूरा करना होगा, नहीं तो वह गलत हो सकते हैं। आप किसी की सीख व सलाह पर चलकर आज अच्छा नाम कमाएंगे। व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनेगा। आपकी किसी नई संपत्ति की खरीदारी की इच्छा आज पूरी होगी, लेकिन किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, क्योंकि उन्हें मेहनत के अनुसार फल न मिलने से थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने व्यवहार से कार्यक्षेत्र में सबको अपना बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य उसमें व्यस्त नजर आएंगे। आप अपनी माता जी के सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उन्हें कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते चुकाना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि व्यापार कर रहे लोगों ने अपने कामकाज में ढील बरती, तो बाद में उन्हें समस्या हो सकती हैं और आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस दिन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपकी आज किसी पुराने गलती से पर्दा उठ सकता है। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप आगे बढ़ेंगे। आपको अपने मित्रों व सहकर्मियों से विश्वास बनाए रखना होगा, तभी आप अपने काम आसानी से निकाल पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी जोखिम भरे कार्य में हाथ डालने से बचना होगा और किसी सरकारी संस्था से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। लेन-देन के मामले में आप सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी सरकारी संस्था से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन आप किसी गलत काम के लिए हां ना करे, नहीं तो इससे बात में आपको समस्या हो सकती है।

मेरठ में मलियाना दंगों के 39 आरोपी कोर्ट में बरी


मेरठ । जनपद में 1987 में हुए चर्चित मलियाना दंगा मामले में शनिवार को सुनवाई के बाद अपर जिला जज ने 39 आरोपियों को बरी किया है। बताया गया कि इस मामले में 93 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। साक्ष्य के अभाव में इन आरोपियों को बरी किया गया है।

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

बिहार के नालंदा में फिर उपद्रव, एक की मौत

 


पटना। बिहार के नालंदा जिले में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा। जिले के बिहारशरीफ के पहाड़पुर के पास दो पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से 30-40 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में दो पक्षों के एक-एक को गोली लगी, जिसमें 17 साल के गुलशन की मौत हो गई। एक धार्मिक भवन में आग लगाने की सूचना के साथ ही उपद्रव इतना बढ़ा कि तनाव पर काबू पाने के लिए धारा 144 से काम नहीं चला। पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश राठी नालंदा में कैंप कर रहे हैं। पहाड़पुर में अचानक हिंसा भड़क गई। धारा 144 की जानकारी के बावजूद दो पक्षों के बीच खुलकर फायरिंग होने लगी।

शनिवार को हुई गोलीबारी में मो. ताज और गुलशन नाम के व्यक्ति को गोली। दोनों अलग-अलग पक्ष के लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद हंगामा बढ़ता ही गया। रात करीब साढ़े आठ बजे गुलशन की मौत हो गई। इस बीच कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक धर्मस्थल भवन में आग लगा दी। हालांकि, समय रहते आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया। आगजनी की इस घटना के बाद जगह-जगह हिंसक वारदातें होने लगीं।

मुजफ्फरनगर में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत


मुजफ्फरनगर । दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। खतौली में कार में बस की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। शाहपुर में दो बाइक सवार हादसे का शिकार हो गये। 

खतौली हाईवे पर शनिवार को मेरठ की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गति तेज होने के कारण कार उछलकर दूसरी ओर सड़क पर पहुंच गई। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से कार की टक्कर हो गई। दो वाहनों की टक्कर लगने से हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कार में सवार दो पुरुष, एक महिला, दो साल का बच्चा घायल हो गए।

वहीं मृतक महिला की पहचान राजेश देवी (50) पत्नी राजपाल निवासी छुछाई, किठौर, मेरठ के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेरठ के फ्यूचर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सोहनवीर (50) पुत्र राजपाल और अंकित (50) पुत्र राजकुमार की भी मौत हो गई। घायल सोनिका पुत्री सोहनवीर और यश (डेढ़ साल) का उपचार चल रहा है।

दूसरा हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...